रामनवमी पर बिहार में हिंसा पर नीतीश कुमार बोले- बहुत तकलीफ़ हुई

रामनवमी के मौक़े पर बिहार में कम से कम दो जगह हिंसा की घटना हुई है. बिहार में एक घटना रोहतास ज़िले के सासाराम में हुई है जबकि दूसरी घटना नालंदा ज़िले के बिहार शरीफ़ में हुई.

लाइव कवरेज

चंदन शर्मा and दीपक मंडल

  1. रामनवमी पर बिहार के रोहतास और बिहार शरीफ़ में हिंसा , नीतीश बोले- बहुत तकलीफ़ हुई,

    नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

    रामनवमी के मौक़े पर बिहार में कम से कम दो जगह हिंसा की घटना हुई है.

    बिहार में एक घटना रोहतास ज़िले के सासाराम में हुई है जबकि दूसरी घटना नालंदा ज़िले के बिहार शरीफ़ में हुई.

    नालंदा के ज़िलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बीबीसी को बताया है कि फ़िलहाल बिहार शरीफ़ में हालात शांतिपूर्ण है.

    उन्होंने बताया, “शुक्रवार शाम दो गुटों के बीच झड़प हुई थी. इसमें पत्थरबाज़ी में कुछ लोग घायल हुए हैं. वहीं पब्लिक की तरफ से गोलीबारी भी हुई है और इसमें कुछ लोगों को गोली के छर्रे लगे हैं, लेकिन कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है.”

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हिंसा पर दुःख जताया है. उनका दावा है कि जैसे ही सासाराम हिंसा के बारे में पता चला उसे तुरंत कंट्रोल किया गया था.

    नीतीश ने कहा, “देर शाम बिहार शरीफ़ की हिंसा का पता चला तो वहां भी कंट्रोल किया गया. हमने कहा है कि ये कौन कर रहा है पता कीजिए. इस तरह की घटना पहले होती थी, वर्षों से सब ठीक चल रहा था. बहुत तकलीफ़ हुई है.”

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    ज़रूर किसी ने गड़बड़ी की है- नीतीश

    नीतीश कुमार ने कहा है कि यह कोई स्वाभाविक घटना नहीं है ज़रूर किसी ने गड़बड़ की है और प्रशासन सब पता करके उस पर कार्रवाई करेगा.

    इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सासाराम जनसभा को स्थगित कर दिया गया है. अमित शाह दो अप्रैल को नवादा और सासाराम में जनसभा करने वाले थे.

    बीजेपी का आरोप है कि अमित शाह की रैली के डर से सासाराम में धारा 144 लगाई गई है.

    हालांकि रोहतास ज़िले के ज़िलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बीबीसी को बताया है कि रोहतास में कभी धारा 144 नहीं लगाई गई है.

    उनका कहना है, “शुक्रवार दोपहर को रोहतास में दो समुदायों के बीच छोटे-मोटे मुद्दे पर पत्थरबाज़ी हुई थी,मामले को शांत करा लिया गया है और कल शाम से कोई घटना नहीं हुई है.”

    डीएम धर्मेंद्र कुमार ने दावा किया है कि रामनवमी के दिन पूरे रोहतास ज़िले में जुलूस को लेकर कोई घटना नहीं हुई है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    वहीं बीजेपी सांसद और बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बीबीसी को बताया, "गृह मंत्री धारा 144 का उल्लंघन नहीं कर सकते इसलिए सासाराम की जनसभा स्थगित करनी पड़ी है, हालांकि नवादा में उनका कार्यक्रम होगा."

    संजय जायसवाल ने आरोप लगाया है कि नीतीश सरकार ने डर की वजह से सासाराम में धारा 144 लगाई है ताकि गृह मंत्री की सभा ना हो सके.

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है, “आ क्यों रहे हैं (अमित शाह) वो जानें और नहीं आ रहे हैं तो वो जानें. रद्द (सासाराम सभा) किए हैं तो इसका कोई और कारण होगा. ये घटना (पत्थरबाज़ी) घटी है, ये बहुत दुःख की बात है. ज़रूर कोई घचपच किया होगा.”

    बिहार में जेडी (यू) और बीजेपी के अलग होने के बाद से बीजेपी के कई बड़े नेता बिहार का दौरा कर रहे हैं. अमित शाह भी पटना पहुंच चुके हैं. रविवार की सुबह वो सशस्त्र सीमा बल के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद अमित शाह जनसभा के लिए नवादा जाएंगे.

    बिहार में बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनावों के लिहाज़ से तैयारी में लगी हुई है.

  2. रूस के यूएन सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष बनने पर यूक्रेन बोला- अंतरराष्ट्रीय समुदाय के मुंह पर तमाचा

    संयुक्त राष्ट्र

    इमेज स्रोत, Getty Images

    यूक्रेन की आपत्तियों के बावजूद रूस को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की अध्यक्षता मिल गई है.

    यूक्रेन ने सदस्य देशों से कहा था कि वो रूस को इसकी अध्यक्षता लेने से रोकें. लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

    यूक्रेन ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है. यूक्रेन के विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा ने कहा है कि रूस का यूएन सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष बनना अंतरराष्ट्रीय समुदाय के मुंह पर तमाचा है.

    उन्होंने कहा, ''मैं सुरक्षा परिषद के मौजूदा सदस्यों से अपील करता हूं कि वे रूस की ओर से अध्यक्ष पद के किसी भी दुरुपयोग की कोशिश को सफल न होने दें. मैं ये याद दिला दूं इसमें रूस का होना गैर-कानूनी है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सभी 15 सदस्यों को बारी-बारी से एक महीने के लिए परिषद की अध्यक्षता मिलती है.

    इसका मतलब सुरक्षा परिषद का नेतृत्व ऐसा देश करने जा रहा है, जिसके राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ कथित युद्ध अपराध में गिरफ़्तारी का वारंट जारी किया गया है.

    इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ये यूएन की संस्था नहीं है) ने पिछले महीने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी का वारंट जारी किया था.

    इसके पहले रूस को फरवरी 2022 में अध्यक्षता मिली थी. फरवरी में ही रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था.

  3. ब्रेकिंग न्यूज़, पीवी सिंधु ने स्पेन मास्टर्स के फ़ाइनल में बनाई जगह

    सिंधु

    इमेज स्रोत, ANI

    भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने स्पेन मास्टर्स सुपर 300 के फ़ाइनल में जगह बना ली है.

    सिंधु ने सिंगापुर की खिलाड़ी यो जिया मिन को 24-22, 22-20 से हराया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अब फ़ाइनल में उनका मुक़ाबला दूसरे सेमीफ़ाइनल के विजेता से होगा. दूसरा फ़ाइनल स्पेन की कैरोलाइना मारिन और इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुंजुंग के बीच खेला जाएगा.

  4. केजरीवाल ने फिर उठाया पीएम मोदी की डिग्री का सवाल, कहा- प्रधानमंत्री का पढ़ा-लिखा होना ज़रूरी

    केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री का सवाल उठाया है.

    केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की डिग्री के मुद्दे पर गुजरात हाई कोर्ट के फैसले ने उनकी शैक्षणिक योग्यता के दावों के प्रति संदेह और बढ़ा दिए हैं. अगर मोदी शिक्षित होते तो नोटबंदी जैसे कदम नहीं उठाते.

    उन्होंने कहा, ''देश के प्रधानमंत्री का पढ़ा-लिखा होना ज़रूरी है. प्रधानमंत्री कई बार ऐसे बयान देते हैं उससे संदेह उठता है कि क्या हमारे देश के प्रधानमंत्री पढ़े-लिखे हैं.?''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    केजरीवाल का ये बयान गुजरात हाई कोर्ट की ओर से सात साल पुराने केंद्रीय सूचना आयोग के उस आदेश को खारिज करने के बाद आया है, जिसमें उसने गुजरात यूनिवर्सिटी को पीएम मोदी की डिग्री से जुड़ी जानकारी देने को कहा था.

    बीजेपी ने केजरीवाल के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री या तो अपना मानसिक संतुलन खोने के कगार पर पहुंच गए या फिर जांच एजेंसियों की ओर से उनकी सरकार के भ्रष्टाचार की जांच से बचने की ज़मीन तैयार कर रहे हैं.

  5. ब्रेकिंग न्यूज़, दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीता, लखनऊ सुपर जायंट्स को बल्लेबाज़ी का दिया न्यौता

    मैच

    इमेज स्रोत, ANI

    आईपीएल 2023 के मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविन वॉर्नर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़िलाफ़ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है.

    वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच बारिश की वजह से रुक गया है.

    पंजाब किंग्स ने कोलकाता के आगे जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य रखा है.

    इसके जवाब में कोलकाता की टीम 16 ओवरों में 7 विकेट के नुक़सान पर 146 रन बना चुकी है.

  6. पटियाला जेल से निकलने के बाद सिद्धू बोले- राहुल गांधी क्रांति का नाम है...

    नवजोत सिंह सिद्धू

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, राहुल गांधी और नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)

    जेल से रिहा होने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि देश में जब-जब तानाशाही आई है तो एक क्रांति भी आई है और इस बार इस क्रांति का नाम राहुल गांधी है.

    उन्होंने कहा, ''हम सरकार को हिला कर रख देंगे.''

    रोड रेज मामले में दस महीने की सजा काट कर पटियाला जेल से बाहर आए सिद्धू ने कहा कि उन्हें दोपहर को ही रिहा होना था लेकिन जेल प्रशासन की ओर से देर की गई. वे चाहते थे के मीडिया कि लोग चले जाएं.

    पंजाब

    सिद्धू ने कहा, "संविधान को मैं अपना ग्रंथ मानता हूं. तानाशाही हो रही है. जो संस्थाएं संविधान की ताकत थी वही आज गुलाम बन गई हैं. मैं घबराता नहीं हूं."

    उन्होंने कहा, "मैं मौत से डरता नहीं हूं क्योंकि मैं जो करता हूं वो पंजाब की अगली पीढ़ी के लिए है.अभी लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है. पंजाब में राष्ट्रपति शासन लाने की साजिश की जा रही है, अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  7. वो मामला जिसमें हुई थी सिद्धू को एक साल की सज़ा

    सिद्धू

    इमेज स्रोत, ANI

    तीन दशक पुराने रोड रेज के एक मामले में 10 महीने की सज़ा काट कर कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार को पटियाला जेल से रिहा होकर बाहर आ गए.

    जेल से निकलने के बाद सिद्धू ने पत्रकारों से कहा, "सरकारों में सत्य को सुनने की ताकत नहीं रही. एक ऐसा भय है कि वे सत्य की आवाज़ को सुनना नहीं चाहते थे. शायद यही वजह है कि सुबह पौने बारह बजे का समय देकर मुझे अब छोड़ा है ताकि सभी मीडिया कर्मी चले जाएं. जब भी तानाशाही इस देश में आई एक क्रांति आई और आज मैं कहना चाहता हूं कि उस क्रांति का नाम है राहुल गांधी."

    बीते साल सुप्रीम कोर्ट ने नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की सज़ा सुनाई थी.

    पीड़ित परिवार ने सुप्रीम कोर्ट के 2018 के सिद्धू को बरी करने के फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील दायर की थी.

  8. पंजाब से LIVE: पटियाला जेल से रिहा हुए नवजोत सिंह सिद्धू, ज़्यादा जानकारी के साथ बीबीसी संवाददाता सरबजीत धालीवाल

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  9. ब्रेकिंग न्यूज़, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला जेल से रिहा

    नवजोत सिंह सिद्धू

    इमेज स्रोत, ANI

    नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला जेल से रिहा हो गए हैं.

    रोड रेज के एक मामले में सिद्धू को एक साल की सजा हुई थी.

    लेकिन दस महीने जेल में रहने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया है.

    सिद्धू ने कल ट्वीट कर कहा था कि उन्हें शनिवार को रिहा किया जा सकता है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    सिद्धू को पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने 1988 के रोड रेज केस में एक साल की सजा सुनाई थी.

    इसके बाद सिद्धू ने सरेंडर कर दिया था.

    सिद्धू की रिहाई को लेकर उनके वकील एपीएस वर्मा का कहना था कि पंजाब जेल नियमों के मुताबिक अच्छा व्यवहार करने वाले कैदी को सजा में छूट दी जा सकती है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    सिद्धू पर 27 दिसंबर,1988 को पटियाला में पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद 65 वर्षीय गुरनाम सिंह पर हमला करने का आरोप है.

    गुरनाम सिंह की हमले में लगी चोटों से मौत हो गई थी.

    निचली अदालत ने इस मामले में नवजोत सिद्धू को बरी कर दिया था, पीड़ित के परिवार वालों ने फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी.

    हाई कोर्ट ने नवजोत सिद्धू को तीन साल कैद की सज़ा सुनाई थी.

    क्रिकेट

    इमेज स्रोत, ANI

    इसके बाद सिद्धू ने हाई कोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने 15 मई 2018 को हाईकोर्ट के इस फ़ैसले को पलट दिया था.

    लेकिन पीड़ित के परिजनों ने मई 2018 में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी.

    इस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 19 मई 2022 को सिद्धू को एक साल की सज़ा सुनाई थी. साथ ही एक हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया था.

  10. गुजरात के ख़ास टी-स्टॉल को चलाने वाली बेहद ख़ास लड़की की कहानी

    वीडियो कैप्शन, गुजरात के ख़ास टी-स्टॉल को चलाने वाली बेहद ख़ास लड़की की कहानी

    अहमदाबाद की नेहा भट्ट ने एक हादसे में अपना एक पैर खो दिया था. नेहा अब अहमदाबाद में रीवरफ्रंट पर एक टी-स्टॉल चलाती हैं.

    एक सड़क हादसे में अपना एक पैर खो देने के बावजूद नेहा ने हिम्मत नहीं हारी.

    उन्होंने अपने लिए कुछ करने का फ़ैसला किया और ये टी-स्टॉल खोला. रिपोर्ट: सागर पटेल, संवाददाता, बीबीसी गुजराती

  11. दिल्ली हज कमेटी के दफ़्तर को खाली करने का नोटिस, बीजेपी ने लगाया केजरीवाल सरकार पर आरोप

    हज मंज़िल

    इमेज स्रोत, haj.gov.in

    इमेज कैप्शन, हज मंज़िल

    दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहान ने शनिवार को लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना से मिलकर समिति को दफ़्तर की जगह खाली करने के लिए दी गई नोटिस के मामले में दखल देने की अपील की.

    दरअसल, दिल्ली हज कमेटी का दफ़्तर दिल्ली अर्बन शेल्टर इम्प्रूवमेंट बोर्ड (डीयूएसआईबी) की एक इमारत में है. हज कमेटी इसके लिए किराया देती है.

    दिल्ली हज कमेटी पर दिल्ली में विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी का है. इस मुलाकात के बाद दिल्ली बीजेपी के कार्यालय में कौसर जहान ने पार्टी की प्रवक्ता शाज़िया इल्मी के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित किया.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    कौसर जहान ने अरविंद केजरीवाल की सरकार पर हज कमेटी को परेशान करने का आरोप लगाया. बीजेपी नेताओं के आरोप पर डीयूएसआईबी या फिर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की तरफ़ से कोई जवाब अभी तक नहीं आया है.

    कौसर जहान ने बताया कि डीयूएसआईबी ने हज कमेटी को नोटिस जारी कर तुर्कमान गेट के पास हज मंजिल की इमारत से दफ़्तर खाली करने को कहा है साथ ही लाइसेंस फी और ब्याज के मद में एक लाख रुपये की मांग भी की गई है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    शाज़िया इल्मी ने कहा कि दिल्ली सरकार की एक एजेंसी द्वारा ये नोटिस भेजा जाना शर्मनाक है क्योंकि हज कमेटी मुसलमानों की तीर्थयात्रा का देखरेख करती है.

    दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आरोप लगाया कि डीयूएसआईबी का नोटिस बदले की राजनीति है क्योंकि कौसर जहान हज कमेटी की निर्वाचित प्रतिनिधि हैं.

    हज़ मंज़िल

    इमेज स्रोत, ANI

  12. 10वीं बिहार बोर्ड के टॉपर रूमान अशरफ़ की चाहत है आर्मी अफ़सर बनना

    रूमान

    इमेज स्रोत, Seetu Tewari / BBC

    मार्च की आख़िरी तारीख़ यानी 31 की रात मैं जब मोहम्मद रूमान अशरफ़ से मिलने पहुंची, तो उनसे मिलने वालों का तांता टूट ही नहीं रहा था.

    मोहल्ले वाले, रिश्तेदार, सात घंटे का सफ़र करके आए छोटे कद के यूट्यूबर पत्रकार कपिल अहमद, पटना के कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधि रूमान के सामान्य से घर की कुर्सियों, पलंग और सोफ़े में धंसे हुए थे.

    घर के अंदर महिलाओं, छोटे बच्चों की आवाजाही भी लगातार बनी हुई थी. जिनकी हंसी ठिठोली कई बार पूरे घर को गुलज़ार कर देती थी.

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, #IPL2023 : पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दिया 192 रन का लक्ष्य

    क्रिकेट

    इमेज स्रोत, ANI

    मोहाली में खेले जा रहे आईपीएल 2023 के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 192 का लक्ष्य रखा है.

    पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए.

    कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

    क्रिकेट

    इमेज स्रोत, ANI

    पंजाब किंग्स की ओर से भानुका राजपक्षे ने 32 गेंदों पर 50 रन बनाए. शिखर धवन ने 29 गेंद पर 40 रन बनाए. सैम करन 26 रन बना कर नाबाद रहे.

    पंजाब किंग्स की टीम अभी तक आईपीएल चैंपियन नहीं बन पाई है. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स दो बार चैंपियन रह चुकी है.

    आईपीएल के पिछले सेशन में दस टीमों ने पंजाब किंग्स की टीम छठे और कोलकाता नाइट राइडर्स सातवें पायदान पर थी.

  14. COVER STORY: इसराइल में बढ़ती बंदूक़ों की चाह

    वीडियो कैप्शन, COVER STORY: इसराइल में बढ़ती बंदूक़ों की चाह

    क्या इसराइल में आने वाले समय में बंदूक़ों का बोलबाला होगा.

    ये सवाल इसलिए क्योंकि इसराइल की सरकार अपने नागरिकों को बड़ी संख्या में बंदूक़ों के लाइसेंस दे रही है.

    इससे चिंताएं बढ़ रही है.

  15. भूटानी पीएम के 'विवादास्पद बयान' के बाद किंग का 3 से 5 अप्रैल तक भारत दौरा

    भूटान

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक (फाइल फोटो)

    भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक 3 से 5 अप्रैल तक भारत की आधिकारिक दौरे पर होंगे.

    उनके साथ विदेश और विदेश व्यापार मंत्री डॉ. टांडी दोरजी और भूटान की शाही सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी आएंगे. अपनी यात्रा के दौरान वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, इस बात की जानकारी भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    भूटान के प्रधानमंत्री लोटे छृंग ने अपने हालिया इंटरव्यू पर स्पष्टीकरण दिया है कि डोकलाम को लेकर भूटान के रुख़ में कोई परिवर्तन नहीं आया है.

    पीएम ने वहाँ अख़बार 'द भूटनीज को इंटरव्यू दिया है. इससे पहले उन्होंने बेल्जियम के अख़बार 'ला लेब्रे' को दिए इंटरव्यू में जो कुछ कहा था, उससे भारत की टेंशन बढ़ सकती है.

    2020 में ऐसी कई रिपोर्ट्स आई थीं, जिनमें बताया गया था कि भूटान के बॉर्डर के भीतर चीन गाँव बना रहा है. लेकिन 'ला लेब्रे' को दिए इंटरव्यू में लोटे छृंग ने कहा है कि चीन ने जो गाँव बनाए हैं, वे भूटान के भीतर नहीं हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    भूटान के प्रधानमंत्री ने हाल ही में बेल्जियम का दौरा किया था और उन्होंने वहीं यह इंटरव्यू दिया था.

    फ्रेंच भाषा के अख़बार 'ला लेब्रे' को दिए इंटरव्यू में भूटानी प्रधानमंत्री ने कहा था, "हमने स्पष्ट रूप से कहा है कि कोई अतिक्रमण नहीं हुआ है."

    "यह एक अंतरराष्ट्रीय सीमा है और मुझे पता है कि हमारा हिस्सा कहाँ तक है. भूटान में चीनी निर्माण को लेकर मीडिया में कई तरह की बातें कही जा रही हैं. हमें इससे कोई मतलब नहीं है क्योंकि यह भूटान में नहीं है.''

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  16. रूसी नागरिकों की वजह से दुबई में प्रॉपर्टी की क़ीमतें आसमान छू रही हैं?

    दुबई

    इमेज स्रोत, Getty Images

    एरेथा प्रिटोरियस के लिए फ़रवरी और मार्च के महीने तनावपूर्ण थे. हफ़्तों तक वह और उनके पति क्रिस एक नए घर की तलाश में दुबई में भटकते रहे.

    वे 2019 से शहर के केंद्र में स्थित अपने तीन-बेडरूम के विला में रहते हैं.

    लेकिन पिछले साल एरेथा के परिवार को मकान मालिक की ओर से घर छोड़ने का नोटिस मिला.

    नोटिस में कहा गया कि मार्च में मकान के लीज़ एग्रीमेंट को रिन्यू नहीं किया जाएगा, क्योंकि मकान मालिक खु़द मकान में रहना चाहते हैं.

  17. दिल्ली के कंझावला केस में सात अभियुक्तों के ख़िलाफ़ 800 पन्नों की चार्जशीट दाखिल

    दिल्ली पुलिस

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली पुलिस ने शनिवार को कंझावला केस में सात अभियुक्तों के ख़िलाफ़ 800 पेज का आरोप पत्र दाखिल किया.

    पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद सात लोगों को गिरफ़्तार किया गया था. पुलिस ने 117 गवाहों के आधार पर 800 पन्नों की चार्जशीट तैयार की है.

    पुलिस ने इस मामले में दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्णा, मिथुन और मनोज मित्तल को गिरफ़्तार किया था. दो अन्य अभियुक्त आशुतोष भारद्वाज और अंकुश को अदालत जमानत दे चुकी है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    दीपक खन्ना ने जमानत के लिए याचिका दायर की थी लेकिन इसे खारिज कर दिया गया था.

    मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सान्या दलाल ने इस मामले की फाइनल रिपोर्ट पर विचार करने के लिए 13 अप्रैल की तारीख तय की है.

    दिल्ली के सुल्तानपुरी में 1 जनवरी 2022 की रात कार सवार युवकों ने 20 साल की स्कूटी सवार युवती अंजलि को टक्कर मार दी थी.

    उसके बाद उन्हें कार से 13 किमी तक घसीटा था. अंजलि को घसीटती हुई कार 13 किलोमीटर दूर कंझावाला ले गई थी.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  18. भारत में भीड़ के बीच होने वाले हादसे को रोकने का रास्ता क्या है?

    इंदौर हादसा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    मध्य प्रदेश के इंदौर में रामनवमी के दिन हुए हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है.

    इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में एक बावड़ी की छत ढह गई थी. धार्मिक आयोजनों के कारण मंदिर में भारी भीड़ थी.

    जिस बावड़ी को सीमेंट की स्लैब से ढंका गया था, उस पर हवन कुंड बना दिया गया था.

    हादसे के वक़्त इसी स्लैब पर बने हवन कुंड के पास लोग बैठे हुए थे, तभी छत गिरी और उसमें बैठे लोग बावड़ी में गिर गए.

  19. विधवा ने दोबारा शादी की तो पहले पति की मौत का मुआवजा मिलेगा या नहीं, कोर्ट ने क्या कहा?

    बीमा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    किसी विधवा का दोबारा शादी करना पहले पति की मौत का मुआवजा हासिल करने में बाधक नहीं हो सकता है.

    बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक विधवा महिला को मुआवजा न देने की इंश्योरेंस कंपनी की दलील को खारिज करते हुए कहा कि मोटर व्हीकल्स एक्ट के तहत ऐसी महिला को सड़क हादसे में मौत की वजह से इंश्योरेंस कंपनी की ओर से दिया जाने वाला मुआवजा निश्चित तौर मिलेगा.

    बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई के लिए आए इस मामले के मुताबिक़ 19 साल की एक महिला के पति की 2010 में सड़क हादसे में मौत हो गई थी. इसके बाद महिला ने दोबारा शादी कर ली.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ इफ्को टोक्यो जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने महिला के मुआवजे के दावे को खारिज करते हुए कहा कि चूंकि महिला ने दोबारा शादी कर ली है इसलिए मुआवजे पर उसका हक नहीं बनता.

    मामला मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल में गया था, जिसने इंश्योरेंस कंपनी को महिला को मुआवजे देने का निर्देश दिया था. इंश्योरेंस कंपनी ट्रिब्यूनल के इस इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    हाई कोर्ट में इंश्योरेंस कंपनी ने कहा था कि चूंकि गणेश की पत्नी ने उनकी मौत के बाद दूसरी शादी कर ली थी इसलिए वो मुआवजे की हकदार नहीं हैं.

    लेकिन एस जी दिगे की सिंगल जज की बेंच ने 3 मार्च के फैसले में कहा कि इस बात की उम्मीद नहीं की जाती कि दुर्घटना में मारे गए पति की मौत का मुआवजा लेने के लिए पत्नी को जिंदगी भर विधवा रहना होगा.

    कोर्ट ने रिकॉर्ड देखने पर पाया कि पति की मौत के समय महिला की उम्र 19 साल थी. कोर्ट ने कहा कि मुआवजे के लिए सड़क हादसे के समय शख्स का पत्नी होना ही पर्याप्त है.

  20. पाकिस्तान में कहां हिंदू कर रहे हैं धर्म परिवर्तन का विरोध?

    वीडियो कैप्शन, पाकिस्तान में कहां हिंदू कर रहे हैं धर्म परिवर्तन का विरोध?

    पाकिस्तान में जबरन धर्म परिवर्तन को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ. कराची में अल्पसंख्यक समुदाय के कई लोग इकट्ठा हुए, जिनमें सिंध प्रांत हिन्दू क्रिश्चियन और कबिलाई लोग भी शामिल थे.

    उनका इल्ज़ाम है कि पाकिस्तान में उनके समुदाय की कम उम्र की लड़कियों का शादी के नाम पर धर्म परिवर्तन किया जा रहा है. उनकी मांग है कि इसे लेकर क़ानून बनाया जाए.

    कराची से बीबीसी सहयोगी शुमाइला ख़ान की रिपोर्ट