You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

वकील ने कहा, हथकड़ी में अदालत नहीं जाएंगे ट्रंप, जानिए और आज क्या-क्या हुआ?

इस मामले पर डेमोक्रेटिक पार्टी की सीनेटर एलिज़ाबेथ वारेन ने कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और यह पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भी लागू होता है.

लाइव कवरेज

विकास त्रिवेदी and शुभम किशोर

  1. वकील ने कहा, हथकड़ी में अदालत नहीं जाएंगे ट्रंप, जानिए और आज क्या-क्या हुआ?

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर साल 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले एक पोर्न स्टार को भुगतान किए जाने के मामले में औपचारिक रूप से आरोप तय किए जाएंगे.

    बीबीसी के यूएस पार्टनर सीबीएस से बात करते हुए कोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि चार अप्रैल को दोपहर में डोनाल्ड ट्रंप की कोर्ट में सुनवाई होगी.

    कुछ समय पहले ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर पोस्ट कर लिखा कि उन्हें फंसाने के लिए यह केस किया गया है. उन्होंने उस न्यायाधीश पर भी निशाना साधा जिन्हें यह केस सौंपा गया है.

    वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति के प्रेस सचिव ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स के ज़रिए राष्ट्रपति जो बाइडन को पता चला कि डोनाल्ड ट्रंप पर आधिकारिक रूप से आरोप तय किए जाएंगे.

    इस मामले पर डेमोक्रेटिक पार्टी की सीनेटर एलिज़ाबेथ वारेन ने कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और यह पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भी लागू होता है.

    पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने ट्रंप पर अभियोग चलाए जाने पर नाराजगी जताई है और कहा कि इस मामले को लीड करने वाले मैनहट्टन के अटॉर्नी राजनीति से प्रेरित हैं.

    उनका कहना है कि यह देश को बांटने का काम करेगा.

    डोनाल्ड ट्रंप के वकील का कहना है कि अगले हफ्ते जब वे न्यूयॉर्क में कोर्ट में पेश होंगे तो उनके हाथ में हथकड़ी नहीं लगाई जाएगी.

    क्या है मामला?

    • स्टॉर्मी डेनियल्स का कहना है कि साल 2006 में उनका अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अफेयर था.
    • उनका कहना था कि साल 2016 में ट्रंप के वकील माइकल कोहेन ने उन्हें चुप रहने के लिए 1 लाख 30 हजार डॉलर का भुगतान किया था.
    • यह अवैध नहीं है, लेकिन जिस चीज ने ट्रंप को मुश्किल में डाला है वह यह कि इस भुगतान को ट्रंप ने अपने खातों में किस तरह से दिखाया है. ट्रंप पर आरोप है कि यह भुगतान उन्होंने कानूनी फीस बताकर अपने बिजनेस रिकॉर्ड में गलत तरीके से दिखाया है.
    • अब एक ट्रायल होगा, जहां ट्रंप अपना पक्ष रखेंगे. उन्होंने किसी भी तरह के गलत काम करने से इनकार किया है.
    • अगर वे इस मामले में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है.
    • जहां तक चुनाव अभियान की बात है. अमेरिका संविधान के मुताबिक आरोप लगने के बाद भी वे अपना चुनाव प्रचार जारी रख सकते हैं. उन्होंने 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव लड़ने की बात कही है.
  2. इटली ने चैट जीपीटी पर लगाया बैन, प्राइवेसी के ख़तरे की कही बात

    एआई चैटबॉट चैटजीपीटी पर बैन लगाने वाला इटली, पहला पश्चिमी देश बन गया है.

    इतालवी डेटा-संरक्षण प्राधिकरण ने कहा कि इस मॉडल में डेटा से जुड़ी चिंताए हैं.

    चैटजीपीटी को अमेरिका के ओपन एआई स्टार्टअप ने बनाया है और माइक्रोसॉफ्ट ने इसमें निवेश किया है.

    नियामक ने कहा कि वह "तत्काल प्रभाव से" ओपन एआई पर प्रतिबंध लगा रहे हैं और उनकी जांच करेंगे.

    चैटबॉट चैटजीपीटी आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की मदद से इंसानों की तरह प्रश्नों के उत्तर देता है, ये इंसानों की तरह ही लिखने की शैली की नकल करता है.

    माइक्रोसॉफ्ट ने इस पर अरबों डॉलर खर्च किए हैं और इसे पिछले महीने अपने सर्च इंजन बिंग में जोड़ा था.

    कंपनी ने कहा है कि वो वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉइंट और आउटलुक सहित अपने ऑफ़िस ऐप्स में एम्बेड करेगा.

  3. बंगाल में इस्लामिक स्टेट जैसा माहौल - गिरिराज सिंह

    पश्चिम बंगाल में राम नवमी के दिन हुई हिंसा को लेकर टीएमसी और बीजेपी एक दूसरे को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं.

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि बंगाल में इस्लामिक स्टेट जैसा माहौल है.

    समाचार एजेंसी एएनआई से उन्होंने कहा, "केवल हावड़ा नहीं पूरे बंगाल में भय का वातावरण बना हुआ था. ममता बनर्जी जो भाषण दे रही थीं वो देश को शर्मसार करने वाला है. तुष्टीकरण की हद है. जिस समय उनका बयान आया उसके बाद ही आगजनी की ख़बरे शुरू हुई. बंगाल में ममता बनर्जी ने ऐसा माहौल बना दिया है जैसे इस्लामिक स्टेट हो."

    वहीं पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि हिंसा टीएमसी कर रही थी.

    उन्होंने कहा, "यहां बहुत खराब स्थिति है. देश में ऐसी स्थिति होना बहुत शर्म की बात है. पुलिस भी कुछ नहीं कर रही है. पत्रकार घायल हो रहे हैं. ये सब टीएमसी कर रही है. यहां पेट्रोल बम विस्फोट हुआ है, तो एनआईए जांच तो होनी ही चाहिए."

    उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को इस मामले में कदम उठाने चाहिए.

    इस बीच पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने हावड़ा और दालखोला में हुई हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर केंद्रीय एजेंसियों से निष्पक्ष जांच कराने का अनुरोध किया.

    वहीं टीएमसी ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया है और हिंसा के लिए बीजेपी को ज़िम्मेदार ठहराया है.

    टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा, "यह पूर्व नियोजित था. श्याम बाजार के एक बीजेपी नेता कह रहे थे कि कल टीवी पर नजर रखना, क्यों? एक दिन पहले ही वह नेता गृह मंत्री से मिलकर श्याम बाजार आए थे."

    इससे पहले ममता बनर्जी ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में कहा, "धर्म कभी अशांति को प्रश्रय नहीं देता. मुझे लगता है कि इलाके में पहले से ही दंगा फैलाने की योजना थी. मैंने पहले ही अल्पसंख्यक इलाकों में रामनवमी का जुलूस नहीं निकालने की अपील की थी."

  4. पाकिस्तान के कराची में हिंदू डॉक्टर के बाद, पेशावर में सिख दुकानदार की हत्या,

    पाकिस्तान के पेशावर की डार कॉलोनी में शुक्रवार को एक सिख दुकानदार की हत्या कर दी गई है.

    पुलिस अधिकारियों के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात हमलावरों ने दयाल सिंह पर गोलियां चलाईं.

    पेशावर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मलिक हबीब खान ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि दयाल सिंह नाम के एक सिख पर दो मोटरसाइकिल सवारों ने दुकान में घुसकर गोली मारी.

    अधिकारी ने कहा कि दयाल सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. हमले के बाद मोटरसाइकिल सवार भागने में सफल रहे.

    उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और सबूत इकट्ठा करने शुरू कर दिए हैं.

    मलिक हबीब ने बताया कि घटनास्थल से 30 कैलिबर पिस्तौल के खोल मिले हैं. उन्होंने बताया कि मृतक सिख ख़ैबर ज़िले का रहने वाला था और डियर कॉलोनी में पंसारी की दुकान चलाता था.

    गौरतलब है कि पाकिस्तान के सरहदी प्रांत ख़ैबर पख़्तूनख्वाह में बीते कुछ वर्षों में सिखों को निशाना बनाया जाता रहा है.

    मई 2022 में भी यहां दो सिखों की हत्या हुई थी.

    आज की घटना के बारे में फ़िलहाल अधिक जानकारी नहीं आई है.

    कराची में हिंदू डॉक्टर की हत्या

    इससे पहले गुरुवार को कराची में डॉक्टर बीरबल की हत्या कर दी गई थी. डॉ बीरबल अपने क्लिनिक से लौट रहे थे उस वक्त हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी थी.

    डॉ बीरबल कराची मेट्रोपॉलिटन कॉर्पोरेशन में वरिष्ठ निदेशक थे.

    पुलिस के अनुसार डॉ बीरबल और उनकी अस्सिटेंट लेडी डॉक्टर शहर के गुलशन-ए-इक़बाल इलाके से गुज़र रहे थे. उसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी कार पर गोलियां चला दीं.

    हमले में लेडी डॉक्टर को भी गोलियां लगी थीं.

    पाकिस्तान के मानवाधिकार संगठन ने इस हत्या पर चिंता व्यक्त करते हुए एक बयान जारी किया है.

  5. स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर सरकार ने बढ़ाई ब्याज दरें, पढ़िए किस स्कीम में हुई कितनी वृद्धि

    केंद्र सरकार ने शुक्रवार को नए वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के लिए अधिकांश डाकघर बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 0.7 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है.

    वित्त मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि पीपीएफ और बचत जमाओं के लिए ब्याज दरों को 7.1 प्रतिशत और 4 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है, जबकि अन्य बचत योजनाओं में 0.1 प्रतिशत और 0.7 प्रतिशत के बीच की वृद्धि हुई है.

    नेशनल सेविंग सर्टिफ़िकेट की ब्याज दर में सबसे ज़्यादा वृद्धि की गई. ये अब 1 अप्रैल से 30 जून, 2023 की अवधि के लिए 7 प्रतिशत से बढ़कर 7.5 प्रतिशत होगी.

    सुकन्या समृद्धि योजना के लिए नई दर 7.6 प्रतिशत से बढ़ाकर 8 प्रतिशत कर दी गई है.

    वरिष्ठ नागरिक बचत योजना और किसान विकास पत्र (केवीपी) पर ब्याज दर 8.2 प्रतिशत (8 प्रतिशत से ) और 7.6 प्रतिशत (7.2 प्रतिशत से ) हो गई है.

  6. दिनभर पूरा दिन पूरी ख़बर, प्रेरणा और सुमिरन प्रीत कौर के साथ

  7. CSKvGT: IPL 2023 शुरू, पहले मैच में गुजरात ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया

    इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL) का 16वां सीज़न शुरू हो गया है.

    पहला मुक़ाबला वर्तमान चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है.

    इस पहले मुक़ाबले में टॉस गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला लिया.

    किसका पलड़ा भारी?

    गुजरात टाइटंस 2022 से आईपीएल में खेलना शुरू की है और तब उसने अपने खेले गए 16 मैचों में से 12 जीतते हुए ट्रॉफ़ी पर कब्ज़ा किया था.

    वहीं आईपीएल के पिछले सीज़न में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बहुत ही ख़राब रहा था. उसे 14 मैचों में से केवल चार में जीत हासिल हुई थी.

    वहीं पिछले सीज़न में इन दोनों टीमों के बीच दो मुक़ाबले हुए थे और दोनों बार हार्दिक पंड्या की टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की टीम को हरा दिया था.

    वैसे दोनों ही टीमों में कई बड़े बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं लेकिन मैच का पलड़ा किस ओर झुकेगा वो तो आज दोनों टीमों के प्रदर्शन पर टिका है.

    चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

    महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाति रायुडू, रवींद्र जडेजा, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिशेल सेंटनर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिंधु, काइल जेमिसन, अजय मंडल और के भगत वर्मा.

    गुजरात टाइटंस की टीम

    हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, राशिद ख़ान, राहुल तेवतिया, शिवम मावी, मैथ्यू वेड, केन विलियम्सन, रिद्धिमान साहा, जयंत यादव, विजय शंकर, केएस भरत, ओडियन स्मिथ, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, डेविड मिलर, आर साई किशोर, अभिनव सदरंगानी, अल्ज़ारी जोसेफ़, नूर अहमद, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे और साईं सुदर्शन.

  8. भारत के विदेश मुद्रा भंडार में लगातार दूसरे हफ़्ते वृद्धि

    शुक्रवार को जारी किए गए रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, 24 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 5.977 अरब डॉलर की वृद्धि दर्ज की गई है.

    अब ये 578.778 बिलियन डॉलर हो गया है. इससे पहले वाले हफ़्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 12.8 अरब डॉलर बढ़कर 572.8 अरब डॉलर हो गया था.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, देश का विदेशी मुद्रा भंडार अक्टूबर, 2021 में 645 बिलियन डॉलर के साथ अपने रिकॉर्ड स्तर पर था.

  9. महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में पहली बार रामनवमी पर हुआ 'दंगा', क्या थी वजह?

    राम नवमी के एक दिन बाद जब सुबह आठ बजे मैं छत्रपति संभाजीनगर के किराडपुरा इलाके में पहुंचा तो वहां नगर निगम के कर्मचारी सड़क की सफाई कर रहे थे.

    वे सड़क पर पड़े पत्थरों और कांच के ढेर उठाने के साथ साथ सड़क पर पानी का छिड़काव कर उसे साफ कर रहे थे.

    यह सड़क शहर में आधी रात को हुई घटना की गवाह रही है.

    सड़क के दोनों तरफ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. सड़क के किनारे बड़ी संख्या में मुस्लिम युवक भी खड़े हैं जो सड़क साफ होते हुए देख रहे हैं.

  10. दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की ज़मानत याचिका ख़ारिज

    दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की ज़मानत याचिका कोर्ट ने ख़ारिज कर दी है.

    24 मार्च को इस मामले में कोर्ट ने फ़ैसला सुरक्षित रखा था.

    सिसोदिया पर दिल्ली की शराब नीति बनाने में अनियमितता बरतने का आरोप है. सिसोदिया अभी न्यायिक हिरासत में हैं और उन्हें तीन अप्रैल को कोर्ट में पेश होना है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सिसोदिया ने दलील दी थी कि उन्हें कस्टडी में रखने का कोई फ़ायदा नहीं होगा क्योंकि इस केस से जुड़ी रिकवरी हो चुकी है.

    हालांकि सीबीआई ने इसका विरोध करते हुए कहा कि बेल मिला तो "वो जांच प्रक्रिया के साथ छेड़छाड़ की कोशिश कर इस पर गलत प्रभाव डालेंगे."

  11. COVER STORY: इसराइल में बढ़ती बंदूक़ों की चाह

    क्या इसराइल में आने वाले समय में बंदूक़ों का बोलबाला होगा.

    ये सवाल इसलिए क्योंकि इसराइल की सरकार अपने नागरिकों को बड़ी संख्या में बंदूक़ों के लाइसेंस दे रही है.

    इससे चिंताएं बढ़ रही है.

  12. नेपाल: प्रचंड का मंत्रिमंडल विस्तार, एकमात्र मुस्लिम मंत्री ने दिया इस्तीफ़ा

    नेपाल में प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल 'प्रचंड' ने तीसरी बार प्रधान मंत्री नियुक्त किए जाने के तीन महीने से भी कम समय में नेपाली कांग्रेस, जनता समाजवादी पार्टी और सीपीएन यूनाइटेड सोशलिस्ट पार्टी समेत पांच पार्टियों को शामिल करके कैबिनेट का पुनर्गठन किया है.

    राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने शुक्रवार को नवनियुक्त मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

    सीपीएन-यूएमएल और राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी की समर्थन वापसी के एलान के बाद प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत प्राप्त करने वाले प्रचंड ने अब सहयोगी दलों के शीर्ष नेताओं के साथ समझौते के अनुसार सरकार में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं.

    लेकिन इस सब के बीच प्रचंड कैबिनेट के एकमात्र मुस्लिम मंत्री अब्दुल ख़ान ने इस्तीफ़ा दे दिया है.

    अब्दुल ख़ान सीके राउत की जनमत पार्टी से हैं. राउत अब्दुल ख़ान को मिले जल मंत्रालय से खुश नहीं थे. वह प्रचंड से कृषि या उद्योग मंत्रालय माँग रहे थे. प्रचंड इसके लिए तैयार नहीं हुए तो सीके राउत ने अब्दुल ख़ान से इस्तीफ़ा दिलवा दिया.

    डॉक्टर राउत ने कहा कि अब्दुल ख़ान के इस्तीफ़े से ये साबित हो गया है कि जनमत पार्टी किसी मंत्रीपद की भूखी नहीं है.

  13. पाकिस्तान में कहां हिंदू कर रहे हैं धर्म परिवर्तन का विरोध?

    पाकिस्तान में जबरन धर्म परिवर्तन को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ.

    कराची में अल्पसंख्यक समुदाय के कई लोग इकट्ठा हुए, जिनमें सिंध प्रांत हिन्दू क्रिश्चियन और कबिलाई लोग भी शामिल थे.

    उनका इल्ज़ाम है कि पाकिस्तान में उनके समुदाय की कम उम्र की लड़कियों का शादी के नाम पर धर्म परिवर्तन किया जा रहा है.

    उनकी मांग है कि इसे लेकर क़ानून बनाया जाए. कराची से बीबीसी सहयोगी शुमाइला ख़ान की रिपोर्ट

  14. दिल्ली: मच्छर भगाने वाले क्वॉइल के गिरने से लगी थी आग, छह की मौत

    दिल्ली में एक बच्चे समेत छह लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक मच्छर भगाने वाले क्वॉइल के गिर जाने से आग लग गई थी.

    हादसे में तीन और लोग घायल हो गए. डिप्टी पुलिस कमिश्नर (नॉर्थ ईस्ट) जॉय तिर्की के मुताबिक पुलिस को क़रीब नौ बजे सूचना मिली थी कि शास्त्री पार्क के मछली बाज़ार में एक घर में आग लग गई है.

    पुलिस जब वहां पहुंची तो उन्होंने पया कि नौ लोगों को जग प्रकाश चंद्रा अस्पताल ले जाया गया है.

    इसमें से चार पुरुष, एक महिला और एक डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई थी. एक 15 साल की लड़की, एक 45 साल के पुरुष का इलाज चल रहा है. 22 साल के एक पुरुष को प्रारंभिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.

    पुलिस के मुताबिक ये पता चला है मच्छर कॉयल के गद्दे पर गिर जाने से आग लगी और धुएं का कारण वहां मौजूद लोग बेहोश हो गए.

    इससे पहले समाचार एजेंसी एएनआई ने पुलिस के हवाले से कहा है कि इनकी मौत कॉर्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण हुई है. घर में लोग सो रहे थे तो मच्छर भगाने के लिए रात भर रीपेलेंट जलती रही थी. हालांकि अब मौत की वजह को आग लगने के कारण धुआं बताया गया है.

  15. एक ऐसा कप जिसे खा भी सकते हैं

    क्या आपने ऐसे कप्स के बारे में सुना है, जिन्हें आप खा सकते हैं और नूडल्स के ऐसे पैकेट्स के बारे में जो घुल जाते हैं?

    कई कंपनियां, समुद्री शैवाल से प्लास्टिक के नए विकल्प तैयार कर रही हैं.

    इंटरनेशनल डे ऑफ़ ज़ीरो वेस्ट के मौक़े पर हमने दुनियाभर के सी वीड इनोवेटर्स से बात की, जो अपनी प्लांट-बेस्ड पैकेजिंग से प्लास्टिक पॉल्यूशन को कम करने की कोशिश कर रहे हैं.

  16. पश्चिम बंगाल के हावड़ा इलाके में रामनवमी के बाद फिर हुई हिंसा, लाठीचार्ज,

    पश्चिम बंगाल के हावड़ा में शिवपुर समेत कुछ इलाकों में बृहस्पतिवार को रामनवमी के जुलूस पर कथित पथराव के बाद शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी दो गुटों के बीच पथराव और हिंसा हुई है.

    उत्तेजित भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इलाके में भारी तादाद में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.

    गुरुवार को हुई हिंसा और आगजनी के मामले में अब तक 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

    दूसरी ओर, इस हिंसा पर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसके लिए भाजपा और उसके सहयोगी संगठनों को जिम्मेदार ठहराया है.

    ममता ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में कहा, "धर्म कभी अशांति को प्रश्रय नहीं देता. मुझे लगता है कि इलाके में पहले से ही दंगा फैलाने की योजना थी. मैंने पहले ही अल्पसंख्यक इलाकों में रामनवमी का जुलूस नहीं निकालने की अपील की थी."

    दूसरी ओर, प्रदेश भाजपा ने एक ट्वीट में ममता बनर्जी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है.

    विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी आज शाम हावड़ा जाकर पीड़ितों से मुलाकात करेंगे.

    ध्यान रहे कि बृहस्पतिवार शाम को रामनवमी के जुलूस के दौरान कथित पथराव के बाद इलाके में हिंसा भड़क उठी थी. इस मुद्दे पर दो गुट आपस में भिड़ गए थे. उसके बाद कई दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ की गई और उनमें आग लगा दी गई.

    उत्तेजित लोगों ने मौके पर पहुंचे पुलिस वालों पर भी पथराव किया था. पथराव और पुलिस के लाठीचार्ज में कई लोग घायल हो गए. भीड़ ने पत्रकारों पर भी हमले किए. इनमें कुछ पत्रकारों के भी घायल होने की खबर है.

  17. भारत का पहला जनरल पोस्ट ऑफ़िस जहां बिग बेन के कारीगर ने लगाया था घंटाघर

    "मैं 12 महीने 18 दिन बाद कलकत्ता पहुंची हूं. यह मेरे सपनों का शहर है. इसके बारे में मैंने इतने सपने देखे थे जिनका शब्दों में बखान नहीं किया जा सकता. यहां आने का मैंने कितनी बेसब्री से इंतज़ार किया है, यह मैं ही जानती हूं."

    1780 में कलकत्ता (अब कोलकाता) पहुंचने के बाद मिसेज एलिजा फे सुदूर इंग्लैंड में रहने वाले अपने परिजनों को जो पत्र भेजा था उसका मजमून यही था. उन्होंने इस महानगर में लंबा अरसा बिताया था.

    इस दौरान अपने घर भेजे गए पत्रों में वो कलकत्ता के प्रति अपने लगाव का बेहद बारीकी और संवेदनशीलता के साथ ज़िक्र करना नहीं भूलतीं.

    एलिजा फे मूलतः एक ट्रैवल राइटर थीं. 1779 में एक आयरिश बैरिस्टर एंथनी फे से शादी के बाद यह दंपति उसी साल अप्रैल में भारत के लिए रवाना हुआ था.

  18. ब्रेकिंग न्यूज़, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह की जगह आईपीएल में कौन ले रहा है

    आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स में ऋषभ पंत की जगह अभिषेक पोरेल और मुंबई इंडियंस में जसप्रीत बुमराह की जगह पर संदीप वारियर को टीम में शामिल किया गया है.

    पोरेल एक विकेट कीपर बैट्समेन हैं. उन्होंने 16 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं.

    संदीप वारियर भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं.

    उन्होंने पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 5 -5 मैच खेले हैं.

    पोरेल को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख रुपये में ख़रीदा है और संदीप वारियर को मुंबई इंडियंस ने 50 लाख रुपये में ख़रीदा है.

  19. अहमदाबाद: आईपीएल का ओपनिंग मुक़ाबला कुछ देर में होगा, स्टेडियम के बाहर क्या है माहौल बता रहेहैं बीबीसी संवाददाता सागर पटेल

  20. पीएम मोदी की डिग्री पर गुजरात हाई कोर्ट ने दिया ये फ़ैसला, केजरीवाल पर जुर्माना

    गुजरात हाई कोर्ट ने शुक्रवार को केंद्रीय सूचना आयोग के साल 2016 के एक फ़ैसले को खारिज कर दिया.

    इस फ़ैसले में सीआईसी ने गुजरात यूनिवर्सिटी को नरेंद्र दामोदर मोदी के नाम से जारी की गई डिग्री के बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जानकारी देने के लिए कहा था.

    लीगल न्यूज़ देने वाली बेवसाइट लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात यूनिवर्सिटी ने इस दलील के साथ साल 2016 के सीआईसी ऑर्डर को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी कि केंद्रीय सूचना आयोग ने उसे कोई नोटिस दिए बिना ये निर्णय दिया था.

    समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात हाई कोर्ट के जज जस्टिस बीरेन वैष्णव की सिंगल जज बेंच ने ये फ़ैसला सुनाया.

    इसके साथ ही हाई कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिग्री सर्टिफिकेट के मामले में जानकारी मांगने वाले आवेदक यानी अरविंद केजरीवाल पर 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

    हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जुर्माने की रकम चार हफ़्तों के भीतर गुजरात स्टेट लीगल सर्विसेज़ अथॉरिटी के पास जमा कराने के लिए कहा है.