सारस से मिलने कानपुर पहुँचे अखिलेश यादव और आरिफ़, पत्रकारों से क्या कहा?

अमेठी के आरिफ़ के पास एक साल से रह रहे सारस को वन विभाग ने पहले रायबरेली के समसपुर पक्षी विहार में रखा था.

लाइव कवरेज

विकास त्रिवेदी, रजनीश कुमार and चंदन शर्मा

  1. सारस से मिलने पहुँचे अखिलेश और आरिफ़, पत्रकारों से क्या कहा?,

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, Arun Agarwal

    मंगलवार को कानपुर चिड़ियाघर में रखे गए सारस को देखने के लिए आरिफ़ और अखिलेश यादव पहुँचे.

    अमेठी के आरिफ़ के पास एक साल से रह रहे सारस को वन विभाग ने पहले आरिफ़ से लेकर रायबरेली के समसपुर पक्षी विहार में रखा था.

    लेकिन बाद में आला अधिकारियों के आदेश के बाद उसे वहां से 117 किलोमीटर दूर कानपुर चिड़ियाघर भेज दिया गया है.

    सारस का हाल जानने कानपुर ज़ू पहुँचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “यहां के विभाग ने क्योंकि क्वारंटाइन किया है सारस को, इसलिए मौके पर नहीं दिखा सकते थे .इन्होंने सीसीटीवी लगा करके और टीवी के माध्यम से हम लोगों को दिखाया है. मुझे उम्मीद है कि देखभाल करेंगे, सेवा करेंगे. सरकार ऐसा निर्णय ले, वन विभाग के लोगों की मदद से, सूझ-बूझ से, जहां सबसे ज्यादा सारस हैं वहां भेजा जाए.”

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, Arun Agarwal

    अखिलेश यादव ने सारस को बचाने के लिए फिर से आरिफ़ की तारीफ़ की और फिर दोहराया कि दोनों की ‘दोस्ती’ शोध का विषय है.

    आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने सारस को आरिफ़ से ले जाने के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस कर यह कहा था कि वन विभाग ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि अखिलेश यादव आरिफ़ और सारस से मिल कर आए.

    आरिफ़ को जारी हुए वन विभाग के पूछताछ वाले समन के बारे के अखिलेश यादव ने कहा, “जब सारस आपके पास आ गया, सीसीटीवी में आप देख रहे हो, हमें भी दिखा दिया तो अब आरिफ़ पर जुर्माना और क़ानून की धाराएं क्यों?”

    मौक़े पर मौजूद मीडिया ने आरिफ़ से भी बात करने की कोशिश की, लेकिन आरिफ़ बिना कुछ कहे चले गए.

  2. फ्रांसः पेंशन सुधारों के विरोध में पेरिस की सड़कों पर उतरे लगभग पांच लाख प्रदर्शनकारी

    फ्रांस

    फ्रांस में पेंशन सुधारों के खि़लाफ़ लोगों का ग़ुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है.

    मंगलवार को विरोध प्रदर्शन के 10वें दिन राजधानी पेरिस में लगभग साढ़े चार लाख लोग सड़कों पर उतरे हैं. हालांकि इस भीड़ को अनुमान से कम बताया जा रहा है.

    पहले दावा किया गया था कि आज के विरोध प्रदर्शनों में लगभग आठ लाख लोग सड़कों पर उतरेंगे.

    सीजीटी ट्रेड यूनियन के प्रमुख फिलिप मार्टिनेज़

    इमेज स्रोत, AFP

    इमेज कैप्शन, सीजीटी ट्रेड यूनियन के प्रमुख फिलिप मार्टिनेज़ (बीच में)

    इस बीच, सीजीटी ट्रेड यूनियन के प्रमुख फिलिप मार्टिनेज़ ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से इस मसले पर अपने कदम वापस खींचने और बातचीत करने की अपील की है.

    इस विरोध प्रदर्शन में शामिल एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि सरकार और ट्रेड यूनियनों के बीच उचित बातचीत नहीं हो रही है. उनके अनुसार, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सारे निर्णय स्वयं ले रहे हैं.

    प्रदर्शन कर रहे रॉबर्ट
    इमेज कैप्शन, प्रदर्शन कर रहे रॉबर्ट

    उन्होंने कहा, ‘‘लोगों का बहुमत इस सुधार के विरोध में है. उन्हें हमारी बात सुननी चाहिए.’’

    उनके अनुसार, ‘‘मैक्रों 2022 में जब दुबारा चुने गए थे, तो कहा था कि वे लोगों और उन्हें जिताने वालों को सुनेंगे. लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है.’’

    फ्रांस
    इमेज कैप्शन, पेरिस में एक मैरी नामक एक प्रदर्शनकारी ने अपनी तख़्ती पर लिख रखा था, ‘‘16-64 मेरी बीयर है, मेरा करियर नहीं.’’

    लोग कई तरीकों से पेंशन सुधारों का विरोध कर रहे हैं. लोग अपने हाथों में तख़्तियां लेकर अपनी बातों को रख रहे हैं.

    पेरिस में एक मैरी नामक एक प्रदर्शनकारी ने अपनी तख़्ती पर लिख रखा था, ‘‘16-64 मेरी बीयर है, मेरा करियर नहीं.’’

    कई लोग आगजनी भी कर रहे हैं.

    विरोध प्रदर्शन से निपटने के लिए सुरक्षाकर्मी भी मुस्तैद हैं. सड़कों पर सुरक्षाकर्मी मार्च कर रहे हैं.

    आगजनी

    इमेज स्रोत, Reuters

  3. छावला गैंगरेप और मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज की पुनर्विचार याचिका

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली के बहुचर्चित चावला रेप और मर्डर केस में दिल्ली पुलिस की ओर से दायर की गई पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज कर दी है

    साल 2012 में छावला गैंगरेप और मर्डर का मामला सामने आया था, जिसमें 7 नवंबर, 2022 को अदालत ने तीन लोगों को रिहा कर दिया था.

    इस फैसले को चुनौती देने के लिए दिल्ली पुलिस और केंद्र, पीड़िता के पिता, सामाजिक कार्यकर्ता योगिता भयान, उत्तराखंड बचाओ मंच और उत्तराखंड लोक मंच की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की गई थी.

  4. उम्र क़ैद की सज़ा मिलने के बाद अतीक़ अहमद वापस साबरमती जेल रवाना

    अतीक अहमद

    इमेज स्रोत, ANI

    अतीक़ अहमद को उमेश पाल की किडनैपिंग के मामले में दोषी करार दिए जाने और आजीवन कारावास की सज़ा मिलने के बाद भारी पुलिस बंदोबस्त के साथ वापस साबरमती जेल के लिए रवाना कर दिया गया.

    उन्हें एमपी-एमएलए अदालत ने इस फ़ैसले के लिए प्रयागराज तलब किया था. अदालत ने हालांकि अतीक़ के भाई अशरफ़ और सह आरोपी फ़रहान सहित सात अभियुक्तों को बरी कर दिया.

    प्रयागराज पुलिस ने अशरफ़ को बरेली जेल और फ़रहान को चित्रकूट जेल से लेकर आई थी. अब दोनों को वापस बरेली और चित्रकूट भेजा जा रहा है.

    बीबीसी ने इसकी पुष्टि प्रयागराज पुलिस कमिश्नर से की है.

    पुलिस

    इमेज स्रोत, ANI

    ये वही उमेश पाल हैं जिनकी बीते महीने दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. साल 2005 में बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल की हत्या की गई थी. उमेश पाल इस हत्या कांड के मुख्य गवाह थे.

    17 साल पहले उमेश पाल का अपहरण हुआ था. उमेश पाल ने आरोप लगाया था कि साल 2006 में अतीक़ अहमद ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनका अपहरण करवाया था.

  5. पंजाब के मुख्यमंत्री और अकाल तख़्त के जत्थेदार के बीच तीखी नोक-झोंक

    जत्थेदार

    अकाल तख़्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह पर बादल परिवार का प्रतिनिधित्व करने के पंजाब सीएम भगवंत के बयान पर जत्थेदार ने पलटवार किया है.

    उन्होंने भगवंत मान को संबोधित करते हुए कहा है, "भगवंत मान जी, जैसे आप पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हैं, मैं भी अपने कौम का सच्चा प्रतिनिधि हूं. मेरे पास भी ये अधिकार और कर्तव्य है कि मैं अपने कौम के निर्दोष युवाओं के अधिकारों के बारे में बात करूं."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उन्होंने कहा, "आप सही हैं कि अक्सर निर्दोष धार्मिक युवाओं का इस्तेमाल राजनीतिक लोग करते हैं. मुझे इस बारे में खूब पता है. लेकिन आपको भी ध्यान रखना चाहिए कि एक तंदूर की तरह पंजाब को गर्म करके उस पर अपनी रोटियां सेंकने के लिए आप जैसे राजनीतिक व्यक्ति का राजनीतिक लोग इस्तेमाल न करें."

    "हम राजनीति पर बाद में बात कर लेंगे. पहले हमें मिलकर पंजाब को बचाना है और उन माँओं को उनके निर्दोष बेटों से मिलाना है, जिन्हें जेल में डाल दिया गया. ईश्वर सबका कल्याण करे."

    इससे पहले, सोमवार को जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने अमृतपाल सिंह कांड के बाद पंजाब में गिरफ्तार ‘निर्दोष’ लड़कों को 24 घंटे के भीतर रिहा करने की मांग की थी.

    उन्होंने कहा था कि यदि उन्हें रिहा नहीं किया गया, तो सिख संगठन इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    उनके अल्टीमेटम के जवाब में सीएम भगवंत मान ने मंगलवार को किए एक ट्वीट में लिखा, ‘‘जत्थेदार श्री अकाल तख़्त साहिब जी. सब को पता है कि आप तो एसजीपीसी में बादलों का पक्ष रखते रहे हैं. इतिहास देखिए कई जत्थेदारों को बादलों ने अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल किया है."

    "अच्छा होता अगर आप अल्टीमेटम, बेअदबी और गायब हुए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरुप के लिए जारी करते, न कि हँसते-बसते लोगों को भड़काने के लिए."

    हालांकि पंजाब के डीजीपी ने कहा था कि पंजाब में 353 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनमें से 197 लोगों को रिहा कर दिया गया है.

  6. राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के ख़िलाफ़ कांग्रेस महीने भर करेगी विरोध प्रदर्शन

    कांग्रेस

    इमेज स्रोत, Twitter/Congress

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने और अदानी मामले पर महीने भर देशव्यापी प्रदर्शन करने की कांग्रेस ने रूपरेखा पेश की है.

    मंगलवार को कांग्रेस ने घोषणा की कि ब्लॉक स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक प्रदर्शन किया जाएगा. इसमें अप्रैल के दूसरे सप्ताह में 'जय भारत महा सत्याग्रह' का आयोजन भी शामिल है.

    पूरे देश में 35 बड़े शहरों में 28 और 29 मार्च को प्रेस कांफ्रेंस की शृंखला चलाई जाएगी.

    कांग्रेस ने मंगलवार को लाल क़िले से 'लोकतंत्र बचाओ' मशाल शांति मार्च भी निकाला.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    घोषणा के अनुसार, 29 मार्च से 30 अप्रैल तक सभी राज्यों में ब्लॉक और ज़िला स्तर पर 'जय भारत सत्याग्रह' का आयोजन होगा.

    अप्रैल के दूसरे सप्ताह में नई दिल्ली में 'जय भारत महा सत्याग्रह' का आयोजन होगा.

    एक अप्रैल को पार्टी के एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्यकर्ता राज्यों की राजधानियों में प्रदर्शन करेंगे.

    तीन अप्रैल को भारतीय युवा कांग्रेस और छात्र विंग एनएसयूआई पोस्ट कार्ड अभियान चलाएंगे.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल ने कहा कि मोदी-अदानी साठगांठ से राष्ट्रीय संपत्ति और जनता की लूट के ख़िलाफ़ राहुल गांधी गैर-समझौतावादी लड़ाई के समर्थन में कांग्रेस पार्टी ने 26 मार्च को दिल्ली में राजघाट पर एक दिवसीय संकल्प सत्याग्रह किया था.

    उन्होंने कहा कि पार्टी के सांसद और विधायकों ने अपने-अपने सदनों में काले कपड़े पहनकर तानाशाही सरकार के ख़िलाफ़ अपना विरोध दर्ज कराया.

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुवाई में 24 मार्च को हुई कोर कमेटी के नेताओं से बैठक में ये फैसला लिया गया था.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    दूसरी ओर, बीजेपी नेता और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन पर पलटवार करते हुए कहा कि क्या गांधी परिवार खुद को कानून से ऊपर मानता है.

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4

    उन्होंने कहा, “राहुल जी सही जगह पर आ गए हैं, यही जगह उनके लिए उचित है.आज वे मशाल यात्रा निकाल रहे हैं. उनसे पूछना चाहता हूं कि मशाल यात्रा किसके खिलाफ है?

    उन्होंने कहा, "क्या ये न्यायालय के खिलाफ है? ...दुर्भाग्यपूर्ण है कि गांधी परिवार अपने आपको सभी संस्थाओं से, कानून से, संविधान से ऊपर मानता है.”

  7. अमृतपाल सिंह मामले में अकाल तख़्त के जत्थेदार के अल्टीमेटम पर भगवंत मान का जवाब

    पंजाब

    इमेज स्रोत, Social Media

    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गिरफ्तार ‘निर्दोष’ युवकों की रिहाई के लिए अकाल तख़्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के 24 घंटे के अल्टीमेटम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

    मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर से किए एक ट्वीट में लिखा है, ‘‘जत्थेदार श्री अकाल तख़्त साहिब जी. सब को पता है कि आप तो एसजीपीसी में बादलों का पक्ष रखते रहे हैं. इतिहास देखिए कई जत्थेदारों को बादलों ने अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल किया है."

    "अच्छा होता अगर आप अल्टीमेटम, बेअदबी और गायब हुए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरुप के लिए जारी करते, न कि हँसते-बसते लोगों को भड़काने के लिए."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इससे पहले, सोमवार को जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने अमृतपाल सिंह कांड के बाद पंजाब में गिरफ्तार ‘निर्दोष’ लड़कों को 24 घंटे के भीतर रिहा करने की मांग की थी.

    उन्होंने कहा था कि यदि उन्हें रिहा नहीं किया गया, तो सिख संगठन इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे.

    पंजाब सरकार की ओर से डीजीपी ने कहा था कि पंजाब में 353 लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिनमें से 197 लोगों को रिहा कर दिया गया है.

  8. पीएम मोदी ने बीजेपी के दिल्ली मुख्यालय के विस्तार का किया उद्घाटन

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय के विस्तार का लोकार्पण किया है.

    उन्होंने मुख्यालय में नए बने आवासीय परिसर और सभागार का उद्घाटन किया.

    उन्होंने बीजेपी को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी ही नहीं बल्कि देश की सबसे बड़ी भविष्य उन्मुखी पार्टी करार दिया है.

    इस दौरान उन्होंने कहा कि ये पार्टी के मुख्यालय का ही नहीं बल्कि हमारे संकल्प का भी विस्तार है. अपने संबोधन में उन्होंने पार्टी के सभी संस्थापक सदस्यों को नमस्कार किया.

    पीएम मोदी ने कहा कि परिवार संचालित पार्टियों के बीच बीजेपी अकेली अखिल भारतीय पार्टी है.

    उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से तीन बातों पर जोर देने की बात कही. पीएम मोदी ने उनसे अध्ययन, आधुनिकता और दुनिया की सबसे अच्छी बातों को आत्मसात करने की आदत विकसित करने पर ज़ोर दिया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इस दौरान वहां बीजेपी के मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा कई पूर्व अध्यक्षों मुरली मनोहर जोशी, अमित शाह, नितिन गडकरी भी मौजूद थे.

    इस कार्यक्रम की ख़ास बात यह भी रही कि बहुत दिनों बाद मुरली मनोहर जोशी पार्टी के किसी कार्यक्रम में दिखे.

    हालांकि पूर्व अध्यक्षों में लालकृष्ण आडवाणी और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस दौरान मौजूद नहीं थे.

    इस दौरान, पीएम मोदी ने मुख्यालय निर्माण कार्य करने वाले श्रमिकों से भी मुलाकात की.

    पार्टी के नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मुख्यालय के नए भवन का निर्माण फरवरी 2018 में हुआ था.

  9. दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर, सुनिए मोहम्मद शाहिद और सुमिरनप्रीत कौर के साथ

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  10. मोदी सरकार ने 18 दवा कंपनियों के लाइसेंस क्यों रद्द किए

    दवा कंपनी

    इमेज स्रोत, ANI

    केंद्र सरकार ने ख़राब गुणवत्ता वाली दवाई बनाने के आरोप में कई दवा कंपनियों पर कार्रवाई की है. इसके तहत देश की 18 दवा कंपनियों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    एएनआई के अनुसार, ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया की ओर से देश के 20 राज्यों की कई कंपनियों की हुई जांच के बाद केंद्र सरकार ने यह फ़ैसला लिया है.

    डीजीसीआई ने ये कार्रवाई पिछले कुछ महीनों के दौरान तंजानिया, गांबिया और उज़्बेकिस्तान जैसे कई देशों में कफ सीरप के सेवन से हुई कई मौतों के बाद की थी.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि भारत में बनी ख़राब दवाइयों के कारण पिछले साल के अगस्त से अब तक लगभग 300 बच्चों की मौत हो गई है.

    एएनआई ने बताया है कि नकली दवाएं बनाने के आरोप में हिमाचल प्रदेश की 70, उत्तराखंड की 45 और मध्य प्रदेश की 23 दवा कंपनियों पर सरकार ने कार्रवाई की है.

  11. राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को आप सांसद ने क्यों दी बधाई

    परिणीति चोपड़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा पिछले हफ़्ते मुंबई में एक साथ डिनर के वक़्त में दिखे थे.

    उसके बाद से दोनों के साथ को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं. हालांकि दोनों से इस साथ के भविष्य को न तो ख़ारिज किया है और न ही पुष्टि. राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने एक क़दम आगे बढ़कर राघव और परिणीति को बधाई भी दे दी है.

    संजय अरोड़ा ने ट्वीट कर कहा है, ''मैं राघव और परिणीति को दिल से बधाई देता हूँ. दोनों के साथ में प्यार और आनंद बना रहे. मेरी शुभकामाएं.''

    संजीव अरोड़ा के इस ट्वीट पर कई लोग प्रतिक्रिया में बधाई दे रहे हैं लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों भविष्य में कोई फ़ैसला लेने वाले हैं या ले चुके हैं.

    हाल में राघव चड्ढा से परिणीति चोपड़ा और शादी को लेकर समाचार एजेंसी एएनआई ने सवाल पूछा था तो उन्होंने जवाब में कहा था, ''राजनीति पर सवाल पूछिए न कि परिणीति पर. अगर शादी को लेकर कोई फ़ैसला होता है तो मैं बता दूंगा.''

    कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात कही जा रही है कि दोनों के परिवार एक दूसरे को जानते हैं और दोनों परिवार इस जोड़ी से ख़ुश हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  12. सऊदी अरबः उमरा के लिए मक्का जा रही बस में लगी आग, 20 की मौत

    सऊदी अरब

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सऊदी अरब के सरकारी मीडिया के अनुसार, मक्का जा रही एक बस के असीर सूबे में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य लोग घायल हो गए.

    हालांकि हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

    बताया गया है कि इस बस में उमरा तीर्थयात्री थे. इनमें सवार लोग सऊदी अरब के साथ दूसरे देशों के भी रहने वाले थे.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    सरकार से मिली रिपोर्ट में बताया गया है कि देश के दक्षिण-पश्चिम में स्थित असीर सूबे में अक़ाबत शार से 14 किलोमीटर दूर एक बस पुल से टकरा कर पलट गई. उसके बाद बस में आग लग गई.

    न्यूज़ चैनल अल अरबिया ने बताया है कि यह दुर्घटना बस के ब्रेक फेल होने के कारण हुई, जिससे वह एक पुल से टकरा गई और फिर बस में आग लग गई.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  13. मैक्सिको के एक आप्रवासी हिरासत केंद्र में लगी भीषण आग में कम से कम 39 की मौत, कई घायल

    मैक्सिको

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिकी सीमा के निकट स्थित उत्तरी मैक्सिको के शहर सियुदाद हुआरेज़ के एक आप्रवासी हिरासत केंद्र में भीषण आग लगी है.

    इसमें कम से कम 39 लोगों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की ख़बर है.

    समाचार एजेंसी एएफपी के एक संवाददाता ने बताया है कि अग्निशमन और बचाव दल के लोगों को नेशनल माइग्रेशन इंस्टीट्यूट की पार्किंग में कई शवों को कंबलों से ढंकते हुए देखा गया.

    यह आग नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इमिग्रेशन में सोमवार की आधी रात से ठीक पहले लगी.

    यह केंद्र मैक्सिको सिटी को अमेरिकी राज्य टेक्सास के अल पासो शहर से जोड़ने वाले स्टैंटन इंटरनेशनल ब्रिज से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित है.

    वहीं कुछ कुछ रिपोर्टों में बताया गया है कि आग एक शौचालय में लगी और संदेह है कि यह एक आगजनी थी.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    भारतीय समाचार एजेंसी पीटीआई ने भी एपी के हवाले से 39 लोगों के मारे जाने और 29 लोगों के घायल होने की ख़बर दी है.

    एएफपी से हुई बातचीत में राहत और बचाव दल के एक कर्मी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि घटनास्थल पर लगभग 70 आप्रवासी थे. उन्होंने यह भी बताया कि ज्यादातर लोग वेनेजुएला के नागरिक थे.

    घटनास्थल से आई तस्वीरों में एंबुलेंस, वैन और अग्निशमन दल के लोगों को देखा जा सकता है.

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मैक्सिको के अटाॅर्नी जनरल के कार्यालय ने ये हादसा होने की वजहों की जांच करने का आदेश दिया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    मैक्सिको का सियुदाद हुआरेज़ शहर अमेरिकी राज्य टेक्सास के अल पासो शहर के पास स्थित है.

    यह शहर मैक्सिको के उन सीमावर्ती शहरों में है, जहां से आप्रवासी लोग अमेरिका में प्रवेश करते हैं.

    बिना किसी वैध दस्तावेज़ के कई आप्रवासी लोग यहां रहकर अमेरिका में शरण मिलने या सीमा पार करने का इंतज़ार करते हैं.

    इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन के आंकड़ों के मुताबिक, 2014 से अब तक वहां लगभग 7,661 प्रवासियों की मौत हो गई या वे रास्ते में लापता हो गए.

    मैक्सिको

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, घटनास्थल पर अपने पति की तलाश में बिलखती एक महिला.
  14. भारत सरकार ने कहा- बीबीसी पंजाबी का अकाउंट ब्लॉक करने का निर्देश नहीं दिया

  15. शाहरुख़ की पठान के बारे में पाकिस्तानी अभिनेता ने ऐसा क्यों कहा?

    शाहरुख़ ख़ान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ने के बाद पिछले हफ़्ते शाहरुख़ ख़ान अभिनीत फ़िल्म पठान ओटीटी पर आई थी.

    सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फ़िल्म 'पठान' सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिन्दी फ़िल्म बन घई गई है. पठान ने दुनिया भर से 1046 करोड़ रुपए की कमाई की है. हाल में पाकिस्तानी स्क्रीनराइटर यासिर हुसैन ने पठान की रिव्यू करते हुए कहा है कि यह फ़िल्म 'बिना कहानी के वीडियो गेम' है.

    शुक्रवार को यासिर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था, ''अगर आप मिशन इम्पॉसिबल एक भी देख चुके हैं तो शाहरुख़ ख़ान की पठान आपको बिन कहानी के वीडियो गेम से ज़्यादा नहीं लगेगी.''

    22 मार्च को पठान प्राइम वीडियो पर आई थी. ओटीटी वर्जन वाली पठान में कुछ ऐसे दृश्य भी हैं, जो थियेटर में नहीं थे. पठान एक ऐक्शन फ़िल्म है और यह इसी साल 25 जनवरी को रिलीज़ हुई थी.

    शाहरुख़ ख़ान इस फ़िल्म में टाइटल किरदार पठान हैं. वह रॉ के एजेंट बने हैं. पठान पूर्व एजेंट जिम (जॉन अब्राहम) का भारत पर हमले को रोकने की कोशिश करता है. दीपिका इस फ़िल्म में आईएसआई एजेंट बनी हैं.

    यासिर हम टीवी पर 'द आफ्टर मून' शो के होस्ट के तौर पर लोकप्रिय हुए थे. यासिर ने अपने फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत 2015 में 'कराची से लाहौर' फ़िल्म से की थी. यासिर की लिखी फ़िल्म वजाहत राउफ़ ने निर्देशित किया था. यासिर की शादी टीवी अभिनेत्री इक़रा अज़ीज़ से हुई है.

    पठान

    इमेज स्रोत, YASIR

  16. राहुल गांधी की इस टिप्पणी से क्या ख़तरे में है विपक्षी एकता

    शरद पवार

    इमेज स्रोत, Twitter/Mallikarjun Kharge

    संसद की सदस्यता रद्द होने के बाद सावरकर पर राहुल गांधी के दिए बयान से नाराज़ शिव सेना का ग़ुस्सा शांत करने के लिए एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार आगे आए हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, शरद पवार ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर विपक्षी दलों की हुई बैठक में शिव सेना की नाराज़गी से कांग्रेस नेतृत्व को अवगत कराया है.

    इस बैठक में शामिल नेताओं के हवाले से पीटीआई ने बताया, ‘‘पवार ने साफ़ कहा कि महाराष्ट्र में सावरकर बड़े सम्मानित शख्सियत रहे हैं. इससे राज्य में विपक्षी दलों के गठबंधन को फ़ायदा नहीं पहुँचेगा.’’

    विपक्षी दलों की इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के अलावा सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद थे.

    महाराष्ट्र विकास अघाड़ी में कांग्रेस के अलावा नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी और शिव सेना का उद्धव गुट भी साझेदार हैं.

    बताया गया है कि पवार ने कांग्रेस नेतृत्व को यह भी बताया कि सावरकर कभी आरएसएस के सदस्य नहीं रहे.

    पवार ने ज़ोर दिया कि विपक्षी दलों की मुख्य लड़ाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी से है.

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    क्या कहा था राहुल गांधी ने?

    संसद की सदस्यता जाने के बाद अपने पहले प्रेस काॅन्फ्रेन्स में राहुल गांधी ने अपने बयानों के लिए माफ़ी मांगने से इनकार कर दिया था.

    उन्होंने कहा था, ‘‘वे सावरकर नहीं हैं और माफ़ी नहीं मांगेंगे.’’

    राहुल गांधी के बयान की उद्धव ठाकरे ने आलोचना करते हुए कहा कि वे सावरकर का अपमान नहीं सहेंगे.

    हिन्दुत्व के झंडाबरदार सावरकर के पोते ने राहुल गांधी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी इस बात को साबित करें कि सावरकर ने ब्रिटिश शासन से माफ़ी मांगी थी.

  17. प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि उन्होंने हिन्दी फ़िल्मों में काम करना क्यों छोड़ा

    प्रियंका चोपड़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    फ़िल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने एक अमेरिकी पाॅडकास्ट प्रोग्राम में हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री छोड़ने के कारणों को बताया है.

    इस कार्यक्रम में उन्होंने दावा किया है कि वह हिंदी फ़िल्म उद्योग की राजनीति से तंग आ गई थीं. साथ ही वह यहाँ मिल रहे काम से भी ख़ुश नहीं थीं.

    अमेरिकी साप्ताहिक पाॅडकास्ट प्रोग्राम ‘आर्मचेयर एक्सपर्ट’ के होस्ट डैक्स शेफर्ड और मोनिका पैडमैन से बातचीत में प्रियंका चोपड़ा जोनस ने कई मसलों पर अपनी बात रखी है.

    उन्होंने इस कार्यक्रम में बाॅलीवुड से हाॅलीवुड के सफ़र, भारत छोड़कर अमेरिका आकर बसने की यात्रा, निक जोनस के साथ प्रेम प्रसंग, पुरुष कलाकारों की तुलना में कम पैसे पाने जैसे कई मसलों पर अपने अनुभवों को साझा किया है.

    उन्होंने एक्टिंग से सिंगिंग की अपनी यात्रा पर भी बातचीत की है.

    प्रियंका चोपड़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चोपड़ा ने बताया है कि वे बाॅलीवुड से निकलने की कोई राह खोज रही थीं. ऐसे में म्यूजिक के कारण उन्हें दुनिया के दूसरे हिस्से को एक्सप्लोर करने का मौक़ा मिला.

    उन्होंने दावा किया कि बाॅलीवुड में जो काम उन्हें मिल रहा था, उसे लेकर वह ख़ुश नहीं थीं. ऐसे में जब गाने का मौक़ा मिला, तो मैंने उसके बहाने बाॅलीवुड छोड़कर अमेरिका चली गई.

    उन्होंने 2012 में ‘इन माई सिटी’ से अपने सिंगिग करियर की शुरुआत की थी.

    चोपड़ा ने 2018 में अमेरिकी सिंगर और एक्टर निक जोनस से शादी कर वहीं बस गईं. पिछले साल वह माँ बनी थीं.

    कंगना रनौत ने साधा करण जौहर पर निशाना

    प्रियंका चोपड़ा के साथ ‘फैशन’ में काम कर चुकी अभिनेत्री कंगना रनौत ने करण जौहर पर आरोप लगाए हैं.

    कंगना ने कहा, ''प्रियंका चोपड़ा का बाॅलीवुड के बारे में कहना है कि लोगों ने गिरोह बनाकर उन्हें तंग किया और उन्हें फ़िल्म इंडस्ट्री से बाहर कर दिया. एक ‘सेल्फ मेड’ महिला को भारत छोड़ने पर मजबूर किया गया. हर कोई जानता है कि करण जौहर ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया था.’’

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘‘इस मतलबी इंसान को फ़िल्म उद्योग की संस्कृति और पर्यावरण बर्बाद करने के लिए ज़िम्मेदार ठहराया जाना चाहिए, जो अमिताभ बच्चन या शाहरुख़ ख़ान के दिनों में बाहरी लोगों के लिए कभी शत्रुतापूर्ण नहीं था.

    कंगना रनौत ने कहा, ‘‘उनके गैंग और माफिया पीआर पर छापेमारी होनी चाहिए और बाहरी लोगों को परेशान करने के लिए उन्हें ज़िम्मेदार बताया.''

  18. सऊदी और ईरान में एक और बात पर बनी सहमति

    ईरान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फ़ैसल बिन फ़रहान और ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर-अब्दोल्लाहिआन रमज़ान के महीने में मुलाक़ात करेंगे. सऊदी अरब की सरकारी समाचार एजेंसी एसपीए ने इसकी पुष्टि की है. इससे पहले दोनों विदेश मंत्रियों की बात फ़ोन पर हुई थी.

    फ़ोन पर दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंधों और चीन, ईरान, सऊदी के बीच हुए त्रिपक्षीय समझौते पर बात की थी. इसी महीने 10 मार्च को सऊदी अरब और ईरान ने राजनयिक रिश्ता बहाल करने का फ़ैसला किया था. दोनों देश दो महीने के भीतर एक दूसरे के यहाँ अपना दूतावास खोलने जा रहे हैं. दोनों देशों ने 2016 में राजनयिक संबंध ख़त्म कर लिया था.

    दोनों देशों के बीच यह समझौता चीन ने कराया था. सऊदी और ईरान के बीच चीन की इस पहल को मध्य-पूर्व में उसकी बढ़ती ताक़त से जोड़ा जा रहा है. इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि मध्य-पूर्व में अमेरिका मौजूदगी कमज़ोर हो रही है.

    एसपीए ने अपने बयान में कहा है, ''सऊदी अरब और ईरान इस बात पर सहमत हैं कि दोनों एक दूसरे की संप्रभुता का सम्मान करेंगे और एक दूसरे के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप नहीं करेंगे. दोनों देशों के विदेश मंत्री जल्द ही मुलाक़ात करेंगे.''

  19. ब्रेकिंग न्यूज़, उमेश पाल अपहरण केस में अतीक़ अहमद को उम्र क़ैद की सज़ा

    अतीक़ अहमद

    इमेज स्रोत, Getty Images

    प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने अतीक़ अहमद को दोषी क़रार देते हुए उमेश पाल अपहरण केस में उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई है.

    उमेश पाल की 24 फ़रवरी, 2023 को दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी.

    कोर्ट ने ये सज़ा 2006 में उमेश पाल के अपहरण केस में सुनाई है.

    उमेश पाल बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के प्रमुख गवाह थे और 2006 में उनका अपहरण हुआ था. इस अपहरण का आरोप उमेश पाल ने अतीक़ अहमद पर लगाया था.

    कोर्ट ने इसी मामले में आज यानी मंगलवार को अतीक़ अहमद और उनके सहयोगियों को सज़ा सुनाई है.

    इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने जेल में बंद पूर्व सांसद और गैंगस्टर अतीक़ अहमद की उस याचिका को ख़ारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस की हिरासत में सुरक्षा की मांग की थी.

    अपहरण के सात अन्य अभियुक्तों को अदालत ने बरी कर दिया है. 17 साल पहले उमेश पाल का अपहरण हुआ था. उमेश पाल ने आरोप लगाया था कि साल 2006 में अतीक़ अहमद ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनका अपहरण करवाया था. पेशी के लिए अतीक़ अहमद को सोमवार को गुजरात की साबरमती जेल से भारी सुरक्षा के बीच प्रयागराज की नैनी जेल पहुंचाया गया था.

  20. बंगला ख़ाली किए जाने के नोटिस पर राहुल गांधी ने दिया जवाब

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, RAHUL GANDHI

    लोकसभा की सदस्यता जाने के बाद सरकारी बंगला खाली करने के नोटिस पर राहुल गांधी ने जवाब दिया है.

    राहुल गांधी ने लोकसभा सचिवालय के उप सचिव को लिखे ख़त में तय वक़्त में बंगला खाली करने की बात कही है.

    राहुल गांधी ने इस ख़त में लिखा, ''पिछले चार कार्यकालों में लोकसभा के एक निर्वाचित सदस्य के तौर पर लोगों के जनादेश के कारण मुझे यहाँ रहते हुए सुखद यादें मिलीं. मेरे अधिकारों की पैरोकारी किए बिना, मैं आपके पत्र में दिए गए विवरण का पालन करूंगा.''

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    सोमवार को ही राहुल गांधी को अपना बंगला ख़ाली करने का नोटिस लोकसभा सचिवालय की ओर से मिला था.

    कुछ दिन पहले मोदी सरनेम मामले से जुड़े आपराधिक मानहानि केस में सूरत कोर्ट ने फ़ैसला सुनाया था.

    इस फ़ैसले के एक दिन बाद ही लोकसभा से राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द हो गई थी.

    राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने के बाद से कांग्रेस संसद से लेकर सड़क तक विरोध प्रदर्शन कर रही है.

    कांग्रेस महासचिव नगमा ने राहुल गांधी के पत्र को ट्वीट करते हुए लिखा है, ''बीजेपी और उनके मंत्रियों को राहुल गांधी के बारे में झूठ फैलाना बंद करना चाहिए. राहुल गांधी जी हमेशा सही रास्ता अपनाते हैं न कि प्रतिशोध की राजनीति करते हैं.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चार साल पुराने एक आपराधिक मानहानि में दो साल की सज़ा मिलने के एक दिन बाद पिछले शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई थी लोकसभा सचिवालय ने एक अधिसूचना जारी करके यह जानकारी दी थी.

    अधिसूचना में बताया गया है कि केरल की वायनाड लोकसभा सीट के सांसद राहुल गांधी को सज़ा सुनाए जाने के दिन यानी 23 मार्च, 2023 से अयोग्य क़रार दिया जाता है. ऐसा भारतीय संविधान के अनुच्छेद 102 (1) और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत किया गया है. सांसदी जाने के बाद राहुल गांधी से सरकारी आवास ख़ाली करने का आदेश दिया गया था.