राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर जुटे विपक्षी दलों के नेता

इमेज स्रोत, Twitter/Mallikarjun Kharge
राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं की एक बैठक हुई.
इस बैठक में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, ख़ुद राहुल गांधी, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, जदयू अध्यक्ष ललन सिंह, आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह, सपा नेता राम गोपाल यादव सहित विभिन्न विपक्षी दलों के कई नेताओं ने भाग लिया.
राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी को लेकर खुद गाड़ी चलाते हुए पहुंचे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
वहीं बैठक से बाहर निकलने के बाद ललन सिंह ने बताया, ‘‘सभी विपक्षी पार्टी एक होकर 2024 का चुनाव लड़ेंगे.’’
उधर मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘एक आदमी को बचाने के लिए मोदी जी 140 करोड़ लोगों के हित को रौंद रहे हैं. पीएम के परम मित्र को बचाने के लिए बीजेपी ने लोगों के मुद्दों पर चर्चा करने वाली संसद को ठप कर दिया है.’’
उनके अनुसार, ‘‘यदि कोई गलती नहीं हुई, तो सरकार जेपीसी से जांच कराने की विपक्ष की मांग से क्यों कतरा रही है.’’
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2


























