राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर जुटे विपक्षी दलों के नेता

राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी को लेकर खुद गाड़ी चलाते हुए वहां पहुंचे.

लाइव कवरेज

विकास त्रिवेदी and चंदन शर्मा

  1. राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर जुटे विपक्षी दलों के नेता

    कांग्रेस

    इमेज स्रोत, Twitter/Mallikarjun Kharge

    राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं की एक बैठक हुई.

    इस बैठक में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, ख़ुद राहुल गांधी, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, जदयू अध्यक्ष ललन सिंह, आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह, सपा नेता राम गोपाल यादव सहित विभिन्न विपक्षी दलों के कई नेताओं ने भाग लिया.

    राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी को लेकर खुद गाड़ी चलाते हुए पहुंचे.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    वहीं बैठक से बाहर निकलने के बाद ललन सिंह ने बताया, ‘‘सभी विपक्षी पार्टी एक होकर 2024 का चुनाव लड़ेंगे.’’

    उधर मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘एक आदमी को बचाने के लिए मोदी जी 140 करोड़ लोगों के हित को रौंद रहे हैं. पीएम के परम मित्र को बचाने के लिए बीजेपी ने लोगों के मुद्दों पर चर्चा करने वाली संसद को ठप कर दिया है.’’

    उनके अनुसार, ‘‘यदि कोई गलती नहीं हुई, तो सरकार जेपीसी से जांच कराने की विपक्ष की मांग से क्यों कतरा रही है.’’

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  2. अरुणाचल प्रदेश: कॉन्स्टेबल को मार कर एनएससीएन (खापलांग) गुट के दो चरमपंथी जेल से फरार,

    अरुणाचल प्रदेश

    इमेज स्रोत, DILIP SHARMA/BBC

    अरुणाचल प्रदेश में चरमपंथी संगठन NSCN-K यानी नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (खापलांग) गुट के दो कैडर जेल से भाग गए.

    इस दौरान चरमपंथियों ने एक पुलिस कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना रविवार शाम तिराप जिले की खोंसा सेंट्रल जेल की है.

    अरुणाचल प्रदेश पुलिस की एक जानकारी के अनुसार, फरार हुए दोनों कैडरों की शिनाख़्त रोक्सेन होमचा लोवांग और टिटपु किटन्या के तौर पर की गई है.

    चरमपंथी नेता निकी सुमी के नेतृत्व वाले एनएससीएन-खापलांग के इन चरमपंथियों ने फरार होने के समय वहां तैनात इंडियन रिज़र्व बटालियन के कॉन्स्टेबल वांगंयाम बोसाई से उनकी सर्विस राइफल एके-47 छीन ली और उन पर गोली चला दी.

    बोसाई की असम के डिब्रूगढ़ मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई.

    टिटपु किटन्या चरमपंथी एक विचाराधीन कै़दी थे, जबकि बोरदुरिया गांव का रहने वाले रोक्सेन होमचा हत्या के अपराध में अपनी सज़ा काट रहा थे.

    इस बीच, अरुणाचल प्रदेश पुलिस के प्रवक्ता रोहित राजबीर सिंह ने मीडिया को बताया कि फरार हुए दोनों लोगों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने अभियान शुरू किया है.

    इस तलाशी अभियान का नेतृत्व तिरप जिले के एसपी और छठी बटालियन असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर रहे हैं.

  3. इसराइल: प्रदर्शनों के बीच सत्तारुढ़ गठबंधन की एक पार्टी ने कहा- न्याय व्यवस्था में बदलाव अगले महीने तक टला

    इसराइल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इसराइल में सत्तारुढ़ गठबंधन की एक पार्टी 'जूइश पॉवर' ने कहा है कि देश की न्याय व्यवस्था में प्रस्तावित बदलावों पर बातचीत अगले महीने तक टाल दी गई है.

    हालांकि देश के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने ख़ुद इस बारे में फ़िलहाल कोई बयान नहीं दिया है.

    इस निर्णय की जानकारी इसराइल की धुर दक्षिणपंथी गठबंधन वाली सरकार में शामिल जूइश पॉवर नामक पार्टी ने दी है

    पार्टी ने एक बयान में कहा है कि ये प्रक्रिया अब संसद के अगले सत्र में पूरी की जाएगी. इसराइल की संसद अगले हफ़्ते अवकाश पर रहेगी.

    जूइश पार्टी के नेता बेन ग्वीर ने कहा है कि वे सरकार की घोषित एक्सटेंशन का समर्थन करते हैं.

    पार्टी ने कहा है कि वो प्रधानमंत्री नेतन्याहू की इस प्रतिबद्धता की वजह से माने हैं कि वे अगले सत्र में इन प्रस्तावों को संसद के समक्ष रखेंगे.

    लेकिन अब भी नेतन्याहू की तरफ़ से कोई बयान नहीं आया है.

    इसराइल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इसराइल में विरोध

    इसराइल में हज़ारों लोग सड़कों पर उतर कर सरकार विरोधी प्रदर्शनों में हिस्सा ले रहे हैं. इसे देश के इतिहास में हुए अब तक का सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन कहा जा रहा है.

    इसराइली सरकार ने देश की न्याय व्यवस्था में बड़े बदलावों की योजना का प्रस्ताव दिया है, जिसके बाद बीते 10 सप्ताह से देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

    हाइफ़ा जैसे शहरों में रिकॉर्ड स्तर पर प्रदर्शनकारी सरकार के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतरे हैं, जबकि राजधानी तेल अवीव में क़रीब दो लाख लोग इन प्रदर्शनों में शामिल हुए हैं.

    आलोचकों का कहना है कि सरकार के प्रस्तावित बदलावों से देश में लोकतंत्र कमज़ोर होगा.

    कानूनों में बदलाव के एलान के बाद प्रदर्शनों की तीव्रता में कमी आने के आसार हैं.

  4. अरुणाचल में जी-20 की बैठक से चीनी अधिकारी क्यों रहे दूर, क्या कहा चीन ने?

    जी-20

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अरुणाचल प्रदेश में जी-20 की बैठक में चीनी अधिकारियों के शामिल न होने की ख़बरों पर चीन ने प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है. ये जी-20 की ‘गोपनीय’ बैठक थी.

    सोमवार को चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग से चीनी अधिकारियों के इस बैठक से दूर रहने की ख़बरों के बारे में सवाल पूछे गए.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की ख़बर के मुताबिक़, बीजिंग में आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे गए इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,’’आप जो कह रहे हैं, उसके बारे में मुझे पता नहीं है. मुझे अपने सहकर्मियों से इस बारे में जानकारी लेनी होगी.’’

    चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से मीडिया को दिए गए आधिकारिक ट्रांसक्रिप्‍ट में इस सवाल और इस पर दिए गए चीनी प्रवक्ता के जवाब को शामिल नहीं किया गया था.

    बाद में ट्रांसक्रिप्‍ट चीन के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर पोस्ट की गई.

    चीन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दरअसल भारतीय मीडिया में ऐसी ख़बरें आई हैं कि जी-20 देशों की एक बैठक अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में हुई. लेकिन इसमें चीनी अधिकारियों ने हिस्सा नहीं लिया.

    चीन अरुणाचल प्रदेश में भारत की संप्रभुता को मान्यता नहीं देता है. चीन का दावा है कि अरुणाचल प्रदेश पर उसका हक़ है और ये दक्षिण तिब्बत का हिस्सा है.

    हालांकि भारत में हो रही जी-20 की बैठकों को चीन का पूरा समर्थन मिला है.

    चीनी विदेश मंत्री किन गांग इस महीने की शुरुआत में जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों के बैठक में शामिल होने भारत आए थे. उन्होंने 2 मार्च को भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी मुलाक़ात की थी.

  5. इसराइलः न्यायिक सुधार के विरोध में हो रही हड़ताल में भारत स्थित इसराइली दूतावास भी हुआ शामिल

    दिल्ली स्थित इसराइली दूतावास (सांकेतिक तस्वीर)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, दिल्ली स्थित इसराइली दूतावास (सांकेतिक तस्वीर)

    इसराइल में प्रस्तावित न्यायिक सुधार के विरोध में हो रहा प्रदर्शन अब देश की सीमा से बाहर चला गया है.

    न्यायिक सुधार के विरोध में देश के सबसे बड़ी ट्रेड यूनियन की ओर से बुलाई गई हड़ताल में अब भारत स्थित इसराइली दूतावास भी शामिल हो गया है.

    भारत में इसराइल के दूतावास ने सोमवार शाम को जारी एक बयान में कहा, ‘‘इसराइल के सबस बड़ी लेबर यूनियन द हिस्टाड्रुट ने दुनिया भर में फैले इसराइल के राजनयिक मिशनों सहित सभी सरकारी कर्मचारियों को हड़ताल पर जाने का निर्देश दिया है.’’

    इसके अनुसार,‘‘इसराइली दूतावास आज से अगली सूचना जारी होने तक बंद रहेगा और कोई काॅन्सुलर सेवा नहीं दी जाएगी.’’

    भारत और दुनिया के सभी इसराइली मिशन जब तक हड़ताल खत्म नहीं होती, तब तक बंद रहेंगे.

    इसराइल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    समाचार एजेंसी राॅयटर्स के अनुसार, एक श्रमिक यूनियन ने एक पत्र जारी करके पूरी दुनिया के इसराइली दूतावासों से इस हड़ताल में शामिल होने की अपील की है.

    राॅयटर्स के अनुसार, इस पत्र में आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर, देश और विदेश में स्थित इसराइली विदेश मंत्रालय का काम रोकने को कहा गया है.

    एक इसराइली दूतावास के एक सूत्र ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर इस ख़बर की पुष्टि की है.

    वहीं नेपाल में इसराइली दूतावास ने तो अपनी वेबसाइट पर ‘हड़ताल पर’ होने की बात साफ तौर लिख दी है.

    नेपाल में इसराइली दूतावास

    इमेज स्रोत, embassies.gov.il

    इमेज कैप्शन, नेपाल में इसराइली दूतावास की वेबसाइट

    इससे पहले, इसराइल की सबसे बड़ी ट्रेड यूनियन के प्रमुख ने तत्काल प्रभाव से आम हड़ताल की अपील की .

    इसके कारण तेल अवीव के बेन गुरियन एयरपोर्ट से विमानों का उड़ना सूचना तक रोक दिया गया.

    स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, ट्रेड यूनियन की हड़ताल को अब मेडिकल एसोसिएशन और स्थानीय प्रशासन के महासंघ ने भी अपना समर्थन दिया है.

    उधर राष्ट्रपति आइजक हरज़ोग ने प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू से प्रस्तावित कानून को टालने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा है कि इसके कारण इसराइली नागरिकों की एकता खतरे में पड़ गई है.

    ये भी दावा किया जा रहा है कि कि विवादास्पद कानून का भारी विरोध देखते हुए पीएम नेतन्याहू इसे टाल देंगे.

  6. नामीबिया से आई मादा चीता 'साशा' की मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में मौत,

    चीता

    इमेज स्रोत, SHURAIH NIAZI

    मध्यप्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाई गई 5 साल की मादा चीता साशा की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि वो किडनी की बीमारी से पीड़ित थी.

    वन विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी जेएन कंसोटिया के मुताबिक़, मादा चीता अपने बाड़े में मृत अवस्था में सोमवार सुबह मिला. उन्होंने आगे कहा कि यह बता पाना मुश्किल है कि उसकी मौत कब हुई.

    साशा पिछले साल 17 सितंबर को कुनो लाई गई चीतों की पहली खेप में शामिल थी. उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाड़े में छोड़ा था. पिछले महीने 18 तारीख को दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते लाकर छोड़े गये है.

    साशा की मौत के बाद भोपाल से वन विभाग और वेटनरी डॉक्टरों की एक टीम कूनो भेजी गई है.

    बताया जा रहा है कि साशा 23 जनवरी को बीमार पड़ी थी और डाक्टरों की एक टीम जो उसका इलाज कर रही थी उनका कहना है कि उसे किडनी इन्फेक्शन था. उसका इलाज भी चल रहा था लेकिन सोमवार को उसकी मौत हो गई.

  7. संसद सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी को अब सरकारी आवास खाली करने का नोटिस

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    मानहानि के एक मामले में पिछले सप्ताह दो साल की सजा मिलने के बाद लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिए गए राहुल गांधी को सरकारी आवास खाली करने का नोटिस मिला है.

    सोमवार को लोकसभा सचिवालय के उप सचिव मोहित राजन की ओर से जारी एक पत्र में गांधी को एक महीने का नोटिस दिया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पत्र में कहा गया है कि वे अधिकतम एक महीने यानी 22 अप्रैल, 2023 तक पहले की शर्तों के अनुसार 12, तुगलक लेन का आवंटित बंगला रख सकते हैं.

    इसमें बताया गया है कि 23 अप्रैल, 2023 से उन्हें मिले इस बंगले का आवंटन रद्द माना जाएगा.

  8. दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर, सुनिए मोहम्मद शाहिद और सुमिरनप्रीत कौर के साथ

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  9. अकाल तख़्त का सरकार को अल्टीमेटम, कहा- अमृतपाल मामले में गिरफ़्तार युवक 24 घंटे में हों रिहा

    अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह इस बैठक में शामिल होने पहुंचे.
    इमेज कैप्शन, अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह इस बैठक में शामिल होने पहुंचे.

    अमृतपाल सिंह और उनके साथियों की गिरफ्तारी को लेकर अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सोमवार को अमृतसर में सिख संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

    इस दौरान उन्होंने अमृतपाल सिंह मामले में गिरफ़्तार युवकों को निर्दोष करार देते हुए सरकार को इन्हें 24 घंटे के भीतर छोड़ देने का अल्टीमेटम दिया है.

    उन्होंने केंद्र सरकार से सिखों को अलगाववादी कहने का ‘खेल’ बंद करने की बात कही है.

    अपने संबोधन में उन्होंने अकाल तख़्त साहिब के नेतृत्व में ‘अमृत संचार’ नाम का आंदोलन छेड़ने का एलान किया है. यह आंदोलन ड्रग्स और पतित जीवनशैली के खिलाफ होगा.

    आज के अपने भाषण में जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कई बातें कहीं. उन्होंने कहाः

    • पकड़े गए युवा निर्दोष हैं और मैं उनके साथ 100 प्रतिशत हूं.
    • 24 घंटे के अंदर हमारे लड़कों को रिहा कर दिया जाए.
    • भारत सरकार सिखों को अलगाववादी कहने का खेल बंद कर दे.
    • पंजाब में लागू 'काले कानूनों' को तत्काल हटाया जाए.
    • बैसाखी के अवसर पर नगर कीर्तन के माध्यम से हम अपनी बात रखेंगे.
    • सिख रियासतों और महाराजा रणजीत सिंह की निशानी का प्रचार करना है.
    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    वहीं इस बैठक के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी और अन्य नेताओं ने मीडिया को बताया कि सिख संगठनों ने मिलकर कई चीजें तय की हैं.

    धामी के अनुसार, बैठक में निम्नलिखित बातें तय हुईं:

    • गिरफ्तार निर्दोष युवकों की रिहाई के लिए सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया.
    • यदि अमृतपाल पुलिस के पास है तो पंजाब सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए.
    • अमृतपाल पुलिस के साथ यदि नहीं है तो इसे भी साफ करना चाहिए.
    • गिरफ्तार किए गए सभी युवकों को निःशुल्क कानूनी सहायता के लिए वकीलों के पैनल का गठन किया जाएगा.
    • यदि किसी ने वकील रखा है तो उसकी फीस एसजीपीसी भरेगी.
    • युवकों पर लगाए गए एनएसए को हाईकोर्ट में चुनौती दी जाएगी.
    अमृतपाल सिंह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमृतपाल सिंह
  10. उत्तराखंड: जी-20 सम्मेलन की बैठक को लेकर ‘सिख्स फाॅर जस्टिस’ ने दी धमकी, पुलिस अलर्ट,

    जी-20 बैठक

    इमेज स्रोत, Asif

    प्रतिबंधित संगठन ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इस सप्ताह उत्तराखंड के उधमसिंह नगर ज़िले के रामनगर में होने वाली जी-20 बैठक को लेकर कथित तौर पर धमकी दी है.

    कथित तौर पर पन्नू की रिकॉर्ड की हुई आवाज़ में धमकी वाली फोन कॉल रविवार शाम को कई नंबरों पर आई.

    इसमें कथित तौर पर पन्नू रामनगर को 'खालिस्तान का हिस्सा' बताते हुए कह रहे हैं कि मंगलवार से वहां होने जा रही जी-20 की बैठक में खालिस्तान के समर्थन वाले झंडे लगाए जाएंगे.

    मामले के सामने आते ही राज्य के डीजीपी अशोक कुमार ने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं. विभिन्न नंबरों की जांच में एसटीएफ को लगाया गया है.

    रामनगर में मंगलवार से शुरु होने वाली यह बैठक गुरुवार तक चलेगी. इसमें जी-20 के सभी सदस्य भाग लेने वाले हैं.

    जी-20 बैठक

    इमेज स्रोत, Asif

    ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ ने धमकी दी है कि वे रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट समेत बैठक के दौरान वहां खालिस्तान के समर्थन में झंडे लगाएंगे.

    एसटीएफ के डीआईजी सेंथिल अबुदेई कृष्ण राज एस. ने बताया है कि यूएपीए कानून के तहत प्रतिबंधित इस संगठन के गुरपतवंत सिंह पन्नू की रिकाॅर्ड हुई आवाज़ में संदेश मीडिया और अन्य लोगों को मिले हैं.

    डीआईजी कृष्ण राज एस ने कहा है कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस तरह की धमकियां भेजी गई हैं.

    उन्होंने दावा किया है कि उत्तराखंड पुलिस ऐसे मामलों से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है और ऐसे लोगों को बिल्कुल भी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.

    पन्नू ने इससे पहले 15 मार्च को अमृतसर में संपन्न जी-20की बैठक को लेकर भी धमकियां दी थी.

  11. अतीक़ अहमद पहुंचे प्रयागराज की नैनी जेल, कल कोर्ट में पेशी

    अतीक़ अहमद

    इमेज स्रोत, Getty Images

    उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता रहे अतीक़ अहमद को लेकर पुलिस प्रयागराज की नैनी जेल पहुंच गई है. उन्हें कल (मंगलवार को) कोर्ट में पेश किया जाएगा.

    यूपी पुलिस की टीम अतीक़ अहमद को गुजरात के साबरमती से प्रयागराज लेकर आई है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि नैनी जेल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जेल के मेनगेट पर भी बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं और किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.

    अतीक़ अहमद को करीब 17 साल पुराने अपहरण के एक मामले में कोर्ट में पेश किया जाएगा.

    पीटीआई ने पुलिस कमिश्नर आर शर्मा के हवाले से बताया है कि अतीक़ अहमद को साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गुजरात की साबरमती सेंट्रल जेल में शिफ़्ट किया गया था.

    पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अतीक़ के ख़िलाफ़ सौ से ज़्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें हाल में हुई उमेश पाल की हत्या का मामला शामिल है.

    अतीक़ अहमद के वकील विजय मिश्रा ने कहा, ‘’अदालत से जो भी फ़ैसला होगा, वो हमें स्वीकार होगा. अगर न्याय नहीं मिला तो हम हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाएंगे.’’

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अतीक अहमद की बहन ने उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी. पुलिस का कहना है कि उन्हें कड़ी सुरक्षा में रखा जाएगा.

    प्रयागराज के जेल अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया है कि अतीक़ को इलाहाबाद जेल के एक हाई सिक्योरिटी बैरक में अकेले रखा जाएगा.

    अतीक़ की सेल में सीसीटीवी कैमरा होगा. जेल कर्मचारियों को उनके रिकॉर्ड के आधार पर चुना और तैनात किया जाएगा. उनके पास बॉडी कैमरे भी होंगे.

  12. नीतीश राणा को केकेआर की कमान, नए सीजन के लिए नया कप्तान

    नीतीश राणा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    आईपीएल का 16वां सीज़न शुरू होने के चार दिन पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीतीश राणा को टीम का कप्तान बनाने का एलान किया है.

    केकेआर के ट्विटर हैंडल से जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि पीठ दर्द से उबर रहे श्रेयस अय्यर की गैर मौजूदगी में राणा टीम के कप्तान होंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    हालांकि इस बयान में श्रेयस अय्यर के चोट से उबरकर इस साल के आईपीएल के बाद के मैचों में खेलने की उम्मीद जताई गई है.

    नीतीश राणा दिल्ली के रहने वाले हैं और घरेलू मैचों में दिल्ली की टीम से खेलते हैं.

    नीतीश राणा 2018 से केकेआर के साथ जुड़े हैं. उससे पहले तीन सीज़न तक उन्होंने मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया था.

    उन्होंने आईपीएल में खेले गए 91 मैचों में 2181 रन बनाए हैं, जिनमें उनका औसत 28.32 का रहा है.

    उन्होंने भारतीय टीम के लिए एक वनडे और दो टी20 मैच भी खेले हैं.

  13. अमृतसर से LIVE: श्री अकाल तख्त साहिब में जुटे सिख संगठनों के पदाधिकारियों की हुई अहम बैठक, ज़्यादा जानकारी के साथ बीबीसी संवाददाता सरबजीत धालीवाल (कैमरा- मयंक मोंगिया)

  14. कर्नाटकः पूर्व सीएम येदियुरप्पा के घर पर पत्थरबाज़ी, आरक्षण को लेकर नाराज़ प्रदर्शनकारी,

    येदियुरप्पा

    इमेज स्रोत, Imran Qureshi

    कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा के शिवमोगा जिले के शिकारीपुर स्थित घर पर प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाज़ी की है.

    ख़बरों के अनुसार, अनुसूचित जाति वर्ग की लंबानी, भोवी सहित कई जातियां नई आरक्षण व्यवस्था से नाराज़ हैं.

    इन जातियों से जुड़े लोगों ने अपनी नाराज़गी जताने के लिए विरोध प्रदर्शन किया, जिस दौरान पत्थरबाज़ी की यह घटना घटी.

    येदियुरप्पा

    इमेज स्रोत, Imran Qureshi

    बताया गया है कि प्रदर्शनकारियों ने जब येदियुरप्पा के घर के पास लगी पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दी, तब पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

    उसके बाद कुछ लोगों ने येदियुरप्पा के घर पर पत्थर फेंके, जिससे खिड़कियों के शीशे टूट गए.

    बताया गया है कि दो दिन पहले अनुसूचित जाति समूह के भीतर आरक्षण का कोटा तय करने के राज्य सरकार के फैसले से इस वर्ग की कई जातियां नाराज हैं.

    कर्नाटक

    इमेज स्रोत, Imran Qureshi

    शनिवार को कर्नाटक सरकार ने एससी वर्ग के आरक्षण में दो प्रतिशत की वृद्धि करने का एलान किया. साथ ही इस वर्ग की जातियों को चार समूहों में बांटकर उनके आरक्षण का कोटा तय कर दिया है.

    राज्य सरकार ने अपनी सिफारिश केंद्र को भेजी है, जहां से मंजूरी मिलते ही नई आरक्षण व्यवस्था लागू हो जाएगी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अपने घर और कार्यालय पर हुए पथराव के बाद बीएस येदियुरप्पा का बयान आया है.

    उन्होंने बेंगलुरू में कहा, ‘‘मैं इस घटना के लिए किसी को या कांग्रेस को जिम्मेदार नहीं बता सकता. मैं बंजारा समुदाय के नेताओं को फोन करूंगा और उनसे बातें करूंगा.’’

    उनके अनुसार, ‘‘शिकारीपुरा में जो कुछ भी हुआ, वो ग़लतफ़हमी के कारण हुआ. मैं पिछले 50 सालों से शिकारीपुरा के विकास के लिए काम कर रहा हूं.’’

    उन्होंने कहा, ‘‘प्रदर्शनकारियों को कुछ गलतफहमी हो सकती है, इसलिए मैंने एसपी और डीसी से कोई कड़ी कार्रवाई न करने को कहा है.’’

  15. महाराष्ट्र के हर ज़िले में निकाली जाएगी सावरकर गौरव यात्रा: देवेंद्र फडणवीस

    एकनाथ शिंद और देवेंद्र फडणवीस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया है कि राज्य के हर ज़िले में 'सावरकर गौरव यात्रा' निकाली जाएगी. इसके जरिए वीर सावरकर के योगदान की जानकारी दी जाएगी.

    उन्होंने कहा कि जो भी लोग सावरकर का अपमान करते हैं, 'हम उनका विरोध करेंगे.'

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि वो 'सावरकर नहीं गांधी हैं और गांधी माफी नहीं मांगते.'

    उनके इस बयान पर बीजेपी और शिवसेना के नेता विरोध जता रहे हैं.

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी 'सावरकर गौरव यात्रा' पर बात की.

    उन्होंने राहुल गांधी के बयान की निंदा की और कहा कि सावरकर ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में बड़ी भूमिका निभाई थी.

    उन्होंने कहा, "ऐसे नायकों के योगदान की वजह से ही भारत को आज़ादी मिली."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    खड़गे की बैठक से दूरी

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सावरकर पर बयान को लेकर शिवसेना (उद्धव गुट) भी नाखुश है.

    समाचार एजेंसी एएनआई ने पार्टी के सांसद संजय राउत के हवाले से बताया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने घर पर आज (सोमवार) जो मीटिंग बुलाई है, उसमें उनकी पार्टी ने हिस्सा नहीं लेने का फ़ैसला किया है.

    उन्होंने इसकी वजह सावरकर पर राहुल गांधी के बयान को बताया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  16. 'ख़ान सर' कोचिंग के ज़रिए दिखाते हैं ख़्वाब, लेकिन क्या है उनकी सच्चाई?

    ख़ान सर
    इमेज कैप्शन, ख़ान सर

    बिहार की राजधानी पटना राज्य के शिक्षा का केंद्र है. स्कूल से लेकर कॉलेज और यूनिवर्सिटी तक की पढ़ाई के लिए पटना ही बिहार में छात्र-छात्राओं की सबसे पसंदीदा जगह है.

    बिहार में पढ़ाई का एक बड़ा मक़सद आमतौर पर सरकारी नौकरी पाना होता है.

    इसी नौकरी की चाहत में हर साल लाखों बच्चे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए अलग-अलग ज़िलों से पटना आते हैं.

    कोचिंग संस्थान के विज्ञापन और ऑफ़र भारी भीड़ के बीच भी यहाँ छात्रों की नज़र अपनी तरफ खींच ही लेते हैं.

    कोचिंग संस्थानों की इसी भीड़ में एक नाम है 'ख़ान जीएस रिसर्च सेंटर' का.

    यह पटना के उन्हीं मशहूर ख़ान सर का कोचिंग सेंटर है, जो अक्सर कई वजहों से चर्चा या विवादों में रहते हैं.

  17. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बोले- कांग्रेस खो चुकी है जनता का भरोसा, बचा सिर्फ़ काला जादू

    पीयूष गोयल

    इमेज स्रोत, ANI

    केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के नेता पीयूष गोयल ने कांग्रेस पार्टी पर ‘छोटे स्तर की राजनीति’ करने का आरोप लगाया है.

    पीयूष गोयल ने कहा कि कांग्रेस के सदस्य सदन नहीं चलने दे रहे हैं.

    पीयूष गोयल ने कहा, “आज कांग्रेस के सदस्य काले कपड़ों में सदन में आए. कब तक कांग्रेस पार्टी इतने छोटे स्तर की राजनीति करती रहेगी? क्या वो लोकतंत्र के मंदिर को अपमानित करना चाहते हैं?”

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता इतने हताश हो गए हैं कि वो ‘अपने आपको सिर्फ़ काला जादू पर टिकाना चाहते हैं. उनके पास सिर्फ़ काला जादू रह गया है. वो जनता का विश्वास पूरी तरह खो चुके हैं.’

    उन्होंने सवाल किया, “क्या ये कोर्ट के ख़िलाफ़ प्रदर्शन था? क्या ये प्रदर्शन सुप्रीम कोर्ट के ख़िलाफ था? क्या ये प्रदर्शन राहुल गांधी के ख़िलाफ़ था जिन्होंने वो अध्यादेश फाड़कर नींव रखी जिसकी वजह से वो स्वत: ही डिस्क्वालिफ़ाई हो गए.”

    कांग्रेस के सांसद आज (सोमवार को) काले कपड़े पहनकर संसद भवन पहुंचे थे. वो कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर विरोध जता रहे थे.

    गुजरात के सूरत की एक कोर्ट ने राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि के एक मामले में दो साल की सज़ा सुनाई. सज़ा मिलने के एक दिन बाद ही लोकसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर उनकी सदस्यता रद्द कर दी.

    पीयूष गोयल ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट का आदेश स्पष्ट है कि जिस वक़्त किसी एमपी या एमएलए को दो साल की सज़ा होती है, वो ख़ुद ही डिस्क्वालिफ़ाई (सदस्यता रद्द ) हो जाएंगे.”

    उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पहले भी 12 लोग डिस्क्वालिफ़ाई हुए हैं. उस समय कोई आंदोलन नहीं दिखा. कोई काले कपड़े में नहीं दिखा.

    पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल गांधी को कोई अधिकार नहीं है कि वो ख़ुद को देश के क़ानून से बड़ा समझें.

    उन्होंने कहा, “ये नरेंद्र मोदी की सरकार है. ये क़ानून के साथ कंप्रोमाइज़ नहीं होने देगी.”

  18. ब्रेकिंग न्यूज़, अफ़ग़ानिस्तान: काबुल में विदेश मंत्रालय के करीब आत्मघाती हमला, छह लोगों की मौत

    धमाका

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए एक आत्मघाती धमाके में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई.

    काबुल के पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि ये धमाका विदेश मंत्रालय के करीब हुआ. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारे गए सभी लोग आम नागरिक थे.

    उन्होंने बताया कि धमाके में 12 लोग घायल भी हुए हैं.

    काबुल के जिस हिस्से में धमाका हुआ, वहां सुरक्षा का कड़ा पहरा रहता है. यहां अफ़ग़ानिस्तान सरकार के कई दफ़्तर हैं. इस इलाके में कई विदेशी दूतावास भी हैं.

    हमले के पीछे किस संगठन का हाथ है, ये अभी तक साफ़ नहीं हुआ है.

    स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में चश्मदीदों के हवाले से बताया गया है कि धमाके की आवाज़ बहुत तेज़ थी.

    अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्रालय में जनवरी के महीने में भी धमाका हुआ था. इसमें कई लोगों की मौत हो गई थी.

    जनवरी में हुए धमाके की ज़िम्मेदारी आईएसआईएस ने ली थी.

  19. आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में भोजपुरी सिंगर के ख़िलाफ़ एफ़आईआर, पुलिस मान रही 'आत्महत्या',

    आकांक्षा दुबे

    इमेज स्रोत, akankshadubey_official

    इमेज कैप्शन, आकांक्षा दुबे

    भोजपुरी एक्टर आकांक्षा दुबे की मौत के बाद उनकी मां की शिकायत पर वाराणसी के सारनाथ थाने में एक केस दर्ज किया गया है.

    इस एफआईआर में अभिनेत्री की मां मधु दुबे ने भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह पर अपनी 'बेटी को मारने' का आरोप लगाया है.

    हालांकि पुलिस के अनुसार, पहली नजर में यह मामला ‘आत्महत्या’ का लगता है.

    सारनाथ के एसीपी ज्ञान प्रकाश ने बताया, “आकांक्षा दुबे का जो प्रकरण है, प्रथम दृष्टया आत्महत्या का है. इसमें इनकी माता जी मधु दुबे की तहरीर के आधार पर सारनाथ थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.’’

    एसीपी प्रकाश के अनुसार, ‘‘इस मामले में उन्होंने समर सिंह और संजय सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.”

    आकांक्षा दुबे रविवार को वाराणसी के एक होटल में मृत पाई गई थीं. वे कथित तौर पर एक फ़िल्म की शूटिंग के सिलसिले में वाराणसी में मौजूद थीं.

    आकांक्षा दुबे

    इमेज स्रोत, Twitter/Akanksha Dubey

    मां के सिंह भाइयों पर गंभीर आरोप

    आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह पर अपनी अभिनेत्री बेटी को प्रताड़ित करने और आर्थिक शोषण करने का आरोप लगाया है.

    उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनकी बेटी से एक्टिंग करवाई जाती थी लेकिन मेहनताना नहीं दिया जाता था.

    महत्वपूर्ण जानकारी-

    आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है. अगर आप भी तनाव से गुजर रहे हैं तो भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 से मदद ले सकते हैं. आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए.

    मानसिक समस्याओं का इलाज दवा और थेरेपी से संभव है. इसके लिए आपको मनोचिकित्सक से मदद लेनी चाहिए-

    आप इन हेल्पलाइन से भी संपर्क कर सकते हैं-

    समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय की हेल्पलाइन- 1800-599-0019 (13 भाषाओं में उपलब्ध)

    इंस्टीट्यूट ऑफ़ ह्यमून बिहेवियर एंड एलाइड साइंसेज-9868396824, 9868396841, 011-22574820

    हितगुज हेल्पलाइन, मुंबई- 022- 24131212

    नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस-080 - 26995000

  20. भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत, उठे कई सवाल

    भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे रविवार को वाराणसी के एक होटल में मृत पाई गईं.

    आकांक्षा दुबे का शव उनके होटल के कमरे से बरामद हुआ.

    पुलिस ने कहा है कि वो इस मामले की जांच कर रहे हैं.

    आकांक्षा दुबे कथित तौर पर एक फ़िल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी गई थीं.

    उनके साथ काम कर चुके लोगों ने बताया कि वो काफ़ी दिलेर थीं.

    लोगों ने उनकी मौत पर कई सवाल उठाए हैं.

    वीडियो कैप्शन, भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत, उठे कई सवाल