ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तान के झंडों से साथ प्रदर्शन

बीबीसी मराठी के पत्रकार श्रीकांत बंगाले को प्रतिष्ठित 'रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म' पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

लाइव कवरेज

प्रियंका झा and शुभम किशोर

  1. तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रनों से हराया, 2-1 से सिरीज़ अपने नाम किया

    भारत- ऑस्ट्रेलिया मैच

    इमेज स्रोत, ANI

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सिरीज़ के आख़िरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के ख़िलाफ़ 21 रन से जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सिरीज़ 2-1 से अपने नाम कर लिया.

    यह पिछले चार साल में घरेलू ज़मीन पर वनडे सिरीज़ में भारत की दूसरी हार है. दोनों बार यह कारनामा ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ही किया है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 269 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. जिसके बाद भारतीय टीम 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 248 रन पर सिमट गई.

    विराट कोहली की 54 रनों की अर्धशतकीय पारी भी भारत को हार से नहीं बचा सकी.

    ऑस्ट्रेलिया के लिए दाएं हाथ के स्पिनर एडम जम्पा ने चार विकेट चटकाएं. वहीं, दो विकेट एश्टन अगर के नाम रहा. जबकि, मार्कस स्टोनिस और सीन एबॉट एक-एक विकेट लिए.

    इससे पहले भारत के लिए गेंदबाजी के दौरान कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या ने तीन-तीन विकेट निकाले.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  2. ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग के बाहर ख़ालिस्तान के झंडों से साथ प्रदर्शन

    लंदन

    इमेज स्रोत, Gaggan Sabherwal

    प्रदर्शनकारियों का एक बड़ा समूह जिसमें पूरे ब्रिटेन से सिख समुदाय के कई लोग शामिल थे, लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

    इनमें से कई लोगों के हाथ में ख़ालिस्तान के झंडे थे, कई लोग अमृतपाल सिंह के ख़िलाफ हो रही कार्रवाई को रोकने की मांग की.

    कई लोगों ने कहा कि उन्हें पंजाब में अपने परिवार और दोस्तों की सुरक्षा की चिंता है, उन लोगों ने सरकार से कार्रवाई रोकने और इंटरनेट सुविधा बहाल करने की मांग की.

    विरोध का आयोजन फ़ेडरेशन ऑफ़ सिख ऑर्गनाइज़ेशन और ब्रिटेन में अलग अलग सिख युवा समूहों द्वारा किया गया था.

    इन लोगों ने ब्रिटेन की सरकार से मांग की कि वो भारतीय अधिकारियों के सामने उनकी चिंताओं को उठाए.

    इससे पहले सोमवार को भारतीय उच्चायोग के बाहर तिरंगे के अपमान की कथित घटना सामने आई थी.

    इस घटना के विरोध में और भारत के प्रति समर्थन जताने के लिए मंगलवार को भारतीय समुदाय के कई लोगों ने तिरंगे के साथ वहां पहुंचे थे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  3. बीबीसी मराठी के पत्रकार श्रीकांत बंगाले को मिला रामनाथ गोयनका अवार्ड

    श्रीकांत बंगाले

    बीबीसी मराठी के पत्रकार श्रीकांत बंगाले को प्रतिष्ठित 'रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म' पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

    ये पुरस्कार इंडियन एक्सप्रेस समूह द्वारा हर साल दिए जाते हैं. श्रीकांत को मुख्य न्यायाधीश धनंजय चंद्रचूड़ ने राजधानी दिल्ली में आयोजित समारोह में सम्मानित किया.

    श्रीकांत को 'महाराष्ट्र के "मसाला क्वीन" का कारोबार क्यों डूबा?' ख़बर के लिए सम्मानित किया गया.

    श्रीकांत की ख़बर को महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता की श्रेणी में रखा गया.

    ये कहानी ज्योति देशमुख की है, जो 29 एकड़ में खेती करती हैं, उनके परिवार के तीन सदस्यों की आत्महत्या कर ली, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी.

    आप इस कहानी को यहां देख सकते हैं.

  4. चीन ने पहली बार स्वदेशी एमआरएनए कोविड वैक्सीन को मंज़ूरी दी

    चीन वैक्सीन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कोविड महामारी से जुड़े कड़े नियमों को खत्म करने के कुछ महीनों बाद चीन ने अपने पहले देश में ही बनी एमआरएनए कोविड वैक्सीन को मंज़ूरी दे दी है.

    इसे बनाने वाली कंपनी सीएसपीसी फार्मास्युटिकल ने कहा है कि दवा नियामकों ने आपातकालीन उपयोग टीके को मंज़ूरी दे दी है.

    चीन की प्रयोगशालाएं सालों से एमआरएनए वैक्सीन बनाने की कोशिश कर रही हैं. चीन ने व्यापक घरेलू उपयोग के लिए विदेशी निर्मित वैक्सीन को मंजूरी देने से इनकार कर दिया था.

    अध्ययनों से पता चला है कि मृत्यु और गंभीर बीमारी को रोकने में चीनी टीके एमआरएनए के टीके की तुलना में कम प्रभावी रहे हैं.

    चीन ने मुख्य रूप से केवल अपने देश में बने टीकों का इस्तेमाल किया है- कोरोनावैक, जिसे सिनोवैक नामक कंपनी द्वारा बनाया गया है, और सिनोफार्मा.

    दोनों एक निर्जीव कोरोनावायरस के अंश का उपयोग किया गया है.

    एमआरएन तकनीक में मैसेंजर आरएनए नामक जेनेटिक कोड का इस्तेमाल होता है. यह वायरस के संपर्क में आने पर शरीर को वास्तविक वायरस से लड़ने के लिए प्रशिक्षित करता है.

  5. अमेरिका की सरकारी मानवाधिकार रिपोर्ट में भारत के बुलडोज़र की चर्चा

    बुलडोजर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने दुनिया भर के देशों में मानवाधिकार की स्थिति को लेकर सालाना रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में भारत के लिए कहा गया है कि वहाँ 'मानवाधिकार हनन के मामले सामने आए हैं और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों, सरकार के आलोचकों और पत्रकारों को निशाना बनाया जा रहा है.'

    इस रिपोर्ट पर भारत की प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई है, प्रतिक्रिया मिलते ही उसे इस रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा.

    सोमवार को आई इस रिपोर्टके लगभग एक साल पहले अमेरिका केविदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा थाकि वह भारत में हो रही तमाम गतिविधियों पर नज़र बनाए हुए हैं "जिनमें देश में बढ़ते मानवाधिकार हनन के मामले भी शामिल हैं." ये बात ब्लिंकन ने जिस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही थी उसमें भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे.

  6. कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच एम्स के पूर्व निदेशक ने कहा, घबराने की ज़रूरत नहीं

    रणदीप गुलेरिया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच एम्स के पूर्व निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि मामलों का बढ़ना चिंता का विषय नहीं है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक कोविड -19 वेरिएंट गंभीर बीमारी, अस्पताल में भर्ती और मृत्यु का कारण नहीं बनता हैं, इससे डरने की ज़रूरत नहीं है.

    नए वेरिएंट XBB.1.16 पर उन्होंने कहा कि इससे मामले बढ़ सकते हैं, लेकिन जब तक अस्पताल में लोगों की संख्या नहीं बढ़ रही, या फिर मरने वालों की संख्या में इज़ाफ़ा नहीं हो रहा, डरने की ज़रूरत नहीं है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र ने बुधवार को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और देश में तैयारियों का जायज़ा लिया.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है.

    स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में 1,134 नए मामले सामने आए हैं और पांच लोगों की मौत हो गई है.

  7. राजस्थान: 'स्वास्थ्य का अधिकार' पर डॉक्टरों और सरकार के बीच गतिरोध जारी

    निजी डॉक्टरों और राज्य सरकार

    इमेज स्रोत, ANI

    राजस्थान विधानसभा में पारित 'राजस्थान स्वास्थ्य का अधिकार' विधेयक के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे निजी डॉक्टरों और राज्य सरकार के बीच गतिरोध बुधवार को भी जारी रहा .स्वास्थ्य मंत्री ने इसे वापस लेने की मांग को सिरे से ख़ारिज कर दिया.

    राजस्थान स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक, 2022 के प्रावधानों के अनुसार, प्रत्येक निवासी को किसी भी "सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थान, स्वास्थ्य देखभाल प्रतिष्ठान और नामित स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों" पर "बिना पूर्व भुगतान" के आपातकालीन उपचार का अधिकार होगा.

    विधेयक में कुल 20 अधिकारों का उल्लेख किया गया है.

    स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने मंगलवार को कहा कि राजस्थान देश का पहला राज्य है जहां ऐसा विधेयक सेलेक्ट कमेटी के परामर्श से पारित किया गया है और डॉक्टरों के सुझावों को भी शामिल किया गया है, लेकिन अब प्राइवेट डॉक्टर इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं जो पूरी तरह से अनुचित है.

    उधर,आक्रोशित डॉक्टरों ने कहा कि वे अपना विरोध और तेज करेंगे.

    समाचार एजेंसी पीटीआई से निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम सोसायटी के सचिव डॉ. विजय कपूर ने कहा, "मांग बिल को पूरी तरह से वापस लेने की थी, जिससे निजी अस्पतालों के कामकाज में नौकरशाही का हस्तक्षेप बढ़ेगा. यह बिल जनता के हित में नहीं है और हमारा आंदोलन जारी रहेगा."

  8. दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर मोहम्मद शाहिद और प्रेरणा के साथ

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  9. रूस और चीन का 'पावर ऑफ़ साइबेरिया 2' क्या है जिसे पुतिन 'डील ऑफ़ द सेंचुरी' कह रहे हैं

    रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिंगपिंग

    इमेज स्रोत, REUTERS

    रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिंनपिंग के बीच दो दिनों की बातचीत मंगलवार को ख़त्म हुई. इस दौरान उन्होंने एक बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट 'पावर ऑफ़ साइबेरिया 2' के बारे में चर्चा की जिसके तहत मंगोलिया के रास्ते चीन को गैस सप्लाई की जा सकती है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक ये पाइपलाइन पश्चिमी साइबेरिया के यमल रिज़र्व से चीन को गैस सप्लाई कर सकती है. पहली पावर ऑफ़ साइबेरिया पाइपलाइन तीन हज़ार किलोमीटर लंबी है और साइबेरिया से उत्तर-पूर्व तीन के हेलॉन्गजिआंग प्रांत में जाती है.

    रूस की सरकारी गैस कंपनी गैज़प्रॉम के नक्शे के मुताबिक नया रूट मंगोलिया के रास्ते चीन के उत्तरी चीन में जाएगा.

    कंपनी ने 2020 में फ़िज़ीब्लिटी स्टडी 2020 में शुरू की थी और उनका लक्ष्य साल 2030 से गैस सप्लाई शुरू करने का है. 2600 किलोमीटर लंबी ये लाइन सलाना 50 बिलियन क्यूबिक मीटर गैस ले जा सकती है.

    ये बाल्टिक के रास्ते रूस से जर्मनी की पाइपलाइन स्ट्रीम 1 से थोड़ा कम है. ये पाइपलाइन अब इस्तेमाल में नहीं है. जिनपिंग के दौरे से पहले पुतिन ने कहा कि पावर ऑफ़ साइबेरिया पाइपलाइन "डील ऑफ़ द सेंचुरी" है.

    लेकिन उनकी बातचीत के बाद एक साझा बयान में केवल यही कहा गया शामिल पक्ष "इस पर काम और अध्ययन को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करेंगे." हालांकि, जिनपिंग के आधिकारिक बयान में इसका ज़िक्र नहीं था.

  10. अमृतपाल सिंह के सात भेष, पुलिस ने जारी की नई-पुरानी कई तस्वीरें

    वीडियो कैप्शन, अमृतपाल सिंह के सात भेष, पुलिस ने जारी की नई-पुरानी कई तस्वीरें

    पंजाब पुलिस ने 'वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह सात तस्वीरें जारी की हैं. इन सातों तस्वीरों में वो अलग-अलग रूप में नज़र आ रहे हैं.

    पुलिस ने मीडिया से अपील की है कि वो इन तस्वीरों को सर्कुलेट करें ताकि अमृतपाल सिंह को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके. आप भी देखें ये तस्वीरें.

  11. कोविड के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी ने लिया तैयारियों का जायज़ा

    कोविड

    इमेज स्रोत, ANI

    देश में बढ़ते कोविड मामलों के बीच प्रधानमंत्री ने बुधवार को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और देश में तैयारियों का जायज़ा लिया.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है.

    स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में 1,134 नए मामले सामने आए हैं और पांच लोगों की मौत हो गई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कुछ मामलों की संख्या 7,026 को गई है.

    सुबह आठ बजे के आकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र में एक एक मौत हुई है, और केरल में पहले हो चुकी मौत को आज जोड़ा गया है.

    प्रतिदिन की पॉज़िटिनिटी रेट 1.09 हो गई और साप्ताहिक रेट 0.98 है.

  12. यूपी के मज़दूर को 8 करोड़ का इनकम टैक्स का नोटिस मिला, क्या है ये मामला

    वीडियो कैप्शन, यूपी के मज़दूर को 8 करोड़ का इनकम टैक्स का नोटिस मिला, क्या है ये मामला

    यूपी के बुलंदशहर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है.

    यहां इनकम टैक्स विभाग से मज़दूर को क़रीब 8 करोड़ का नोटिस आया है.

    नोटिस के बाद से पीड़ित हैरान परेशान हैं. अंकुर के पिता इसके पीछे किसी साजिश की आशंका भी जता रहे हैं.

    अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

  13. #INDvAUS : तीसरे वनडे में भारत को 270 रन का लक्ष्य

    क्रिकेट

    इमेज स्रोत, ANI

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 269 रन पर ऑल आउट हो गई.

    टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था लेकिन उनकी शुरुआत ख़राब रही.

    ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज़्यादा 47 रन मिचेल मार्श ने बनाए. पूरी टीम 49 ओवर में ही ऑलआउट हो गई.

    भारत की ओर से सबसे ज़्यादा तीन विकेट हार्दिक पंड्या ने लिए.

    सिरीज़ में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने एक-एक मैच अपने नाम किए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  14. COVER STORY: चीन-रूस की दोस्ती के भारत-अमेरिका के लिए क्या हैं मायने?

    वीडियो कैप्शन, COVER STORY: चीन-रूस की दोस्ती के भारत-अमेरिका के लिए क्या हैं मायने?

    यूक्रेन वॉर को लेकर रूस जब बाक़ी दुनिया से अलग-थलग सा पड़ता जा रहा है, लेकिन ऐसे में चीन उसका मददगार बन कर सामने आ रहा है.

    चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग रूस के दौरे पर हैं और उनकी इस यात्रा ने रूस को हौसला दिया है.

    शी जिनपिंग और पुतिन की ये दोस्ती पश्चिमी देशों के लिए कितनी चिंता की बात है? क्या भारत को इससे परेशान होना चाहिए?

  15. जब तक अनुच्छेद 370 फिर से लागू नहीं होता, विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी: महबूबा मुफ़्ती

    महबूबा मुफ़्ती

    इमेज स्रोत, ANI

    जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने कहा है कि जब तक अनुच्छेद 370 फिर से लागू नहीं होता, वो विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी.

    समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "जब तक 370 को फिर से लागू नहीं किया जाता, मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा, "जब मैंने सदन के सदस्यता की शपथ ली थी, तो वो दो संविधानों के तहत था, जम्मू और कश्मीर का संविधान और भारत का संविधान, एक ही साथ दो झंडों से साथ."

    उन्होंने कहा, "हो सकता है कि बेवकूफ़ाना लगता है, लेकिन ये मेरे लिए भावनात्मक मुद्दा है."

  16. अमेरिका की सरकारी मानवाधिकार रिपोर्ट में भारत के बुलडोज़र की चर्चा

    शाहीनबाग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने दुनिया भर के देशों में मानवाधिकार की स्थिति को लेकर सालाना रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में भारत के लिए कहा गया है कि वहाँ 'मानवाधिकार हनन के मामले सामने आए हैं और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों, सरकार के आलोचकों और पत्रकारों को निशाना बनाया जा रहा है.'

    इस रिपोर्ट पर भारत की प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई है, प्रतिक्रिया मिलते ही उसे इस रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा.

    सोमवार को आई इस रिपोर्टके लगभग एक साल पहले अमेरिका केविदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा थाकि वह भारत में हो रही तमाम गतिविधियों पर नज़र बनाए हुए हैं "जिनमें देश में बढ़ते मानवाधिकार हनन के मामले भी शामिल हैं." ये बात ब्लिंकन ने जिस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही थी उसमें भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे.

    हालांकि मानवाधिकार के मुद्दे पर भारत के दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने उस वक़्त कोई बयान नहीं दिया था.

  17. बिहार: मुख्यमंत्री का घर उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति को गुजरात में गिरफ़्तार किया गया

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    बिहार पुलिस ने बुधवार को दावा किया कि हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री के आवास को 'उड़ाने' की धमकी देने वाले व्यक्ति को गुजरात से गिरफ़्तार कर लिया गया है.

    पटना के सीनियर सुप्रिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि धमकी की जानकारी मिलते ही 20 मार्च को एक केस दर्ज किया गया था.

    उन्होंने बताया कि सर्विलेंस से पता चला कि कॉल करने वाला सूरत में है जिसके बाद उसे गुजरात पुलिस की मदद से गिरफ़्तार कर लिया गया.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    पुलिस ने बताया है कि गिरफ़्तार व्यक्ति को बिहार लाया जा रहा है.

    पुलिस ने बताया कि अभी तक हुई पूछताछ में गिरफ़्तार व्यक्ति की किसी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त होने की बात सामने नहीं आई है.

  18. सुंदर होना क्या कमाई बढ़ाने का पैमाना है?

    दक्षिण अफ़्रीका की मॉडल मारिके

    इमेज स्रोत, Yulia.S Hugo

    इमेज कैप्शन, मॉडल मारिके का कहना है कि अकसर लोग उन्हें ड्रिंक का ऑफ़र देते हैं और उन्हें लगता है कि ये उनकी सुंदरता की वजह से होता है

    दक्षिण अफ़्रीका के केप टाउन की मॉडल मारिके का कहना है कि अक्सर लोग उन्हें ड्रिंक, लंच और इवेंट में साथ आने का ऑफ़र देते हैं.

    क्यों? इसके जवाब में वो सादगी से कहती हैं कि ये उनकी सुंदरता की वजह से है.

    लंबी, पतली और भूरे बालों वाली ये मॉडल बीबीसी बिज़नेस के रेडियो कार्यक्रम डेली में कहती हैं, "हो सकता है कि कुछ लोगों को ऐसा लगे कि ये ठीक नहीं हैं."

    "लेकिन आप जैसे दिखते हैं और अपने उस रूप को बनाए रखने के लिए आप बहुत मेहनत करते हैं, तो फिर आपको ये सभी अतिरिक्त चीज़ें फ़्री में मिलती रहती हैं. मुझे लगता है कि जो मिल रहा है उसे लेना चाहिए और मौज करनी चाहिए."

  19. पाकिस्तान सरकार ने मुश्ताक नाडियावाला के बच्चों के मामले में नहीं दिया जवाब: भारत सरकार

    बॉम्बे हाई कोर्ट

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बॉम्बे हाई कोर्ट

    केंद्र सरकार ने बॉम्बे हाई कोर्ट को बताया है कि उन्होंने फ़िल्म प्रोड्यूसर मुश्ताक नाडियावाला के बच्चों से जुड़े दावों पर पाकिस्तान सरकार से जानकारी मांगी है लेकिन उनकी ओर से अभी कोई जवाब नहीं आया है.

    नाडियावाला ने दावा किया था कि उनकी पाकिस्तान पत्नी ने उनके दो बच्चों को साल 2020 से गैर-क़ानूनी तरीके से अपने पास रखा हुआ है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, केंद्र की ओर से दिए गए स्टेटस रिपोर्ट के अनुसार, भारत सरकार ने इस्लामाबाद में अपने हाई कमीशन के ज़रिए पिछले साल सितंबर में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय गुज़ारिश की थी कि वो नाडियावाला के दोनों बच्चों को वकील मुहैया कराएं.

    भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार से पूछा है कि दोनों बच्चों कहां हैं, उनके वीज़ा और नागरिकता से जुड़ी जानकारियां भी मांगी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक़, अक्तूबर 2022 और फ़रवरी 2023 में उन्हें रिमाइंडर भी भेजा गया है.

    रिपोर्ट के मुताबिक इनका कोई जवाब नहीं मिला. इसके अलावा 13 मार्च, 2023 को पाकिस्तान सरकार को एक और रिमांडर भेजा गया.

    कोर्ट में दायर याचिका के मुताबिक अप्रैल 2012 में नाडियावाला की पत्नी मरियम चौधरी शादी के बाद भारत आई थीं. नवंबर 2020 में वो दोनों बच्चों के साथ पाकिस्तान चली गईं और वहां एक याचिका दायर कर बच्चों के अभिवावक तय करने का अनुरोध किया.

    इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने केंद्र को कहा था कि वो नाडियावाला के बच्चों का पता लगाएं.

  20. फ़्रांस में क्यों हो रहे हैं हिंसक प्रदर्शन?

    वीडियो कैप्शन, फ़्रांस में क्यों हो रहे हिंसक प्रदर्शन?

    फ़्रांस में सरकार के एक फ़ैसले के ख़िलाफ़ हंगामा मचा है. पूरे देश में जगह-जगह प्रदर्शनकारी सड़क पर हैं.

    दरअसल इमैनुएल मैक्रों सरकार ने रिटायरमेंट की उम्र को 62 से बढ़ाकर 64 साल करने का प्रस्ताव किया था.

    फिर पिछले ही हफ़्ते राष्ट्रपति ने संसद की रज़ामंदी लिए बिना ही पेंशन की उम्र के प्रस्ताव को आगे बढ़ा दिया.