तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रनों से हराया, 2-1 से सिरीज़ अपने नाम किया

इमेज स्रोत, ANI
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सिरीज़ के आख़िरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के ख़िलाफ़ 21 रन से जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सिरीज़ 2-1 से अपने नाम कर लिया.
यह पिछले चार साल में घरेलू ज़मीन पर वनडे सिरीज़ में भारत की दूसरी हार है. दोनों बार यह कारनामा ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ही किया है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 269 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. जिसके बाद भारतीय टीम 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 248 रन पर सिमट गई.
विराट कोहली की 54 रनों की अर्धशतकीय पारी भी भारत को हार से नहीं बचा सकी.
ऑस्ट्रेलिया के लिए दाएं हाथ के स्पिनर एडम जम्पा ने चार विकेट चटकाएं. वहीं, दो विकेट एश्टन अगर के नाम रहा. जबकि, मार्कस स्टोनिस और सीन एबॉट एक-एक विकेट लिए.
इससे पहले भारत के लिए गेंदबाजी के दौरान कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या ने तीन-तीन विकेट निकाले.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त

















