सालों की कटुता के बाद ईरान के राष्ट्रपति को सऊदी अरब ने दिया न्योता

करीब दस दिन पहले ही ईरान और सऊदी अरब ने राजनयिक संबंधों को फिर से स्थापित करने पर सहमति जताई है.

लाइव कवरेज

कमलेश मठेनी, मानसी दाश and अभिनव गोयल

  1. सालों की कटुता के बाद ईरान के राष्ट्रपति को सऊदी अरब ने दिया न्योता

    ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी

    ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को सऊदी अरब ने न्योता दिया है.

    करीब दस दिन पहले ही दोनों प्रतिद्वंद्वियों ने राजनयिक संबंधों को फिर से स्थापित करने पर सहमति जताई थी.

    ईरान के अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रपति रईसी ने सऊदी अरब के निमंत्रण का स्वागत किया है, हालांकि अभी तक सऊदी अरब की तरफ से इस पर कुछ नहीं कहा गया है.

    2016 में सऊदी अरब में एक शिया धर्मगुरु को फांसी दिए जाने के बाद ईरानी प्रदर्शनकारी सऊदी अरब के दूतावास में घुस आए थे, जिसके बाद सऊदी अरब ने ईरान के साथ संबंध तोड़ लिए थे.

    अब फिर से दोनों देश दूतावासों को खोलने के लिए सहमत हुए हैं.

  2. तालिबान सरकार ने कहा, अधिकारी अपने रिश्तेदारों को नौकरियों से हटाएं

    तालिबान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    तालिबान के नेता ने कहा है कि अफगान सरकार सरकारी पदों पर नियुक्त किए गए अपने रिश्तेदारों को बर्खास्त कर दें.

    तालिबानी नेता हैबतुल्लाह अखुंदज़ादा की ओर से जारी सरकारी आदेश में कहा कि अधिकारियों को सरकारी पदों पर नियुक्त किए गए अपने रिश्तेदारों और बेटों को हटा देना चाहिए.

    2021 में जब तालिबान ने दोबारा सत्ता पर कब्जा किया था अफगान सरकार के कुछ सीनियर अधिकारी बर्खास्त कर दिए गए थे. जबकि कुछ देश छोड़ कर भाग गए थे.

    तालिबान शासन को शिकायत मिली है कि निजी संबंधों के आधार पर अनुभवहीन कर्मचारियों को नियुक्त कर लिया गया है.

  3. 'वारिस पंजाब दे' संगठन के कानूनी सलाहकार हाई कोर्ट पहुंचे, फर्जी एनकाउंटर की जताई आशंका

    अमृतपाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमृतपाल सिंह मामले में 'वारिस पंजाब दे' संगठन के कानूनी सलाहकार ईमान सिंह खारा ने हाईकोर्ट का रुख कर अमृतपाल को अदालत में पेश करने की मांग की है.

    इस अर्जी की सुनवाई पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस एनएस शिखावत के आवास पर हुई है.

    हाई कोर्ट ने पंजाब पुलिस को जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया है.

    बीबीसी पंजाबी के पत्रकार अरविंद छाबड़ा से बातचीत में ईमान सिंह खारा ने कहा कि उन्होंने हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण की याचिका दायर की है.

    उन्होंने कहा, ''हमारी मांग है कि भाई अमृतपाल सिंह को जल्द से जल्द कोर्ट में पेश किया जाए. अनुच्छेद 21 के तहत अमृतपाल सिंह के जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के मानवाधिकार का हनन हो सकता है. उनकी फर्जी मुठभेड़ हो सकती है, उनके खिलाफ कोई झूठा मामला नहीं बनाया जाना चाहिए. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जानी चाहिए."

    आपको बता दें कि पंजाब पुलिस के मुताबिक अमृतपाल सिंह अभी उनकी गिरफ्त से बाहर हैं.

  4. एक लाख करोड़ रुपये की शत्रु संपत्तियों को बेचने जा रही है भारत सरकार

    शत्रु संपत्ति

    इमेज स्रोत, ATUL CHANDRA

    पाकिस्तान और चीन की नागरिकता लेने वालों लोगों ने जो अचल संपत्तियां छोड़ी हैं उन्हें बेचने की प्रक्रिया गृह मंत्रालय ने शुरू कर दी है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कुल 12 हजार 611 शत्रु संपत्तियां हैं, जिनकी कीमत करीब एक लाख करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है.

    इस तरह की संपत्तियों की देखरेख कस्टोडियन ऑफ एनमी प्रॉपर्टी ऑफ इंडिया करती है. यह शत्रु संपत्ति अधिनियम के तहत बनाई गई एक अथॉरिटी है.

    गृह मंत्रालय की एक अधिसूचना के अनुसार इस तरह की संपत्तियों को निपटाने के लिए दिशानिर्देशों में बदलाव किया गया, जिसके तहत संपत्तियों की बिक्री से पहले संबंधित जिला मजिस्ट्रेट या उपायुक्त की मदद से उन्हें खाली करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

    नोटिफिकेशन में कहा गया है कि एक करोड़ रुपये से कम कीमत की संपत्ति को बेचते समय सबसे उसकी जिम्मेदार संभाल रहे व्यक्ति को खरीदने का ऑफर दिया जाएगा. अगर वह व्यक्ति उस संपत्ति को खरीदने से मना करता है तो कानून के मुताबिक उसे बेचा जाएगा.

    वहीं जिन संपत्तियों की कीमत एक करोड़ से सौ करोड़ के बीच है उन्हें ई-नीलामी के जरिए बेचा जाएगा.

    शत्रु संपत्ति क्या है?

    भारत ने 1962 में चीन, 1965 और 1971 में पाकिस्तान से लड़ाई छिड़ने पर भारत सुरक्षा अधिनियम के तहत इन देशों के नागरिकों की जायदाद पर क़ब्ज़ा कर लिया था.

    इसके तहत ज़मीन, मकान, सोना, गहने, कंपनियों के शेयर और दुश्मन देश के नागरिकों की किसी भी दूसरी संपत्ति को अधिकार में लिया जा सकता है.

    शत्रु संपत्ति अधिनियम के तहत शत्रु देश के नागरिकों को इन जायदादों के रखरखाव के लिए कुछ अधिकार भी दिए गए हैं. पर ये अस्पष्ट हैं, काफ़ी उलझे हुए हैं. इनसे जुड़े कई मामलों में अदालत में मुकदमे चल रहे हैं.

  5. रायपुर में फिर गूंजा भारत को 'हिंदू राष्ट्र' बनाने का संकल्प, बघेल बोले-लोगों को बरगलाने का हो रहा है काम,

    विश्व हिंदू परिषद की तरफ से रायपुर में आयोजित ‘हिंदू संकल्प धर्मसभा’

    इमेज स्रोत, Alok Putul

    विश्व हिंदू परिषद की तरफ से रायपुर में आयोजित ‘हिंदू संकल्प धर्मसभा’ में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया गया.

    इस सभा में हिंदू साधुओं ने धर्मांतरण रोकने का आह्वान करते हुए कहा कि हिंदू मन में शास्त्र और तन में शस्त्र लेकर चलें, भारत हिंदू राष्ट्र बन जाएगा.

    भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ पिछले महीने भर से छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों से निकली विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में साधु-संतों की यात्रा का समापन रविवार को रायपुर में हुआ.

    समापन के अवसर पर आयोजित सभा में दावा किया गया कि इस यात्रा ने लगभग 4500 किलोमीटर की दूरी तय की और गांव-गांव में हिंदू स्वाभिमान जागरण और सामाजिक समरसता को बढ़ाने की दिशा में काम किया.

    सभा की अध्यक्षता करते हुए जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी ने दावा किया कि दुनिया भर की आर्थिक मंदी और अलग-अलग तरह के उपद्रवों को केवल भारत रोक सकता है.

    उन्होंने कहा कि जिस दिन हिंदू कट्टर हो जाएंगे,उस दिन दुनिया में शांति हो जाएगी.

    सभा को संबोधित करते हुए कुछ साधुओं ने कहा कि हमारी आस्था संविधान में तो है लेकिन आपातकाल के समय संविधान की प्रस्तावना में पंथनिरपेक्ष और समाजवाद शब्द को वे नहीं मानते.

    साधुओं ने कहा कि संविधान में किए गए संशोधन को खत्म करना चाहिए.

    साधुओं ने कहा कि पिछले कुछ सालों से धर्मांतरण बढ़ा है.

    ‘हिंदू संकल्प धर्मसभा’ में मंच पर सैकड़ों की संख्या में साधु-संत और दूसरे वक्ता उपस्थित थे.

    इसके अलावा भाजपा सांसद सुनील सोनी और भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के साथ मंच पर कांग्रेस के पूर्व विधायक और वर्तमान कांग्रेस सरकार में राज्य गो सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास भी उपस्थित थे.

    हालांकि राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस आयोजन को लेकर कहा है कि हिंदू राष्ट्र के नाम पर केवल लोगों को बरगलाने का काम किया जा रहा है.

    भूपेश बघेल ने कहा कि इस आयोजन में बहुत सारे साधु-संत भाजपा समर्थित हैं. उन्हें हिंदू राष्ट्र की मांग छत्तीसगढ़ के बजाय दिल्ली में करनी चाहिए.

    भूपेश बघेल ने कहा, "केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक बयान दिया है कि देश संविधान के हिसाब से चलेगा. इसका मतलब ये है कि ये देश पंथनिरपेक्ष है."

  6. ब्रेकिंग न्यूज़, इमरान ख़ान का एलान- बुधवार को तहरीक-ए-इंसाफ़ की मीनार-ए-पाकिस्तान पर रैली

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, RAHAT DAR/EPA-EFE/REX/Shutterstock

    पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन ने हमसे वादा किया था कि सोमवार को वे हमें मीनार-ए-पाकिस्तान पर रैली करने की इजाजत देंगे.

    इमरान खान ने कहा कि अब हम बुधवार को रैली कर रहे हैं और मीनार-ए-पाकिस्तान पर ये रैली इस बात पर जनमत संग्रह होगी कि लोग कहां खड़े हैं?

    पूर्व प्रधानमंत्री के मुताबिक़, "मैं जब भी बाहर जाता हूं तो एफआईआर दर्ज हो जाती है. उन्होंने कहा कि आपके कत्ल का प्लान बना हुआ है, क्या सोचा है कि इसके बाद क्या होगा?"

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उन्होंने कहा कि जो लोग इस देश में रहना चाहते हैं उन्हें इसके भविष्य की चिंता करनी चाहिए, बाकी सभी को यहां से भाग जाना है.

    इमरान खान ने कहा कि हालात हाथ से निकल रहे हैं और ऐसे हालात होंगे कि लोग श्रीलंका को भूल जाएंगे.

    'मुझे मारने या गिरफ्तार करके बलूचिस्तान ले जाने की योजना थी'

    पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावा किया है कि शनिवार को कोर्ट कैंपस में उनके ख़िलाफ़ दो योजनाओं पर काम किया जा रहा. पहली ये कि या तो उन्हें मारने की या वहां से गिरफ्तार कर बलूचिस्तान ले जाने की योजना थी.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इमरान ख़ान के मुताबिक़ सरकार उन्हें गिरफ्तार कर बलूचिस्तान ले जाना चाहती थी ताकि वो पार्टी का टिकट जारी न कर सकें.

    मरियम नवाज की आलोचना करते हुए इमरान खान ने कहा कि लेवल प्लेइंग फील्ड का मतलब है कि किसी तरह मुझे रास्ते से हटा दिया जाए.

    इमरान खान ने कहा कि "लोगों को उनकी कानून व्यवस्था पर शक है कि वे हत्यारे हैं, इसलिए लोग वहीं खड़े रहे."

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    उन्होंने कहा कि "मैं अपनी पत्नी को खुदा हाफिज कहकर घर से निकला था क्योंकि मैं जानता था कि वे कुछ भी कर सकते हैं."

    उन्होंने कहा कि "जब मैं इस्लामाबाद के टोल प्लाजा पर पहुंचा तो मुझे उनकी मंशा पर कोई शक नहीं हुआ. हाईवे बंद था. उनकी योजना इमरान खान के जाने के बाद वाहनों को रोकने की थी."

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4

    उनके मुताबिक, "जब मैं टोल प्लाजा से निकला तो अन्य वाहनों को रोक दिया गया."

    इमरान के मुताबिक, "टोल प्लाजा से कोर्ट पहुंचने में पांच घंटे लग गए, मतलब पूरा इस्लामाबाद और मोटरवे एक आदमी के लिए ऐसे बंद थे जैसे कोई बड़ा चोर आ रहा हो."

  7. मनरेगा पर वार कर रही है सरकार, ज्यां द्रेज़ ने ऐसा क्यों कहा

    वीडियो कैप्शन, मनरेगा पर वार कर रही है सरकार, ज्यां द्रेज़ ने ऐसा क्यों कहा

    रोज़गार गारंटी स्कीम- मनरेगा में कथित बजट कटौती और इसकी मज़दूरी के भुगतान में देरी के ख़िलाफ़ दिल्ली के जंतर-मंतर में पिछले कुछ दिनों से धरना चल रहा है.

    जाने-माने अर्थशास्त्री और सामाजिक कार्यकर्ता ज्यां द्रेज़ ने पिछले दिनों धरना दे रहे मज़दूरों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के समर्थन में प्रेस ब्रीफ़िंग की और केंद्र की मोदी सरकार पर मनरेगा को ख़तरे में डालने का आरोप लगाया.

    बीबीसी से एक ख़ास बातचीत में ज्यां द्रेज़ ने कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा पर 'त्रिशूल' से वार कर रही है. जिस तरह त्रिशूल के तीन नोक होते हैं, उसी तरह ये सरकार इसे तीन तरह से ख़तरे में डाल रही है.

  8. यूएई ने किया श्रीनगर के मॉल में निवेश, मनोज सिन्हा बोले- भारत और सयुंक्त अरब अमीरात...,

    जम्मू और कश्मीर

    इमेज स्रोत, JK Information Department

    केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को श्रीनगर के सेमपोरा में 250 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित मॉल की आधारशाली रखी.

    मनोज सिन्हा ने बताया कि जम्मू और कश्मीर में ये पहला प्रत्यक्ष विदेशी निवेश यूएई स्थित एमआर ग्रुप के ज़रिए किया गया है.

    उन्होंने इस मौके पर बताया कि ये एक ऐतिहासिक घड़ी है और जम्मू और कश्मीर के लोगों को इसके लिए मुबारकबाद देता हूँ.

    जम्मू और कश्मीर

    इमेज स्रोत, JK Information Department

    उन्होंने बताया कि श्रीनगर में इस तरह का मॉल और दुबई सरकार के साथ दूसरी अन्य परियोजनाएं जम्मू और कश्मीर के आर्थिक विकास को बढ़ावा देंगी और हमें भारत और सयुंक्त अरब अमीरात के बीच बिज़नेस और निवेश संबंधों को मजबूत बनाएगा और दोनों देशों को क़रीब लाएगा.

    उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बताया कि ये असीम संभावनाओं का एक नया सवेरा है.

    उन्होंने कहा, "पिछले साल एक करोड़ 88 लाख लोग जम्मू कश्मीर आए थे. देश और दुनिया में लोगों का विश्वास जम्मू कश्मीर की कानून व्यवस्था पर बढ़ा है. यह एक अच्छी शुरुआत है, हमें और लंबी दूरी तय करनी है."

    जम्मू और कश्मीर

    इमेज स्रोत, JK Information Department

    जम्मू और कश्मीर क्षेत्र में ये सबसे बड़ा मॉल होगा जिसमें 500 दुकानें होंगी.

    इस अवसर पर मनोज सिन्हा ने बताया कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू और कश्मीर के विकास मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं.

    उन्होंने ये भी बताया कि इस मॉल से केंद्र शासित प्रदेश पर परिवर्तनकारी प्रभाव पड़ेगा, बुनियादी ढांचे, रोज़गार और जीवन में आसानी को बढ़ावा मिलेगा.

    जम्मू और कश्मीर

    इमेज स्रोत, ANI

    मनोज सिन्हा ने कहा कि यूएएई और भारत के बीच मज़बूत संबंधों का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कड़े प्रयासों को जाता है.

    एमआर के सीईओ अमित जैन ने बताया कि श्रीनगर का मॉल हमारे माइलस्टोन प्रोजेक्ट्स में से एक है और जिसे लेकर हम बहुत उत्साहित हैं.

    उन्होंने कहा कि एमआर ग्रुप आने वाले समय में जम्मू और श्रीनगर में आईटी टावर विकसित करेगा.

    गौरतलब है कि साल 2022 में दुबई में एक इन्वेस्टर समिट के दौरान जम्मू और कश्मीर सरकार ने घाटी में एक अरब डॉलर से अधिक की परियोजनाओं को वितरित करने के लिए विभिन्न हितधारकों और सयुंक्त अरब अमीरात की सरकार के साथ एक द्विपक्षीय समझौता किया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  9. कैंसर का ख़तरा बढ़ाने वाला जीन

    वीडियो कैप्शन, क्या ब्रेस्ट कैंसर और ओवेरियन कैंसर का ख़तरा किसी परिवार के अतीत से जुड़ा हो सकता है.

    क्या ब्रेस्ट कैंसर और ओवेरियन कैंसर का ख़तरा किसी परिवार के अतीत से जुड़ा हो सकता है?

    स्कॉटलैंड में वैज्ञानिकों ने इस गुत्थी को सुलझाने का दावा किया है कि ओर्कनी आइलैंड में रहने वाले लोगों और उनके पूर्वजों पर ब्रेस्ट और ओवेरियन कैंसर ख़तरा क्यों अधिक रहा है.

    वैज्ञानिकों ने ओर्कनी में रहने वाले लोगों में, एक ख़ास तरह के जीन का पता लगाया है, जो कैंसर का ख़तरा बढ़ाने के लिए ज़िम्मेदार है. बीबीसी संवाददाता लौरा गुडविन की रिपोर्ट.

  10. राहुल गांधी के घर दिल्ली पुलिस: बीजेपी बोली- पुलिस को जानकारी जुटाने का हक़ है...

    बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा

    भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घर दिल्ली पुलिस के पहुंचने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

    बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, "एक महिला के साथ रेप हुआ है और राहुल गांधी ने सांसद के रूप में देश के सामने यह बात कही, तो क्या यह जानकारी पुलिस के पास नहीं होनी चाहिए?"

    उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "आज पुलिस नोटिस देने उनके घर गई, उनसे उन महिलाओं के बारे में बताने का निवेदन किया. अब कांग्रेस कह रही है कि लोकतंत्र खतरे में है."

    कांग्रेस

    दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि उनसे कुछ महिलाएं मिलने आईं जिन्होंने बताया कि उनके साथ छेड़छाड़ की जा रही है.

    राहुल गांधी के इस बयान का जिक्र करते हुए संबित पात्रा ने कहा, "जब उन्होंने कहा कि क्या मैं इसके बारे में पुलिस को सूचित करूं, तो महिलाओं ने कहा इससे उनकी परेशानी और बढ़ जाएगी."

    इस मामले में नोटिस लेकर दिल्ली पुलिस के राहुल गांधी के घर जाने को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है. कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पुलिस टीम जिस वक़्त राहुल गांधी के घर पहुंची, तभी पार्टी के नेता वहां जुटने लगे. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और दूसरे नेताओं ने कुछ देर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

    कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार 'अदानी मामले से घबरा गई है.' अगर उन्हें महिला सुरक्षा की चिंता है तो भारत जोड़ो यात्रा ख़त्म होने के 45 दिन बाद सवाल क्यों किया गया?

    वहीं, बीजेपी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि पुलिस को जानकारी जुटाने का हक़ है.

  11. ऑस्ट्रेलिया की भारत पर दमदार जीत, 10 विकेट से हराया

    ऑस्ट्रेलिया के ओपनर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ऑस्ट्रेलिया ने भारत को विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे वनडे में 10 विकेट के बड़े अंतर से करारी शिकस्त दी है.

    ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड (नाबाद 11 रन) और मिचेल मार्श (नाबाद 66 रन) ने भारत की ओर से जीत के लिए मिला 118 रन का लक्ष्य 11वें ओवर में ही हासिल कर लिया.

    100 ओवरों का ये मैच सिर्फ़ 37 ओवर में ही ख़त्म हो गया. भारतीय टीम सिर्फ़ 26 ओवर खेल सकी थी. इसके साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सिरीज़ में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है.

  12. क्या बनेगा विपक्षी गठबंधन, अखिलेश यादव ने बताई 2024 की रणनीति

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि 2024 के आम चुनावों में बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी गठबंधन बनाने की कोशिश की जा रही है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि विपक्षी की तरफ से गठबंधन को बनाने में बिहार, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री कोशिश कर रही हैं.

    उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में कोई न कोई विकल्प, एलायंस या फ्रंट बनकर तैयार होगा, जो बीजेपी का मुकाबला करेगा."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अखिलेश यादव ने कहा, "कई प्रदेश हैं जहां पर कांग्रेस, बीजेपी के मुकाबले नहीं है. इसलिए जितनी भी क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टियां है, या प्रदेशों के छोटे दल हैं, उदाहरण के लिए जैसे यहां ममता जी की सरकार है."

    "ये अच्छी लड़ाई लड़ सकती हैं बीजेपी के खिलाफ. इसी तरह बिहार और तेलंगाना है या अन्य प्रदेश देश के हैं. तो कांग्रेस अपनी भूमिका तय करेगी कि उसे क्या करना है, लेकिन ये वो दल हैं जो बीजेपी का जमीन पर मुकाबला कर रहे हैं."

  13. राहुल गांधी के घर दिल्ली पुलिस, चढ़ा सियासी पारा, कांग्रेस बोली- घबरा गई सरकार

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी के घर रविवार को दिल्ली पुलिस के कुछ अफसर पहुंचे. इसे लेकर सियासी पारा चढ़ गया है.

    कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है. पुलिस टीम जिस वक़्त राहुल गांधी के घर पहुंची, तभी पार्टी के नेता वहां जुटने लगे. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत और दूसरे नेताओं ने कुछ देर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

    कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार 'अदानी मामले से घबरा गई है.' अगर उन्हें महिला सुरक्षा की चिंता है तो भारत जोड़ो यात्रा ख़त्म होने के 45 दिन बाद सवाल क्यों किया गया?

    वहीं, बीजेपी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि पुलिस को जानकारी जुटाने का हक़ है.

  14. पुलिस ने बरामद किए अवैध हथियार, अमृतपाल सिंह के ख़िलाफ़ दर्ज की एक नई एफआईआर

    अवैध हथियार

    इमेज स्रोत, ANI

    'वारिस पंजाब दे' संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह और उनके कुछ साथियों के खिलाफ अवैध हथियार रखने के मामले में पुलिस ने एक नई एफआईआर दर्ज की है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने ये जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से दी है.

    अमृतसर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतिंदर सिंह ने कहा कि अमृतपाल सिंह के सात साथियों को आर्म्स एक्ट के तहत शनिवार को गिरफ्तार किया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    रविवार को अमृतसर में पत्रकारों से बात करते हुए एसएसपी ने कहा, "हमने कल रात आर्म्स एक्ट के तहत एक नई एफआईआर दर्ज की है, जिसमें अमृतपाल सिंह मुख्य आरोपी हैं और सभी सातों भी आरोपी हैं."

    एसएसपी के मुताबिक पुलिस ने अवैध छह 12 बोर की बंदूके और कुछ कारतूस भी बरामद किए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने शनिवार को अमृतपाल के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई शुरू की थी, जिसमें पुलिस ने उनके संगठन के 78 सदस्यों को गिरफ्तार किया था.

    पुलिस ने 23 फरवरी को अजनाला मामले में पहले से अमृतपाल और उनके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हुई है.

  15. COVER STORY: बख़मूत के लिए रूस-यूक्रेन में जारी है भीषण जंग

    वीडियो कैप्शन, बख़मूत पर नियंत्रण के लिए रूस और यूक्रेन के सैनिकों में कई दिनों से जंग जारी है.

    यूक्रेन के पूर्वी शहर बख़मूत पर नियंत्रण के लिए रूस और यूक्रेन के सैनिकों में कई दिनों से जंग जारी है. इस जंग के बीच यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी है.

    बीबीसी को दिए इंटरव्यू में यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने चेतावनी दी है कि जिन देशों ने यूक्रेन के साथ ख़राब व्यवहार किया है, जंग ख़त्म होने के बाद उनकी भी ज़िम्मेदारी तय की जाएगी.

    उन्होंने इस पर भी ज़ोर दिया है कि जो पश्चिमी सहयोगी हथियार देने में देर कर रहे हैं, उस देरी की कीमत यूक्रेन के सैनिकों को अपनी जान देकर चुकानी होगी.

  16. पोर्न स्टार से कनेक्शन का क्या है मामला, जिसे लेकर ट्रंप जता रहे हैं गिरफ्तारी का डर

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उन्हें मंगलवार को गिरफ्तार किया जा सकता है.

    उन्होंने अपने समर्थकों से इसके विरोध में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू करने की अपील की है.

    हालांकि उनके वकील का कहना है कि कानूनी एजेंसियों से कोई बातचीत नहीं हुई है और ट्रंप का दावा मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित था.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप के खिलाफ अगले हफ्ते में मुकदमा चलाया जा सकता है.

    अगर ऐसा हुआ तो, ये पहली बार होगा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति आपराधिक मामले का सामना करेंगे.

    क्या है मामला

    यह मामला 2016 का है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि उनके वकील ने राष्ट्रपति चुनाव से पहले पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को कथित रूप से पैसे दिए थे और ये पैसे ट्रंप के नाम पर दिए गए थे.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    डेनियल्स का दावा है कि साल 2006 में कैलिफोर्निया और नेवादा के बीच मौजूद लेक टोहोय होटल में उनकी मुलाक़ात ट्रंप के साथ हुई. उस वक्त ट्रंप एक व्यवसायी थे.

    साल 2011 में डेनियल्स ने इनटच पत्रिका को एक इंटरव्यू दिया (जो इसी साल जनवरी में छापा गया) जिसमें उन्होंने दावा किया कि ट्रंप ने उन्हें डिनर का न्योता दिया, जिसके लिए वो ट्रंप के होटल के कमरे में उनसे मिलने पहुंचीं थीं.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    उनका कहना था कि ट्रंप "काउच पर पैर पसार कर बैठे थे और शायद टेलीविज़न देख रहे थे. वो पजामा पहने हुए थे."

    डेनियल्स का दावा है कि उन्होंने होटल में ट्रंप के साथ संबंध बनाए.

    हालांकि उनके इस दावे पर ट्रंप के निजी वकील का कहना है कि ट्रंप इन आरोपों से इनकार करते हैं.

  17. भारतीय बल्लेबाज़ ऑस्ट्रेलिया की पेस बैटरी के आगे पस्त, टीम 117 रन पर ढेर

    मिचेल स्टार्क

    इमेज स्रोत, Getty Images

    स्टार बल्लेबाज़ों से सजी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे वनडे में सिर्फ़ 117 रन पर ऑल आउट हो गई.

    ये भारतीय ज़मीन पर टीम इंडिया चौथा सबसे कम स्कोर है.

    ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ किस कदर हावी रहे इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत की पूरी टीम सिर्फ़ 26 ओवर ही खेल सकी.

    भारत की ओर से सबसे ज़्यादा 31 रन विराट कोहली ने बनाए. अक्षर पटेल 29 रन बनाकर नाबाद रहे.

  18. नाटू-नाटू गाने पर नाचे भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन

    भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन

    इमेज स्रोत, @AmbAckermann

    इमेज कैप्शन, भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन

    भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने पुरानी दिल्ली पहुंचकर 'नाटू-नाटू' गाने पर डांस किया है.

    गाने पर नाचते हुए करीब दो मिनट की वीडियो को ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि जर्मनी के लोग नाच नहीं सकते? मैं और मेरी भारतीय-जर्मन टीम ने नाटू-नाटू गाने को ऑस्कर मिलने की खुशी में पुरानी दिल्ली पहुंचकर जश्न मनाया.

    उन्होंने नाटू-नाटू गाने की पूरी टीम को बधाई भी दी है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    वीडियो में फिलिप एकरमैन, पुरानी दिल्ली पहुंचकर एक रिक्शा से उतरते हुए दिखते हैं, जिसके बाद नाटू-नाटू गाना बजने लगता है. गाने की आवाज सुनकर वे और उनकी टीम सड़क पर नाचते हुए दिखाई देती है.

  19. इमरान ख़ान की पाकिस्तान सरकार से बातचीत की पेशकश, सुलझेगा सियासी संकट?

    इमरान ख़ान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक़-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) ने केंद्र में सत्तारूढ़ गठबंधन पीडीएम (पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट) को चुनाव की तारीख़ों पर वार्ता का प्रस्ताव दिया है.

    इससे राजनीतिक संकट की समाप्ति की संभावना बनी है. संभावना है कि इस साल देश में चुनाव के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए दोनों पक्ष बातचीत का रास्ता अपना सकते हैं.

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने गुरुवार को देश को आर्थिक और राजनीतिक चुनौतियों से निकालने के लिए सभी दलों के 'राजनीतिक नेतृत्व' को मिलने की दावत दी थी.

    इसके बाद पाकिस्तान तहरीक़-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान ख़ान ने ट्विटर पर संदेश दिया कि वो "लोकतंत्र के लिए किसी से भी बात करने के लिए तैयार हैं."

  20. कुवैत संवैधानिक संकट की ओर, कोर्ट ने संसदीय चुनाव के नतीजे रद्द किए

    कुवैत

    इमेज स्रोत, REUTERS/Stephanie McGehee

    कुवैत की संवैधानिक अदालत ने संसदीय चुनाव के नतीजों को खारिज कर दिया है. पिछले साल सितंबर में हुए इन चुनावों में विपक्षी उम्मीदवारों को महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई थी.

    अदालत ने ये फ़ैसला दिया है कि पिछले साल भंग की गई संसद को फिर से बहाल किया जाना चाहिए और सितंबर में चुनाव जीतने वाले सांसदों की सदस्यता खत्म कर दी जाए.

    कुवैत में संवैधानिक अदालत का ये फ़ैसला ऐसे समय में आया है जब चुनी हुई संसद और सरकार के बीच तनाव नए सिरे से शुरू हो गए हैं.

    पिछले साल हुए सितंबर में हुए चुनावों में इस्लामिस्ट ताक़तों को चुनावों में जीत मिली थी जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं. साल 2020 के चुनाव में तत्कालीन संसद की एक मात्र महिला सांसद चुनाव हार गई थीं.