पोर्न स्टार से जुड़े मामले में ट्रंप को गिरफ़्तारी का डर, समर्थकों से क्या कहा?

आरोप है कि ट्रंप की ओर से पूर्व पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल को चुप रहने के लिए पैसे दिए गए

लाइव कवरेज

कमलेश मठेनी and दीपक मंडल

  1. पोर्न स्टार से जुड़े मामले में ट्रंप को गिरफ़्तारी का डर, समर्थकों से क्या कहा?

    डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें कथित तौर पर एक पूर्व पोर्न स्टार को चुप रहने के लिए पैसे देने के मामले में गिरफ़्तार किया जा सकता है.

    उन्होंने अपने समर्थकों से गिरफ़्तारी से जुड़ी ऐसी किसी भी पहल का विरोध करने को कहा है. पूर्व राष्ट्रपति ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर कहा है कि अगर उनकी गिरफ़्तारी होती है तो समर्थक इसका जोरदार विरोध करें.

    ट्रंप के एक वकील ने कहा कि उन्होंने मीडिया रिपोर्टों के आधार पर ये बयान दिया है. अगर ऐसा होता है तो वो पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे जिनके ख़िलाफ़ किसी आपराधिक मामले में अभियोग चलेगा.

    स्टॉर्मी डेनियल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, स्टॉर्मी डेनियल

    अगर वो गिरफ़्तार होते हैं तो इससे 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का प्रत्याशी बनने का उनका अभियान खटाई में पड़ सकता है. ट्रंप के ख़िलाफ़ इस मामले में पिछले पांच साल से जांच चल रही है.

    आरोप है कि ट्रंप की ओर से पूर्व पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल को चुप रहने के लिए पैसे दिए गए. डेनियल के मुताबिक़ ये पैसे उन्हें 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के पहले दिए गए थे.

    स्टॉर्मी डेनियल ने कहा था कि उन्हें 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन ने उनसे अपने संबंधों के बारे में न बताने के एवज में एक लाख तीस हज़ार डॉलर दिए थे.

    लेकिन ट्रंप ने कहा था कि स्टॉर्मी डेनियल से उनका कोई यौन संबंध नहीं रहा है. उनका कहना है कि ये केस राजनीति से प्रेरित है.

  2. समलैंगिक वकील को दिल्ली हाई कोर्ट का जज बनाने के सवाल पर क्या बोले चंद्रचूड़?

    चंद्रचूड़

    भारत के चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ ने सीनियर समलैंगिक वकील सौरभ कृपाल को दिल्ली हाई कोर्ट का जज बनाने की सिफारिश का एक बार फिर समर्थन किया है.

    उन्होंने कहा किसी वकील के जज बनने की पेशेवर दक्षता और उसकी यौन अभिरुचियों का कोई नाता नहीं है.

    सौरभ कृपाल को दिल्ली हाई कोर्ट का जज नाने के लिए कॉलेजियम ने दूसरी बार सिफारिश की थी.

    कॉलेजियम की इस सिफारिश के बाद इस मामले पर विवाद पैदा हो गया था.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ शनिवार को चंद्रचूड़ ने 'इंडिया कॉन्क्लेव' में कहा कि कॉलेजियम हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त करने के लिए वकीलों के नामों पर विचार करता है.

    ऐसे में इस बात को लेकर सजगता बरती जाती है कि कॉलेजियम उनकी जिंदगी के हर पहलू को समाज के सामने उजागर नहीं कर सकता.

    सौरभ कृपाल

    इमेज स्रोत, TWITTER/ SAURABH KIRPAL

    इमेज कैप्शन, सौरभ कृपाल

    कॉलेजियम ने लिखा था कि LGBTQI (लेस्बियन, गे, बाईसेक्शुअल, ट्रांसजेंडर, क्वीर एंड इंटरसेक्स) लोगों के हक़ों की बात करने के मामले में एक वकील के तौर पर सौरभ कृपाल ने जो कुछ किया है वो "मील का पत्थर" है.

    एक समलैंगिक के रूप में सौरभ कृपाल ने अपनी पहचान नहीं छिपाई है.

    क़ानून के जानकारों ने फिर से सौरभ कृपाल के नाम की सिफ़ारिश करने के फ़ैसले का स्वागत किया है.

    कॉलेजियम देश के चीफ़ जस्टिस जस्टिस डॉक्टर धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली एक समिति है.

    दिल्ली हाई कोर्ट के जज के पद के लिए जस्टिस चंद्रचूड़ ने सौरभ कृपाल के नाम के प्रस्ताव पर एक बार फिर हामी भरी है.

  3. पंजाब: अमृतपाल के ख़िलाफ़ कार्रवाई की रिपोर्ट को लेकर तनाव, इंटरनेट बंद

    अमृतपाल सिंह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ‘वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के ख़िलाफ़ कार्रवाई की रिपोर्ट को लेकर पंजाब के कुछ हिस्सों में तनाव है.

    पंजाब पुलिस ने जानकारी दी है कि राज्य में कल (रविवार) दोपहर 12 तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

    पंजाब पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जारी ट्वीट में लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने को कहा गया है.

    ट्वीट में कहा गया है, "पंजाब पुलिस क़ानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए काम कर रही है. नागरिकों से अनुरोध है कि वो घबराएं नहीं. फ़ेक न्यूज़ या हेट स्पीच (नफरत वाले बयान) न फैलाएं."

    पंजाब के कई ज़िलों में प्रशासन ने धारा 144 लगाई है. राज्य के अलग अलग हिस्सों में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया.

    सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो शेयर किए जा रहे हैं, जिनमें पुलिस अमृतपाल और समर्थकों का पीछा करती नज़र आ रही है.

    पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया है.

    इस बीच, अमृतपाल के समर्थकों ने मोहाली में एयरपोर्ट रोड जाम कर दिया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  4. इमरान ख़ान ने गेट पर लगाई हाज़िरी, कोर्ट ने रद्द किया वारंट, तोशाख़ाना मामले में अब तक क्या हुआ?

    इमरान ख़ान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    तोशाख़ाना मामले में पेशी के लिए आए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक ए इंसाफ़ पाकिस्तान (पीटीआई) के प्रमुख इमरान ख़ान राजधानी इस्लामाबाद स्थित कोर्ट परिसर के गेट से ही वापस लौट गए.

    इस्लामाबाद की सेशन्स कोर्ट ने पुलिस और इमरान ख़ान समर्थकों के बीच हुई झड़पों के बाद सुनवाई स्थगित कर दी. कोर्ट ने कहा, "इस स्थिति में सुनवाई नहीं हो सकती."

    बीबीसी संवाददाता शुमाइला जाफरीके मुताबिक कोर्ट ने इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ जारी गिरफ़्तारी वारंट रद्द कर दिया. इस मामले की अगली सुनवाई 30 मार्च को होगी और इमरान ख़ान को कोर्ट में हाज़िर होना होगा.

    पुलिस ने इमरान ख़ान की पार्टी के कार्यकर्ताओं को उनके साथ अदालत परिसर में आने की इजाज़त नहीं दी. कोर्ट ने इमरान ख़ान को प्रवेश द्वार पर ही उपस्थिति दर्ज कराने की अनुमति दे दी.

  5. कुछ रिटायर्ड जज न्यायपालिका से विपक्षी पार्टी की भूमिका कराना चाहते हैं- रिजिजू

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कानून मंत्री किरण रिजिजू ने शनिवार को कहा कि कथित 'एंटी-इंडिया गैंग' से जुड़े कुछ रिटायर्ड जज और एक्टिविस्ट भारतीय न्यायपालिका से विपक्षी पार्टी की भूमिका कराना चाहते हैं.

    उन्होंने जज नियुक्त करने के कॉलेजियम सिस्टम की फिर आलोचना की और कहा कि ये कांग्रेस पार्टी के गलत कदमों का नतीजा है.

    रिजिजू ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा, '' हाल में एक सेमिनार में सुप्रीम कोर्ट के कुछ रिटायर्ड जज और कुछ सीनियर वकील मौजूद थे. सेमिनार का विषय जजों की नियुक्ति के उत्तरदायित्व से जुड़ा था.

    ''लेकिन पूरी बातचीत इस बात पर होती रही कि सरकार ज्यूडिशियरी को कब्जे में लेती जा रही है.''

    ''कुछ एंटी इंडिया गैंग से जुड़े कुछ रिटायर्ड जज और एक्टिविस्ट चाहते हैं कि न्यायपालिका विपक्ष की भूमिका निभाए.''

    रिजिजू ने कहा, ''कई लोगों के साथ नेशनल ज्यूडिशियल अपॉइंटमेंट कमीशन ने सुझाव दिया कि इसके लिए नेशनल ज्यूडिशियल कमीशन होना चाहिए, जो यह तय करे कि कोर्ट कैसे मेंटेन होंगे और कैसे जजों की नियुक्ति होगी. हमें कई तरह के सजेशन मिले हैं और मैं किसी एक खास सजेशन का जिक्र नहीं करूंगा.''

  6. भारत से बांग्लादेश डीजल पहुंचाएगी 377 करोड़ रुपये की पाइपलाइन, मोदी-हसीना ने किया उद्घाटन

    भारत-बांग्लादेश

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शनिवार को 377 करोड़ रुपये से बनी एक डीजल पाइपलाइन का उद्घाटन किया.

    इससे भारत से बांग्लादेश के उत्तरी इलाके में कम लागत में डीजल की सप्लाई हो सकेगी. इससे कार्बन फुटप्रिंट भी घटेगा.

    मोदी ने इस पाइपलाइन का उद्घाटन करते हुए कहा कि इससे भारत और बांग्लादेश के रिश्तों का एक नया अध्याय शुरू होगा. इस वक्त भारत से बांग्लादेश को 512 किलोमीटर लंबे रेल रूट से डीजल पहुंचाया जाता है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    लेकिन 131.5 किलोमीटर की पाइपलाइन से असम के नुमालीगढ़ से हर साल दस लाख लीटर डीजल बांग्लादेश को सप्लाई किया जाएगा.

    मोदी ने कहा कि इससे बांग्लादेश तक डीजल पहुंचाने की लागत कम होगी बल्कि इससे कार्बन फुटप्रिंट भी घटेगा.

    इस पाइपलाइन परियोजना की शुरुआत 2018 में हुई थी. ये दोनों देशों के बीच पहली क्रॉस-बॉर्डर एनर्जी पाइपलाइन है.

    इस पर कुल 377 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. बांग्लादेश के हिस्से में बनी पाइपलाइन के लिए भारत सरकार ने 285 करोड़ रुपये की सहायता दी है.

  7. अमेरिका : वायोमिंग बना गर्भनिरोधक गोलियों पर प्रतिबंध लगाने वाला देश का पहला राज्य

    अमेरिका

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिका में गर्भनिरोधक गोलियों पर प्रतिबंध के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करतीं महिला अधिकार कार्यकर्ता

    वायोमिंग गर्भनिरोधक गोलियों पर बैन लगाने वाला अमेरिका का पहला राज्य बन गया है.

    इस संबंध में एक बिल पर गर्वनर के दस्तखत के बाद राज्य में गर्भ निरोधक गोलियों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है.

    गर्भ निरोधक गोलियों पर प्रतिबंध से जुडा कानून 1 जुलाई से लागू हो जाएगा.

    गर्भ निरोधक गोलियों पर प्रतिबंध से जुड़े कानून का उल्लंघन करने पर छह महीने की जेल और नौ हजार डॉलर तक जुर्माना हो सकता है.

    शुक्रवार को इस बिल पर गवर्नर के दस्तखत के बाद इस कानून के पूरे देश में लागू होने की संभावना बढ़ती जा रही है.

    टेक्सस के जज इस संबंध में एक मुकदमे की सुनवाई कर रहे हैं. इससे पूरे देश पर सामान्य गर्भनिरोधक गोलियों पर प्रतिबंध का रास्ता साफ हो सकता है.

    वायोमिंग की रिपब्लिकन पार्टी की वर्चस्व वाली संसद में इस महीने इस बिल को पारित किया गया था.

    इससे राज्य में गर्भपात के मकसद से गर्भ निरोधक गोलियों का नुस्खा लिखना, इसकी सिफारिश, डिलीवरी, वितरण और खरीद-बिक्री को प्रतिबंध कर दिया गया है.

  8. रूसी राष्ट्रपति पुतिन के ख़िलाफ़ आईसीसी का वारंट, क्या गिरफ्तार हो सकते हैं पुतिन

    व्लादिमीर पुतिन

    इमेज स्रोत, Sputnik/Pavel Bednyakov/Pool via REUTERS

    इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (आईसीसी) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया है.

    आईसीसी का मानना है कि राष्ट्रपति पुतिन पर यूक्रेन में युद्ध अपराधों के आरोप लगाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं.

    आईसीसी ने बयान में सबसे बड़ा आरोप लगाया है कि यूक्रेन के सैकड़ों बच्चों को अनाथालयों और बाल गृहों से रूस लाया गया है जिससे रूस में रह रहे परिवार उन्हें गोद ले सकें.

    हालांकि जानकार मानते हैं कि ऐसे मामले को आगे बढ़ाने में व्यावहारिक और तार्किक समस्याएं बहुत अधिक हैं. गिरफ्तारी वारंट इस प्रक्रिया का पहला कदम है.

  9. 'नए भारत' में मदरसों की जरूरत नहीं, बोले असम के मुख्यमंत्री हिमंत सरमा,

    असम

    इमेज स्रोत, DILIP SHARMA/BBC

    इमेज कैप्शन, हिमंत बिस्वा सरमा (फाइल फोटो)

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि वह अपने राज्य में सभी मदरसों को बंद करने का इरादा रखते हैं.

    पिछले गुरुवार को कर्नाटक के बेलगावी में छत्रपति शिवाजी पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हिमंत ने यह बात कही.

    उन्होंने अपने भाषण में कहा, "नए भारत में मदरसों की कोई आवश्यकता नहीं है. हमें मदरसों की ज़रूरत नहीं है. हमें नए भारत में डॉक्टर, इंजीनियर बनाने के लिए स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी की जरूरत है.’

    उन्होंने कहा,‘’ हमें भारत की शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन करना है. हमारे इतिहास को जो तोड़ा-मरोड़ा गया है अभी उस इतिहास को नए सिरे से लिखने का समय आ गया है.हमारा जो नया इतिहास होगा वो आक्रमणकारियों का इतिहास नहीं होगा वो इतिहास हमारे भारत के विजय वीरों का इतिहास होगा."

    असम

    इमेज स्रोत, DILIP SHARMA/BBC

    असम में बीजेपी सरकार ने साल 2021 में करीब 600 सरकार द्वारा संचालित मदरसों को बंद कर दिया था.हालांकि सामाजिक संगठन और अन्य ग़ैर सरकारी संगठनों द्वारा चलाए जा रहे प्राइवेट मदरसे अब भी चल रहे हैं..

    असम में इस समय करीब 800 प्राइवेट मदरसे चल रहे हैं.

    मुख्यमंत्री ने कहा “मैं असम से आता हूं, जो हर दिन बांग्लादेश से घुसपैठ के खतरे का सामना करता है. जो हमारी संस्कृति और परंपराओं को खतरा है."

    हालांकि चुनावी राज्य कर्नाटक में मुख्यमंत्री हिमंत द्वारा दिए गए इस भाषण को राजनीति के कुछ जानकार ध्रुवीकरण करने के प्रयास से जोड़ कर देख रहें है.

  10. इमरान का काफ़िला न्यायिक परिसर के नजदीक,समर्थकों और पुलिस के बीच भारी झड़प

    इमरान ख़ान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के काफ़िले के इस्लामाबाद में ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स के नजदीक पहुंचने के साथ पुलिस और उनके समर्थकों में झड़प शुरू हो गई है.

    इमरान के समर्थकों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी और कई कारों को तोड़ डाला. पुलिस ने इमरान समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. इमरान के समर्थकों ने इस पूरे इलाके को घेर रखा है.

    पुलिस यहां जमा समर्थकों को हटाने के लिए लाठी चार्ज कर रही है और आंसू गैस के गोले छोड़ रही है. पुलिस रबड़ की गोलियों का भी सहारा ले रही है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इमरान को तोशा खाना मामले में एक स्थानीय अदालत के सामने पेश होना है. इमरान ख़ान की पेशी को लेकर ज्यूडिशियल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

    इमरान ख़ान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ़ पाकिस्तान (पीटीआई) ने देश के सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस को एक पत्र लिखा है और दावा किया कि इमरान ख़ान को ज्यूडिशियल कॉम्पलेक्स तक पहुंचने से रोकने की कोशिश हो रही है.

  11. अप्रैल से पहले सेशन शुरू करने वाले स्कूलों को सीबीएसई ने दी चेतावनी

    सीबीएसई

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सीबीएसई ने अप्रैल से पहले नया एकेडेमिक सेशन शुरू करने वाले स्कूलों को चेतावनी दी है. बोर्ड का कहना है कि जल्दी सेशन शुरू करने से छात्रों को चिंता और बर्नआउट की समस्या पैदा हो सकती है.

    सीबीएसई ने कुछ स्कूलों की ओर से दसवीं और बारहवीं क्लास के सेशन शुरू करने के बाद ये चेतावनी जारी की है.

    सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने एक इस संबंध में जारी आधिकारिक आदेश में कहा है, '' ऐसा देखा गया है कि कुछ स्कूलों ने इस साल काफी पहले अपना एकेडेमिक सेशन शुरू कर दिया है.

    पूरे कोर्स को कम समय में पूरा करने की कोशिश से छात्र-छात्राओं पर काफी बोझ पड़ सकता है. वो चिंता और बर्नआउट के शिकार हो सकते हैं. स्कूल एक अप्रैल से पहला सेशन न शुरू करें. ''

    सीबीएसई दसवीं और बारहवीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कर रहा है. ये परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई. दसवीं क्लास की बोर्ड परीक्षा 21 मार्च को खत्म होगी. जबकि बारहवीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं पांच अप्रैल को खत्म होगी.

  12. सुपरस्टार रजनीकांत 'मातोश्री' पहुंचे, उद्धव ठाकरे से की मुलाकात

    रजनीकांत

    इमेज स्रोत, ANI

    सुपरस्टार रजनीकांत ने 'मातोश्री' का दौरा किया और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की.

    उनके इस दौरे की राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा है. हालांकि सूत्रों ने बताया कि उद्धव से मुलाकात के पीछे कोई राजनीतिक मकसद नहीं है.

    रजनीकांत बाला साहेब ठाकरे के प्रशंसक रहे हैं. ठाकरे परिवार से पारिवारिक संबंध होने की वजह से ही उन्होंने ये मुलाकात की.

    शुक्रवार को वानखेडे स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया का वनडे मैच देखने के बाद आज रजनीकांत मातोश्री पहुंचे थे. वहां उन्होंने उद्धव ठाकरे और उनके परिवार से मुलाकात की.

    रजनीकांत को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहला भारत-ऑस्ट्रेलिया एकदिवसीय क्रिकेट मैच देखने के लिए आमंत्रित किया गया था. मैच देखने के लिए वो मुंबई पहुंचे थे. रजनीकांत को एमसीए अध्यक्ष अमोल काले ने आमंत्रित किया था.

  13. इमरान ख़ान की बहन का सवाल, 'क्या क़ानून सिर्फ़ ख़ान साहब के लिए है?'

    इमरान ख़ान की बहन

    इमरान ख़ान की बहन डॉक्टर उज़मा ने लाहौर के ज़मान पार्क स्थित पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के घर पर कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए हैं.

    उन्होंने सवाल किया है कि क्या क़ानून सिर्फ़ ख़ान साहब (इमरान ख़ान) के लिए है?

    ज़मान पार्क में हुई कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा, “पुलिस ने धकेलना शुरू किया. धक्के देने शुरू किए. वहां एक दो रिपोर्टर भी थे. एकदम (से) ही हुआ. पता नहीं चला. फिर (सुरक्षा बलों ने) कोई परवाह नहीं की. ज़मान पार्क के अंदर घुस गए. घरों में औरतें थीं.”

    इमरान ख़ान की बहन ने कहा, “ पता नहीं किस क़ानून के तहत कर रहे थे, कोई पूछने वाला नहीं था.”

    उन्होंने कहा, “ किसी ने मुझे पूछा कि आप क़ानून के बारे में क्या कहती हैं तो मेरा ये सवाल है कि क्या क़ानून सिर्फ़ ख़ान साहब के लिए है? बाकी किसी के लिए कोई क़ानून नहीं है?”

    डॉक्टर उज़मा ने कहा, “कार्रवाई को देखकर लग रहा था कि कोई इज़राइली फ़लस्तीनियों पर हमला कर रहे हैं या कश्मीर वाला मंजर था. मेरे पति यही समझा रहे थे कि देखो अपने लोग हैं उन्हें मत मारो लेकिन वो उन्हें गिरफ़्तार करके ले गए.”

  14. पाकिस्तान के चीफ़ जस्टिस से पीटीआई की गुजारिश, ‘इमरान ख़ान को रोकने की कोशिश पर ध्यान दें’

    इमरान ख़ान और असद उमर

    इमेज स्रोत, twitter/@Asad_Umar

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ़ पाकिस्तान (पीटीआई) ने देश के सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस को एक पत्र लिखा है और दावा किया कि इमरान ख़ान को ज्यूडिशियल कॉम्पलेक्स तक पहुंचने से रोकने की कोशिश हो रही है.

    पीटीआई के नेता असद उमर ने चीफ़ जस्टिसको लिखे पत्र की कॉपी ट्विटर पर जारी की है.

    उन्होंने चीफ़ जस्टिस से अनुरोध किया है कि वो इमरान ख़ान को रोकने के लिए हो रही ‘अवैध कोशिशों’ पर ध्यान दें.

    बीबीसी उर्दू के मुताबिक असद उमर ने बताया है कि पीटीआई ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट में भी एक याचिका दाखिल की है और इमरान ख़ान की ‘संभावित गिरफ़्तारी’ पर रोक लगाने की मांग की है.

    पीटीआई ने कुछ देर पहले जानकारी दी थी कि इमरान ख़ान का काफिला इस्लाबाद पहुंच गया है. वो स्थानीय समय के मुताबिक सुबह आठ बजे लाहौर से रवाना हुए थे.

    इमरान को तोशा खाना मामले में एक स्थानीय अदालत के सामने पेश होना है. इमरान ख़ान की पेशी को लेकर न्यायिक परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    लाहौर में क्या हो रहा है?

    लाहौर के ज़मान पार्क स्थित पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान ख़ान के घर के बाहर पुलिस अभियान जारी है.

    घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात हैं और मौक़े पर बुलडोज़र भी लाया गया है.

    बीबीसी संवाददाता तरहब असगर के मुताबिक़ पुलिस ने इमरान ख़ान के घर का दरवाज़ा तोड़ दिया है और अंदर घुस गई है.

  15. दिल्ली में एससीओ बैठक: वर्चुअली शामिल हुए पाकिस्तानी पीएम के सलाहकार

    आउन चौधरी

    इमेज स्रोत, ForeignOfficePk @Twitter

    शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गेनाइज़ेशन (एससीओ) की नई दिल्ली में आयोजित बैठक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के एक सलाहकार ने वर्चुअली हिस्सा लिया.

    पाकिस्तान ने अब तक इस बैठक के लिए अपने प्रतिनिधिमंल को भेजने पर पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा है, ऐसे में पाक प्रधानमंत्री के सलाहकार का इसमें शामिल होना अहम माना जा रहा है.

    एससीओ की अध्यक्षता फिलहाल भारत के पास है. इस आर्थिक सहयोग संगठन में चीन, भारत, कज़ाख़स्तान, किर्गीस्तान, रूस, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज़्बेकिस्तान शामिल हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज़ बलोच ने शुक्रवार को बताया कि पर्यटन और खेल मामलों में प्रधानमंत्री के सलाहकार आउन चौधरी ने पर्यटन मामलों के प्रमुखों की बैठक में वर्चुअली शिरकत की.

    उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एससीओ का सक्रिय सदस्य है, वो उसके काम में हिस्सा लेना जारी रखेगा और उनमें सकारात्मक भागीदारी करेगा.

    इस साल मई में गोवा में एससीओ देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक होनी है जबकि अप्रैल में दिल्ली में एससीओ देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक होनी है.

    मई में होने वाली बैठक के लिए भारत ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो और चीनी विदेश मंत्री चिन गांग को निमंत्रण भेजा है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    मई में बिलावल भुट्टो या पीएम शहबाज़ शरीफ़ के बैठक के लिए भारत आने की संभावना के बारे में पूछने पर मुमताज़ बलोच ने कहा कि इसके बारे में उचित वक्त पर घोषणा की जाएगी.

    इससे पहले 14 मार्च को हुई ऊर्जा से जुड़ी एससीओ की एक बैठक में पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्री ख़ुर्रम दस्तदीर ख़ान ने भी वर्चुअली हिस्सा लिया था.

    फरवरी 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद भारत के फ़ाइटर जेट ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंम्पों पर हमला किया था. इसके बाद से दोनों देशों के रिश्ते तनावपूर्ण बने हुए हैं.

  16. ब्रेकिंग न्यूज़, पाकिस्तान: इमरान ख़ान के घर में घुसी पुलिस, फायरिंग होने का दावा

    पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान ख़ान का घर

    इमेज स्रोत, PTI

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान ख़ान का घर

    लाहौर के ज़मान पार्क स्थित पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान ख़ान के घर के बाहर पुलिस अभियान जारी है.

    घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात हैं और मौक़े पर बुलडोज़र भी लाया गया है.

    बीबीसी संवाददाता तरहब असगर के मुताबिक़ पुलिस ने इमरान ख़ान के घर का दरवाज़ा तोड़ दिया है और अंदर घुस गई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान ख़ान का घर

    इमेज स्रोत, PTI

    जियो न्यूज़ से बात करते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा है कि इमरान ख़ान के घर के अंदर घुसने के दौरान अंदर से फायरिंग हुई और पुलिस को निशाना बनाया गया.

    पुलिस का कहना है कि घर के अंदर मौजूद कार्यकर्ताओं के पास हथियार हैं जिनका इस्तेमाल वे पुलिस पर कर रहे हैं.

    ज़मान पार्क

    वहीं, इमरान ख़ान ने कहा है कि इस्लामाबाद में मौजूद अदालत की तरफ़ जाते वक़्त उनके काफिले के साथ एक दुर्घटना हो गई है.

    उन्होंने दावा किया कि उन्हें पता है कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा लेकिन इसके बाद भी वो अदालत में पेश होने के लिए जा रहे हैं.

    इमरान ख़ान को आज तोशाख़ाना मामले में कोर्ट में पेश होना है.

  17. ब्रेकिंग न्यूज़, इमरान ख़ान का दावा- अदालत जा रहा था, बदकिस्मती से दुर्घटना हुई

    पाकिस्तान तहरीक़े-इंसाफ़ के प्रमुख इमरान ख़ान

    इमेज स्रोत, Muhhamad Reza/Anadolu Agency/Getty Images

    पाकिस्तान तहरीक़-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान ख़ान ने कहा है कि इस्लामाबाद में मौजूद अदालत की तरफ़ जाते वक़्त उनके काफिले के साथ एक दुर्घटना हो गई है.

    उन्होंने एक मिनट 13 सेकंड का एक वीडियो सोशल मिडिया पर पोस्ट किया जिसमें उन्होंने दावा किया कि, "बदकिस्मती से एक्सीडेंट हुआ है और मैं लेट हो गया हूं."

    उन्होंने मौजूदा सरकार पर उन पर हमले का आरोप लगाया और कहा, "वो लोग मुझे गिरफ़्तार करना चाहते हैं. ये लोग लंदन प्लान पर काम कर रहे हैं जो नवाज़ शरीफ़ का प्लान है. ये लोग चाहते हैं कि मैं चुनावों में हिस्सा न ले सकूं."

    उन्होंने दावा किया कि उन्हें पता है कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा लेकिन इसके बाद भी वो अदालत में पेश होने के लिए जा रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    सेक्रेटरी जनरल असद उमर ने कहा कि लाहौर हाई कोर्ट के आदेशों के अनुसार इमरान ख़ान कोर्ट में पेश होने जा रहे हैं, लेकिन उन्हें कोर्ट तक पहुंचने से रोका जा रहा है.

    पार्टी एक अन्य ट्वीट में कहा है कि अदालत तक पहुंचने वाले रास्तों को सील किया गया है, यहां तक कि उनके वकीलों को भी परिसर में जाने से रोका जा रहा है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इमरान ख़ान को आज तोशाख़ाना मामले में कोर्ट में पेश होना है.

    इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ 83 एफ़आईआर दर्ज हैं. मौजूद हंगामा दो मामलों को लेकर हो रहा है, तोशाखाना और महिला न्यायाधीश के अपमान का मामला.

    इन दोनों में उनके ख़िलाफ़ गैर-जमानती वारंट जारी हुआ था. लेकिन,अब सिर्फ़ तोशाखान मामले में वारंट बचा हुआ है.

    न्यायाधीश ज़ेबा चौधरी के मामले में वारंट को गुरुवार दोपहर रद्द कर दिया गया. उन्हें सोमवार को अदालत में बुलाया गया है.

    इस मामले की सुनवाई की जगह भी बदल गई है. सुनवाई इस्लामाबाद के सत्र न्यायालय की बजाय अब ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स में होगी.

    तहरीक़-ए-इंसाफ़ पार्टी के प्रमुख ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी. इसी का हवाला देते हुए उन्होंने कोर्ट में हाज़िर होने में असमर्थता जाहिर की थी. इसे देखते हुए सुनवाई की जगह बदल दी गई है.

    वहीं, इमरान ख़ान को लाहौर हाई कोर्ट से शुक्रवार को नौ मामलों में सुरक्षात्मक जमानत भी दी गई है.

  18. जम्मू-कश्मीर में अवैध फंड को लेकर आठ जगहों पर पड़ा छापा

    जम्मू-कश्मीर

    इमेज स्रोत, ANI

    जम्मू-कश्मीर राज्य जांच एजेंसी ने शनिवार को अवैध फंड आने के मामले में आठ अलग-अलग इलाक़ों में जांच की है. एजेंसी ये फंड लेने वालों की तलाश कर रही है.

    एजेंसी का आरोप है कि ये अवैध फंड दक्षिणी कश्मीर के अलगाववादी मौलवी सरजान बरकती के माध्यम से लाया गया है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक लोगों से और संदिग्ध स्रोतों से करीब 1.5 करोड़ का फंड जुटाया गया है जिसका इस्तेमाल निजी फ़ायदे और अलगाववादी गतिविधियों के लिए किया गया है.

    इससे पहले शनिवार को ही पुलवामा के मित्रीग्राम में चरमपंथियों और सुरक्षाबल के बीच मुठभेड़ हुई थी जो अब भी जारी है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  19. मौलाना आज़ाद जो आख़िर तक भारत विभाजन रोकने की कोशिश करते रहे - विवेचना

    मौलाना आज़ाद

    इमेज स्रोत, Aleph Book Company

    अपने जीवन के शुरुआती सालों में ही मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ने इतना नाम कमा लिया था कि सरोजिनी नायडू ने उनके बारे में कहा था, "आज़ाद जिस दिन पैदा हुए थे उसी दिन वो 50 साल के हो गए थे."

    जब वो बच्चे थे तो वो एक ऊंचे मंच पर खड़े होकर भाषण देते थे और अपनी बहनों से कहते थे कि वो उन्हें घेरकर उनके भाषण पर ताली बजाएं. फिर वो मंच से उतरकर नेताओं की तरह धीरे-धीरे चलते थे.

    आज़ाद का पूरा नाम था- अबुल कलाम मोहिउद्दीन अहमद.

  20. फिनलैंड की नेटो सदस्यता को लेकर तुर्की के फ़ैसले का हुआ स्वागत

    तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन

    इमेज स्रोत, EPA

    पश्चिमी देशों के सैन्य सहयोग संगठन नेटो के प्रमुख ने फिनलैंड के नेटो में शामिल होने के आवेदन की स्वीकार्यता शुरू करने के तुर्की के फ़ैसले का स्वागत किया है.

    उन्होंने कहा, ''मैं स्वीडन की नेटो सदस्यता को लेकर तुर्की के फ़ैसले का स्वागत करता हूं. इससे फिनलैंड, स्वीडन और नाटो की सुरक्षा मजबूत होगी. ''

    नेटो प्रमुख जेंस स्टोलटनबर्ग ने इस बात पर भी ज़ोर दिया की स्वीडन को भी जल्द से जल्द नेटो में शामिल हो जाना चाहिए.

    तुर्की में बातचीत के बाद राष्ट्रपति अर्दोआन ने कहा कि जिन तीन देशों ने पिछले साल समझौता किया था उनमें से फिनलैंड ने समझौता बनाए रखा है. लेकिन, स्वीडन ने अब भी उन लोगों को नहीं सौंपा है जिन्हें तुर्की चरमपंथी मानता है.

    हालांकि, फिनलैंड के राष्ट्रपति सौनी नीनिस्तो ने इस बात पर ज़ोर दिया कि फिनलैंड की नेटो की सदस्यता स्वीडन के बिना पूरी नहीं हो सकती.

    नेटो की सदस्यता के आवेदन को अभी हंगरी ने आगे नहीं बढ़ाया है लेकिन वो इस महीने के अंत तक ऐसा कर सकता है.