इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने रूसी राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ अरेस्ट वॉरंट जारी किया

इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ़ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.

लाइव कवरेज

कमलेश मठेनी and शुभम किशोर

  1. इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने रूसी राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ अरेस्ट वॉरंट जारी किया

    पुतिन

    इमेज स्रोत, REUTERS

    इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ़ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.

    आईसीसी ने पुतिन पर युद्ध अपराधों का अभियोग लगाया है. इन अपराधों में बच्चों को ग़ैरकानूनी तरीके से यूक्रेन से रूस भेजना शामिल है.

    इसमें कहा गया है कि यूक्रेन में 24 फरवरी 2022 से अपराध किए गए थे - जब रूस ने अपना पूरा आक्रमण शुरू किया था.

    रूस ने आक्रमण के दौरान युद्ध अपराधों के आरोपों से इनकार किया है.

    गिरफ्तारी वारंट का जवाब देते हुए, रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा है कि इसका "कोई महत्व नहीं है"

    प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा, "इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट के फैसलों का हमारे देश के लिए कानूनी दृष्टिकोण से कोई मतलब नहीं है."

  2. भारत चीन की मध्यस्थता वाले ईरान-सऊदी अरब समझौते से चिंतित न हो : ईरान

    ईरान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत में ईरान के राजदूत इराज इलाही ने शुक्रवार को कहा कि राजनयिक संबंधों को पुनर्जीवित करने के लिए ईरान और सऊदी अरब के बीच चीन की मध्यस्थता वाला समझौता भारत के लिए चिंता का विषय नहीं होना चाहिए. यह क्षेत्रीय स्थिरता प्रदान करेगा. ये नई दिल्ली के हितों के लिए भी फायदेमंद होगा.

    समझौते के तहत, ईरान और सऊदी अरब ने संबंध तोड़ने के सात साल बाद पिछले हफ्ते अपने राजनयिक संबंधों की पूर्ण बहाली की घोषणा की.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इलाही ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि यह (समझौता) भारत के लिए चिंता का विषय नहीं होना चाहिए. यह भारत के लिए फायदेमंद होगा क्योंकि यह खाड़ी क्षेत्र में स्थिरता और शांति में मदद करेगा और इसमें तेज़ी लाएगा."

    "ये चीन की मध्यस्थता से हुआ है, बावजूद इसके इससे भारत को फ़ायदा होगा."

    भारत ने गुरुवार को समझौते का स्वागत करते हुए कहा कि उसने मतभेदों को दूर करने के लिए हमेशा बातचीत और कूटनीति की वकालत की है.

  3. भारत ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट के हराया

    भारत और ऑस्ट्रेलिया

    इमेज स्रोत, ANI

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैंचों की सीरिज़ के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया है.

    ऑस्ट्रेलिया के 188 रन के लक्ष्य को भारत ने 5 विकेट खोकर 39.5 ओवर में हासिल कर लिया.

    भारत की ओर से सबसे ज्यादा 75 रन बनाकर केएल राहुल नाबाद रहे.ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिए.

    इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था.

    ऑस्ट्रलिया की शुरुआत ख़राब रही, उन्होंने दूसरे ओवर में ही अपना पहला विकेट खो दिया. हालांकि इसके बाद स्मिथ और मार्श ने पारी को संभाला. 13वें ओवर में स्मिथ 22 रन बनाकर आउट हो गए. इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 77 रन था.

    129 के स्कोर पर एम. मार्श पवैलियन लौट गए. इसके बाद कोई भी बहुत देर तक नहीं टिक पाया और ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी 35.4 ओवर में 188 रन पर सिमट गई.

    भारत की ओर से मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लिए

  4. पाकिस्तान: इमरान ख़ान को लाहौर हाई कोर्ट में चल रहे केस में मिली ज़मानत

    इमरान ख़ान

    इमेज स्रोत, PTI

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक़-ए-इंसाफ़ के प्रमुख इमरान ख़ान को लाहौर हाई कोर्ट से बेल मिल गई है.

    इमरान ख़ान के वकील ने कोर्ट से कहा था कि 'अगर उन्हें 15 दिन दिए गए, तो वो सभी मामलों में पेश होने की कोशिश करेंगे.'

    इमरान ख़ान ने कोर्ट से कहा, "मेरे चुनावी कैंपेन पर असर पड़ा है. पहले किसी भी दूसरे नेता के साथ ऐसा बर्ताव नहीं किया गया."

    "आपने (कोर्ट) ने हमें बचाया है."

    जस्टिस तारिक़ सलीम ने इमरान ख़ान से कहा कि उन्होंने केस को ग़लत तरीके से हैंडल किया है.'

    हालांकि इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक के लिए बेल दे दी.

    कोर्ट

    इससे पहले इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने पुलिस से कहा है कि वो इमरान ख़ान को कल अदालत में हाज़िर होने से पहले गिरफ़्तार न करे.

    कोर्ट ने कहा था कि इमरान ख़ान को अदालत में पेश होने दिया जाना चाहिए.

    अदालत ने ये फ़ैसला इमरान ख़ान के वकीलों के उस हलफ़नामे के बाद सुनाया जिसमें ये वादा किया गया था कि उनके मुव्वकिल शनिवार को अदालत में पेश होंगे.

  5. दिनभर पूरा दिन पूरी ख़बर, प्रेरणा और सुमिरन प्रीत कौर के साथ

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  6. राजस्थान: सीएम ने की 19 नए ज़िले और तीन नए संभाग बनाने की घोषणा

    अशोक गहलोत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में नए ज़िले बनाने की बड़ी घोषणा की है. गहलोत ने 19 नए ज़िले और तीन नए संभाग (डिवीजन) बनाने की घोषणा की.

    गहलोत ने विधानसभा में कहा, "हमें राज्य में कुछ नए जिलों के गठन की मांगें मिली थीं. हमने इन प्रस्तावों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया था. हमें कमेटी की अंतिम रिपोर्ट मिल गई है. मैं अब राज्य में नए ज़िले बनाने की घोषणा करता हूं."

    लंबे समय से राज्य में नए ज़िले बनाने की मांग उठ रही थीं. सत्ता पक्ष के कई मंत्रियों, विधायकों और नेताओं ने पत्र लिख कर नए ज़िले बनाने की मांग करते रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अनूपगढ़, ब्यावर, डीग, डीडवाना, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर उतर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी, कोटपूतली, खैरथल, नीम का थाना, फालौदी, सलूंबर, सांचौर और शाहपुरा को ज़िला बनाने की घोषणा की गई है.

    पाली, बांसवाड़ा और सीकर नए संभाग बनाए जाएंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की इस बड़ी घोषणा को आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मास्टर स्ट्रोक की तरह देखा जा रहा है.

  7. रूस ने कहा यूक्रेन को मिलने वाले हर लड़ाकू विमान को नष्ट करेंगे

    मिग विमान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पोलैंड ने गुरुवार को कहा था कि वो यूक्रेन को चार मिग-29 विमान देगा.

    रूस ने धमकी दी है कि वो यूक्रेन को विदेशों से मिलने वाले हर लड़ाकू विमान को तबाह कर देगा.

    आपको बता दें कि पहले पोलैंड और बाद में स्लोवाकिया ने यूक्रेन को मिग-29 विमान देने का ऐलान किया है. स्लोवाकिया ने पिछले साल से अपने लड़ाकू विमानों को उड़ाना बंद कर दिया था और अब ये सारे विमान ज़मीन पर खड़े हैं.

    यूक्रेन पश्चिमी देशों से एफ-16 जैसे मॉर्डन जेट्स चाहता है लेकिन उनके लिए पायलट तैयार करने में वक्त लगेगा इसलिए मिग विमान एक अच्छा विकल्प माना जा रहा है.

    रूसी हमले के एक साल बाद यूक्रेन को अपना डिफ़ेंस मजबूत करने के लिए इन विमानों की ज़रूरत है.

    क्रेमनिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोफ़ ने नेटो देशों के यूक्रेन को विमान दिए जाने के फ़ैसले पर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि इससे यूक्रेन में ‘रूस के स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन’ असर नहीं पड़ेगा.

    उन्होंने कहा कि इससे यूक्रेन की मुसीबतें ही बढ़ेंगी.

    पेस्कोव ने कहा, “स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन के दौरान ये सारे विमान तबाही के निशाने पर होंगे.”

    रूस शुरू से ही यूक्रेन में उसकी सेना की कार्रवाई को ‘युद्ध’ न कहकर ‘स्पेशल ऑपरेशन’ कहता आया है.

  8. कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ राज्य सभा में विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश किया

    कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने पीएम नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ राज्य सभा में विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश किया है. उन्होंने पीएम पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के ख़िलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप लगाया है.

    उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा, "इस तरह के आपत्तिजनक बयान की संसद में कोई जगह नहीं है."

    उन्होंने प्रस्ताव में लिखा है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के ख़िलाफ़ की गई टिप्पणी उनके 'विशेषाधिकार का हनन और सदन की अवमानना' है.

    वेणुगोपाल ने पीएम के बयान का ज़िक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था, "नेहरू सरनेम रखने में क्या शर्मिंदगी है."

    वेणुगोपाल ने लिखा कि पीएम को अच्छे से पता था कि शादी के बाद बेटी अपने पिता का नाम नहीं इस्तेमाल करती. इसके बावजूद उन्होंने मज़ाक उड़ाया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पिछले कुछ दिनों से बीजेपी संसद में राहुल गांधी से माफ़ी मांगने की मांग कर रही है.

    वहीं कांग्रेस दावा कर रही है कि राहुल गांधी को संसद में बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा.

    बीजेपी का आरोप है कि राहुल ने विदेश में अपने बयानों से भारत की संसद और लोकतंत्र का अपमान किया है.

  9. इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने पुलिस से कहा इमरान ख़ान को पेशी तक गिरफ़्तार न करें

    इस्लामाबाद हाई कोर्ट

    इमेज स्रोत, AFP

    इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने पुलिस से कहा है कि वो इमरान ख़ान को कल अदालत में हाज़िर होने से पहले गिरफ़्तार न करे.

    कोर्ट ने कहा है कि इमरान ख़ान को अदालत में पेश होने दिया जाना चाहिए.

    अदालत ने ये फ़ैसला इमरान ख़ान के वकीलों के उस हलफ़नामे के बाद सुनाया जिसमें ये वादा किया गया था कि उनके मुव्वकिल शनिवार को अदालत में पेश होंगे.

    इस्लामाबाद हाई कोर्ट के फैसले के बाद तहरीक-ए-इंसाफ नेता शिबली फ़राज़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इमरान खान को इस्लामाबाद की जिला अदालत में पेशी के मौके पर पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराई जाए.

    उन्होंने कहा कि इमरान खान ने हमेशा अदालतों का सम्मान किया है.

    शिबली फ़राज़ ने यह भी कहा कि लाहौर के ज़मान पार्क में ऑपरेशन के दौरान हजारों पीटीआई कार्यकर्ता घायल हो गए और इसके लिए सरकार जिम्मेदार है.

    लाहौर हाईकोर्ट की ओर निकले ख़ान

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ लाहौर हाईकोर्ट में पेश होने के लिए निकल गए हैं.

    लाहौर हाईकोर्ट के पेश होने के आदेश के बाद वो निकले हैं. कोर्ट ने एसएसपी ऑपरेशन्स को उन्हें लाने का आदेश दिया था.

    ख़ान को पाकिस्तान समायानुसार साढ़े पांच बजे कोर्ट में पेश होना है.

  10. भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे - 188 रन पर सिमटे कंगारू, शमी-सिराज ने लिए 3-3 विकेट

    भारत और ऑस्ट्रेलिया

    इमेज स्रोत, ANI

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैंचों की सीरिज़ के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम 188 रन पर सिमट गई है.

    मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया.

    ऑस्ट्रलिया की शुरुआत ख़राब रही, उन्होंने दूसरे ओवर में ही अपना पहला विकेट खो दिया. हालांकि इसके बाद स्मिथ और मार्श ने पारी को संभाला. 13वें ओवर में स्मिथ 22 रन बनाकर आउट हो गए. इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 77 रन था.

    129 के स्कोर पर एम. मार्श पवैलियन लौट गए. इसके बाद कोई भी बहुत देर तक नहीं टिक पाया और ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी 35.4 ओवर में 188 रन पर सिमट गई.

    भारत की ओर से मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लिए

  11. जीतन राम मांझी ने कहा- राम से ज़्यादा कर्मठ था रावण, उसके साथ हुआ था अन्याय

    जीतन राम मांझी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि राम से ज़्यादा कर्मठ रावण था और रावण के साथ अन्याय किया गया.

    बिहार विधानसभा में बीजेपी विधायकों की ओर से हनुमान चालीसा पढ़े जाने के मामले पर उन्होंने कहा कि ये संसदीय मर्यादाओं के ख़िलाफ़ है.

    पत्रकारों के साथ बातचीत में जीतनराम माँझी ने कहा- इस प्रकार का आचरण विधानसभा में नहीं होना चाहिए.

    उन्होंने विधानसभा परिसर में धार्मिक आधार पर नारेबाज़ी को भी अनुचित कहा.

    हनुमान चालीसा पढ़े जाने को लेकर पत्रकार के एक सवाल पर उन्होंने कहा- कौन कहता है कि रावण राक्षस था. हम तो कहते हैं कि रावण विद्वान था. सचमुच में कर्मठ था और उस पर एक तरह से अन्याय किया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    जीतन राम मांझी ने कहा कि वो राम और रावण सबको काल्पनिक मानते हैं. उन्होंने कहा- अगर कहानी की बात की जाए, तो राम से ज़्यादा कर्मठ रावण था. लेकिन कहानी सब काल्पनिक है.

  12. मनीष सिसोदिया की रिमांड पाँच दिन और बढ़ी, शराब नीति घोटाले में ईडी कर रही है पूछताछ

    मनीष सिसोदिया

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली की शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ़्तार दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की हिरासत पाँच दिनों के लिए बढ़ा दी गई है.

    दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को ये फ़ैसला सुनाया. ईडी ने सिसोदिया की हिरासत सात दिन बढ़ाने की मांग की थी.

    प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को अदालत को बताया कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उनके इस सवाल का कोई जवाब नहीं दे सके कि उन्होंने इतने फ़ोन नंबर क्यों बदले.

    सिसोदिया के वकील ने इस आधार पर रिमांड बढ़ाने की याचिका का विरोध किया कि सीबीआई ने भी अपने रिमांड में इसी बात का उल्लेख किया है.

    सिसोदिया के वकील ने कहा कि सिसोदिया के कंप्यूटर को जब्त कर लिया गया था और पहले एक एजेंसी द्वारा जाँच की गई थी. अब एक और एजेंसी फिर से पूरी प्रक्रिया दोहराने की कोशिश कर रही है.

    इस बीच आम आदमी पार्टी ने कहा है कि कोर्ट ने सिसोदिया को दोषी नहीं माना बल्कि सीबीआई और ईडी पूछताछ के बहाने उन्हें जेल में रख रही है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  13. हिमंत बिस्वा सरमा ने क्यों किया राहुल गांधी और जयराम रमेश पर तंज़

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो ट्वीट कर कहा है कि वो उन लोगों के लिए निराश हैं, जो राहुल को पीएम बनता देखना चाहते हैं.

    उन्होंने लिखा, "मै उन तथाकथित धर्मनिरपेक्ष लोगों और वामपंथियों के लिए खेद के अलावा और कुछ महसूस नहीं कर सकता. इस व्यक्ति से पीएम नरेंद्र मोदी को हराने और पीएम बनने की उम्मीद की जा रही है, और जयराम रमेश तो नुक़सान पहुँचाने वाले की भूमिका निभाते लग रहे हैं. माइक ऑन होते हुए सिखाना...अजीब है.

    वीडियो गुरुवार का है जब राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए थे.

    राहुल गांधी ने पहले कहा, "दुर्भाग्य से मैं एक सांसद हूँ"

    इस पर जयराम रमेश ने उन्हें रोकते हुए कहा कि इस बात पर उनका मज़ाक बन सकता है, और उन्हें कहने के लिए कहा, "दुर्भाग्य से आपके लिए मैं एक सांसद हूँ."

    राहुल गांधी ने फिर ऐसा ही कहा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  14. नरेंद्र मोदी ने अपने विदेशी संबोधनों में क्या-क्या कहा है?

  15. पाकिस्तान से LIVE: इमरान ख़ान को गिरफ़्तारी से बचने के लिए कोर्ट से उम्मीदें., लाहौर से ज़्यादा जानकारी के साथ बीबीसी संवाददाता अली क़ाज़मी

  16. यूक्रेन संकट के बीच रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मॉस्को में मिलेंगे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

    चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

    इमेज स्रोत, Reuters

    चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अगले हफ़्ते मॉस्को में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाक़ात करेंगे.

    रूस ने कहा है कि दोनों "व्यापक साझेदारी और रणनीतिक सहयोग" को लेकर चर्चा करेंगे.

    मुलाक़ात ऐसे समय पर होगी, जब चीन ने यूक्रेन की जंग को ख़त्म करने का प्रस्ताव रखा है.

    इस प्रस्ताव पर पश्चिमी देशों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है.

    हालाँकि पश्चिमी देशों ने चीन को रूस को हथियार न देने की चेतावनी दी है.

    हालाँकि इसकी पुष्टि अभी नहीं की गई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    चीन के विदेश मंत्री ने कहा है जिनपिंग पुतिन के न्योते पर रूस जा रहे हैं और 20 से 22 मार्च तक वहाँ रहेंगे.

    चीन के एक प्रवक्ता ने इसे "मित्रता और शांति" का दौरा बताया है.

    फ़रवरी में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा था कि वो जिनपिंग से मिलकर उनके प्रस्ताव पर चर्चा करना चाहते हैं.

    उन्होंने कहा था, "मैं सच में इस बात पर भरोसा करना चाहता हूँ कि चीन रूस को हथियार सप्लाई नहीं कर रहा है."

    हालाँकि अमेरिका ने कहा है कि चीन हथियारों की सप्लाई के बारे में विचार कर रहा है.

    अमेरिकी मीडिया ने शुक्रवार को बताया कि जिनपिंग रूस दौरे के बाद ज़ेलेस्की से वर्चुअल मुलाक़ात करेंगे.

  17. ब्रेकिंग न्यूज़, मायावती ने अपनी पार्टी के सभी प्रवक्ताओं को हटाया

    मायावती

    इमेज स्रोत, ANI

    बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा है कि जब तक पार्टी अपने मीडिया सेल का पुनर्गठन नहीं कर लेती तब तक पार्टी का कोई अधिकृत प्रवक्ता नहीं होगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  18. यूक्रेन ने कहा- रूस के साथ लड़ाई के दौरान देशों का व्यवहार याद रखा जाएगा

    कुलेबा

    यूक्रेन ने कहा है कि जिन देशों ने यूक्रेन के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया है, उन्हें युद्ध समाप्त होने के बाद ज़िम्मेदार ठहराया जाएगा.

    यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने बीबीसी को दिए विशेष इंटरव्यू में कहा कि भविष्य में रिश्ते बनाते समय इस बात को ध्यान में रखा जाएगा कि किन देशों ने रूस के आक्रमण के दौरान क्या फ़ैसला किया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने पश्चिमी देशों की ओर से हथियार मिलने में देरी का भी मामला उठाया. कुलेबा ने कहा कि हथियार मिलने में देरी यूक्रेन के लोगों की जान जाने की वजह बनेगी.

    उन्होंने कहा- अगर हथियार मिलने में एक दिन की भी देरी होगी, तो इसका मतलब ये है कि कोई न कोई मारा जाएगा.

    कुलेबा ने कहा कि अभी इसके कोई संकेत नहीं हैं कि रूस लड़ाई ख़त्म करने के लिए बातचीत करने को तैयार होगा, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि हर युद्ध का अंत बातचीत से ही होता है.

    पुतिन और शी जिनपिंग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चीन का ज़िक्र करते हुए यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा कि अभी तक चीन के राष्ट्रपति और यूक्रेन के राष्ट्रपति के बीच बातचीत की कोशिश सफल नहीं हो पाई है.

    उन्होंने कहा कि उनके राष्ट्रपति चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फ़ोन पर बात के लिए तैयार थे. हालाँकि उन्होंने इससे इनकार किया कि स्थिति ऐसी बन गई है जिसमें चीन रूस को हथियार देने को तैयार है.

  19. गुजरात का ये क्रिकेट कैंप ख़ास है और ये महिलाएं मिसाल हैं

  20. इमरान ख़ान की कोर्ट में याचिका, गिरफ़्तारी पर रोक लगाने की मांग

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान

    इमेज स्रोत, Muhhamad Reza/Anadolu Agency/Getty Images

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट में अपील की है कि उनके ख़िलाफ़ दर्ज मामलों में कोर्ट की अनुमति के बिना उन्हें गिरफ़्तार ना किया जाए.

    इमरान ख़ान की याचिका में कहा गया है कि जब से पीडीएम (गठबंधन की सरकार) सत्ता में आई है उनके ख़िलाफ़ रोज देश भर में मामले दर्ज हो रहे हैं. उन पर वज़ीराबाद में जानलेवा हमला भी हुआ था और उनकी जान को गंभीर ख़तरा है.

    याचिका में देश भर में दायर मामलों का रिकॉर्ड भी मांगा गया है. साथ ही बिना कोर्ट की अनुमति के उनकी गिरफ़्तारी पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है.

    इमरान ख़ान ने कोर्ट को ये आश्वासन दिया है कि वो शनिवार को खुद कोर्ट में उपस्थित होंगे.

    इसके अलावा इमरान ख़ान के वकील ने वारंट रद्द करने के अनुरोध को खारिज करने के फ़ैसले को चुनौती दी है.

    साथ ही कोर्ट से पर तुरंत सुनवाई का भी अनुरोध किया गया है. हालांकि, हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार दफ़्तर ने याचिका को अभी स्वीकार नहीं किया है.

    इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ 83 एफ़आईआर दर्ज हैं. मौजूद हंगामा दो मामलों को लेकर हो रहा है, तोशाखाना और महिला न्यायाधीश के अपमान का मामला.

    इन दोनों में उनके ख़िलाफ़ गैर-जमानती वारंट जारी हुआ था. लेकिन,अब सिर्फ़ तोशाखान मामले में वारंट बचा हुआ है.

    न्यायाधीश ज़ेबा चौधरी के मामले में वारंट को गुरुवार दोपहर रद्द कर दिया गया. उन्हें सोमवार को अदालत में बुलाया गया है.

    तोशाख़ाना मामले को लेकर ही पुलिस इमरान ख़ान के घर के बाहर पहुंची थी.अब उन्हें 18 मार्च को इस्लामाबाद हाई कोर्ट पेश होना है.