इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने पुलिस से कहा, इमरान ख़ान को पेशी तक गिरफ़्तार न करें

इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने पुलिस से कहा है कि वो इमरान ख़ान को कल अदालत में हाज़िर होने से पहले गिरफ़्तार न करे.

लाइव कवरेज

चंदन शर्मा and शुभम किशोर

  1. राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस का नोटिस, 'यौन उत्पीड़न' वाले बयान पर पूछे सवाल

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महिलाओं के यौन उत्पीड़न से जुड़े उनके बयान पर नोटिस भेजा है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए राहुल गांधी को सवाल भेजे हैं और "उन लड़कियों की जानकारी मांगी हैं जो यौन उत्पीड़न की शिकायत लेकर उनके पास आईं"

    पुलिस के मुताबिक़ राहुल गांधी ने बयान भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि "मैंने सुना है कि लड़कियों का अभी भी रेप हो रहा है."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    गुरुवार सुबह राहुल गांधी ने एक बार फिर उद्योगपति गौतम अदानी के साथ उनके संबंधों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने की कोशिश की.

    उन्होंने कहा, "अदानी जी और प्रधानमंत्री के बीच रिश्ता क्या है. जो डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट अदानी जी को दिए जा रहे हैं, वो क्यों दिए जा रहे हैं. जो श्रीलंका में, बांग्लादेश में बात हुई है, वो क्यों हुई, किसने की."

    "ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री जी और स्टेट बैंक के चेयरमैन और अदानी जी के साथ जो मीटिंग हुई, वो क्यों हुई, उसमें क्या डिस्कस हुआ. ये वो सवाल हैं, जिनके जवाब प्रधानमंत्री नहीं दे रहे हैं."

    संसद में अपनी बात रखने के मुद्दे पर उन्होंने कहा, "आज सुबह मैं पार्लियामेंट गया और मैंने स्पीकर से कहा कि मैं पार्लियामेंट में बोलना चाहता हूं. अपनी बात रखना चाहता हूं. सरकार के चार मंत्रियों ने मुझ पर आरोप लगाया है."

    "सदन में आरोप लगाया है तो मेरा हक़ है कि संसद के भीतर मुझे अपनी बात रखने देने का मौक़ा मिलना चाहिए."

    हालांकि उन्होंने ये भी संकेत दिया कि हो सकता है, उन्हें संसद में उन्हें बोलने न दिया जाए.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    वहीं बीजेपी ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने लंदन में दिए अपने बयान पर एक बार भी खेद नहीं जताया.

    बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "आज उनके मुंह से एक भी शब्द नहीं निकला कि हमने जो भारत के लोकतंत्र के बारे में कहा था उसका मुझे खेद है. आज देश उनके अहंकार से दुखी है."

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  2. हैदराबाद: सिकंदराबाद के स्वप्नलोक कॉम्प्लैक्स में आग, हताहतों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं,

    सिकंदराबाद

    गुरुवार को हैदराबाद में आग लगने की दो बड़ी घटनाएं सामने आई हैं.

    एक घटना में यहां के सिंकदराबाद में स्वप्नलोक कॉम्प्लैक्स में एक फार्मा कंपनी में आग लग गई, वहीं दूसरी घटना जीडेमेट्ला जहां एक कंपनी में बंद पड़े दफ्तर में आग लग गई.

    स्वप्नलोक कॉम्प्लैक्स में सबसे पहले तीसरी मंज़िल में आग लगी जो तेज़ी से फैल गई. बताया जा रहा है कि जिस वक्त आग लगी उस वक्त वहां कुछ लोग काम कर रहे थे.

    स्थानीय लोगों का कहना है कि आग के कारण पैदा हुई गर्मी की आंच आसपास की इमारतों तक भी महसूस की जा रही थी.

    सिकंदराबाद

    अब तक स्पष्ट रूप से ये पता नहीं चल पाया है कि इस कॉम्पैलक्स में कितने लोग फंसे हैं.

    दमकल विभाग की गाड़ियां मौक़े पर मौजूद हैं और आग बुझाने के काम में लगी हैं.

    दूसरी घटना में जीडेमेट्ला में कोपल्ले फार्मा कंपनी के दफ्तर में आग लग गई. ये दफ्तर बीते कुछ दिनों से बंद है.

    लोगों का कहना है कि यहां केमिकल से भरे ड्रम फट रहे हैं, जिसकी आवाज़ें दूर तक आ रही हैं.

  3. पाकिस्तान: अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंताओं के बीच पीएम ने कहा, हमारा परमाणु प्रोग्राम सुरक्षित है

    शहबाज शरीफ़

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंताओं के बीच गुरुवार को ज़ोर देकर कहा कि पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम सरकार की 'कड़ी निगरानी' के बीच 'सुरक्षित और फ़ूलप्रूफ़ ' है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस रिलीज़ में कहा गया कि न्यूक्लियर और मिसाइल प्रोग्राम देश की धरोहर हैं और इन्हें कड़ी सुरक्षा में रखा गया है.

    उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय एटॉमिक एनर्जी एजेंसी के डायरेक्टर जनरल राफ़ेल मैरिनो ग्रॉसी के 'रूटीन दौरे' को 'नकारात्मक रूप' में दिखाया गया.

    बयान में कहा गया, "पूरा प्रोग्राम पूरी तरह से सुरक्षित, फ़ूलप्रूफ़ है और इस पर किसी तरह का दबाव नहीं है. ये पूरी तरह से अपने उसी मक़सद को पूरा कर रहा है जिसके लिए इसे बनाया गया था."

    पाकिस्तान की आर्थिक हालात लगातार हिगड़ते जा रहे हैं. वो आईएमएफ़ से एक अरब अमेरिकी डॉलर की मदद का इंतज़ार कर रहा है.

    अक्तूबर में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पाकिस्तान की न्यूक्लियर ताकत पर सवाल उठाते हुए इसे दुनिया के सबसे ख़तरनाक देश में से एक बताया था.

    हालांकि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने इसे 'तथ्यात्मक रूप से ग़लत और भ्रामक' बताया था.

  4. चीन की मध्यस्थता के कारण ईरान, सऊदी अरब के बीच कूटनयिक रिश्तों की बहाली पर भारत ने दिया ये बयान

    अरिंदम बागची

    इमेज स्रोत, ANI

    सऊदी अरब और ईरान के बीच कूटनयिक संबंधों की बहाली के समझौते का गुरुवार को भारत ने स्वागत किया है. ये समझौता चीन की मध्यस्थता के बाद संभव हुआ है.

    भारत ने कहा है कि वे इस समझौते का स्वागत करता है और हमेशा ही मसलों के समाधान के लिए बातचीत और डिप्लोमेसी की वकालत करता है.

    भारतीय विदेशी मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “पश्चिमी एशिया के देशों से भारत के अच्छे रिश्ते हैं. उस क्षेत्र में हमारे काफ़ी हित हैं.”

    बिना चीन का नाम लिए बागची ने कहा कि भारत हर समस्या का हल बातचीत से चाहता है और सऊदी और ईरान के साथ भारत के रिश्ते अच्छे रहे हैं.

    भारत और चीन के बीच मिलिट्री स्तर की बातचीत के अगले दौर के बारे में बागची ने कहा, “मेरे ख़्याल से दोनों ही देश कमांडर लेवल की अगली बातचीत के लिए प्रतिबद्ध हैं. लेकिन मैं आपको अगले दौर की बातचीत की सटीक तारीख़ नहीं बता पाऊंगा.”

  5. अमेरिका ने ब्लैक सी में रूसी विमान और अमेरिकी ड्रोन की टक्कर का वीडियो रिलीज़ करने का दावा किया

    अमेरिका-रूस

    इमेज स्रोत, AFP

    अमेरिका ने ब्लैक सी में रूसी मिलिट्री विमान और अमेरिकी ड्रोन के टकराने का वीडियो रिलीज़ करने का दावा किया है.

    अमेरिका के मुताबिक वीडियो उस वक्त का है जब रूसी मिलिट्री विमान अमेरिकी ड्रोन से टकराया जिससे ड्रोन के एक पंखे को नुकसान हुआ.

    इस छोटे से वीडियो क्लिप में एक रूसी विमान बहुत नज़दीक से उड़ान भरता दिख रहा है, विमान से कुछ गिरता हुआ देखा जा सकता है जो अमेरिका के मुताबिक ड्रोन पर गिराया गया ईंधन है. इसके बाद का वीडियो का ट्रांसमिशन साफ़ नहीं है.

    वीडियो कैप्शन, रूसी लड़ाकू विमानों और अमेरिकी ड्रोन का टकराव

    इसके बाद की तस्वीरों में एक मुड़ा हुआ ब्लेड थोड़ी देर के लिए दिख रहा है. पेंटागन ने कहा है कि वीडियो को छोटा करने के लिए एडिट किया गया है लेकिन वो घटनाओं को उसी क्रम में दिखा रहा है, जैसे वो घटित हुईं.

    मंगलवार को हुए इस हादसे पर अमेरिका के दावे को रूस ने ख़ारिज किया है. मंगलवार को रूसी जेट और अमेरिकी ड्रोन के बीच काले सागर के एयरस्पेस में हुए टकरा गए थे.

  6. अरुणाचल प्रदेश में सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलटों के शव मिले,

    सेना का हेलिकॉप्टर

    इमेज स्रोत, Pinaki Das/BBC

    अरुणाचल प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय सेना के चीता हेलिकॉप्टर के मलबे से दो पायलटों के शव बरामद किए गए हैं. सेना के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी है.

    भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश में गुरुवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.

    भारतीय सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि ये दुर्घटना बोमडिला के पश्चिम में मंडाला के पास हुई है.

    सेना के मुताबिक ये हेलीकॉप्टर ऑपरेशनल ड्यूटी पर था. सुबह के सवा नौ बजे उसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया था.

    इसके बाद बचाव टीम को घटनास्थल पर भेजा गया था. सेना के प्रवक्ता ने सुबह कहा था कि शुरुआती जांच से लगता है कि ख़राब मौसम और कोहरे का कारण कम विज़िब्लिटी हादसे का कारण हो सकता है.

    सेना ने दुर्घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं.

  7. दिनभर पूरा दिन पूरी ख़बर, प्रेरणा और मोहन लाल शर्मा के साथ

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  8. पोलैंड में 'स्पाई नेटवर्क का भंडाफोड़', रूस के लिए जासूसी करने का है आरोप

    पोलैंड

    पोलैंड के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने छह विदेशी नागरिकों पर देश को नुक़सान पहुंचाने की तैयारी और रूस के लिए जासूसी करने का आरोप लगाया है.

    उनका कहना है कि ये लोग यूक्रेन को दी जाने वाली मिलिट्री और अन्य सहायता सामाग्री की आपूर्ति में बाधा पहुंचाने के अभियान पर थे.

    पोलैंड के इंटीरियर मिनिस्टर मारिउस्ज़ कामिन्स्की ने बताया कि ये संदिग्ध जासूसी नेटवर्क रेलवे लाइनों पर नज़र रख रहा था और उनका इरादा यूक्रेन को भेजी जाने वाली सहायता सामाग्री पर नज़र रखने के लिए कैमरे, इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट और जीपीएस ट्रांसमीटर्स लगाने का था.

    उन्होंने कहा कि इस बात के सबूत हैं कि इस ग्रुप को रूसी खुफिया एजेंसी इस काम के लिए पैसे दे रही थी.

    संदिग्ध लोगों किस देश के नागरिक हैं, इस पर जानकारी अभी नहीं दी गई है लेकिन ये कहा जा रहा है कि वे पोलैंड की पूर्वी सीमा से देश में दाखिल हुए थे. जासूसी के आरोप में तीन और लोगों को हिरासत में लिया गया है.

  9. लाखों लूटकर ग़रीबों में बांटने वाला, कौन था आंध्र का रॉबिन हुड?

    नागेश्वर राव और रवि तेजा

    क्या आपने रॉबिनहुड के बारे में सुना है?

    ऐसे कई क़िस्से आपने सुने होंगे जिनमें चोर-डकैत अमीरों को लूटते हैं और फिर लूट का सामान गरीबों में बाँट देते हैं. ऐसे चोरों पर कई फ़िल्में और सीरियल भी बनाए गए हैं.

    ऐसे क़िस्सों में सबसे लोकप्रिय नाम रॉबिनहुड का है.

    लेकिन भारत के दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश में भी एक ऐसा शख़्स था जिसे रॉबिन हुड के नाम से जाना जाता था.

    राज्य के स्टुअर्टपुरम के लोग गोकरी नागेश्वर राव को 'टाइगर' कहते हैं और कुछ उन्हें 'आंध्र का रॉबिन हुड' कहते हैं.

  10. महबूबा मुफ्ती ने शिवलिंग पर चढ़ाया जल, उठे सवाल तो दिया ये जवाब...

    महबूबा मुफ्ती

    इमेज स्रोत, ANI

    जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती फिर सुर्खियों में हैं. गुरुवार को महबूबा मुफ्ती ने पुंछ ज़िले के एक मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. वीडियो सामने आने के बाद इस पर बयानबाज़ी हो रही है.

    बीजेपी नेता कवींद्र गुप्ता ने कहा, "मैं भी मंदिर से जल चढ़ाकर आ रहा हूं. ख़बर उन लोगों की बनती है क्योंकि वे कुछ अलग सा कर रहे हैं. स्वाभाविक बात है कि जब समय इस प्रकार का आता है या इलेक्शन वगैरह सामने आते हैं तो वो इस प्रकार की बातें करना शुरू कर देते हैं."

    उन्होंने कहा, "अगर सच में वो इस प्रकार से कर रहे हैं तो भगवान उनको सद्बुद्धि दे और वे देश के हित में काम करें. जम्मू और कश्मीर के हित में काम करें. ना कि पाकिस्तान के समर्थन में जो उनका हमेशा से फेवर रहता है, या मिलिटैंट्स का समर्थक बनकर वो करती हैं. मैं भगवान शिव से यही प्रार्थना करूंगा कि उनको सद्बुद्धि दे."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    वहीं, महबूबा मुफ्ती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जलाभिषेक करने पर अपनी बात रखी है.

    उन्होंने कहा, "इसमें डबल स्टैंडर्ड की क्या बात है. हम एक सेकुलर मुल्क में रहते हैं. जहां गंगा जमुना तहजीब है. वहां हमारे यशपाल शर्मा ने एक मंदिर बनाया है, उनके बेटे चाहते थे कि मैं अंदर आकर देखूं. मैंने देखा कि उन्होंने बड़ी मेहनत से मंदिर बनाया है, बेहद सुंदर मंदिर बनाया है."

    "पुंछ वालों ने दिल खोलकर पैसा दिया है. और उसके बाद वहां किसी ने बड़ी श्रद्धा से पानी का एक लोटा रख दिया कि आप इस पर डालिए. जब कोई इतनी श्रद्धा से, इतने प्यार से आपसे कोई मांग करे तो आप उसका दिल तो नहीं तोड़ेंगे, कि नहीं मैं नहीं डालूंगी. उन्होंने कहा तो मैंने डाल दिया."

    जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती

    इमेज स्रोत, ANI

  11. आज का कार्टून: समोसे ऐसे बेचें

    कार्टून

    एक कपल के नौकरी छोड़कर समोसे बेचने की खबर पर आज का कार्टून.

  12. महिला जज को धमकाने के मामले में इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ ग़ैर जमानती वारंट पर रोक

    इमरान ख़ान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    महिला जज ज़ेबा चौधरी को धमकी देने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ जारी ग़ैर ज़मानती वारंट को 20 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

    उन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है.

    इस्लामाबाद की एक निचली अदालत ने सोमवार को इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ एक ग़ैर-ज़मानती वारंट जारी किया था. उन पर महिला जज को धमकाने का आरोप था और कोर्ट ने उन्हें 29 मार्च से पहले पेश करने के लिए कहा था.

    उधर, इस्लामाबाद की एक सत्र अदालत में तोशाखाना मामले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान के गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट को निलंबित करने से संबंधित अर्जी खारिज कर दी गई है.

    अर्जी खारिज होने के बाद इमरान खान का गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट बना रहेगा. कोर्ट ने इमरान खान को 18 मार्च को सत्र अदालत के समक्ष पेश होने का आदेश दिया है.

    कल इमरान ख़ान के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल इकट्ठा हुआ था. वो वहां ख़ान को गिरफ़्तार करने पहुंचे थे. हालांकि शाम में फ़ैसला लिया गया कि पीएसएल के मैच के ख़त्म होने तक कार्रवाई नहीं की जाएगी.

  13. इमरान ख़ान पर लटकती गिरफ़्तारी की तलवार

    वीडियो कैप्शन, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान बुधवार को गिरफ्तारी से बच गए.

    इमरान ख़ान को फ़ौरी राहत देते हुए लाहौर हाईकोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ़्तारी के लिए उनके लाहौर स्थित आवास पर अपना ऑपरेशन गुरुवार सुबह दस बजे तक रोक दे.

    इमरान ख़ान भ्रष्टाचार के एक मामले में अभियुक्त हैं और इस मामले में उनकी गिरफ़्तारी के लिए उनके आवास ज़मान पार्क में मंगलवार को पंजाब पुलिस और रेंजर्स ने ऑपरेशन शुरू किया था.

    लेकिन वहां बड़ी संख्या में जुटे इमरान ख़ान के समर्थकों के विरोध प्रदर्शन के कारण ये दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प में तब्दील हो गया.

    इमरान ख़ान की पार्टी तहरीक़-ए-इंसाफ़ ने पुलिस के ऑपरेशन के ख़िलाफ़ लाहौर हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था और अपील की थी कि कोर्ट सरकार को ऑपरेशन रोकने का आदेश दे.

  14. आरसीबी की कप्तानी छोड़ने के दो साल बाद बोले कोहली- जब मेरा कार्यकाल ख़त्म हो रहा था...

    विराट कोहली

    इमेज स्रोत, ANI

    भारत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ने के फ़ैसले पर दो साल बाद अपना पक्ष रखा है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, विराट कोहली ने उन दिनों को चुनौतीपूर्ण बताते हुए गुरुवार को कहा कि 2021 का आईपीएल ख़त्म होते होते उनका ख़ुद पर भरोसा नहीं रह गया था और एहसास होता था कि उनकी पूरी ऊर्जा ख़त्म हो चुकी है.

    कोहली ने बुधवार को वीमेन्स प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में आरसीबी की महिला टीम को प्रोत्साहित करते हुए ये बातें कहीं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा, ''यहां जब मेरी कप्तानी का कार्यकाल ख़त्म हो रहा था, तब सच कहूं तो मेरा ख़ुद पर भरोसा नहीं रह गया था. मैं थक गया था, मेरी ऊर्जा पूरी तरह ख़त्म हो गई थी.''

    कोहली के अनुसार, ''लेकिन वो मेरा अपना नज़रिया था. एक व्यक्ति के रूप में मैं कह रहा था कि अब बहुत हो गया, मैं इसे नहीं संभाल सकता.''

    उन्होंने कहा, ''लेकिन अगले सीज़न में नए लोग आए. उनके पास नई सोच थी. वे उत्साहित थे, निजी तौर पर मैं उतना उत्साहित नहीं था. उन्होंने टीम में उत्साह पैदा किया और हम प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रहे.''

  15. चीनी मीडिया: ऑकस समझौता अमेरिका की चालाकी और ऑस्ट्रेलिया के लिए 'बोझ'

    अमेरिका के राष्ट्रपति, ऑस्ट्रेलिया के पीएम और ब्रिटेन के पीएम

    इमेज स्रोत, REUTERS/Leah Millis

    अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑकस परमाणु समझौता होने के बाद लगातार दूसरे दिन चीनी विदेश मंत्री वांग वेनबिन ने आरोप लगाया है कि ये तीनों देश ताज़ा परमाणु पनडुब्बी समझौते पर हामी भरने के लिए अंतरराष्ट्रीय आणविक उर्जा एजेंसी (आईएईए) को बाध्य कर रहे हैं.

    समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार 15 मार्च को हुए संवाददाता सम्मेलन में वांग वेनबिन ने कहा, "आईएईए की मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था कारगर तरीके से इस बात की निगरानी नहीं कर सकती कि ऑस्ट्रेलिया अपने रास्ते से बहकेगा नहीं और मिल रहे परमाणु मैटीरियल का इस्तेमाल परमाणु हथियार बनाने के लिए नहीं करेगा."

    उन्होंने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और आईएईए को ये हक़ नहीं है कि परमाणु पनडुब्बी समझौते की सुरक्षा और निगरानी को लेकर किसी तरह के 'निजी समझौते' करें.

    उन्होंने कहा कि इस तरह के सौदों पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को "मिलकर विचार करना चाहिए और कोई फ़ैसला लेना चाहिए."

  16. यूपी में कई जगहों पर पुलिस मस्ज़िदों से वैध लाउड स्पीकर हटा रही है: राज्य अल्पसंख्यक आयोग

    उत्तर प्रदेश

    इमेज स्रोत, Getty Images

    उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक आयोग ने कहा है कि राज्य में स्थानीय अधिकारी मस्जिदों से वो स्पीकर भी हटा रहे हैं, जो नियमों के अनुसार लगाए गए हैं.

    आयोग के अध्यक्ष अशफ़ाक सैफ़ी की ओर से भेजी गई एक चिट्ठी में लिखा गया, "कई ज़िलों से शिकायतें आ रही हैं कि माननीय न्यायालय द्वारा निर्धारित आवाज़ की सीमा में रहने के बावजूद भी कई जगहों पर मस्जिदों से लाउड स्पीकर को पुलिस द्वारा उतार दिया जा रहा है."

    उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक आयोग

    उन्होंने आग्रह किया कि ऐसे स्पीकर न हटाए जाएं.

    साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि 23 मार्च से शुरू हो रहे रमज़ान महीने के लिए बिजली, पानी और सफ़ाई जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं.

  17. दक्षिण कोरिया-जापान बैठक: तल्ख़ रिश्तों में मिठास घोलने की कोशिश

    फुमियो किशिदा यून सुक योल

    इमेज स्रोत, Reuters

    दक्षिण कोरिया और जापान के नेताओं ने गुरुवार को टोक्यो में मुलाकात की. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल 16 और 17 मार्च को जापान दौरे पर हैं.

    इस मुलाकात को दोनों देशों के बीच उलझे मुश्किल संबंधों में मील का पत्थर बताया जा रहा है.

    शीर्ष नेताओं के ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन से कुछ घंटे पहले उत्तर कोरिया ने एक इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का प्रक्षेपण किया है.

    जापान और दक्षिण कोरिया दोनों देशों के अधिकारियों ने इस मिसाइल के प्रक्षेपण की पुष्टि की है. गुरुवार ​की सुबह दाग़ी गई यह मिसाइल लगभग 1,000 किमी दूर जापान के पश्चिम में समुद्र में गिरी है.

  18. अदानी समूह को रक्षा ठेके क्यों दिए जा रहे हैं, पीएम मोदी से क्या है रिश्ता: राहुल गांधी

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार उद्योगपति गौतम अदानी के साथ संबंधों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने की कोशिश की.

    उन्होंने कहा, "अदानी जी और प्रधानमंत्री रिश्ता क्या है. जो डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट अदानी जी को दिए जा रहे हैं, वो क्यों दिए जा रहे हैं. जो श्रीलंका में, बांग्लादेश में बात हुई है, वो क्यों हुई, किसने की."

    "ऑस्ट्रेलिया में जो प्रधानमंत्री जी और स्टेट बैंक के चेयरमैन और अदानी जी के साथ जो मीटिंग हुई, वो क्यों हुई, उसमें क्या डिस्कस हुआ. ये वो सवाल हैं, जिनके जवाब प्रधानमंत्री नहीं दे रहे हैं."

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

    संसद में अपनी बात रखने के मुद्दे पर उन्होंने कहा, "आज सुबह मैं पार्लियामेंट गया और मैंने स्पीकर से कहा कि मैं पार्लियामेंट में बोलना चाहता हूं. अपनी बात रखना चाहता हूं. सरकार के चार मंत्रियों ने मेरे ऊपर आरोप लगाया है."

    "हाउस में आरोप लगाया है तो मेरा हक है कि संसद के भीतर मुझे अपनी बात रखने देने का मौका मिलना चाहिए."

    हालांकि उन्होंने ये भी संकेत दिया कि हो सकता है, उन्हें संसद में बोलने न दिया जाए.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    राहुल गांधी ने कहा, "क्लैरिटी नहीं है लेकिन मुझे नहीं लगता है कि मुझे बोलने देंगे. मुझे उम्मीद है कि कल मुझे बोलने दिया जाएगा. आज मेरे आने के एक मिनट के अंदर उन्होंने हाउस को स्थगित कर दिया."

    "उम्मीद है कि शायद मुझे कल बोलने दें क्योंकि मैं अपनी बात रखना चाहता हूं. मगर पक्का नहीं मालूम." संसद में राहुल गांधी के पिछले भाषण को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया था. उस वक़्त भी उन्होंने अदानी समूह के सरकार के साथ रिश्तों को लेकर सवाल उठाए थे."

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी

    गुरुवार को राहुल गांधी ने कहा, "आइडिया ये है कि जो भाषण मैंने कुछ दिन पहले संसद में दिया- अदानी जी के बारे में, और जो नरेंद्र मोदी जी और अदानी जी का रिश्ता है, उसके बारे में मैंने सवाल पूछा, उस भाषण को संसद की कार्यवाही से पूरा हटा दिया गया."

    "और उस भाषण में एक भी ऐसी चीज़ नहीं थी, जो मैंने पब्लिक रिकॉर्ड से नहीं ली थी. अख़बारों से, लोगों के स्टेटमेंट से मैंने अपना पूरा भाषण डेवलप किया था. और उसको सदन की कार्यवाही से एक्सपंज कर दिया गया."

    "ये पूरा मामला लोगों का ध्यान भटकाने का मामला है. सरकार और प्रधानमंत्री... जो अदानी जी का मुद्दा है, उससे डरे हुए हैं. और इसी लिए उन्होंने ये पूरा तमाशा प्रिपेयर किया है. और मुझे लगता है कि वे मुझे संसद में नहीं बोलने देंगे क्योंकि जो मुख्य सवाल है, वो अभी भी टेबल पर है."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  19. मलावी पर पड़ी फ़्रेडी तूफ़ान की मार

    वीडियो कैप्शन, मलावी में फ्रेडी तूफ़ान की वजह से 220 से अधिक लोग मारे गए हैं.

    अफ़्रीकी देश मलावी में फ़्रेडी तूफ़ान की वजह से 220 से अधिक लोग मारे गए हैं. तूफ़ान की वजह से बाढ़ और भूस्खलन के कारण हज़ारों लोग बेघर हो गए हैं.

    संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि जलवायु परिवर्तन की वजह से इस तरह के तूफ़ान पहले से कहीं ज़्यादा आ रहे हैं. देखिए बीबीसी संवाददाता ऐंड्र्यू हार्डिंग की रिपोर्ट.

  20. दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस: प्रवर्तन निदेशालय के सामने नहीं पेश हुईं के कविता

    कविता

    इमेज स्रोत, ANI

    बीआरएस नेता के कविता गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं हुईं. ईडी ने उन्हें दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में पेश होने के लिए समन भेजा था.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कविता ने अपने प्रतिनिधि को भेजा जिन्होंने 6 पन्ने में अपना पक्ष ईडी को सौंपा, इसके साथ ही उन्होंने अपना बैंक स्टेटमेंट और निजी और बिज़नेस की जानकारियां दीं.

    सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि कविता को गिरफ़्तार से राहत और ईडी के समन को चैलैंज करने के लिए दायर याचिका पर 24 मार्च को सुनवाई करेगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कविता से पहली पार पूछताछ 11 मार्च को हुई थी और उन्हें फिर से 16 मार्च को बुलाया गया था. ईडी को भेजी अपनी चिट्ठी में कविता ने लिखा कि समन में उनके खुद पेश होने की बात नहीं लिखी थी, इसलिए वो अपना प्रतिनिधि भेज रही हैं.

    उन्होंने निवेदन किया कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले किसी तरह की कार्रवाई न की जाए.