ऋषभ पंत ने रिकवरी का नया वीडियो सोशल मीडिया पर किया शेयर

इमेज स्रोत, Getty Images
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो स्विमिंग पूल में नज़र आ रहे हैं.
पंत ने वीडियो के साथ लिखा, "छोटी-बड़ी चीज़ों और बीच की हर चीज़ के लिए आभार."
कुछ दिनों पहले उन्होंने चेस खेलते हुए अपना एक वीडियो ट्वीट किया था.
बीते साल 30 दिसंबर को ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और अब वो धीरे-धीरे रिकवरी कर रहे हैं.
ऋषभ की कार का दिल्ली-देहरादून हाइवे पर एक्सीडेंट हुआ था. ऋषभ को माथे पर, दाएं पैर में लिगामेंट फटने के साथ ही दाईं कलाई, एड़ी और अंगूठे में चोट आई थी.
टक्कर के बाद उनकी कार में आग लग गई थी और वह पूरी तरह से जल गई थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त






















