ऋषभ पंत ने रिकवरी का नया वीडियो सोशल मीडिया पर किया शेयर

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो स्विमिंग पूल में नज़र आ रहे हैं.

लाइव कवरेज

अनंत प्रकाश and शुभम किशोर

  1. ऋषभ पंत ने रिकवरी का नया वीडियो सोशल मीडिया पर किया शेयर

    पंत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो स्विमिंग पूल में नज़र आ रहे हैं.

    पंत ने वीडियो के साथ लिखा, "छोटी-बड़ी चीज़ों और बीच की हर चीज़ के लिए आभार."

    कुछ दिनों पहले उन्होंने चेस खेलते हुए अपना एक वीडियो ट्वीट किया था.

    बीते साल 30 दिसंबर को ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और अब वो धीरे-धीरे रिकवरी कर रहे हैं.

    ऋषभ की कार का दिल्ली-देहरादून हाइवे पर एक्सीडेंट हुआ था. ऋषभ को माथे पर, दाएं पैर में लिगामेंट फटने के साथ ही दाईं कलाई, एड़ी और अंगूठे में चोट आई थी.

    टक्कर के बाद उनकी कार में आग लग गई थी और वह पूरी तरह से जल गई थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  2. संसदीय समिति की बैठक में अदानी पर कांग्रेस और बीजेपी सांसदों में बहस

    मनीष तिवारी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बुधवार को कांग्रेस सांसदों ने सेबी, रिज़र्व बैंक और कॉर्पोरेट अफ़ेयर्स मंत्रालय के अधिकारियों को वित्त मामलों की संसदीय समिति के सामने पेश होने की मांग की.

    सांसदों का कहना था कि अदानी मामले में चूक हुई है या नहीं, ये जानने के लिए इन अधिकारियों से प्रश्न पूछना आवश्यक है.

    कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने संसदीय समिति की बैठक के दौरान ये मांग उठाई लेकिन बीजेपी सांसदों ने इसका विरोध किया और कहा कि मामला अदालत के विचाराधीन है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार मनीष तिवारी का साथ कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी के अलावा टीएमसी के सौगत रॉय, बीजेडी के पिनाकी मिश्रा और अमर पटनायक भी दे रहे थे.

    पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद, एसएस अहलुवालिया और सुशील कुमार मोदी ने इस मांग का विरोध किया.

    उनका तर्क था कि मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है और अदालत इस विषय पर पहले ही एक कमेटी का गठन कर चुकी है.

    कमेटी के चेयरमैन जयंत सिन्हा ने कांग्रेस सांसदों से कहा कि वो अपनी मांग लिखित में दें. घंटे भरी चली बहस के बाद भी इस मसले पर कोई सहमति नहीं बन पाई.

  3. ऑस्कर विजेता 'द एलिफ़ेंट्स विस्पर्स' के हाथियों की देखभाल करने वालों को सीएम ने किया सम्मानित

    'द एलिफ़ेंट्स विस्पर्स'

    इमेज स्रोत, THE ELEPHANT WHISPERERS / NETFLIX

    तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने ऑस्कर जीतने वाली भारतीय डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफ़ेंट्स विस्पर्स' के हाथियों की देखभाल करने वाले बोम्मन और बल्ली को सम्मानित किया है.

    सम्मान मिलने के बाद इसका ख़्याल रखने वाले दंपत्ति ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की. स्टालिन ने दोनों को एक एक लाख रुपये दिए.

    भारतीय डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म 'द एलीफ़ेंट व्हिसपरर्स' ने 95वें अकादमी अवॉर्ड्स में 'बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री' श्रेणी में ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है.

    कट्टूनायकन समुदाय से आने वाले बोम्मन और बल्ली तमिलनाडु के मुदुमलाई टाइगर रिज़र्व में रहते हुए हाथियों की देखभाल करते हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बोम्मन और बेल्ली को मुदुमलाई टाइगर रिज़र्व में कुछ साल पहले हाथी का एक बच्चा मिला था जिसकी हालत बेहद ख़राब थी.

    रिज़र्व में काम करने वाले दूसरे लोगों का मानना था कि हाथी के बच्चे को बचाना और नयी ज़िंदगी देना बहुत मुश्किल था.

    लेकिन बोम्मन हाथी के इस बच्चे को बचाकर अपने घर ले गये जहां उन्होंने और उनकी पत्नी ने उसका ध्यान रखना शुरू किया.

    बोम्मन और बेल्ली ने इसका नाम रघु रखा.

    इसके कुछ समय बाद बेल्ली को हाथी के एक अन्य बच्चे की ज़िम्मेदारी मिली जो एक मादा हाथी थी.

    इस डॉक्यूमेंट्री में बोम्मन और बेल्ली रघु से अपने बच्चे की तरह बात करते नज़र आते हैं.

  4. अधीर रंजन चौधरी ने लिखी लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी, कहा- तीन दिन से है माइक बंद, सदन में बात नहीं कह पा रहा

    अधीर रंजन चौधरी

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को एक चिट्ठी लिखकर कहा है कि विपक्ष को अपनी बात सही तरीके से रखने का मौका मिलना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि उनका माइक बीते तीन दिन से बंद है और वह अपनी बात सदन में नहीं कह पा रहे हैं.

    उन्होंने सदन में राहुल गांधी के बयान पर हो रहे हंगामें को 'सरकार प्रायोजित' बताया.

    अधीर रंजन ने ओम बिड़ला को लिखा, "मैं इस बात से दुखी हूं कि 13 मार्च 2023 से सदन शुरू होने के बाद से ही सरकार प्रायोजित हंगामे से सदन का कार्य प्रभावित हो रहा है."

    उन्होंने लिखा, "यह देखना और अधिक परेशान करने वाला है कि सरकार के मंत्री खुद शोर-गुल से कार्यवाही को बाधित करने का नेतृत्व करते हैं."

    "विपक्ष के नेताओं की आवाज़ नहीं सुनी जा रही. बहुत दुख से साथ ये बताना पड़ रहा है कि मेरे टेबल पर रखा माइक पिछले तीन दिनों से बंद है जिस कारण मैं अपनी पार्टी के नेता (राहुल गांधी) के ख़िलाफ़ लगाए जा रहे बेबुनियाद आरोपों के विरोध में अपनी बात नहीं रखा पा रहा."

    "ट्रेज़री बेंच के सदस्यों की ओर से सदन में हंगामे का नेतृत्व करना, पूरे विपक्ष के माइक को म्यूट रखना, राहुल गांधी के उस बयान को और मज़बूती देता है जिसमें उन्होंने कहा था कि 'भारत में विपक्ष के सदस्यों का माइक अक्सर बंद रहता है'."

    रंजन ने स्पीकर से अपील की कि विपक्ष को अपनी आवाज़ सही तरीके से रखने दिया जाए.

  5. दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर शाहिद और प्रेरणा के साथ

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  6. शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के लिए भारत ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री को न्योता भेजा

    शंघाई सहयोग संगठ

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत ने शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान समेत अन्य सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों को निमंत्रण भेजा है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इससे जुड़े लोगों ने ये जानकारी दी है.

    28 अप्रैल को होने वाली इस मीटिंग के लिए निमंत्रण भारत ने आठ देशों के संगठन, एससीओ, के मौजूदा चेयर होने के नाते दिया है.

    पीटीआई ने एक इससे जुड़े एक व्यक्ति के हवाले से बताया, "संबंधित बैठकों के लिए एससीओ सदस्य देशों के संबंधित मंत्रियों और अधिकारियों को निमंत्रण निर्धारित नियमों के मुताबिक दिया गया है."

    उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ़ को निमंत्रण इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास के ज़रिए भेजा गया.

    इसके अलावा भारत चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, पाकिस्तान के पीएम शाहबाज़ शरीफ़ को बाद में न्योता भेजेगा.

    शंघाई सहयोग संगठन में भारत के अलावा, रूस, चीन, किरगिज़ रिपब्लिक, कज़ाकिस्तान, तजीकिस्तान, उज़बेकिस्तान और पाकिस्तान सदस्य हैं.

  7. मलावी: तूफ़ान के बाद बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 220 लोगों की मौत

    मलावी

    इमेज स्रोत, Reuters

    तूफ़ान के बाद बाढ़ और भूस्खलन से जूझ रहे अफ्रीकी देश मलावी में अब तक लगभग 220 लोगों की मौत हो चुकी है.

    आने वाले दिनों में मौत के आंकड़े और बढ़ सकते हैं.

    संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि जलवायु पर्विर्तन की वजह से देश में बार बार ऐसे तूफ़ान आ रहे हैं.

    मलावी में यूनिसेफ के लिए काम करने वाले मौगाबे कोसलेंगर ने बीबीसी को बताया कि तूफान से होने वाली तबाही देश में मौजूदा हैजा के प्रकोप को और बढ़ा देगी:

  8. बैंकिंग से जुड़ी चिंताओं के बीच शेयर मार्केट में गिरावट जारी

    सिलिकॉन वैली

    इमेज स्रोत, REUTERS

    सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने के बाद शेयर मार्केट में शुरू हुई गिरावट फिलहाल जारी है. बैंकिग के शेयर एक बार फिर गिरे हैं.

    स्विस बैंकिग के सबसे बड़े नाम में से एक क्रेडिट स्विस के में 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

    क्रेडिट स्विस ने एक बड़े निवेशक ने कहा कि वो अब बैंक की और आर्थिक मदद नहीं कर सकता.

    पूरे यूरोप के शेयर मार्केट में गिरावट दर्ज की गई है. एफ़टीएई 100 में पिछले हफ़्ते 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

    एजे बेल के डायरेक्टर रस मोल्ड के मुताबिक, "हैरानी की बात नहीं हैं कि निवेशक सावधानी बरत रहे रहे हैं, बड़े बैंकों को लेकर, क्योंकि क्रेडिट एजेंसी मूडीज ने अमेरिकी बैंकिंग प्रणाली पर अपने दृष्टिकोण को 'नकारात्मक' कर दिया है.

  9. भारत सरकार ने चार गुटों को यूएपीए के तहत 'आतंकी संगठन' घोषित किया

    नित्यानंद राय

    इमेज स्रोत, ANI

    केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने संसद में जानकारी दी है कि साल 2023 में अबतक 4 संगठनो को 'आतंकवादी संगठन' घोषित किया गया है.

    उनके मुताबिक अब ऐसे संगठनों की संख्या 44 हो गई है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी के सवाल के लिखित जवाब में उन्होंने कहा, "चार संगठनों को साल 2023 में यूएपीए के तहत आतंकी संगठन नोटिफ़ाई किया गया है. ये संगठन आंतकी गतिविधियों में शामिल थे और भारत में कई आंतकी घटनाओं को अंजाम दिया है."

    ये चार संगठन हैं - द रेज़िस्टेंट फ्रंट, पीप्लस एंटी-फ़ासिस्ट फ्रंट, जम्मू एंड कश्मीर गज़नवी फ़ोर्स और ख़ालिस्तानी टाइगर फ़ोर्स.

    राय ने कहा कि यूएपीए की चौथी सूची के तहत 54 आतंकवादी और पहली सूची के तहत 44 आतंकी संगठन लिस्ट किए गए हैं.

  10. इमरान ख़ान के गिरफ़्तारी अभियान में लाशें नहीं गिराना चाहते: पंजाब के कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर

    प्रदर्शन

    पंजाब के कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर का कहना है कि इमरान ख़ान को गिरफ़्तार करने के कोर्ट के आदेश पर अमल करना मुश्किल नहीं है, लेकिन सरकार लाशें नहीं गिराना चाहती और इसे सरकार की कमज़ोरी समझे तो समझिए.

    बीबीसी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'मुख्य वजह यह है कि हम लाशों को अपनी तरफ या उनकी तरफ नहीं गिराना चाहते. अगर यह हमारी कमज़ोरी है तो ठीक है. हम कार्यवाहक सरकार हैं. लेकिन वो किसी अदालत या किसी सरकार की बात नहीं मान रहे हैं.'

    उन्होंने कहा कि ज़मान पार्क में गिलगित बाल्टिस्तान और खैब़र पख्तूनख्वा की पुलिस फोर्स मौजूद है।

    उन्होंने गेट पर आ रहे पुलिसकर्मियों पर बंदूक तान रखी थी. यहां जो पुलिसकर्मी थे उनके पास सिर्फ़ हेलमेट, ढाल और डंडे थे. उन्होंने धमकी दी कि अगर तुम पीछे नहीं हटे तो हम फायरिंग कर देंगे, इसलिए उन्हें वापस आने का आदेश देना पड़ा। '

    उन्होंने कहा कि समस्या यह है कि आईजी ने कहा कि अगर वे गिरफ़्तार करना चाहते हैं तो हम करेंगे, पांच, सात लाशें गिरेंगी. वे आग लगाएंगे और हमें जवाब देना होगा.

    कार्यवाहक सूचना मंत्री ने कहा कि वे (इमरान ख़ान के समर्थक) ना तो कानून का पालन करते हैं और ना ही संविधान का.

    कोर्ट के फैसले को लागू करने पहुंची टीम ने अपने डीआईजी का सिर फोड़ दिया और उनके पैर में चोट लगने के साथ ही रेंजर्स के वाहन पर हमला कर दिया.

    रेंजर्स केवल प्रतीकात्मक रूप से पुलिस के साथ जाते हैं.

    उन्होंने कहा कि इमरान ख़ान अब तालिबान की तरह काम कर रहे हैं. जिस पर तालिबान ख़ान होने का आरोप लगाया गया था, वह इसे साबित कर रहा है। '

    आमिर मीर ने यह भी कहा कि 'हमने पीएसएल सेमीफाइनल और फाइनल को देखते हुए इस ऑपरेशन को स्थगित कर दिया है.'

    उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई 19 मार्च को पीएलएल फाइनल के बाद फिर से की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस फैसले का कारण यह है कि लाहौर पूरी तरह ठप हो गया है. जनजीवन सामान्य नहीं होगा तो लोग स्टेडियम कैसे पहुंचेंगे?

  11. इस्लामाबाद हाई कोर्ट से इमरान को राहत, कल सुबह 10 बजे तक कार्रवाई पर रोक

    इस्लामाबाद हाई कोर्ट

    इमेज स्रोत, AFP

    इस्लामाबाद हाई कोर्ट में इमरान खान के गिरफ्तारी वारंट को रद्द करने के अनुरोध पर सुनवाई हुई है. अदालत ने वकीलों की दलील सुनने के बाद फ़ैसला सुरक्षित रख लिया है.

    अदालत ने ये भी आदेश दिया है कि कल सुबह 10 बजे तक ज़मान पार्क में कोई पुलिस कार्रवाई नहीं

    इसीबीच लाहौर स्थित इमरान ख़ान के घर के बाहर पुलिस हट गई है. ख़बरों में बताया जा रहा है कि लाहौर में होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग के मैच के कारण ये क़दम उठाया गया है.

    उधर हाई कोर्ट में सुनवाई की शुरुआत में इमरान खान के वकील ख्वाजा हारिस ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट का सात मार्च का आदेश पढ़ा.

  12. पाकिस्तान: इमरान ख़ान के घर के बाहर क्या हैं हालात

    पाकिस्तान

    पिछले एक दिन से चल रहे दंगों के दौरान ज़मान पार्क इलाके में कुछ वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया है. पुलिस का दावा है कि यह सब प्रदर्शनकारियों की ओर से किया गया है.

    पाकिस्तान
    पाकिस्तान

    पुलिस के ज़मान पार्क से पीछे हटने के बाद तहरीक़-ए-इंसाफ़ के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इमरान ख़ान के घर के बाहर जुट गए हैं.

    इसमें कई वकील भी शामिल हैं.

    पाकिस्तान
    पाकिस्तान
  13. पाकिस्तान: इमरान ख़ान के घर से पीछे हटी पुलिस

    पाकिस्तानी सुरक्षाबल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तानी सुरक्षाबल पूर्व पीएम इमरान ख़ान के घर के पास के पीछे हट गए हैं. इसी के साथ पुलिस और ख़ान के समर्थकों की बीच लगतार हो रही झड़पों पर भी विराम लग गया है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक लाहौर में ख़ान के घर के आसपास से पुलिस बल को पीछे हटते देखा गया. इससे पहले सुरक्षाबलों ने समर्थकों पर आंसू गैस और वाटर कैनन का इस्तेमाल कर प्रदर्शन पर काबू पाने की कोशिश की.

    इससे पहले पुलिस ने इमरान ख़ान के समर्थकों को घर से दूर कर दिया गया था ताकि गिरफ़्तारी में किसी तरह की दिक्कत न हो.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने जीयो न्यूज़ के हवाले से बताया है कि लाहौर में होने वाले पीएसएल मैच को देखते हुए पुलिस की कार्रवाई को रोका गया है, मैच के बाद कार्रवाई फिर से शुरू हो सकती है.

    वहीं इमरान ख़ान ने एक ट्वीट कर बताया है कि उन्होंने एक 'श्योरिटी बॉन्ड' पर दस्तख़त किए हैं, जिसके तहत ये सुनिश्चित किया गया है वो तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के वरिष्ठ नेता फ़वाद ख़ान के साथ के साथ 18 मार्च को कोर्ट में पेश होंगे."

    पार्टी के ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए वीडियो में इमरान ख़ान मास्क पहने हुए कुछ कार्यकर्ताओं से बात करते हुए देखे गए.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  14. क्या अमेरिका और चीन ख़तरनाक संघर्ष के करीब पहुँच रहे हैं?

    चीनी सेना के जनरल

    इमेज स्रोत, Reuters

    अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के बीच इस सप्ताह हुए परमाणु पनडुब्बी समझौते को लेकर चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और इसे ख़तरनाक कदम कहा है.

    सोमवार को सेन डिएगो में इन तीनों देशों ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि उनके बीच ऑकस परमाणु पनडुब्बी समझौता हुआ है जिसके तहत नई और बेहद उन्नत तकनीक से लैस पनडुब्बियों का नया बेड़ा बनाया जाएगा.

    ये एक तरह का रक्षा और सुरक्षा सहयोग है जिसका उद्देश्य एशिया प्रशांत इलाक़े में चीन की बढ़ती सामरिक ताक़त से निपटना है.

    तीन पश्चिमी देशों के इस समझौते को लेकर चीन ने कहा है कि "ये ख़तरनाक रास्ते पर आगे बढ़ने जैसा है".

  15. किस देश में महंगाई दर पहुंची 100 प्रतिशत के पार

    अर्जेंटीना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अर्जेंटीना में महंगाई दर 100 प्रतिशत के पार हो गई है. 90 के दशक में हाइपरइन्फ्लेशन के दौर के बाद ये पहला मौका है जब ऐसी स्थिति बनी है.

    देश की सांख्यिकी एजेंसी के मुताबिक फ़रवरी में महंगाई दर 102.5 प्रतिशत हो गई. यानी कि 2022 की तुलना में चीज़ों के दाम दोगुने हो गए हैं.

    अर्जेंटीना पिछले कई सालों से आर्थिक तंगी से ग़ुजर रहा है और देश की ज़्यादातर आबादी ग़रीबी में जी रही है.

    सरकार चीज़ों के दाम पर कैप लगाकर इन्हें कम करने की कोशिश कर रही है, लेकिन महंगाई पर काबू पाने में सफल नहीं हो पाई है.

    जनवरी की तुलना में फ़रवरी में खाने-पीने की चीज़ों के दाम में 9.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के बात करते हुए ब्यूनस ऑयर्स के पास रहने वालीं 74 साल की डेविता ने बताया, "मैं उस दिन तीन टैंजरीन, दो संतरे और एक किलो टमाटर ख़रीदने आई. दुकानदार ने मुझसे 650 पेसो (क़रीब 265 रुपये) मांगे. मैंने कहा कि सबकुछ निकाल कर सिर्फ़ टमाटर दे दें. मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं."

    पिछले सितंबर में महंगाई को लेकर अर्जेंटीना में प्रदर्शन भी हुए थे.

  16. लड्डू देखकर बीजेपी और आरजेडी विधायकों के बीच धक्का मुक्की,

    बिहार विधानसभा के बाहर की तस्वीर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बिहार विधानसभा के बाहर की तस्वीर

    बिहार विधासभा के बाहर बीजेपी और आरजेडी विधायक एक दूसरे से भिड़ गए.

    दरअसल मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान माइक तोड़ने के आरोप में बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान को दो दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया था.

    बीजेपी विधायक इसे ‘लोकतंत्र की हत्या’ बताकर बुधवार को भी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

    इसी दौरान आरजेडी के विधायक प्रदर्शन कर रहे बीजेपी विधायकों के पास लड्डू लेकर पहुंच गए. इसी लड्डू को देखकर बीजेपी विधायक भड़क गए और दोनों पक्षों के बीज धक्का मुक्की और तक़रार शुरू हो गई.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    आरजेडी विधायक ‘लैंड फ़ॉर जॉब’ मामले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद बीजेपी विधायकों के बीच मिठाई बांटने पहुंचे थे.

    मिठाई खिलाते विधायक

    इमेज स्रोत, RJD

    मामला

    बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और साल 2004-09 के बीच रेल मंत्री रहे लालू प्रसाद यादव पर सीबीआई ने रेलवे में नौकरी के बदले ज़मीन लेने का आरोप लगाया है.

    इस मामले में सीबीआई लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के अलावा आरजेडी के कई नेताओं और लालू के क़रीबी लोगों से पूछताछ कर चुकी है. जबकि इसे लेकर ईडी यानि प्रवर्तन निदेशालय ने भी लालू और उनके बेटे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत आरजेडी के कई नेताओं और उनके रिश्तेदारों के ठिकानों की तलाशी ली है.

    बिहार में सत्ता पर काबिज़ महागठबंधन लगातार सीबीआई और ईडी की इस कार्रवाई पर केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है.

    कोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद मिठाई बांटने पहुंचे आरजेडी विधायक केसरी यादव के साथ बीजेपी विधायकों की धक्का मुक्की में लड्डू नीचे ज़मीन पर गिर गया. हालांकि दोनों पक्षों के बीच मारपीट की नौबत नहीं आई और मामले को शांत करा लिया गया.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  17. अदानी मामले पर विपक्षी दलों का संसद से ईडी दफ़्तर तक पैदल मार्च

    कांग्रेस नेता

    इमेज स्रोत, Twitter/INCIndia

    विपक्षी दलों ने अदानी समूह से जुड़े विवाद पर अपनी शिकायतें जमा करने के लिए संसद से प्रवर्तन निदेशालय के दफ़्तर की ओर पदयात्रा निकाली है.

    इस मार्च में कांग्रेस पार्टी से लेकर आम आदमी पार्टी समेत दूसरे कई विपक्षी दलों के नेता शामिल हो रहे हैं.

    कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि इस मार्च में 17-18 दलों के नेता शामिल हैं.

    उन्होंने कहा, “आज अदानी के घोटाले के मामले में मेमोरेंडम देने के लिए निदेशक से मिलने जा रहे हैं. लेकिन सरकार हमें विजय चौक के पास भी नहीं जाने दे रही.”

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी कहा है कि‘सरकार जानती है कि अगर उन्होंने हमारी JPC की मांगों को मान लिया तो जनता के सामने उनकी धज्जियां उड़ जाएगी. भाजपा के सभी भ्रष्टाचार आम लोगों के सामने साबित हो जाएंगे.’

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  18. विदिशा: बोरवेल में गिरे सात साल के बच्चे की मौत,

    विदिशा ज़िले के ज़िलाधिकारी उमाशंकर भार्गव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, विदिशा ज़िले के ज़िलाधिकारी उमाशंकर भार्गव

    मध्य प्रदेश के विदिशा ज़िले के एक बोरवेल में गिरे सात वर्षीय बच्चे को बाहर निकालने की कोशिशें बुधवार दोपहर निराशा में तब्दील हो गईं.

    इस बच्चे को बोरवेल से निकालने के लिए पिछले कई घंटों से बचाव अभियान चलाया जा रहा था. राज्य आपदा बचाव दल (एसडीआरएफ़) के बाद एनडीआरएफ़ ने इस ऑपरेशन को अपने हाथों में लिया था.

    कुछ घंटों पहले विदिशा के सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया था कि एनडीआरएफ़ की टीम ने ऑपरेशन को अपने हाथों में ले लिया है.

    इसके कुछ घंटों बाद बच्चे को बोरवेल से बाहर निकाला जा सका. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गाया.

    हालांकि, इस बच्चे की जान नहीं बचाई जा सकी.

    विदिशा ज़िले के ज़िलाधिकारी उमाशंकर भार्गव ने इस बच्चे की मौत होने पर कहा, “हमने इस अभियान को 24 घंटे से पहले ख़त्म किया मगर ये दुखद है कि हम लोकेश को बचा नहीं पाए.

    मुख्यमंत्री जी ने इस पर संवेदना व्यक्त की है और लोकेश के परिजनों को 4 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. जो भी दोषी हैं, उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करेंगे.”

  19. पाकिस्तान से LIVE: इमरान ख़ान के घर के पास कैसा है माहौल?, लाहौर से ज़्यादा जानकारी के साथ बीबीसी संवाददाता तरहब असग़र

  20. नुक्कड़ में 'खोपड़ी' का किरदार निभाने वाले अभिनेता समीर खाखर नहीं रहे,

    अभिनेता समीर खाखर

    इमेज स्रोत, Ganesh Khakkar

    इमेज कैप्शन, अभिनेता समीर खाखर

    नुक्कड़ और सर्कस जैसे टीवी धारावाहिकों में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले दिग्गज अभिनेता समीर खाखर का मुंबई में निधन हो गया है.

    समीर खाखर को उनके किरदार 'खोपड़ी' के लिए काफ़ी प्रसिद्धि मिली.

    उनकी उम्र 71 वर्ष थी और वे पिछले कुछ दिनों से कई बीमारियों का सामना कर रहे थे.

    उनके छोटे भाई गनेश खाखर ने निधन की पुष्टि करते हुए बताया है कि ‘उन्हें कल सुबह सांस लेने में तकलीफ़ हुई.

    डॉक्टर के कहने पर हमने उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया. उनके कई अंग फेल होने के कारण आज सुबह 4.30 बजे उनका निधन हो गया.’