भारत के हथियार आयात में रूसी हिस्सेदारी गिरी, लेकिन रूस अब भी सबसे बड़ा सप्लायर - रिपोर्ट
रूस भारत का सबसे बड़ा हथियार सप्लायर बना हुआ है. एक रिपोर्ट के मुताबिक़ साल 2017-2022 के बीच भारतीय रक्षा आयात में इसकी हिस्सेदारी 62% से गिरकर 45% हो गई है.
लाइव कवरेज
प्रियंका झा and शुभम किशोर
भारत के हथियार आयात में रूसी हिस्सेदारी गिरी, लेकिन रूस अब भी सबसे बड़ा सप्लायर - रिपोर्ट
इमेज स्रोत, Getty Images
रूस भारत का सबसे बड़ा हथियार सप्लायर बना हुआ है. एक रिपोर्ट के मुताबिक़ साल 2017-2022 के बीच भारतीय रक्षा आयात में इसकी हिस्सेदारी 62% से गिरकर 45% हो गई है.
दूसरे नबंर पर 29 प्रतिशत के साथ फ्रांस है. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट के मुताबिक़ अमेरिका की हिस्सेदारी 11 प्रतिशत है.
शोधकर्ताओं ने पाया कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा हथियार ख़रीददार है, हालांकि इसके हथियार आयात में 11 प्रतिशत की गिरावट आई है.
भारत हथियार ख़रीदने के मामले में विविधता लाना चाहता है और घरेलू उत्पादन को बढ़ाने पर उसका फ़ोकस है.
विशेषज्ञों का कहना है कि रूसी आयात में गिरावट के पीछे काफ़ी हद तक नए आपूर्तिकर्ताओं की तलाश करना और इसके स्थानीय उत्पादन को प्रोत्साहित करना है.
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट ने कहा कि भारत के मुख्य हथियार आपूर्तिकर्ता के रूप में रूस की स्थिति "अन्य आपूर्तिकर्ता देशों से मज़बूत प्रतिस्पर्धा के कारण दबाव में थी, इसके पीछे भारतीय हथियारों के उत्पादन में वृद्धि" और "यूक्रेन पर आक्रमण के कारण रूस के हथियारों के निर्यात में बाधाएं" थीं.
बिहार में ईडी, सीबीआई की कार्रवाई, विपक्ष के विकल्प और चुनावों पर क्या बोले चिराग?
लोक जनशक्ति (रामविलास) पार्टी ने मंगलवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय परिषद की बैठक आयोजित की.
लोक जनशक्ति (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने इस दौरान कहा कि आने वाले दिनों में जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे या निकाय चुनाव होंगे उन सब में उनकी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी.
हाल ही में आयोजित पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में लोकजनशक्ति (रामविलास) पार्टी ने अपनी छाप छोड़ी.
नगालैंड में चिराग की पार्टी ने दो सीटें जीतीं.
अब चिराग ने कहा है कि आने वाले दिनों में चाहे कर्नाटक में चुनाव हों या राजस्थान में उन सभी जगहों पर उनकी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी.
चिराग ने कहा, "इन राज्यों में पार्टी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी या नगालैंड की तरह अकेले उतरेगी ये निर्णय पार्टी के संसदीय बोर्ड के ज़रिए लिया जाएगा."
इमेज स्रोत, ANI
सीबीआई, ईडी की कार्रवाई पर क्या बोले चिराग?
बिहार में केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर विपक्ष के उठाए जा रहे सवाल पर चिराग ने कहा, "इससे डरना उन्हें चाहिए जिसने कुछ ग़लत किया. फिर रेड चाहे सीबीआई की हो या ईडी की अगर आप सही हैं तो डरना नहीं चाहिए. ये स्वतंत्र संस्थाएं हैं और इनकी विश्वसनीयता का बने रहना भारत के मूल ढांचे के लिए बहुत ज़रूरी है. विपक्ष अगर आरोप लगाता भी है तो ये कोई नया आरोप नहीं है."
वे बोले, "ये आरोप पहले भी लगते रहे हैं. सीबीआई किसी का तोता है. ये तोता शब्द एनडीए की सरकार में इस्तेमाल नहीं किया गया था. ये यूपीए की सरकार में इस्तेमाल किया गया था. जिसमें महागठबंधन के कई दल केंद्र सरकार में मौजूद थे."
राष्ट्रीय राजनीति में विकल्प के सवाल पर चिराग बोले, "आज की तारीख़ में विकल्प नहीं दिखता है. क्योंकि जितनी बार विपक्ष एकजुटता दिखाने का प्रयास करता है वो प्रयास पूरा होने से पहले ही धराशाई हो जाता है."
"हम लोगों ने अनेकों ऐसी तस्वीरें देखी हैं जिसमें एक मंच पर तमाम विपक्षी दल हाथ पकड़ कर फोटो खिंचाने का प्रयास करते हैं लेकिन वो फोटोऑप बन कर ही रह जाता है. क्योंकि जितने दल उस मंच पर दिखते हैं उतने ही एक साथ प्रधानमंत्री पद के दावेदार भी आपको दिखाई देते हैं. इन तमाम दलों की व्यक्तिगत महत्वकांक्षा इतनी है कि एकजुटता हो ही नहीं पाती है."
विदेशी पर्यटकों के लिए खुलेगी चीनी सीमा, तीन साल बाद वीज़ा देगा चीन
इमेज स्रोत, Getty Images
चीन कोरोना महामारी के बाद पहली बार विदेशी पर्यटकों को वीज़ा जारी करना शुरू कर रहा है.
तीन साल बाद प्रतिबंधों में ये बड़ी ढील वायरस पर जीत हासिल करने और ज़ीरो कोविड नीति से पीछे हटने के बाद दी गई है.
प्रतिबंधों के कारण चीन की अर्थव्यवस्था को काफ़ी नुकसान हुआ है.
15 मार्च से चीनी वीज़ा के लिए आवेदन किया जा सकता है. क्रूज़ जहाजों के लिए हैनान द्वीप और शंघाई में वीज़ा-फ़्री एंट्री भी फिर से शुरू होगी.
इसके अलावा 28 मार्च 2020, जब चीन की सीमा को बंद किया गया था, उससे पहले जारी किए गए सभी मान्य वीज़ा का उपयोग किया जा सकेगा.
कोविड से निपटने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों को हटाना महामारी के बाद चीन में सामान्य जीवन की बहाली की दिशा में एक बड़ा क़दम है.
महामारी से पहले हर साल लाखों अंतरराष्ट्रीय यात्री चीन आते थे, लेकिन कोविड के आने से पर्यटन उद्योग को बहुत नुक़सान हुआ.
अब उम्मीद जताई जा रही है कि सीमाओं के खुलने के बाद बड़ी संख्या में सैलानी चीन आएंगे.
लोकतंत्र और न्यायपालिका को कमज़ोर करने की हो रही है कोशिश - किरेन रिजिजू
इमेज स्रोत, ANI
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि सरकार और न्यायपालिका एक टीम की तरह काम कर रही है लेकिन 'सोसायटी के कुछ' लोग ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि दोनों के बीच गलतफ़हमियां या टकराव हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक लोकमत अख़बार के एक कार्यक्रम में बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार और न्यायपालिका ''टीम की तरह काम कर रहे हैं"
उन्होंने कहा, "सोसायटी के कुछ लोग जानबूझ कर भ्रम, तनाव या दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे, वो सिर्फ़ एक नकारात्मक तस्वीर पेश करने की कोशिश करते हैं कि दोनों के बीच किसी तरह की बीच गलतफहमी या टकराव है, जो सही नहीं है."
उन्होंने कहा कि इस तरह की कोशिश देश और विदेश दोनों जगह हो रही है इसलिए ये गंभीर मसला है.
उन्होंने कहा, "देश में लोकतंत्र और न्यायपालिका को कमज़ोर करने की साजिश चल रही है. ये लोग भारतीय लोकतंत्र और भारतीय न्यायपालिका की छवि को ख़राब करने की कोशिश कर रहे हैं."
"ये लोग नुकसान पहुंचाने के मकसद से आरोप लगा रहे हैं कि सरकार न्यायिक मामलों में हस्तक्षेप कर रही है या सरकार भारतीय न्यायपालिका को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है. ऐसे आरोप लगाकर वे न्यायपालिका को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. न्यायपालिका पूरी तरह से स्वतंत्र है."
राहुल गांधी के 'लोकतंत्र ख़तरे में है' वाले बयान पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा, "उनके बयान के पीछे कोई ठोस आधार नहीं है इसलिए ये प्रतिक्रिया देने लायक नहीं है."
उन्होंने इस आरोपों से भी इनकार किया कि बीजेपी विपक्ष को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है.
उन्होंने कहा, "ये ग़लत है. बीजेपी में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होता इसलिए पक्षपात का सवाल ही नहीं उठता. भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस मोदी सरकार का मंत्र है."
सुनील शेट्टी का दावा, योगी आदित्यनाथ ने ‘बायकॉट बॉलीवुड’ पर उनकी चिंता को सही माना
इमेज स्रोत, Getty Images
फ़िल्म
अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा है कि ‘बायकॉट
बॉलीवुड’ ट्रेंड को लेकर
उन्होंने जो चिंता जाहिर की थी, उसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
ने भी सही माना था.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सुनील शेट्टी ने कहा, “ मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ)
ने भी माना कि मैंने जो कहा था, वो सही है. हिंदी फ़िल्मों का योगदान बहुत बड़ा
है. योगी जी ने कहा कि उंगलियां तो भगवान राम पर भी उठाई गईं थीं.”
योगी आदित्यनाथ ने जनवरी में बॉलीवुड से जुड़े लोगों से
मुलाक़ात की थी.
उस दौरान सुनील शेट्टी ने ‘बायकॉट बॉलीवुड’ ट्रेंड की चर्चा करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ से गुजारिश की थी कि वो इस पर रोक लगवाएं.
सुनील शेट्टी ने योगी आदित्यनाथ से कहा था, "ये जो ट्रेंड चल रहा है 'बायकॉट बॉलीवुड' ये आपके कहने से रुक भी सकता है.आदरणीय प्रधानमंत्री जी से आप कहें तो बहुत फ़र्क़ पड़ सकता है सर. लोगों तक ये पहुंचाना बहुत ज़रूरी है कि हम अच्छा भी बहुत काम कर चुके हैं. एक 'रोटन एप्पल' तो हर जगह होता ही है. लेकिन उसमें हम सबको आप नहीं गिन सकते कि हम सब ऐसे हैं."
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सुनील शेट्टी ने अपनी उस गुजारिश के असर को लेकर कहा, “प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी और अनुराग ठाकुर ने भी इस पर बात की. मीडिया ने भी इसे अच्छी तरह से
पेश किया.”
मनरेगा बजट कटौती पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उठाए सवाल, कहा 15 करोड़ लोग प्रभावित होंगे
मनरेगा पर बजट कटौती को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं और अर्थशास्त्रियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई सवाल उठाए हैं. दिल्ली के जंतर मंतर पर इस मुद्दे को नरेगा संघर्ष मोर्चा पिछले सौ दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहा है.
नरेगा संघर्ष मोर्चा, देश भर में नरेगा श्रमिकों सहित ग्रामीण मजदूरों के साथ काम करने वाले संगठनों का गठबंधन है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में समाजिक कार्यकर्ता निखिल डे ने कहा कि कटौती से 15 करोड़ लोग प्रभावित होंगे.
वहीं अर्थशास्त्री ज़्याँ द्रेज ने कहा कि मनरेगा ने 20 साल से देश भर के लोगों के आर्थिक स्तर को बढ़ाया है.
उन्होंने कहा, "100 दिन के काम की गारंटी में 34 दिनों का ही काम मिल रहा है, इसके बाद भी बजट में कटौती की जा रही है."
उन्होंने कहा कि ये एक ऐसे समय में हो रहा है जब इंटरनेट कनेक्टिविटी और एनएमएस ऐप पर निर्भरता के चलते हज़ारों लोग रोज़ाना प्रभावित हो रहे हैं.
इस साल अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना (मनरेगा) के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए कुल 60,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
यह पिछले वित्तीय वर्ष यानी 2022-23 के संशोधित बजट 89,000 करोड़ रुपए से करीब 34 फीसदी कम है. हालांकि यह पहली बार नहीं है, लगातार तीसरे साल मनरेगा के बजट में कटौती की गई है. इससे पहले वित्तीय वर्ष 2022-23 में 25.5 फीसदी, 2021-22 में 34 फीसदी कटौती की गई थी.
दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर, मोहम्मद शाहिद और सुमिरन प्रीत कौर के साथ
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
आरएसएस के सरकार्यवाह होसबाले ने 'हिंदू राष्ट्र' को लेकर ये कहा
इमेज स्रोत, Getty Images
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा है कि भारत पहले से ही 'हिंदू राष्ट्र' और ये एक 'सांस्कृतिक अवधारणा' है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अपने बयान में उन्होंने कहा कि राष्ट्र और राज्य दो अलग अलग चीज़ें हैं.
उन्होंने कहा कि राष्ट्र एक 'सांस्कृतिक अवधारणा' और 'राज्य' जो संविधान से बना है, उस से अलग है.
आरएसएस की हरियाणा में हुई तीन दिवसीय सालाना बैठक के आख़िरी दिन पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "हिंदू राष्ट्र के बारे में हम पिछले 100 सालों से कहते आए हैं कि ये एक सांस्कृतिक अवधारणा है, सैद्धांतिक नहीं."
"राज्य और राष्ट्र दो अलग चीज़ें हैं, राज्य संविधान द्वारा स्थापित है. ये स्टेट पावर है."
"राष्ट्र एक सांस्कृतिक अवधारणा है. भारत पहले से ही एक हिंदू राष्ट्र है. इसे हिंदू राष्ट्र बनाने की ज़रूरत नहीं है."
क्या पुतिन यूक्रेन की लड़ाई हार सकते हैं, क्या रूस टूट सकता है?
इमेज स्रोत, EPA
यूक्रेन से जंग के बाद रूस के बिखरने की बात सामने आ रही है, वहां के फ़ैसले कैसे होते है और इस जंग से रूस पर क्या प्रभाव पड़ा है, क्या रूस टूट सकता है?
बिहार: विधानसभा में बीजेपी विधायक ने तोड़ा माइक, दो दिन के लिए निलंबित,
इमेज स्रोत, ANI
बिहार विधानसभा के बजट सत्र के नौवें दिन जमकर हंगामा हुआ.
मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान पातेपुर से बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान माइक तोड़ते नज़र आए.
उन्हें दो दिन के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया है.
ये हंगामा उस वक़्त शुरू हुआ जब बीजेपी की तरफ से समाज कल्याण से जुड़े मुद्दे उठाए जा रहे थे. इस पर बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने जवाब दिया.
इसी दौरान बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान रोशन कुछ पूछने के लिए उठे. वीडियो में दिख रहा है कि वो माइक को ऑन करने की कोशिश कर रहे हैं.
माइक ऑन नहीं होने पर विधायक ने अपना गुस्सा माइक पर ही निकाल दिया और उसे तोड़ दिया.
इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने लखेंद्र पासवान को दो दिनों के लिए निलंबित कर दिया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
हालांकि घटना के बाद एक विधायक माइक को दोबारा जोड़ने की कोशिश करते नज़र आ रहे हैं. बीजेपी का आरोप लगाया कि माइक टूटने के बाद लखेंद्र पासवान को लेफ़्ट पार्टी के विधायकों ने अपशब्द कहे.
इस आरोप के बाद सदन में भारी हंगामा शुरू हो गया और मार्शल बुलाकर इस हंगामे को शांत कराने की कोशिश की गई. हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही भी दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.
इससे पहले बजट सत्र के दौरान मंगलवार की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया और नारेबाज़ी की.
इमेज स्रोत, ANI
वहीं आरजेडी की तरफ से केंद्र सरकार के केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग का मुद्दा भी उठाया जा रहा है. बीजेपी विधायक के निलंबन के बाद बीजेपी ने सदन से बाहर निकल कर धरना शुरू कर दिया.
बीजेपी विधायक दल के नेता विजय कुमार सिंहा ने कहा है कि माइक तोड़ने की बात बिल्कुल ग़लत है, यह टूटा नहीं था बल्कि खुल गया था. बीजेपी का आरोप है कि माकपा माले विधायक सत्यदेव राम ने पूरक प्रश्न पूछने के दौरान बीजेपी के लखेंद्र पासवान को अपशब्द कहे. लखेंद्र पासवान वैशाली के पातेपुर से विधायक हैं.
माइक तोड़ने की घटना के बाद बीजेपी की तरफ से कहा गया कि माइक ख़राब था और वह एडजस्ट करने में निकल गया. उसके बाद तेजस्वी यादव ने अपनी सीट से उठकर कहा कि बीजेपी झूठ बोलने वाली पार्टी है, वह तमिलनाडु में प्रवासी मज़दूरों पर हमले का झूठ फैला रही थी और अब भी झूठ बोल रही है.
मध्य प्रदेश में बोले अरविंद केजरीवाल, 'यहां सरकारें ख़रीदी बेची जाती हैं'
इमेज स्रोत, ANI
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सभा में केंद्र और राज्य की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर हमला किया.
उन्होंने दोनों पार्टियों पर कई गंभीर आरोप लगाए और दावा किया कि वो 'देश से भ्रष्टाचार हटाना' चाहते हैं.
आम आदमी पार्टी की एक सभा में केजरीवाल ने आरोप लगाया, " मध्य प्रदेश में सरकारें ख़रीदी और बेची जाती हैं, एक पार्टी बेचती है और दूसरी ख़रीदती है."
उन्होंने कहा, "मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या है. एक पार्टी चुनाव के बाद विधायक बेचने निकलती है कि 10% पर विधायक ले लो, दूसरी ख़रीद लेती है."
"इन्होंने लोकतंत्र-संविधान को बाज़ार बना दिया. यहां जीत कर कोई भी आए, सरकार तो बीजेपी की ही बनती है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
केजरीवाल ने कहा, "45 साल कांग्रेस की सरकार, 20 साल बीजेपी की सरकार. मध्य प्रदेश में कुछ करना चाहते तो कर देते. आपने मौका तो बहुत दिया इन्होंने लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी. एक मौका हमको दे दो काम ना करूं तो दोबारा नहीं आऊंगा दिल्ली के लोगों ने एक मौका दिया, तबसे प्यार बरकरार है."
उन्होंने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी का मुद्दा भी उठाया और प्रधानमंत्री पर तंज किया.
केजरीवाल ने कहा, "जिस दिन प्रधानमंत्री ने मनीष सिसोदिया को जेल भेजा, मुझे लगा देश का प्रधानमंत्री पढ़ा-लिखा होना चाहिए. अगर देश के प्रधानमंत्री पढ़े-लिखे होते तो उन्हें शिक्षा का महत्व पता होता."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
देश के 63 पुलिस स्टेशन में नहीं है कोई गाड़ी, 285 हैं बिना मोबाइल
इमेज स्रोत, Getty Images
देश में
63 पुलिस स्टेशन ऐसे हैं जहां कोई गाड़ी नहीं है.
628 पुलिस स्टेशन ऐसे हैं जहां टेलीफ़ोन
कनेक्शन नहीं है.
285
पुलिस स्टेशन ऐसे हैं, जहां कोई वायरलेस सेट या मोबाइल फ़ोन नहीं है.
ये
जानकारी आज केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दी.
उन्होंने लोकसभा में एक
सवाल पर लिखित जवाब देते हुए बताया कि देश में कुल 17 हज़ार 535 पुलिस स्टेशन हैं.
इनमें से 63 के पास कोई वाहन नहीं है.
यूक्रेन युद्ध: रूस के रॉकेट हमले में एक की मौत, तीन घायल
इमेज स्रोत, Reuters
यूक्रेन
के अधिकारियों के मुताबिक पूर्वी शहर क्रेमातोर्स्क में रूस ने रॉकेट हमला किया है.
हमले
की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कम से तीन लोग घायल हो गए.
अधिकारियों ने बताया है कि इस हमले में छह रिहाइशी इमारतों को नुक़सान हुआ है. ये
शहर बखमूत के उत्तर पश्चिम इलाके में है.
बखमूत
में लंबे समय से जोरदार जंग जारी है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलिदिमीर ज़ेलेंस्की
ने सोमवार को कहा था कि बखमूत और देश के पूर्वी हिस्से में स्थिति ‘दर्दनाक और मुश्किल है.’
ब्रिटेन
की मिलेट्री इंटेलिजेंस ने अपने हालिया आकलन में बताया था कि रूस की सेना के पास गोलाबारूद
की कमी के चलते उन्हें इस हिस्से ज़्यादा कामयाबी नहीं मिल पा रही है. उन्हें राशन
भी कम मिल पा रहा है.
राजस्थान: पीएम मोदी पर विवादित बयान देने वाले कांग्रेस नेता को बीजेपी विधायक ने बताया 'आतंकवादी',
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, डॉ. सतीश पूनिया
राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक विवादित बयान को लेकर बीजेपी कड़ा विरोध कर रही है.
रंधावा के बयान पर आज राजस्थान विधानसभा में हंगामा हुआ. राजधानी जयपुर में बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर भी उतरे.
बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा को 'आतंकवादी' तक बता दिया.
विधायक मदन दिलावर ने कहा, "राजस्थान में आतंकवादी घुस गए हैं. उस आतंकवादी ने कहा है कि मोदी को ख़त्म कर दो. मोदी की हत्या करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है.सरकार चुप बैठी हुई है."
विधायक मदन दिलावर के बाद कई और भी विधायक खड़े हो गए. इस दौरान हंगामे की स्थिति बन गई और बीजेपी विधायकों ने विधानसभा से वॉक आउट किया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
दूसरी तरफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जयपुर में सड़क पर उतरकर कांग्रेस के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की.
बीजेपी नेता और कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय की तरफ कूच कर रहे थे. रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोक दिया.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के भाषण के बाद बीजेपी विधायकों ने रंधावा के बयान का विरोध शुरू कर दिया.
सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सोमवार को 'अदानी समूह' के विरोध में हुई एक सभा में पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था.
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, सुखजिंदर सिंह रंधावा (बाएं से दूसरे)
आरोपों के तीर
उन्होंने पुलवामा हमले को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए और कहा, "मोदी कहते हैं कि पाकिस्तान में घुस कर मारेंगे. पहले यह तो बताएं, पुलवामा कैसे हो गया. जांच करवाओ. कहीं, चुनाव लड़ने को तो ऐसा नहीं करवा दिया."
इस मामले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने कहा, "प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बयान देकर देश की शहादत का अपमान किया है, प्रधानमंत्री के पद की गरिमा और पूरे देश को अपमानित किया है."
उन्होंने कहा, "रंधावा का बयान इनकी कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी के विचारों से मेल खाता है, जिस तरह वो विदेशों में जाकर देश की छवि को बदनाम करने की कोशिश करते हैं."
'नाटू-नाटू' का क्रेडिट न ले बीजेपी - मल्लिकार्जुन खड़गे
इमेज स्रोत, ANI
फ़िल्म 'आरआरआर' के चर्चित गाने 'नाटू नाटू' को ऑस्कर मिलने पर आज राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और कई सांसदों ने बधाई दी.
तेलुगू फ़िल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू-नाटू' को 95वें अकादमी अवार्ड्स की 'ओरिजिल सॉन्ग' की श्रेणी में पुरस्कार मिला है.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने फ़िल्म से जुड़े लोगों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी पर तंज किया. उन्होंने कहा, "इसका क्रेडिट बीजेपी न ले."
उन्होंने कहा, "मैं नाटू नाटू और 'द एलीफ़ेंट व्हिसपरर्स' को बधाई देता हूं. ये हमारे लिए गर्व की बात है, हम बधाई देने में आपके साथ हैं."
उन्होंने आगे कहा, "लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी को क्रेडिट नहीं लेना चाहिए कि हमने डायरेक्ट किया है. हमने गीत लिखा है, मोदीजी ने फ़िल्म डायरेक्ट किया है, ये न कहें, ये देश का योगदान है."
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा ने कहा, "हम सभी को इस बात का गर्व होना चाहिए."
अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने फिल्म से जुड़े लोगों को देश का सबसे महत्वपूर्ण राजदूत बताते हुए कहा, "इस बात से फ़र्क नहीं पड़ता कि वो उत्तर, पूर्व, दक्षिण या पश्चिम से हैं, वो भारतीय हैं."
उन्होंने कहा कि सिनेमा का मार्केट भारत में है, अमेरिका में नहीं.
आरआरआर के पटकथा लेखक वी विजयेंद्र प्रसाद राज्यसभा सांसद हैं, सभापति और सांसदों ने उन्हें भी बधाई दी.
डेविड वॉर्नर हुए फिट, भारत के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में खेलेंगे
इमेज स्रोत, Getty Images
ऑस्ट्रेलिया
के तेज़तर्रार ओपनर डेविड वॉर्नर भारत के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में हिस्सा लेंगे.
टेस्ट
सिरीज़ में चोटिल होने के बाद वॉर्नर घर लौट गए थे.
समाचार
एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैक्डोनल्ड ने बताया कि डेविड
वॉर्नर कोहनी की चोट से उबर चुके हैं.
भारत
और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल में ख़त्म हुई टेस्ट सिरीज़ के पहले दो मैच में वॉर्नर
खेले थे लेकिन चोट की वजह से बाकी दो मैचों में वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं
थे.
चोट
लगने के बाद वो ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे.
ऑस्ट्रेलिया
के कोच एंड्रयू ने बताया है कि अब डेविड वॉर्नर वापस आ रहे हैं. वॉर्नर ने 141
वनडे मैचों में 6007 रन बनाए हैं. उनका औसत 45 का है. ये माना जा रहा है कि वॉर्नर
की वापसी से ऑस्ट्रेलिया टीम को मजबूती मिलेगी.
भारत
और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सिरीज़ 17 मार्च से शुरू हो रही है. पहला
मैच मुंबई में खेला जाएगा.
वनडे
सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ ही करेंगे. स्मिथ ने भारत के
ख़िलाफ़ आखिरी दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी की. इनमें से एक मैच में ऑस्ट्रेलिया
ने जीत हासिल की. दूसरा मैच ड्रॉ ख़त्म हुआ. भारत ने सिरीज़ 2-1 से अपने नाम की.
डॉक्टर सैफ़ुद्दीन: बोहरा धर्मगुरु जो बने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के चांसलर
इमेज स्रोत, Twitter/jmiu_official
इमेज कैप्शन, दाउदी बोहरा समुदाय के धर्म गुरू डॉक्टर सैय्यदना मुफ़द्दल सैफ़ुद्दीन
डॉक्टर सैय्यदना सैफ़ुद्दीन बोहरा समुदाय के 53वें धर्मगुरु हैं. वो नजमा हेपतुल्ला के स्थान पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया के चांसलर बन रहे हैं.
एशिया, यूरोप के बैंकों के शेयरों में गिरावट, काम नहीं आया अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन का आश्वासन
इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के आश्वासन के बावजूद एशिया और यूरोप के बैंकों के शेयर में गिरावट दर्ज की गई है.
ये गिरावट अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक और सिगनेचर बैंक के दिवालिया होने के बाद और अधिकारियों की ओर से ख़ाताधारकों के जमा पैसों को सुरक्षित रखने के लिए उठाए गए कदम के बाद आई है.
जापान के टॉपिक्स बैंक के शेयर में सात प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा देश के सबसे बड़े कर्ज़दाता मित्सुबिशी यूएफ़जे फ़ाइनेनशियल ग्रुप में 8.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.
सोमवार को स्पेन के सैंटैंडर और जर्मनी के कॉमर्ज़बैंक के शेयर एक समय पर 10 प्रतिशत तक नीचे चले गए.
सोमवार को बाइडन ने कहा था कि बैंकों को डूबने से बचाने के लिए "जो भी ज़रूरी हो" अमेरिका करेगा.
बाइडन ने कहा, "निश्चिंत रहें कि हमारी बैेंकिंग व्यवस्था सुरक्षित है."
उन्होंने कहा कि वो लोग और कंपनियां जिनका पैसा सिलिकॉन वैली बैंक में जमा था, वो उनका इस्तेमाल सोमवार से कर सकते हैं.
बाइडन ने मदद का एलान करते हुए कहा था, "मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हम यहीं नहीं रुकेंगे. जो भी ज़रूरी होगा, हम वो करेंगे."
सिलिकॉन वैली बैंक, जो कि टेक्नॉलॉजी कंपनियां को कर्ज़ देने के लिए मशहूर है, उसे नियामकों ने शुक्रवार को बंद कर दिया था और संपत्ति ज़ब्त कर ली थी. साल 2008 के आर्थिक संकट के बाद अमेरिका में असफल होने वाला ये सबसे बड़ा बैंक है.
जापान: लगातार ग़ैरहाज़िर रहने वाले सांसद को किया गया निष्कासित
इमेज स्रोत, Getty Images
जापानी
संसद के ऊपरी सदन से एक सांसद योशिकाज़ू हिगाशितानी को निष्कासित कर दिया गया.
योशिकाज़ू
यूट्यूब पर एक चर्चित नाम हैं. वो गाशी के नाम से मशहूर हैं और यूट्यूब पर डाली
जाने वाली सामग्री को लेकर चर्चा में रहते हैं.
यूएई में
रहने वाले योशिकाज़ू बीते साल सांसद चुने गए थे लेकिन उन्होंने एक बार भी किसी
सत्र में हिस्सा नहीं लिया.
बीते हफ़्ते उन्हें
संसद के ऊपरी सदन में ख़ुद हाजिर होकर माफी मांगने को कहा गया था लेकिन वो तब भी
नहीं आए.
इसके बाद अनुशासन
समिति ने एकमत से उन्हें निष्कासित करने का फ़ैसला किया.
आरएसएस सरकार्यवाह होसबाले की राहुल गांधी को नसीहत, हकीकत को देखें
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, दत्तात्रेय होसबले
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा है कि राहुल गांधी को एक नेता के तौर पर अधिक ज़िम्मेदारी से अपनी बातें रखनी चाहिए और सच को देखना चाहिए.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंदन में संघ और बीजेपी को लेकर जो बयान दिया था, होसबाले ने उस पर सवाल उठाया.
राहुल गांधी ने लंदन में आरएसएस और बीजेपी की कार्यशैली को लेकर टिप्पणी की थी.
आरएसएस की हरियाणा में हुई तीन दिवसीय सालाना बैठक के आख़िरी दिन पत्रकारों ने होसबाले से इस बारे में सवाल किया.
होसबाले ने कहा, "मैं इतना ही कहूंगा कि कांग्रेस के उनके पूर्वजों ने भी संघ को लेकर बहुत सारी बातें कहीं. देश-दुनिया के लोग भी संघ को अपने अनुभव से देख रहे हैं, सीख रहे हैं. हक़ीकत क्या है सबको मालूम है. शायद वो भी जानते होंगे."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
इसके बाद उन्होंने कहा, "एक प्रमुख राजनीति पार्टी के एक प्रमुख नेता होने के नाते उन्हें अपनी बातें अधिक ज़िम्मेदाराना तरीके से रखनी चाहिए और हक़ीकत देखनी चाहिए."