ऑस्ट्रेलिया में धार्मिक स्थलों पर हमले को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने क्या कहा

इमेज स्रोत, ANI
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने धार्मिक स्थलों पर होने वाले हमलों के ख़िलाफ़ सख़्त चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पीएम अल्बनीज़ ने शनिवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया एक सहिष्णु बहु-सांस्कृतिक राष्ट्र है और धार्मिक स्थलों पर हमलों के लिए ज़िम्मेदार किसी भी व्यक्ति को क़ानूनी सख़्ती का सामना करना पड़ेगा.
इससे पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम अल्बनीज़ से ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर होने वाले हमलों को लेकर चिंता ज़ाहिर की थी.
एंथनी अल्बनीज़ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया एक ऐसा देश है जो लोगों की आस्था का सम्मान करता है और वो धार्मिक स्थलों पर कोई हमला बर्दाश्त नहीं करेगा. चाहे वो हिंदू मंदिर हों, मस्जिद हों, यहूदी प्रार्थना स्थल हों या चर्च.
अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा समाप्त करने से पहले, अल्बानीज़ ने ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों से कहा कि देश की सुरक्षा एजेंसियां यह सुनिश्चित करेंगी कि ऐसी गतिविधियों के लिए ज़िम्मेदार किसी भी व्यक्ति को "क़ानून की पूरी ताकत" का सामना करना पड़े.
एंथनी अल्बनीज़ से पूछा गया था कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों की रक्षा को लेकर पीएम मोदी को क्या आश्वासन दिया है जिसके जवाब में उन्होंने ये बातें कहीं,
शिखर वार्ता के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए, विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थक संगठनों द्वारा किए गए उपद्रव पर भी चर्चा हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने मंदिरों पर हमला होने और भारतीय समुदाय को निशाना बनाए जाने वाली घटनाओं को लेकर गहरी चिंता ज़ाहिर की.






















