ऑस्ट्रेलिया में धार्मिक स्थलों पर हमले को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने क्या कहा

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने धार्मिक स्थलों पर होने वाले हमलों के ख़िलाफ़ सख़्त चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

लाइव कवरेज

प्रियंका झा and दिलनवाज़ पाशा

  1. ऑस्ट्रेलिया में धार्मिक स्थलों पर हमले को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने क्या कहा

    ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने धार्मिक स्थलों पर होने वाले हमलों के ख़िलाफ़ सख़्त चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

    पीएम अल्बनीज़ ने शनिवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया एक सहिष्णु बहु-सांस्कृतिक राष्ट्र है और धार्मिक स्थलों पर हमलों के लिए ज़िम्मेदार किसी भी व्यक्ति को क़ानूनी सख़्ती का सामना करना पड़ेगा.

    इससे पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम अल्बनीज़ से ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर होने वाले हमलों को लेकर चिंता ज़ाहिर की थी.

    एंथनी अल्बनीज़ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया एक ऐसा देश है जो लोगों की आस्था का सम्मान करता है और वो धार्मिक स्थलों पर कोई हमला बर्दाश्त नहीं करेगा. चाहे वो हिंदू मंदिर हों, मस्जिद हों, यहूदी प्रार्थना स्थल हों या चर्च.

    अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा समाप्त करने से पहले, अल्बानीज़ ने ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों से कहा कि देश की सुरक्षा एजेंसियां यह सुनिश्चित करेंगी कि ऐसी गतिविधियों के लिए ज़िम्मेदार किसी भी व्यक्ति को "क़ानून की पूरी ताकत" का सामना करना पड़े.

    एंथनी अल्बनीज़ से पूछा गया था कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों की रक्षा को लेकर पीएम मोदी को क्या आश्वासन दिया है जिसके जवाब में उन्होंने ये बातें कहीं,

    शिखर वार्ता के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए, विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थक संगठनों द्वारा किए गए उपद्रव पर भी चर्चा हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने मंदिरों पर हमला होने और भारतीय समुदाय को निशाना बनाए जाने वाली घटनाओं को लेकर गहरी चिंता ज़ाहिर की.

  2. ईडी ने बताया लालू प्रसाद यादव के परिवार के ठिकानों पर छापेमारी में क्या-क्या मिला

    बैग में नोट

    इमेज स्रोत, @dir_ed

    इमेज कैप्शन, फ़ाइल फोटो

    प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई के बारे में जानकारी दी है.

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बयान जारी करके कहा है कि रेलवे में ज़मीन के बदले नौकरी देने के घोटाले में शनिवार को 24 जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई.

    ईडी ने बताया है कि इस दौरान एक करोड़ रुपए अघोषित कैश बरामद हुआ है जिसमें 1900 डॉलर भी शामिल हैं. ईडी के मुताबिक 540 ग्राम सोना और डेढ़ किलो सोने की जूलरी भी ज़ब्त की गई है.

    ईडी ने कहा है कि अभी तक की गई खोजबीन में अपराध के ज़रिए जमा की गई 600 करोड़ रुपए की संपत्ति का पता चला है.

    ईडी ने दावा किया है कि दिल्ली में चार लाख रुपए की क़ीमत में ख़रीदे गए एक बंगले की वास्तविक क़ीमत 150 करोड़ रुपए है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    शुक्रवार को जब ईडी ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित बंगले पर छापेमारी की कार्रवाई की तब बिहार के उप मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव वहां मौजूद थे.

    तेजस्वी यादव को सीबीआई ने शनिवार को पूछताछ के लिए पेश होने का नोटिस भी दिया था. लेकिन तेजस्वी सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए.

    इस मामले पर टिप्पणी करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि सीबीआई और ईडी लालू प्रसाद यादव के ख़िलाफ़ पांच साल के अंतराल के बाद अब क्यों कार्रवाई कर रहे हैं.

  3. जापानी लड़की ने बताया होली पर क्या हुआ था, वीडियो पोस्ट करने के लिए मांगी माफ़ी

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली में होली के मौके पर एक जापानी युवती से कथित छेड़छाड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में जापानी वीडियो ब्लॉगर के साथ बदतमीज़ी करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया था जिनमें से एक नाबालिग है. जापानी युवती होली के बाद बांग्लादेश चली गई थी.

    शनिवार शाम युवती ने घटना को लेकर अपना पक्ष सोशल मीडिया पर रखा है- जापानी युवती ने ट्विटर पर लिखा- "9 मार्च को मैंने भारत में होली के पर्व का एक वीडियो शेयर किया था, लेकिन उसके बाद बहुत अधिक संख्या में उसे रिट्वीट किया जा रहा था और मेरे पास संदेश आ रहे थे. ये मेरी कल्पना से बाहर था और मैं बहुत डर गई थी, इसलिए मैंने ट्वीट डिलीट कर लिया. इस वीडियो को देखकर जिन लोगों को बुरा लगा हम उनसे दिल से माफ़ी मांगते हैं."

    "मैंने ये सुना हुआ था कि होली पर दिन में भी महिलाओं के लिए अकेले बाहर निकलना ख़तरनाक होता है. ये भारतीय त्यौहार है जिसमें मैंने हिस्सा लिया, हम कुल 35 दोस्त थे जो होली में शामिल थे. दुर्भाग्यवश ऐसी परिस्थितियां पैदा हो गईं. जो वीडियो आग की तरह फैला वो ऐसा नहीं था जिसके पीछे कोई कैमरामैन किसी मक़सद से काम कर रहा हो, ये वीडियो भाग्यवश लिया गया, जब एक अन्य जापानी होली के पर्व का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था."

    "मुझे अच्छा लगेगा अगर आप ये बात समझ पाएं कि मैं भारत में होली के पर्व की किसी नकारात्मकता को दिखाने की कोशिश नहीं कर रही थी. ये वीडियो में नहीं दिख रहा था लेकिन कैमरामैन और बाक़ी लोगों ने मेरी मदद भी की. लेकिन आप किसी भी नज़रिए से इसे देखें, ये स्थिति असामान्य थी."

    "होली एक ख़ूबसूरत और पारंपरिक आनंद का त्यौहार है. इस पर्व पर एक दूसरे पर रंग फेंककर बसंत के आगमन का जश्न मनाया जाता है. लोग त्वचा के रंग या सामाजिक स्टेटस की परवाह किए बिना एक दूसरे को रंग लगाते हैं. इस पर्व को लेकर कई और मान्यताएं भी हैं."

    "उस घटना के बाद पुलिस ने हमसे वादा किया है कि वो ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए और सख़्त क़दम उठाएंगे. हम ये उम्मीद करते हैं कि अगले साल से होली के पर्व पर महिलाओं का उत्पीड़न कम होगा. ट्विटर पर पोस्ट किए गए हमारे वीडियो की वजह से बहुत से लोग चिंतित हुए और हम पूरी गंभीरता से उसके लिए माफ़ी मांगते हैं. मैं अपने वीडियो की वजह से लोगों को कई तरीक़े से हुई परेशानी के लिए माफ़ी मांगती हूं, मेरा मक़सद सिर्फ़ भारत का सकारात्मक पक्ष दिखाना था. मैं माफ़ी मांगती हूं."

    "सबसे अहम बात ये है कि मुझे भारत की हर चीज़ से प्यार है. मैं कई बार भारत गई हूं और ये एक बहुत ख़ूबसूरत देश है. भारत एक ऐसा शानदार देश है कि ऐसी घटना के बाद भी आप उससे नफ़रत नहीं कर सकते हैं. भारत और जापान हमेशा मित्र बने रहेंगे."

  4. ब्रेकिंग न्यूज़, दिल्ली शराब घोटाला: ईडी की कई घंटों की पूछताछ के बाद दफ़्तर से बाहर आईं के. कविता

    कविता

    इमेज स्रोत, ANI

    ईडी दफ़्तर में चली लगभग कई घंटे लंबी पूछताछ के बाद भारत राष्ट्र समिति की नेता के. कविता दफ़्तर से बाहर निकल आई हैं.

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी और एमएलसी सदस्य के. कविता के ख़िलाफ़ दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले के संबंध में जांच कर रहा है.

    शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय ने के. कविता को पूछताछ के लिए अपने दफ़्तर बुलाया था.

    बीआरएस के कार्यकर्ताओं ने हैदराबाद और तेलंगाना के कई शहरों में के. कविता से पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन किया.

    दिल्ली में भी के. चंद्रशेखर राव के घर के बाहर बीआरएस के विधायक और सांसद जुटे रहे.

    प्रवर्तन निदेशालय का दावा है कि के. कविता दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले में शामिल हैं.

    6 मार्च को ईडी ने के. कविता के क़रीबी कारोबारी अरुण पिल्लई को गिरफ़्तार किया था.

    ईडी का आरोप है कि पिल्लई के. कविता के लिए काम करते हैं और उनकी तरफ़ से दिल्ली की शराब नीति के संबंध में होने वाली बैठकों में शामिल होते थे.

    ईडी का आरोप है कि ‘साऊथ कार्टल’ ने शराब नीति को अपने पक्ष में प्रभावित करने के लिए दिल्ली की आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपए दिए.

    ईडी का दावा है कि ‘साऊथ कार्टल’ के पीछे के. कविता हैं.

    सीबीआई दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले के संबंध में दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री को पहले ही गिरफ़्तार कर चुकी है. फिलहाल मनीष सिसोदिया ईडी की हिरासत में हैं. ईडी उन पर अलग से मामला चला रही है.

    शराब नीति पर विवाद होने के बाद बीते साल अगस्त में दिल्ली सरकार ने इसे वापस ले लिया था.

    भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि दिल्ली की शराब नीति में बड़ा घोटाला हुआ है और इसे शराब के ख़ास कारोबारियों को फ़ायदा पहुंचाने के लिए बनाया गया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  5. मेरे पिता मेरा यौन शोषण करते थे, मैं बेड के नीचे छिपी रहती थीः स्वाति मालीवाल

    स्वाति मालिवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एक बयान में कहा है कि जब वो छोटी थीं तब उनके पिता उनका यौन शोषण किया करते थे.

    स्वाति ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि “ये उस वक़्त की बात है जब मैं बहुत छोटी थी, मैं चौथी क्लास तक उनके साथ रही, मेरे साथ ये कई बार हुआ.”

    दिल्ली महिला आयोग के अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में पत्रकारों से बात करते हुए मालीवाल ने कहा, “मेरे अपने पिता मेरा यौन शोषण करते थे जब मैं छोटी थी, बहुत मारते पीटते थे. जब वो घर आते थे तो बहुत डर लगता था, मैं बिस्तर के नीचे छिप जाती थी.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मालीवाल ने कहा, “मैं पूरी रात ये सोचती थी कि किस तरह से महिलाओं को उनका हक़ दिलाऊंगी और ऐसे आदमी जो महिलाओं और बच्चियों का शोषण करते हैं उन्हें सबक़ सिखाऊंगी. मुझे अब भी याद आता है कि जब वो मुझे मारते थे तो चोटी से मेरे सिर पकड़ लेते थे और दीवार पर पटक देते थे, मेरे सिर से ख़ून बहता रहता था. बहुत तड़प होती थी उस वक़्त.”

    स्वाति मालीवाल ने कहा, “मेरा ये मानना है कि एक इंसान जब बहुत ज़्यादा दर्द सहता है तब ही वो दूसरों का दर्द समझ पाता है.”

    हाल ही में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य और अभिनेत्री ख़ुशबू सुंदर ने कहा था कि जब वो 8 साल की थीं तब उनके पिता ने यौन शोषण किया था.

  6. गुजरात विधानसभा ने बीबीसी के ख़िलाफ़ प्रस्ताव पारित किया

    गुजरात विधानसभा

    इमेज स्रोत, www.cpahq.org

    गुजरात विधानसभा ने एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से 'प्रधानमंत्री की लोकप्रियता और छवि को नुक़सान पहुंचाने के लिए' बीबीसी के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की मांग की है.

    विधानसभा में सर्वसम्मति से पास किए गए प्रस्ताव में कहा गया है कि बीबीसी ने साल 2002 के गुजरात दंगों पर बनाई गई अपनी डॉक्यूमेंट्री से प्रधानमंत्री मोदी की छवि को चोट पहुंचाई है.

    शुक्रवार को विधानसभा में प्रस्ताव पेश करते हुए बीजेपी विधायक विपुल पटेल ने कहा कि "विवादित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री 'द मोदी क्वेश्चन' में 2002 के घटनाक्रम को ग़लत तरीक़े से दिखाया गया है. ये वैश्विक स्तर पर भारत की छवि ख़राब करने का प्रयास है."

    हाल ही में बीबीसी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक डॉक्यूमेंट्री प्रसारित की थी. इसका प्रसारण किसी भी तरह से भारत में नहीं किया गया था, यह केवल ब्रिटेन में रहने वाले दर्शकों के लिए थी.

    भारत सरकार ने इस डॉक्यूमेंट्री को 'शत्रुतापूर्ण दुष्प्रचार' बताते हुए भारत में इसके देखे जाने को रोकने का प्रयास किया था क्योंकि कई लोग इसे अनधिकृत तरीक़े से अपलोड करके सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर कर रहे थे.

    गुजरात विधानसभा

    डॉक्यूमेंट्री क्या थी और बीबीसी ने इस पर क्या कहा?

    यह डॉक्यूमेंट्री 2002 के गुजरात दंगों पर थी. उस समय भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. इस डॉक्यूमेंट्री में कई लोगों ने गुजरात दंगों के दौरान नरेंद्र मोदी की भूमिका पर सवाल उठाए थे.

    केंद्र सरकार ने इस डॉक्यूमेंट्री को प्रोपेगैंडा और औपनिवेशिक मानसिकता के साथ भारत-विरोधी बताते हुए भारत में इसे ऑनलाइन शेयर करने से ब्लॉक करने की कोशिश की.

    बीबीसी ने कहा था कि भारत सरकार को इस डॉक्यूमेंट्री पर अपना पक्ष रखने का मौक़ा दिया गया था, लेकिन सरकार की ओर से इस पेशकश पर कोई जवाब नहीं मिला.

    बीबीसी का कहना है कि इस डॉक्यूमेंट्री पर पूरी गंभीरता के साथ रिसर्च किया गया, कई आवाज़ों और गवाहों को शामिल किया गया और विशेषज्ञों की राय ली गई और हमने बीजेपी के लोगों समेत कई तरह के विचारों को भी शामिल किया.

  7. इसराइल में पीएम नेतन्याहू के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन क्यों, देखिए रिपोर्ट

    वीडियो कैप्शन, COVER STORY: इसराइल: नेतन्याहू पर क्यों भड़के हैं लोग?

    इसराइल में पिछले कुछ दिनों से सरकार विरोधी प्रदर्शनों जारी हैं.

    वहां लोग प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के विरोध में सड़कों पर उतर चुके हैं.

    इस विरोध प्रदर्शन में सेना के पायलट्स तक शामिल हैं.

    आखिर किस बात को लेकर इसराइली लोग अपने ही प्रधानमंत्री से ख़फ़ा हैं. इसी की बात कवर स्टोरी में.

  8. दिल्ली एक्साइज़ पॉलिसी केस: अभियुक्त ने कहा- ईडी ने ज़बरदस्ती बयान पर दस्तख़त करवाए

    प्रवर्तन निदेशालय

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले में पैसों की मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में गिरफ़्तार हैदराबाद के कारोबारी अरुण रामचंद्र पिल्लई आरोप लगाया है कि प्रवर्तन निदेशालय ने उनसे ज़बरदस्ती बयान पर दस्तख़त कराए.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, अरुण पिल्लई ने हैदराबाद की एक अदालत में याचिका दायर कर ये आरोप लगाए हैं.

    ईडी का दावा है कि पिल्लई भारत राष्ट्र समिति की एमएलसी और तेलंगना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता के क़रीबी हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    ईडी का दावा है कि पिल्लई ही कथित साउथ कार्टेल का चेहरा हैं.

    ईडी का दावा है कि साउथ कार्टेल ने दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को सौ करोड़ रुपए दिए और दिल्ली की नई शराब नीति के तहत दिल्ली में शराब कारोबार में बड़ी हिस्सेदारी हासिल की.

    आम आदमी पार्टी सरकार ने घोटाले के आरोप लगने के बाद अपनी नई शराब नीति को निरस्त कर दिया था.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    हैदराबाद की अदालत के विशेष जज एमके नागपाल ने ईडी को नोटिस जारी कर इस मामले में 13 मार्च तक जवाब देने के लिए कहा है.

    याचिका में पिल्लई के अधिवक्ता ने ईडी के समक्ष दर्ज कराए गए बयानों को वापस लेने की मांग की है.

    अभियुक्त पिल्लई ने दावा किया है कि ईडी ने नवंबर 2022 उन्हें दो दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया और उन दस्तावेज़ों को उनके बयान के रूप में पेश किया.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    ईडी ने 6 मार्च को पिल्लई को गिरफ़्तार किया था और अदालत ने उन्हें ईडी की हिरासत में भेज दिया था जो 13 मार्च को समाप्त हो रही है.

    ईडी का कहना है कि पिल्लई कविता के नज़दीकी सहयोगी हैं.

    ईडी ने शनिवार को कविता को पूछताछ के लिए बुलाया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4

    ईडी ने दावा किया है कि जब दिल्ली की शराब नीति बनाई जा रही थी तो इससे जुड़ी बैठकों में पिल्लई ‘साउथ कार्टेल’ के प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए थे.

    नई शराब नीति में घोटाले के आरोप लगने के बाद दिल्ली सरकार ने पिछले साल अगस्त में इसे वापस ले लिया था.

    दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी कथित शराब घोटाले के आरोप में ईडी की हिरासत में हैं. पहले उन्हें सीबीआई ने गिरफ़्तार किया था.

  9. इमरान ख़ान ने क्यों कहा, 'जैसे बेनज़ीर का कत्ल हुआ था, वैसे कत्ल हो सकता है'

    वीडियो कैप्शन, इमरान ख़ान ने क्यों कहा, 'जैसे बेनज़ीर का कत्ल हुआ खा, वैसे कत्ल हो सकता है'

    पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के नेता इमरान ख़ान ने पाकिस्ताना की मौजूदा सरकार, संभावित चुनावों और अपनी आगे की रणनीति पर बीबीसी संवाददाता तरहुब असग़र से बात की.

    उन्होंने मौजूदा सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए निशाना भी साधा है. देखें ये ख़ास साक्षात्कार.

  10. #INDvAUS :तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने बनाए 289 रन

    क्रिकेट

    इमेज स्रोत, ANI

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच के तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारतीय टीम ने तीन विकेट के नुक़सान पर 289 रन बनाए.

    भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 191 रन से पीछे चल रही है.

    शुभमन गिल ने अपना दूसरा टेस्ट शतक बनाया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    चेतेश्वर पुजारा ने 42 रन बनाए तो रोहित शर्मा ने अपने खाते में 35 रन जोड़े.

    विराट कोहली 59 रनों के स्कोर पर थे जब रन आउट हो गए.

    ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे.

  11. गंभीर और आफ़रीदी के हाथ मिलाने पर पाकिस्तान में क्या कह रहे लोग

    आफ़रीदी

    इमेज स्रोत, Twitter

    पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफ़रीदी और भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर शनिवार को सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे.

    वैसे तो दोनों देशों में क्रिकेट के अलग-अलग टूर्नामेंट हो रहे हैं और इनमें से किसी में भी ये दोनों खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं. पाकिस्तान में पीएसएल हो रहा है और भारत में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरिज़ चल रही है.

    फिर भी शाहिद आफ़रीदी और गौतम गंभीर का क्रिकेट के मैदान में इस तरह सामना हुआ कि वो चर्चा का कारण बन गया.

    लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स का पहला मैच क़तर की राजधानी दोहा में हुआ जिसमें शाहिद आफ़रीदी और गौतम गंभीर खेल रहे थे.

  12. टीवी प्रेज़ेंटर गैरी लिनेकर को हटाकर बीबीसी ने ग़लत कियाः पूर्व महानिदेशक

    गैरी लिनेकर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, गैरी लिनेकर

    बीबीसी के पूर्व महानिदेशक ग्रेग डाइक ने कहा है कि टीवी प्रेज़ेंटर गैरी लिनेकर को सरकार की प्रवासी नीति की आलोचना करने के बाद शो से हटाना एक ग़लती है.

    ग्रेग डाइक ने एक ऐसे समय में ये टिप्पणी की है जब बीबीसी का फ़ुटबॉल शो 'मैच ऑफ़ द डे' का प्रसारण संकट में पड़ गया है.

    बीबीसी के कई कर्मचारियों ने गैरी लिनेकर के समर्थन में अपने आप को शो से हटा लिया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    शनिवार को प्रसारित होने वाले कार्यक्रम से इस शो के सभी छह विशेषज्ञों और कमेंट्री टीम ने अपने आप को हटा लिया है.

    डाइक ने कहा है कि "लिनेकर को निलंबित करके बीबीसी ने स्वयं अपनी विश्वसनीयता को धक्का पहुंचाया है."

    डाइक ने कहा, "बीबीसी में ये लंबे समय से स्थापित परंपरा है कि अगर आप मनोरंजन या खेल के प्रेज़ेंजटर हैं तो आप एक जैसे नियमों से नहीं बंधे हैं."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    ग्रेग डाइक साल 2000 से 2004 तक बीबीसी के महानिदेशक थे.

    ग्रेग डाइक ने बीबीसी के टुडे प्रोग्राम से बात करते हुए ये भी कहा कि संस्थान के इस क़दम से ये संदेश भी जा सकता है कि बीबीसी सरकार के दबाव में झुक गया है.

    गैरी लिनेकर ने ब्रिटेन सरकार की नई प्रवासी नीति की सोशल मीडिया पर आलोचना की थी. इस नीति के तहत ब्रिटेन अवैध तरीक़े से देश में आने वाले प्रवासियों को वापस भेजेगा.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    बीबीसी में काम करने वाले पत्रकारों पर सोशल मीडिया पर अपनी राय रखने को लेकर नियम लागू हैं.

    बीबीसी ने गैरी लिनेकर के मामले पर जांच पूरी होने तक उन्हें कार्यक्रम से हटा दिया है.

    लिनेकर के समर्थन में कई और कर्मचारियों ने अपने आप को कार्यक्रमों से हटा लिया है जिसकी वजह से बीबीसी के स्पोर्ट्स कार्यक्रम प्रभावित हुए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4

    बीबीसी ने एक बयान जारी करके कहा है, "हमारे कुछ विशेषज्ञों ने कहा है कि वो शो में शामिल नहीं होना चाहते हैं, इसी बीच हम गैरी लिनेकर के साथ स्थिति का समाधान कर रहे हैं."

    बीबीसी ने तय किया है कि अब कार्यक्रम को बिना विशेषज्ञों की टिप्पणी के ही प्रसारित किया जाएगा.

  13. ये 3डी प्रिंटेड रॉकेट अपने आप में अजूबा है

    वीडियो कैप्शन, ये 3डी प्रिंटेड रॉकेट अपने आप में अजूबा है

    वीडियो में दिख रहा ये परीक्षण दुनिया के पहले 3डी प्रिंटेड रॉकेट के लिए किया जा रहा है.

    भविष्य में इस टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल नासा के मिशन के लिए किया जा सकता है.

    वज़न के हिसाब से रॉकेट का 85% हिस्सा 3डी-प्रिंटेड है. देखिए वीडियो.

  14. कश्मीर को मुद्दा बनाना पाकिस्तान के लिए बड़ी चुनौतीः बिलावल भुट्टो ज़रदारी

    पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी

    इमेज स्रोत, Zoltan Mathe/EPA-EFE/REX/Shutterstock

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी

    पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने कहा है कि पाकिस्तान के लिए कश्मीर को संयुक्त राष्ट्र में मुद्दा बनाना बड़ी चुनौती है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, पत्रकारों से बातचीत के दौरान ज़रदारी की ज़बान भारत का नाम आने पर लड़खड़ा गई. पहले उन्होंने भारत को अपना दोस्त कहा और फिर संभलते हुए पड़ोसी देश कहा.

    शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए ज़रदारी ने कहा कि आपका ये मानना भी सही है कि संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर को एजेंडे के केंद्र में लाना हमारे लिए एक मुश्किल काम है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    बिलावल भुट्टो से फ़लस्तीनी क्षेत्र और कश्मीर के हालात की तुलना करते हुए सवाल पूछा गया था.

    उन्होंने कहा, "पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र की हर फोरम और प्लेटफॉर्म पर कश्मीर के मुद्दे को उठाने की कोशिश करता है लेकिन कई बार उसे समर्थन नहीं मिल पाता. दुनिया के कई देश कश्मीर को भारत और पाकिस्तान के बीच द्वपक्षीय मुद्दा मानते हैं."

    34 वर्षीय पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने कहा, "जब भी कश्मीर का मुद्दा आता है, संयुक्त राष्ट्र में हमारे दोस्त, हमारे दोस्त और पड़ोसी देश इसका विरोध करते हैं, वो ऐसे तथ्यविरोधी विचार को बढ़ावा देते हैं कि ये अंतरराष्ट्रीय समुदाय की मान्यता प्राप्त विवादित क्षेत्र नहीं है."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    भारत सरकार ने साल 2019 में जम्मू और कश्मीर का विशेष संवैधानिक दर्जा समाप्त करते हुए संविधान के अनुच्छेद 370 को ख़त्म कर दिया था.

    भारत के इस क़दम के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था.

    भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कहा है कि अनुच्छेद 370 समाप्त करना भारत का अंदरूनी मामला है. भारत ने पाकिस्तान से कहा था कि वो वास्तविकता को स्वीकार करे और भारत विरोधी एजेंडा बंद करे.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वो पाकिस्तान के साथ सामान्य रिश्ते चाहता है जो एक आतंक, हिंसा और शत्रुता से मुक्त माहौल में ही संभव हैं.

    पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए बिलावल भुट्टो ने कहा कि आपकी फ़लस्तीन और कश्मीर की तुलना ठीक है. हमें जब भी मौका मिलेगा हम कश्मीर का मुद्दा उठाते रहेंगे.

    उन्होंने कहा कि फ़लस्तीन और कश्मीर दोनों ही ऐसे मुद्दे हैं जिनका समाधान संयुक्त राष्ट्र नहीं कर सका है और हम ना सिर्फ़ फ़लस्तीन बल्कि कश्मीर की तरफ़ भी विशेष ध्यान दिलाना चाहते हैं.

  15. भारतीय युवकों को अमेरिका जाने का ख़्वाब दिखाकर इंडोनेशिया में बनाया जाता था बंदी

    सांकेतिक तस्वीर

    अभी ज़्यादा वक्त नहीं गुज़रा जब 35 साल के सुखजिंदर भी अपने जैसे लाखों नौजवानों की तरह अमेरिका जाकर बेहतर ज़िंदगी जीने का ख़्वाब देखते थे, लेकिन अब कोई अमेरिका का नाम भी ले तो वे सिहर उठते हैं.

    बकौल सुखजिंदर, "अब तो मुझे अमेरिका के नाम से भी डर लगता है, अगर फिर भी कोई व्यक्ति मेरे सामने विदेश जाने की बात करता है, तो मेरा शरीर डर के मारे कांपना शुरू कर देता है, इसी चक्कर में मेरा सब कुछ तबाह हो गया है."

    इस तबाही की वजह बना वो ज़रिया जो सुखजिंदर ने अमेरिका जाने के लिए चुना.

    तरन तारन के रहने वाले सुखजिंदर का परिचय एक रिश्तेदार ने बाली में रहने वाले सनी कुमार नाम के युवक से करवाया. सुखजिंदर की मानें तो सनी कुमार ने उन्हें मैक्सिको के रास्ते अवैध तरीक़े से अमेरिका पहुंचाने का भरोसा दिलाया.

  16. यूपी के संभल में भैंस को लेकर झगड़ा, छह घायल और 22 लोग हिरासत में लिए गए

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में एक मामूली सी बात को लेकर अलग-अलग समुदायों के बीच हुई झड़प में छह लोग घायल हो गए हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने संभल पुलिस के हवाले से बताया है कि ये घटना ज़िले के बहजोई के कमलपुर गांव में एक भैंस को डंडे से मारने के मुद्दे पर शनिवार को हुई.

    संभल के एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि अलग-अलग समुदायों के लोगों के बीच झड़प हुई और उन्होंने एक दूसरे पर लाठियों और पत्थरों का इस्तेमाल किया.

    संभल पुलिस की फ़ाइल फ़ोटो

    इमेज स्रोत, Twitter@sambhalpolice

    इमेज कैप्शन, संभल पुलिस की फ़ाइल फ़ोटो

    उन्होंने बताया कि इस मामले में 22 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

    पुलिस का कहना है कि गांव में झगड़ा और पत्थरबाज़ी की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गई. पुलिस ने वहां पाया कि दो समुदाय के लोगों के भी एक भैंस को डंडे से मारने के मुद्दे पर झड़प हुई थी.

    पुलिस ने ये भी बताया कि झगड़ा कर रहे लोग नशे की हालत में थे.

    एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि गांव में क़ानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए वहां पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और क़ानून का उल्लंघन करने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी.

  17. शी जिनपिंग के टेबल पर क्यों रखे होते हैं दो कप?

    वीडियो कैप्शन, शी जिनपिंग के टेबल पर क्यों रखे होते हैं दो कप?

    इन तस्वीरों में अगर आपको अंतर पहचानने के लिए कहा जाए तो क्या दिखेगा?

    ध्यान से देखेंगे तो पता लगेगा कि जहां चीन के दूसरे नेताओं की टेबल पर चाय का एक कप है.

    वहीं शी जिनपिंग की टेबल पर दो. ये आपको माइनर डिटेल लग सकता है लेकिन चीन की राजनीति में प्रतीक ख़ास महत्व रखते हैं.

    जैसे पहले सिर्फ़ चीनी सम्राट ही पीले रंग का रोब पहना करते थे, उनके अलावा किसी को भी ये पहनने का हक हासिल नहीं था.

  18. दुश्मन से दोस्त बने सऊदी अरब और ईरान के समझौते पर यूएई ने क्या कहा

    यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्लाह बिन ज़ायेद

    इमेज स्रोत, FAYEZ NURELDINE/AFP via Getty Images

    इमेज कैप्शन, यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्लाह बिन ज़ायेद

    मध्य पूर्व के इलाके में पुराने दुश्मन से दोस्त बने सऊदी अरब और ईरान के समझौते का संयुक्त अरब अमीरात ने स्वागत किया है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्लाह बिन ज़ायेद ने सऊदी-ईरान समझौते को खाड़ी के क्षेत्र में स्थिरता और समृद्धि की ओर ले जाने वाला महत्वपूर्ण कदम बताया है.

    सऊदी अरब और ईरान ने सात साल बाद शुक्रवार को कूटनीतिक संबंधों की बहाली का एलान किया था.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उन्होंने ये भी कहा है कि पारस्परिक सहयोग के अन्य समझौतों पर भी अमल किया जाएगा और इस पर भी बातचीत की जाएगी कि दोनों देशों के संबंधों को और कैसे मजबूत बनाया जाए.

    चीन में हुई वार्ता के बाद दोनों देशों की ओर से ये घोषणा की गई है. दोनों पक्षों ने इस प्रक्रिया में चीन के योगदान की सराहना भी की है.

    साल 2016 में तेहरान स्थित सऊदी दूतावास पर हमले के बाद से ही सऊदी अरब और ईरान के बीच कोई औपचारिक संबंध नहीं है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    तेहरान में सऊदी दूतावास पर ये हमला सऊदी अरब में एक शिया मौलवी को मृत्युदंड दिए जाने के विरोध में हुआ था.

    सऊदी अरब पारंपरिक रूप से अमेरिका के करीबी रहा है जिसके ईरान और चीन से अच्छे संबंध नहीं रहे हैं.

    यमन के गृह युद्ध में सऊदी अरब और ईरान ने अलग-अलग पक्षों का समर्थन किया था.

  19. वो बाग़ी जिसने धर्म समझ कर दुनिया के सबसे बड़े बैंक को लूटा

    लोसियो अर्तोबिया

    इमेज स्रोत, COURTESY OF EDITORIAL TXALAPARTA

    "मैंने जनता के हित में बैंक लूटे, मगर आप उसे चोरी नहीं कह सकते क्योंकि किसी ग़रीब इंसान को लूटना चोरी कहलाता है. वो शख़्स जो किसी लुटेरे को लूटता है, उसे हमेशा की माफ़ी है और बैंक लूटना तो सम्मान की बात है."

    लोसियो अर्तोबिया के लिए डकैती उस समय तक एक 'क्रांतिकारी काम' था जब तक कि यह 'सामूहिक भलाई' को मद्देनज़र रखते हुए किया जाए, न कि अपने फ़ायदे के लिए. लोसियो वह शख़्स थे जिन्होंने दुनिया के सबसे बड़े बैंक को नाच नचा दिया था.

    एक अच्छे अनार्किस्ट (अराजकतावादी) के तौर पर लोसियो अर्तोबिया के लिए क़ानून और नैतिकता के बीच बहुत ओझल सा अंतर था.

    दिन के उजाले में बतौर मज़दूर काम करने वाले लोसियो रात को बड़े 'जालसाज़' का रूप धारण कर लेते थे, वह निरक्षर थे और अपने जीवन के अंतिम समय तक 'बाग़ी' रहे.

  20. पाकिस्तान: मरियम नवाज़ शरीफ़ ने कहा- चुनाव ज़रूर होंगे लेकिन...

    पाकिस्तान मुस्लिम लीग

    इमेज स्रोत, Rana Sajid Hussain/Pacific Press/LightRocket via Getty Images

    पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) की चीफ़ ऑर्गेनाइज़र और वरिष्ठ अपाध्यक्ष मरियम नवाज़ ने फ़ैसलाबाद में शुक्रवार को हुई एक रैली में कहा है कि चुनाव ज़रूर होंगे लेकिन पहले हिसाब बराबर किया जाएगा.

    मरियम नवाज़ ने कहा कि नवाज़ शरीफ़ के ख़िलाफ़ साज़िश करने वाले एक-एक करके बोल रहे हैं कि हमने साज़िश की थी.

    मरियम ने दावा किया कि ये पनामा बेंच का फ़ैसला नहीं था, बल्कि उपर वालों का फ़ैसला था जो बेंच को मानना पड़ता है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    मरियम ने कहा कि सारे साज़िशकर्ता जो 2017-2018 की साज़िश में शामिल थे, वो ना सिर्फ़ ख़ुद बोल रहे हैं बल्कि एक दूसरे के पते भी बता रहे हैं.

    मरियम नवाज़ के मुताबिक़ "नवाज़ शरीफ़ आ रहे हैं, नवाज़ शरीफ़ आएंगे, जिस दिन नवाज़ शरीफ़ आ जाएंगे उस दिन इस देश में ख़ुशहाली भी आ जाएगी."

    मरियम नवाज़ ने कहा कि "चुनाव ज़रूर होंगे, लेकिन पहले हिसाब होगा. इलेक्शन होगा, पहले तराज़ू के दोनों पलड़े बराबर किए जाेंगे."

    पाकिस्तान मुस्लिम लीग

    इमेज स्रोत, BANARAS KHAN/AFP via Getty Images

    मरियम नवाज़ ने कहा कि ‘पहले तराज़ू के दोनों पलड़े बराबर करो, सुबह चुनाव करा लो, उससे हमें कोई दिक्कत नहीं है.’

    मरियम नवाज़ ने कहा कि "चुनाव से पहले कुछ फ़ैसले होने बाक़ी हैं."

    उनके मुताबिक़, "एक तरफ़ बेग़ुनाह नवाज़ शरीफ़ एक तरफ़ दो सौ पेशी कर चुके हैं जबकि दूसरी तरफ़ इमरान ख़ान की दो पेशियां ही हुई हैं."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    मरियम ने लोगों से पूछा, "क्या ये क़बूल है? एक तरफ़ मुस्लिम लीग को दो-दो साल की जेल और दूसरी तरफ़ दोदो घंटे में ज़मानत. क्या ये क़बूल है?"

    इमरान ख़ान पर निशाना साधते हुए मरियम ने कहा कि एक तरफ ख्याली सैलरी और दूसरी तरफ़ अपनी बेटी छुपाना, देश से झूठ बोलना, घड़ियां चोरी करना और छुप कर दुबाई जाकर बेच देना.

    मरियम नवाज़ ने इमरान ख़ान पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने देश के खजाने को 55 अरब रुपये का नुक़सान पहुंचाया है.