चीन ने सात फ़ीसदी बढ़ाया रक्षा का बजट, सेना को मज़बूत करने पर ज़ोर
चीन की संसद के सत्र की शुरुआत करते हुए प्रीमियर ली केकियांग ने बजट में बढ़त की घोषणा करते हुए कहा कि चीन को सीमित करने के प्रयास तेज़ हो रहे हैं.
लाइव कवरेज
विकास त्रिवेदी and दिलनवाज़ पाशा
चीन ने सात फ़ीसदी बढ़ाया रक्षा का बजट, सेना को मज़बूत करने पर ज़ोर
चीन इस साल अपने सैन्य बजट में सात फ़ीसदी का इज़ाफ़ा करेगा.
चीन की संसद के सत्र की शुरुआत करते हुए प्रीमियर ली केकियांग ने बजट में बढ़त की घोषणा करते हुए कहा कि चीन को सीमित करने के प्रयास तेज़ हो रहे हैं.
चीन अपनी सेना पर सालाना क़रीब दो सौ अरब डॉलर ख़र्च कर रहा है. हालांकि चीन का ये बजट उसके प्रतिद्ंवदी अमेरिका के मुक़ाबले बहुत कम है जो उससे चार गुणा अधिक ख़र्च करता है.
चीन ने अपनी अर्थव्यवस्था की विकास दर से अधिक बढ़ोत्तरी सैन्य बजट में की है.
विश्लेषक मानते हैं कि चीन की सैन्य बजट में ये बढ़ोत्तरी उसकी अपनी सेना को मज़बूत करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है.
वहीं अन्य क्षेत्रीय शक्ति जापान जैसे देश भी अपना सैन्य बजट बढ़ा रहे हैं.
भारत ने साल 2023-24 के लिए 72.4 अरब डॉलर का सैन्य बजट घोषित किया है.
भारत सेना पर ख़र्च करने के मामले में अमेरिका और चीन के बाद तीसरे नंबर पर है.
हालांकि साल 2022-23 के लिए भारत का सैन्य बजट 76.88 अरब डॉलर था.
बांग्लादेशः रोहिंग्या कैंप में आग, दो हज़ार से अधिक शेल्टर जले
इमेज स्रोत, OBAIDUR RAHMAN
बांग्लादेश के विशाल रोहिंग्या कैंप में लगी आग में रोहिंग्या शरणार्थियों के दो हज़ार शेल्टर जल गए हैं.
बांग्लादेश के दक्षिण पूर्व में स्थित इस कैंप में आग लगने की वजह से 12 हज़ार लोग बेघर हो गए हैं.
अधिकारियों के मुताबिक कॉक्स बाज़ार में लगी आग को नियंत्रित कर लिया गया है और नुक़सान का अंदाज़ा लगाया जा रहा है.
आग की इस घटना में अभी किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है. आग के कारणों का भी पता नहीं चल सका है.
म्यांमार से भागे क़रीब दस लाख रोहिंग्या शरणार्थी बंग्लादेश में कैंपों में रहते हैं.
इन भीड़ भरे कैंपों में आग लगना कोई नई बात नहीं है.
पिछले साल जनवरी में उखिया शरणार्थी कैंप में लगी आग में 600 घर जल गए थे.
पिछले साल मार्च में लगी एक और आग में क़रीब दस हज़ार शेल्टर जले थे और पंद्रह लोगों की मौत हो गई थी.
मौके पर मौजूद एक स्थानीय पत्रकार के मुताबिक तेज़ हवा की वजह से आग फैलती चली गई.
प्रशासन को आग बुझाने के लिए कई घंटों तक मशक्कत करनी पड़ी.
कैंप में आग लगने के बाद यहां रह रहे रोहिंग्या परिवारों ने पास की पहाड़ी पर शरण ली है.
म्यांमार में सेना के हमलों के डर से भागे रोहिंग्या बेहद मुश्किल हालात में रहते हैं.
भारत में भी कई बार रोहिंग्या लोगों के कैंप में आग लग चुकी है.
ग्रीस में रेल हादसे पर बढ़ रहा ग़ुस्सा, राजधानी में हिंसक प्रदर्शन
इमेज स्रोत, Getty Images
ग्रीस में मंगलवार को रेल हादसे में 57 लोगों की मौत के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शनों में हिंसा हुई है.
राजधानी एथेंस में प्रदर्शनकारियों में हड़ताल पर चल रहे हज़ारों रेलकर्मी भी शामिल हो गए हैं.
प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़पों की रिपोर्टें हैं. कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पेट्रोल बम भी फेंके हैं. पुलिस ने आंसू गैस और स्टन ग्रेनेडों का इस्तेमाल किया है.
ग्रीस के लॉरिसा के नज़दीक एक यात्री रेलगाड़ी और एक मालगाड़ी के बीच सीधी टक्कर हो गई थी.
इसके बाद से ही देश के कई हिस्सों में सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हुए हैं.
इमेज स्रोत, Reuters
लोगों में रेलवे के निजीकरण और रेलवे के फंड में कटौती को लेकर भी ग़ुस्सा है.
ग्रीस के प्रधानमंत्री ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से माफ़ी मांगी है.
प्रधानमंत्री कीरियाकोस मित्सोताकिस ने कहा है कि वो हादसे को लेकर शर्मिंदा हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़, बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर 2022 की विजेता हैं मीराबाई चनू
बीबीसी का इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड जीतने वालीं नीतू घनघस ने क्या कहा
ब्रेकिंग न्यूज़, प्रीतम सिवाच को मिला बीबीसी लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
हॉकी खिलाड़ी प्रीतम सिवाच को बीबीसी
लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़, नीतू घनघस बनीं बीबीसी इमर्जिंग इंडियन स्पोर्ट्सवुन ऑफ़ द ईयर
बॉक्सर नीतू घनघस बनीं बीबीसी इमर्जिंग
इंडियन स्पोर्ट्सवुन ऑफ़ द ईयर 2022 की विजेता.
ब्रेकिंग न्यूज़, भाविना पटेल बनीं बीबीसी इंडियन पैरा स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर
पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल को बीबीसी इंडियन पैरा स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर 2022 का अवॉर्ड मिला है.
जॉर्डन की राजकुमारी की शादीः कौन है यूनानी मूल का दूल्हा?
इमेज स्रोत, Jordan Royal Family
जॉर्डन के शाही परिवार ने राजकुमारी इमान की शादी की तारीख़ की घोषणा कर दी है.
राजकुमारी इमान अगले रविवार को शादी करेंगी.
उनके मंगेतर जमील एलेक्सेंडर थर्मियोटिस का जन्म वेनेज़ुएला में हुआ था और वो यूनानी मूल के हैं.
जमील न्यूयॉर्क की एक वेंचर कैपिटल फ़र्म में मैनेजिंग पार्टनर हैं.
इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट Instagram समाप्त
शाही परिवार की तरफ़ से जारी बयान में इस दंपति को जीवनभर के लिए शुभकामनाएं दी गई हैं.
राजकुमारी इमान किंग अब्दुल्लाह द्वितीय और क्वीन रानिया अल अब्दुल्लाह की बेटी हैं.
पिछले साल दंपती की सगाई के मौके पर क्वीन रानिया ने कहा था, “मुबारक हो मेरी प्यारी बेटी इमान, तुम्हारी मुस्कान हमेशा से ही प्यार का एक तोहफ़ा रही है. जिस दिन से तुम पैदा हुई हो मैंने इसे सहेजा है.”
जेनेवा में भारत विरोधी पोस्टरः भारत ने स्विस दूत को तलब किया
इमेज स्रोत, Getty Images
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भारत ने रविवार को भारत में स्विट्ज़रलैंड के राजदूत को तलब किया है.
जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र की इमारत के बाहर भारत विरोधी पोस्टर लगाए जाने के मामले में भारत ने स्विस दूत को तलब किया है.
स्विट्ज़रलैंड के दूत ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को भरोसा दिया है कि वो इस बारे में भारत की चिंताओं को अपने देश के समक्ष रखेंगे.
पीटीआई ने एक सूत्र के हवाले से बताया है, “विदेश मंत्रालय में पश्चिम मामलों के सचिव ने आज स्विट्ज़रलैंड के दूत को तलब किया और जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र की इमारत के बाहर भारत विरोधी पोस्टर लगाए जाने को लेकर भारत का विरोध दर्ज करवाया.”
अधिकारी के मुताबिक स्विट्ज़रलैंड के दूत ने कहा है कि वो भारत की चिंताओं को पूरी गंभीरता के साथ अपने देश के समक्ष रखेंगे.
दूत ने कहा है कि जेनेवा में पोस्टर ऐसी जगह लगाए गए हैं जो सभी के लिए उपलब्ध हैं लेकिन किसी भी तरह से हम उस दावे का समर्थन नहीं करते हैं ना ही ये स्विट्ज़रलैंड सरकार का आधिकारिक पक्ष है.
LIVE: बीबीसी स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर 2022 की अवॉर्ड सेरेमनी
यहां देखिए बीबीसी स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर 2022 की अवॉर्ड सेरेमनी
106 साल की रामबाई को मिला ISWOTY का स्पेशल ट्रॉफ़ी अवॉर्ड
बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द
ईयर (ISWOTY) में 106 साल की धावक रामबाई को स्टार परफ़ॉर्मर ऑफ़ द ईयर का स्पेशल ट्रॉफ़ी
पुरस्कार दिया गया है.
भारत पर सबकी नज़रें टिकी हैं: जोनाथन मुनरो
#WPL2023 : दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को रौंदा, 60 रन से जीता मैच
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
डब्ल्यूपीएल के दूसरे मुक़ाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉय चैलेंजर बैंगलोर की टीम को 60 रनों से हरा दिया है.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित बीस ओवरों में दो विकेट के नुक़सान पर 223 रन बनाए थे. जवाब में आरसीबी की टीम बीस ओवरों में 8 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी.
डीसी की तरफ से ओपनिंग करने आईं मेग लैनिंग ने 72 और शैफ़ाली वर्मा ने 84 रनों की पारी खेली. दोनों ने पहले विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी की.
इसके बाद मारीज़ेन कैप ने नाबाद 39 और जेमिमा रोड्रिगेज़ ने नाबाद 22 रन बनाए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
आरसीबी की तरफ़ से कोई भी गेंदबाज़ अपना असर नहीं छोड़ सकीं.
आरसीबी की तरफ़ से कप्तान स्मृति मंधाना ने ओपनिंग करते हुए 35 रनों की पारी खेली, वहीं दूसरी ओपनर सोफी डेविन सिर्फ़ 14 रन बनाकर आउट हो गईं.
आरसीबी की टीम बीस ओवरों में सिर्फ़ 163 रन ही बना सकी.
हार के बाद आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा, "हम ऐसी शुरुआत नहीं चाहते थे. हमने 20-30 अतिरिक्त रन ख़र्च कर दिए. हम अगले मैच के लिए अपनी योजना के बारे में सोचेंगे और कल और मज़बूत होकर सामने आएंगे."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 3
#WPL2023 :गुजरात जायंट्स ने जीता टॉस, यूपी वॉरियर्ज़ को पहले फील्डिंग के लिए कहा
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे मैच में गुजरात जायंट्स की टीम ने यूपी वॉरियर्ज़ के ख़िलाफ़ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
नेपाल में माओवादियों और प्रचंड को झकझोरने वाला सुप्रीम कोर्ट का क्या आदेश है?
इमेज स्रोत, RSS
नेपाल की सत्ताधारी पार्टी सीपीएन (माओइस्ट सेंटर) ने प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल प्रचंड के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में याचिका स्वीकार किए जाने का विरोध किया है.
सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ याचिका स्वीकार करने का आदेश दिया गया है.
इसमें दावा किया गया है कि नेपाल में दशकों तक चले विद्रोह के दौरान प्रचंड पांच हज़ार से अधिक मौतों के लिए ज़िम्मेदार हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
एक प्रेस वार्ता में पार्टी के प्रवक्ता और महासचिव देव गुरुंग ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ईश्वर प्रसाद खाटीवाडा और हरि प्रसाद फुयाल की बेंच ने शुक्रवार को जो आदेश दिया है उसे पार्टी ने गंभीरता से लिया है.
गुरुंग की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया है, "हम ऐसी गतिविधियों की निंदा करते हैं जो नेपाल के संविधान से मिले धर्मनिरपेक्षता, समावेशिता और लोकतांत्रिक गणतंत्र प्रणाली के ख़िलाफ़ हैं."
बयान में कहा गया, "ऐसे समय में जब लापता लोगों के लिए सत्य और सुलह आयोग अपना काम परिवर्ती सत्यता के तहत कर रहा है, इस तरह की गतिविधियां शांति प्रक्रिया के लिए गंभीर ख़तरा हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
15 जनवरी 2020 को सीपीएन (माओइस्ट सेंटर) के चेयरमैन प्रचंड ने कहा था कि माओवादी पार्टी के नेता के रूप में वो पांच हज़ार लोगोंं की मौत की ज़िम्मेदारी लेते हैं और बाक़ी मौतों की ज़िम्मदारी राज्य को लेनी चाहिए.
प्रचंड ने कहा था, "मुझ पर 17 हज़ार लोगों को मारने के आरोप हैं जो सही नहीं है. हां, मैं पांच हज़ार लोगों की मौत की ज़िम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं."
प्रचंड ने दावा किया था कि बाक़ी 12 हज़ार लोगों की जान नेपाल के सैन्यबलों ने ली थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 3
अधिवक्ता ज्ञानेंद्र आरन और कल्याण बुधाकोटी, जो स्वयं हिंसा के पीड़ित भी हैं, ने कई याचिकाएं दायर की हैं और सुप्रीम कोर्ट में प्रधानमंत्री प्रचंड की ज़िम्मेदारी तय किए जाने की मांग की है.
पिछले साल नवंबर में प्रशासन ने इन याचिकाओं को पंजीकृत करने से इनकार कर दिया था. तब ये तर्क दिया गया था की सत्यता और सुलह आयोग इन मामलों को देख रहा है.
शुक्रवार को नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने इन याचिकाओं को पंजीकृत करने का आदेश दिया था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 4
नेपाल में 13 फ़रवरी 1996 को सशस्त्र विद्रोह शुरु हुआ था. 21 नवंबर 2006 को नेपाल में हुए शांति समझौते के साथ ही ये संघर्ष समाप्त हो गया था.
एक अनुमान के मुताबिक इस हिंसक विद्रोह के दौरान नेपाल में क़रीब 17 हज़ार लोग मारे गए थे.
प्रचंड विद्रोहियों के नेता थे और उन्होंने इस गृहयुद्ध को जन युद्ध का नाम दिया था.
बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर 2022 की कौन होंगी विजेता? लाइव इवेंट से जुड़िए
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
राहुल गांधी ने लंदन में अब पीएम मोदी और अदानी पर क्या कहा?
इमेज स्रोत, @srinivasiyc
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर लंदन में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है.
लंदन में इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के कार्यक्रम में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा, चीन और रूस पर भारत की विदेश नीति, बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर बैन, क्रोनी कैपिटलिज्म और आने वाले आम चुनावों से जुड़े सवालों के जवाब दिए.
'राजनीति और जनता: धारणा से प्रदर्शन तक'कार्यक्रम में राहुल गांधी ने मीडिया के साथ बातचीत की और इस कार्यक्रम का संचालन इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (आईजेए) के अध्यक्ष दानिश खान कर रहे थे.
दर्शकों में ज्यादातर भारत और यूके के पत्रकार शामिल थे.
उमेश पाल हत्याकांडः फ़रार अभियुक्तों पर यूपी पुलिस ने घोषित किया इनाम
इमेज स्रोत, PRABHAT VERMA AND PUJA PAL
इमेज कैप्शन, उमेश पाल (बाएं) वर्ष 2005 में हुई यूपी के विधायक राजू पाल (दाएं) की हत्या के मामले में मुख्य गवाह थे. 24 फ़रवरी 2023 को प्रयागराज में उनकी हत्या कर दी गई थी
उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में फ़रार पांच अभियुक्तों के बारे में जानकारी देने पर 2.5 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है.
इनमें जेल में बंद पूर्व सांसद और बाहुबली राजनेता अतीक़ अहमद के बेटे असद अहमद भी शामिल हैं.
पांचों अभियुक्तों में से किसी के बारे में भी जानकारी देने पर उत्तर प्रदेश पुलिस ये इनाम देगी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
उमेश पाल साल 2005 में हुए बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह थे. इस हत्याकांड के आरोप अतीक़ अहमद पर ही लगे थे.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से लिखा है, "असद के अलावा अन्य अभियुक्त हैं ग़ुलाम, गुड्डू और साबिर."
बीएसपी विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल और सुरक्षा कर्मी संदीप निषाद की 24 फ़रवरी को प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
अतीक़ अहमद फिलहाल राजू पाल की हत्या के मामले में गुजरात जेल में बंद हैं.
उमेश पाल की पत्नी जया पाल की शिकायत पर प्रयागराज के धूमलगंज थाने में अतीक़ अहमद, उनके भाई अशरफ़, पत्नी शाइस्ता परवीन और दो बेटों और गुड्डू और गुलाम नाम के सहयोगियों समेत नौ अन्य लोगों के ख़िलाफ़ हत्या का मुक़दमा दर्ज किया गया है.
24 फरवरी को हुए हमले में घायल उमेश पाल के एक अन्य सुरक्षा गार्ड ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 3
यूपी पुलिस ने कथित तौर पर हमलावरों की कार चला रहे अरबाज़ नाम के एक अभियुक्त को एनकाउटंर में मार दिया था.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उमेश पाल की हत्या के बाद सदन में कहा था कि वो प्रदेश में माफ़िया को मिट्टी में मिला देंगे.
अतीक़ अहमद के कई सहयोगियों के घरों को यूपी प्रशासन ने बुलडोज़र से गिरा दिया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 4
फ़ेसबुक में क्या सब कुछ ठीक चल रहा है? - दुनिया जहान
वीडियो कैप्शन, फ़ेसबुक में क्या सबकुछ ठीक चल रहा है?
फ़ेसबुक इस्तेमाल करने वाले अमेरिका के एक पूर्व राष्ट्रपति के कई पोस्ट विवादों में रहे थे. जनवरी 2023 में उन्होंने एक महत्वपूर्ण लड़ाई जीती जिसके बाद उन पर लगी रोक हटाई गई.
ये रोक हटाने के फ़ेसबुक के फ़ैसले की तीखी आलोचना हुई. हालांकि फ़ेसबुक की भी आलोचना पहली बार हुई हो ऐसा नहीं है.
दुनिया की एक चौथाई आबादी रोज़ाना फ़ेसबुक का इस्तेमाल करती है और ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अक्सर विवादों के घेरे में रहता है.