अमित शाह से मिले भगवंत मान, पंजाब के हालात पर क्या हुई बात
पंजाब के हालात पर चर्चा करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.
लाइव कवरेज
विकास त्रिवेदी and संदीप राय
अमित शाह से मिले भगवंत मान, पंजाब के हालात पर क्या हुई बात
इमेज स्रोत, ANI
पंजाब के हालात पर चर्चा करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री
भगवंत मान ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.
पंजाब के मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अमित शाह से मुलाक़ात के दौरान सीमा पर ड्रोन और ड्रग्स के के साथ सीमा पर कंटीले तार शिफ्ट करने के मुद्दे पर बात हुई.
उन्होंने लिखा कि पंजाब का रुका हुआ ग्रामीण विकास कोष जल्द जारी करने का मुद्दा उन्होंने गृहमंत्री के सामने रखा. भगवंत मान ने कहा कि राज्य में क़ानून व्यवस्था मामले में केंद्र के साथ मिल कर काम करेंगे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
कुछ दिनों से पंजाब की क़ानून व्यवस्था पर चिंता जताई जा रही है क्योंकि हाल ही में अमृतसर के अजनाला में सिख प्रचारक अमृतपाल सिंह के समर्थक थाने में घुस गए थे.
बंदूकों और तलवारों से लैस 'वारिस पंजाब दे' समर्थक वहां संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के साथी लवप्रीत सिंह तूफान को छुड़ाने के लिए पहुंचे थे.
समर्थकों और पुलिसबलों में झड़प के दौरान एक पुलिस अफ़सर समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गए. समर्थकों के साथ अमृतपाल सिंह भी थाने पहुंचे थे.
अडानी ग्रुप को सेना के लिए हथियार सौदे में अनुचित फ़ायदा पहुंचाने का कांग्रेस ने लगाया आरोप
इमेज स्रोत, ANI
कांग्रेस ने गुरुवार को सरकार पर आरोप लगाया है कि सेना के
लिए छोटे हथियारों के एक बड़े सौदे में उसने अदानी ग्रुप के साथ ‘खुलेआम पक्षपात’ किया और ‘अनुचित लाभ’ पहुंचाया है.
कांग्रेस पार्टी ने ‘हम अदानी के हैं कौन’ सिरीज़ के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र से तीन सवाल किए
हैं.
कांग्रेस महासचिव जैराम रमेश ने कहा कि 15 फ़रवरी को
प्रधानमंत्री से उनके क़रीबी मित्र गौतम अदानी को भारत-इसराइली डिफ़ेंस पार्टनरशिप
का एक बड़ा हिस्सा सौंपे जाने के बारे में सवाल पूछा था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
जयराम रमेश ने ट्वीट किया, “जी-20 के विदेश मंत्रियों को प्रधानमंत्री ज्ञान दे रहे हैं लेकिन वो एचएएचके (हम आडानी के हैं कौन)-20 से भाग नहीं सकते.”
उन्होंने अपने ट्वीट में इस हथियार सौदे में प्रधानमंत्री की भूमिका के बारे में सवाल खड़ा किया है.
अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग ने अदानी ग्रुप पर शेयर मैनीपुलेशन और फ़्रॉड समेत कई आरोप लगाए थे जिसके बाद अदानी ग्रुप के शेयर काफ़ी नीचे चले गए. कांग्रेस तभी से लगातार आरोप लगा रही है.
हालांकि अडानी ग्रुप ने इन सारे आरोपों का खंडन किया है और इन्हें झूठा बताया है.
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ़ जस्टिस एएम अहमदी का निधन, 1997 में हुए थे रिटायर
इमेज स्रोत, nalsa.gov.in
इमेज कैप्शन, जस्टिस एएम अहमदी
पूर्व चीफ़ जस्टिस ऑफ़ इंडिया एएम अहमदी अब इस दुनिया में नहीं रहे.
वो 91 साल के थे.
अहमदी ने सुप्रीम कोर्ट में अपने कार्यकाल के दौरान 232 फ़ैसले सुनाए और वो 811 बेंच में शामिल रहे थे.
जस्टिस अहमदी 1994 से 1997 तक भारत के चीफ़ जस्टिस ऑफ इंडिया रहे थे.
अहमदी ने तीन चर्चित केस एसआर बोमई , इंदिरा साहनी और इस्माइल फ़ारूख़ी में भी फ़ैसला सुनाया था.
पूर्वोत्तर में जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहीं ये ख़ास बातें
इमेज स्रोत, @BJP4India
गुरुवार को पूर्वोत्तर के त्रिपुरा में दोबारा बहुमत पाने और नगालैंड में बेहतर सफलता हासिल करने के बाद पीएम मोदी ने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
उन्होंने कहा, "यह चुनाव दिलों की दूरी समाप्त होने के साथ नई सोच का प्रतिबिंब है. अब नॉर्थ ईस्ट न ही दिल्ली से दूर है और न ही दिल से दूर."
उन्होंने कहा, "मैं त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड की जनता का सर झुकाकर वंदन करता हूं, उनका आभार व्यक्त करता हूं."
प्रधानमंत्री ने कहा, "मुझे इस बात का संतोष है कि प्रधानमंत्री के कार्यकाल में बार-बार नॉर्थ-ईस्ट जाकर मैंने दिलों को जीता है और यही मेरे लिए सबसे बड़ी जीत है. मुझे यह संतोष भी है कि पूर्वोत्तर के लोगों को यह अहसास हो रहा है कि अब उनकी उपेक्षा नहीं होती."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
उन्होंने कहा, "पहले त्रिपुरा में ये हाल था कि एक पार्टी के अलावा दूसरी पार्टी का एक झंडा तक नहीं लगाया जा सकता था. अगर किसी ने लगाने की कोशिश की तो उसे लहूलुहान कर दिया जाता था. इस बार इन चुनावों में हमने कितना बड़ा परिवर्तन देखा है. अब हम नई दिशा पर चल पड़ा हुआ पूर्वोत्तर देख रहे हैं."
उन्होंने कहा, "ऐसे विशेष शुभचिंतक भी हैं, जिन्हें यह सोच-सोच कर सिर में दर्द भी होता है कि बीजेपी की जीत का राज क्या है. अभी तक के परिणाम तक मैंने टीवी तो नहीं देखी और यह भी नहीं देखा कि ईवीएम को गाली पड़नी शुरू हुई है या नहीं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'बीजेपी के विजयी अभियान का राज़ त्रिवेणी में छिपा है, पहली शक्ति बीजेपी सरकारों के कार्य, दूसरा, कार्य संस्कृति और तीसरा कार्यकर्ताओं का सेवा भाव.'
इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्वोत्तर में जीत का श्रेय नरेंद्र मोदी की 'लुक ईस्ट पॉलिसी' को दिया, जिससे पूर्वोत्तर के राज्यों को मुख्य धारा में जोड़ने की कोशिश शुरू हुई.
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय विधानसभा के चुनावी नतीजे गुरुवार को आए. बीजेपी ने त्रिपुरा राज्य में फिर से अकेले दम पर जीत दर्ज की, जबकि नगालैंड में वो दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.
जेएनयू ने कैंपस में हड़ताल पर जुर्माने वाला ऑर्डर वापस लिया
इमेज स्रोत, ANI
दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के वीसी ने धरना प्रदर्शन से संबंधित विवादास्पद अनुशासन नियमों को गुरुवार को वापस ले लिया.
बीते 28 फ़रवरी को जेएनयू प्रशासन ने एक अधिसूचना जारी करते हुए कैंपस के अंदर अनुशासन बनाए रखने के लिए कड़े नियम लागू करने का नोटिस जारी किया था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
इससे पहले नए नियमों में भूख हड़ताल करने पर 20,000 रुपये और आपत्तिजनक व्यवहार पर 50,000 रुपये ज़ुर्माना का प्रावधान किया गया था.
कैंपस में अनुशासन के नियमों में बदलाव करते हुए यूनिवर्सिटी ने पांच हज़ार से पचास हज़ार रुपये के भारी भरकम जुर्माने का प्रावधान किया था.
इन नियमों को एक्ज़ीक्युटिव काउंसिल की ओर से भी मंज़ूरी मिल गई थी. छात्रों और शिक्षकों की ओर से नए नियमों की तीखी आलोचना की जा रही थी.
अब इस नोटिफ़िकेशन को वापस ले लिया गया है.
चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति जैसा फार्मूला ईडी पर भी लागू होना चाहिएः कांग्रेस
इमेज स्रोत, ANI
कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर सुप्रीम
कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) पर भी इसी फ़ार्मूले
के लागू किए जाने की मांग की है.
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट के
फ़ैसले को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा है कि एजेंसियों और
संस्थाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए ऐसे ही कदम उठाने की ज़रूरत है.
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव
आयुक्तों की नियुक्ति पर फैसला देते हुए कहा कि नामों के सुझाव को प्रधानमंत्री,
प्रधान न्यायाधीश और प्रतिपक्ष के नेता मिलकर तय करेंगे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
मनु सिंघवी ने कहा कि 'आज अगर चुनाव आयोग में निष्पक्षता और स्वतंत्रता के आधार पर चयन प्रक्रिया हो सकती है तो क्या ईडी जैसा संस्थान जो सीधे रूप से राजनीति में आतंक मचा सकता है, उसका चयन भी इसी प्रक्रिया से नहीं होना चाहिए?'
उन्होंने आरोप लगाया कि 'ईडी आज सरकार का राजनीतिक भाई बन गया है.'
दिनभरः चीन और रूस ने फिर जताई आपत्ति, नहीं बनी साझे बयान पर सहमति
दो मार्च का दिनभर पूरा दिन पूरी ख़बर मानसी दाश और इक़बाल अहमद के साथ.
दिल्ली में जी20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले मोदी ने कहा
जानेंगे बैठक में क्या हुआ और किसने क्या कहा.
मेघालय में नेशनल पीपल्स पार्टी को मिली बढ़त तो नगालैंड में नेशलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी को मिली 25 सीटें
वहीं त्रिपुरा में बीजेपी ने मैजिक आंकड़ा हासिल तो किया, लेकिन फिर भी हुई निराश.
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के भाई को गिरफ़्तारी के बाद मिली जमानत
इमेज स्रोत, SOCIAL MEDIA
गुरुवार को
मध्यप्रदेश की पुलिस ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के
भाई को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने अभियुक्त
शालिग्राम गर्ग को ज़िला अदालत में पेश किया. गर्ग के एक अन्य साथी राजाराम तिवारी
को भी गिरफ़्तार किया गया है.
हालांकि दोनों
अभियुक्त बाद में ज़मानत पर रिहा कर दिए गए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
गर्ग पर अहिरवार परिवार की शादी में देसी हथियार से धमकाने का आरोप है. पिछले दिनों इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ था.
पुलिस के मुताबिक, छतरपुर ज़िले के गढ़ा गांव में 11 फ़रवरी को एक विवाह समारोह में ‘अपशब्द इस्तेमाल करने, बंदूक तानने और शिकायतकर्ता को धमकाने’ के आरोप में दोनों को गिरफ़्तार किया गया है.
घटना के बाद शिकायतकर्ता ने आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 427 और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था.
गौतम अदानी और अदानी समूह के लिए मेरे मन में बहुत इज़्ज़त है: टोनी एबॉट
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने गुरुवार को अदानी समूह के चेयरमैन गौतम अदानी का समर्थन करते हुए कहा कि वे उनका और उनकी कंपनी का बहुत सम्मान करते हैं.
टोनी एबॉट को ऑस्ट्रेलिया में अदानी समूह की कोयला खनन परियोजनाओं के समर्थन के लिए जाना जाता रहा है.
साल 2015 में टोनी एबॉट ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री की हैसियत से अदानी समूह की कार्माइकल कोल माइन प्रोजेक्ट के ख़िलाफ़ देश की एक अदालत के फ़ैसले की आलोचना की थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
टोनी एबॉट ने तब ये कहा था कि अदानी समूह पर लगे आरोपों की जांच रेगुलेटर्स करेंगे.
अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अदानी समूह की लिस्टेड कंपनियों की मार्केट वैल्यू में 140 बिलियन डॉलर की गिरावट आ चुकी है.
हिंडनबर्ग रिसर्च ने आरोप लगाया था कि अदानी समूह ने शेल कंपनियों के जरिए अपनी कंपनियों में निवेश करके अपने शेयरों की कीमत गलत तरीके से बढ़ाई थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
अदानी समूह ने इन सभी को खारिज करते हुए कहा था कि ये भारत पर हमला है.
टोनी एबॉट ने नई दिल्ली में एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा, "गौतम अदानी और अदानी समूह के लिए मेरे मन में बहुत इज़्ज़त है. ऑस्ट्रेलिया के कार्माइकल कोल माइन से आने वाले कोयले से निश्चित रूप से भारत में बिजली बनाई जा रही होगी."
"मैं अदानी ग्रुप की माइंस के पक्ष में पूरी तरह से हूं. भारत में बिजली और ऑस्ट्रेलिया में नौकरियां और समृद्धि पैदा करने के लिए मैं अदानी और उनकी टीम का शुक्रिया अदा करता हूं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 3
साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत ने क्वींसलैंड की सबसे बड़ी कोल माइन से खनन के लिए अदानी समूह को मिली पर्यावरणीय मंज़ूरी को रद्द कर दिया था.
तब टोनी एबॉट ने अदालत के फैसले की आलोचना करते हुए कहा था कि ये दुनिया के लिए त्रासदी है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 4
हालांकि साल 2019 में अदानी समूह को इस कोल माइन से खनन की मंजूरी मिल गई थी और वहां से भारत में कोयला लाया जाने लगा था.
हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट पर टोनी एबॉट ने कहा कि उन्होंने रिपोर्ट को पूरी तरह से नहीं देखा है लेकिन उन्हें यकीन है कि अगर उसमें कुछ है तो नियामक एजेंसियां निश्चित रूप से अपना काम करेंगी.
आज का कार्टून: कुछ मिसमैच है
चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आज का कार्टून.
जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक, साझे बयान पर सहमति नहीं पर समरी में यूक्रेन युद्ध का ज़िक्र
इमेज स्रोत, ANI
जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में
यूक्रेन युद्ध का मुद्दा छाया रहा और सदस्य देशों में कोई आम सहमति नहीं बन पाई.
मेज़बान देश भारत ने दिन भरी चली विदेश मंत्रियों की बैठक का संक्षेप में विवरण जारी किया.
अमेरिका और यूरोपीय
देशों ने जी-20 देशों से अपील की कि वे मॉस्को पर युद्ध ख़त्म करने का दबाव बनाएं जिसने दुनिया को अस्थिर कर दिया है.
रूस ने पटलवार करते हुए
पश्चिमी देशों पर जी-20 के एजेंडे को तमाशा बनाने का आरोप लगाया और कहा कि पश्चिमी
देश अपने आर्थिक विफ़लताओं को मॉस्को पर थोपना चाहते हैं.
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, रूसी विदेश मंत्री लावरोव
नई दिल्ली में जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की दिन भर चली बैठक में साझे बयान पर कोई सहमति नहीं बन पाई पर समरी में यूक्रेन युद्ध का ज़िक्र किया गया है.
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय शांति और आर्थिक स्थिरता के लिए हमें रूस को युद्ध ख़त्म करने और अपनी सेना को वापस बुलाने के लिए लगातार कहना होगा.
ब्लिंकन ने कहा कि दुर्भाग्य से यूक्रेन के ख़िलाफ़ रूस के असंगत युद्ध के कारण इस मीटिंग में विघ्न पड़ा.
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन
ब्लिंकन की बात का जर्मनी, फ़्रांस और नीदरलैंड्स के विदेश मंत्रियों ने समर्थन किया.
जर्मनी की विदेश मंत्री अनालेना बाएरबॉक ने रूसी विदेश मंत्री लावरोव से कहा कि रूस को न्यू स्टार्ट (परमाणु हथियार से संबंधित) समझौते पर वापस लौटना चाहिए और अमेरिका से बातचीत बहाल करनी चाहिए.
रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने कहा कि पश्चिमी देश यूक्रेन से अनाज के निर्यात के समझौते को दबा रहे हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
बैठक की शुरुआत में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक मुद्दों पर सभी देशों में आम सहमति बनाने की अपील की थी.
उन्होंने कहा था कि हमें उन मुद्दों की इजाज़त नहीं देनी चाहिए जो हम सुलझा नहीं सकते और इसके लिए उन मुद्दों को पीछे नहीं छोड़ सकते जिन्हें हम सुलझा सकते हैं.
जी-20 आर्थिक समूह है जिसमें विकसित जी-7 के देशों के अलावा रूस, चीन, भारत, ब्राज़ील, ऑस्ट्रेलिया और सऊदी अरब समेत कई अन्य देश शामिल हैं.
अल सल्वाडोर की मेगा जेल का वीडियो हो रहा है वायरल, आपने देखा...
वीडियो कैप्शन, अल सल्वाडोर की मेगा जेल का वीडियो हो रहा है वायरल, आपने देखा...?
अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति ने कुख्यात माफ़िया गिरोहों के ख़िलाफ़ अभियान छेड़ रखा है.
इस मेगा जेल में चालीस हज़ार कैदियों को रखा जा सकता है.
इस जेल का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी दहल उठेंगे.
बिहार के बाद अब ओडिशा ने भी किया ओबीसी सर्वे कराने का फ़ैसला
इमेज स्रोत, ANI
अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को ज़रूरी सुविधाओं से वंचित रखने के आरोपों के बीच ओडिशा सरकार ने ये फ़ैसला किया है कि वो राज्य में ओबीसी वर्ग के लोगों की गिनती कराएगी और ये प्रक्रिया 12 जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी.
बिहार के बाद ओडिशा दूसरा ऐसा राज्य होगा जहां पिछड़े वर्ग के लोगों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति का डेटा इकट्ठा किया जाएगा.
साल 2014 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार के इस फ़ैसले को विपक्षी पार्टियां पिछड़े वर्ग के मतदाताओं को आकर्षित करने की बीजू जनता दल की कोशिश के तौर पर देख रहे हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, ओडिशा में पिछले वर्ग की आबादी राज्य की कुल जनसंख्या का लगभग 54 फ़ीसदी है.
हालांकि नवीन पटनायक की सरकार ने इस फ़ैसले पर आधिकारिक रूप से यही कहा है कि सर्वे से पिछड़ा वर्ग के लोगों के सामाजिक और आर्थिक विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी नीतियां बनाने में मदद मिलेगी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
साल 2021 के मई और जून में भी ओडिशा सरकार ने राज्य में ओबीसी वर्ग का सर्वे कराने का फ़ैसला लिया था लेकिन कोरोना महामारी के कारण उसे टाल दिया गया.
ओडिशा के पिछड़ा वर्ग आयोग ने राज्य में 209 जातियों के सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़ा होने की पहचान की थी लेकिन अब इन जातियों की संख्या बढ़कर 231 हो गई है. राज्य कैबिनेट ने पिछले दिनों ही ओबीसी लिस्ट में 22 और जातियों को शामिल करने का फ़ैसला किया है.
नित्यानंद का कैलासा: संयुक्त राष्ट्र ने कहा काल्पनिक देश के बयान को करेंगे नज़रअंदाज़
इमेज स्रोत, SCREENGRAB/UN
इमेज कैप्शन, संयुक्त राष्ट्र की एक बैठक में विजयप्रिया (काली पगड़ी में) ने ख़ुद को कैलासा का यूएन में स्थाई प्रतिनिधि बताया था.
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें एक भगोड़े भारतीय गुरू के प्रतिनिधि संयुक्त राष्ट्र की एक बैठक में भाषण दे रहे हैं.
ये प्रतिनिधि स्वयं को कैलासा नाम के एक काल्पनिक देश का प्रतिनिधि बताती हैं. अब संयुक्त राष्ट्र ने इस मामले में अपना पक्ष सामने रखा है.
संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि वो जिनेवा में हुए उसके दो कार्यक्रमों में एक भगोड़े भारतीय गुरु के काल्पनिक देश के प्रतिनिधि की बातों को नज़रअंदाज़ करेगा.
संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने कहा है कि जिन विषयों पर बैठक में चर्चा हो रही थी उसके हिसाब से प्रतिनिधि का भाषण अप्रासंगिक था.
सुष्मिता सेन को हार्ट अटैक, इंस्टा पर बताया- अब कैसी हैं...
इमेज स्रोत, ANI
बॉलीवुड स्टार सुष्मिता सेन ने गुरुवार को बताया कि उन्हें
कुछ दिन पहले हार्ट अटैक आया था.
इंस्टाग्राम पर किए गए पोस्ट में उन्होंने कहा कि "एक हार्ट
सर्जरी के दौरान एंजियोप्लास्टी हुई और स्टेंट डाला गया है. अब वो स्वस्थ हैं."
उन्होंने लिखा है, "अपने दिल को ख़ुश और बहादुर बनाए रखें, ये तब आपका साथ देगा
जब आपको इसकी सबसे अधिक ज़रूरत होगी."
इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट Instagram समाप्त
पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने अपने प्रशंसकों और क़रीबी लोगों को शुक्रिया कहा है.
वो हाल ही में डिज़्नी हॉट स्टार की सिरीज़ 'आर्या' के तीसरे सीज़न की शूटिंग कर रही थीं.
साल 2014 में उन्हें ऑटोइम्यून की बीमारी ‘एडिसन्स’ का पता चला था.
COVER STORY: चीन से तनाव पर क्या सोचते हैं तवांग के लोग?
वीडियो कैप्शन, COVER STORY: चीन से तनाव पर क्या सोचते हैं तवांग के लोग?
अरुणाचल का तवांग साल 2022 में भारत-चीन सेना की झड़प की वजह से सुर्ख़ियों में रहा. हालांकि ये पहली बार नहीं था जब इस इलाके के लोग भारत-चीन के बीच किसी संघर्ष का गवाह बने.
यहां के कई लोगों ने साल 1962 में भारत-चीन युद्ध भी देखा है. तवांग को लेकर तनाव का इन पर क्या असर पड़ता है, इसी की बात कवर स्टोरी में.
गौरी ख़ान के ख़िलाफ़ लखनऊ में एफ़आईआर दर्ज, क्या है वजह
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, गौरी खान
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक संपत्ति विवाद के मामले में एक रियल इस्टेट कंपनी के दो अधिकारियों और कंपनी की ब्रैंड ऐम्बैसडर गौरी ख़ान के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, किरीट जसवंत शाह नाम के व्यक्ति ने तुलसियानी बिल्डर्स के चीफ़ मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल कुमार तुलसियानी, निदेशक महेश तुलसियानी और सिलेब्रिटी इंटीरियर डिजाइनर और बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ ख़ान की पत्नी गौरी ख़ान के ख़िलाफ़ 25 फरवरी को सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस स्टेशन में ये प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
अपनी रिपोर्ट में शिकायतकर्ता ने ये दावा किया है कि उन्होंने ये फ्लैट गौरी खान के प्रमोशन करने से उत्साहित होकर खरीदी थी.
अपनी एफआईआर में उन्होंने आरोप लगाया है कि साल 2015 में उन्होंने ये फ्लैट 85.46 लाख रुपये में साल 2015 में खरीदा था.
इमेज स्रोत, TWITTER@lkopolice
उन्हें इस फ्लैट का कब्ज़ा साल 2016 में दिया जाना था. चूंकि बिल्डर संपत्ति का कब्ज़ा उन्हें निर्धारित वक्त पर नहीं दे पाए, इसलिए साल 2017 में बिल्डर ने उन्हें मुआवजे के तौर पर 22.70 लाख रुपये दिए और वादा किया कि अगर फ्लैट का पोजेशन छह महीने के भीतर न दिया जा सका तो पूरा पैसा ब्याज के साथ वापस कर दिया जाएगा.
किरीट जसवंत शाह का कहना है कि अनिल कुमार तुलसियानी और महेश तुलसियानी ने बाद में उन्हें पैसा नहीं दिया. इतना नहीं जिस फ्लैट की बिक्री का समझौता उनसे किया गया था, बिल्डर ने बाद में उसी फ्लैट को किसी और ग्राहक को बेच दिया.
लखनऊ पुलिस के एडिश्नल कमिश्नर स्वाति चौधरी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस स्टेशन में क्रिमिनल ब्रीच ऑफ़ ट्रस्ट का मामला दर्ज कराया गया है और इस मामले में गौरी खान भी एक अभियुक्त हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है.
रोहित- विराट फेल, पुजारा के सहारे लड़ी टीम इंडिया, लेकिन इंदौर में हार का ख़तरा
इमेज स्रोत, Getty Images
घूमती गेंद. संशय में डालती पिच. दूसरे छोर से लगातार गिरते विकेट और एक छोर को मजबूती से थामे चेतेश्वर पुजारा.
अपने करियर का 101वां टेस्ट मैच खेल रहे चेतेश्वर पुजारा ने करीब 23 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों और बाकी दुनिया को एक बार फिर बताया कि 'दीवार' का उपनाम उन पर कितना सटीक बैठता है.
हालांकि, जब उम्मीदें बढ़ने लगीं और लगा कि पुजारा भारतीय टीम को इंदौर में जीत की राह पर बढ़ा सकते हैं, तभी ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में गेंद से करिश्मा कर रहे नैथन लायन की गेंद पर कामचलाऊ कप्तान स्टीव स्मिथ ने एक अविश्वसनीय कैच पकड़ते हुए उनकी पारी ख़त्म कर दी.
142 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से बेहतरीन 59 रन बनाने वाले पुजारा पैवेलियन लौटे और उनके साथ इंदौर में ऑस्ट्रेलिया को पीछे धकलने की उम्मीदें भी लौटने लगीं.
त्रिपुरा, मेघालय, नगालैंड विधानसभा चुनाव और उपचुनाव के परिणाम: अब तक का ताज़ा हाल जानें
इमेज स्रोत, ANI
पूर्वोत्तर के तीन
राज्यों त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय विधानसभा के जो रुझान अभी तक आए हैं, उससे
पता चलता है कि त्रिपुरा में बीजेपी बहुमत के आंकड़े के धीरे धीरे क़रीब पहुंच रही
है.
मेघालय में नेशनल पीपुल्स
पार्टी (एनपीपी) और नगालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी)
सबसे बड़ा दल बनकर उभरी है.
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री
मणिक साहा अपने सीट से चुनाव जीत गए हैं और चुनावी नतीजों में पार्टी की बढ़त को
देखते हुए आगे की रणनीति तैयार के लिए अगरतला में बीजेपी ऑफ़िस पहुंच गए हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
त्रिपुरा
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शाम चार बजे तक 28 सीटों पर जीत दर्ज की है और 4 सीटों पर आगे चल रही है.
यहां कांग्रेस और सीपीएम ने चुनावी गठबंधन किया था लेकिन दोनों का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा. कभी इस राज्य में लंबे समय तक राज करने वाली सीपीएम को अभी तक आठ सीटें हासिल हुई हैं और वो तीन सीटों पर आगे चल रही है.
कांग्रेस दो सीटों पर जीती है और एक सीट पर आगे है. इस चुनाव में टिपरा मोथा पार्टी ने अहम उपस्थिति दर्ज की है और उसे 12 सीटें हासिल हुई हैं जबकि वो एक पर आगे है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
नगालैंड
नगालैंड विधानसभा चुनाव में पार्टियों के बीच काफ़ी कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है. एनडीपीपी ने 21 सीटें हासिल की हैं और चार पर आगे चल रही है.
यहां बीजेपी को 12 सीटें मिली हैं. एनडीए की सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (अठावले) को दो सीटें मिली हैं और पार्टी के नेता रामदास अठावले ने एनडीए को समर्थन देने की घोषणा की है.
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी को चार सीटें मिली हैं और तीन पर वो आगे चल रही है. जबकि नेशनल पीपुल्स पार्टी को चार सीटें मिली हैं और वो एक पर आगे चल रही है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 3
मेघालय
यहां नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) 16 सीटें जीतकर दहाई अंक तक पहुंचने वाली एकमात्र पार्टी है. वो 9 सीटों पर आगे चल रही है.
यहां बीजेपी को अभी तक एक भी सीट हासिल नहीं हुई है लेकिन वो तीन सीटों पर आगे चल रही है.
यहां कांग्रेस को चार सीटें मिली हैं और एक पर वो आगे चल रही है. यहां दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी उभरी है. उसे 9 सीटें मिली हैं और दो सीटों पर आगे है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 4
उप चुनावों का हाल
पिछले महीने हुए तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों के साथ ही पांच राज्यों में छह सीटों पर उपचुनाव हुए, जिनकी मतगणना भी आज ही हो रही है.
अरुणाचल प्रदेश की एकमात्र सीट मेरलबॉर्न सीम पर हुए उपचुनाव में बीजेपी का उम्मीदवार निर्विरोध चुना गया है.
झारखंड में एकमात्र सीट पर हुए चुनाव में आजसू पार्टी आगे चल रही है. यहां कांग्रेस 21 हज़ार से अभी अधिक मतों से पीछे है.
महाराष्ट्र की दो सीटों पर उपचुनाव हुए जिसमें एक सीट कांग्रेस ने जीत ली है जबकी दूसरी सीट पर बीजेपी 10,000 से भी अधिक मतों से आगे चल रही है.
तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की एक एक सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है.
अमेरिका: न्यूयॉर्क में क्यों आपातकाल जैसे हालात
वीडियो कैप्शन, अमेरिका: न्यूयॉर्क में क्यों लगाना पड़ा आपातकाल?
अमेरिका में न्यूयॉर्क शहर के मेयर ने आपाकाल की घोषणा कर दी है. इसकी वजह है वहां बड़ी तादाद में प्रवासियों का पहुंचना. पिछले साल से अब तक वहां 45 हज़ार से ज़्यादा प्रवासी पहुंचे हैं.
अब न्यूयॉर्क के लोग बाइडन प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि वो इस प्रवासी संकट से जल्द से जल्द निपटें. देखिए बीबीसी संवाददाता नाडा तौफ़ीक की ये रिपोर्ट.