अदानी हिंडनबर्ग मामला: सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा जांच समिति गठित करने पर फ़ैसला

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सरकार की ओर से सीलबंद लिफाफे में पेश नामों को लेने से इनकार कर दिया था.

लाइव कवरेज

विकास त्रिवेदी and संदीप राय

  1. अदानी हिंडनबर्गः जांच कमेटी गठित करने पर सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को सुनाएगा फैसला

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, ANI

    अदानी हिंडनबर्ग मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित किए जाने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को अपना फैसला सुनाएगा.

    बीते 17 फ़रवरी को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की ओर से एक्सपर्ट के नामों को सीलबंद लिफाफे में लेने से मना कर दिया था.

    बेंच ने कहा था कि “हम पूरी तरह पारदर्शिता चाहते हैं. हम एक्सपर्ट का चुनाव करेंगे और पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी. अगर हम सरकार की ओर से नाम लेते हैं तो ये सरकारी की ओर से गठित कमेटी जैसा होगा. इस कमेटी पर जनता का पूरा भरोसा होना चाहिए.”

    मामले में सरकार का पक्ष रखते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था, “सेबी इस मामले पर नज़र बनाए हुए है और निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठा रहा है.”

    सुप्रीम कोर्ट ने अदानी मामले पर सुनवाई करते हुए भारतीय निवेशकों के हितों को लेकर चिंता जताई थी.

    अदालत ने नियामक तंत्र को और मज़बूत करने और भारतीय निवेशकों की सुरक्षा के लिए उपायों पर केंद्र सरकार और भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की राय मांगी थी.

    हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अदानी समूह के शेयर लगातार गिर रहे हैं और कंपनी के मूल्य में भारी कमी आई है.

    हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अदानी समूह पर धोखाधड़ी और स्टॉक मैनिपुलेशन के आरोप लगाए हैं लेकिन अदानी समूह ने इन आरोपों से पूरी तरह इनकार किया है.

  2. अदानी ग्रुप में निवेश के लिए एलआईसी, एसबीआई पर दबाव डाला गयाः राहुल गांधी

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, INC

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि 'अदानी ग्रुप' को बचाने के लिए एसबीआई और एलआईसी पर निवेश का दबाव डाला गया जिससे लोगों की ज़िंदगी भर की कमाई ख़तरे में पड़ गई है.

    उन्होंने सवाल किया कि किसके आदेश पर उद्योगपति गौतम अडानी के 'अदानी ग्रुप' में एसबीआई और एलआईसी ने निवेश किया?

    कांग्रेस की 'मित्रकाल-2' सिरीज़ के तहत जारी किए एक वीडियो ‘आपका पैसा अदानी पर लुटाया’ में राहुल गांधी ने कहा, “रिस्की अदानी ग्रुप में एलआईसी ने इतना क्यों निवेश किया? इन सारी चीजों से जब पर्दा उठेगा तब पता चलेगा कि देश को कितना नुकसान हुआ है.”

    उन्होंने कहा, “आपने अपनी मेहनत के पैसे और बचत को अपने परिवार और बच्चों के भविष्य के लिए रखा था. सवाल ये है कि वो कौन है जो आपके पैसे को ख़तरे में डाल रहा है.”

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूछा, “अदानी ग्रुप में निवेश के कारण एलआईसी को हुए नुकसान के बारे में क्या प्रधानमंत्री सच्चाई बताएंगे?”

    उन्होंने दावा किया कि अदानी ग्रुप लंबे समय से मनी लॉन्ड्रिंग, फ़र्जीवाड़ा और शेल कंपनियों के इस्तेमाल के आरोपों का सामना कर रहा है.

    राहुल गांधी ने पूछा, “इन शेल कंपनियों के पीछे कौन है?”

    गौरतलब है कि 24 जनवरी को सामने आए अमेरिकी शार्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों का अदानी ग्रुप ने खंडन किया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कैंब्रिज यूनिवर्सिटी लेक्चर में बताया भारत जोड़ो यात्रा के बारे में

    प्रतिष्ठित कैंब्रिज़ यूनिवर्सिटी में दिए अपने भाषण में राहुल गांधी ने अपनी हालिया भारत जोड़ो यात्रा का ज़िक्र किया.

    राहुल गांधी कैंब्रिज जज बिजनेस स्कूल में विजिटिंग फ़ेलो हैं और मंगलवार शाम को उन्होंने लोकतंत्र, चीन और अमेरिका के अलग अलग नज़रिये पर बात की.

    भारत जोड़ो यात्रा और हालिया संसद सत्र के बाद सप्ताह भर लिए ब्रिटेन दौरे पर हैं.

  3. इसराइल: न्यायपालिका में बदलाव का भारी विरोध, प्रदर्शनकारियों पर ग्रेनेड फेंके

    इसराइल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इसराइल में दक्षिणपंथी सरकार की न्यायपालिका में बड़े बदलाव की योजना के ख़िलाफ़ तेल अवीव में हुए उग्र प्रदर्शन में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर स्टन ग्रेनेड दागे हैं.

    प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इन बदलावों से न्यायिक स्वतंत्रता से समझौता होगा और ये लोकतंत्र के लिए ख़तरा है.

    हज़ारों प्रदर्शनकारियों ने तेल अवीव से यरूशलम के बीच मुख्य सड़क को जाम कर दिया. हाथों में इसराइली झंडा लेकर चल रहे प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे थे, इसराइल में डिक्टेटरशिप नहीं चलेगी.

    सोशल मीडिया की फ़ुटेज में दिख रहा है कि घुड़सवार पुलिस प्रदर्शनकारियों को बैरिकेट तोड़ने से रोक रही है.

    पुलिस ने नौ प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार किया है. इसराइली सरकार ने कहा है कि न्यायपालिका में बदलाव से सरकार विभिन्न विभागों में सामंजस्य स्थापित होगा.

    सरकार के मंत्रियों ने प्रदर्शनकारियों को अराजकतावादी कहा है.

  4. ग्रीस में ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 36 हुई

    ग्रीस ट्रेन दुर्घटना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ग्रीस में हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 36 हो गई है.

    मंगलवार शाम को उत्तरी ग्रीस में ये हादसा दो ट्रेनों के आपस में आमने सामने टकराने से हुआ.

    दुर्घटना पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर से हुई है. इस बीच स्टेशन मास्टर को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.

    ग्रीस के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कोस्तास कारामैनलिस ने कहा कि हताहतों की संख्या के बारे में अभी तक सटीक जानकारी नहीं है.

    उन्होंने कहा, “आज वाक़ई दुखद दिन है, यहां हम सभी दुख और संवेदना प्रकट करते हैं.”

    उन्होंने कहा कि इस भीषण हादसे में राहत और बचाव कार्य करना बहुत मुश्किल हो रहा है.

    सरकार के प्रवक्ता ने कहा है कि प्रशासन की प्राथमिकता घायलों का इलाज़ करने और संबंधियों को संबल प्रदान करने की है.

    बुधवार को ग्रीस के प्रधानमंत्री ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया और मामले की जांच के आदेश दिए.

  5. पाकिस्तान: महंगाई ने तोड़ा 48 साल का रिकॉर्ड, डॉलर के मुकाबले रुपया और लुढ़का

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान में फ़रवरी महीने में महंगाई अपने उच्चतम स्तर 31.5 प्रतिशत पर पहुंच गई . साल 1975 के बाद महंगाई इतने उच्चतम स्तर पर है.

    मौजूदा वित्त वर्ष में बीती जनवरी के दौरान महंगाई दर 27.6 प्रतिशत थी. इस वित्त वर्ष के आठ महीनों में देश में औसत महंगाई दर 26.19 प्रतिशत दर्ज की गई थी.

    फ़रवरी में सबसे अधिक महंगाई खाने पीने की चीज़ों में देखी गई और खाने की वस्तुओं की क़ीमतों में 45 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई थी.

    इससे पहले अप्रैल 1975 में महंगाई दर 29.3 प्रतिशत थी.

    उधर बुधवार को पाकिस्तानी रुपये के मुकाबले डॉलर की क़ीमतों में भारी वृद्धि हुई.

    इंटरबैंक लेनदेन में 4.61 रुपये की वृद्धि के साथ डॉलर की क़ीमत 266.11 पाकिस्तानी रुपये हो गई.

    जबकि खुले बाज़ार में डॉलर की क़ीमत 275 रुपये पहुंच गई है.

    करेंसी डीलर्स के अनुसार रुपये के कमज़ोर होने के पीछे पाकिस्तान का आईएमएफ़ के साथ समझौता बड़ा कारण है जिससे बाज़ार में नकारात्मक असर पड़ा है.

  6. मोदी के सामने विपक्ष का पीएम उम्मीदवार कौन होगा? कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने दिया ये जवाब

    मल्लिकार्जुन खड़गे

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि विपक्ष को एकजुट होकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए.

    बुधवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के जन्मदिन पर चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सभी समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों को विभाजनकारी ताकतों के ख़िलाफ़ एक साथ आना चाहिए.

    उन्होंने कहा, “मैंने कभी नहीं कहा कि कौन नेतृत्व करेगा या कौन पीएम बनेगा. यह सवाल नहीं है. हम एकजुट होकर लड़ना चाहते हैं.यही हमारी इच्छा है.“

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इसी कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला भी मौजूद थे.

    उन्होंने कहा कि भारत इस स मय एक कठिन परिस्थिति में है. लोकतंत्र और संविधान को ख़तरे में डाला जा रहा है.

    अब्दुल्ला ने कहा, “मुझे आशा है कि आप (एमके स्टालिन) न केवल तमिलनाडु की सेवा करने के लिए बल्कि पूरे भारत की सेवा करने के लिए लंबे समय तक जीवित रहेंगे.”

    इस मौके पर विपक्ष के कई नेता उपस्थित थे.

  7. मनीष सिसोदिया और जैन अगर बीजेपी में चले जाएं तो जेल से छूट जाएंगेः केजरीवाल

    केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया कि अगर मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन बीजेपी में शामिल हो जाएं तो उन्हें जेल से रिहाई मिल जाएगी.

    केजरीवाल ने आरोप लगाया कि ये गिरफ़्तारी आम आदमी पार्टी को रोकने के लिए की गई है.

    उन्होंने कहा कि वो (बीजेपी) काम रोकना चाहते हैं, लेकिन दोनों मंत्रियों की गिरफ़्तारी के बावजूद काम नहीं रुकेगा.

    उन्होंने कहा, "हम काम रुकने नहीं देंगे. हमारे पास टैलेंट की कमी नहीं. आप गिरफ़्तार करोगे, हम उनकी जगह और अच्छे मंत्री बना देंगे."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    एक प्रेस कांफ्रेंस में केजरीवाल ने कहा, “पंजाब में हम जीते तो इनसे बर्दाश्त नहीं हुआ. 'आप' की आंधी है जिसे ये रोक नहीं सकते, उसे कोई नहीं रोक सकता जिसका समय आ गया और 'आप' का समय आ गया है.”

    उन्होंने कहा, “शराब नीति बहाना है इसमें कोई घोटाला नहीं हुआ. असल में प्रधानमंत्री चाहते हैं कि दिल्ली में हो रहा अच्छा काम रुक जाए. हमने सबसे अच्छा काम शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में किया है, उन्होंने दोनों मंत्रियों को जेल में डाल दिया. मैं भरोसा देता हूं कि दिल्ली का काम नहीं रुकेगा.“

    उधर, मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी के बाद से भारतीय जनता पार्टी अरविंद केजरीवाल से भी तीखे सवाल पूछ रही है.

  8. दिनभरः जी-20 में रूस-यूक्रेन का मुद्दा छाया रहेगा विदेश मंत्रियों के बीच?

    दिल्ली में जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों का जमावड़ा, भारत से रूस-यूक्रेन युद्ध पर कड़ा जवाब देने की मांग.

    विदेश मंत्रियों की बैठक में रूस-यूक्रेन युद्ध के मुद्दे से कैसे निपटेगा भारत, इस पर भी करेंगे चर्चा.

    उमेश पाल हत्याकांड से यूपी की राजनीति गरमाई, चला बुलडोज़र, जानेंगे क्या है पूरा मामला.

  9. पाकिस्तान: पंजाब और ख़ैबर पख़्तूनख्वा में 90 दिन में चुनाव कराने का आदेश

    पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और ख़ैबर पख़्तूनख्वा में 90 दिनों के अंदर चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग को आदेश जारी किया है.

    पाकिस्तान में समय से पहले आम चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ़ (पीटीआई) ने पंजाब में 14 जनवरी को और ख़ैबर पख़्तूनख्वा में 18 जनवरी को विधानसभा भंग कर दी थी.

    देश की सर्वोच्च अदालत ने पिछले हफ़्ते इन दोनों प्रांतों में चुनाव में हो रही देरी का स्वतः संज्ञान लिया था.

    प्रधान न्यायाधीश उमर अता बांदियाल के नेतृत्व में पांच सदस्यीय बेंच के विभाजित फैसले में तीन जजों ने चुनाव कराए जाने के पक्ष में आदेश जारी किया.

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, भारत में रूस या चीन के विदेश मंत्री से मुलाकात की कोई योजना नहीं: एंटनी ब्लिंकन

    अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन

    अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को कहा है कि नई दिल्ली में जी-20 के विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान उनकी रूस या चीन के विदेश मंत्री से मुलाकात की कोई योजना नहीं है.

    बुधवार को ब्लिंकन थोड़े समय के लिए कज़ाखस्तान और उज़्बेकिस्तान के दौरे पर थे जहां से उन्हें जी-20 की मीटिंग के लिए नई दिल्ली रवाना होना है.

    माना जा रहा है कि नई दिल्ली की बैठक में यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हो सकती है. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और चीन के विदेश मंत्री क्विन गांग इस मीटिंग में शामिल हो जा रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    ब्लिंकन ने उज़्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में कहा, "जी-20 में किसी से (चीन या रूस के विदेश मंत्री) मिलने की मेरी कोई योजना नहीं है. हालांकि किसी सामूहिक चर्चा में हम निश्चित रूप से शामिल होंगे."

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, रूस के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया है कि सर्गेई लावरोव नई दिल्ली में भारत की मेजाबनी वाले डिनर से पहले कम से कम सात देशों के विदेश मंत्रियों से मिलेंगे.

    इस डिनर में 40 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है. जी-20 की मुख्य मीटिंग गुरुवार को होगी.

  11. आज का कार्टून: आइये देखते हैं

    कार्टून

    राहुल गांधी के नए लुक की चर्चा पर आज का कार्टून.

  12. अहमदाबाद जेल से यूपी ट्रांसफर करने के फ़ैसले को अतीक़ अहमद ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती,

    अतीक अहमद

    इमेज स्रोत, FACEBOOK/ATEEK AHMAD

    अहमदाबाद सेंट्रल जेल में बंद उत्तर प्रदेश के बाहुबली राजनेता अतीक़ अहमद ने यूपी ट्रांसफर किए जाने के राज्य सरकार के फ़ैसले के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

    बसपा विधायक राजू पाल मर्डर केस के गवाह उमेश पाल की प्रयागराज में हत्या के बाद ये राज्य सरकार ने ये फ़ैसला लिया है.

    सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में अतीक़ अहमद ने अपनी याचिका में मांग की है कि केंद्र और राज्य सरकार को उन्हें अहमदाबाद सेंट्रल जेल से प्रयागराज या उत्तर प्रदेश की किसी भी जेल में ट्रांसफर करने से रोका जाए.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    याचिका में अतीक़ अहमद ने ये भी कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस को उनसे अहमदाबाद में ही पूछताछ करनी चाहिए.

    उन्होंने आशंका जताई है कि 'मुठभेड़' बताकर उनकी हत्या भी की जा सकती है.

    अतीक़ अहमद का कहना है कि अगर किसी भी सूरत में उन्हें उमेश पाल मर्डर केस के सिलसिले में पूछताछ के लिए यूपी शिफ्ट किया जाता है तो ये काम केंद्रीय बलों की सुरक्षा में होना चाहिए.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    याचिका में ये भी मांग की गई है कि केंद्र और राज्य सरकार को उनकी जान की सुरक्षा के लिए निर्देश दिया जाए और ये भी सुनिश्चित करने के लिए कहा जाए कि पुलिस पूछताछ/रिमांड/हिरासत के दौरान उन्हें कोई शारीरिक चोट न पहुंचाई जाए.

    अतीक़ अहमद ने ये भी दावा किया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना किसी जांच के केवल संदेह के आधार पर राज्य विधानसभा में ये बयान दिया है कि उन्हें बर्बाद करके मिट्टी में मिला दिया जाएगा.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  13. इंदौर टेस्ट के पहले दिन भारत पर हावी ऑस्ट्रेलिया, फैन्स बोले- 'बदतमीज पिच'

    कुनमन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को इंदौर में टॉस जीता, बल्लेबाज़ी चुनी और बोले, "ये (पिच) कुछ अलग है."

    "ये (पिच) थोड़ी सूखी हुई लगती है तो हमें अपना कौशल दिखाना होगा और हर वक्त चौकस रहना होगा."

    रोहित शर्मा कोई भविष्यवाणी नहीं कर रहे थे. वो अपने साथी बल्लेबाज़ों को आगाह कर रहे थे. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पहले दो टेस्ट मैच जीतकर आई भारतीय टीम के हौसले बुलंद ज़रूर हैं लेकिन कप्तान रोहित शर्मा को बखूबी पता था कि भारतीय बल्लेबाज़ भी सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज़ों को भरोसे से नहीं खेल पाए हैं.

  14. एफसीआरए लाइसेंस रद्द करने के गृह मंत्रालय के फ़ैसले पर सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च ने क्या कहा

    गृह मंत्रालय

    इमेज स्रोत, ANI

    एफ़सीआरए (फॉरेन कांट्रीब्यूशन रेग्युलेशन एक्ट) लाइसेंस रद्द किए जाने पर सेंटर फ़ॉर पब्लिक रिसर्च (सीपीआर) ने कहा है कि उसने क़ानून का पूरी तरह पालन किया है और संस्था का नियमित ऑडिट कैग समेत सरकारी संस्थाओं की ओर से होता रहा है.

    सार्वजनिक थिंक टैंक सीपीआर ने एक बयान जारी कर कहा है कि पिछले सितम्बर में साल संस्थान का इनकम टैक्स सर्वे किया गया था.

    बयान के अनुसार, इस सर्वे के बाद सीपीआर को आईटी डिपार्टमेंट से कई सारे नोटिस मिले और प्रक्रिया का पालन करते हुए विस्तृत जानकारी विभाग को सौंपी गई. सीपीआर प्रशासन के साथ अपना पूरा सहयोग देता रहेगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बयान में कहा गया है कि "गृह मंत्रालय के ताज़ा आदेश के मद्देनज़र अपने उपलब्ध संसाधनों में हम रास्ता निकालेंगे. हमारा काम और संस्थान का मकसद अपने संवैधानिक लक्ष्य को आगे बढ़ाने और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है. हमें पूरा विश्वास है कि मामले को निष्पक्ष तरीके से और हमारे संवैधानिक उसूलों को ध्यान में रखते हुए जल्द ही हल कर लिया जाएगा."

    बयान के मुताबिक, "सीपीआर की स्थापना 1973 में हुई थी और यह भारत का अग्रणी पब्लिक रिसर्च संस्थान है. यह एक स्वतंत्र, निष्पक्ष संस्था है जिसने केंद्र सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन ग्रामीण विकास मंत्रालय, जल शक्ति मंत्रालय के अलावा ओडिशा, आंध्र प्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु, मेघालय, राजस्थान समेत कई राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम किया है."

    सीपीआर ने कहा कि उसके कार्यक्रमों में भारत सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग, पूर्व राजनयिक, सिविल सेवा अधिकारी, भारतीय सेना से जुड़े लोग, पत्रकार और अग्रणी रिसर्चर शामिल होते रहे हैं.

  15. जी-20 बैठकों से भारत की उम्मीदों पर यूक्रेन युद्ध का साया

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, WILLY KURNIAWAN

    इमेज कैप्शन, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर, पीएम मोदी के साथ

    भारत पिछले कुछ सालों से खुद को 'ग्लोबल साउथ' यानी विकासशील देशों की उभरती हुई आवाज़ के रूप में स्थापित करने की कोशिश कर रहा है.

    इस दिशा में भारत को जी-20 सम्मेलन की अध्यक्षता करने से बेहतर अवसर नहीं मिल सकता था.

    दुनिया के 19 सबसे अमीर देश और यूरोपीय संघ की वैश्विक आर्थिक उत्पादन में हिस्सेदारी 85 फीसद है जबकि इन देशों में दुनिया की लगभग 66 फीसद आबादी रहती है.

    इनमें से कई देशों के विदेश मंत्री भारत की राजधानी नई दिल्ली में एक दूसरे से मुलाक़ात कर रहे हैं. आज भारतीय विदेश मंत्री ने ब्रिटेन समेत कई जी-20 देशों के कई मंत्रियों से मुलाक़ात की है.

  16. दिल्ली में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की ज़िम्मेदारी मिली इन्हें

    केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफ़े के बाद खाली हुए मंत्रालयों की ज़िम्मेदारी के लिए दिल्ली सरकार ने कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को चुना है.

    पोर्टफ़ोलियो के संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के प्रस्ताव को लेफ़्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना ने मंज़ूरी दे दी है.

    कैलाश गहलोत को वित्त, प्लानिंग, पीडब्ल्यूडी, ऊर्जा, गृह, अरबन डेवलपमेंट, सिंचाई, फ़ूड कंट्रोल और जल विभाग जैसे आठ महत्वपूर्ण पोर्टफ़ोलियो की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.

    दिल्ली के चर्चित शिक्षा मंत्रालय की ज़िम्मेदारी राजकुमार आनंद को दी गई है, जिसे पहले मनीष सिसोदिया संभालते थे. साथ ही लैंड एंड बिल्डिंग, विजिलेंस, सर्विसेज, टूरिज़्म, आर्ट एंड कल्चर, श्रम, पर्यावरण और हेल्थ समेत 10 पोर्टफ़ोलियो भी आनंद को दिए गए हैं.

    सौरभ भारद्वाज और अतिशी

    इमेज स्रोत, ANI

    इसके अलावा दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल में भारी फेरबदल की संभावना है क्योंकि आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज और अतिशि का नाम भी मंत्री पद के लिए लेफ्टिनेंट गवर्नर के पास भेजा गया है.

    गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और कई मंत्रालयों की ज़िम्मेदारी निभा रहे मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस्तीफ़ा दे दिया था.

    सिसोदिया को 26 फ़रवरी को शराब नीति घोटाले में और सत्येंद्र जैन को मनी लॉंड्रिंग के मामले में बीते साल 30 मई को गिरफ़्तार किया गया था. दोनों नेता इस समय तिहाड़ जेल में बंद हैं.

    ये दोनों नेता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भरोसेमंद सहयोगी थे और उनके पास अपने मंत्रालयों के अलावा गृह, स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्रालय जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय भी थे.

  17. ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने जयशंकर से बीबीसी पर इनकम टैक्स की कार्रवाई का मुद्दा उठाया

    एस जयशंकर और जेम्स क्लेवरली

    इमेज स्रोत, S JAISHANKAR

    जी-20 के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने भारत आए ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने पिछले महीने बीबीसी के भारतीय दफ़्तरों पर आयकर विभाग की कार्रवाई का मुद्दा उठाया है.

    ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने बुधवार को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाक़ात की.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ जेम्स क्लेवरली ने एक इंटरव्यू के दौरान ये जानकारी दी है.

    पिछले महीने बीबीसी के दिल्ली और मुंबई दफ़्तरों पर आयकर विभाग ने क़रीब तीन दिनों तक सर्वे किया था.

  18. गृह मंत्रालय ने सेंटर फ़ॉर पॉलिसी रिसर्च का एफ़सीआरए लाइसेंस रद्द किया

    सीपीआर

    इमेज स्रोत, CPR/Facecbook

    गृह मंत्रालय ने एक प्रमुख सार्वजनिक थिंक टैंक सेंटर फ़ॉर पब्लिक रिसर्च (सीपीआर) का एफ़सीआरए (फॉरेन कांट्रीब्यूशन रेग्युलेशन एक्ट) लाइसेंस रद्द कर दिया है.

    पिछले साल सितम्बर में इनकम टैक्स सर्वे के बाद सीपीआर और ऑक्सफ़ैम इंडिया की जांच चल रही थी.

    अधिकारियों का कहना है कि क़ानूनों के उल्लंघन को लेकर सीपीआर का एफ़सीआर लाइसेंस रद्द किया गया है.

    पिछले साल जनवरी में ऑक्सफ़ैम का एफ़सीआरए लाइसेंस निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद एनजीओ ने गृहमंत्रालय में एक पुनर्विचार अपील दायर की थी.

    एफ़सीआरए का लाइसेंस रद्द किए जाने के बाद अब सीपीआर विदेश से कोई फ़ंड नहीं ले सकेगा.

  19. फ़रवरी में जीएसटी कलेक्शन 1.49 लाख करोड़ से अधिक

    जीएसटी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    जबसे जीएसटी लागू किया गया है तबसे सेस (अधिभार) कलेक्शन सर्वाधिक 11,931 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

    बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, फ़रवरी में जीएसटी कलेक्शन में 12 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई और ये 1.49 लाख करोड़ से अधिक हो गया है.

    हालांकि फ़रवरी में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दूसरे सबसे अधिक टैक्स कलेक्शन से कम ही रहा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    जनवरी में ये 1.57 लाख करोड़ था जबकि अप्रैल 2022 में अब तक का सर्वाधिक कलेक्शन 1.68 लाख करोड़ रुपये था.

    वित्त मंत्रालय के अनुसार, आम तौर पर फ़रवरी महीने में 28 दिन होने के नाते टैक्स कलेक्शन कम ही रहता है. फ़रवरी 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1.33 लाख करोड़ था.

    लेकिन इस बार इसमें पिछले महीने के मुकाबले 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

  20. आज कौन से नियम बदले जिनका आप पर होगा असर

    श्री काशी विश्वनाथ मंदिर

    इमेज स्रोत, @ShriVishwanath

    भारत में आज से कई परिवर्तन लागू हो रहे हैं. आइए नज़र डालते हैं ऐसे ही पांच बदलावों जो आपके जीवन पर असर डाल सकते हैं.

    1.गैस सिलेंडर हुआ महंगा

    एक मार्च यानी बुधवार के दिन से गैस सिलेंडर के दाम में बड़ा इज़ाफ़ा हो गया है. इस दिन से घरलू गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो गया है.

    जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर की क़ीमत में 350 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है. मार्च का महीना किसी भी वित्त वर्ष का आख़िरी महीना होता है.