You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

जुनैद-नासिर हत्याकांड: अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन तेज

जुनैद-नासिर हत्याकांड को 12 दिन हो गए हैं, लेकिन पुलिस अभी तक 9 में से सिर्फ एक ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर पाई है.

लाइव कवरेज

चंदन शर्मा and अभिनव गोयल

  1. जुनैद-नासिर हत्याकांड: अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन तेज,

    जुनैद-नासिर हत्याकांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को राजस्थान के भरतपुर जिले में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया.

    सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने हाथ में ‘नासिर-जुनैद के हत्यारों को फांसी दो’ जैसे पोस्टरों को हाथ में लेकर करीब तीन किलोमीटर तक विरोध मार्च निकाला.

    ये विरोध मार्च भरतपुर के फतेहपुर गांव से मृतकों के गांव घाटमीका तक गया.

    विरोध प्रदर्शन में मोनू मानेसर को गिरफ्तार करने की मांग एक बार फिर से उठाई गई, हालांकि राजस्थान पुलिस ने जिन 9 अभियुक्तों की तस्वीरें और नाम जारी किए हैं उनमें मोनू मानेसर का नाम नहीं है.

    नासिर के छोटे भाई हामिद का कहना है कि घटना को 12 दिन हो गए हैं बावजूद इसके पुलिस सिर्फ एक ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर पाई है.

    हामिद ने हरियाणा पुलिस पर राजस्थान पुलिस का साथ नहीं देने का आरोप लगाया है.

    चश्मदीदों का दावा है कि 15 फरवरी की सुबह कथित गोरक्षकों ने राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमीका गांव के रहने वाले जुनैद और नासिर को अगवा कर लिया था.

    अगवा करने के बाद कथित गोरक्षकों ने जुनैद और नासिर को हरियाणा के भिवानी जिले में बोलेरो कार सहित जला दिया था.

    इस मामले में राजस्थान पुलिस ने रिंकू सैनी नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

  2. ईपीएफओ ने ज्यादा पेंशन चुनने की डेडलाइन 3 मई 2023 तक बढ़ाई

    ईपीएफओ ने पीएफ सब्सक्राइबर्स के लिए ज्यादा पेंशन चुनने की डेडलाइन बढ़ा कर 3 मई 2023 कर दी है.

    इससे पहले कहा जा रहा था कि ज्यादा पेंशन चुनने के विकल्प की डेडलाइन 3 मार्च, 2023 हो सकती है.

    पिछले हफ्ते ईपीएफओ ने कर्मचारियों और उनके नियोक्ताओं को कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के तहत उच्च पेंशन के लिए संयुक्त रूप से आवेदन की प्रक्रिया पेश की थी.

    ईपीएफओ ने फील्ड कार्यालयों की ओर से 'संयुक्त विकल्प फॉर्म' का प्रावधान दिया गया था.

    सुप्रीम कोर्ट ने 4 नवंबर, 2022 को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) को सभी पात्र सदस्यों को हाई पेंशन का विकल्प चुनने के लिए चार महीने का समय देने का आदेश दिया था.

  3. लालू प्रसाद यादव को कोर्ट से समन, कथित 'नौकरी के बदले जमीन घोटाला' का मामला

    दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी, बेटियों और कई अन्य लोगों को समन जारी किया है.

    लाइव लॉ के मुताबिक ये समन सीबीआई के कथित ‘नौकरी के बदले जमीन घोटाला’ मामले में भेजे गए हैं.

    ये कथित घोटाला उस समय का है, जब लालू यादव रेल मंत्री थे. ऐसा दावा है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान रेल मंत्रालय में लोगों को नौकरी देने के बदले उनसे ज़मीन ली गई थी.

    आरोप है कि 2008-09 में मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर रेलवे जोन में लोगों को ज़मीन के बदले नौकरियां दी गईं.

    सीबीआई ने इस कथित घोटाले में आरजेडी नेताओं के घर पर छापेमारी भी की थी.

    छापेमारी लालू यादव के करीबी माने जाने वाले और एमएलसी सुनील सिंह, सांसद अशफ़ाक़ क़रीम और फ़ैयाज़ अहमद और पूर्व एमएलसी सुबोध राय के घर पर मारे गए थे.

  4. मां बनाती हैं स्कूल में खाना, बेटे को मिली 1 करोड़ 70 लाख की फेलोशिप

    महाराष्ट्र में बीड जिले के रोहतवाड़ी गांव के युवा डॉ. महेश नागरगोजे को विश्व प्रसिद्ध 'मैरी क्यूरी फेलोशिप' मिली है.

    इस फेलोशिप को यूरोपीय आयोग देता है, जिसमें एक लाख 89 हजार यूरो (करीब एक करोड़ 70 लाख रुपये)मिलते हैं.

    इस फेलोशिप के तहत महेश अगले दो साल तक ब्रेन स्ट्रोक पर रिसर्च करेंगे.

    लेकिन महेश के लिए ये यात्रा इतनी आसान नहीं रही. जब महेश ग्यारह महीने के थे तभी उनके पिता की मौत हो गई थी.

    महेश और उनके बड़े भाई की जिम्मेदारी अब उनकी मां गयाबाई नागरगोजे पर आ गई थी.

    गयाबाई ने कभी मजदूरी की तो कभी खेत में काम करके बच्चों को पढ़ाया. वे 15 साल से भी ज्यादा समय से गांव के जिला परिषद स्कूल में खाना बनाने का काम करती हैं.

    खुद महेश ने भी प्राथमिक शिक्षा गांव के जिला परिषद स्कूल से ही ली है. इसके बाद शिवाजी यूनिवर्सिटी से उन्होंने इंजीनियरिंग की और पीएचडी के लिए आईआईटी गुवाहटी चले गए.

  5. नाइजीरिया चुनाव: विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार पीटर ओबी चल रहे हैं आगे

    नाइजीरिया में चुनाव आयोग का कहना है कि विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार पीटर ओबी ने देश के वाणिज्यिक केंद्र लागोस शहर में सर्वाधिक वोट हासिल किए हैं.

    पीटर ओबी ने सत्ताधारी दल के उम्मीदवार और लागोस के गवर्नर बोला टीनूबा को यहां मामूली अंतर से हरा दिया है.

    नाइजीरिया के चुनावों में पीटर ओबी युवाओं और शहरी मतदाताओं को आकर्षित करके सबसे आगे निकले हैं.

    अन्य राज्यों से भी चुनावों के नतीजे आ रहे हैं लेकिन अभी ये बताना जल्दबाज़ी होगी कि चुनाव कौन जीत रहा है.

    शनिवार को हुए चुनावों में करीब नौ करोड़ मतदाताओं ने हिस्सा लिया. चुनाव शांतिपूर्ण रहे लेकिन कई इलाकों में मतदान में देरी हुई.

    नाइजीरिया में चौबीस साल पहले सेना का शासन समाप्त होने के बाद ये सबसे कांटे की टक्कर वाले चुनाव रहे हैं.

  6. पीएम मोदी ने छाते के बहाने खड़गे पर ली चुटकी, कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया ये जवाब

    कर्नाटक के बलगावी में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा कि कांग्रेस ने अपने अधिवेशन में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का अपमान किया है.

    उन्होंने कहा, "जब कांग्रेस का अभी छत्तीसगढ़ में अधिवेशन चल रहा था, वहां सबसे बड़ी आयु के व्यक्ति, राजनीति में सबसे सीनियर खड़गे जी मौजूद थे."

    "धूप थी, जो भी सब खड़े थे उन सबको धूप लगना स्वभाविक था, लेकिन धूप में छतरी का सौभाग्य, कांग्रेस के सबसे बड़ी आयु वाले, सबसे सीनियर, कांग्रेस के प्रमुख खड़गे जी को नसीब नहीं हुआ. साथ में किसी और के लिए छाता लगाया गया था."

    पीएम मोदी के इस बयान के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर उन्हें जवाब दिया.

    उन्होंने लिखा, "नरेंद्र मोदी जी, किसकी छतरी की छाया के नीचे आपके “परम मित्र” ने देश के आकाश से लेकर पाताल तक सब कुछ लूटा ? हम तो तिरंगे की छाँव में खड़े कांग्रेसी हैं, जिसने “कंपनी राज” को हराकर देश को स्वतंत्र बनाया, और देश को “कंपनी राज” कभी बनने नहीं देंगे। ये बताइये, अडानी पर जेपीसी कब ?"

  7. दिनभर: पूरा दिन पूरी ख़बर, इक़बाल अहमद और सुमीरन प्रीत कौर

  8. यूक्रेन युद्ध से मानवाधिकार उल्लंघन की भयंकर लहर पैदा हुई- संयुक्त राष्ट्र प्रमुख

    संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस का कहना है कि यूक्रेन में युद्ध से मानवाधिकार उल्लंघन की भयंकर लहर पैदा हुई है.

    गुटेरेस ने मानवाधिकार परिषद में कहा है कि इस युद्ध की वजह से बड़े पैमाने पर मौतें हुई हैं, बर्बादी हुई है और लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं.

    उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र ने यौन हिंसा, ज़बरदस्ती अग़वा किए गए लोगों और हिरासत में उत्पीड़न के सैकड़ों मामलों के बारे में जानकारी जुटाई है.

    रूस ने 24 फरवरी 2022 को यूक्रेन पर आक्रमण किया था. दूसरे विश्व युद्ध के बाद से रूस का यह सबसे बड़ा युद्ध है. हालांकि रूस इसे युद्ध नहीं बल्कि 'स्पेशल सैन्य ऑपरेशन' कहता है.

    इस युद्ध में एक करोड़ 80 लाख से ज़्यादा लोग यूक्रेन छोड़ कर चले गए हैं.

  9. मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ चंडीगढ़ में आप का प्रदर्शन

    मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन किया है.

    पंजाब सरकार के दो मंत्रियों वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और परिवहन मंत्री लालजीत भुल्लर को हिरासत में लिया गया.

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, आम आदमी पार्टी: इस तानाशाही का अंत ज़रूर होगा

    दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने पांच दिन ( 4 मार्च तक) की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है.

    मनीष सिसोदिया को केंद्रीय जाँच एजेंसी सीबीआई ने रविवार को आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ़्तार किया था.

    राज्य सभा में आप सासंद संजय सिंह ने ट्वीट किया, "पता कर लो आप की हिस्ट्री , हम अदानी के नौकरों से नहीं डरते, इस तानाशाही का अंत ज़रूर होगा पूरा देश देख रहा है, एक तरफ़ लाखों करोड़ की लूट करने वाला अदानी है जिस पर सारी एजेंसी ख़ामोश दूसरी तरफ़ लाखों बच्चों का भविष्य बनाने वाले @msisodia को जेल में डालते हो."

    दिल्ली सकरार में मंत्री गोपाल राय ने कहा, "आज अगर अदानी, मोदी जी के दोस्त नहीं होते तो सीबीआई- ईडी उनकी भी जांच करती @msisodia जी, केजरीवाल जी के दोस्त हैं, इसलिए उनकी झूठे केस में भी जांच हो रही है मोदी जी बताएं कि वो अदानी के ख़िलाफ़ जांच से क्यों घबराते हैं? क्यों उनके मुंह से अदानी का नाम नहीं निकलता?"

  11. नेपाल में प्रचंड सरकार की बढ़ीं मुश्किलें, केपी ओली की पार्टी ने हाथ खींचे

    नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी ओली की पार्टी सीपीएन-यूएमएल ने पुष्प कमल दहल प्रचंड की सरकार से समर्थन वापस लेने का फैसला किया है.

    वहीं सत्तारूढ़ गठबंधन का समर्थन करने वाली राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी पहले ही सरकार से अपना समर्थन वापस ले चुकी है.

    बीबीसी नेपाली के मुताबिक यूएमएल के वाइस चेयरमैन बिष्णु पौडेल का कहना है कि हाल के दिनों में उनकी पार्टी के मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री का व्यवहार ठीक नहीं है, जिसके चलते उन्हें सरकार से समर्थन वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा.

    दो महीने पहले ही नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने पूर्व माओवादी गुरिल्ला पुष्प कमल दाहाल प्रचंड को प्रधानमंत्री नियुक्त किया था.

    उस वक्त प्रचंड को केपी शर्मा ओली की पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी) का समर्थन मिला था. ओली की पार्टी के पास 78 सीटें हैं.

    सात दलों की गठबंधन वाली प्रचंड सरकार बनाते वक्त उनके पास अपने महज़ 32 सदस्य थे.

  12. भुवनेश्वर में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे,

    दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी के बाद ओडिशा के राजधानी भुवनेश्वर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है.

    भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर आम आदमी पार्टी के सौ से ज़्यादा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.

    प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया और नारेबाज़ी की.

    आप ओडिशा प्रदेश अध्यक्ष निशिकांत मोहपात्रा ने बीबीसी को बताया की मनीष सिसोदिया को एक फर्ज़ी केस के तहत गिरफ़्तार किया गया है. मनीष भ्रष्टाचार के खि़लाफ़ लड़ने वाले नेता हैं. केंद्र सरकार के द्वारा विपक्ष को कमज़ोर बनाने की यह एक साजिश है. यह गणतंत्र के लिए अच्छा नहीं है. देश के आम जनता बीजेपी को इसका जबाब देगी.

    ओडिशा बीजेपी प्रबक्ता गोलक मोहपात्रा ने बीबीसी को कहा की आम आदमी पार्टी का ओडिशा में कोई स्थिति नहीं है. उनके विरोध प्रदर्शन का कोई असर किसी पर नहीं पड़ने वाला है.

  13. मनीष सिसोदिया: सीबीआई रिमांड की मांग पर कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला,

    केंद्रीय जांच ब्यूरो ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ़्तार करने के बाद राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पेश किया.

    सीबीआई ने सिसोदिया के लिए पांच दिन की रिमांड मांगी है. कोर्ट ने मनीष सिसोदिया और सीबीआई की दलीलें सुनने के बाद फैसले को सुरक्षित रखा है.

    सीबीआई का कहना है कि उनके और दूसरे आरोपियों का पता लगाने के लिए हिरासत में पूछताछ जरूरी है.

    एजेंसी की तरफ से कहा गया कि मनीष सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. वहीं डिप्टी सीएम के वकील ने कोर्ट में कहा कि वे पूरी तरह से जांच में सहयोग कर रहे हैं.

    मनीष सिसोदिया की तरफ से खड़े हुए वरिष्ठ वकील दयान कृष्णन ने कोर्ट में कहा कि आबकारी नीति को मई 2021 में दिल्ली के उपराज्यपाल ने पास किया था.

    उन्होंने कहा कि सीबीआई ने पहले मनीष सिसोदिया का फोन मांगा और अब फोन कब्जे में लेने के बाद कह रहे हैं कि मनीष दूसरा फोन चला रहे हैं. यह कस्टडी का आधार नहीं हो सकता है.

    सिसोदिया पर 2021 में लाई गई शराब नीति बनाने और उसे लागू करने में हुई कथित अनियमितताओं में शामिल होने का आरोप लगाया गया है.

    उधर सिसोदिया की गिरफ़्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सोमवार को पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

    दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि इस विरोध प्रदर्शन से निपटने के लिए अदालत परिसर के आसपास सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं.

  14. मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी पर भोपाल में विरोध प्रदर्शन,

    दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी ने भोपाल में भाजपा मुख्यालय पर सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया.

    भोपाल में आप कार्यकर्ताओं ने खुदको ज़ंजीर में कैद करके प्रदर्शन करते हुये कहा कि यह गिरफ़्तारी अघोषित अपातकाल का संदेश दे रही है.

    आप के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा, "मनीष सिसोदिया न केवल दिल्ली बल्कि पूरे देश के लोकप्रिय शिक्षामंत्री है, भाजपा आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखला गयी है. भाजपा के पापो का घड़ा भर चुका है, गिरफ़्तारी अदानी की होनी थी."

    उन्होने आगे कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि पूरी दुनिया मे जिस शिक्षा मंत्री की शिक्षा क्रांति का डंका बज रहा है, मोदी सरकार ने उन्हें फर्ज़ी आरोपो में जेल में डाल दिया है.

    आप कार्यक्रताओं ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर न केवल मनीष सिसोदिया को बल्कि दिल्ली के 18 लाख गरीब बच्चो के भविष्य को गिरफ़्तार किया है.

    वहीं, आप ने यह भी कहा कि प्रदेश व देश की जनता सब देख रही है कि किस तरह मोदी सरकार एक के बाद एक विपक्ष की आवाज़ को कुचलने को उतारू है देश की जनता वक्त आने पर भाजपा को करारा दवाब देगी.

  15. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से राहत, अंतरिम ज़मानत जारी रहेगी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ विवादित बयान देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को मिली अंतरिम ज़मानत को शुक्रवार तक बढ़ा दी है.

    असम और उत्तर प्रदेश सरकार ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय मांगा था, जिसके बाद कोर्ट ने 3 मार्च तक का समय दिया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कोर्ट ने कहा कि फ़िलहाल अंतरिम ज़मानत जारी रहेगी.

    23 फरवरी को रायपुर में कांग्रेस के 85वें अधिवेशन में जाते वक्त असम पुलिस ने पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट से उतारकर गिरफ़्तार किया था.

    गिरफ़्तारी के विरोध में कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी जहां पर कोर्ट ने उन्हें 28 फरवरी के लिए अंतरिम ज़मानत दी थी.

  16. ब्रेकिंग न्यूज़, मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी के विरोध में कई राज्यों में प्रदर्शन

  17. मेघालय के मुकाबले नगालैंड में तेज़ी से हो रही है वोटिंग

    मेघालय और नगालैंड की विधानसभा के लिए को हो रहे मतदान में दोपहर एक बजे तक क्रमश: 44.73 फीसदी और 57.06 फ़ीसदी लोगों ने वोट डाले हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सुबह नौ बजे तक क्रमश: 12 और 16 फ़ीसदी लोगों ने ही वोट डाले थे.

    दोनों राज्यों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होना है.

    दोनों राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं. लेकिन दोनों जगह एक-एक सीट पर मतदान नहीं हो रहा है.

    मेघालय में एक सीट पर यूडीपी प्रत्याशी एचडीआर लिंगदोह की मौत के कारण चुनाव टाल दिया गया है. वहीं नगालैंड में बीजेपी के एक प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं.

  18. प्राचीन स्थलों के नाम फिर से बदलने की मांग करने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में ख़ारिज

    सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलों के मूल नाम का पता लगाकर उन्हें मौजूदा नाम की जगह रखने की मांग करने वाली एक याचिका ख़ारिज कर दी है.

    बीजेपी नेता और वकील अश्विनी कुमार उपाध्याय की इस याचिका में कहा गया कि विदेशों से आने वाले आक्रमणकारियों ने कई जगहों के नाम बदल डाले.

    केंद्र सरकार को एक 'पुन: नामकरण आयोग' स्थापित करने के निर्देश देने की मांग इसमें की गई थी.

    जस्टिस केएम जोसेफ़ के नेतृत्व वाली एक खंडपीठ ने अपने आदेश में कहा, ''हिंदू कोई धर्म नहीं बल्कि ज़िंदगी जीने का तरीक़ा है. इस धर्म में कोई कट्टरता नहीं है. इतिहास को मत कुरेदिए जिससे केवल वैमनस्य पैदा होगा.''

    इस खंडपीठ की एक अन्य सदस्य जस्टिस बीवी नागरत्न ने कहा कि अंग्रेज़ों की 'बांटो और राज करो' की नीति से हमारे समाज में फूट पड़ी. अब फिर से उस दौर में नहीं जाया जा सकता.

  19. मनीष सिसोदिया की आज होगी कोर्ट में पेशी, सीबीआई मांगेगी उनकी रिमांड

    दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ़्तार करने के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो सोमवार को उन्हें राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेने की मांग करेगी.

    सिसोदिया पर 2021 में लाई गई शराब नीति बनाने और उसे लागू करने में हुई कथित अनियिमितताओं में शामिल होने का आरोप लगाया गया है.

    उधर सिसोदिया की गिरफ़्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सोमवार को पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

    दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि इस विरोध प्रदर्शन से निपटने के लिए अदालत परिसर के आसपास सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं.

    दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (क़ानून और व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने एएनआई को बताया, ''क़ानून और व्यवस्था न गड़बड़ाए इसलिए हम इंतज़ाम करने में जुटे हैं.''

    सीबीआई की ओर से पिछले साल अगस्त में दर्ज 11 पन्नों की एफ़आईआर में सिसोदिया को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है. इस मामले में घूसखोरी के भी आरोप लगाए गए हैं.

    इस एफ़आईआर में सिसोदिया, एजी गोपी कृष्ण और अन्य लोगों के बारे में कहा गया है कि इनकी आबकारी नीति लागू करने में मुख्य भूमिका थी और इन लोगों ने ऐसा करने में सक्षम संस्था से अनुम​ति नहीं ली.

    सीबीआई ने सिसोदिया और अन्य अभियुक्तों के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 120बी, 477ए और भ्रष्टाचार रो​धी क़ानून की धाराएं लगाई गई हैं.

    इन लोगों पर यदि ये आरोप साबित हुए तो इन्हें छह महीने से लेकर आजीवन क़ैद की सज़ा मिल सकती है.

  20. मनीष सिसोदिया: दिल्ली सरकार के सबसे भरोसेमंद शख़्स से सीबीआई गिरफ़्तारी तक

    ''अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के संबंध अब एक अच्छे बॉस और एक अच्छे मातहत के तौर पर तब्दील हो गए हैं. सिसोदिया ने सबसे पहले यह समझ लिया था कि पार्टी में काम करने का सबसे सही तरीका क्या है?"

    "ये किसी ऐसे व्यक्ति का समर्पण नहीं है, जिसकी कोई बहुत बड़ी राजनीतिक महत्वाकांक्षा है. ये अपने नेता के प्रति एक अनुयायी का समर्पण है.''

    मनीष सिसोदिया के बारे में ये राय दिल्ली के तिमारपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक रहे पंकज पुष्कर की है.

    रविवार को सीबीआई की लंबी पूछताछ के बाद केजरीवाल के सबसे विश्वासपात्र मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी आम आदमी पार्टी और उसकी सियासी संभावनाओं के लिए कितनी बड़ी चिंता है.