पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में दिल्ली निवासी दोषी करार
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में दिल्ली के एक निवासी को एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने दोषी ठहराया है.
दिल्ली के चांदनी महल इलाके में रहने वाले मोहम्मद परवेज़ पर 2017 में पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी के लिए जासूसी करने का आरोप लगा था.
परवेज़ पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अलावा यूएपीए लगाया गया था.
एनआईए के प्रवक्ता ने कहा कि भारत के संवेदनशील इलाके में तैनात सैन्य अधिकारियों से सूचनाएं इकट्ठा करने के लिए विदेशी ख़ुफ़िया एजेंसियों की साजिश का पर्दाफाश हुआ था. जिसमें परवेज़ को पाकिस्तान ख़ुफ़िया एजेंसियों के लिए काम करते पाया गया था.
प्रवक्ता ने कहा कि परवेज़ अपनी बहनों से मिलने के लिए पाकिस्तान गए तो उन्हें हमज़ा भाई उर्फ बिलाल के द्वारा खुफ़िया सूचनाएं इकट्ठा करने की ज़िम्मेदारी दी गई थी.
उन्होंने कहा कि सज़ा पर अदालत अपना फैसला 9 मार्च को सुनाएगी.