You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में दिल्ली निवासी दोषी करार

दिल्ली के चांदनी महल इलाके में रहने वाले मोहम्मद परवेज़ पर 2017 में पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी के लिए जासूसी करने का आरोप लगा था.

लाइव कवरेज

चंदन शर्मा and संदीप राय

  1. पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में दिल्ली निवासी दोषी करार

    पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में दिल्ली के एक निवासी को एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने दोषी ठहराया है.

    दिल्ली के चांदनी महल इलाके में रहने वाले मोहम्मद परवेज़ पर 2017 में पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी के लिए जासूसी करने का आरोप लगा था.

    परवेज़ पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अलावा यूएपीए लगाया गया था.

    एनआईए के प्रवक्ता ने कहा कि भारत के संवेदनशील इलाके में तैनात सैन्य अधिकारियों से सूचनाएं इकट्ठा करने के लिए विदेशी ख़ुफ़िया एजेंसियों की साजिश का पर्दाफाश हुआ था. जिसमें परवेज़ को पाकिस्तान ख़ुफ़िया एजेंसियों के लिए काम करते पाया गया था.

    प्रवक्ता ने कहा कि परवेज़ अपनी बहनों से मिलने के लिए पाकिस्तान गए तो उन्हें हमज़ा भाई उर्फ बिलाल के द्वारा खुफ़िया सूचनाएं इकट्ठा करने की ज़िम्मेदारी दी गई थी.

    उन्होंने कहा कि सज़ा पर अदालत अपना फैसला 9 मार्च को सुनाएगी.

  2. इसराइली विमानों के लिए ओमान ने खोला हवाई क्षेत्र, भारत के लिए उड़ान हुई आसान

    ओमान ने इसराइली विमानों को अपने हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने की इजाज़त दे दी है. इसकी घोषणा इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को की.

    ये इसराइली उड्डयन उद्योग के लिए एक बड़ी ख़बर है क्योंकि इससे इसराइली विमानों की सीधी पहुंच एशिया और यूरोप तक हो जाएगी.

    ओमान की मंज़ूरी मिलने के बाद नेतन्याहू ने एक बयान जारी कर कहा, “अब सुदूर पूर्व बहुत दूर नहीं रह गया है.”

    उन्होंने कहा कि असल में एशिया और यूरोप के लिए इसराइल मुख्य ट्रांज़िट प्वाइंट बन गया है.

    गौरतलब है कि ओमान और इसराइल के बीच राजनयिक संबंध नहीं हैं.

    स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों में कहा गया है कि अभी तक इसराइली एयरलाइंस को पूर्वी एशिया, भारत और थाईलैंड के लिए अपनी उड़ानों को दक्षिण में डाइवर्ट करना पड़ता था ताकि अरबी प्रायद्वीप के हवाई क्षेत्र से बचा जा सके. इसमें ढाई घंटे का सफ़र अधिक हो जाता था और ईंधन की ख़पत भी ज्यादा होती थी.

    ओमान के फैसले से अब इसराइली उड़ानों को भारत और थाईलैंड पहुंचने में दो से चार घंटे लगेंगे.

  3. भारतीय मूल के अजय बंगा बन सकते हैं वर्ल्ड बैंक के प्रमुख, अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया मनोनीत

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मास्टरकार्ड के पूर्व सीईओ अजय बंगा को वर्ल्ड बैंक के प्रमुख के पद के लिए मनोनीत किया है.

    63 साल के अजय बंगा भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं और वे वर्ल्ड बैंक के मौजूदा अध्यक्ष डेविड माल्पस की जगह ले सकते हैं.

    वर्ल्ड बैंक के प्रमुख पद के लिए 29 मार्च तक उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं

    वर्ल्ड बैंक पहले ही कह चुका है कि वो महिला उम्मीदवारों को दावेदारी पेश करने के लिए प्रोत्साहित करेगा.

    वर्ल्ड बैंक का प्रमुख आमतौर पर अमेरिकी होता है और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का अध्यक्ष यूरोपियन.

    मौजूदा वक्त में अजय बंगा जनरल इक्विटी फर्म के वाइस चेयरमैन हैं.

    दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट अजय बंगा ने आईआईएम-अहमदाबाद से पढ़ाई की है.

    अजय बंगा वर्ष 2009 से ही मास्टरकार्ड से जुड़े हुए हैं. इससे पहले उन्होंने 13 साल सिटीग्रुप के साथ गुज़ारे हैं. वे सिटी ग्रुप के एशिया-प्रशांत क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहे हैं.

    साल 2012 में अजय बंगा को अमेरिका की मशहूर पत्रिका फॉर्चून ने ‘शक्तिशाली उद्योगपति-2012’ के तौर पर चुना था.

  4. यूरोपीय कमीशन ने बैन किया टिकटॉक

    यूरोपीय कमीशन में काम करने वाले कर्मचारियों से कहा गया है कि वे अपने फ़ोन और कारपोरेट उपकरणों से टिकटॉक ऐप को हटा दें.

    कमीशन ने कहा है कि वो डेटा सुरक्षित करने और साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए ये कदम उठा रहा है.

    टिकटॉक, चीन की कंपनी बाइटडांस का है जिस पर आरोप लगते रहे हैं कि ये ऐप डेटा जमा कर चीन को देती है.

    टिकटॉक ने कहा है कि वो अन्य सोशल मीडिया की तरह ही अपना काम करता है.

    प्रतिबंध का मतलब है कि यूरोपीय कमीशन के कर्मचारी उन निजी उपकरणों पर टिकटॉक का इस्तेमाल नहीं कर सकते जिसमें आधिकारिक ऐप इंस्टाल हैं.

    कमीशन ने कहा है कि उसके पास 32 हजार परमानेंट और कांट्रैक्ट कर्मचारी काम करते हैं. इन सभी कर्मचारियों को 15 मार्च से पहले टिकटॉक ऐप हटाने होंगे.

  5. चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी पर लगाए गंभीर आरोप

    आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी पर तीखा हमला बोला है.

    उन्होंने राज्य में बिगड़ती क़ानून व्यवस्था को लेकर रेड्डी को घेरा और उनका इस्तीफ़ा मांगा है.

    नायडू ने कहा, “वो साइको प्रदेश पर शासन कर रहा है. बेकार की योजनाओं के साथ राज्य को बर्बाद कर दिया है.”

    उन्होंने कहा, “अगर उन्हें नहीं पता कि राज्य में किस तरह क़ानून और व्यवस्था को बनाए रखा जाए तो उन्हें इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.”

    उन्होंने आरोप लगाया कि “राज्य में लोकतंत्र नाम की कोई चीज़ नहीं बची है.”

    बीते सोमवार को वाईएसआर कांग्रेस और टीडीपी के कार्यकर्ताओं के बीच गन्नवरम कस्बे में हिंसक झड़प हो गई थी.

    इसी झड़प के सिलसिले में टीडीपी नेता कमारेड्डी पट्टाभिराम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

    अधिकारियों के अनुसार, कुछ अज्ञात लोगों ने टीडीपी पार्टी ऑफ़िस में तोड़फोड़ की और पार्टी के जनरल सेक्रेटरी कोनेरू संदीप की कार को आग लगा दी थी.

    इसके बाद टीडीपी के प्रवक्ता कमारेड्डी और अन्य नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दे दिया गया था.

  6. केएल राहुल के समर्थन में आए पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर, टीम में बने रहने का किया समर्थन

    पिछले कई मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज केएल राहुल के समर्थन में पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर आ गए हैं.

    गौतम गंभीर ने कहा कि केएल राहुल को अलग-थलग करना उनके साथ नाइंसाफ़ी है क्योंकि हर खिलाड़ी की ज़िंदगी में ऐसा वक्त़ आता है.

    अपने पिछले 10 टेस्ट पारियों में राहुल ने औसतन महज 12.5 रन बनाए हैं और किसी में भी वो 25 रन से ऊपर स्कोर नहीं बना पाए हैं.

    उनके स्कोर कुछ इस प्रकार हैं- 8, 10, 12, 22, 23, 10, 2, 20, 17 और 1 रन.

    इससे टीम इलेवन में उनके बने रहने पर सवाल खड़े होने लगे हैं.

    टीम इलेवन में उनकी जगह शुभमन गिल को शामिल किए जाने का दबाव बढ़ रहा है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई से गौतम गंभीर ने कहा, "केएल राहुल को भारतीय टीम से बाहर नहीं किया जाना चाहिए. किसी को भी किसी खिलाड़ी को अलग थलग नहीं करना चाहिए."

    "हर कोई ऐसे दौर से गुजरता है. किसी क्रिकेट विशेषज्ञ या किसी को भी उन्हें ये बताने की ज़रूरत नहीं है कि वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं और उन्हें बाहर कर देना चाहिए."

    गंभीर ने लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से आयोजित आईपीएल प्री सेशन कैंप से इतर बातचीत में ये बातें कहीं.

  7. दिनभर: पूरा दिन पूरी ख़बर, अंजुम और सारिका के साथ

  8. श्रीलंका में अदानी समूह की कंपनी के विंड एनर्जी प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली

    नकदी के संकट से जूझ रहे श्रीलंका ने दिवालिया घोषित किए जाने के बाद पहली बार किसी बड़े विदेशी निवेश की घोषणा की है.

    समाचार एजेंसी एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका की सरकार ने भारत के अदानी समूह के एक पवन ऊर्जा परियोजना को मंज़ूरी दी है. इसकी लागत 442 मिलियन डॉलर होगी.

    श्रीलंका के बोर्ड ऑफ़ इन्वेस्टमेंट (बीओआई) ने कहा है कि अदानी ग्रीन एनर्जी इस प्रोजेक्ट के तहत देश के उत्तरी इलाके में दो विंड फार्म लगाएगी.

    बीओआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 442 मिलियन डॉलर की लागत से बनने वाले इन दोनों संयंत्रों से बिजली की आपूर्ति साल 2025 तक नेशनल ग्रिड में होने लगेगी.

    इससे पहले साल 2021 में कोलंबो में एक पोर्ट टर्मिनल प्रोजेक्ट के डेवेलपमेंट के लिए श्रीलंका ने अदानी समूह को 700 मिलियन डॉलर का ठेका दिया था.

  9. COVER STORY: मेघालय चुनाव में धर्म कितना अहम?

    पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड और मेघालय चुनाव के रंग में रंगे हैं.

    ईसाई आबादी बहुल मेघालय की राजनीति में धर्म की भी अहम भूमिका है.

    इसे सियासी पार्टियां कैसे भुनाने की कोशिश कर रही हैं.

    देखिए कवर स्टोरी में बीबीसी संवाददाता मयूरेश कोण्णूर की ये ग्राउंड रिपोर्ट.

  10. एशियाई लॉन बॉल चैंपियनशिप में भारत ने जीता गोल्ड,

    मलेशिया में आयोजित 14वीं एशियाई लॉन बॉल चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया.

    चार खिलाड़ियों की इस टीम में झारखंड से रूपा रानी तिर्की और लवली चौबे के अलावा दिल्ली की पिंकी कुमारी और असम की नैनमनी सेकिया ने भारत के लिए गोल्ड जीता.

    फाइनल मैच के पहले राउंड में भारतीय टीम को मलेशिया से हार का सामना करना पड़ा.

    लेकिन भारतीय टीम ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करके फाइनल में मलेशिया को 17-16 से पराजित करते हुए 14वीं एशियाई लॉन बॉल चैंपियनशिप का खिताब जीता.

    जबकि इस भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में हॉन्ग कॉन्ग को 14-11 से पराजित किया था.

    झारखंड की रहने वाली रूपा रानी तिर्की रामगढ़ में डीएसओ के पद पर कार्यरत हैं. वह पूर्व में कबड्डी खेलती थीं, लेकिन साल 2008 में दोनों लॉन बॉल से जुड़ीं.

    साल 2008 से पहले लवली चौबे लॉंग जम्प की खिलाड़ी थीं.

    34 वर्षीय रूपा रानी की बड़ी बहन रीमा रानी तिर्की ने बीबीसी से बातचीत के दौरान अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा "लॉन बॉल में पहले भी खिलाड़ी प्रदर्शन करते थे लेकिन मेडल प्राप्त नहीं होता था. लेकिन रूपा रानी और लवली चौबे का लॉन बॉल में बढ़ते एक्सपीरियंस ने आज देश को गोल्ड दिया. जो भारत में इस नए खेल का उज्ज्वल भविष्य तय करेगा."

  11. ज़िंदगी के लिए छोड़ा था वतन, अब मौत के बाद हुई वापसी

    तुर्की और सीरिया में एकसाथ आए भूंकप ने हज़ारों जिंदगियां तबाह कर दीं. तुर्की में सबसे ज़्यादा मौत हुई जिनमें एक बड़ी तादाद गृह युद्ध से बचकर तुर्की में आए सीरियाई शरणार्थियों की है.

    बेहतर ज़िंदगी के लिए अपना देश छोड़ने को मजबूर हुए कुछ लोगों को मौत के बाद सीरिया वापस ले जाया जा रहा है. अपने वतन की मिट्टी में दफ़न होने के लिए. देखिए बीबीसी संवाददता नफ़ीसे कोहनावार्ड की रिपोर्ट.

  12. #INDvAUS भारत के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया

    महिला टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया है.

    ये वो दोनों टीमें हैं जो पिछले महिला टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में आमने सामने थीं, जहां कंगारू टीम भारत को हरा कर पांचवीं बार चैंपियन बनी थी.

    ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. किंग और सदरलैंड की जगह जोनासेन और हिली को टीम में जगह दी गई है.

    वहीं भारतीय टीम ने तीन बदलाव किए हैं. राधा यादव और यस्तिका भाटिया को टीम में शामिल की गई हैं. वहीं पूजा वस्त्राकर की जगह टीम में स्नेह राणा को जगह दी गई है.

    पूजा वस्त्राकर टीम से बाहर

    पूजा वस्त्राकर को गले की संक्रमण की वजह से सांस लेने में परेशानी आ रही है. इस वजह से वो इस टूर्नामेंट के बाकी मैच नहीं खेल सकेंगी.

    बीसीसीआई की अपील पर आईसीसी इवेंट टेक्निकल कमेटी ने ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ स्नेह राना को पूजा की जगह टीम में शामिल करने की इजाज़त दी है.

    टीम इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया

    वैसे तो ऑस्ट्रेलियाई टीम रैंकिंग और ताक़त में अन्य किसी भी टीम की तुलना में कहीं आगे हैं और बीते पांच मैचों की बात करें तो इनमें से भारत को केवल एक में ही जीत मिली है. उस मैच को भारत ने सुपर ओवर में जीता था.

    भारतीय टीम ही वो एकमात्र टीम है जिसने ऑस्ट्रेलिया को 2016 से टी20 वर्ल्ड कप में हराया है. ऐसा टीम इंडिया ने दो बार ग्रुप मैच में 2018 और 2020 में किया था.

    भारत के पक्ष में जो बात सबसे अहम है वो ये कि बीते पांच वर्षों के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने केवल आठ बार अपने ख़िलाफ़ 160 से अधिक रन बनने दिए हैं और उनमें से पांच बार यह कारनामा भारतीय टीम ने किया है.

    साथ ही यह बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मुक़ाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जा रहा है जहां भारतीय टीम पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज़ से इसी टूर्नामेंट के पहले दो मुक़ाबले जीत चुकी है.

  13. बीबीसी इनकम टैक्स 'सर्वे' पर ब्रितानी सांसदों ने उठाए सवाल

    बीबीसी के भारतीय दफ़्तरों पर आयकर विभाग की कार्रवाई पर ब्रितानी संसद में सवाल उठे हैं. ब्रितानी लेबर पार्टी के नेता फ़ैबियन हेमिल्टन ने भारत सरकार की इस कार्रवाई पर चिंता व्यक्त की है.

    ब्रिटेन की डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी के सांसद जिम शैनन ने इसे धमकाने वाली कार्रवाई बताया है.

    मंगलवार को ब्रितानी सांसदों ने निचले सदन हाउस ऑफ़ कॉमन्स के नियमित कामकाज के दौरान 'अर्जेंट क्वेश्चन' के माध्यम से ब्रितानी सरकार से पूछा कि विदेश मंत्री इस कार्रवाई पर किसी तरह का बयान जारी क्यों नहीं करते?

  14. पवन खेड़ा: पीएम मोदी के ख़िलाफ़ बोलने पर असम पुलिस पहले भी कर चुकी है कार्रवाई

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ टिप्पणी करने पर असम पुलिस पवन खेड़ा से पहले विपक्षी राजनीतिक दल के नेता के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर चुकी है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को पवन खेड़ा की गिरफ्तारी दूसरा ऐसा मामला है जब असम पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं.

    गुरुवार को कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने के लिए पवन खेड़ा पार्टी के अन्य नेताओं के साथ दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना होने वाले थे तभी एयरपोर्ट पर उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

    हालांकि इसके बाद कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और शीर्ष अदालत ने उन्हें अंतरिम जमानत पर रिहा किए जाने का आदेश सुनाया.

    पवन खेड़ा से पहले तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले को पिछले साल दिसंबर में जयपुर से इसी तरह से गिरफ़्तार किया गया था.

    असम पुलिस उन्हें वहां दर्ज कई एफआईआर के आधार पर गिरफ्तार करके ले गई थी.

    साकेत गोखले को उनके एक ट्वीट की वजह से जयपुर से गिरफ्तार करने के बाद अहमदाबाद ले जाया गया और फिर वहां से असम. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई.

  15. पवन खेड़ा दिल्ली एयरपोर्ट पर नाटकीय ढंग से गिरफ्तार, अब तक क्या क्या हुआ?

    असम पुलिस ने गुरुवार को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को हिरासत में लिया. वे दिल्ली से कांग्रेस के कई दूसरे नेताओं के साथ छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस पार्टी के 85वें महाधिवेशन में शामिल होने के लिए जा रहे थे.

    उनके साथ इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-204 में जनरल सेक्रेटरी वेणुगोपाल, रणदीप सिंह सुरजेवाला, सुप्रिया श्रीनेत भी शामिल थे.

    असम पुलिस की इस कार्रवाई को कांग्रेस पार्टी ने तानाशाही बताया है. वहीं पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है, जिस पर कोर्ट ने दोपहर तीन बजे सुनवाई करते हुए पवन खेड़ा को अंतरिम राहत दी.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई उनकीकथित अपमानजनक टिप्पणीको लेकर असम के हाफलोंग में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके बाद असम पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

  16. अक्षय कुमार कनाडा की नागरिकता छोड़ फिर बनेंगे 'भारतीय'

    कनाडा की नागरिकता लेने के कारण आलोचना सामना करने वाले बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा है कि "भारत उनके लिए सबकुछ है और उन्होंने पासपोर्ट में बदलाव के लिए पहले ही आवेदन कर दिया है."

    समाचर चैनल आजतक पर सीधी बात के नए सीज़न के पहले एपीसोड में दिए अपने साझात्कार में अक्षय ने कहा कि "जब लोग कनाडा की नागरिकता लेने की वजहों पर बिना जाने बातें करते हैं तो उन्हें दुख होता है."

    55 साल के अक्षय कुमार ने कहा, "भारत मेरे लिए सब कुछ है... जो कुछ मैंने कमाया, जो कुछ पाया यहीं से पाया. मैं क़िस्मत वाला हूं कि मुझे ये मौका मिला कि मैं वापस कुछ दे सकूं. आपको बुरा लगता है जब लोग बिना वजह जाने बातें करते हैं."

    बॉलीवुड में कई सफल फिल्में देने के बाद लगातार 15 फ्लॉप फ़िल्मों के कारण अपने नीचे जाते करियर पर उन्होंने बात की.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि "ये 1990 का दशक था. उनकी फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर फ़िल्में नहीं चल रही थीं जिसकी वजह से उन्होंने कनाडा की नागरिकता के लिए आवेदन किया था."

    "मैंने सोचा कि मेरी फ़िल्में नहीं चल रही हैं और काम तो करना ही है. मैं वहां काम की तलाश में गया. मेरे दोस्त कनाडा में रहता है उसने कहा कि आ जाओ. मैंने आवेदन किया और मुझे नागरिकता मिल गई."

    "उस समय मेरी बस दो फ़िल्में रिलीज़ होनी बाकी थीं, लेकिन क़िस्मत से दोनों सुपरहिट हुईं. मेरे दोस्त ने कहा कि वापस जाओ और काम करना शुरू करो. इसके बाद मुझे फ़िल्में मिलने लगीं."

    "मैं भूल गया था कि मेरे पास पासपोर्ट भी है. मैंने कभी नहीं सोचा कि मैं अपना पासपोर्ट बदल दूं लेकिन अब मैंने अपना पासपोर्ट बदलने के लिए आवेदन कर दिया है और जब ये हो जएगा मैं कनाडा की नागरिकता त्याग दूंगा."

    साल 2019 में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लेने के बाद अक्षय की नागरिकता के मामले ने तूल पकड़ा था.

  17. बीजेपी, कांग्रेस, आरएसएस और टुकड़े-टुकड़े गैंग पर शशि थरूर ने क्या कहा?

    कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कांग्रेस में 'बग़ावत', भाजपा, अमित शाह के बयान और विदेश में भारत की छवि को लेकर क्या-क्या कहा?

    वीडियो: दिलनवाज़ पाशा और सेराज अली

  18. तेजस्वी यादव क्या बिहार के सीएम बन सकते हैं? इस सवाल पर क्या बोले शत्रुघ्न सिन्हा

    आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बहुत योग्य हैं और उन्हें विरासत में लालू जी से जो मिला है, उसके साथ अब उसके पास तजुर्बा भी है.

    समाचर एजेंसी एएनआई से उन्होंने कहा कि "उनको अच्छी ट्रेनिंग मिली है और बहुत अच्छा कर रहे हैं. उनके पास अच्छा ज्ञान और अच्छी सोच है."

    उन्होंने कहा कि "प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री बनने के लिए कोई आईएएस आईपीएस या फॉरेन सर्विस की ट्रेनिंग की ज़रूरत नहीं होती है. अगर भरपूर समर्थन और संख्याबल हो तो आप भी बन सकते हैं."

    उन्होंने कहा, "मेरे मित्र प्रधानमंत्री मोदी को देख लीजिए. लोग कहते हैं कि उन्होंने स्टेशन पर चाय बेची है मैं ये बिल्कुल नहीं मानता. मैं समझता हूं कि मेरे मित्र नरेंद्र मोदी के बारे में जो ये बातें होती हैं वो प्रचारतंत्र का हिस्सा है. उन्हें आजतक किसी ने चाय बेचते हुए नहीं देखा है, एक भी सबूत नहीं है."

    जबसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय फलक पर राजनीति की मंशा ज़ाहिर की है, बिहार के सीएम पद पर उनके उत्तराधिकारी के लिए सत्तारूढ़ महागठबंधन में तेजस्वी यादव का नाम सबसे आगे चल रहा है.

    हालांकि तेजस्वी यादव ने कहा है कि उन्हें सीएम बनने की कोई जल्दी नहीं है.

  19. तुर्की का ये प्राचीन शहर बर्बाद हो गया है

    तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के बाद जहां बचाव कार्य लगभग ख़त्म हो रहा है.

    मलबे को हटाने का काम जारी है, वहीं स्थानीय लोगों में इस बात की उम्मीद ख़त्म नहीं हुई है कि उनके अपने शायद ज़िंदा हों.

    जो लोग बच गए हैं वे इस बात से थोड़े नाराज़ भी हैं कि बचाव कार्य बंद क्यों हो रहा है.

    अंताक्या से बीबीसी संवाददाता नितिन श्रीवास्तव और काशिफ़ सिद्दीक़ी की रिपोर्ट.

  20. पवन खेड़ा मामले पर बीजेपी ने कहा- कांग्रेस नेता इस गुमान में न रहें...

    पवन खेड़ा के ख़िलाफ़ पुलिस कार्रवाई का विरोध करने के लिए बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी पर पलटवार किया और दिल्ली एयरपोर्ट की हवाई पट्टी पर प्रदर्शन की आलोचना की.

    बीजेपी ने कहा है कि विपक्षी पाटी के नेता इस गुमान में न रहें कि वे क़ानून से ऊपर हैं.

    बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पत्रकारों से कहा, "जो कुछ भी हुआ वो क़ानूनी रूप से किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके परिजनों के ख़िलाफ़ अपमानजनक टिप्पणी करने के बाद कांग्रेस अब 'विक्टिम कार्ड' खेल रही है."

    भाटिया ने कहा कि "दिल्ली एयरपोर्ट की हवाई पट्टी पर प्रदर्शन करके क़ानून का उल्लंघन किया है और साथी यात्रियों की ज़िंदगी को ख़तरे में डाला है. लोग कांग्रेस के प्रदर्शन से सहमत नहीं थे."

    गौरतलब है कि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को गुरुवार की सुबह दिल्ली रायपुर की इंडिगो फ़्लाइट से उतार कर असम पुलिस के हवाले कर दिया गया था.

    पवन खेड़ा की गिरफ़्तारी पर रोक लगाने के लिए कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने अर्जेंट सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

    सर्वोच्च न्यायालय ने पवन खेड़ा को राहत देते हुए अंतरिम ज़मानत का आदेश देने के साथ सभी एफ़आईआर को क्लब करने का निर्देश जारी किया है.