राजस्थान पुलिस का दावा, जुनैद-नासिर के अपहरण में इस्तेमाल गाड़ी बरामद

ये घटना 16 फरवरी की है. दो लोगों के शव हरियाणा के भिवानी में जली हुई स्थिति में मिले थे.

लाइव कवरेज

चंदन शर्मा and दीपक मंडल

  1. राजस्थान पुलिस का दावा, जुनैद- नासिर के अपहरण में इस्तेमाल गाड़ी बरामद,

    कार

    इमेज स्रोत, mohar singh

    राजस्थान पुलिस ने दावा किया है कि दो लोगों के अपहरण और हत्या के मामले में इस्तेमाल की गाड़ी बरामद कर ली गई है. ये घटना 16 फरवरी की है.

    दो लोगों के शव हरियाणा के भिवानी में जली हुई स्थिति में मिले थे. इनकी पहचान जुनैद और नासिर के रूप में हुई थी.

    पुलिस के मुताबिक घटना में इस्तेमाल गाड़ी (स्कॉर्पियो HR 70 D 4177) हरियाणा के जींद से बरामद की गई है.

    इस बीच, सीआईडी सीबी के एडीजी दिनेश एम एन बुधवार को जयपुर से भरतपुर पहुंचे और पुलिस को इस मामले की जांच के लिए निर्देश दिए.

    पुलिस ने बताया है कि इस मामले की एफआईआर में जिन पांच नामजद अभियुक्तों का ज़िक्र है,

    उनकी पहचान कर ली गई है.अन्य तीन लोगों की भी पहचान की गई है.राजस्थान पुलिस ने 17 फरवरी को एक नामजद अभियुक्त रिंकू सैनी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था.

    कोर्ट ने रिंकू सैनी को पांच दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया था.

    पुलिस के अनुसार रिंकू सैनी से हुई पूछताछ के आधार पर अब तक इस मामले में आठ लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली है.

    राजस्थान पुलिस ने घटना को लेकर आठ अभियुक्त की तस्वीरें जारी की हैं.

    राजस्थान पुलिस के अनुसार, इस घटना के अभियुक्तों ने फरार होने से पहले जिन लोगों से संपर्क किया था, उनसे भी पूछताछ की जा रही है.

    इस मामले में सभी अभियुक्त हरियाणा में अलग-अलग जगह से हैं, जिनकी तलाश में राजस्थान पुलिस की तीन टीमें हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर जांच में जुटी हुई हैं.राजस्थान पुलिस ने अब तक की जांच के आधार पर दावा किया है कि अभियुक्तों ने जुनैद और नासिर का अपहरण किया और उन्हें सफ़ेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी से ले गए थे.पुलिस के अनुसार इस गाड़ी का मूवमेंट फिरोजपुर झिरका से भिवानी और जींद में सामने आया है.

    गाड़ी की सीटों पर ख़ून लगा हुआ था.

    पुलिस अधिकारी

    इमेज स्रोत, mohar singh

    पुलिस ने बताया है कि घटना में इस्तेमाल गाड़ी हरियाणा के जींद ज़िले में श्री सोमनाथ गौशाला से बरामद की गई है.

    पुलिस ने आशंका जाहिर है कि गाड़ी की सीट पर लगे ख़ून के धब्बे जुनैद और नासिर के होसकते हैं.

    फोरेंसिक टीम ने सैंपल लिए हैं, जिन्हें मृतकों के डीएनए से मैच किया जाएगा.

    मोनू की तस्वीर नहींउधर, राजस्थान पुलिस ने अभियुक्तों की जो तस्वीरें जारी की हैं, उनमें मानेसर के मोनू की न फ़ोटो है और न ही मोनू का नाम है.जबकि एफआईआर में वो नामजद है और उन्हें ही मुख्य अभियुक्त माना जा रहा था.

    सीआईडी सीबी के एडीजी दिनेश एम एन ने इसे लेकर बीबीसी से कहा, "हमारी अभी तक की जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, उनके आधार पर आठ लोग शामिल पाए गए हैं, उनके नाम और तस्वीर जारी की है.

    इनके खिलाफ़ एविडेंस मिले हैं. एफआईआर में जो नाम दर्ज हैं, उनके खिलाफ़ जांच में एविडेंस मिलेंगे तो उनके खिलाफ़ भी कार्रवाई करेंगे."

  2. पाकिस्तान : इमरान ख़ान ने दिया जेल भरो का नारा, ज़ंजीर बांधकर गिरफ़्तारी देने पहुंचे समर्थक

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, EPA

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पार्टी पीटीआई ने बुधवार को लाहौर से जेल भरो आंदोलन शुरू कर दिया.

    इमरान की पार्टी ने कहा है कि देश में मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है. संविधान की अवमानना की जा रही और देश दिवालिया होने की ओर बढ़ रहा है. लिहाजा ये जनता के उठ खड़े होने का वक्त है.

    इमरान ख़ान ने कहा,'' ऐसा लग रहा है कि देश में कोई शासन नहीं है. अदालत ने पंजाब में 90 दिनों के अंदर चुनाव कराने को कहा है लेकिन सरकारी संस्थाएं ऐसा करने को तैयार नहीं दिखतीं. ''

    उन्होंने कहा, ''अगर देश के दो प्रांतों में 90 दिनों के अंदर चुनाव नहीं हुए तो संवैधानिक संकट खड़ा हो जाएगा. इससे देश में जंगलराज हो जाएगा. ''

    इमरान की पार्टी पीटीआई ने एक महीने पहले पंजाब और खैबर पख़्तूनख्वा प्रांत में अपनी सरकारें भंग कर दी थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    जेल भरो आंदोलन शुरू करने के लिए पीटीआई कार्यकर्ता जेल रोड पर इकट्ठा हुए.

    कुछ कार्यकर्ताओं ने खुद को जंजीरों से बांध रखा था. इमरान ख़ान ने कहा कि गोलियों से लगे घाव ठीक होने पर वो भी गिरफ़्तारी देंगे.

    पिछले साल नवंबर में पंजाब के वज़ीराबाद में सरकार विरोधी एक रैली के दौरान एक शख़्स ने इमरान पर गोलियां चलाई थी. इस फायरिंग में उनके पैर में तीन गोलियां लगी थीं.

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Reuters

    पार्टी ने आंदोलन में शरीक हुए पूर्व मंत्री शाह महमूद कुरैशी, असद उमर, आज़म स्वाती और पंजाब के पूर्व गवर्नर उमर सरफराज़ चीमा जैसे सीनियर नेताओं की फुटेज शेयर की है.

    ये लोग एक वैन में बैठे हुए दिख रहे हैं. ये लोग प्रदर्शन स्थल पर खड़ी पुलिस को गिरफ़्तार करने की चुनौती दे रहे हैं.

    कुरैशी ने जेल भरो आंदोलन के बारे कहा, ''आज पीटीआई के 200 कार्यकर्ता और पार्टी के लाहौर नेतृत्व समेत हम सभी गिरफ़्तारी देने के लिए पेश हुए'' .

    इमरान के बाद पार्टी में सबसे बड़े नेता कुरैशी ने कहा,''हमारा ये आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक ये आयातित सरकार देश में अराजकता की स्थिति खत्म न कर दे. अवाम की अदालत में जब तक इसे जिम्मेदार न ठहराया जाए तब तक इसे छोड़ा नहीं जाएगा.''

    संविधान के तहत सरकार को दोनों जगह 90 दिनों के अंदर चुनाव कराने होंगे. लेकिन पीएमएल-एन के नेतृत्व वाली नौ पार्टियों की गठबंधन सरकार ने कहा है कि प्रांतीय और राष्ट्रीय चुनाव अलग-अलग कराना मुमकिन नहीं क्योंकि देश आर्थिक बदहाली के दौर से जूझ रहा है.

  3. दिल्ली की क़ानून व्यवस्था को लेकर सीएम केजरीवाल और एलजी के बीच 'ट्विटर वॉर'

    एलजी विनय कुमार सक्सेना

    इमेज स्रोत, twitter/@CHAIRMANKVIC

    दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली पुलिस की तारीफ करते हुए कहा है कि चुनौतियों के बावजूद ‘पुलिस अच्छा काम कर रही है.’

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को संबोधित एक ट्वीट में उप राज्यपाल सक्सेना ने कहा है कि वो दिल्ली पुलिस के कामकाज पर लगातार नज़र रखते हैं.

    उप राज्यपाल ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को नसीहत दी है कि वो भी उनसे सीख लें.

    उधर, केजरीवाल ने उप राज्यपाल के दावे पर सवाल उठाते हुए कहा है कि उन्हें हैरानी है कि उप राज्यपाल ‘क़ानून व्यवस्था से संतुष्ट हैं.’

    दरअसल,इस बहस की शुरुआत तब हुई जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी से कहा कि वो दिल्ली की क़ानून व्यवस्था पर ध्यान दें.

    इसके जवाब में एलजी सक्सेना ने ट्विटर पर लिखा, “मुख्यमंत्री जी को जान कर खुशी होगी कि मैं हर सप्ताह पुलिस आयुक्त/विशेष आयुक्तों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा करता हूँ.चुनौतियों के बावजूद दिल्ली पुलिस सराहनीय कार्य कर रही है.पुलिस की यथोचित प्रशंसा व निंदा मेरी समावेशी-निरपेक्ष कार्यशैली का हिस्सा हैं.आशा है आप भी सीखेंगे.”

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, twitter/@kejriwal

    केजरीवाल ने क्या कहा?

    इसके पहले उप राज्यपाल ने क़ानून व्यवस्था को लेकर जो मीटिंग की थी, उसे लेकर ही सीएम केजरीवाल ने उन पर परोक्ष निशाना साधा था.

    केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, “दिल्ली में पिछले एक साल में क़ानून व्यवस्था बहुत ज़्यादा ख़राब हो गयी है. ये जानकर अच्छा लगा कि LG साहिब ने आख़िरकार क़ानून व्यवस्था पर मीटिंग ली.LG साहिब को क़ानून व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए और ऐसी मीटिंग जल्दी जल्दी करनी चाहिये.”

    इस ट्वीट के स्क्रीन शॉट के साथ उप राज्यपाल ने बुधवार को ट्वीट किया तो केजरीवाल ने उन्हें फिर जवाब दिया.

    केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा,“मुझे आश्चर्य है आप दिल्ली की क़ानून व्यवस्था से संतुष्ट हैं. पिछले एक वर्ष में क़ानून व्यवस्था बहुत ख़राब हो गयी है. लोग बहुत असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. इसका मतलब जो भी किया जा रहा है, वो पर्याप्त नहीं है.रोज़ दिल्ली वालों के काम रोकने, राजनीति करने की बजाय इस पर ध्यान दीजिए.”

    दिल्ली में पुलिस प्रशासन केंद्र सरकार के अधीन है. दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी दिल्ली पुलिस को राज्य सरकार के अधीन करने की मांग करती रही है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  4. राहुल गांधी का वार, जवाब में बोली टीएमसी, लोग सोचते थे भारत जोड़ो यात्रा के बाद हो जाएंगे परिपक्व

    जय प्रकाश मजूमदार

    इमेज स्रोत, ANI

    तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए उनकी ‘राजनीतिक समझबूझ’ पर सवाल उठाए हैं.

    तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष जय प्रकाश मजूमदार ने कहा है, “लोग सोच रहे थे कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी परिपक्व हो जाएंगे लेकिन ऐसा लगता नहीं है.”

    जय प्रकाश बुधवार को मेघालय की एक रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों पर जवाब दे रहे थे.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक जय प्रकाश मजूमदार ने कहा, “ आज (कांग्रेस अध्यक्ष) मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी को रोकने के लिए महागठबंधन बनाने को लेकर एक बयान दिया है. राहुल गांधी का बयान नाटकीय रूप से उसके उलट है.”

    उन्होंने मेघालय में तृणमूल कांग्रेस को लेकर राहुल गांधी के बयान पर सवाल उठाया.

    जय प्रकाश ने कहा, “लोकसभा की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी टीएमसी पर राहुल गांधी ने जिस तरह मेघालय में हमला किया, वो उनकी राजनीतिक अपरिपक्वता जाहिर करता है. वो कभी ये नहीं सोचते कि आगे क्या करेंगे.”

    उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस मजबूत नहीं हुई तो बीजेपी को रोकना मुश्किल होगा.

    उन्होंने कांग्रेस को खुद को परखने की सलाह दी.

    जय प्रकाश ने कहा, “गठबंधन तैयार करने के लिए उन्हें 50 और 60 के दशक की मानसिकता से बाहर आना होगा. राहुल गांधी से जिस परिपक्वता की उम्मीद थी, वो दिख नहीं रही है. कांग्रेस के मन में अब साफ नहीं है कि उन्हें गठबंधन कहां करना है और किस पार्टी से संघर्ष करना है.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    राहुल गांधी ने क्या कहा था?

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मेघालय की एक रैली में तृणमूल कांग्रेस पर ज़ोरदार हमला किया था और पार्टी पर बीजेपी की मदद करने का आरोप लगाया था.

    राहुल गांधी ने कहा, “आपको टीएमसी का इतिहास पता है. (पश्चिम) बंगाल में जिस तरह की हिंसा होती है, आपको उसकी जानकारी है.”

    राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि टीएमसी तय करना चाहती है कि मेघालय में बीजेपी सत्ता में आए.

    उन्होंने कहा, “आपको उनके तौर तरीके की जानकारी है. वो गोवा में आए और काफी पैसे खर्च किए. उनका इरादा बीजेपी की मदद करने का था. मेघालय में टीएमसी तय करना चाहती है कि बीजेपी सत्ता में आए.”

  5. पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में पुलिस मुठभेड़, जानकारी दे रहे हैं बीबीसी संवाददाता अरविंद छाबड़ा

  6. आर्थिक चुनौती से जूझते पाकिस्तान को सहारा, 70 करोड़ डॉलर का कर्ज़ देगा ये देश

    इशहाक डार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशहाक डार

    आर्थिक बदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान को चीन 70 करोड़ डॉलर का कर्ज़ देगा. ये जानकारी पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशहाक डार ने दी है.

    मंगलवार को बोर्ड ऑफ चाइना डेवलपमेंट बैंक के बोर्ड की बैठक में पाकिस्तान को दिए जाने वाले कर्ज़ को मंजूर किया गया. डार ने बुधवार को चीन की इस आर्थिक मदद की जानकारी दी.

    इससे पहले पाकिस्तान की संसद ने आईएमएफ बेलआउट पैकेज की शर्त के मुताबिक़ टैक्स में बढ़ोतरी के लिए मनी बिल पारित किया था.

    आईएमएफ पाकिस्तान को 1.1 बिलियन डॉलर का पैकेज देना चाहता है लेकिन उसे इसके लिए अर्थव्यवस्था में कुछ स्ट्रक्चरल सुधार करने होंगे. पाकिस्तान इस वक्त भुगतान संतुलन के गंभीर संकट से जूझ रहा है.

    उसके पास इस समय सिर्फ 3.2 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार बचा है. इतनी मुद्रा से सिर्फ तीन सप्ताह का आयात हो सकता है. फरवरी में महंगाई दर बढ़ कर 38.4 फीसदी पर पहुंच गई है.

  7. Taliban close Torkham Border : पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच बढ़ा तनाव (BBC Hindi)

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  8. तेजस्वी यादव ने कहा, मुख्यमंत्री बनने की जल्दी नहीं,

    तेजस्वी यादव

    इमेज स्रोत, HINDUSTAN TIMES

    बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि उन्हें मुख्यमंत्री बनने की कोई जल्दबाज़ी नहीं है.

    तेजस्वी यादव ने जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष ललन सिंह के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि ललन सिंह ने कुछ भी ग़लत नहीं बोला है.

    तेजस्वी यादव ने कहा है,“आपने पूछा तब न बोला है (ललन सिंह ने). ललन सिंह ने क्या ग़लत बोला है.”

    तेजस्वी ने कहा है कि उनका मक़सद 'भाजपा को भगाना है' और अपने स्वार्थ के लिए वो सांप्रदायिक शक्तियों को बढ़ावा नहीं दे सकते.

    ललन सिंह ने क्या कहा था?

    इससे पहले सोमवार को ललन सिंह ने कहा था कि किसने कहा है कि 2025 में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री होंगे. 2025 अभी बहुत दूर है.

    तेजस्वी यादव ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बयान को भी स्वाभाविक बताया है.

    उनका कहना है कि जैसे हर बाप का सपना होता है कि उसका बेटा आगे बढ़े वैसे ही जीतन राम मांझी भी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं, इसमें क्या ग़लत है. सबकी अपनी इच्छा होती है.

  9. उत्तर प्रदेश: बजट में आवारा पशुओं की देखभाल के लिए 750 करोड़ रुपये का प्रावधान

    यूपी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बजट पेश करते हुए यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना

    उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को पेश अपने बजट में आवारा पशुओं की देखभाल के लिए 750 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.

    इसके साथ ही 120 करोड़ रुपये गो संरक्षण केंद्र बनाने के लिए आवंटित किए गए हैं. राज्य के 2023-24 के बजट में 'किसान पाठशालाओं' के लिए 17 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

    प्राइवेट ट्यूब वेल्स को दी जाने वाली बिजली में सब्सिडी और कृषि विश्वविद्यालयों के लिए फंड का प्रावधान किया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    बजट पेश करने के दौरान बताया गया कि राज्य के अलग-अलग जिलों में में बनाए जा रहे 187 संरक्षण केंद्रों में से 171 केंद्रों का काम पूरा हो चुका है.

    बजट में 14 नए मेडिकल बनाने और उनके संचालन के लिए 2491 करोड़ 39 लाख रुपये की व्यवस्था की गई है. प्रदेश सरकार हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाएगी.

    यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार की ओर से मौजूदा वित्त वर्ष के लिए जीएडीपी में 19 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है जो वैश्विक मंदी के दौर में प्रदेश की अर्थव्यवस्था के लिए काफी उत्साहजनक है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    वित्त मंत्री ने कहा कि कन्या सुमंगला योजना के तहत हर लाभार्थी को 15,000 रुपये दिए जा रहे हैं.

    वित्त वर्ष 2023-2024 में इसके लिए 1050 करोड़ रुपये की व्यवस्था गई है.

    वित्त मंत्री ने कहा कि कन्या सुमंगला योजना के तहत हर लाभार्थी को 15,000 रुपये दिए जा रहे हैं.

    वित्त वर्ष 2023-2024 में इसके लिए 1050 करोड़ रुपये की व्यवस्था गई है.

    यूपी

    इमेज स्रोत, ANI

    छह साल में यूपी के हर व्यक्ति की आय दोगुनी हुई: योगी

    "उत्तर प्रदेश का बजट 6 लाख 90 हजार करोड़ रुपए से अधिक का है. 2016-17 का बजट 3 लाख 40 हजार करोड़ रुपए का था. पिछले 6 वर्ष में प्रदेश के बजट में दोगुनी से अधिक वृद्धि हुई है. इस दौरान प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक हुई है."

    बजट की तारीफ करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह बजट उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करेगी. ये प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप उत्तर प्रदेश को अगले 5 वर्षों में 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    बजट दिशाहीन है : अखिलेश यादव

    वहीं, प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बजट दिशाहीन है.

    उन्होंने कहा, "इसमें ना आज की समस्याओं का समाधान है और ना ही भविष्य के किसी फैसले को आगे लेकर जाने का कोई रास्ता दिखाई देता है. इस बजट ने किसानों, युवाओं, महिलाओं को निराश किया है."

    उन्होंने कहा, "बजट में मुझे नहीं लगता कि किसी भी औद्योगिक नीति के तहत उत्तर प्रदेश में निवेश आ पाएगा. बजट में अगर कोई ऐसे इंतजाम हो तो सरकार बताए."

  10. जब जिम में हमलावर से भिड़ गई महिला बॉडी बिल्डर

    वीडियो कैप्शन, जब जिम में हमलावर से भिड़ गई महिला बॉडी बिल्डर

    अमेरिका के फ्लोरिडा में एक 24 साल की लड़की जिम में वर्कआउट कर रही थी.

    तभी एक शख़्स जिम में आया और उस महिला पर हमला करने लगा.

    इस महिला बॉडीबिल्डर ने उस हमलावर का जमकर सामना किया. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

  11. पहली कक्षा में दाखिले के लिए न्यूनतम उम्र छह साल करने के निर्देश

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Michael Prince/Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पहली कक्षा में दाखिले की न्यूनतम उम्र छह साल करने के निर्देश दिए हैं.

    शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि नई शिक्षा नीति के मुताबिक़ सीखने के बुनियादी चरण में सभी बच्चों के लिए (तीन से आठ साल की उम्र तक के) तीन साल की प्री स्कूलिंग और फिर पहली और दूसरी कक्षा में दाखिला शामिल है.

    शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "इस नीति से बच्चों के प्री-स्कूल से दूसरी कक्षा तक बगैर किसी बाधा के शिक्षा मिलेगी. यह तभी संभव है जब बच्चों के स्कूल में दाखिल करने से पहले तीन साल की गुणवत्ता वाली प्री-स्कूल शिक्षा मिले. उन्हें आंगनवाड़ी या सरकारी, सरकार की सहायता प्राप्त, प्राइवेट या एनजीओ की से चलाए जाने वाले केंद्रों में ये शिक्षा दी जा सकती है."

    उन्होंने कहा, "शिक्षा मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को बच्चों की उम्र और दाखिले की नीति में तालमेल बिठाने के लिए कहा है. इस हिसाब से पहली और इससे ऊपर की कक्षा में दाखिले के लिए न्यूनतम छह साल की उम्र होनी चाहिए."

  12. हवाई जासूसी का ये इतिहास हैरान करने वाला है

    वीडियो कैप्शन, हवाई जासूसी का ये इतिहास हैरान करने वाला है

    हवाई जासूसी का इतिहास हैरान करने वाला है. फ्रांस की क्रांति के दौरान बाकी के यूरोपीय देश फ्रांस के खिलाफ थे. लेकिन फ़्रांस ऊपर से सब देख रहा था.

    इसी तरह प्रथम विश्व युद्ध में भी बैलून का इस्तेमाल हुआ था. क्योंकि उस समय एयरक्राफ्ट एक उभरती हुई टेक्नोलॉजी थी. देखिए स्पाई बैलून पर ऐसे ही रोचक फैक्ट्स.

  13. उद्धव ठाकरे की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने एकनाथ शिंदे गुट से मांगा जवाब, ईसी के फ़ैसले पर रोक नहीं

    उद्धव ठाकरे

    इमेज स्रोत, ANI

    सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को शिवसेना के एकनाथ शिंदे धड़े को मूल पार्टी के रूप में मान्यता देने के निर्वाचन आयोग के फ़ैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया.

    हालांकि चुनाव आयोग के फ़ैसले को चुनौती देने वाली उद्धव ठाकरे की याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा है.

    चीफ़ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच के सामने आज इस मुद्दे पर सीनियर ए़डवोकेट कपिल सिब्बल ने उद्धव ठाकरे का पक्ष रखा.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उद्धव ठाकरे ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने अपने फैसले में बहुमत का आधार लिया है जबकि संगठन की शाखा पर गौर नहीं किया गया. राज्यसभा में भी हमारे पास बहुमत है.

    बुधवार को हुई सुनवाई में शिंदे गुट ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वो फिलहाल कोई व्हिप नहीं जारी करेंगे और ना ही उद्धव ठाकरे धड़े के विधायकों को अयोग्य करार देने की कार्यवाही करेंगे. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 'ठीक है.'

    इसके साथ ही कोर्ट ने शिवसेना के एकनाथ शिंदे धड़े को दो हफ़्ते के भीतर जवाबी हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    उद्धव ठाकरे गुट की ओर निर्वाचन आयोग के फ़ैसले पर रोक लगाने की मांग की गई थी जिसके जवाब में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दूसरे पक्ष की दलीलों को सुने बिना वो ऐसा नहीं करेंगे.

    मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग के फ़ैसले के ख़िलाफ़ उद्धव ठाकरे धड़े की याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया था.

    मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना विधायकों के समूह को निर्वाचन आयोग ने वास्तविक शिवसेना की मान्यता देने के अलावा पार्टी का चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिया है.

  14. यूक्रेन की जंग: बख़मूत में रूस के आक्रामक तेवर

    वीडियो कैप्शन, यूक्रेन के बख़मूत पर रूस कर रहा है ताबड़तोड़ हमले. हर हाल में करना चाहता है कब्ज़ा

    रूस-यूक्रेन जंग को एक साल पूरा होने जा रहा है और इसे लेकर रूसी राष्ट्रपति पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के बीच एक बार फिर वॉर ऑफ़ वर्ड्स शुरू हो गया है.

    दोनों ही युद्ध के लिए एक दूसरे को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं और अपने आपको शांति का पुजारी बता रहे हैं.

    उधर, रूस जंग का एक साल पूरा होने से पहले ही किसी भी क़ीमत पर बख़मूत को अपने क़ब्ज़े में लेना चाहता है और वहां ताबड़तोड़ हमले किए जा रहा है.

  15. कांग्रेस ने जयशंकर को बताया- 'नाकाम' विदेश मंत्री, सेना के अपमान का आरोप लगाया

    एस जयशंकर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, एस जयशंकर

    कांग्रेस ने चीन पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें एक 'नाकाम मंत्री' करार दिया है.

    कांग्रेस ने कहा है चीन पर जयशंकर के बयान ने भारतीय सेना की बहादुरी का अपमान किया है और उसका मनोबल गिराया है.

    कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "जयशंकर ने कहा था कि भारत एक छोटी अर्थव्यवस्था है और चीन बड़ी अर्थव्यवस्था. हम उससे अचानक जाकर लड़ नहीं सकते. जयशंकर का ये बयान काफी 'अपमानजनक' है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    श्रीनेत ने कहा कि जयशंकर ने भारत की विदेश नीति को फोटो-अप इवेंट्स और छाती ठोकने वाले बयानों तक सीमित कर दिया है. ये सब सिर्फ एक बिजनेसमैन को ठेके दिलवाने के लिए हो रहा है.

    श्रीनेत ने कहा, "जयशंकर ने ये बयान क्या सोच कर दिया. क्या वो ये कह रहे हैं कि हम अपनी क्षेत्रीय संप्रभुता की रक्षा करने में सक्षम नहीं हैं."

    उन्होंने कहा कि जयशंकर एक 'नाकाम' विदेश मंत्री हैं. श्रीनेत ने कहा, "जयशंकर भारतीय सेना का मनोबल गिराने और उसकी बहादुरी का अपमान कर रहे हैं. यह किसी विदेश मंत्री का सबसे अपमाजनक बयान है."

  16. नगालैंड चुनावः चुनावी माहौल और जनता के मुद्दे क्या हैं?

    वीडियो कैप्शन, नगालैंड चुनावः चुनावी माहौल और जनता के मुद्दे क्या हैं?

    उत्तर भारत में जब चुनाव होता है, कई महीनों पहले उस राज्य की तस्वीर-तक़दीर बदल जाती है.

    लेकिन भारत में एक राज्य ऐसा भी है, जहां की आबोहवा को देखकर ये अंदाज़ा लगाना मुश्किल है कि बहुत जल्द यहां अगले पांच साल के लिए सत्ता बदलने वाली है, नेताओं कि किस्मत तय होने वाली है और जनता के मुद्दों पर असर होने वाला है.

    वीडियो: दिलनवाज़ पाशा और सेराज अली

  17. आम आदमी पार्टी के आले मोहम्मद इकबाल बने दिल्ली के नए डिप्टी मेयर

    आले मोहम्मद इकबाल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, आले मोहम्मद इकबाल (बीच में)

    आम आदमी पार्टी के आले मोहम्मद इकबाल दिल्ली के नए डिप्टी मेयर होंगे.

    डिप्टी मेयर के लिए हुए चुनाव में आले मोहम्मद को 147 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के कमल बागड़ी सिर्फ 116 वोट ही हासिल कर पाए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इससे पहले आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय को मेयर पद पर जीत मिली थी.

    मेयर पद के लिए हुए चुनाव में शैली ओबेरॉय को 150 और भाजपा उम्‍मीदवार रेखा गुप्‍ता को 116 वोट मिले थे.

  18. रोबोट पिघला, आकार बदला और लैब के जेल से भाग निकला

    वीडियो कैप्शन, रोबोट पिघला, आकार बदला और लैब के जेल से भाग निकला

    ये आपको लेगो फ़िगर और टर्मिनेटर 2 फ़िल्म के टी-1000 के बीच जैसा कुछ लग सकता है. ये आकार बदलने वाला रोबोट है, जो पिघलकर एक छोटे से जेल की सलाखों के बीच से बाहर निकल रहा है.

    अमेरिका और चीन के रिसर्चर ने ऐसा मैटेरियल तैयार किया है, जो मैग्नेटिक फील्ड के हिसाब से रिएक्ट करता है और जिसे आने वाले समय में मेडिकल प्रक्रियाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है.

    टीम का कहना है कि ये रोबोट उछल सकता है और सीढ़ी भी चढ़ सकता है.

  19. ब्रिटेन की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरा करार दी गईं शमीमा बेगम की अपील खारिज

    शमीमा बेगम

    इमेज स्रोत, JOSH BAKER

    इमेज कैप्शन, शमीमा बेगम

    राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर ब्रिटेन की नागरिकता गंवाने वाली शमीमा बेगम की अपील खारिज कर दी गई है. शमीमा बेगम को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा करार दिए जाने के बाद उनसे ब्रिटेन की नागरिकता छीन ली गई थी.

    जस्टिस जे ने शमीमा बेगम के मुक़दमे की सुनवाई कर रहे सेमी-सिक्रेट कोर्ट को बताया कि उनकी अपील को पूरी तरह से ठुकरा दिया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इस फ़ैसले का मतलब ये हुआ कि उत्तरी सीरिया के एक कैंप में रह रहीं 23 साल की शमीमा बेगम के ब्रिटेन लौटने पर रोक लगी रहेगी.

    शमीमा उस वक़्त 15 साल की थीं जब वे खुद को इस्लामिक स्टेट कहने वाले चरमपंथी संगठन में शामिल होने के लिए सीरिया पहुंच गई थीं. ये साल 2015 की बात है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    उन्होंने इस्लामिक स्टेट के एक चरमपंथी से शादी की और उनके तीन बच्चे हुए. इन सभी बच्चों की मौत हो चुकी है.

    साल 2019 में तत्कालीन ब्रितानी गृह मंत्री साजिद जावेद ने उनकी ब्रिटिश नागरिकता ख़त्म करने का फ़ैसला किया. जिसके बाद उनके ब्रिटेन लौटने का रास्ता बंद हो गया.

    वे सीरिया के एक कैंप में इस्लामिक स्टेट के समर्थक होने के आरोप में बंद हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  20. तुर्की का ये प्राचीन शहर बर्बाद हो गया है

    वीडियो कैप्शन, तुर्की का ये प्राचीन शहर बर्बाद हो गया है

    तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के बाद जहां बचाव कार्य लगभग ख़त्म हो रहा है.

    मलबे को हटाने का काम जारी है, वहीं स्थानीय लोगों में इस बात की उम्मीद ख़त्म नहीं हुई है कि उनके अपने शायद ज़िंदा हों.

    जो लोग बच ग हैं वे इस बात से थोड़े नाराज़ भी हैं कि बचाव कार्य बंद क्यों हो रहा है. अंताक्या से बीबीसी संवाददाता नितिन श्रीवास्तव और काशिफ़ सिद्दीक़ी की रिपोर्ट: