एनआईए के आठ राज्यों में छापे, 76 ठिकानों पर कार्रवाई में हथियार और डेढ़ करोड़ नकदी जब्त

इमेज स्रोत, ANI
पाकिस्तान और कनाडा सहित दुनिया के कई देशों में रह रहे गैंगस्टर्स, चरमपंथी समूहों और और ड्रग-तस्करों के बीच की कथित सांठगांठ को निशाना बनाते हुए नेशनल इन्वेस्टिगेशंस एजेंसी यानी एनआईए ने कई ठिकानों पर छापेमारी की है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने एनआईए के प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि मंगलवार को भारत के आठ राज्यों के 76 ठिकानों पर छापेमारी की गई.
मंगलवार को पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में छापेमारी की गई.
एनआईए का दावा है कि छापेमारी की इस कार्रवाई में बड़ी मात्रा में हथियार, गोला बारूद और 1.5 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की है.
एनआईए के ये छापे अगस्त 2022 से दर्ज किए गए तीन मामलों के सिलसिले में पड़े हैं.
प्रवक्ता के अनुसार, इन मामलों में कबड्डी के कुछ खिलाड़ियों सहित कई लोगों की पहचान की गई है. उन पर चरमपंथ और अन्य आपराधिक गतिविधियों में कथित संलिप्तता के मामले दर्ज किए गए हैं.
इन पर योजना बनाकर हत्या करने और प्रमुख व्यापारियों और पेशेवरों से जबरन वसूली करने का भी आरोप है.
प्रवक्ता ने बताया कि जांच में पता चला कि महाराष्ट्र के बिल्डर संजय बियानी और पंजाब में कबड्डी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संदीप नांगल अंबिया की सनसनीखेज़ हत्या सहित कई अपराधों की साज़िशें देश के विभिन्न राज्यों की जेलों में रची गईं.
उन्होंने दावा किया है कि इन अपराधों को विदेश स्थित संचालकों के एक संगठित नेटवर्क द्वारा अंज़ाम दिया जा रहा था.
एनआईए के अनुसार, ताज़ा पड़े छापे इस मामले में पांचवीं बार हुए हैं.

















