एनआईए के आठ राज्यों में छापे, 76 ठिकानों पर कार्रवाई में हथियार और डेढ़ करोड़ नकदी जब्त

मंगलवार को पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में छापेमारी की गई.

लाइव कवरेज

विकास त्रिवेदी and चंदन शर्मा

  1. एनआईए के आठ राज्यों में छापे, 76 ठिकानों पर कार्रवाई में हथियार और डेढ़ करोड़ नकदी जब्त

    एनआईए

    इमेज स्रोत, ANI

    पाकिस्तान और कनाडा सहित दुनिया के कई देशों में रह रहे गैंगस्टर्स, चरमपंथी समूहों और और ड्रग-तस्करों के बीच की कथित सांठगांठ को निशाना बनाते हुए नेशनल इन्वेस्टिगेशंस एजेंसी यानी एनआईए ने कई ठिकानों पर छापेमारी की है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने एनआईए के प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि मंगलवार को भारत के आठ राज्यों के 76 ठिकानों पर छापेमारी की गई.

    मंगलवार को पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में छापेमारी की गई.

    एनआईए का दावा है कि छापेमारी की इस कार्रवाई में बड़ी मात्रा में हथियार, गोला बारूद और 1.5 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की है.

    एनआईए के ये छापे अगस्त 2022 से दर्ज किए गए तीन मामलों के सिलसिले में पड़े हैं.

    प्रवक्ता के अनुसार, इन मामलों में कबड्डी के कुछ खिलाड़ियों सहित कई लोगों की पहचान की गई है. उन पर चरमपंथ और अन्य आपराधिक गतिविधियों में कथित संलिप्तता के मामले दर्ज किए गए हैं.

    इन पर योजना बनाकर हत्या करने और प्रमुख व्यापारियों और पेशेवरों से जबरन वसूली करने का भी आरोप है.

    प्रवक्ता ने बताया कि जांच में पता चला कि महाराष्ट्र के बिल्डर संजय बियानी और पंजाब में कबड्डी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संदीप नांगल अंबिया की सनसनीखेज़ हत्या सहित कई अपराधों की साज़िशें देश के विभिन्न राज्यों की जेलों में रची गईं.

    उन्होंने दावा किया है कि इन अपराधों को विदेश स्थित संचालकों के एक संगठित नेटवर्क द्वारा अंज़ाम दिया जा रहा था.

    एनआईए के अनुसार, ताज़ा पड़े छापे इस मामले में पांचवीं बार हुए हैं.

  2. बीसीसीआई ने किया वीमेंस प्रीमियर लीग के टाइटल स्पॉन्सर का एलान

    BCCI

    इमेज स्रोत, ANI

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने टाटा समूह को वीमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल के पहले सीज़न का टाइटल स्पॉन्सर चुने जाने का एलान किया है.

    शाह ने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी.

    उन्होंने लिखा, ‘‘वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीज़न के टाइटल स्पॉन्सर के रूप में टाटा ग्रुप के नाम का एलान करते हुए मुझे खुशी हो रही है. हमें भरोसा है कि उसके समर्थन से हम महिला क्रिकेट को अगले स्तर पर ले जा सकते हैं.’’

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    आईपीएल के 15 साल बाद उसी की तर्ज पर होने जा रहे इस टी20 टूर्नामेंट में कुल पांच टीमें खेलेंगी. अगले महीने नवी मुंबई में इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा.

    कुछ दिन पहले ही महिला खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है.

  3. दुबई टेनिस चैंपियनशिप में हार के साथ थम गया सानिया मिर्ज़ा का खेल सफर

    सानिया मिर्ज़ा

    इमेज स्रोत, getty

    दुबई में अपने पेशेवर करियर का आखिरी टूर्नामेंट खेलने उतरी सानिया मिर्ज़ा को दुबई टेनिस चैंपियनशिप के युगल मुकाबले के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा है.

    इसके साथ ही सानिया मिर्ज़ा के पेशेवर टेनिस करियर पर अब विराम लग गया है. उन्होंने पिछले महीने अपने अंतिम ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में फाइनल तक का सफर तय किया था.

    मंगलवार के मैच में अपनी अमेरिकी जोड़ीदार मैडिसन कीज़ के साथ खेलने उतरीं सानिया मिर्ज़ा को रूस की वेरोनिका कुदेरमेतोवा और ल्यूडमिला सैमसोनोवा ने 6-4 और 4-0 से मात दी.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    वीमेंस टेनिस एसोसिएशन यानी डब्ल्यूटीए ने अपने ट्विटर हैंडल पर सानिया मिर्ज़ा को ट्वीट करके विदाई दी है.

    मिर्ज़ा ने अपने लगभग 20 साल लंबे करियर में महिला युगल और मिश्रित युगल श्रेणी में कुल मिलाकर छह ग्रैंड स्लैम जीते. वो महिला युगल में नंबर एक खिलाड़ी भी रहीं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  4. भिवानी हत्याकांड में छापा मारने वाली राजस्थान पुलिस टीम पर हरियाणा में एफआईआर

    राजस्थान पुलिस

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, फाइल फोटो

    हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को राजस्थान पुलिस के 30 से 40 अनाम जवानों के खिलाफ एक महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है.

    अपनी इस शिकायत में दुलारी देवी नामक महिला का आरोप है कि उनके पुत्र श्रीकांत पंडित को पकड़ने के लिए राजस्थान पुलिस के जवानों ने उनकी पुत्रवधु को प्रताड़ित किया. इससे उनकी गर्भवती पुत्रवधु का गर्भपात हो गया.

    श्रीकांत पंडित भरतपुर के चर्चित अपहरण और हत्याकांड के एक अभियुक्त हैं. राजस्थान पुलिस के जवानों ने बीते शुक्रवार की सुबह पंडित के नूह स्थित गांव में छापेमारी की थी.

    नूह के एसपी वरुण सिंघला ने समाचार एजेंसी पीटीआई से हुई बातचीत में कहा, ‘‘दुलारी देवी की शिकायत पर राजस्थान पुलिस के अनाम पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई है.’’

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    हरियाणा पुलिस के अनुसार, राजस्थान पुलिस के जवानों पर आईपीसी की धारा 148, 149, 354, 452 और 312 के तहत यह मुकदमा दर्ज किया गया है. हालांकि राजस्थान पुलिस ने इन आरोपों से इनकार किया है.

    पुलिस ने यह भी बताया है कि सोमवार को कब्र से निकालकर डॉक्टरों की टीम ने नवजात का पोस्टमार्टम किया है और अंतिम रिपोर्ट अभी नहीं आई है.

    श्रीकांत पंडित भरतपुर मामले के पांच अभियुक्तों में से एक हैं. उन पर बजरंग दल से जुड़े होने का दावा किया गया है. इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने मिलकर राजस्थान के भरतपुर के दो लोगों का अपहरण किया, जिनकी जली हुई लाश हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में गुरुवार को मिली.

  5. महाराष्ट्रः संजय राउत का दावा, सीएम के सांसद बेटे ने दी हमला करने की सुपारी

    संजय राउत

    इमेज स्रोत, ANI

    राज्यसभा सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और कल्याण लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्रीकांत शिंदे पर हमला कराने के लिए सुपारी देने का गंभीर आरोप लगाया है.

    संजय राउत ने ठाणे शहर के पुलिस कमिश्नर जयजीत सिंह को पत्र लिखकर इस बारे में शिकायत की है.

    ठाणे पुलिस कमिश्नर को लिखे एक पत्र में संजय राउत ने कहा है कि वो पूरी ज़िम्मेदारी के साथ यह सूचना उनके संज्ञान में ला रहे हैं.

    संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘राजा ठाकुर जमानत पर छूटा गैंगस्टर है. उसे यह सुपारी दी गई थी. मेरी जानकारी विश्वसनीय है.’’

    संजय राउत ने चिट्ठी में क्या कहा?

    संजय राउत ने ठाणे पुलिस कमिश्नर को लिखे पत्र में कहा, ‘‘मैं पिछले 40 साल से सार्वजनिक जीवन में हूं. मैं राजनीति के साथ साथ पत्रकारिता भी कर रहा हूं. मुझे अक्सर जान से मारने की धमकी मिलती है और कोशिश भी की गई है.’’

    ‘‘मैं आज आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं कि मुझ पर ठाणे में हमला करने की साज़िश की जानकारी बहुत पुख़्ता है. सांसद श्रीकांत शिंदे ने ठाणे के एक गैंगस्टर राजा ठाकुर और उसके गिरोह को मुझ पर हमला करने का निर्देश दिया और मैं इस जानकारी को अत्यंत जिम्मेदारी के साथ आपके ध्यान में ला रहा हूं.’’

    शिंदे गुट ने राउत के बयान को बताया ‘पॉलिटिकल स्टंट’

    शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के प्रवक्ता नरेश म्हास्के ने संजय राउत के आरोपों को ‘राजनीतिक स्टंट’ करार दिया है.

    उन्होंने कहा कि संजय राउत मीडिया की सुर्खियों में रहने और बाकी शिवसैनिकों को धोखा देने के लिए ये राजनीतिक स्टंट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें गंभीर लेने की कोई वजह नहीं है.

  6. दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर, सुनिए मोहम्मद शाहिद और अंजुम शर्मा के साथ

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  7. भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग भंग करने का सीएम का एलान

    सुखविंदर सिंह सुक्खु

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सुखविंदर सिंह सुक्खु

    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु ने कई तरह की अनियमितताओं को देखते हुए मंगलवार को राज्य के कर्मचारी चयन आयोग को भंग करने का एलान किया है.

    सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर अपने ट्विटर हैंडल से उन्होंने लिखा, ‘‘पिछले तीन साल से चल रही अनियमित्ताएं और पेपर लीक मामलों के मद्देनज़र आज हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर को भंग कर दिया गया है.’’

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मुख्यमंत्री ने नया चयन आयोग के बनने तक राज्य लोक सेवा आयोग से भर्ती प्रक्रिया चलाने का भी एलान किया है.

    उन्होंने लिखा, ‘‘जब तक नया चयन आयोग नही बनता, इस आयोग की कार्यप्रणाली को अब हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन जारी रखेगा, ताकि विद्यार्थियों का कोई नुकसान न हो.’’

    इससे पहले दिसंबर के आखि़र में प्रश्नपत्र लीक करने के आरोप में कई लोगों के गिरफ्तार किए जाने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु ने हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया था.

  8. सीरिया: मलबे में गर्भनाल से जुड़ी मिली बच्ची को मिला नया परिवार

    तुर्की

    इमेज स्रोत, Reuters

    सीरिया में जहां सिर्फ़ इमारतों का मलबा था, वहां एक किलकारी सुनाई दी.

    उस मलबे में दबकर इस बच्ची का पूरा परिवार ख़त्म हो गया था. मलबे के नीचे ये बच्ची अपनी मां की गर्भनाल से जुड़ी हुई मिली थी.

    गर्भनाल काटकर बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

    राहतकर्मियों और अधिकारियों ने बच्ची को नाम दिया- अया. इसका अरबी में मतलब होता है- चमत्कार.

    बच्ची की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रही थीं और दुनियाभर से हज़ारों लोगों ने इस बच्ची को गोद लेने की पेशकश की थी.

    अब इस बच्ची को नया परिवार मिल गया है.

    सीरिया

    इमेज स्रोत, Reuters

    ये परिवार बच्ची के रिश्तेदार हैं और डीएनए जांच के बाद इसकी पुष्टि हो गई है कि बच्ची का इन लोगों से ख़ून का रिश्ता है.

    बच्ची की अस्पताल से छुट्टी हो गई है और डॉक्टरों ने बताया कि वो स्वस्थ है.

    समाचार एजेंसी एपी को दिए इंटरव्यू में खलील अल-स्वादि ने कहा, ''अब ये मेरे बच्चों में से एक है. मैं अपने और इस बच्ची में कोई फ़र्क़ नहीं करूंगा.''

    नए परिवार ने बच्ची को अफरा नाम दिया है. अफरा बच्ची की मां का नाम था.

  9. बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने क्या कहा?

    जयशंकर

    इमेज स्रोत, ANI

    भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए गए एक इंटरव्यू में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर अपनी राय रखी है.

    पढ़िए उन्होंने क्या कहा.

    • कई बार भारत में चल रही राजनीति यहां की नहीं बल्कि बाहर से आई होती है. विचार और एजेंडा बाहर से आए होते हैं.
    • आप सोचिए अचानक क्यों इतनी सारी रिपोर्ट्स आ रही हैं, इतनी बातें हो रही हैं, ये सब पहले क्यों नहीं हो रहा था.
    • आप डॉक्यूमेंट्री ही बनाना चाहते हैं, तो दिल्ली में 1984 में बहुत कुछ हुआ था. हमें उस पर कोई डॉक्यूमेंट्री देखने को क्यों नहीं मिली?
    • आपको क्या लगता है कि ये अचानक आई है. चुनाव का समय अभी भले भारत में नहीं शुरू हुआ, लेकिन न्यूयॉर्क और लंदन में ज़रूर शुरू हो गया है.
    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बीबीसी का पक्ष

    बीबीसी का कहना है कि उसकी डॉक्यूमेंट्री सटीकता और निष्पक्षता के संपादकीय मानदंडों पर पूरी तरह से खरी है, इस डॉक्यूमेंट्री में सभी पक्षों की बात सामने रखी गई थी जिनमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी शामिल थे.

    सरकार को भी अपना पक्ष रखने का अवसर दिया गया था लेकिन उन्होंने डॉक्यूमेंट्री में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया.

    भारत के विदेश मंत्री ने 1984 के दंगों पर डॉक्यूमेंट्री न बनाने की जो बात कही वह सही नहीं है.

    बीबीसी ने ना सिर्फ़ सिख विरोधी दंगों का विस्तृत करवेज किया है, बल्कि तमाम कार्यक्रमों के साथ-साथ डॉक्यूमेंट्री भी बनाई हैं, जिसमें से एक यहाँ देखी जा सकती है.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  10. पुतिन के संबोधन के बाद वारसा में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन भी बोलेंगे

    राष्ट्रपति बाइडन

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मॉस्को में जहां अपने देशवासियों को संबोधित किया है. वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन आज ही पोलैंड की राजधानी वारसा में अपनी बात रखेंगे.

    व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने बताया है कि राष्ट्रपति बाइडन, व्लादिमीर पुतिन का संबोधन सुनेंगे और उसी आधार पर अपने भाषण को अंतिम रूप देंगे.

  11. चीन पर भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने क्या कहा?

    जयशंकर

    इमेज स्रोत, ANI

    भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए गए एक इंटरव्यू में चीन और बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर अपनी राय रखी है

    पढ़िए उन्होंने चीन के बारे में क्या कहा..

    • हम पर आरोप लगता है कि हम चीन से डरते हैं, उसका नाम भी नहीं लेते हैं. हम चीन से नहीं डरते. अगर हम डरते हैं तो भारतीय सेना को चीन बॉर्डर पर किसने भेजा? ये सेना राहुल गांधी ने नहीं भेजी, नरेंद्र मोदी ने भेजी है.
    • कांग्रेस और विपक्षी पार्टियां आरोप लगाती हैं कि लद्दाख में पैंगोंग झील के पास चीन ब्रिज बना रहा है. यह इलाका 1962 से चीन के अवैध कब्ज़े में है. इस वक्त भारत के इतिहास का सबसे बड़ा पीस टाइम डिप्लॉयमेंट चीन बॉर्डर पर है.
    • मैं सबसे लंबे समय तक चीन का राजदूत रहा और बॉर्डर मुद्दों को डील कर रहा था. मैं ये नहीं कहूंगा कि मुझे सबसे अधिक ज्ञान है मगर मैं इतना कहूंगा कि मुझे इस (चीन) विषय पर काफी कुछ पता है. अगर उनको (राहुल गांधी) चीन पर ज्ञान होगा, तो मैं उनसे भी सीखने के लिए तैयार हूं.
    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  12. विवादों में फंसी कर्नाटक की दोनों महिला अधिकारियों का ट्रांसफर, नहीं मिली पोस्टिंग,

    आईपीएस डी रूपा और आईएएस रोहिणी सिंधुरी दसारी

    इमेज स्रोत, @D_Roopa_IPS/K Venkatesh

    इमेज कैप्शन, आईपीएस डी रूपा और आईएएस रोहिणी सिंधुरी दसारी

    सोशल मीडिया पर लड़ कर और एक दूसरे की निजी तस्वीरें लीक कर विवादों में घिरी कर्नाटक की दोनों महिला अधिकारियों का राज्य सरकार ने मंगलवार को ट्रांसफर कर दिया है.

    कर्नाटक के राज्य सचिवालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि आईपीएस डी रूपा और आईएएस रोहिणी सिंधुरी दसारी का राज्य सरकार ने मंगलवार को ट्रांसफर कर दिया है.

    इन दोनों महिला अधिकारियों को फ़िलहाल कोई पोस्टिंग या ज़िम्मेदारी नहीं दी गई है.

    कर्नाटक हैंडीक्राफ्ट्स डेवलपमेंट कोओपरेशन के प्रबंध निदेशक पद पर 2013 बैच की भारती डी को नियुक्त किया गया है. सीनियर आईपीएस रूपा मौद्गिल को इस पद से हटा दिया गया है.

    वहीं 2012 बैच के आईएएस बसावा राजेंद एच को रोहिणी सिंधुरी दसारी की जगह नियुक्ति दी गई है. अब वे राज्य के नए हिंदू धार्मिक और चैरिटेबल एंडाउमेंट्स विभाग के कमिश्नर होंगे.

    इन दोनों को अभी तक कहीं तैनात नहीं किया गया है.

    हालांकि रूपा मौद्गिल के पति मुनीश मौद्गिल को कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग के प्रधान सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है.

    इससे पहले आईपीएस रूपा मौद्गिल ने सोशल मीडिया पर आईएएस सिंधुरी के खिलाफ कई आरोप लगाए थे. उसके बाद सिंधुरी ने भी मौद्गिल पर निशाना साधा था.

    दोनों के झगड़े के बाद राज्य की मुख्य सचिव वंदिता शर्मा ने सोमवार को इन दोनों अधिकारियों की खि्ांचाई की थी. इन दोनों अधिकारियों ने अपना रुख़ साफ़ करने वाला जवाब कल मुख्य सचिव को सौंपा था.

    बताया जा रहा है कि कर्नाटक में मई में होने वाले विधानसभा चुनाव के तीन महीने पहले हुए इस विवाद से राज्य सरकार नाराज़ है.

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, समलैंगिकता की आलोचना करते हुए क्या बोले व्लादिमीर पुतिन

    व्लादिमीर पुतिन

    इमेज स्रोत, Reuters

    यूक्रेन के ‘विशेष अभियान’ और पश्चिमी देशों की आलोचना के अलावा व्लादिमीर पुतिन ने समलैंगिक अधिकारों की एक बार फिर ज़ोरदार आलोचना की है.

    उन्होंने कहा कि परिवार का मतलब ‘एक मर्द और औरत का मिलन’ होता है. इस दुनिया के तमाम पवित्र ग्रंथ ने भी ऐसा ही कहा है, लेकिन पश्चिमी देश इन पवित्र ग्रंथों पर संदेह जता रहे हैं.

    समलैंगिकता के बारे में उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों को इस गिरावट और बर्बादी से बचाना होगा और हम ऐसा करेंगे.

    पुतिन समलैंगिकता की जब आलोचना कर रहे थे तो मॉस्को के गोस्टिनी डावर हॉल में मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाई.

  14. और क्या कहा व्लादिमीर पुतिन ने?

    व्लादिमीर पुतिन

    इमेज स्रोत, Reuters

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 30 मिनट से अधिक समय से बोल रहे हैं.

    उन्होंने इस मुश्किल समय में अपने देश के लिए जान न्योछावर करने वाले सैनिकों को याद किया और उनके परिजनों के त्याग की भी सराहना की.

    • जान गंवाने वाले सैनिकों के परिजनों और भूतपूर्व सैनिकों को सामाजिक सुरक्षा योजना की पेशकश करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के साथ एक ‘सामाजिक सुरक्षा समन्वयक’ की नियुक्ति की जाएगी.
    • सामाजिक सुरक्षा समन्वयक का काम परिजनों और भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान करना होगा.
    • पुतिन ने स्पेशल गवर्नमेंट फाउंडेशन बनाने का एलान करते हुए कहा कि यह सेना के ख़ास अभियान में सैनिकों और उनके परिजनों को लक्ष्य करके मदद पहुंचाएगा.
    • इसका काम सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी मदद के अलावा रोज़गार और कारोबार स्थापित करने में मदद देना होगा.
  15. ब्रेकिंग न्यूज़, यूक्रेन युद्ध के साल भर होने पर क्या बोले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

    पुतिन

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन युद्ध के साल भर पूरा होने के अवसर पर अपने देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं.

    मॉस्को के गोस्टिनी डावर हॉल में हो रहे उनके संबोधन को सुनने के लिए कई मंत्री और अधिकारी मौजूद हैं. इस अवसर पर रूसी संसद के कई सदस्य भी मौजूद हैं.

    व्लादिमीर पुतिन ने अपना संबोधन जैसे ही शुरू किया वैसे ही लोग उनके सम्मान में खड़े हो गए.

    क्या कहा पुतिन ने-

    • यह वक़्त उनके देश के लिए जटिल और चुनौतीपूर्ण है. और इस दौरान यह दुनिया तेज़ी से बदल रही है.
    • ऐतिहासिक घटनाएं उनके देश का भविष्य तय करेंगी और हम सभी बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी से बंधे हैं.
    • यूक्रेन पर रूस का हमला ‘स्पेशल ऑपरेशन’ है. रूस लगातार नाज़ी ख़तरों से जूझ रहा था.
    • यूक्रेन की सरकार भी रूस के प्रति घृणा और ख़तरे को लगातार बढ़ावा दे रही थी.
    • यूक्रेन के लोग इंतज़ार कर रहे थे कि रूस आए और उसकी मदद करे.
    • रूस ने डोनबास क्षेत्र में चल रहे संघर्ष का शांतिपूर्ण हल निकालने की कोशिश की.
    • शांति बहाल करने के लिए पश्चिमी देशों का कमिटमेंट कुछ और नहीं बल्कि ‘धोखा’ और ‘बहुत बड़ा झूठ’ है.
    • यूक्रेन जैविक और परमाणु हथियार इकट्ठा करने की कोशिश कर रहा था. हम इस समस्या का शांतिपूर्ण हल निकालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
    • इस मुश्किल संघर्ष को ख़त्म करने के लिए हम शांतिपूर्ण तरीक़ा खोज रहे हैं, लेकिन हमारे पीठ पीछे बहुत अलग माहौल बना दिया गया है.
    • यूक्रेन और डोनबास का इलाका पूरे झूठ का प्रतीक बन चुका है.
    • पश्चिमी देश और यूक्रेन इस अभियान के लिए ज़िम्मेदार हैं.
    • वे चाहते हैं कि पूर्व की ओर सीधा आक्रमण करके प्रतिस्पर्द्धा ख़त्म कर दी जाए.
    • पश्चिमी देश चाहते हैं कि स्थानीय संघर्ष को वैश्विक संघर्ष में बदल दिया जाए.
    • पश्चिमी देश मूलभूत समझौते से पीछे हट गए और उन्होंने पाखंडपूर्ण बयान दिया.
    • वे नेटो गठबंधन का विस्तार करने में लगे रहे.
  16. यूक्रेन युद्ध: बाइडन बनाम पुतिन, कौन क्या कह सकता है?

    बाइडन बनाम पुतिन

    इमेज स्रोत, GETT

    यूक्रेन युद्ध के एक साल पूरे हो रहे हैं.

    इस मौक़े पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को अचानक यूक्रेन का दौरा किया.

    बाइडन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से मुलाक़ात भी की थी.

    अब मंगलवार को रूस और अमेरिका दोनों देशों के प्रमुख एक-दूसरे के बारे में प्रतिक्रियाएं दे सकते हैं.

    मंगलवार को भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन देश को संबोधित करेंगे.

    वहीं पौलेंड दौरे पर गए बाइडन भी भारतीय समयानुसार रात दस बजे भाषण दे सकते हैं.

    बीबीसी की नॉर्थ अमेरिका एडिटर सारा स्मिथ के मुताबिक़, राष्ट्रपति बाइडन यूक्रेन युद्ध के बारे में बात करेंगे.

    पुतिन ये बताने की कोशिश करेंगे कि एक साल की लड़ाई के दौरान कैसे लोकतंत्र का पलड़ा भारी रहा.

    अमेरिका के कई पोल्स में बाइडन की रेटिंग घटी है, ऐसे में माना जा रहा है कि बाइडन का ये भाषण जितना यूक्रेन और पौलेंड के लोगों के लिए है उतना ही अमेरिकी नागरिकों के लिए भी होगा.

    वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन भी अपने संबोधन में यूक्रेन में चलाए जा रहे स्पेशल ऑपरेशन का ज़िक्र कर सकते हैं.

    चूंकि ये देश के नाम संबोधन है, ऐसे में इस संबोधन में रूस की घरेलू मुद्दों पर भी पुतिन कुछ कह सकते हैं.

  17. पापुआ न्यू गिनी: बंधक बनाए गए प्रोफ़ेसर, शोधकर्ताओं के लिए बचाव अभियान जारी

    पापुआ न्यू गिनी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) में एक हथियारबंद समूह द्वारा बंधक बनाए गए एक ऑस्ट्रेलियाई प्रोफेसर और तीन स्थानीय शोधकर्ताओं को बचाने के लिए एक मिशन चल रहा है.

    पुलिस प्रमुख डेविड मैनिंग ने कहा कि इन्हें मुक्त कराने के लिए सेना जो भी ज़रूरी होगा वो करेगी.

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये ग्रुप जब पापुआ न्यू गिनी के दूर-दराज़ इलाक़े में स्टडी टूर के लिए गया था, तब बंदूकधारियों ने इन्हें बंधक बना लिया.

    स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि शोधकर्ताओं और प्रोफ़ेसर को छोड़ने के लिए फिरौती मांगी गई है.

    ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन ने बताया है कि बंधकों ने पहले एक बड़े समूह को बंधक बनाया था पर बाद में स्थानीय गाइड्स को छोड़ दिया गया.

    बंदी बने रहने वाले चार लोग प्रोफेसर, एक ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालय के एक पुरातत्वविद् और तीन विश्वविद्यालय के छात्र हैं.

    पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मरापे ने कहा है कि अधिकारी अपहरणकर्ताओं से संपर्क में हैं और उम्मीद है कि बंधकों को जल्द सुरक्षित रिहा करा लिया जाएगा.

    हालांकि अभी ये पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि बंधकों की संख्या कितनी है. पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का कहना है कि ये संख्या चार से पांच हो सकती है.

    पापुआ न्यू गिनी के पीएम ने बताया कि अधिकारियों और अपहरणकर्ताओं की बातचीत जारी है और सेना-पुलिस तैयार हैं. लेकिन हम सबसे पहले ये चाहते हैं कि अपराधी बंधकों को रिहा करें.''

  18. भारत और सिंगापुर के लोग एक क्लिक से भेजेंगे पैसा

    मोदी

    इमेज स्रोत, PIB

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हेसिन लूंग ने सिंगापुर और भारत के बीच यूपीआई की क्रॉसबॉर्डर कनेक्टिविटी सर्विस लॉन्च की है.

    भा्रत के UPI को सिंगापुर की पेमेंट सर्विस PayNow के साथ जोड़ा गया है.

    पीएम मोदी ने कहा कि UPI-PayNow लिंकेज दोनों देशों के नागरिकों के लिए तोहफा है, जिसका उन्हें बेसब्री से इंतज़ार था. मैं इसके लिए भारत और सिंगापुर दोनों देशों को बधाई देता हूं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  19. ब्रेकिंग न्यूज़, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन देश को संबोधित करेंगे

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन देश के नाम संबोधन करेंगे.

    माना जा रहा है कि पुतिन यूक्रेन में चल रहे रूसी ऑपरेशन के बारे में बोल सकते हैं.

    यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को एक साल पूरे हो रहे हैं. एक दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइ़डन ने यूक्रेन का अचानक दौरा किया था.

    पुतिन अपने संबोधन में क्या कह सकते हैं, इस बारे में रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने जानकारी दी थी.

    माना जा रहा है कि यूक्रेन में रूस के सैन्य ऑपरेशन की ताज़ा स्थिति क्या है, इस बारे में पुतिन बता सकते हैं.

    इससे पहले पुतिन ने नए साल के मौक़े पर दिए जाने वाले सालाना संबोधन में रूसी लोगों को संबोधित किया था.

    पुतिन ने इस संबोधन में रूस को हीरो और पश्चिमी देशों को विलेन की तरह पेश किया था.

    पुतिन भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे देश को संबोधित करेंगे.

  20. शिंदे गुट को शिवसेना का नाम और चिह्न 'तीर-कमान' मिलने के बाद अब आगे क्या?

    LIVE: क्या उद्धव ठाकरे को सुप्रीम कोर्ट से मिलेगी राहत, शिंदे गुट को शिवसेना का नाम और चिह्न 'तीर-कमान' मिलने के बाद अब आगे क्या हैं विकल्प. वरिष्ठ अधिवक्ता उज्ज्वल निकम के साथ बीबीसी संवाददाता दीपाली जगताप का ख़ास बातचीत.