पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को
लाहौर हाई कोर्ट से 3 मार्च तक के लिए सुरक्षात्मक अग्रिम ज़मानत दे
दी है.
यह अग्रिम ज़मानत संगजनी पुलिस स्टेशन में दर्ज
मामलों में दी गई है.
इमरान ख़ान की ओर से लाहौर हाईकोर्ट में अग्रिम
ज़मानत के लिए पहले भी काग़ज़ात जमा करवाए गए थे, लेकिन उन पर
पूर्व प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर में पाए गए अंतर को लेकर अदालत ने उन्हें 20
फ़रवरी को अदालत में पेश होने का आदेश दिया था.
इसके बावजूद इमरान ख़ान लाहौर हाई कोर्ट में
पेश नहीं हुए थे, जिस पर अदालत ने उनकी सुरक्षात्मक ज़मानत की
अर्जी को ख़ारिज कर दिया था.
ताज़ा सुनवाई के दौरान सोमवार को इमरान ख़ान ने
लाहौर हाई कोर्ट से उपरोक्त प्रकरण को लेकर खेद प्रकट किया.
सोमवार को जस्टिस अली बाक़र नजफ़ी के नेतृत्व
में दो जजों की बेंच ने 3 मार्च तक के लिए इमरान ख़ान की
सुरक्षात्मक ज़मानत को मंजूरी दे दी.
सोमवार को जब इमरान ख़ान लाहौर हाई कोर्ट
पहुंचे तो उनके साथ उनकी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ़ के नेता भी साथ थे, जिसकी
वजह से उन्हें अदालत पहुंचने में देर हुई.
वीडियो कैप्शन, इमरान ख़ान का ख़ास इंटरव्यू: पाकिस्तान की बिगड़ती अर्थव्यवस्था,राजनीति पर क्या बोले?
अदालत में सुनवाई के दौरान जस्टिस तारिक़ शेख ने कहा कि इमरान ख़ान से सवाल किया कि अग्रिम ज़मानत के आवेदन पर किया गया हस्ताक्षर उनके मूल हस्ताक्षर से अलग है. इस पर इमरान ख़ान ने कहा जो पहली आवेदन दायर की गई थी उसमें न तो मेरे हस्ताक्षर थे न ही मैंने उसके लिए सहमति दी थी.
साथ ही इमरान ख़ान ने इसके लिए अपना खेद जताया.
इस पर जस्टिस तारिक़ सलीम शेख ने उन्हें आगे सावधान रहने का निर्देश दिया.
इमरान ख़ान ने कहा कि जब उन्हें पहले आवेदन के बारे में पता चला तब उन्होंने उसे वापस लेने को कहा था.
अदालत ने पहले आवेदन को वापस लेने के आधार पर इमरान ख़ान की ओर से दायर पहली याचिका को ख़ारिज कर दिया.
इसके बाद अदालत ने संगजनी पुलिस स्टेशन में दर्ज मामलों में इमरान ख़ान को 3 मार्च तक के लिए सुरक्षात्मक अग्रिम जमानत दे दी.
राहुल ने अदानी ग्रुप पर कसा तंज, कहा- चल रहा है 'मित्र काल'
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, राहुल गांधी
राहुल गांधी ने एक बार फिर अदानी और पीएम नरेंद्र मोदी के
रिश्ते को लेकर तंज कसा है.
उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर ‘मित्र काल’ नाम से एक पांच मिनट का वीडियो जारी
किया है.
इसमें उन्होंने अदानी ग्रुप को एयरपोर्ट का कांट्रैक्ट दिए जाने
पर सवाल खड़ा करते हुए आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार के ‘जादू’ से अदानी को बड़ा फ़ायदा पहुंचा है.
उन्होंने कहा है कि वो व्यवसाय के ख़िलाफ़ नहीं बल्कि कुछ लोगों
के ‘एकाधिकार’ के ख़िलाफ़ हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
कांग्रेस नेता ने कहा कि संसद में उद्योगपति के बारे में सच्चाई बयां करने वाले उनके बयान को रिकॉर्ड से निकाल दिया गया.
उन्होंने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री के जादू ने 2014 में 609वें रैंक वाले अदानी को दुनिया का दूसरा सबसे अमीर व्यक्ति बना दिया.राजनीति और व्यापार के ऐसे रिश्ते से ‘मित्र’ का बिजनेस कैसे बढ़ाएं, इसमें मोदी जी को ‘गोल्ड मेडल’ मिलना चाहिए.”
कांग्रेस की सूची में टाइटलर का नाम,बीजेपी ने साधा निशाना
इमेज स्रोत, Getty Images
ऑल इंडिया
कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के डेलीगेट्स सूची में पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीश
टाइटलर का नाम शामिल किए जाने पर बीजेपी ने ऐतराज जताया है.
दिल्ली से डेलीगेट्स की सूची में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी की जनरल सेक्रेटरी प्रियंका गांधी का नाम भी शामिल किया गया है.
टाइटलर का नाम शामिल किए
जाने पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई है.
बीजेपी ने कहा है कि इससे
देश में विभाजन और अराजकता फैलाने की विपक्षी पार्टी का चरित्र सामने आ गया है.
जगदीश टाइटलर का नाम 1984
के सिख विरोधी दंगे की जांच रिपोर्ट में आया था.
पार्टी का 85वां अधिवेशन 24
से 26 फ़रवरी को रायपुर में होने वाला है जिसमें देश भर से डेलीगेट्स पहुंचेंगे.
इसी अधिवेशन में कांग्रेस
वर्किंग कमेटी के 25 सदस्यों में 11 सदस्यों के चुनाव कराए जाने पर फैसला होगा.
शाहरुख ख़ान ने बताया कब लेंगे एक्टिंग से संन्यास
इमेज स्रोत, Getty Images
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़
ख़ान ने सोमवार को एक ट्विटर सेशन के दौरान अपने रिटायरमेंट प्लान को लेकर दिलचस्प जवाब दिया.
ट्विटर पर #AskSRK सेशन
के दौरान 57 साल के शाहरुख़ ने कहा कि अगर उन्हें इस काम से निकाल भी दिया जाए तो
वो और वो दोबारा ‘निखर’ कर लौटेंगे.
उन्होंने कहा, “मैं एक्टिंग
से कभी रिटायर नहीं होउंगा. मुझे निकालना पड़ेगा और हो सकता है उसके बावजूद मैं और
बेहतर होकर कमबैक करूं.”
एक फ़ैन ने उनसे पूछा
था कि बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार के तौर पर जब वो रिटायर होंगे तो उनकी जगह
कौन लेगा? उन्होंने कहा कि वो
एक्टिंग जारी रखेंगे.
शाहरुख ख़ान फिलहाल अपनी
ताज़ा रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘पठान’ की ब्लॉकबस्टर
सफलता का जश्न मना रहे हैं.
उनका कहना है कि समय के साथ वो एक एक्टर
के रूप में 'इवाल्व' हुए हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
एक फ़ैन ने पूछा कि उनको किस तरह का क़िरदार निभाना पसंद है, उन्होंने कहा, “अब मैं वैसी ही एक्टिंग करता हूं, जैसा मुझे लगता है कि लोग चाहते होंगे. मैं समझता हूं कि मैं एक एक्टर के रूप में विकसित हुआ हूं. मेरी निजी पसंद अब धीरे धीरे कम हो रही है.”
जब वो फ़िल्मों के दूर रहे तो उनका रूटीन क्या था, इस बारे में शाहरुख ने कहा, “घर पर बैठकर उन सारी फ़िल्मों को मैंने देखा, जिनको मैं फ़िल्म मेकर के रूप में नहीं बल्कि एक दर्शक के रूप में दोबारा देख सकता था.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
फ़्रांस से एक फ़ैन ने पूछा कि अपनी फ़िल्मों से पूरी दुनिया के हर तरह के लोगों को एकसाथ लाने पर वो क्या कहना चाहेंगे, शाहरुख ने कहा, “वास्तव में सभी लोग एकजुट होते हैं...एक बढ़िया फ़िल्म ख़ुशी में एकजुटता दर्शाने का माध्यम होती है.”
पिछले महीने फ़िल्म ‘पठान’ रिलीज़ हुई थी और किसी लीड रोड में शाहरुख चार साल बाद लीड रोड में पर्दे पर नज़र आए.
इस फ़िल्म का निर्माण यश राज फ़िल्म्स ने और निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया. अब ये फ़िल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफ़िस पर 1000 करोड़ रुपये के कलेक्शन से कुछ ही दूर है.
बीवीआर सुब्रमण्यम होंगे नीति आयोग के नए सीईओ, अय्यर वर्ल्ड बैंक पहुंचे
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, बीवीआर सुब्रमण्यम (फाइल फोटो)
पूर्व वाणिज्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम नीति आयोग के नए सीईओ बनाए गए हैं. उनका कार्यकाल दो साल का होगा.
सरकार ने सोमवार को उनकी नियुक्ति का ऐलान किया. कैबिनेट की नियुक्ति कमेटी ने उनकी नियुक्ति को मंज़ूरी दे दी है. सुब्रमण्यम परमेश्वरन अय्यर की जगह लेंगे, जो अब वर्ल्ड बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाए गए हैं.
अय्यर पिछले साल जून में नीति आयोग के सीईओ बनाए गए थे. उन्होंने राजेश कुल्लर की जगह ली थी.
सुब्रमण्यम 1987 बैच के छत्तीसगढ़ काडर के आईएएस अफ़सर हैं.
उन्होंने जून 2018 में जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव का जिम्मा संभाला था और 2019 में उन्हीं के कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्ज़ा ख़त्म किया गया था.
Biden Ukraine Russia: दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर शाहिद और अंजुम के साथ
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
जो बाइडन अचानक पहुँचे यूक्रेन, कैसे रखी गई ये यात्रा सीक्रेट
इमेज स्रोत, Getty Images
'न्यूयॉर्क टाइम्स' के मुताबिक पोलैंड के बॉर्डर पर बहुत गोपनीय तरीके से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को ट्रेन से यूक्रेन पहुंचाया गया.
पोलैंड से अचानक यूक्रेन की राजधानी कीएव पहुंचे बाइडन की यात्रा को सुरक्षा कारणों से बहुत गोपनीय रखा गया था. अब बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति बाइडन यूक्रेन से निकल चुके हैं.
कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि शनिवार को बाइडन ने अपनी पत्नी जिल के साथ एक रेस्तरां में डिनर किया और उसके बाद ख़ामोशी से वॉशिंगटन से रवाना हो गए थे.
हालांकि इससे पहले अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया था कि पहले से निर्धारित पूर्वी यूरोप के दौरे में बाइडन यूक्रेन भी जाएंगे.
रूसी सेना को दोनेत्सस्क के शहर व्हुलेदेर में भारी नुकसान: ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, व्हुलेदेर में टैंक पर गश्त करते यूक्रेनी सैनिक
ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि रूसी सेना को यूक्रेन के व्हुलेदेर में भारी नुकसान हुआ है.
ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने सोमवार सुबह के इंटेलिजेंस अपडेट में कहा है कि रूस की 'इलीट' 155वीं और नौसेना की 40वीं इन्फ्रेंट्री ब्रिगेड को कोयले की खानों वाले शहर व्हुलेदेर की लड़ाई में 'बहुत भारी' नुकसान हुआ है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
व्हुलेदेर यूक्रेन के पूर्वी इलाके दोनेत्स्क में है. जहां यूक्रेनी और रूसी सैनिकों के बीच भीषण युद्ध चल रहा है.
अपडेट में कहा गया है कि रूसी सेना को हुए भारी नुकसान की वजह से ये दोनों ब्रिगेड बेअसर हो गए हैं.
रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि बखमुत शहर में काफी सैनिक मारे गए हैं. घायलों की भी बड़ी तादाद है.
महिला टी20 वर्ल्ड कप- भारत बनाम आयरलैंड : हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीता, भारत करेगा बल्लेबाज़ी
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, हरमन प्रीत कौर
महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने आयरलैंड के ख़िलाफ़ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया है.
यह भारत और आयरलैंड दोनों ही टीमों का टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-2 में अंतिम और चौथा मैच है.
साथ ही यह भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के करियर का 150वां टी20 मैच भी है.
टॉस के बाद हरमनप्रीत कौर ने बताया कि राधा यादव की जगह टीम में देविका वैद्य को शामिल किया गया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
क्या है सेमीफ़ाइनल में पहुंचने का समीकरण?
टीम इंडिया ने पहला मैच पाकिस्तान के ख़िलाफ़ जबकि दूसरा मुक़ाबला वेस्ट इंडीज़ से जीता.
वहीं तीसरे मुक़ाबले में उसे इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा.
ग्रुप-2 से सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को यह मुक़ाबला जीतना होगा.
वहीं अगर भारतीय टीम हार जाती है और अगर पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हरा दिया तो सेमीफ़ाइनल में कौन पहुंचेगा इसका फ़ैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा.
हालांकि वैसी स्थिति में भारत के लिए सेमीफ़ाइनल की राह मश्किल होगी क्योंकि पाकिस्तान का नेट रन रेट अभी भारत से बेहतर है.
दूसरी तरफ़ भारतीय टीम अगर जीत जाती है और इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान से हार गई तो भारतीय टीम के पास ग्रुप-2 की नंबर एक टीम बनने का मौक़ा भी हो सकता है.
झारखंड: प्रशिक्षु खिलाड़ी की मौत से नाराज़ साथियों का प्रदर्शन, पुलिस ने बरसाई लाठियां,
इमेज स्रोत, MD. SARTAJ ALAM
इमेज कैप्शन, अंजलि उरांव
रांची स्थित सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) की ओर से चलाई जा रही 'झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी' (जेएसएसपीएस) की खेल प्रशिक्षु अंजलि उरांव की मौत के बाद प्रदर्शन कर रहे प्रशिक्षु खिलाड़ियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया है, जिसमें कई प्रशिक्षु खिलाड़ी घायल हो गए.
प्रशिक्षुओं के मुताबिक़ अंजलि पिछले कई दिनों से बीमार थीं. लेकिन उनकी हालत बिगड़ती गई और रविवार की सुबह उनकी मौत हो गई.
प्रशिक्षुओं के मुताबिक़ अंजलि का रिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन हॉस्टल के वार्डेन और 'झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी' के अधिकारी उनके बारे में सही जानकारी नहीं दे रहे थे.
पूछने पर बताते थे कि अंजलि का इलाज चल रहा है और वो ठीक हैं.
इमेज स्रोत, MD.SARTAJ ALAM
इमेज कैप्शन, प्रशिक्षु खिलाड़ियों की मौत के बाद प्रदर्शन करते साथी खिलाड़ी
अंजलि की करीबी मित्र सोनी आलिया ने बताया कि जब प्रशिक्षुओं को शनिवार सात बजे तक अंजलि के स्वास्थ्य के बारे में संतोषजनक जानकारी नहीं दी गई तो हॉस्टल के प्रशिक्षुओं ने उनकी रूममेट लक्ष्मी पर दबाव डाला.
सोनी आलिया के अनुसार लक्ष्मी ने बताया कि अंजलि की सुबह अस्पताल के गेट पर पहुंचते ही मौत हो गई थी.
इसके बाद रविवार की रात लगभग नौ बजे 'झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी' के दो सौ महिला और दो सौ तीस पुरुष प्रशिक्षु अंजलि के अंतिम दर्शन के लिए रिम्स पहुंच गए.
लेकिन वहां पहुंचने के बाद उन्हें मालूम हुआ कि अंजलि का अंतिम संस्कार उनके गांव में शाम को किया जा चुका है.
इस खबर के बाद सभी प्रशिक्षु उग्र प्रदर्शन करने लगे. रात नौ बजे शुरू हुआ छात्रों का प्रदर्शन बारह बजे तक उग्र हो चुका था. जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठियां बरसाईं. इसमें कई प्रशिक्षु घायल हो गए.
रूस को चीनी हथियार मिले तो अमेरिका उठाएगा ये क़दम, चीन ने किया पलटवार
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बीते रविवार दावा किया है कि चीन यूक्रेन के साथ जारी युद्ध में रूस को हथियार और गोला-बारूद देने पर विचार कर रहा है.
ब्लिंकन ने अमेरिकी मीडिया समूह सीबीएस न्यूज़ को बताया है कि चीनी कंपनियां पहले ही रूस को नॉन-लीथल सपोर्ट उपलब्ध करा रही हैं.
उन्होंने कहा है कि नयी जानकारी के मुताबिक़ चीन रूस को लीथल सपोर्ट देने पर भी विचार कर रहा है.
बाइडन से मुलाकात के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने क्या कहा?
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक साझा बयान जारी किया गया है.
इस बयान में जेलेंस्की ने कहा 'लोकतांत्रिक दुनिया' ये 'ऐतिहासिक जंग' जीत कर रहेगी.''
बाइडेन की मौजूदगी में ज़ेलेंस्की ने टेलीविजन पर जारी संयुक्त बयान में कहा,''अमेरिका और यूक्रेन के रिश्ते के पूरे इतिहास में ये सबसे अहम यात्रा है. ये उन नतीजों को बारे में बताता है, जिन्हें हमने पहले ही हासिल कर लिया है. आज की हमारी बातचीत काफी सफल रही. ''
जेलेंस्की ने कहा '' इस यात्रा के नतीजें दिखेंगे. इस मुलाकात का असर युद्ध के मैदान में होगा. यूक्रेन को अबराम्स टैंक देने के अमेरिकी फैसले से यूक्रेनी सेना मजबूत हुई है. मेरी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच लंबी रेंज के हथियारों पर भी बातचीत हुई है.''
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने आगे कहा,'' मुझे मालूम है कि यूक्रेन की मदद के लिए काफी अहम पैकेज मिलेगा. इसका मतलब साफ़ है कि रूसी आक्रामकता के लिए अब कोई मौका नहीं होगा. '' उन्होंने कहा, '' मिस्टर प्रेसिडेंट यूक्रेन आपका आभारी है''.
ब्रेकिंग न्यूज़, यूक्रेन पहुंचने के बाद क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति
इमेज स्रोत, EPA
पोलैंड से अचानक यूक्रेन की राजधानी कीएव पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि यूक्रेन को अमेरिका का समर्थन मिलता रहेगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से जारी बयान में कहा गया है,'' कीएव की मेरी यात्रा यूक्रेन के लोकतंत्र, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के प्रति हमारी अटूट और अटल प्रतिबद्धता की एक बार फिर पुष्टि करते हैं''
इमेज स्रोत, Getty Images
बयान में आगे कहा गया है, '' लगभग एक साल पहले पुतिन ने हमला करते हुए सोचा था का यूक्रेन कमजोर है और यूरोप बंटा हुआ. उन्होंने सोचा था कि वो हमें थका देंगे. लेकिन वो बिल्कुल गलत थे.''
ज़ेलेंस्की ने कीएव में बाइडन का स्वागत किया
इमेज स्रोत, Zelensky Official/Telegram
यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कुछ मिनट पहले ही अपने आधिकारिक टेलीग्राम अकाउंट से अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ हाथ मिलाते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है.
ज़ेलेंस्की ने लिखा, "जो बाइडेन, कीएव में आपका स्वागत है. आपकी यात्रा सभी यूक्रेनियन के लिए समर्थन का एक अत्यंत महत्वपूर्ण संकेत है," .
ब्रेकिंग न्यूज़, अमेरिका के राष्ट्रपति यूक्रेन की राजधानी पहुंचे
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, रूस के आक्रमण के बाद बाइडेन की ये पहली यूक्रेन यात्रा है.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन यूक्रेन की राजधानी कीएव पहुंचे हैं.
साल भर पहले रूस के आक्रमण के बाद से उनकी ये यूक्रेन की पहली यात्रा है,
इससे पहले, बाइडन पोलैंड के राष्ट्रपति एंद्रेज दुदा से मिलने गए थे. लेकिन वहां से वह अचानक कीएव पहुंच गए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
यूक्रेन की राजधानी कीएव में सुबह से यह अंदाज़ा लग रहा था कि कोई अहम मेहमान आने वाला है.
यूक्रेन की नेता लिसिया वेसिलेन्को ने बताया कि ये मेहमान बाइडन हैं
ब्रेकिंग न्यूज़, उद्धव ठाकरे: भले ही पार्टी का नाम चोरी हो जाए, लेकिन ठाकरे नाम नहीं चुरा सकते
शिवसेना का नाम और चुनाव चिह्न एकनाथ शिंदे को दिए जाने के चुनाव आयोग के फ़ैसले का बाद उद्धव ठाकरे ने कहा है कि भले ही उनकी पार्टी का नाम चोरी हो जाए, लेकिन ठाकरे नाम नहीं चुरा सकते.
उद्धव ठाकरे ने इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा भी खटखटाया है,
उद्धव ठाकरे ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
उद्धव ठाकरे ने क्या क्या कहा -
चुनाव आयोग का यह फैसला बहुत गलत है. चुनाव आयोग इतनी जल्दी में क्यों है?"
चुनाव आयोग ने फैसला केवल हंगामा बढ़ाने के लिए दिया है.
भले ही मेरी पार्टी का नाम चोरी हो जाए, लेकिन ठाकरे नाम नहीं चुरा सकते.
राष्ट्रीय हिंदुओं को एकजुट होना चाहिए, वरना 2024 का चुनाव आखिरी चुनाव होगा. फिर लोकतंत्र को नष्ट करने वाला तांडव इस चुनाव के बाद शुरू होगा.
चुनाव आयोग को भंग कर देना चाहिए. शिवसेना को यह फै़सला मंज़ूर नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़, नीतीश से अलग हुए उपेंद्र कुशवाहा, नई पार्टी 'राष्ट्रीय लोक जनता दल' बनाई
इमेज कैप्शन, उपेंद्र कुशवाहा
जनता दल यूनाइटेड के नाराज नेता उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपनी नई पार्टी बना ली है.
उनकी नई पार्टी का नाम राष्ट्रीय लोक जनता दल होगा. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि वह विधान परिषद की सदस्यता से भी एक-दो दिनों में समय मिलते ही इस्तीफा दे देंगे.
उपेंद्र कुशवाहा अबतक जनता दल यूनाइटेड के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष थे. 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव के बाद अपनी पुरानी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की बुरी हार के बाद कुशवाहा ने जेडीयू में शामिल हुए थे.
लेकिन बीते कई दिनों से कुशवाहा जेडीयू से नाराज चल रहे थे और लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमले कर रहे थे. वह जेडीयू पर आरजेडी के साथ मिलकर गुप्त डील करने का आरोप भी लगा रहे थे.
सोमवार को पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी नई पार्टी की घोषणा की और नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वह ललन सिंह जैसे कुछ नेताओं के कहने पर चल रहे हैं. जिसकी वजह से जनता दल यूनाइटेड बर्बाद हो रही है.
कुशवाहा ने यह भी आरोप लगाया कि नीतीश कुमार को अपने राजनीतिक उत्तराधिकारी के तौर पर अपने घर में कोई नहीं दिखा और वह इसके लिए पड़ोस में उत्तराधिकारी तलाश कर रहे हैं.
कुशवाहा ने सीधा आरोप तेजस्वी यादव को लेकर लगाया और कहा कि नीतीश कुमार ने साफ कह दिया था कि वह आगे बिहार की सत्ता आरजेडी के नेता को सौंपने जा रहे हैं.
भारत का 'ऑपरेशन दोस्त' पूरा, तुर्की ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, MEA
इमेज कैप्शन, 'ऑपरेशन दोस्त'
तुर्की में आए भूकंप के बाद मदद के लिए कई देश आगे आए थे. इन देशों में भारत भी शामिल रहा.
अब भारत की ओर से भेजी राहत टीमें देश लौट रही हैं.
भारत की मदद को तुर्की से बेहतर होते संबंधों के मद्देनज़र भी देखा जा रहा है.
भारत में तुर्की के राजदूत फिरात सुनेल ने भी भारत का एक बार फिर आभार जताया है.
फिरात सुनेल ने ट्वीट किया, ''भारत सरकार की ही तरह भारतीयों ने भी भूकंप प्रभावित तुर्की की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं. हम सच में आपकी इस मदद के लिए आभार व्यक्त करते हैं.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
फिरात सुनेल ने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी साझा किया है.
इस वीडियो में तुर्की भेजे जाने वाली राहत सामग्री दिख रही है.
6 फ़रवरी को तुर्की-सीरिया में आए भूकंप के कारण 41 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी.
इस विनाशकारी भूकंप के बाद भारत ने अपनी सेना और एनडीआरएफ की टीमें तुर्की भेजी थीं.
भारत ने राहत सामग्री में काम आने वाली ज़रूरी चीजें और उपकरण भी मुहैया करवाए थे. भारत ने इसे 'ऑपरेशन दोस्त' नाम दिया था. इसी ऑपरेशन को पूरा करके अब भारतीय टीमें लौटी हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 3
इमेज स्रोत, MEA
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ''भारतीय सेना की मेडिकल टीम भारत लौट आई है. 99 सदस्यों की टीम ने तुर्की में 30 बिस्तर वाला अस्पताल सफ़लतापूर्वक चलाया था और क़रीब 4000 मरीज़ों का इलाज किया.''
हिंडन एयरबेस पर 60 पैराशूट फील्ड अस्पताल के सेकेंड इन कमांड लेफ्टिनेंट कर्नल आदेश शर्मा ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात की.
आदेश शर्मा ने कहा, ''मैं तेज़ी से फ़ैसला लेने के लिए भारत सरकार का धन्यवाद करता हूं कि हमें भूकंप प्रभावित इलाक़ों में भेजा. हमें वहां अस्पताल बनाने के लिए कहा गया था और कुछ ही घंटों में हमने वहां अस्पताल बनाया भी.''
लेफ्टिनेंट कर्नल आदेश शर्मा ने कहा, ''क्योंकि तुर्की का मेडिकल सिस्टम काम नहीं कर रहा था, ऐसे में मरीज़ हमारा बहुत शुक्रिया अदा कर रहे थे. वो लोग हमारे देश का भी आभार जता रहे थे.''
मेडिकल ऑफिसर मेजर बीना तिवारी ने कहा, ''हमने ऑपरेशन दोस्त पूरा कर लिया है और भारत लौट आए हैं. एक-दो घंटे के अंदर तुर्की में अस्पताल बनाने के बाद हमने मरीज़ों का इलाज शुरू कर दिया था. हम तुर्की की सरकार और स्थानीय लोगों के शुक्रगुज़ार हैं.''
नूरिमा रेहानः बॉलीवुड गाना गाकर वायरल हुई पाकिस्तान की लड़की
वीडियो कैप्शन, नूरिमा रेहानः बॉलीवुड गाना गाकर वायरल हुई पाकिस्तान की लड़की
आपने कोई काम यूं ही कर दिया हो लेकिन वो लोगों को इस क़दर पसंद आ जाए कि आप उसकी वजह से हर जगह छा जाएं, तो आपको कैसा लगेगा?
कुछ ऐसा ही नूरिमा के साथ हुआ. उन्होंने एक मौक़े पर बॉलीवुड का गाना गाया और इस गाने ने उन्हें सोशल-मीडिया पर वायरल कर दिया.
मिलिए, पाकिस्तान के सुदूर इलाक़े में रहने वाली नूरिमा से.