ब्रेकिंग न्यूज़, कराची पुलिस मुख्यालय में भारी गोलीबारी, कम से कम सात हमलावरों ने चलाई गोलियां

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान के कराची में पुलिस मुख्यालय में हुए हमले में अब भी गोलीबारी जारी है. पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह को आईजी सिंध ने बताया है कि पुलिस मुख्यालय में छह से सात हमलावर घुसे हैं.
एक स्थानीय टीवी चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सिंध की हुकूमत के संपर्क में है और हर तरह की सहायता देने को तैयार है.
राणा सनाउल्लाह ने कहा कि “वर्तमान में इमारत की तीसरी मंजिल पर हमलावरों के ख़िलाफ़ कार्रवाई चल रही है.'
मंत्री ने कहा है कि हमलावरों ने वाहन पार्क करने के बाद हैंड ग्रेनेड भी फेंके हैं.
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है.
कराची में क्या हो रहा है
इस वक्त भी पुलिस और हमलावरों के बीच भारी गोलीबारी चल रही है. हमलावरों ने हैंड ग्रेनेडों का भी इस्तेमाल किया है.
मुख्यालय के भीतर मौजूद स्टाफ़ ने बिल्डिंग की बिजली बंद कर दी है और इमारत में दाखिल होने के रास्तों को ब्लॉक कर दिया है.
शहर के बाक़ी इलाकों से पुलिसकर्मियों को मुख्यालय की ओर भेजा जा रहा है.
स्थानीय मीडिया क्या कह रहा है?

इमेज स्रोत, Reuters
सिंध सरकार के प्रवक्ता मुर्तज़ा वहाब ने रॉयटर्स को बताया है कि इस वक्त उनके पास घटना की अधिक जानकारी नहीं है.
समाचार एजेंसी एफ़पी के मुताबिक़ पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल जियो टीवी से बात करते हुए सिंध प्रांत के सूचना मंत्री शरजील इमाम मेनन ने कहा है कि “हमालावरों की तादाद की जानकारी अब तक हमारे पास नहीं है.”
बीते दिनों से पेशावर की मस्जिद पर हुए हमले में कम से कम 100 लोगों की मौत हुई थी.

इमेज स्रोत, Reuters
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने हमले पर ट्वीट किया है.
उन्होंने लिखा, "कराची पुलिस पर आतंकवादी हमले का निंदा करता हूँ. अतीत में भी सिंध पुलिस ने आतंकवाद का बहादुरी से सामना किया है और उसे हराया है. हमें उनपर पूरा भरोसा है कि फिर ऐसा ही करेंगे. ऐसे कायराना हमले हमें नहीं रोक सकते."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
सिंध में बिलावल की पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सरकार है.



















