पाकिस्तान: कराची के पुलिस मुख्यालय में घुसे हमलावर, टीटीपी ने ली ज़िम्मेदारी

पाकिस्तान के कराची में पुलिस मुख्यालय पर कई बंदूकधारियों ने हमला कर दिया है. पुलिस और हमलावरों के बीच भारी गोलीबारी चल रही है

लाइव कवरेज

अनंत प्रकाश and कीर्ति दुबे

  1. ब्रेकिंग न्यूज़, कराची पुलिस मुख्यालय में भारी गोलीबारी, कम से कम सात हमलावरों ने चलाई गोलियां

    सिंध पुलिस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान के कराची में पुलिस मुख्यालय में हुए हमले में अब भी गोलीबारी जारी है. पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह को आईजी सिंध ने बताया है कि पुलिस मुख्यालय में छह से सात हमलावर घुसे हैं.

    एक स्थानीय टीवी चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सिंध की हुकूमत के संपर्क में है और हर तरह की सहायता देने को तैयार है.

    राणा सनाउल्लाह ने कहा कि “वर्तमान में इमारत की तीसरी मंजिल पर हमलावरों के ख़िलाफ़ कार्रवाई चल रही है.'

    मंत्री ने कहा है कि हमलावरों ने वाहन पार्क करने के बाद हैंड ग्रेनेड भी फेंके हैं.

    तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है.

    कराची में क्या हो रहा है

    इस वक्त भी पुलिस और हमलावरों के बीच भारी गोलीबारी चल रही है. हमलावरों ने हैंड ग्रेनेडों का भी इस्तेमाल किया है.

    मुख्यालय के भीतर मौजूद स्टाफ़ ने बिल्डिंग की बिजली बंद कर दी है और इमारत में दाखिल होने के रास्तों को ब्लॉक कर दिया है.

    शहर के बाक़ी इलाकों से पुलिसकर्मियों को मुख्यालय की ओर भेजा जा रहा है.

    स्थानीय मीडिया क्या कह रहा है?

    कराची पुलिस मुख्यालय पर हमला

    इमेज स्रोत, Reuters

    सिंध सरकार के प्रवक्ता मुर्तज़ा वहाब ने रॉयटर्स को बताया है कि इस वक्त उनके पास घटना की अधिक जानकारी नहीं है.

    समाचार एजेंसी एफ़पी के मुताबिक़ पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल जियो टीवी से बात करते हुए सिंध प्रांत के सूचना मंत्री शरजील इमाम मेनन ने कहा है कि “हमालावरों की तादाद की जानकारी अब तक हमारे पास नहीं है.”

    बीते दिनों से पेशावर की मस्जिद पर हुए हमले में कम से कम 100 लोगों की मौत हुई थी.

    कराची

    इमेज स्रोत, Reuters

    पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने हमले पर ट्वीट किया है.

    उन्होंने लिखा, "कराची पुलिस पर आतंकवादी हमले का निंदा करता हूँ. अतीत में भी सिंध पुलिस ने आतंकवाद का बहादुरी से सामना किया है और उसे हराया है. हमें उनपर पूरा भरोसा है कि फिर ऐसा ही करेंगे. ऐसे कायराना हमले हमें नहीं रोक सकते."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सिंध में बिलावल की पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सरकार है.

  2. पार्टी सिंबल छिनने पर बोले उद्धव ठाकरे- शिंदे ने चोरी किया धनुष बाण

    उद्धव ठाकरे

    इमेज स्रोत, ANI

    एकनाथ शिंदे को शिवसेना का आधिकारिक दर्जा मिलने के बाद उद्धव ठाकरे ने न सिर्फ चुनाव आयोग पर बल्कि एकनाथ शिंदे पर भी जमकर हमला बोला.

    उन्होंने कहा, 'पार्टी किसकी है, किसके साथ जाएगी, अगर ये चुनकर आए विधायकों की संख्या पर ही तय होगा तो पार्टी संगठन का क्या मतलब है?'

    उद्धव ने कहा, 'कुछ लोगों को राज मान्यता का मिलना , ये उनके लिए बड़ी बात होगी, लेकिन चोर चोर ही होता है.'

    'मैं लगातार चुनौती दे रहा हूं कि अगर हिम्मत है तो चुनाव लड़िए, सामने मैदान में आइए, लेकिन जिनकी खुद की हिम्मत नहीं वो कैसे जीत सकता है.'

    उन्होंने कहा, 'आज का निर्णय देखकर यह लग रहा है कि आने वाले एक से दो महीने में मुंबई महानगर निगम चुनाव की घोषणा हो सकती है.'

    'इस निर्णय से प्रतीत होता है कि दिल्ली के सामने मुंबई और महाराष्ट्र झुके'

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  3. शिंदे गुट को शिवसेना का दर्जा मिलने पर संजय राउत ने कहा- ये खरीदा हुआ फ़ैसला

    संजय राउत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    एकनाथ शिंदे को शिवसेना का आधिकारिक दर्जा मिलने के बाद उद्धव ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने चुनाव आयोग के इस फ़ैसले को खरीदा हुआ फ़ैसला बताया है.

    मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “ये न्याय नहीं है, जैसे महाराष्ट्र की ये जो सरकार बनी है उसे कहा जाता है कि ये खोटी सरकार है. करोड़ों रुपये ऊपर से नीचे तक पानी की तरह बहाया गया है. वो पानी कहां तक पहुंचा है वो आज सबने देखा.”

    “लेकिन हमें फ्रिक करने की ज़रूरत नहीं है, जनता हमारे साथ है. हम नया चिन्ह लेकर जाएंगे और जनता के दरबार में इसी शिवसेना को खड़ा करके दिखाएंगे.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    भारतीय चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे समूह को आधिकारिक शिवसेना के रूप में मान्यता दी है, उन्हें पार्टी का आधिकारिक चुनाव चिन्ह ‘धनुष और तीर’और ‘शिवसेना’ नाम का इस्तेमाल करने की अनुमति मिली है.

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस मामले पर उद्धव ठाकरे शुक्रवार रात 8.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

    बीते साल एकनाथ शिंदे, शिवसेना के कुल 55 विधायकों में से 39 विधायक लेकर अलग हो गए थे.

    इसके बाद उन्होंने असली शिवसेना पार्टी होने का दावा किया था और उद्धव ठाकरे ने भी असली शिवसेना होने का दावा किया था.

    विवाद बढ़ा तो ये मामला चुनाव आयोग के पास गया. आयोग को ये उसे तय करना था कि आखिर कौन सा गुट आधिकारिक रूप से असली शिवसेना होगा.

    अब चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट के पक्ष में फ़ैसला सुनाया है.

  4. ब्रेकिंग न्यूज़, चुनाव आयोग ने कहा, एकनाथ शिंदे गुट ही आधिकारिक शिवसेना

    एकनाश शिंदे

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारतीय चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे समूह को आधिकारिक शिवसेना के रूप में मान्यता दी है, उन्हें पार्टी का आधिकारिक चुनाव चिन्ह ‘धनुष और तीर’और ‘शिवसेना’ नाम का इस्तेमाल करने की अनुमति मिली है.

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए इस फ़ैसले को सत्य की जीत बताया है.

    उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग का बहुत-बहुत शुक्रिया. ये सत्य की जीत है. हमारे विचारों से लोग जुड़ रहे हैं. ये बालासाहेब ठाकरे और आनंद दिघे के विचारों की जीत है. "

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस मामले पर उद्धव ठाकरे शुक्रवार रात 8.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

    बीते साल एकनाश शिंदे ने शिव सेना के कुल 55 विधायकों में से 39 विधायक लेकर अलग हो गए.

    इसके बाद उन्होंने असली शिवसेना पार्टी होने का दावा किया था और उद्धव ठाकरे ने भी असली शिवसेना होने का दावा किया था.

    विवाद बढ़ा तो ये मामला चुनाव आयोग के पास गया. आयोग को ये उसे तय करना था कि आखिर कौन सा गुट आधिकारिक रूप से खुद को असली शिवसेना होगा.

    अब चुनाव आयोग ने एकनाश शिंदे गुट के पक्ष में फ़ैसला सुनाया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  5. LIVE: बीबीसी पॉडकास्ट

    पॉडकास्ट में आज बात अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस के भारत के बारे में दिए बयान से लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के इंटरव्यू और खेल की ख़बरों की..

  6. बीबीसी का नाम लिए बग़ैर आयकर विभाग ने जारी किया बयान

    बीबीसी दफ़्तर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    आयकर विभाग ने एक बयान जारी करके दावा किया है कि 'एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मीडिया कंपनी के दफ़्तरों' में सर्वे के बाद टैक्स का भुगतान करने में कुछ अनियमितताएँ पाई गई हैं.

    केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अधीन काम करने वाले सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्ट टैक्सेस की ओर से जारी एक पन्ने के बयान में बीबीसी का नाम कहीं नहीं लिखा गया है.

    आयकर विभाग के इस दावे को केंद्रीय पत्र सूचना कार्यालय पीआईबी ने भी जारी किया है, इस बयान के बारे में माना जा रहा है कि यह बीबीसी में हुई जाँच के बारे में है.

    बीबीसी ने कहा है कि ऐसे किसी भी आधिकारिक संदेश का उचित उत्तर दिया जाएगा जो उसे आयकर विभाग से प्रत्यक्ष रूप से प्राप्त होगा.

    आयकर विभाग के अधिकारियों ने तीन दिनों तक बीबीसी के दिल्ली-मुंबई स्थित दफ़्तरों में दस्तावेज़ों की पड़ताल की थी और बीबीसी के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की थी.

    आयकर विभाग की इस कार्रवाई की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफ़ी आलोचना हुई थी, भारत में विपक्षी दलों के नेताओं ने इस कार्रवाई को 'प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला' बताया था.

  7. पृथ्वी शॉ केस: सपना गिल को 20 फरवरी तक की पुलिस रिमांड पर भेजा गया

    पृथ्वी शॉ

    इमेज स्रोत, Getty Images

    क्रिकेटर पृथ्वी शॉ मामले में अभियुक्त सपना गिल को 20 फरवरी तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.ओशिवारा पुलिस ने उन्हें अंधेरी कोर्ट में पेश करके ये रिमांड ली है.

    दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की के साथ पृथ्वी शॉ की लड़ाई होती दिख रही है.

    इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ़्तार किया है जिनमें से एक सोशल मीडिया इंफ़्लूएंसर सपना गिल भी शामिल हैं.

    आरोप है कि इन आठ लोगों ने सेल्फ़ी के लिए क्रिकेटर पृथ्वी शॉ से बदसलूकी की और फिर उनकी कार पर हमला भी किया.

    हालाँकि सपना गिल के वकील का दावा है कि पृथ्वी शॉ नशे में थे और उन्होंने पहले लड़की पर बैट से हमला किया था.

    अभी तक जो मामला दर्ज है, उसके मुताबिक़ पृथ्वी शॉ ने सपना गिल के साथ सेल्फ़ी के लिए इनकार कर दिया था. जिसके बाद उनकी सपना गिल और उनके दोस्तों के साथ कहासुनी हो गई थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, सुप्रीम कोर्ट: दिल्ली मेयर के चुनाव में मनोनीत पार्षद वोट नहीं देंगे,

    मेयर चुनाव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि दिल्ली के उपराज्यपाल की ओर से मनोनीत 10 पार्षद मेयर या डिप्टी मेयर के चुनाव में वोट नहीं दे सकते.

    सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी की ओर ये दायर की गई याचिका को मंजूरी दी और आदेश दिया है कि एक बार मेयर का चुनाव हो जाने पर चुनी हुई मेयर ही उप- मेयर के चुनाव की अध्यक्षता करेंगी.

    चीफ़ जस्टिस डी.वाई चंद्रचूड़ की बेंच ने ये फ़ैसला दिया है.

    बीते लंबे वक्त से स्थायी समिति में एलजी की ओर से मनोनीत निगम पार्षदों के वोट डालने की बात को लेकर बीजेपी पार्षदों और आप पार्षदों के बीच तकरार जारी थी.

    इस पर हंगामे की वजह से छह जनवरी, 24 जनवरी और छह फ़रवरी को मेयर पद का चुनाव कराने के लिए सदन की बैठक बुलाई गई थी, जिसे हंगामे की वजह से पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने स्थगित कर दिया था.

    इसके बाद दिल्‍ली मेयर को लेकर आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख़ किया था.

  9. हिंडनबर्ग-अदानी मामला: SC ने कहा- सरकार से सीलबंद नाम नहीं लेंगे,

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    हिंडनबर्ग-अदानी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर केंद्र सरकार की ओर से कमेटी में शामिल करने के लिए लोगों के नाम का सुझाव सीलबंद करके दिया जाएगा तो ऐसे नामों को कमेटी में शामिल नहीं किया जाएगा.

    चीफ़ जस्टिस डी.वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि वह इस मामले में ‘पूरी तरह पारदर्शिता’ रखना चाहती है.

    सुप्रीम कोर्ट हिंडनबर्ग और अदानी मामले में सामने आई रिसर्च फ़र्म की रिपोर्ट की जांच करने के लिए बनाई जा रही कमेटी के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने आज अपने आदेश में कहा कि वह केंद्र सरकार की ओर से ऐसे नामों को शामिल नहीं करेगी, जिसे सीलबंद करके दिया जाएगा.

    चीफ़ जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, “ हम विशेषज्ञों का चयन करेंगे और पूरी पारदर्शिता बनाए रखेंगे, अगर हम सरकार से नाम लेते हैं, तो यह सरकार द्वारा गठित समिति जैसा होगा. समिति में सबको पूरा विश्वास होना चाहिए”

    कोर्ट ने कहा, “अगर हम सरकार से कोई सुझाव लेंगे तो हमें इसकी जानकारी दूसरे पक्ष को देनी होगी ताकि प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे. इस समिति का गठन हम करेंगे और इसके सदस्य भी हम चुनेंगे.”

    हाल ही में अमेरिकी फ़र्म हिंडनबर्ग ने अदानी समूह को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें समूह पर शेयर को ओवर वैल्यू करने जैसे तमाम आरोप लगाए गए था.

    इसके बाद से ही अदानी समूह की कई कंपनियों के शेयर तेज़ी से गिरने लगे. हालांकि समूह के मालिक गौतम अदानी ने इस रिपोर्ट को फ़्रॉड बताया था.

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट: पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 263 रनों पर सिमटी

    भारतीय टीम

    इमेज स्रोत, ANI

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 263 रन बनाए हैं.

    ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 263 रन बनाए.

    भारत की ओर से शमी ने 4 विकेट, अश्विन व जडेजा ने 3-3 विकेट झटके.

    ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने 81 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 72 रन बनाए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    ऑस्ट्रेलिया की टीम :पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाज़ा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), टॉड मर्फी, नाथन लायन और मैथ्यू कुहनेमन.

    भारत की टीम :रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

  11. चीन: हाई-प्रोफ़ाइल अरबपति बैंकर लापता

    बाओ फैन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चीन के सबसे हाई-प्रोफ़ाइल अरबपति बैंकरों में से एक लापता हो गए हैं.

    ये जानकारी उनकी कंपनी ने दी है.

    चाइना रेनेसॉ होल्डिंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बाओ फैन को हाल के दिनों में नहीं देखा गया है.

    बाओ चीन के बड़े डील ब्रोकर हैं और उनके ग्राहकों में शीर्ष तकनीकी कंपनियां शामिल हैं.

    फर्म की इस घोषणा ने वित्तीय और तकनीकी क्षेत्र के बड़े लोगों पर बीजिंग की संभावित कार्रवाई की चिंताओं को फिर से बढ़ा दिया है.

    शुक्रवार को निवेश फर्म ने अपने शेयरधारकों को बताया कि वह बाओ फैन से संपर्क करने में असमर्थ हैं. इसके बाद के फर्म के शेयरों में गिरावट आई.

    फर्म ने कहा कि उसे नहीं पता कि बाओ की अनुपलब्धता समूह के व्यवसाय या फिर उसके संचालन से संबंधित है या नहींं.

    जब फर्म से इस बारे में बीबीसी ने और कुछ जानना चाहा तो चाइना रेनेसॉ होल्डिंग्स ने हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज को अपने नोटिस का हवाला दिया.

    कंपनी ने यह नहीं बताया कि बाओ कितने समय से लापता हैं. पर सूत्रों के हवाला देते हुए चीनी बिज़नेस न्यूज़वायर कैक्सिन ने बताया कि कर्मचारी दो दिनों से उनसे संपर्क नहीं कर पाए है.

  12. पृथ्वी शॉ: एक होनहार क्रिकेटर, जिसका विवादों से रहा है नाता

    पृथ्वी शॉ

    इमेज स्रोत, Hannah Peters/Getty Images

    भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के एक बार फिर विवादों में हैं.

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की के साथ उनकी लड़ाई होती दिख रही है.

    इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ़्तार किया है जिनमें से एक सोशल मीडिया इंफ़्लूएंसर सपना गिल भी शामिल हैं.

    आरोप है कि इन आठ लोगों ने सेल्फ़ी के लिए क्रिकेटर पृथ्वी शॉ से बदसलूकी की और फिर उनकी कार पर हमला भी किया.

  13. ऑस्ट्रेलिया में व्हिसिल ब्लोअर ने खोला तेल कंपनी का राज़

    मछलियां

    इमेज स्रोत, AUSTRALIAN SENATE

    ऑस्ट्रेलियाई ऊर्जा क्षेत्र की एक बड़ी तेल कंपनी सेंटोस पर समुद्र तटीय क्षेत्रों में तेल रिसाव के बाद उस पर पर्दा डालने का आरोप लगाया गया है.

    ऑस्ट्रेलिया की संसद में इस हफ़्ते इस मामले से जुड़े व्हिसिल ब्लोअर का बयान पेश किया जिसमें तेल रिसाव वाली जगह के पास मृत डॉल्फ़िन मछलियां पाए जाने का ज़िक्र है.

    सेंटोस अब तक इस मामले में ये कहता आया है कि इन मौतों के लिए वारानस द्वीप में स्थित उसकी फैसिलिटी में हुआ तेल रिसाव ज़िम्मेदार नहीं है.

    इस कंपनी ने बीती अप्रैल में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया टुडे अख़बार को बताया था कि ये एक छोटी सी तेल रिसाव की घटना थी जिसका पर्यावरण पर मामूली असर पड़ा.

    हालांकि, बीती नवंबर में कंपनी ने मछलियों के मरने की बात को स्वीकार करते हुए अपने बचाव में तर्क दिया था कि तेल रिसाव के कुछ घंटों बाद ही मृत मछलियां देखी गयी थीं और इतनी जल्दी ऐसा होना मुश्किल है.

    लेकिन व्हिसिल ब्लोअर ने दावा किया है कि कंपनी इस बारे में सटीक बयान नहीं दे सकती क्योंकि उसने पर्यावरणविदों को इस घटना के एक हफ़्ते बाद भी वारानस द्वीप नहीं भेजा था.

  14. ताइवान को मिली संदिग्ध चीनी गुब्बारे के दुर्घटना की जगह

    ताइवान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ताइवान का कहना है कि उसे कुछ ऐसे अवशेष मिले हैं जो कि दुर्घटनाग्रस्त चीनी गुब्बारे के लगते हैं.

    ताइवान की सेना का कहना है कि उसे गुरुवार को स्थानीय समयानुसार 11:00 बजे (03:00 जीएमटी) चीन के तट के पास ताइवान के नियंत्रण वाले द्वीप डोंग्यिन के ऊपर एक अज्ञात वस्तु को तैरते हुए दिखाई दी.

    सेना का कहना है कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ये अवशेष एक मौसम संबंधी उपकरण का हिस्सा हैं.

    शुक्रवार को, ताइवान के रक्षा मंत्री चिउ कुओ-चेंग ने कहा कि अधिकारी दुर्घटनाग्रस्त गुब्बारे की आगे जांच करेंगे लेकिन अभी किसी "निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता."

    स्थानीय मीडिया के अनुसार, वरिष्ठ रक्षा अधिकारी चेन यू-लिन ने बताया कि ताइवान के अपतटीय द्वीपों में पहली बार इस तरह के गुब्बारे के अवशेष मिले हैं.

  15. चेतेश्वर पुजारा: भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज़ का ये रिकॉर्ड

    चेतेश्वर पुजारा, Cheteshwar Pujara

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सिरीज़ का दूसरा टेस्ट शुक्रवार से दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला मैदान में शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है.

    सूर्य कुमार यादव को टीम में जगह नहीं मिली है. भारतीय टीम में खेल रहे खिलाड़ी हैं - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

    दूसरे टेस्ट के साथ ही टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा एक नया मुकाम बना रहे हैं. ये उनके टेस्ट करियर का सौवां टेस्ट है. पुजारा इस मुकाम तक पहुंचने वाले भारत के 13वें क्रिकेटर हैं.

  16. मध्यप्रदेश: सरकारी डाक्टरों की हड़ताल ख़त्म,

    हड़ताल

    इमेज स्रोत, S NIYAZI

    मध्यप्रदेश में शुक्रवार सुबह से शुरु हुई 13 हज़ार सरकारी डाक्टरों की हड़ताल ख़त्म हो गई है.

    सरकारी डॉक्टरों की मुख्य मांग थी कि सरकार डीऐसीपी (डायनमिक एश्योर्ड कैरियर प्रोग्रेशन) लागू करें, पुरानी पेंशन बहाल करें और मेडिकल वर्क में अधिकारियों की दखलंदाज़ी ख़त्म की जायें.

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाक़ात के बाद इनमें सहमति बनी और हड़ताल ख़त्म कर दी गई.

    वहीं सरकार ने फैसला लिया है कि प्रमोशन स्कीम और प्रशासनिक अधिकारियों की दखलअंदाज़ी रोकने के लिए हाई पावर कमेटी का आज ही गठन किया जायेंगा जिसमें 3 डॉक्टर शामिल होंगे और कमेटी 15 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट देंगी.

    हड़ताल की वजह से राजधानी भोपाल में सभी अस्पताल में मरीज़ो को नही देखा जा रहा था.

    ज़्यादातर अस्पतालों में मरीज़ो को गेट से ही लौटाया जा रहा था साथ ही इन अस्पतालों में किसी भी तरह का ऑपरेशन और इलाज नही हो रहे थे.

    वही प्रशासन ने मेडिकल कालेंज में पढ़ने वाले छात्रों की डयूटी वार्ड में लगाई थी ताकि पहले से एडमिट मरीज़ों को किसी भी तरह की दिक्क़तों का सामना न करना पड़े.

  17. हिंडनबर्ग रिसर्च के नेट एंडरसन हीरो हैं या विलेन, इसे ऐसे समझें

    नेट एंडरसन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, नेट एंडरसन

    हिंडनबर्ग जैसी शॉर्ट सेलिंग कंपनियाँ अपने रिसर्च से निवेशकों का पैसा डूबने से बचाती हैं जैसा कि उनका दावा है, या फिर वो शेयर बाज़ार को नुक़सान पहुँचाकर अपनी जेब भरती हैं?

    ये बहस अमरीका में सालों से चल रही है जहाँ हिंडनबर्ग जैसी कंपनियाँ क़ानूनन काम कर रही हैं. उन्हें पसंद करने वाले भी हैं और उनके दुश्मनों की भी कमी नहीं है.

    हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट की सनसनीखेज़ हेडलाइन दी थी--'कॉर्पोरेट इतिहास में सबसे बड़ा धोखा', अदानी समूह ने रिपोर्ट को झूठ क़रार दिया.

    हिंडनबर्ग के आलोचक कह रहे हैं कि उसकी रिपोर्ट 'तेज़ी से आगे बढ़ते भारत को नीचे खींचने की कोशिश' है.

  18. पाकिस्तान में किलोभर चाय की कीमत 1700 के पार,

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, AAMIR QURESHI

    पाकिस्तान में रोज़मर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीज़ों के दामों में भारी उछाल दर्ज किया जा रहा है.

    ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक़, पाकिस्तान में एक किलोग्राम चाय की कीमत 1700 रुपये के पार चली गयी है.

    इसके साथ ही आटा, दाल और खाने के तेल जैसी चीज़ों के दाम भी काफी बढ़ गए हैं.

    पाकिस्तान के कराची शहर के बीचों बीच महारानी बाज़ार में किराना की दुकान चला रहे ज़ाहिद ने बताया है कि पिछले छह महीने के दौरान 10 किलोग्राम आटे की कीमत 450 रुपये बढ़ी है.

    वे कहते हैं, "पहले 10 किलो आटे की कीमत 800 रुपये हुआ करती थी जो अब 1250 रुपये में मिल रही है. इसी तरह, खाना पकाने के तेल की कीमत पहले 380 रुपये हुआ करती थी जो अब 620 रुपये हो गई है."

    एक किलोग्राम चने की दाल की कीमत पहले 280 रुपये थी, अब 430 रुपये हो गई है.

    वहीं एक किलोग्राम दाल मैश जो पहले तीन सौ बीस रुपये की थी, अब चार सौ से अधिक पर मिल रही है.

    इसके साथ ही चायपत्ती पहले प्रति किलोग्राम 1400 रुपये की थी, अब ये 1700 रुपये से ऊपर मिल रही है.

  19. कुबेरेश्वर धाम: महिला की मौत के बाद महोत्सव में अब रुद्राक्ष नहीं बांटा जाएगा,

    कुबेरेश्वर धाम

    इमेज स्रोत, S. NIYAZI

    मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से लगे सीहोर ज़िले में प्रदीप मिश्रा के रुद्राक्ष महोत्सव में अब रुदाक्ष नहीं बांटा जाएगा.

    प्रशासन के आग्रह के बाद यह फैसला शुक्रवार को लिया गया है लेकिन उनकी कथा 22 फरवरी तक जारी रहेंगी.

    इस महोत्सव की वजह से लगभग 15 लाख से ज़्यादा लोग कुबेरेश्वर धाम पहुंच गये थे.

    गुरुवार को मची भगदड़ में महाराष्ट्र की एक महिला की मौत हो गई जबकि कई लोग और बच्चे बिछ़ड़ गये.

    इस महोत्सव में रुद्राक्ष बांटाने की बात कही गई थी और दावा किया गया था कि इसके इस्तेमाल से कई बीमारियों का इलाज हो जाएगा.

    भोपाल से इंदौर जाने वाली सड़क पूरी तरह से जाम हो गई और हज़ारों गाड़ियां वहां पर अटक गई.

    प्रशासन का दावा है कि इसके लिये समिति ने 5 से 6 लाख लोगों के आने का अनुमान लगाया था और 10 लाख लोगों का इंतज़ाम किया गया था लेकिन उससे कहीं ज़्यादा लोग आ गये.

    इस वजह से स्थिति चरमरा गई. ज़्यादातर लोगों का कहना था कि वो रुदाक्ष लेने के लिये ही आए थे.

    16 फरवरी से शुरु हुये इस कार्यक्रम में एक दिन पहले से ही रुद्राक्ष बांटना शुरु कर दिया गया था.

    कुबेरेश्वर धाम

    इमेज स्रोत, S. NIYAZI

  20. चेतन शर्मा ने टीम इंडिया के चयनकर्ता पद से इस्तीफ़ा दिया

    चेतन शर्मा

    इमेज स्रोत, ANI

    भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने शुक्रवार सुबह टीम इंडिया के चयनकर्ता के रूप में अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने उनके इस्तीफ़े को स्वीकार कर लिया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बता दें कि चेतन शर्मा हाल ही में एक स्टिंग ऑपरेशन के शिकार हुए थे जिसमें उनकी ओर से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को लेकर कही गई बातें विवाद का विषय बन गई थीं.

    बीती जनवरी में ही बीसीसीआई उन्हें चयनकर्ता के पद पर वापस लेकर आई थी.