उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हाथी के कुचलने से तीन की मौत

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर ज़िले में एक हाथी के कुचलने से तीन लोगों की मौत हो गई है.

लाइव कवरेज

विकास त्रिवेदी and अभिनव गोयल

  1. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हाथी के कुचलने से तीन की मौत

    एक हाथी के कुचलने से तीन लोगों की मौत

    इमेज स्रोत, ANI

    उत्तर प्रदेश के गोरखपुर ज़िले में एक हाथी के कुचलने से तीन लोगों की मौत हो गई है.

    गोरखपुर के ज़िलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "मोहम्मदपुर माफी गांव में जंगली हाथी के कुचलने से 2 महिलाओं और 1 बच्चे की मृत्यु हो गई. प्रबंधन ने हाथी को शांत कर दिया है और जल्द ही हाथी को शिफ्ट कर दिया जाएगा."

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    हालांकि समाजवादी पार्टी का दावा है कि ज़िलाधिकारी जिस हाथी को जंगली बता रहे हैं, वो राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के विधायक का है.

    समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से जारी बयान में कहा गया है, "मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में भाजपा विधायक के हाथी ने कई लोगों को रौंदा, 3 की मौत, अत्यंत दुःखद! मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना. आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ हो कठोरतम कार्रवाई. मृतक के परिजनों को मिले 50-50 लाख रुपए का मुआवज़ा."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  2. मुनीबा अली: टी20 में शतक लगाने वाली पाकिस्तान की पहली क्रिकेटर की कहानी

    मुनीबा अली

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान की 25 वर्षीय क्रिकेट खिलाड़ी मुनीबा अली अंतरराष्ट्रीय टी20 प्रतियोगिता में शतक लगाने वाली पहली पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर बन गयी हैं.

    उनसे पहले ये रिकॉर्ड सिर्फ़ पांच महिलाओं के नाम है.

    मुनीबा अली ने दक्षिण अफ़्रीका में चल रहे टी20 महिला विश्व कप में आयरलैंड के ख़िलाफ़ खेलते हुए 68 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 102 रन बनाए.

    इस मैच में निदा डार के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए मुनीबा ने 101 रन जोड़े जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने इस मैच में 70 रन से जीत दर्ज की .

  3. त्रिपुरा विधानसभा के लिए 81 फ़ीसदी से अधिक मतदान,

    त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन आयुक्त किरण गित्ते और आईजी जीके राव अगरतला में संवाददाता सम्मेलन के दौरान

    इमेज स्रोत, PINAKI DAS/BBC

    इमेज कैप्शन, त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन आयुक्त किरण गित्ते और आईजी जीके राव अगरतला में संवाददाता सम्मेलन के दौरान

    त्रिपुरा विधानसभा के लिए गुरुवार को हुई वोटिंग में शाम चार बजे तक 81 फ़ीसदी से ज़्यादा मतदान दर्ज किया गया है.

    निर्वाचन आयोग के अनुसार, रात आठ बजे के बाद भी राज्य के कुल 3337 मतदान केंद्रों में से 125 पोलिंग बूथों पर वोटिंग की प्रक्रिया जारी रखी गई.

    मतदान सुबह के सात बजे शुरू हुआ और मतदान केंद्रों के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखी जा रही थी.

    वेस्ट त्रिपुरा, सेपाहिजाला, गोमाती और साउथ त्रिपुरा ज़िले में मतदान कार्य में बाधा और पोलिंग एजेंटों पर हमले की कुछ घटनाएं रिपोर्ट हुई हैं

    इमेज स्रोत, PINAKI DAS/BBC

    इमेज कैप्शन, वेस्ट त्रिपुरा, सेपाहिजाला, गोमाती और साउथ त्रिपुरा ज़िले में मतदान कार्य में बाधा और पोलिंग एजेंटों पर हमले की कुछ घटनाएं रिपोर्ट हुई हैं

    भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ मतदान मिलाजुलाकर शांतिपूर्ण रहा.

    हालांकि वेस्ट त्रिपुरा, सेपाहिजाला, गोमाती और साउथ त्रिपुरा ज़िले में मतदान कार्य में बाधा और पोलिंग एजेंटों पर हमले की कुछ घटनाएं रिपोर्ट हुई हैं.

    ताज़ा रिपोर्टों के अनुसार, हिंसा की इन घटनाओं में कुछ लोगों के घायल होने की भी रिपोर्टें हैं.

    त्रिपुरा पुलिस के आईजी जीके राव ने बताया कि हिंसा की छिटपुट घटनाओं के सिलसिले में पांच एएफ़आईआर दर्ज किए गए हैं जबकि छह लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

  4. महंत राजू दास कौन हैं और स्वामी प्रसाद मौर्य से क्यों आई मारपीट की नौबत

    महंत राजू दास

    इमेज स्रोत, Pramod Kumar Srivastav

    उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक निजी चैनल के कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी राजू दास और उनके समर्थक आमने सामने हो गए.

    पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में रामचरितमानस में लिखी चौपाइयों के कुछ अंशों के मतलब और उन्हें हटाने की मांग को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य काफ़ी मुखर रहे हैं.

    उनका आरोप है कि इन चौपाइयों में दलित समाज और महिलाओं का अपमान हुआ है और वो तुलसीदास की लिखी रामचरितमानस के इन हिस्सों पर पाबंदी लगाने और उन्हें हटाने की मांग कर रहे हैं.

    इसी मांग को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी चिट्ठी लिखी है.

  5. नहीं रहे दिग्गज फुटबॉलर तुलसीदास बलराम, 85 साल की उम्र में निधन

    तुलसीदास बलराम

    इमेज स्रोत, Twitter@ianuragthakur

    इमेज कैप्शन, तुलसीदास बलराम

    एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और ओलंपियन तुलसीदास बलराम का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को निधन हो गया. उनकी उम्र 85 साल थी.

    बलराम भारतीय फुटबॉल की सुनहरी पीढ़ी से ताल्लुक रखते थे. वे पश्चिम बंगाल के उत्तरपारा में हुगली नदी के किनारे एक फ्लैट में रहते थे. उन्होंने शादी नहीं की थी.

    उन्होंने 1956 और 1960 के ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.

    तुलसीदास को पिछले साल 26 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वे यूरिनरी इन्फेक्शन और पेट में गड़बड़ी का इलाज करवा रहे थे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ और उन्होंने आज दोपहर करीब दो बजे आखिरी सांस ली.

    परिवार ने कहा, "हम राज्य सरकार और खेल मंत्री अरूप बिस्वास के आभारी हैं कि उन्होंने आखिरी दिनों में उनका ख्याल रखा."

    उनके निधन पर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने तीन दिवसीय शोक की घोषणा की है.

    तुलसीदास बलराम के निधन पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी दुख जताते हुए ट्वीट किया है.

  6. मंजू, मुन्नी और शर्मीला दिल्ली के जंतर-मंतर पर क्यों डटी हैं?

    मंजू, शर्मिला और मुन्नी

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फ़रवरी को साल 2023-24 का बजट पेश किया था.

    इसके ठीक दूसरे दिन से ही मुल्क के अलग-अलग हिस्सों में ग्रामीण रोज़गार के लिए 'बेहद कम बजट आवंटन, काम मिलने और हाज़िरी के लिए नया ऐप सिस्टम लागू किए जाने और उसकी दिक्क़तों' और दूसरी मांगो को लेकर मज़दूर सड़कों पर उतर आए.

    दो फ़रवरी वही दिन है जब ग्रामीण रोज़गार गारंटी क़ानून को पहली बार (2006) देश के दो सौ ज़िलों में लागू किया गया था और सरकार इसे हर वर्ष राष्ट्रीय नरेगा दिवस के तौर पर मनाती है.

    कर्नाटक में भोजन के अधिकार के लिए काम करनेवाली संस्था ग्रामीण कुली कार्मिक संगठन के कार्यकर्ता अभय कुमार कहते हैं मज़दूरों ने नरेगा की तल्ख़ सच्चाइयों को उजागर करने के लिए उसी दिन का चयन किया और आगे की लड़ाई के लिए कमर कस ली है.

  7. अदानी पोर्ट मामले में तृणमूल सांसद मोहुआ मोइत्रा के आरोपों का इंडियन ऑयल ने दिया जवाब

    इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने आंध्र प्रदेश के गंगावरम में एलपीजी आयात के लिए अदानी पोर्ट को किराए पर लेने के मामले में महुआ मोइत्रा के आरोपों का खंडन किया है.

    आईओसी का कहना है कि यह कोई 'टेक ऑर पे' समझौता नहीं है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया था कि बिना किसी टेंडर या कागजी कार्रवाई के इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने अदानी पोर्ट को किराए पर लिया.

    इंडियन ऑयल

    इमेज स्रोत, INDIAN OIL

    आईओसी का कहना है उसने एपीएसईजेडएल के साथ एक गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं और एलपीजी आयात करने के लिए बंदरगाहों को किराए पर लेने के लिए किसी तरह का टेंडर जारी नहीं करता है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  8. इस बच्चे को ज़िंदा रहने के लिए चाहिए 17 करोड़ रुपये का इंजेक्शन

    वीडियो कैप्शन, इस बच्चे को ज़िंदा रहने के लिए चाहिए 17 करोड़ रुपए का इंजेक्शन

    एक साल के कनव को स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी (एसएमए) टाइप वन नाम की गंभीर बीमारी है. कनव का इलाज जीन थेरेपी से मुमकिन है जिसका इंजेक्शन 17.5 करोड़ रुपये का है.

    एसएमए एक जेनेटिक बीमारी है. इस बीमारी से बचाव के लिए जोलजेन्स्मा नाम का इंजेक्शन दिया जाता है, जो अमेरिका की एक कंपनी बनाती है और अमेरिका की फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के ज़रिये इसे स्वीकार्यता भी है.

    लेकिन भारत में अभी इस इंजेक्शन को डीजीसीआई (ड्रग कंट्रोल अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया) ने स्वीकार्यता नहीं दी है. यह दुनिया की सबसे महँगी दवाइयों में से एक है.

  9. पृथ्वी शॉ पर मुबंई में हमला करने के सिलसिले में एक महिला समेत आठ लोगों पर केस

    पृथ्वी शॉ

    इमेज स्रोत, VIRAL VIDEO

    मुंबई में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी पृथ्वी शॉ की कार पर एक व्यक्ति से बेसबॉल के बैट से हमला किया है.

    इस व्यक्ति और क्रिकेट खिलाड़ी के बीच सेल्फ़ी लेने को लेकर तकरार हुई थी.

    ये गुरुवार को मुंबई के सांता क्रूज़ इलाक़े के एक लग्ज़री होटल के बाहर हुई है.

    पुलिस ने इस सिलसिले में एक महिला समेत आठ लोगों के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर लिया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया है कि घटना उस समय हुई जब शॉ अपने एक मित्र के साथ एयरपोर्ट के करीब स्थित एक होटल में खाना खाने गए थे.

    इस घटना का क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

    पत्रकार वैभव भोला ने भी ये वीडियो ट्वीट किया है.

  10. आज का कार्टून: अच्छा ! रेस?

    कार्टून

    मुंबई में बढ़ते प्रदूषण पर आज का कार्टून.

  11. तुर्की ने फिर कहा - स्वीडन के नेटो में शामिल किए जाने का समर्थन नहीं करेंगे

    तुर्की के विदेश मंत्री

    इमेज स्रोत, Reuters

    तुर्की के विदेश मंत्री ने दोहराया है कि वो अब भी वे स्वीडन के नेटो में शामिल होने का समर्थन नहीं करते हैं.

    मेवलुत चोवुशुग्लू ने कहा है कि स्वीडन ने अब तक अपने देश में मौजूद कुर्द अलगाववादियों के ख़िलाफ़ पर्याप्त क़दम नहीं उठाए हैं.

    चोवुशुग्लू तुर्की की राजधानी अंकारा में नेटो के महासचिव जेन्स स्टॉल्टनबर्ग के साथ एक प्रेसवार्ता में हिस्सा ले रहे थे.

    इसी प्रेसवार्ता के दौरान स्टॉल्टनबर्ग ने कहा कि अब स्वीडन और फ़िनलैंड के नेटो में शामिल किए जाने को कुबूल करने का वक़्त आ गया है.

    लेकिन तुर्की विदेश मंत्री ने कहा कि स्वीडन अपने देश में कुर्दों के प्रौपेगेंडा की फंडिंग को रोकने में असफल रहा है इसलिए वो इसका समर्थन नहीं कर सकते.

    स्वीडन के पूर्व प्रधानमंत्री कार्ल बिल्ड्ट ने बीबीसी को बताया है कि तुर्की का उनके देश के प्रति रवैया उसकी घरेलू राजनीति से प्रेरित है.

    कार्ल बिल्ड्ट ने बीबीसी को बताया, "इस ड्रामें का फ़िलहाल अंत नहीं होने वाला. तुर्की में चुनाव प्रचार चल रहा है."

  12. दिनभर पूरा दिन-पूरी ख़बर सारिका सिंह और प्रेरणा के साथ

  13. पाकिस्तान: क्वेटा से पेशावर जा रही ट्रेन में विस्फोट, कई हताहत

    पाकिस्तान में एक ट्रेन में विस्फोट

    इमेज स्रोत, Socialmedia

    पाकिस्तान में क्वेटा से पेशावर से जा रही ज़फर एक्सप्रेस ट्रेन में विस्फोट हुआ है.

    बीबीसी पश्तो के मुताबिक इस हमले में कम से कम दो लोगों के मारे जाने और आठ लोगों के घायल होने की खबर है.

    बताया जा रहा है कि ट्रेन के चौथे डिब्बे में विस्फोट हुआ है. पाकिस्तान रेलवे का कहना है कि विस्फोट में मारे गए लोगों में एक महिला भी शामिल है.

    शुरुआती जानकारी के मुताबिक विस्फोट का कारण गैस-रिसाव बताया जा रहा है लेकिन पुलिस का कहना है कि वह घटना की जांच कर रही है.

  14. तस्वीरों में देखिए: फ़हद अहमद के साथ स्वरा भास्कर

    बॉलीवुड की अभिनेत्री स्वरा भास्करने सपा नेता फ़हद अहमद से शादी कर ली है

    इमेज स्रोत, @ReallySwara

    इमेज कैप्शन, बॉलीवुड की अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने फ़हद अहमद से शादी कर ली है.
    6 जनवरी 2023 को स्वरा भास्कर और फ़हद अहमद ने शादी के कागज कोर्ट में जमा किए

    इमेज स्रोत, @ReallySwara

    इमेज कैप्शन, 6 जनवरी 2023 को स्वरा भास्कर और फ़हद अहमद ने शादी के कागज़ कोर्ट में जमा किए
    स्वरा भास्कर का कहना है कि यह फ़हद के साथ उनकी पहली सेल्फी है.

    इमेज स्रोत, @ReallySwara

    इमेज कैप्शन, स्वरा भास्कर का कहना है कि यह फ़हद के साथ उनकी पहली सेल्फी है.
    शादी के कागजों पर हस्ताक्षर करते हुए स्वरा भास्कर और फ़हद अहमद

    इमेज स्रोत, @ReallySwara

    इमेज कैप्शन, शादी के कागज़ों पर हस्ताक्षर करते हुए स्वरा भास्कर और फ़हद अहमद
    इंकलाब ए डेकेड ऑफ प्रोटेक्ट किताब स्वरा भास्कर ने फ़हद को गिफ्ट दी थी.

    इमेज स्रोत, @ReallySwara

    इमेज कैप्शन, स्वरा भास्कर ने अक्टूबर 2020 में फ़हद अहमद को 'इंकलाब ए डेकेड ऑफ प्रोटेक्ट' किताब गिफ्ट दी थी.
    फ़हद अहमद समाजवादी पार्टी की युवा इकाई के महाराष्ट्र और मुंबई के अध्यक्ष हैं. उन्होंने टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंस से एमफिल की है.

    इमेज स्रोत, @ReallySwara

    इमेज कैप्शन, फ़हद अहमद समाजवादी पार्टी की युवा इकाई के महाराष्ट्र और मुंबई के अध्यक्ष हैं. उन्होंने टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंस से एमफ़िल की है.
    फ़हद अहमद ने CAA के खिलाफ प्रदर्शन किए थे.

    इमेज स्रोत, @ReallySwara

    इमेज कैप्शन, फ़हद अहमद ने CAA के खिलाफ प्रदर्शन किए थे.
    फ़हद अहमद

    इमेज स्रोत, @ReallySwara

    शादी की तस्वीर

    इमेज स्रोत, @ReallySwara

  15. इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर के पांच दावेदारों के बारे में क्या सोचते हैं युवा खिलाड़ी?, मोहाली के एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में युवा तैराकों से बात कर रहे हैं बीबीसी संवाददाता अरविंद छाबड़ा.

  16. ब्रेकिंग न्यूज़, स्वरा भास्कर ने फ़हद अहमद से शादी की

    फ़हद अहमद ने स्वरा से शादी की

    इमेज स्रोत, Sadaf Jafar

    बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने फ़हद अहमद से शादी की है.

    स्वरा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है. करीब दो मिनट के इस वीडियो में कई मौकों पर फ़हद अहमद और स्वरा भास्कर एक साथ दिखाई दे रहे हैं.

    वीडियो में जनवरी 2020 का एक क्लिप भी इस्तेमाल किया गया है, जिसमें स्वरा भास्कर मंच से कह रही हैं, "जुल्मी जब जब जुल्म करेगा, सत्ता के गलियारों से, चपा चपा गूंज उठेगा इंकलाब के नारों से."

    इस भाषण के दौरान फ़हद अहमद स्वरा के साथ उसी मंच पर खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं.

    वीडियो में दोनों की पहली सेल्फी, एक दूसरे को प्यार से देखते हुए, किताबें गिफ़्ट करते हुए जैसी तस्वीरें दिखाई गई हैं.

    आख़िर में बताया गया है कि उन्होंने 6 जनवरी को कोर्ट में शादी के लिए पेपर जमा करवाए थे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  17. हार्दिक पटेल के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वारंट जारी

    हार्दिक पटेल

    इमेज स्रोत, FB/HARDIKPATEL

    पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान हुए एक मामले में वीरमगाम विधायक हार्दिक पटेल के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वारंट जारी किया गया है.

    स्थानीय पत्रकार सचिन पिठवा के अनुसार, 2018 में ध्रांगधरा तालुका पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज की गई थी.

    शिकायत में कहा गया था कि हार्दिक पटेल ने ध्रांगधरा के हरिपुर गांव में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान एक सभा में भाषण देते हुए आचार संहिता का उल्लंघन किया था.

    यह मामला पिछले कई साल से चल रहा है. केस की सुनवाई के दौरान हार्दिक पटेल के मौजूद नहीं रहने पर कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.

  18. शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'पठान' ने की ऐतिहासिक कमाई,

    शाहरुख़ ख़ान

    इमेज स्रोत, PRODIP GUHA

    शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'पठान' लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है.

    यशराज फ़िल्म्स के मुताबिक़, 'पठान' ने अब तक पूरी दुनिया में 970 करोड़ रुपये की कमाई की है.

    इस फ़िल्म ने भारत में लगभग 605 करोड़ रुपये और भारत से बाहर 365 करोड़ रुपये कमाए हैं.

    यशराज फ़िल्म्स के मुताबिक़, पठान अब हिंदी सिनेमा के इतिहास में दुनिया भर में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.

    शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'पठान' 25 जनवरी को रिलीज़ हुई थी. 'पठान' से शाहरुख़ ने चार साल बाद पर्दे पर वापसी की है. फ़िल्म में शाहरुख़ के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम भी हैं.

  19. इमरान ख़ान ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति से पूर्व सेना प्रमुख के ख़िलाफ़ जांच की मांग की

    इमरान ख़ान

    इमेज स्रोत, PMO

    पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के ख़िलाफ़ तत्काल जांच की मांग की है.

    उन्होंने राष्ट्रपति और सेना के सुप्रीम कमांडर को पत्र लिखकर मांग की है कि पूर्व सेना प्रमुख के ख़िलाफ़ शपथ के उल्लंघन की जांच की जाए.

    इमरान ने लिखा कि पूर्व सेना प्रमुख ने पत्रकार जावेद चौधरी के साथ एक बैठक में स्वीकार किया है कि उनका मानना था कि अगर इमरान ख़ान सत्ता में रहे तो देश ख़तरे में पड़ सकता है.

    उन्होंने पूछा कि सेना प्रमुख के रूप में ऐसा कहने का अधिकार उन्हें किसने दिया? उन्होंने ऐसा कहकर संविधान के अनुच्छेद 244 का उल्लंघन किया है और इसकी जांच की जानी चाहिए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  20. पलामू हिंसा पर बोले गिरिराज, 'तोरण द्वार भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान-बांग्लादेश में बनेगा?'

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    झारखंड के पलामू में बुधवार को महाशिवरात्रि की पूजा को लेकर दो समुदायों के बीच हुई झड़प पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हमला बोला है.

    उन्होंने कहा, "उन्होंने कहा, "मुसलमानों की बढ़ती आबादी मेरे लिए चिंता का विषय नहीं है. जिन्ना के रास्ते पर चलने वाले जो कट्टरपंथी आ गए हैं वे ही ऐसा काम करते हैं."

    "आज तक देश में किसी भी ताजिया पर हिंदुओं ने एक भी पत्थर नहीं फेंका होगा, लेकिन मैं रामनवमी में देखता हूं. आज तोरण द्वार भारत में नहीं बनेगा तो क्या बांग्लादेश और पाकिस्तान में बनेगा?"

    "मैं पूछना चाहता हूं देश के उन कट्टरपंथी मुसलमानों से कि मेरे देश के पूर्वजों की गलती ये थी ना कि धर्म के आधार पर हुआ तो पूरी आबादी पाकिस्तान चली जाती और उधर वाले इधर चले आए होते तो ये दुर्दशा नहीं होती."

    "मेरी पूर्वजों से बहुत बड़ी भूल हुई. क्या इस भूल का खामियाजा क्या अबके नौजवान, आपका बेटी, बेटा भोगेगा, ये कभी नहीं होगा?"

    पलामू हिंसा

    इमेज स्रोत, MD.SARTAJ ALAM

    मामला पांकी ब्लॉक के मस्जिद चौराहे का है. वहाँ से 800 मीटर की दूरी पर 'राहेवीर पहाड़ी' मंदिर है. यहाँ 18 फ़रवरी को महाशिवरात्रि का मेला लगना था.

    स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मेला में जाने के लिए बहुसंख्यक पक्ष की ओर से मस्जिद कैम्पस के बाहर तोरण द्वार लगाया जा रहा था.

    झड़प में स्थानीय एसडीपीओ के अलावा कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे.

    स्थानीय लोगों के अनुसार, पथराव के कारण दोनों पक्षों के लगभग एक दर्जन लोगों को चोट आई है.

    इसके अलावा बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर के उपायुक्त पर हमला बोला है.

    उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "देवघर में शिव बारात रोकने की साज़िश व धारा 144 लागू कर दहशत पैदा करने की हिंदू विरोधी मानसिकता यहाँ छिपी हुई है. यदि उपायुक्त को अजमेर शरीफ़ की चिंता करनी है तो शिव बारात कैसे होगी? जय शिव."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त