तुर्की में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा 41 हजार पहुंचा

भूकंप प्रभावित इलाके में राहत का काम चल रहा है लेकिन अब भी लोग खुले में रहने को मजबूर हैं.

लाइव कवरेज

विकास त्रिवेदी

  1. तुर्की में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा 41 हजार पहुंचा

    तुर्की
    इमेज कैप्शन, तुर्की में भूकंप से भारी तबाही

    बीते सप्ताह तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा 41 हज़ार के पार पहुंच चुका है. इसे इस सदी के सबसे भयंकर प्राकृतिक आपदा कहा गया था.

    यहां तेज़ी से राहत और बचाव कार्य चल रहा है और कड़ाके की ठंड में लोग खुले में रहने को मजबूर हैं.

    कई देशों की टीमें राहत और बचाव कार्य में हाथ बंटाने तुर्की पहुंची हैं. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने कहा है कि वो भूकंप प्रभावित सीरिया की मदद के लिए अतिरिक्त 5 करोड़ डॉलर देगा.

    बीते सप्ताह यूएई ने सीरिया के लिए 5 करोड़ डॉलर की मदद दी थी. साल 2018 में सीरिया के साथ अपने रिश्ते सामान्य करने वाले यूएई ने सीरिया की मदद के लिए राहत सामग्री से भरे 38 विमान भी भेजे हैं.

    तुर्की

    जॉर्डन के विदेश मंत्री आयमान अल-सफ़ादी ने 15 फरवरी को सीरिया पहुंच कर राष्ट्रपति बशर-अल-असद से मुलाक़ात की और मदद का भरोसा दिया. सीरिया से होते हुए आयमान अल-सफ़ादी तुर्की रवाना हुए.

    इस बीच सीरिया में भूकंप प्रभावित एक शहर में पहली बार राहत सामग्री पहुंची है.

    संयुक्त राष्ट्र ने बताया है कि तुर्की से सीरिया बाब अल-सलमा में 11 ट्रकों में लादकर राहत सामर्गी पहुंचाई गई है.

    इस कस्बे में अब से पहले इतनी मात्रा में राहत सामग्री नहीं पहुंच पाई थी. संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि भूकंप के कारण सड़कें ध्वस्त हो गई थीं, जिस कारण यहां मदद पहुंचाने में उन्हें देरी हुई.

    तुर्की के साथ सटी सीरिया की सीमा पर दो और चेक नाकों के खुलने के बाद विद्रोहियों के कब्ज़े वाले इलाक़े में मदद पहुंचने लगी है. संयुक्त राष्ट्र के लिए सीरिया के दूत ने कहा है कि राहत बांटने के मामले में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा.

  2. ओवैसी का आरोप, पीएम मोदी अदानी का नाम लेने से डर रहे हैं

    असद्दुीन ओवैसी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, असद्दुीन ओवैसी

    ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम के चीफ़ और हैदराबाद से सांसद असद्दुीन ओवैसी ने अदानी मामले पर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाया है.

    उन्होंने कहा, "हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद एक बड़े आदमी की चालीस फीसदी दौलत कम हो गई और मोदी जी सुप्रीम कोर्ट का बहाना बना रहे हैं. हम तो सोचा करते थे कि मोदी जी चीन का नाम लेने से डरते हैं लेकिन वो इनका (अदानी) का नाम लेने से भी डर रहे हैं."

    इससे पहले भी ओवैसी ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा था.

    उन्होंने कहा था "अगर हिंडनबर्ग भारत में होता तो उसे यूएपीए का सामना करना पड़ता. ए शब्द आपके लिए बहुत दुर्भाग्यशाली है."

    अमेरिकी इन्वेस्टर रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने उद्योगपति गौतम अदानी के नेतृत्व वाले समूह पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था.

    इस रिपोर्ट के बाद अदानी समूह की कंपनियों के शेयरों में काफी गिरावट दर्ज की गई थी. उनकी कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइज़ेशन लगभग आधा घट गया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  3. अब्दुल्ला आज़म को पंद्रह साल पुराने मामले में दो साल की सज़ा, छिनी विधायकी

    उत्तर प्रदेश

    इमेज स्रोत, FACEBOOK/MOHAMMAD ABDULLAH AZAM KHAN

    इमेज कैप्शन, अब्दुल्ला आज़म

    उत्तर प्रदेश विधानसभा ने बुधवार को मोहम्मद अब्दुल्ला आज़म ख़ान को सदन की सदस्यता के अयोग्य घोषित कर दिया. उनकी स्वार टांडा सीट पर अब फिर चुनाव होगा.

    विधानसभा सचिवालय के तरफ से अधिसूचना जारी कर बताया गया है कि स्वार टांडा सीट अब रिक्त कर दी गई है. अब चुनाव आयोग को इस पर दोबारा चुनाव कराना होगा. इससे पहले भी अब्दुल्ला आज़म की विधायकी छिन चुकी है.

    फर्जी प्रमाणपत्र वाले मामले में भी उन्हें दो साल से ज़्यादा की सज़ा हुई थी और उसी वजह से उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द करनी पड़ी थी.

    अब पंद्रह साल साल पुराने मामले में आज़म ख़ान को दोषी पाया गया है और मुरादाबाद की अदालत ने उन्हें दो साल की सज़ा सुनाई है.

    पंद्रह साल पहले 29 जनवरी 2008 को छजलैट पुलिस ने पूर्व मंत्री आज़म ख़ान की कार को चेकिंग के लिए रोका था जिससे उनके समर्थक भड़क गए थे. इसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काफी हंगामा किया था.

    इस हंगामे में अब्दुल्ला समेत नौ लोगों पर आरोप लगाए थे. पुलिस ने इन लोगों पर हंगामा करने और सरकारी काम में बाधा डालने और भीड़ को उकसाने का केस दर्ज किया था.

  4. चिराग पासवान कैंप का बयान, नीतीश कुमार के एजेंट हैं केंद्रीय मंत्री पशुपति नाथ पारस

    चिराग पासवान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, चिराग पासवान (दाएं) अपने पिता रामविलास पासवान के साथ

    बिहार चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी की ओर से अकेले चुनाव लड़ने के आरोपों का सौरभ पांडेय ने जवाब दिया है.

    सौरभ पांडेय ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री पशुपति नाथ पारस अपनी राजनैतिक हैसियत बनाये रखने के लिए उन पर और चिराग पासवान पर कुछ न कुछ टिप्पणी करते रहते हैं.

    सौरभ पांडेय ने ही चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी के लिए 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के मॉडल' बनाया था. पार्टी इस नारे पर चुनाव लड़ी थी. पशुपति नाथ पारस रामविलास पासवान के भाई हैं. चिराग पासवान और पशुपति नाथ पारस राजनीतिक तौर पर अलग हो चुके हैं.

    सौरभ पांडेय ने कहा,'' 2015 के चुनाव में पारस जी ने नीतीश कुमार के कहने पर टिकट बांटे थे, जिससे एनडीए को नुक़सान हुआ था.''

    पांडेय ने कहा, ''लोक जनशक्ति पार्टी को सिर्फ दो सीटें मिली थीं. इसकी वजह से रामविलास पासवान पारस जी से दुखी थे. 2010 के तरह ही 2015 में सभी सीटें नीतीश जी के कहने से पारस जी ने उनके दलों के प्रत्याशियों को फायदा पहुंचाने के लिए बेचा था.''

    सौरभ पांडेय ने कहा, ''इसके बाद रामविलास पासवान जी इनको प्रदेश के टिकट वितरण से हटाने का मन बना लिया था और बाद में जब बिहार फर्स्ट की तैयारी शुरू हुई .पारस जी पूरी ज़िंदगी नीतीश कुमार के एजेंट के रूप में रहे है और पार्टी को नुक़सान और भाई को धोखा देते रहे. ''

  5. लुफ्तहांसा: तकनीकी ख़राबी के कारण फ्रैंकफर्ट में उड़ानें प्रभावित, कंपनी ने कहा- पैसे वापस ले सकते हैं यात्री

    लुफ्तहांसा

    इमेज स्रोत, Beata Zawrzel/NurPhoto via Getty Images

    जानी-मानी एयरलाइन्स कंपनी लुफ्तहांसा ने कहा है कि फ्रैंकफर्ट इलाक़े में आई एक तकनीकी ख़राबी के कारण कंपनी की उड़ानें प्रभावित हुई हैं. इस कारण उड़ानों के देरी हो रही है और कई उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं.

    जर्मनी की इस कंपनी ने कहा है कि फ्रैंकफर्ट इलाक़े में निर्माण का काम चल रहा है जिसके कारण कंपनी में बड़ी तकनीकी ख़राबी देखी जा रही है.

    अब तक मिल रही जानकारी के अनुसार निर्माण कार्य के कारण फ़ाइबर ऑप्टिक केबल पर असर पड़ा है जिसके कारण कंप्युटर्स ठप पड़ गए हैं और उड़ाने प्रभावित हुई हैं.

    एक बयान जारी कर कंपनी ने कहा है कि इसके कारण फ्रैंकफर्ट में सभी आने और जाने वाली उड़ानों को फिलहाल स्थगित किया गया है, म्युनिख आने-जाने वाली उड़ानों पर भी इसका आंशिक असर पड़ा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कंपनी ने यात्रियों से माफ़ी मांगी है और कहा है कंपनी स्थिति में जल्द सुधार के लिए पूरी कोशिश कर रही है.

    कंपनी ने कहा है कि जर्मनी में लुफ्तहांसा की घरेलू उड़ानों से जाने वाले यात्री ट्रेन के टिकट बुक कर सकते हैं और चाहें तो अपने पैसे वापस ले सकते हैं या फिर किसी और दिन की बुकिंग करा सकते हैं.

  6. BBC Income Tax: दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर मोहम्मद शाहिद और प्रेरणा के साथ (BBC Hindi)

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  7. पाकिस्तान: अदालती फ़ैसले से इमरान ख़ान की मुसीबत बढ़ी

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Reuters

    पाकिस्तान के एंटी-टेररिज्म कोर्ट ने बुधवार को चुनाव आयोग से जुड़े एक मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की ज़मानत ख़ारिज कर दी है.

    चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने के मामले में इमरान ख़ान पर मुकदमा किया गया था. लेकिन सुनवाई में हाज़िर न होने की वजह से उनकी जमानत याचिका ख़ारिज कर दी गई.

    कोर्ट के इस फ़ैसले के बाद उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. समाचार एजेंसी पीटीआई की ख़बर के मुताबिक़ पिछले साल चुनाव आयोग की ओर से अयोग्य साबित करने के बाद इमरान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ ने आयोग के दफ्तर का सामने प्रदर्शन किया था.

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इसके बाद पुलिस ने आतंकवाद निरोधक कानून के तहत पूर्व प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया था. लेकिन उन्हें अंतरिम ज़मानत मिल गई थी.

    बुधवार को चुनाव आयोग से जुड़े केस की सुनवाई के दौरान एंटी टेररिज्म कोर्ट के जज राजा जवाद अब्बास ने कहा कि इमरान ख़ान को कोर्ट के सामने हाज़िर होने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था.

    इमरान ख़ान के वकील ने कहा कि बाबर अवान ने कहा कि उन्हें एक बार छूट दे दी जाए क्योंकि इमरान ख़ान गोली लगने के बाद अभी तक ठीक नहीं हुए हैं.

    लेकिन अदालत ने उनकी अपील ये कह कर ख़ारिज कर दी कि वह इमरान ख़ान जैसे 'ताकतवर इंसान' को वो छूट नहीं दे सकते हैं जो किसी आम आदमी को नहीं दी जाती है.

  8. महिला टी20 वर्ल्ड कप: वेस्टइंडीज़ ने भारत के ख़िलाफ़ जीता टॉस, पहले बल्लेबाज़ी

    हरमनप्रीत कौर

    इमेज स्रोत, ANI

    महिला टी20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुक़ाबले में वेस्टइंडीज़ ने भारत के ख़िलाफ़ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया है.

    टीम इंडिया में ओपनर स्मृति मंधाना की वापसी हुई है. मंधाना की उंगली में चोट थी जिसकी वजह से वो पहला मुक़ाबला पाकिस्तान के ख़िलाफ़ नहीं खेल सकी थीं.

    हालांकि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अपने पहले मैच में भारत ने जेमिमा रॉड्रिग्स और ऋचा घोष की बेहतरीन बल्लेबाज़ी की बदौलत 150 रन के लक्ष्य को हासिल करते हुए टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की.

    फिलहाल भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-2 में इंग्लैंड के बाद दूसरे नंबर पर है. इंग्लैंड ने अपने दोनों मुक़ाबले जीते हैं.

    वहीं वेस्टइंडीज़ की टीम अपना पहला मुक़ाबला इंग्लैंड से सात विकेट से हार गई थी.

    वेस्टइंडीज़ फिलहाल पांच टीमों के ग्रुप-2 अंक तालिका में, नेट रन रेट के आधार पर सबसे निचले पायदान पर है.

    भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच यह मुक़ाबला केपटाउन में खेला जा रहा है.

    भारतीय टीमः हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), अंजलि सरवनी, यस्तिका भाटिया, हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष, शिखा पांडे, रेणुका सिंह, जेमिमा रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव.

  9. आईसीसी की नई रैंकिंग जारी, जानिए किस फॉरमैट में भारत कहाँ

    क्रिकेट भारत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत की पुरुष क्रिकेट टीम तीन में से दो फॉरमैट में नंबर वन टीम बन गई है.

    बुधवार को आईसीसी की ओर से जारी नई टेस्‍ट रैंकिंग के मुताबिक़ भारतीय टीम टेस्ट मैचों में नंबर एक की रैंकिंग पर पर पहुंच गई थी.

    लेकिन कुछ ही घंटे बाद ऑस्ट्रेलिया फिर से टेस्ट की नंबर एक टीम बन गई

    लेकिन वनडे और टी-20 में अब भी भारतीय टीम शीर्ष रैंकिंग पर बन गई है.

    भारत क्रिकेट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    हाल में बॉर्डर-गावस्कर सिरीज़ के तहत खेले गए पहले टेस्ट में भारत की ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पारी और 132 रन की जीत ने इसे टेस्ट फॉरमैट की रैंकिंग में सुधार किया था.

    पिछले महीने वनडे इंटरनेशनल में न्यूज़ीलैंड को 3-0 से हराने के के बाद यह वनडे फॉरमैट में नंबर वन टीम बन गई थी.

    आज दिन में टेस्ट मैचों में भारत का रेटिंग पॉइंट 115 हो गया था जबकि ऑस्ट्रेलिया के 111 पॉइंट था.

    लेकिन बुधवार शाम को भारत तो 115 अंकों पर ही रहा लेकिन ऑस्ट्रेलिया 126 अंकों पर पहुँच गया.

  10. निकी हेली: कौन हैं ट्रंप को चुनौती देने का एलान करने वाली रिपब्लिकन लीडर?

  11. मोदी कैबिनेट ने कुछ अहम योजनाओं की घोषणा की

    कैबिनेट फैसले

    इमेज स्रोत, PIB

    इमेज कैप्शन, अनुराग ठाकुर

    मोदी कैबिनेट ने बुधवार को एक अहम फ़ैसले में महत्वाकांक्षी योजना ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ को मंज़ूरी दे दी.

    सरकार का दावा है कि 2023 से लेकर 2025-26 के बीच 4800 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

    कैबिनेट के इस फ़ैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इसके तहत देश की उत्तरी सीमा के गाँवों के समावेशी विकास पर ज़ोर होगा

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उत्तरी सीमा से सटे गाँवों में इन्फ्रास्ट्रक्चर मज़बूत होगा

    सरकार का दावा है कि इस योजना के तहत लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के कुल 19 ज़िलों के 2966 गाँवों में सड़क और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत किया जाएगा. यह बॉर्डर एरिया डिवलपमेंट प्रोग्राम से अलग होगा.

    ठाकुर ने बताया कि सरकार सहकारी समितियों को मज़बूत करेगी. सरकार ने अलग-अलग उद्देश्यों के लिए अगले पाँच साल में दो लाख प्राथमिक कृषि सहकारी साख समिति (पीएसी)(डेयरी, मछली पालन) में सहकारी समितियां गठित करने का लक्ष्य रखा है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    मंत्रिमंडल ने लद्दाख में सभी मौसम में संपर्क प्रदान करने के लिए शिंकू ला सुरंग के निर्माण को भी मंज़ूरी दी.

    टनल की लंबाई 4.1 किलोमीटर होगी. इसका निर्माण 2025 तक पूरा हो जाएगा. इस पर 1600 करोड़ का खर्चा होगा. इससे सैन्य बलों की ज़मीनी मूवमेंट बढ़ेगी.

  12. मुश्किल घड़ी में पाकिस्तान के लिए एक और बुरी ख़बर

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तान पर महंगाई की मार

    पाकिस्तान में मौजूदा साल की पहली छमाही के दौरान औसत महंगाई बढ़ कर 33 फ़ीसदी तक जा सकती है.

    मूडीज एनालिटिक्स के एक सीनियर इकोनॉमिस्ट ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा है कि पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई के ट्रेंड और विदेशी मुद्रा भंडार संकट को देखते हुए अकेले आईएमएफ़ का बेलआउट पैकेज भी अर्थव्यवस्था को संकट से बाहर निकालने के लिए नाकाफ़ी है.

    मूडीज एनालिटिक्स की सीनियर इकोनॉमिस्ट कैटरिन ऐल ने कहा,’’ सिर्फ़ आईएमएफ के बेलआउट पैकेज के भरोसे अर्थव्यवस्था को संकट से निकालने की उम्मीद नहीं की जा सकती. पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था को लगातार ठोस प्रबंधन की ज़रूरत है.’’

    उन्होंने कहा,‘’ पाकिस्तान के लिए निश्चित तौर पर आगे का सफ़र काफी कठिन है. लेकिन हमें उम्मीद है सरकार 2024 में राजकोषीय और मौद्रिक नीतियों को कड़ा बनाए रखेगी.’’

    पाकिस्तान इस वक़्त गहरे आर्थिक संकट में फंसा हुआ है. पिछले साल के जनवरी महीने से 2023 के जनवरी महीने तक खुदरा महंगाई दर बढ़ कर 27.5 फीसदी पर पहुंच गई है.

    महंगाई दर 27.5 फ़ीसदी पर पहुंची

    पाकिस्तान इस वक़्त गहरे आर्थिक संकट में फंसा हुआ है. पिछले साल के जनवरी महीने से 2023 के जनवरी महीने तक खुदरा महंगाई दर बढ़ कर 27.5 फ़ीसदी पर पहुंच गई है.

    पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार घटता जा रहा है. तीन फ़रवरी को खत्म हुए सप्ताह में यह सिर्फ 2.91 अरब डॉलर का रह गया था.

    लेकिन अगले कुछ महीनों के दौरान उसे मूल क़र्ज़ और ब्याज मिला कर 9 अरब डॉलर चुकाने होंगे.

    पाकिस्तानी रुपए की क़ीमत बेतहाशा गिर रही है और इस वजह से उसके सामने क़र्ज़ का पहाड़ खड़ा हो गया है.

    पाकिस्तान और आईएमएफ के बीच बेलआउट के लिए फ़िलहाल कोई समझौता नहीं हो पाया है. पाकिस्तान को डिफॉल्ट से बचाने के लिए ये डील ज़रूरी है. लेकिन इस पर सहमति नहीं बन पाई है.

    आईएमएफ

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान और आईएमएफ के बीच बेलआउट पर फ़िलहाल सहमति नहीं

    पाकिस्तान और आईएमएफ के बीच बेलआउट के लिए फ़िलहाल कोई समझौता नहीं हो पाया है. पाकिस्तान को डिफॉल्ट से बचाने के लिए ये डील जरूरी है. लेकिन इस पर सहमति नहीं बन पाई है.

    पाकिस्तान को आईएमएफ से 1.1 अरब डॉलर का बेलआउट पैकेज मिलना था. बेलआउट पैकेज का ये हिस्सा 2.5 अरब डॉलर के उस पैकेज हिस्सा है, जिस पर आईएमएफ और पाकिस्तान के बीच 2019 में सहमति बनी थी.

    आईएमएफ ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में कई स्ट्रक्चरल सुधार करने को कहा है. इसमें तेल, गैस और बिजली के दाम बढ़ाने को कहा गया है. आईएमएफ के रुख को देखते हुए पाकिस्तान में नेचुरल गैस के दाम बढ़ाए गए हैं. आईएमएफ कुछ नए टैक्स लगाने की भी मांग कर रहा है

  13. भूटान-भारत के उन लोगों की कहानी, जिन्होंने बॉर्डर पार प्यार किया...

  14. झारखंड के पलामू में दो समुदायों में झड़प से कई लोग घायल

    झारखंड

    इमेज स्रोत, MD.SARTAJ ALAM

    इमेज कैप्शन, पलामू में झड़प के बाद हालात काबू करने निकला पुलिस बल

    मोहम्मद सरताज़ आलम, झारखंड से

    पलामू ज़िला के पांकी ब्लॉक में महाशिवरात्रि की पूजा को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प हुई है.

    इसमें स्थानीय एसडीपीओ के अलावा कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

    इलाक़े में बढ़ते तनाव को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है. प्रशासन का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है.

    स्थानीय लोगों के अनुसार, पथराव के कारण दोनों पक्षों के लगभग एक दर्जन लोगों को चोट आई है.

    मामला पांकी ब्लॉक के मस्जिद चौराहे का है. वहाँ से 800 मीटर की दूरी पर 'राहेवीर पहाड़ी' मंदिर है. यहाँ 18 फ़रवरी को महाशिवरात्रि का मेला लगना था.

    स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मेला में जाने के लिए बहुसंख्यक पक्ष की ओर से मस्जिद कैम्पस के बाहर तोरणद्वार लगाया जा रहा था.

    स्थानीय युवक आफ़ताब आलम का कहना है कि इस द्वार को लेकर मंगलवार रात आठ बजे स्थानीय थानेदार को सूचना दी गई थी.

    स्थानीय थानेदार रात आठ बजे घटनास्थल पर आए थे. आफ़ताब का कहना है कि उन्होंने हिंदू पक्ष से कहा कि यह द्वारा पहली बार लग रहा है. इसके लिए ज़िला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी.

    झारखंड

    इमेज स्रोत, MD.SARTAJ ALAM

    इस मसले पर बातचीत के लिए दोनो पक्ष से दस-दस लोगों को थाना बुलाया गया था.

    इसी दौरान दोनों पक्ष के लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए. देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया.

    तोरण द्वार लगाने की कोशिश करने वाले निरंजन सिंह कहते हैं, ''हमलोगों ने मुस्लिम पक्ष से कहा था कि जब आप विवाह या पर्व में सड़क को घेरते हैं तो हम लोग विरोध नहीं करते. इसलिए आप लोग तोरण द्वार का विरोध मत कीजिए.''

    डीआईजी पलामू राजकुमार लकड़ा ने बीबीसी से बताया, ''पलामू के पांकी ब्लॉक में महाशिवरात्रि के लिए तोरण द्वार को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हुआ, जिसके कारण दोनो पक्षों में पत्थरबाज़ी की घटना हुई. मामले की जानकारी मिलते ही ज़िले के एसपी, एसडीपिओ और डीसी घटना घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. फ़िलहाल अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं ताकि स्थिति को सामान्य किया जा सके.''

  15. कनाडा के एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ का मामला

    कनाडा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मिससॉगा का राम मंदिर

    कनाडा में 13 फ़रवरी को एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है.

    कनाडा स्थित भारतीय उच्चायोग का कहना है कि मिसिसॉगा के राम मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए थे.

    भारतीय उच्चायोग ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘’मिसिसॉगा के राम मंदिर को नुक़सान पहुंचाने की कोशिश हुई. उसकी दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए. हमने कनाडाई अधिकारियों से इस घटना की जांच करने और इस पर तुरंत कदम उठाने की मांग की है.’’

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मंदिर के फ़ेसबुक पेज पर कहा गया है, ’ओटांरियो के मिसिसॉगा के श्री राम मंदिर में बीती रात ( 13 फरवरी) में तोड़फोड़ की घटना हुई. हम इस घटना से काफ़ी परेशान हैं. हम इस मामले में पुलिस से बात कर रहे हैं.’’

    पिछले महीने कनाडा के ही ब्रैंपटॉन में एक हिंदू मंदिर की दीवार पर भारत विरोधी नारा लिखने की ख़बर आई थी.

  16. आईएमएफ़ की शर्तें मानने के लिए पाकिस्तान आज उठाने जा रहा अहम क़दम

    इशाक़ डार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इशाक़ डार

    आर्थिक संकट में फँसा पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ़ से क़र्ज़ लेने के लिए बुधवार को टैक्स संशोधन बिल पेश करने जा रहा है. इसे वित्त बिल 2023 कहा जा रहा है.

    पाकिस्तान की संसद के दोनों सदनों में यह बिल पेश किया जाएगा. कहा जा रहा है कि इस बिल के ज़रिए पाकिस्तान की शहबाज़ शरीफ़ सरकार आईएमएफ़ की शर्तें पूरी करेगी. पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक़ डार बिल पेश करेंगे.

    सरकार संसद में जाने के लिए मजबूर हुई है क्योंकि राष्ट्रपति आरिफ़ अल्वी ने वित्त मंत्री से कहा था कि 170 अरब रुपए से ज़्यादा नए टैक्स के लिए बिल पहले संसद से पास कराना होगा. पाकिस्तान की सरकार आईएमएफ़ से 170 अरब डॉलर के नए टैक्स के लिए सहमत हो गई है.

    पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, नए टैक्स इस तरह से हैं-

    • देश में बनने वाली सिगरेट पर 60 अरब रुपए का उत्पाद शुल्क लगेगा.
    • 55 अरब रुपए सेल्स टैक्स के रूप में लगेंगे.
    • 55 अरब रुपए एयरलाइन के टिकट और ड्रिंक्स पर उत्पाद शुल्क बढ़ाए जाएंगे.

    आईएमफ़ से पिछले 31 जनवरी से बात चल रही थी लेकिन सहमति नहीं बन पा रही थी. लेकिन पाकिस्तान की हालत लगातार बिगड़ रही है और आईएमएफ़ के अलावा कोई और दूसरा रास्ता नज़र नहीं आ रहा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  17. फिजी में जयशंकर बोले- वो युग बीता, जब पश्चिमीकरण था विकास का मानक

    एस जयशंकर

    इमेज स्रोत, TWITTER/SJaishankar

    भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर फ़िजी की यात्रा पर हैं.

    फ़िजी दौरे पर गए जयशंकर ने विश्व हिंदी सम्मेलन का उद्घाटन किया.

    समारोह की तस्वीरें साझा करते हुए जयशंकर ने लिखा, ''12वें विश्व हिंदी सम्मेलन के उद्घाटन के मौक़े पर राष्ट्रपति रातू विलियामे काटोनिवेरी की मौजूदगी में पारंपरिक स्वागत से गर्व महसूस कर रहा हूं.''

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, जयशंकर ने कहा, ''अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में एक बार फिर से संतुलन स्थापित हो रहा है और वो युग पीछे छूट गया है जब प्रगति का मानक पश्चिमीकरण को माना जाता था.''

    जयशंकर ने कहा कि औपनिवेशिक काल में जो भाषाएं और परंपराएं दबा दी गई थीं, वो एक बार फ़िर से वैश्विक मंच पर अपनी जगह बना रही हैं. विदेश मंत्री ने कहा कि दुनिया भर में हिन्दी बोलने और समझने वालों की संख्या बढ़ रही है.

    भारतीय विदेश मंत्री ने कहा, ''वैश्वीकरण का मतलब एकरूपता नहीं है बल्कि विविधिता को स्वीकार्य बनाना है. भाषा और संस्कृति का संगम दुनिया देखती है तो विश्व कल्याण के अच्छा होता है.''

    एस जयशंकर ने कहा, ''दुनिया बहुध्रुवीय बन रही है. इसके लिए ज़रूरी है कि हम अपनी संस्कृति को लेकर भी सजग रहें. विश्व को सभी समाज और संस्कृति के बारे में जानकारी मिलनी ज़रूरी है. हमें सोचना होगा कि भाषा और संस्कृति के दिशा में क्या प्रगति हो रही है. भाषा और संस्कृति साथ-साथ चलती है.''

    फ़िजी में 15 से 17 फ़रवरी तक ये सम्मेलन होना है.

    जयशंकर ने कहा, ''भारत और फ़िजी के लिए स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि की कामना के साथ... कावा ग्रहण किया.''

    विदेश मंत्री ने उम्मीद जताई है कि भारत-फ़िजी के रिश्ते गहरे, स्थायी और मज़बूत बने रहेंगे.

    जयशंकर ने नांदी में श्रीशिव स्वामी मंदिर में दर्शन भी किए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  18. दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं मनरेगा मजदूर

  19. चीनी गवर्नर की ब्रिटेन यात्रा रद्द, वजह- वीगर मुसलमान?

    एरकिन चीन के शिनजियांग प्रांत के गवर्नर हैं.

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, एरकिन तुनियाज़

    मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोप झेल रहे चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के एक अधिकारी का ब्रिटेन दौरा रद्द हो गया है.

    ब्रिटेन के सांसदों ने सरकार से अपील की थी कि एरकिन तुनियाज़ को लंदन ना आने दिया जाए.

    एरकिन चीन के शिनजियांग प्रांत के गवर्नर हैं.

    2021 में ब्रिटेन की संसद में एक प्रस्ताव पेश किया गया था.

    इस प्रस्ताव में शिनजियांग में वीगर मुसलमानों के ख़िलाफ़ अपराध और नरसंहार किए जाने की बात कही गई थी.

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि ऐसा लगता है कि एरकिन तुनियाज़ ने अपना दौरा रद्द कर दिया है.

    सरकार ने ज़ोर दिया कि एरकिन तुनियाज़ को बुलाया नहीं गया था और ना ही उनकी मुलाक़ात किसी मंत्री से होनी थी.

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक़, ब्रिटेन की सरकार हर उस मौक़े का इस्तेमाल करेगी, जिसमें चीन के शिनजियांग में मानवाधिकारों उल्लंघनों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की बात होगी.

    वीगर मुसलमानों के उत्पीड़न का आरोप चीन पर लगता रहा है. आरोप है कि शिनजियांग प्रांत में हज़ारों वीगर मुसलमानों को कैंपों में हिरासत में रखा गया था.

    संयुक्त राष्ट्र ने भी चीन पर मानवाधिकार उल्लंघनों के गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि चीन वीगर मुसलमानों के ख़िलाफ़ उत्पीड़न के आरोपों को ख़ारिज करता रहा है.

  20. भूकंप से प्रभावित तुर्की से बीबीसी हिंदी की ग्राउंड रिपोर्ट

    तुर्की से LIVE: भूकंप से बर्बाद हो चुके नुर्दगी शहर में अब क्या हैं हालात? ग्राउंड ज़ीरो से बीबीसी संवाददाता नितिन श्रीवास्तव और काशिफ़ सिद्दिक़ी की रिपोर्ट.