अमेरिका ने कहा, 'यूक्रेन सर्दियों के बाद रूस पर बड़ा जवाबी हमला करे'

अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि सर्दियों के बाद यूक्रेन रूस के ख़िलाफ़ नया जवाबी हमला करेगा.

लाइव कवरेज

विकास त्रिवेदी and दिलनवाज़ पाशा

  1. ईरानी राष्ट्रपति का चीन दौरा: भारत और दुनिया के लिए क्या हैं इसके मायने

  2. अमेरिका ने कहा, 'यूक्रेन सर्दियों के बाद रूस पर बड़ा जवाबी हमला करे'

    अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन

    इमेज स्रोत, Reuters

    अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि सर्दियों के बाद यूक्रेन रूस के ख़िलाफ़ नया जवाबी हमला करेगा.

    यूक्रेन के लिए सैन्य मदद दिए जाने को लेकर की गई वार्ता के बाद पत्रकारों से बात करते हुए लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि यूक्रेन के साथी देश तब तक एकजुट रहेंगे जब तक इसकी ज़रूरत होगी.

    नेटो अधिकारियों को आशंका है कि रूस यूक्रेन पर नया हमला कर सकता है. इसी बीच रूस का यूक्रेन के पूर्वी शहर बाख़मत पर हमला जारी है और यूक्रेन के सैनिक टिके हुए हैं.

    वहीं दोनेत्स्क क्षेत्र में मोर्चे के क़रीब कई अन्य शहरों की यही स्थिति बनी हुई है.

    ब्रसेल्स में नेटो की एक अहम बैठक के दौरान यूक्रेन के लिए गोला बारूद दिए जाने की ज़रूरत पर चर्चा हुई है. सदस्य देशों ने यूक्रेन के लिए और मदद दिए जाने के मुद्दे पर चर्चा की.

    इस बैठक के बाद अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि सर्दियां बीत जाने के बाद यूक्रेन रूस के ख़िलाफ़ नया जवाबी हमला करेगा.

    हाल के दिनों की मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए ऑस्टिन ने ये भी कहा कि उन्होंने ‘रूस को बड़े पैमाने पर लड़ाकू विमान जुटाते हुए नहीं देखा है.’

    मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि रूस यूक्रेन पर बड़ा हवाई हमला करने की तैयारी कर रहा है.

    वहीं अमेरिका के शीर्ष सैन्य जनरल मार्क माइली ने इसी प्रेसवार्ता में रूस की आलोचना की. मार्क माइली ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन की ये सोच ग़लत थी कि वो बहुत कम समय में यूक्रेन को हरा देंगे.

    उन्होंने कहा कि यूक्रेन में चल रहे युद्ध में रूस ‘रणनीतिक रूप से, अभियान के लिहाज़ से और सामरिक रूप से हार गया है और युद्ध क्षेत्र में इसकी भारी क़ीमत चुका रहा है.’

    हालांकि इस प्रेस वार्ता के दौरान यूक्रेन को मदद में लड़ाकू विमान देने की घोषणा नहीं की गई है.

    वहीं नेटो प्रमुख येंस स्टोलटेनबर्ग ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन शांति लाने की नहीं बल्कि इसके ठीक उल्टा करने की तैयारी कर रहे हैं.

    नेटो प्रमुख ने कहा कि पुतिन युद्ध को और खींचने की तैयारी में जुटे हैं. वो नए मोर्चे खोलना चाहते हैं और नए हमले करना चाहते हैं.

    वहीं ब्रसेल्स में नेटो के अधिकारियों की बैठक की आलोचना करते हुए रूस ने कहा है कि नेटो देश रूस के विरोधी हैं.

  3. ज़मीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान मां-बेटी की ज़िंदा जलकर मौत

  4. राज्याभिषेक पर ब्रिटेन की नई क्वीन के ताज में नहीं होगा कोहिनूर

    ब्रितानी शाही ताज में सजा कोह-ए-नूर हीरा

    इमेज स्रोत, ROYAL COLLECTION TRUST

    ब्रिटेन की नई रानी और किंग चार्ल्स की पत्नी कैमिला का जब अधिकारिक रूप से राज्यभिषेक होगा तब उनके ताज में चर्चित और विवादित हीरा कोहिनूर नहीं होगा.

    किंग चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला का 6 मई को अधिकारिक राज्यभिषेक होगा. इस दौरान कोहिनूर का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा.

    कोहेनूर ब्रिटेन के पास पहुंचने से पहले भारत के कई राजघरानों के पास रहा है. भारत हमेशा ये दावा करता रहा है कि 19वीं सदी के एक शासक से चालाकी करके ब्रिटेन ने ये हीरा हासिल किया था.

    भारत सरकार ने कहा था कि अगर नई रानी इस हीरे को पहनेंगी तो उपनिवेशवाद के दौर की बुरी यादें फिर से ताज़ा हो जाएंगी.

    भारत कोहिनूर को वापिस हासिल करने के प्रयास भी करता रहा है. कोहिनूर दुनिया के सबसे चर्चित और विवादित हीरो में शामिल है.

  5. दिल्ली के उपराज्यपाल ने डीडीए से महरौली में अतिक्रमण अभियान रोकने को कहा

    बुलडोज़र

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंगलवार को डीडीए को दिल्ली के महरौली और लाधा सराय में अतिक्रमण के ख़िलाफ़ चल रही कार्रवाई को रोकने के लिए कहा है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ राज निवास के अधिकारियों ने बताया है कि आगले नोटिस तक डीडीए को कार्रवाई रोकने के लिए कहा है.

    उपराज्यपाल ने ये फ़ैसला प्रभावित लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात के बाद लिया है.

    राज निवास के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया है कि उपराज्यपाल ने डीडीए के वाइस चेयरमैन को तुरंत अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को रोकने के लिए कहा है.

    बुलडोज़र

    इमेज स्रोत, ANI

    उपराज्यपाल ने स्थानीय निवासियों को भरोसा दिया है कि उनकी समस्याओं को सुना जाएगा और आप सरकार द्वारा 2021 में किए गए भूमि सीमांकन में जो विसंगतियां रह गई हैं उनकी समीक्षा की जाएगी.

    हालांकि उपराज्यपाल ने ये भी कहा है कि वैध और अधिकार रखने वाले निवासियों पर जहां कोई कार्रवाई नहीं होगी वहीं अवैध तरीक़े से विरासत स्मारक पर किए गए क़ब्ज़ों को हाईकोर्ट के आदेशानुसार हटाया जाएगा.

    पीटीआई के मुताबिक राजनिवास के अधिकारी ने बताया है कि उपराज्यपाल ने निवासियों को भरोसा दिया है कि किसी भी वैध निवासी को नहीं हटाया जाएगा.

    दिल्ली विकास प्राधिकरण महरौली इलाक़े में अवैध अतिक्रमण के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर रहा है. डीडीए के मुताबिक़ महरौली क्षेत्र में 55 ऐतिहासिक स्मारक हैं जिनका संरक्षण भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण करता है.

  6. अमित शाह ने कहा 'जम्मू-कश्मीर में 370 हटने के बाद आतंकवाद के मामले घटे'

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, @AmitShah

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा है कि जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से आतंकवाद के मामलों में बड़ी गिरावट आई है और रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर पहुंच रहे हैं.

    अमित शाह ने ये भी कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार आतंरिक सुरक्षा की चुनौतियों से सफलतापूर्वक निबटी है. उन्होंने कहा कि पिछले आठ सालों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियां, पूर्वोत्तर में उग्रवाद और वामपंथी चरमपंथ कम हुआ है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अमित शाह ने कहा, “आज मैं संतोष के साथ ये कह सकता हूं कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद से आतंकवादी घटनाओं में बड़ी कमी आई है और रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. ये एक संतोष की बात है.”

    अमित शाह ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अपराध सीआरपीसी और आईपीसी और एविडेंस एक्ट में बदलाव करेगी. उन्होंने कहा कि जिन अपराधों में सज़ा छह साल से अधिक है उनमें फ़ारेंसिक सबूत इकट्ठा करना अनिवार्य होगा.

    अमित शाह हरियाणा में थे. वो यहां पुलिस राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से हरियाणा पुलिस को राष्ट्रपति सम्मान सौंपने आए थे.

  7. बीबीसी दिनभरः अमेरिका ने महासागर से चीनी ग़ुब्बारे के सेंसर्स बरामद किए

    14 फ़रवरी 2023 का ‘दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर’ मोहम्मद शाहिद और मानसी दाश के साथ.

  8. अभिनेता जावेद ख़ान अमरोही का निधन, धारावाहिक नुक्कड़ से हुए थे मशहूर

    जावेद ख़ान अमरोही

    इमेज स्रोत, Ramesh Talwar

    प्रसिद्ध थिएटर और फ़िल्म कलाकार जावेद ख़ान अमरोही का आज निधन हो गया है. वे दूरदर्शन के नुक्कड़ धारावाहिक से मशहूर हुए थे.

    उन्होंने लगान और चक दे इंडिया जैसी फ़िल्मों में भी काम किया था.

    फ़िल्म निर्माता रमेश तलवार के मुताबिक उनका निधन फेफड़ों की बीमारी की वजह से हुआ है.

    जावेद ख़ान अमरोही पिछले लगभग एक साल से बीमार थे और बिस्तर पर ही थे.

    मुंबई के सूर्या नर्सिंग होम में उनका इलाज चल रहा था. रमेश तलवार के मुताबिक उनका निधन दोपहर लगभग एक बजे हुआ है.

    जावेद ख़ान अमरोही 1970 के दशक से मुंबई में थिएटर में काम कर रहे थे.

    उन्होंने लगभग 150 फ़िल्मों और एक दर्जन धारावाहिकों में छोटे बड़े रोल किए थे.

    फ़िल्म अंदाज़ अपना-अपना में भी उनका किरदार काफ़ी चर्चित हुआ था. आमिर ख़ान और सलमान ख़ान के साथ वो साइड रोल में थे.

    इसके अलावा उन्होंने हम हैं राही प्यार के, लाडला, इश्क़ जैसी कई चर्चित फ़िल्मों में काम किया था. उनकी अंतिम फ़िल्म सड़क-2 थी जिसमें उन्होंने पकया नाम के किरदार की भूमिका निभाई थी.

  9. भूकंप के बाद सीरिया में तुर्की के रास्ते पहली बार पहुंची मदद

    सीरिया में बड़े पैमाने पर तबाही हुई है

    इमेज स्रोत, Getty Images

    6 फ़रवरी को विनाशकारी भूकंप आने के बाद पहली बार संयुक्त राष्ट्र का राहत दल उत्तर-पूर्वी सीरिया में विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाक़े में पहुंचा है.

    कई एजेंसियों का ये साझा राहत मिशन तुर्की के रास्ते सीरिया पहुंचा है.

    इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के तुर्की के रास्ते राहत सामग्री को सीरिया में दाख़िल होने की अनुमति देने का स्वागत किया था.

    अब तक सिर्फ़ एक अधिकृत रास्ते के ज़रिए ही मदद सामग्री सीरिया में दाख़िल हो पा रही थी.

    सीरिया में विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाक़े में बड़े पैमाने पर बर्बादी हुई है.

    संयुक्त राष्ट्र ने स्वीकार किया था कि वस उत्तर-पूर्वी सीरिया के इलाक़े में मदद नहीं पहुंचा पा रहा है और इस वजह से हालात और ख़राब हो रहे हैं.

  10. एयर इंडिया ने 250 विमानों की ख़रीद का सौदा किया

    मोदी और मैक्रों

    इमेज स्रोत, PMO INDIA

    एयर इंडिया ने यूरोप की विमान निर्माता कंपनी एयरबस से 250 नए विमान ख़रीदने की घोषणा की है.

    एयर इंडिया को टाटा समूह ने ख़रीद लिया था. टाटा समूह का कहना है कि इस सौदे के तहत पतली और चौड़ी बॉडी वाले विमान ख़रीदे जाएंगे.

    एयर इंडिया का कहना है कि वो विमानों का ऐसा बेड़ा तैयार करना चाहती है जो छोटे और बड़े हर तरह के रूट पर उड़ सकें.

    माना जा रहा है कि एयर इंडिया एयरबस की प्रतिद्वंदी विमान निर्माता कंपनी बोइंग को भी 220 विमानों का ऑर्डर दे सकती है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    एयर इंडिया की ये ख़रीददारी विमानन उद्योग के इतिहास में वाणिज्यिक विमानों की सबसे बड़ी ख़रीददारी होगी.

    एयर इंडिया दुनिया की बड़ी एयरलाइन बनने का इरादा रखती है.

    फ़्रांस के राष्ट्रपति इमेनुअल मैक्रों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक वर्चुअल मुलाक़ात में इस सौदे की घोषणा की.

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी इस सौदे का स्वागत किया है. एयरबस अपने विमानों के पंख का डिज़ाइन और उत्पादन ब्रिटेन में ही करती है

  11. हिजाब ना पहनने वालीं ईरान की शतरंज खिलाड़ी सारा खादेम अब किस हाल में हैं ?

    सारा ख़ादेम ने

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, सारा ख़ादेम ने

    दुनिया की शानदार शतरंज खिलाड़ियों में से एक सारा खादेम ने बीबीसी से बात की है.

    सारा ईरान की शतरंज खिलाड़ी हैं. सारा ख़ादेम ने कुछ वक़्त पहले एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में बिना हिजाब के खेलने का फ़ैसला किया था.

    सारा ने ये कदम ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शनों को समर्थन देने के लिए उठाया था.

    सारा के इस कदम पर तब ईरान की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई थी.

    सारा ने बीबीसी को बताया कि जब उन्होंने हिजाब नहीं पहना था, तब लगा था कि ज़्यादा से ज़्यादा चेतावनी दी जाएगी. लेकिन अब की हक़ीक़त कुछ और है.

    ईरानी शतरंज खिलाड़ी अब अपने देश नहीं लौट सकती हैं. अगर वो ईरान गईं तो उनको गिरफ़्तार कर लिया जाएगा.

    इसी के चलते सारा स्पेन में अपने पति और एक साल के बेटे के साथ रह रही हैं.

    सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए सारा के परिवार ने बीबीसी से कहा है कि उनके बिलकुल सही पते के बारे में ना बताया जाए.

    ईरान में सार्वजनिक जगहों पर औरतों का हिजाब पहनना ज़रूरी होता है. फिर चाहे ईरानी महिला देश से बाहर ही क्यों ना हों.

    लेकिन बीते साल जब ईरान में हिजाब पहनने की बाध्यता के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन चल रहा था, तब कई लड़कियों ने हिजाब पहनने से इंकार किया था.

    इन प्रदर्शनों की शुरुआत 22 साल की महसा अमीनी पुलिस हिरासत में मौत के बाद हुई थी.

    सारा ने कहा, ''मैंने जो कदम उठाया था, मुझे इसका कोई अफ़सोस नहीं है. मुझे अपने परिवार की याद आती है. मैं अब भी ईरानी हूं और ईरान के लिए खेलती हूं. ईरान के लोग भी मुझे ईरानी की तरह ही देखते हैं.''

    सारा कहती हैं, ''मैं एक्टिविस्ट नहीं हूं और अपना सब कुछ दांव पर लगाने वालों को देने के लिए भी मेरे पास कोई संदेश नहीं है. जो लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, वो मुझे समेत कितने ही लोगों के लिए प्रेरणा हैं.''

  12. भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए सीरिया दो और सीमाएं खोलेगा - संयुक्त राष्ट्र

    सीरिया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि सीरिया की सरकार घातक भूकंप से तबाह हुए देश में मदद पहुंचाने के लिए दो और सीमाएं खोलने पर सहमत हो गई है.

    संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया, "इसका असर बड़ा होगा. अब तक हम अब सिर्फ़ एक क्रॉसिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं."

    पड़ोसी देश तुर्की में आए भूकंप से दोनों देशों में करीब 40,000 लोगों की मौत हो चुकी है.

    सीरिया के लोग अपने युद्धग्रस्त देश को सहायता की कमी से नाराज़ हैं.

    राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार ने पश्चिमी देशों पर आरोप लगाया है कि प्रतिबंधों के चलते सीरिया में बचाव कार्यों में कठिनाइयां हो रही हैं.

    लेकिन अंतरराष्ट्रीय सहायता समूहों का कहना है कि बड़ी दिक्कत असद सरकार का कुप्रबंधन और देश के सभी इलाकों में अनुमति देने से इनकार करना है.

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, अमेरिका: मिशिगन यूनिवर्सिटी में गोलीबारी, तीन लोगों की मौत

    गोलीबारी

    इमेज स्रोत, Reuters

    अमेरिका की मिशिगन यूनिवर्सिटी कैंपस में मंगलवार सुबह हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई है.

    गोलीबारी में कई लोगों के घायल होने की भी ख़बर है.

    मिशिगन यूनिवर्सिटी की कैंपस पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों की हालत गंभीर है और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हमलावर की तलाश जारी है.

    मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी पुलिस ने ट्वीट कर कहा- संदिग्ध एक काला व्यक्ति है, जिसने लाल रंग के जूते पहने हुए हैं और डेनिम की जैकेट पहनी हुई है. संदिग्ध ने टोपी लगाई हुई है.

    मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी पुलिस ने संदिग्ध हमलावर की तस्वीरें भी जारी की हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मिशिगन पुलिस

    इमेज स्रोत, MSU Police

    मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी पुलिस ने कहा, ''अगले 48 घंटों के लिए कैंपस में हर तरह की गतिविधियों को रोक दिया गया है. पुलिस मौक़े पर सक्रिय है.''

  14. महिला प्रीमियर लीग: ऑक्शन में पैसों की बरसात, पर पुरुषों से कम क्यों?

    स्मृति मंदाना

    इमेज स्रोत, Allsport/Getty

    वैसे तो इस वक्त महिला टी20 विश्व कप के मुक़ाबले चल रहे हैं, लेकिन सोमवार को क्रिकेट के जिस इवेंट पर शायद वर्ल्ड कप के मैच से भी ज़्यादा फ़ैंस और ख़ुद क्रिकेटर्स की नज़रें टिकी थीं वो थी महिला आईपीएल यानी वीमेंस प्रीमियर लीग के लिए हुई नीलामी और उसमें लगाई गई बोली.

    इस ऑक्शन में कुल 87 खिलाड़ियों को चुना गया जिसमें 50 भारतीय और 30 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं. कुल 20 खिलाड़ियों को एक करोड़ से ज़्यादा की राशि मिली है. इस ऑक्शन में कुल 59 करोड़ 50 लाख रुपये ख़र्च हुए.

    विराट कोहली की ही तरह नंबर 18 की जर्सी पहनने वाली स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ख़रीदा. मंधाना पर ऑक्शन में हुई कड़ी टक्कर के बीच बेंगलुरु ने उन्हें 3.40 करोड़ रुपये में ख़रीदा जो इस ऑक्शन में सबसे ऊंची बोली रही.

    मंधाना के अलावा दो और खिलाड़ियों ने तीन करोड़ से ज़्यादा की राशि हासिल की. ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर और इंग्लैंड की ऑलराउंडर नेटली साइवर दोनों को 3.2 करोड़ रुपये मिले. जहां गार्डनर को गुजरात जायंट्स ने ख़रीदा, वहीं सीवर मुंबई इंडियंस का हिस्सा बनीं.

  15. बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर अमित शाह क्या बोले?

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अमित शाह

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा है.

    अमित शाह ने राहुल गांधी की हालिया टिप्पणी, अदानी-हिंडनबर्ग विवाद, 2024 चुनावों जैसे कई मुद्दों पर अपनी राय दी.

    अमित शाह ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

    अमित शाह से सवाल पूछा गया था कि जैसे हिंडनबर्ग रिपोर्ट, बीबीसी डॉक्यूमेंट्री सामने आई हैं, क्या किसी तरह की कोई साज़िश है?

    शाह ने कहा, ''सत्य जो होता है, उस पर एक हज़ार साज़िशें रच लो, कुछ नहीं होता है. वो सूर्य की भांति तेजस्वी बनकर ही बाहर आता है. ये तो मोदी जी के पीछे 2002 से कर रहे हैं. हर बार मोदी जी मज़बूत होकर, सच्चे बनकर और जनता की ज़्यादा लोकप्रियता हासिल करके बाहर आए हैं.''

    अमित शाह ने केंद्रीय एजेंसियों के ग़लत इस्तेमाल के आरोपों पर कहा, ''विपक्ष अदालत क्यों नहीं जाता? जब पेगासस मामला सामने आया था तो मैंने कहा था कि अदालत जाइए, लेकिन ये लोग नहीं गए. ये लोग सिर्फ़ शोर मचाना जानते हैं. कोर्ट तो हमारे क़ब्ज़े में नहीं है.''

    गौतम अदानी से बीजेपी की क़रीबियों के आरोपों पर अमित शाह ने कहा, ''अभी सुप्रीम कोर्ट ने जिस एक केस का संज्ञान लिया हो, उस मामले में मेरा बोलना ठीक नहीं होगा. लेकिन इसमें बीजेपी के पास कुछ छिपाने को नहीं है और ना किसी बात से डरने की ज़रूरत है.''

    अगले साल 2024 में आम चुनाव होने हैं.

    इस पर अमित शाह ने कहा, ''2024 में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है. देश एक तरफ़ा मोदी जी के साथ आगे बढ़ रहा है. देश की जनता तय करेगी कि कौन मुख्य विपक्ष होगा.''

    हाल की में मुग़ल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान किया गया था. बीते सालों में मुगल शासकों को लेकर बीजेपी नेताओं की तरफ़ से बयान आते रहे हैं.

    शहरों के नाम बदलने, मुग़लों के योगदान हटाए जाने से जुड़े सवाल पर भी अमित शाह ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

    शाह ने कहा, ''मुगलों का योगदान ना हटाना चाहिए. न हम हटाना चाहते हैं. पर अगर कोई इस देश की परंपरा को स्थापित करना चाहता है तो इसमें किसी की आपत्ति नहीं होनी चाहिए.''

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अमित शाह

    अमित शाह ने इंटरव्यू में और क्या कुछ कहा?

    • पीएफ़आई ने देशभर में अपना काम फैलाना शुरू कर दिया था. एजेंसियों की तरफ़ से भी कहा गया था. इसलिए हमने पीएफ़आई पर प्रतिबंध लगाया.
    • अगर प्रोडक्ट अच्छा है तो उसे गाजे बाजे के साथ मार्केट करना ही चाहिए. पीएम मोदी का काम देश और दुनिया के सामने गौरव के साथ रखा जाना चाहिए. ये पूरे भारत का गौरव है.
    • एक भी शहर ऐसा नहीं है जिसका पुराना नाम न हो और बदला है. इस पर बहुत सोच-समझकर हमारी सरकारों ने फ़ैसले लिए हैं और हर सरकार का ये विधायी अधिकार है.
    • बिहार और झारखंड में नक्सलवादी उग्रवाद लगभग समाप्त हो चुका है. मुझे विश्वास है कि छत्तीसगढ़ में भी कुछ ही समय में शांति बहाल करने में हम सफल होंगे.
    • जम्मू-कश्मीर में भी आतंकवाद से संबंधित सभी तरह के आंकड़े सबसे अच्छी स्थिति में हैं. पीएम मोदी ने उत्तर-पूर्व और भारत के बाक़ी के हिस्सों के बीच जो मन की दूरी थी उसे समाप्त कर दिया है.
    • आज उत्तर-पूर्व के लोगों को मन से लगता है कि बाक़ी हिस्सों में हमारा सम्मान है. बाक़ी राज्यों से लोग उत्तर-पूर्व जाते हैं तो वे उनका भी सम्मान करते हैं.
  16. पुलवामा हमले की बरसी: पीएम मोदी, राहुल गांधी ने क्या कहा?

    पुलवामा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पुलवामा हमले की आज यानी मंगलवार को चौथी बरसी है.

    14 फ]रवरी 2019 को कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ] जवानों की बस पर आत्मघाती हमला हुआ था. इस हमले में 40 जवानों की जान गई थी.

    पुलवामा हमले की बरसी पर पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जवानों को श्रद्धांजलि दी है.

    पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''पुलवामा में 14 फ]रवरी को अपनी जान गँवाने वाले बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि. हम जवानों के सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे. उन जवानों का साहस हमें मज़बूत और विकसित भारत बनाने की प्रेरणा देता है.''

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''पुलवामा आतंकी हमले के वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि. उनका सर्वोच्च बलिदान भारत हमेशा याद करेगा.''

    भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी पुलवामा हमले वाली जगह पर भी गए थे और श्रद्धांजलि अर्पित की थी. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में उस वक़्त की अपनी तस्वीर भी साझा की है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    पुलवामा हमले के बाद भारत ने बालाकोट में स्ट्राइक किया था और दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था.

  17. सपा नेता आज़म ख़ान के बेटे अब्दुल्ला की विधायकी पर संकट क्यों मंडराया?

    आज़म ख़ां

    इमेज स्रोत, FB/ABDULLAH AZAM KHAN

    उत्तर प्रदेश की एक विशेष अदालत ने समाजवादी पार्टी के नेता आज़म ख़ान और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म ख़ान को 15 साल पुराने एक मामले में दो साल की सज़ा सुनाई है.

    ये सज़ा सोमवार को सुनाई गई. हालांकि, दोनों को कोर्ट से ज़मानत भी मिल गई है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, एमपी-एमएलए कोर्ट की जज स्मिता गोस्वामी ने दो साल की सज़ा के साथ ही दोनों नेताओं पर तीन हज़ार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

    ये मामला 2008 का है, जब पुलिस ने छजलैट चैकिंग के दौरान आज़म ख़ान के काफ़िले को रोका था.

    इसके बाद आज़म ख़ान के समर्थकों ने हँगामा किया था. इसके कारण आज़म ख़ान पर मामला दर्ज किया गया था.

    इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, यूपी पुलिस के रिकॉर्ड्स बताते हैं कि 2017 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद आज़म ख़ान के ख़िलाफ़ 83 केस और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म के ख़िलाफ़ 41 मामले दर्ज किए गए.

    इनमें ज़मीन हड़पने और धोखाधड़ी जैसे कई आपराधिक मामले शामिल हैं.

    आज़म ख़ान के बेटे अब्दुल्ला रामपुर की स्वार सीट से विधायक हैं.

    बीते साल बीजेपी विधायक विक्रम सैनी को 2013 दंगों के मामले में कोर्ट ने सज़ा सुनाई थी. इस सज़ा के एलान के बाद सैनी को अपनी सीट खोनी पड़ी थी. दोषी करार देने के बाद सैनी की सीट खतौली को रिक्त घोषित किया गया था.

    ऐसे में जब कोर्ट ने अब्दुल्ला को दोषी करार दे दिया है तो ये कहा जा रहा है कि उनकी विधायकी जा सकती है.

  18. शाहरुख़ की फ़िल्म 'पठान' की रफ़्तार पड़ी धीमी, पर बना एक बड़ा रिकॉर्ड

    शाहरुख़ ख़ान

    इमेज स्रोत, YRF

    बॉक्स ऑफ़िस पर शुरुआती धमाल मचाने के बाद शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'पठान' की कमाई की रफ़्तार कुछ धीमी हो रही है.

    माना जा रहा था कि रिलीज़ के बाद आए तीसरे वीकेंड पर फ़िल्म एक हज़ार करोड़ की कमाई को पार कर जाएगी.

    मगर ये हो ना सका और अब ये आलम है कि फ़िल्म को एक हज़ार करोड़ की कमाई का आंकड़ा छूने में वक़्त लग सकता है.

    यशराज फ़िल्म्स की ओर से सोमवार दोपहर 'पठान' की कमाई के आंकड़े जारी किए गए.

    यशराज फ़िल्म्स के मुताबिक़, 'पठान' फ़िल्म ने दुनियाभर में क़रीब 946 करोड़ रुपये की कमाई की है. ये कमाई 12 जनवरी, रविवार तक की है.

    'पठान' ने भारत में क़रीब 588 करोड़ और विदेशों में क़रीब 358 करोड़ रुपये की कमाई की है.

    यशराज फ़िल्म्स का दावा है कि ये भारतीय इतिहास में सबसे तेज़ी से इतने ज़्यादा रुपये कमाने वाली फ़िल्म है.

    आईएमडीबी वेबसाइट के मुताबिक़, 'पठान' सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली टॉप पांच भारतीय फ़िल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है.

    शाहरुख़ ख़ान

    इमेज स्रोत, YRF

    सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली 5 भारतीय फ़िल्में

    1. दंगल

    रिलीज़ का साल: 2016

    कमाई: 1924 करोड़ रुपये

    2. बाहुबली-2

    रिलीज़ का साल: 2017

    कमाई: 1749 करोड़ रुपये

    3. केजीएफ़-2

    रिलीज़ का साल: 2022

    कमाई: 1207 करोड़ रुपये

    4. आरआरआर

    रिलीज़ का साल: 2022

    कमाई: 1190 करोड़ रुपये

    5. पठान

    रिलीज़ का साल: 2023

    कमाई: 937 करोड़ (19 दिनों की कमाई)

  19. न्यूज़ीलैंड में लगाई गई इमरजेंसी, तूफ़ान ने मचाई ऐसी तबाही

    न्यूज़ीलैंड

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चक्रवाती तूफ़ान गैब्रिएल के कारण न्यूज़ीलैंड में इमरजेंसी लगाने का एलान किया गया है.

    ये तीसरी बार है जब देश के इतिहास में इमरजेंसी लगाई गई हो.

    न्यूज़ीलैंड के आपदा प्रबंधन मंत्री किएरन मैकएनल्टी ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं.

    ये इमरजेंसी नॉर्थलैंड, ऑकलैंड, वाईकाटो जैसे क्षेत्रों में लागू की गई है.

    मंगलवार सुबह भी लगभग 38 हज़ार घरों से बिजली ग़ायब रही.

    तूफ़ान के कारण ऑकलैंड में कम से कम 50 घरों को खाली करवाया गया. ये घर एक 30 मीटर के टावर के पास थे जिसके गिरने के ख़तरे को देखते हुए लोगों को घरों से निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचाया गया.

    न्यूज़ीलैंड की सरकार ने तूफ़ान के चलते 7.3 मिलियन डॉलर के राहत पैकेज का एलान किया है.

    देखिए तूफ़ान की तस्वीरें

    न्यूज़ीलैंड

    इमेज स्रोत, Getty Images

    न्यूज़ीलैंड

    इमेज स्रोत, Getty Images

    न्यूज़ीलैंड

    इमेज स्रोत, Getty Images

    न्यूज़ीलैंड

    इमेज स्रोत, Getty Images

  20. पीएम मोदी की नेहरू-गांधी सरनेम वाली टिप्पणी पर राहुल गांधी ने दिया ये जवाब

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, INC

    पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद में गांधी परिवार के नेहरू सरनेम का इस्तेमाल ना करने पर सवाल उठाया था.

    पीएम मोदी ने कहा था, ''किसी कार्यक्रम में नेहरू का नाम छूट जाता है तो कुछ लोगों का लहू गर्म हो जाता है. हमसे छूट जाता होगा नेहरू जी का नाम. हम ठीक भी कर लेंगे इसे, क्योंकि वो देश के पहले प्रधानमंत्री थे. लेकिन मुझे ये समझ नहीं आता है कि उनकी पीढ़ी का व्यक्ति नेहरू सरनेम रखने से डरता क्यों है. नेहरू सरनेम रखने में क्या शर्मिंदगी है?''

    पीएम मोदी के इस बयान के बाद बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने आ गए थे. दोनों ही दलों की ओर से इस पर प्रतिक्रियाएं आई थीं.

    अब राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी की कही बात पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

    राहुल गांधी ने कहा, ''नियमों के मुताबिक़ अगर आप बिना किसी सबूत के कोई बात कहते हैं या किसी का अपमान करते हैं तब किसी भाषण के हिस्से रिकॉर्ड से हटाए जा सकते हैं. मैंने जो कहा, वो शालीनता और सबूतों के आधार पर कहा. मुझे सबूत दिखाने के लिए कहा गया है. मैंने स्पीकर को इस बारे में सबूतों के साथ जवाब भी लिखा है. लेकिन मैं ये उम्मीद नहीं रखता हूं कि वो मेरी बातों को रिकॉर्ड में रखेंगे.''

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, राहुल गांधी

    राहुल गांधी बोले, ''ठीक उसी वक़्त में प्रधानमंत्री सीधे तौर पर मेरा अपमान करते हैं. वो बोलते हैं कि आपका नाम गांधी क्यों है, नेहरू क्यों नहीं. तो देश के प्रधानमंत्री सीधे तौर पर मेरा अपमान करते हैं, लेकिन उनके शब्द संसद के रिकॉर्ड से नहीं हटाए जाते हैं. पर ये सब मायने नहीं रखता क्योंकि सच हमेशा बाहर आ ही जाता है.''

    राहुल गांधी केरल के अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में बोल रहे थे.

    राहुल गांधी ने कहा, ''आपको बस ये करना है कि जब मैं बोल रहा था तो मेरा चेहरा देखिएगा और जब पीएम बोल रहे थे, तब उनका चेहरा देखिएगा. आप देखिएगा कि भाषण देते वक़्त वो कितनी बार पानी पी रहे थे और हर बार जब वो पानी पी रहे थे तो उनके हाथ कैसे कांप रहे थे. वो ये बात समझ नहीं रहे कि नरेंद्र मोदी आख़िरी इंसान होंगे, जिनसे मुझे डर लगेगा.''

    राहुल गांधी ने संसद में पीएम मोदी और गौतम अदानी के रिश्तों पर कुछ सवाल पूछे थे. इन सवालों और भाषण के इस हिस्से को संसद के रिकॉर्ड से हटा दिया गया था.

    साथ ही राहुल गांधी को लोकसभा सचिवालय की ओर से नोटिस देकर जवाब भी मांगा गया है.