हाल ही में जिन अज्ञात वस्तुओं को मार गिराया, वे गुब्बारे थे: अमेरिका

अमेरिकी वायु सेना के एफ़-22 फाइटर जेट ने शुक्रवार को अज्ञात वस्तुओं को नीचे गिराया था.

लाइव कवरेज

चंदन शर्मा and अभिनव गोयल

  1. तमिलनाडु: एक के बाद एक चार एटीएम से लूटे 75 लाख रुपये, मशीनों में लगाई आग

    एटीएम में लूट

    तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिले में एक साथ चार एटीएम में लूटपाट कर 70 लाख रुपये लूटने का मामला सामने आया है.

    उत्तर क्षेत्र के आईजी कन्नन ने कहा, "डकैती कुछ खास एटीएम मशीनों को निशाना बनाकर की गई है. हो सकता है कि इसे राज्य के बाहर के लोगों के एक समूह ने अंजाम दिया हो."

    पुलिस को रविवार, 12 फरवरी को तिरुवन्नामलाई जिले में चार अलग-अलग इलाकों में एक साथ एटीएम लूट की सूचना मिली. मामले की जांच के लिए कुल 8 पुलिस टीमों का गठन किया गया है.

    पुलिस के मुताबिक एटीएम को काटने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया गया है.

    लूटपाट के बाद एटीएम मशीन और सीसीटीवी में आग लगा दी गई ताकि पुलिस को सबूत न मिल सकें

  2. हाल ही में जिन अज्ञात वस्तुओं को मार गिराया, वे गुब्बारे थे: अमेरिका

    हवाई जहाज

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    अमेरिका का मानना है कि शुक्रवार और शनिवार को उत्तर अमेरिका हवाई क्षेत्र में जिन अज्ञात वस्तुओं को मार गिराया गया था वे गुब्बारे थे.

    ये बात सीनेट मेजोरिटी लीडर चक शूमर ने एबीसी चैनल के साथ बात करते हुए कही है.

    अमेरिका हाई अलर्ट पर है क्योंकि सेना ने पिछले हफ्ते एक संदिग्ध चीनी जासूसी गुब्बारे को गिराया था.

    चक शूमर ने कहा कि ऐसा लगता है कि चीन कई सारे गुब्बारों का इस्तेमाल कर रहा था जो पूरी दुनिया में घूम रहे थे.

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को इसे गिराने के आदेश दिए थे.

    रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बताया था कि ये अनजानी वस्तु, "एक छोटी कार के आकार' की है और यात्री विमानों के लिए 'ख़तरा बन गई थी."

    इससे पहले साउथ कैरोलिना तट पर सेना के एक विमान ने चीनी गुब्बारे को गिरा दिया था.

  3. बागेश्वर बाबा पर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य, कहा- इतने चमत्कारी हैं तो चीन को भस्म क्यों नहीं कर देते

    समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य

    इमेज स्रोत, @SwamiPMaurya

    इमेज कैप्शन, समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य

    समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार को लेकर बयान दिया है.

    रविवार को एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "अगर वो चमत्कारी बाबा हैं तो वहीं बैठे बैठे चीन को भस्म कर दे, रोज बॉर्डर पर भारत को परेशान करता रहता है."

    वहीं पिछले कुछ दिनों से वे लगातार रामचरितमानस पर भी बयान दे रहे हैं जिन्हें लेकर खूब विवाद हो रहा है.

    उनका कहना है कि रामचरितमानस की कुछ चौपाइयां आपत्तिजनक हैं और इसमें महिलाओं, आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों का अपमान किया गया है.

    रविवार को वाराणसी में उनके काफिले पर स्याही भी फेंकी गई थी और प्रदर्शनकारियों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की थी.

  4. फ़रवरी में हर दिन 824 रूसी सैनिकों की मौत हो रही है: यूक्रेन

    सैनिक

    इमेज स्रोत, REUTERS

    यूक्रेनी आंकड़ों के अनुसार, युद्ध के पहले हफ्ते के बाद से किसी भी समय की तुलना में इस महीने यूक्रेन में रूसी सैनिक अधिक संख्या में मारे जा रहे हैं.

    यूक्रेनी डेटा के मुताबिक़, फ़रवरी महीने में प्रति दिन 824 रूसी सैनिकों की मौत हो रही है.

    इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं की जा सकती है लेकिन ब्रिटेन का कहना है कि रुझान संभावित रूप से सही हैं.

    हालांकि, यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा परिषद (NSDC) के सचिव ओलेक्सी डेनिलोव ने भी कहा कि रूस को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

    डेनिलोव ने कहा, "हमारे सैनिक रूसियों को मज़बूती से खदेड़ रहे हैं."

  5. जस्टिस नज़ीर की राज्यपाल के रूप में नियुक्ति लोकतंत्र पर धब्बा है: सीपीएम सांसद

    राज्यसभा सांसद ए. ए. रहीम

    इमेज स्रोत, Sansadtv

    इमेज कैप्शन, राज्यसभा सांसद ए. ए. रहीम

    कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के नेता और राज्यसभा सांसद ए. ए. रहीम ने जस्टिस नज़ीर को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनाए जाने की आलोचना की है.

    उन्होंने कहा कि यह नियुक्ति संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप नहीं है.

    फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा, "उन्हें (नज़ीर को) यह प्रस्ताव लेने से मना कर देना चाहिए. देश को अपनी कानूनी व्यवस्था में विश्वास नहीं खोना चाहिए. मोदी सरकार के ऐसे फैसले भारतीय लोकतंत्र पर धब्बा हैं."

    उन्होंने कहा, "वे अयोध्या मामले में फैसला देने वाली पीठ के सदस्य थे. 26 दिसंबर, 2021 को हैदराबाद में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद (एबीएपी) की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भी उन्होंने हिस्सा लिया था, जिसके बाद विवाद हुआ था. यह परिषद संघ परिवार से जुड़ी हुई है."

    जस्टिस नज़ीर को राज्यपाल बनाया गया है

    इमेज स्रोत, Supreme Court Bar Association

    इमेज कैप्शन, जस्टिस नज़ीर को राज्यपाल बनाया गया है

    कर्नाटक के रहने वाले जस्टिस नज़ीर हाल ही में चार जनवरी को रिटायर हुए थे. सुप्रीम कोर्ट में जज रहते हुए वे कई अहम फ़ैसलों में शामिल रहे हैं.

    नवंबर 2019 में अयोध्या विवाद पर सर्वसम्मति से दिए गए सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले में वे पांच सदस्यीय खंडपीठ के अकेले मुसलमान जज थे. वहीं, तीन तलाक़ को अवैध क़रार देने वाले सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले में भी वे शामिल थे.

    जस्टिस नज़ीर केंद्र सरकार की नोटबंदी के फ़ैसले को उचित ठहराने वाली खंडपीठ में भी शामिल थे.

    सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, उनका जन्म पांच जनवरी, 1958 को कर्नाटक में हुआ था.

    उन्होंने अपनी वकालत का करियर 1983 से कर्नाटक हाई कोर्ट से शुरू किया था. उन्हें 2003 में कर्नाटक हाईकोर्ट में एडिशनल जज बनाया गया. सुप्रीम कोर्ट में उन्हें फ़रवरी 2017 में जज बनाया गया था.

  6. मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी से ज्यादा काम किया, लेकिन कभी प्रचार नहीं किया: केसीआर

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव

    इमेज स्रोत, @TELANGANACMO

    इमेज कैप्शन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार को तेलंगाना विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला.

    उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी से अधिक काम किया, लेकिन उन्होंने कभी प्रचार नहीं किया.

    उन्होंने कहा कि अदानी कंपनियों के दस लाख करोड़ रुपये हवा हो गए हैं, जिनमें कई बैंकों और एलआईसी ने निवेश किया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    केसीआर ने अदानी मामले पर पीएम मोदी के संसद में एक शब्द भी नहीं बोलने पर आलोचना की है.

    उन्होंने कहा कि देश को सभी क्षेत्रों में बहुत नुकसान हुआ है, उद्योग बंद हो रहे हैं और महंगाई बढ़ रही है. हमारे देश की अर्थव्यवस्था 192 देशों में 139वें स्थान पर है. हमारी अर्थव्यवस्था श्रीलंका, बांग्लादेश और भूटान से भी नीचे है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    केसीआर ने अपने भाषण में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' पर प्रतिबंध लगाने की भी आलोचना की.

    उन्होंने कहा कि गोधरा पर बनी बीबीसी की डॉक्युमेंट्री पर बैन लगा दिया गया. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में डॉक्यूमेंट्री बैन करने के लिए याचिका लगाई गई. ये कैसा लोकतंत्र है? लोकतंत्र में कोई भी स्थाई नहीं होता.

  7. लाहौर से LIVE:महिला टी20 वर्ल्ड कप में कुछ देर बाद भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होंगी, पाकिस्तानी खिलाड़ी सिद्रा आमीन के परिवार वालों से बात कर रहे हैं बीबीसी संवाददाता अली काज़मी

  8. टी20 महिला वर्ल्ड कपः भारत के ख़िलाफ़ पाकिस्तान ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला

    भारत पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    टी20 महिला वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान ने भारत के ख़िलाफ़ टॉस जीत कर बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया है.

    दोनों टीमों के बीच यह मैच दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में खेला जा रहा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    भारतीय टीम

    हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह.

    पाकिस्तान टीम

    बिस्माह मारूफ़ (कप्तान), जावेरिया वदूद, मुनीबा अली (विकेटकीपर), निदा डार, आएशा नसीम, आलिया रियाज़, फातिमा सना, सिदरा अमीन, ऐमन अनवर, नश्र सुंधु और सादिक़ इक़बाल.

  9. एयरो इंडिया शो में पहली बार दिखाई देंगे 'नेक्स्ट जेन सुपरसोनिक ट्रेनर'

    हेलीकॉप्टर

    इमेज स्रोत, ANI

    बेंगलुरु में सोमवार को वायु सेना के स्टेशन येलहंका में पांच दिन का एयरोस्पेस और रक्षा शो शुरू होने जा रहा है.

    शो में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड पहली बार 'हिंदुस्तान लीड इन फाइटर ट्रेनर' (एचएलएफटी-42) हेलीकॉप्टर के स्केल मॉडल को सामने रखेगा.

    एचएएल के मुताबिक एचएलएफटी-42 अगली पीढ़ी का सुपरसोनिक ट्रेनर है जो इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट, इन्फ्रारेड सर्च जैसी क्षमताओं से लैस होगा.

    शो में एचएएल 15 हेलीकॉप्टरों की 'आत्मनिर्भर फॉर्मेशन' उड़ान भी प्रदर्शित करेगी, जिसमें सभी तरह के लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर शामिल हैं.

  10. रूस-यूक्रेन सीमा के पास डर में जीते लोग

    वीडियो कैप्शन, यूक्रेन से सटी रूसी सीमा के पास रह रहे लोग यूक्रेनी हमलों से हैं ख़ौफज़दा

    यूक्रेन पर रूस के हमले को एक साल होने वाला है. यूक्रेन का क्या हाल है इसकी ख़बरें तो लगातार आती रहती हैं लेकिन रूस के भी कुछ इलाक़ों के लोग डरे हुए हैं. ये लोग यूक्रेन की सीमा से सटे रूसी इलाक़ों में रहते हैं.

    उन्हें यूक्रेन की बमबारी से डर तो है लेकिन ये मानते हैं कि रूस ने जो यूक्रेन पर हमला किया वो राष्ट्रीय हित में ज़रूरी था. बीबीसी संवाददाता स्टीव रोज़ेनबर्ग की रिपोर्ट.

  11. अशोक गहलोत के पुराना बजट पढ़ने पर बोले पीएम मोदी- गलती किसी से हो सकती है...,

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, BBC_MOHARSINGHMEENA

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजस्थान के दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पहले चरण का उद्घाटन किया.

    उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने जनता को संबोधित किया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट भाषण पर भी तंज कसा.

    उन्होंने कहा, "अभी जो बजट सत्र हुआ. उसकी चर्चा पूरे देश में है. कांग्रेस ने राजस्थान का क्या हाल बना रखा है."

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, BBC_MOHARSINGHMEENA

    दरअसल अशोक गहलोत ने शुरुआती कुछ मिनट पिछले साल का बजट भाषण पढ़ दिया था जिसके बाद पूरे देश में इसकी चर्चा होने लगी थी.

    पीएम ने एक किस्सा बताए हुए कहा, "जब मैं संघ का काम करता था. एक दिन प्रवास से लौटने के बाद वरिष्ठ साथी ने भोजन का आग्रह किया. मैं स्नान कर उनके साथ गया. वो एक स्वयंसेवक के घर शादी का कहकर ले गए."

    "जिसके घर ले गए वो अपनी दुकान में काम कर रहा था. घर में गए और कहा कि आज तो शादी का निमंत्रण था. बाद में जब कार्ड देखा तो पता चला कि वो पिछले साल उसी तारीख का कार्ड था."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पीएम मोदी ने कहा, "मैं मानता हूं कि गलती किसी से हो सकती है. लेकिन कांग्रेस के पास न विजन है और वजन. बजट और घोषणाओं को लागू करने का कांग्रेस का कोई इरादा नहीं है. सवाल ये नहीं है कि कौन सा बजट पढ़ा. सवाल ये है कि पिछला बजट भी साल भर से डिब्बे में बंद पड़ा था."

    ईआरसीए पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, " पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों में पानी की समस्या खत्म करने के लिए ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है."

    "इससे जुड़ी समिति ने इसे प्राथमिकता सूची में लिया है. जैसे ही राजस्थान और मध्य प्रदेश की सरकारों के बीच जल बंटवारे को लेकर समझौता हो जाएगा. उसके बाद केंद्र सरकार उस पर गंभीरता से विचार करेगी."

  12. महिला खिलाड़ियों के बारे में कितना जानते हैं आप? इन सवालों के जवाब दें...

    #ChangeTheGame, #BBCISWOTY

    महिला खिलाड़ी कामयाबियों की बदौलत अपनी छाप छोड़ रही हैं.

    खेल के मैदान पर उपलब्धियां हासिल करने वालीं महिला खिलाड़ियों के बारे में आप कितना जानते हैं?

    #ChangeTheGame #BBCISWOTY

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  13. बांग्लादेश के अगले राष्ट्रपति के लिए नामित किए गए मोहम्मद शाहाबुद्दीन

    मोहम्मद शाहाबुद्दीन

    इमेज स्रोत, islami_bank_Bangladesh_ltd

    इमेज कैप्शन, मोहम्मद शाहाबुद्दीन

    बांग्लादेश में सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग ने रविवार को पूर्व न्यायाधीश, और इस्लामी बैंक बांग्लादेश लिमिटेड के उपाध्यक्ष मोहम्मद शाहाबुद्दीन को देश का अगला राष्ट्रपति नामित किया है.

    निर्वाचित होने पर मोहम्मद शाहाबुद्दीन बांग्लादेश के 22वें राष्ट्रपति होंगे. वर्तमान में राष्ट्रपति अब्दुल हमीद का कार्यकाल 23 अप्रैल को समाप्त हो रहा है.

    रविवार को अवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त के कार्यालय पहुंचकर उनका नामांकन पत्र जमा किया.

    बांग्लादेश के संसद की इमारत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बांग्लादेश के संसद की इमारत

    राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन 14 फरवरी तक वापस लिए जा सकते हैं.

    नामांकन के बाद 19 फरवरी को संसद में मतदान होगा. चूंकि अवामी लीग के पास फिलहाल संसद में पूर्ण बहुमत है, इसलिए पार्टी के उम्मीदवार के अगले राष्ट्रपति बनने के प्रबल संभावना है.

    निर्वाचित होने के बाद वे अगले पांच साल तक राष्ट्रपति का पद संभालेंगे.

  14. यूपी इन्वेस्टर्स समिट में पहुंचे उद्योगपतियों ने राज्य में निवेश को लेकर क्या कुछ कहा

    वीडियो कैप्शन, यूपी इन्वेस्टर समिट में पहुंचे उद्योगपतियों ने राज्य में निवेश को लेकर क्या कुछ कहा

    यूपी इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया और यूपी में निवेश की संभावनाओं पर बात की.

    इस मौक़े पर देश-दुनिया के कई उद्योगपति यहां पहुंचे और भविष्य में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की.

  15. तुर्की सरकार भूकंप के बाद इमारत निर्माण पर कस रही शिकंजा, सौ से अधिक गिरफ्तारी वॉरंट जारी

    तुर्की

    इमेज स्रोत, REUTERS/EMILIE MADI

    तुर्की में आए शक्तिशाली भूकंप से हज़ारों इमारतों के मलबे में तब्दील होने के बाद यहां अभियोजक इमारत निर्माण से जुड़े मानकों की जांच कर रहे हैं.

    जांच के तहत अभियोजकों ने अब तक सौ से अधिक गिरफ्तारी वॉरंट जारी किए हैं.

    बीते सप्ताह तुर्की में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या अब तक 28 हज़ार पहुंच चुकी है. राहत कार्य में लगी एजेंसियों का कहना है कि अभी तक इमारतों को मलबा पूरी तरह हटाया नहीं जा सका है और मरने वालों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है.

    वीडियो कैप्शन, क्या ऐसे शहर बन सकते हैं, जिनका भूकंप कुछ ना बिगाड़ सके?

    तुर्की में बीते सालों में आए भूकंप के बाद भवन निर्माण के कड़े नियम लागू किए गए थे. लेकिन इसके बाद बावजूद बीते सप्ताह आए भूकंप में दक्षिण तुर्की में हज़ारों इमारतें ताश के पत्तों की तरह गिर गईं.

    ग़ाज़ीअनटेप में बिल्डिंग कॉम्प्लैक्स बनाने वाले एक कॉन्ट्रेक्टर को पुलिस ने शनवार को इस्तांबुल में हिरासत में लिया.

    तुर्की के न्याय मंत्रालय ने भूकंप से सबसे अधिक तुर्की के दस प्रातों में भूकंप अपराध जांच विभाग बनाने का आदेश दिया है और कहा है कि ये ज़रूरी है कि तुरंत कार्रवाई करने के लिए सबूत इकट्ठा किए जाएं और संदिग्ध भाग न और सबूत नष्ट न करें इसके लिए एहतियाती कदम उठाए जाएं.

  16. मध्य प्रदेश: बाघ और तेंदुओं की बड़ी तादाद में हो रही मौतों की वजहें जानिए

    बाघ

    इमेज स्रोत, ANI

    बाघों की सबसे ज़्यादा संख्या वाले मध्य प्रदेश में पिछले एक साल में बाघों की सबसे ज़्यादा मौतें दर्ज की गई हैं.

    मध्य प्रदेश के वन विभाग के आंकड़ों के हिसाब से प्रदेश में पिछले एक साल में 38 बाघ मरे हैं जो दूसरे किसी भी राज्य से सबसे ज़्यादा हैं. न सिर्फ़ बाघ, मध्य प्रदेश वन विभाग के आंकड़े बताते हैं कि इस दौरान सबसे ज़्यादा 87 मौतें तेंदुओं की भी मौत हुई है.

    बाघों के संरक्षण को लेकर भारत सरकार की बनाई गई महत्वाकांक्षी परियोजना 'प्रोजेक्ट टाइगर' को शुरू हुए भी इस साल अप्रैल माह में 50 साल पूरे हो जाएँगे.

    वर्ष 2018 में वन्य-प्राणियों के 'सेन्सस' में मध्य प्रदेश में बाघों की संख्या 526 दर्ज की गई थी.

  17. त्रिपुरा में कांग्रेस और कम्युनिस्टों के गठबंधन पर बरसे अमित शाह, कहा- दोनों मिलकर...

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, @BJP4Tripura

    त्रिपुरा विधानसभा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह जैसे नेता चुनावी रैलियां कर रहे हैं.

    रविवार को चांदीपुर में विजय संकल्प रैली के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस और लेफ्ट सरकारों पर जमकर हमला बोला.

    उन्होंने कहा, "जिन कम्युनिस्टों ने सैंकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को मार दिया. उन कम्युनिस्टों के साथ आज कांग्रेस इलू इलू कर रही है. इलू इलू कर रही है. जरा शर्म करो. आपकी कैडर को जिसने मारा, सत्ता हथियाने के लिए आप उनके साथ गए हैं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अमित शाह ने कहा, "आपने कई साल तक कांग्रेस का शासन देखा है. 27 साल तक कम्युनिस्टों का शासन देखा है. इन दोनों ने त्रिपुरा के विकास के लिए, गरीबों के लिए, आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया है. त्रिपुरा को जस का तस छोड़ दिया. त्रिपुरा में विकास आया तो सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के पांच साल के अंदर विकास पहुंचा है."

    "ये सब के सब एक हैं. इन सबको यहां भ्रष्टाचार करना है. किसी को विकास नहीं करना है. विकास करना है तो फिर से माणिक साहा जी के हाथ मजबूत करो और बीजेपी को जितवाओ."

    "कांग्रेस पार्टी यहां पर इतनी साल विपक्ष में रहकर कम्युनिस्टों के साथ आई है. पिछले पांच सालों में हमने शांति स्थापित करने का काम किया है."

  18. महमूद मदनी हिंदू राष्ट्र, बीजेपी और आरएसएस के सवाल पर क्या-क्या बोले

    महमूद मदनी

    दिल्ली के रामलीला मैदान में चल रहे जमीअत-उलमा-ए-हिंद के 34वें आम अधिवेशन में संस्था के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा है कि भारत उनका भी उतना ही है जितना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का है.

    अपने भाषण में महमूद मदनी ने ये भी कहा है कि इस्लाम भारत में सबसे पुराना धर्म है. महमूद मदनी ने ये भी कहा कि उनका भारतीय जनता पार्टी या आरएसएस से धार्मिक नहीं बल्कि वैचारिक मतभेद है.

    अपने भाषण के दौरान महमूद मदनी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को आकर बात करने का न्यौता भी दिया.

    अपने भाषण में महमूद मदनी ने कहा, "आइये, आपसी भेदभाव को भूलकर एक दूसरे को गले लगाएं और देश को दुनिया का सबसे शक्तिशाली मुल्क बनाएं. हमें सनातन धर्म से कोई शिकायत नहीं है, आपको भी इस्लाम से कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए."

  19. ओम, अल्लाह को लेकर विवाद, मौलाना अरशद मदनी के बयान पर भड़के जैन मुनि

    मौलाना अरशद मदनी

    इमेज स्रोत, ANI

    जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अधिवेशन के आखिरी दिन मौलाना अरशद मदनी के बयान पर आचार्य लोकेश मुनि (जैन मुनि) ने सवाल उठाए हैं.

    अरशद मदनी, मोहन भागवत के उस बयान का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि हिंदुओं और मुसलमानों के पूर्वज एक हैं.

    मदनी ने मंच से कहा, "मैंने बड़े बड़े धर्मगुरुओं से पूछा कि जब कोई नहीं था, न श्री राम थे, न ब्रह्मा थे, न शिव थे, जब कोई नहीं था, तब सवाल पैदा होता है कि मनु पूजते किसे थे?"

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उन्होंने कहा, "कोई कहता है कि शिव को पूजते थे, लेकिन उनके पास इल्म नहीं है. बहुत कम लोग ये बताते हैं कि जब कुछ नहीं था दुनिया में तो मनु ओम को पूजते थे."

    "तब मैंने पूछा कि ओम कौन है? बहुत से लोगों ने कहा कि ये हवा है, जिसका कोई रूप नहीं है, कोई रंग नहीं है. वो दुनिया में हर जगह है, हवा हर जगह है. उन्होंने आसमान बनाया, उन्होंने ज़मीन बनाई."

    मदनी ने कहा, "मैंने कहा कि अरे बाबा, इन्हीं को तो हम 'अल्लाह' कहते हैं. इन्हीं को तो तुम 'ईश्वर' कहते हो. फ़ारसी बोलने वाले 'ख़ुदा' कहते हैं. अंग्रेज़ी बोलने वाले 'गॉड' कहते हैं. इसका मतलब ये है कि मनु यानी आदम, ओम यानी अल्लाह को पूजते थे. ये हमारे मुल्क की ताक़त है."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इसके जवाब में आचार्य लोकेश मुनि (जैन मुनि) ने कहा, "जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर हुए, उससे पहले 23वें भगवान पार्श्वनाथ थे. नेमिनाथ योगीराज कृष्ण के चचेरे भाई थे, किंतु याद रखिए इससे पहले भगवान ऋषभदेव पहले तीर्थंकर थे, जिनके पुत्र भरत के नाम पर इस भारत देश का नाम पड़ा है."

    "आप ऐसे नहीं मिटा सकते. आपने जो बात कही है मैं उससे सहमत नहीं हूं और मेरे साथ सर्वधर्म के संत भी सहमत नहीं हैं. हम केवल सहमत हैं कि हम मिलजुलकर रहें, प्यार से रहें, मोहब्बत से रहें."

  20. टी20 वर्ल्ड कपः स्मृति मंधाना के बग़ैर उतरेगी टीम इंडिया, पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कैसा है रिकॉर्ड

    स्मृति मंधाना

    इमेज स्रोत, ANI

    महिला टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को भारत अपना पहला मुक़ाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ खेल रहा है. लेकिन, इस मैच से पहले ही टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है.

    टीम की धाकड़ बल्लेबाज़ और उप-कप्तान स्मृति मंधाना चोटिल होने की वजह से इस मैच में नहीं खेल सकेंगी.

    दक्षिण अफ़्रीका के केप टाउन में यह मुक़ाबला आज शाम भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से खेला जाएगा.

    टीम के हेड कोच हृषिकेश कानितकर ने शनिवार को मैच से पहले प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि स्मृति की उंगली में चोट लगी है.