हेमंत सोरेन से मिले तेजस्वी यादव, कहा- 'मिलकर बीजेपी को भगाना है'

बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को रांची में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की

लाइव कवरेज

चंदन शर्मा and अभिनव गोयल

  1. हेमंत सोरेन से मिले तेजस्वी यादव, कहा- 'मिलकर बीजेपी को भगाना है'

    तेजस्वी यादव ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की.

    इमेज स्रोत, @yadavtejashwi

    बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को रांची में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की.

    तेजस्वी यादव ने इस मुलाकात की तस्वीरों को ट्वीट करते हुए लिखा, "बिहार, झारखंड ने ठाना है, मिलकर बीजेपी को भगाना है."

    तेजस्वी यादव ने बताया कि उन्होंने हेमंत सोरेन के साथ विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और संवैधानिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  2. राखी और गौहर ने इशारों में बताया, कौन हो सकता है बिग बॉस 16 का विजेता,

    बिग बॉस

    इमेज स्रोत, Colors PR

    भारतीय टीवी शो ‘बिग बॉस 16’ का फिनाले बहुत नज़दीक आ चुका है. बहुत जल्द इस बात से पर्दा उठ जाएगा कि बिग-बॉस 16 का विजेता कौन है. जैसे-जैसे बिग बॉस शो का सप्ताह खत्म हो रहा है वैसे-वैसे ये शो रोमांचक होता जा रहा है.

    बिग बॉस के फैंस सीजन 16 के फिनाले के लिए काफी उत्साहित हैं. अभिनेत्री और बिग बॉस की पिछली प्रतियोगी राखी सावंत ने इशारों इशारों में बताया कि बिग बॉस 16 के टॉप थ्री विनर कौन हो सकते हैं.

    प्रियंका चाहर चौधरी

    इमेज स्रोत, Colors PR

    इमेज कैप्शन, प्रियंका चाहर चौधरी

    राखी सावंत ने बताया बिग बॉस का कौन हो सकता है विनर

    अभिनेत्री और बिग बॉस की पिछली कंटेस्टेंट राखी सावंत मुंबई में अपने जिम से बाहर आ रही थीं तभी पैपराजी ने उन्हें घेरते हुए बिग बॉस से जुड़ा सवाल किया तो राखी ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि, 'उनके मुताबिक ‘बिग बॉस 16’ के तीन विनर हैं.

    उन्होंने सबसे पहला नाम प्रियंका चाहर चौधरी का लिया वहीं दूसरा नाम शिव ठाकरे और तीसरा नाम शालीन भनोट का लिया.

    राखी ने कहा कि उनके लिए ये तीन विनर हैं और एमसी स्टेन को 40 लाख रुपये का बैग लेकर शो से भाग जाना चाहिए. उन्होंने कहा, "मैं तो कभी बिग बॉस की विनर नहीं बन पाईं."

    एमसी स्टैन

    इमेज स्रोत, Colors PR

    इमेज कैप्शन, एमसी स्टैन

    ग्रैंड फिनाले में ये टॉप 5 नाम

    बिग बॉस सीजन 16 अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है.

    अभिनेता सलमान ख़ान द्वारा होस्ट किये जाने वाले शो के ग्रैंड फिनाले में टॉप 5 में शालीन भनोट, अर्चना गौतम, एमसी स्टैन, शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी हैं.

    राखी का अनुमान कभी रहा सही तो कभी ग़लत

    अभिनेत्री राखी सावंत ‘बिग बॉस’ के कई सीजन में नज़र आती रही हैं. सबसे पहली बार वह ‘बिग बॉस सीजन 1’, फिर सीजन 14 और सीजन 15 में नज़र आईं.

    वो फाइनलिस्ट बनीं लेकिन कभी ट्रॉफी जीत ना सकीं. ‘बिग बॉस’ के शो को वे बहुत अच्छे से जानती आई हैं. उनकी ज़्यादातर भविष्यवाणी सही रही हैं इसलिए पत्रकार और पैपराजी उनसे अक्सर उनकी राय पूछते आये हैं.

    इससे पहले बिग बॉस सीजन 13 में उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लिया था और आखिरकार वही विजेता बने और फिर सीजन 14 में उन्होंने रुबीना दिलैक का नाम लिया था और फिर वही विजेता बनी.

    लेकिन ऐसा नहीं है कि हर बार राखी सावंत की भविष्यवाणी सही निकले. बिग बॉस सीजन 15 में उन्होंने प्रतिक सेहाजपाल के जीतने की बात कही थी जो ग़लत साबित हुई और विजेता रही थीं तेजस्वी प्रकाश.

    अर्चना गौतम

    इमेज स्रोत, Colors PR

    इमेज कैप्शन, अर्चना गौतम

    इस बार भी अभिनेत्री राखी सावंत ने टॉप 3 प्रतियोगियों का नाम लिया है जहाँ सबसे पहला नाम उन्होंने प्रियंका चाहर चौधरी का लिया है.

    वैसे सिर्फ राखी ही नहीं अभिनेत्री और बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान ने भी 'बिग बॉस 16' के फिनाले से पहले एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने शो के विनर का नाम भी बता दिया.

    गौहर खान ने अपने ट्वीट में लिखा, "मेरी भावनाएं कह रही हैं कि इस बार यह सीजन प्रियंका चाहर चौधरी जीतेंगी.

    बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले 12 फरवरी 2023 को होगा. बिग बॉस में पहली बार ऐसा होगा, जब शो का ग्रैंड फिनाले 5 घंटे चलेगा. फिनाले की शुरुआत रविवार शाम 7 बजे से कलर्स चैनल पर शुरू होगी.

  3. बकरियों ने बदली हीरा सिंह की जिंदगी, लाखों की कर रहे हैं कमाई

    बकरियों के साथ रवि

    महाराष्ट्र के औरंगाबाद के रहने वाले रवि हीरा सिंह राजपूत की जिंदगी में बकरियों का अहम योगदान हैं.

    बकरियों की बदौलत हीरा सिंह ने न सिर्फ अपना घर बनाया बल्कि वे हर साल करीब छह से सात लाख रुपये भी कमा रहे हैं.

    बीबीसी से बातचीत में हीरा सिंह कहते हैं, "बकरियों ने जीने की राह दिखाई है. बकरी पालने से 10 से 12 लाख का घर मिला, कार मिली. जो भी जीवन चल रहा है बकरी पालने से ही चल रहा है."

    साल 2011 में मराठवाड़ा में सूखा पड़ने के बाद हीरा सिंह, बकरी पालन के व्यवसाय में आ गए.

    रवि ने एक बकरी से शुरुआत की. उस बकरी के दो बच्चे पैदा हुए तो रवि का आत्मविश्वास बढ़ा और फिर धीरे धीरे उन्होंने बकरियों की संख्या को बढ़ा दिया.

    2018 तक रवि के पास स्थानीय किस्म की बकरियां थी लेकिन इसके बाद उन्होंने विदेशों से अलग अलग किस्म की बकरियां मंगाई, जो कम बीमार पड़ती हैं.

    फिलहाल रवि के पास 15 विदेशी नस्ल की और 15 छोटी बकरियां हैं. "अगर हम 15 बकरियां दो-दो बच्चों के साथ रखते हैं तो एक बकरी से हमें 40 से 45 हजार सालाना की आमदनी हो जाती है. उस हिसाब से मेरी सालाना आय करीब 6 से 7 लाख हो जाती है."

  4. पाकिस्तान: बलूचिस्तान में गश्त कर रहे सैनिकों पर हमला, मेजर सहित दो की मौत

    पाकिस्तान के प्रांत बलूचिस्तान में सेना पर हमला

    इमेज स्रोत, ISPR

    पाकिस्तान के प्रांत बलूचिस्तान के कोहलो क्षेत्र में सेना पर बम हमले में एक मेजर सहित कम से कम दो सैनिकों की मौत हुई है वहीं तीन अन्य घायल हुए हैं.

    कोहलो क्षेत्र के एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार की है.

    पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग (आईएसपीआर) ने कहा कि विस्फोट की चपेट में आने वाले सुरक्षाकर्मी चरमपंथियों के खिलाफ अभियान में लगे हुए थे.

    बलूच लिबरेशन आर्मी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी पहली बार 1970 के दशक की शुरुआत में वजूद में आया था.

    ये वो दौर था जब पूर्व प्रधानमंत्री ज़ुल्फ़िक़ार अली भुट्टो के पहले शासन में बलूचिस्तान में पाकिस्तान की हुकूमत के ख़िलाफ़ सशस्त्र बग़ावत शुरू की गई थी.

    इससे पहले इलाके में एक ट्रैक्टर में बम विस्फोट हुआ जिसमें उसे चलाने वाला घायल हुआ और उससे पहले कुछ अज्ञात हथियारबंद लोगों ने सैन्य बल पर हमला किया था.

    इस हमले में भी पाकिस्तान सेना का एक जवान मारा गया था.

    इस तरह पिछले 24 घंटे में बलूचिस्तान में तीन घटनाएं दर्ज की गई हैं.

  5. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद भारत लौटे लालू प्रसाद यादव

    लालू प्रसाद यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक लालू प्रसाद यादव सिंगापुर से भारत पहुंच गए हैं.

    लालू प्रसाद यादव का काफी लंबे समय से सिंगापुर में किडनी का इलाज चल रहा था. पिछले साल दिसंबर में उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी.

    उनकी बेटी रोहिणी आचार्या ने अपनी एक किडनी पिता को दी थी. इस सफल ऑपरेशन के बाद लालू प्रसाद यादव सिंगापुर में ही रह रहे थे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    लालू यादव का ऑपरेशन सिंगापुर के माउंट एलिज़ाबेथ अस्पताल में हुआ था.

    रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी दान करने पर कहा था, ''ये तो बस मांस का टुकड़ा है, जो मैं अपने पापा को देना चाहती हूँ.''

    रोहिणी आचार्य आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की दूसरे नंबर की बेटी हैं. रोहिणी सिंगापुर में रहती हैं.

    रोहिनी

    इमेज स्रोत, @RohiniAcharya2

    किडनी बदलने की प्रक्रिया क्या होती है?

    एक व्यक्ति के शरीर में दो किडनियां होती हैं.

    डॉक्टर मनीष मलिक के अनुसार, ''डोनर के शरीर से किडनी निकालकर मरीज़ की दाईं जांघ के ऊपर वाले हिस्से में ट्रांसप्लांट कर दी जाती है. ऐसे में दो किडनी शरीर में तो रहती है और तीसरी लग जाती है.''

    वे बताते हैं, ''वैसे एक व्यक्ति का काम एक किडनी से भी चल सकता है और वो सामान्य जीवन जी सकता है.

    कहा जाता है कि एक हज़ार में दो लोगों की एक ही किडनी होती है. वैसे ही डोनर देने के बाद ठीक से जीवित रह सकता है.''

    किडनी ट्रांसप्लांट के बाद मरीज़ को इम्यून-सप्रेसेंट दिए जाते हैं ताकि उसके शरीर में डाली गई फ़ॉरेन बॉडी यानी किडनी को वो रिजेक्ट न करे.

  6. जेल के प्राइवेट रूम में अपनी पत्नी से मिलते थे मुख़्तार के बेटे अब्बास अंसारी, पुलिस की छापेमारी

    बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो

    इमेज स्रोत, @chitrakootpol

    बाहुबली मुख़्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो को उत्तर प्रदेश की चित्रकूट पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

    चित्रकूट एसपी वृंदा शुक्ला के मुताबिक अब्बास अंसारी की पत्नी उनसे प्राइवेट कमरे में मिलने जाती थीं.

    मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया, "चैकिंग के दौरान अब्बास अंसारी अपने बैरक में नहीं थे. कारागार विभाग के कर्मियों से पूछा तो पता चला कि उन्हें प्राइवेट में मुलाकात करने की अनुमति दी गई है. कारागार कार्यालय के पास ही एक प्राइवेट कमरे में ही उनकी पत्नी से मुलाकात करवाई जाती है, जिसका विवरण मुलाकात रजिस्टर में दर्ज नहीं किया जाता है."

    "उस कमरे में उनकी पत्नी वहां मौजूद मिलीं और उनके पास मोबाइल फोन भी था, जो कि कारागार के नियम के खिलाफ है. अभी उनके पास से दो मोबाइल फोन, कुछ सोने की ज्वैलरी और कुछ कैश और कुछ सऊदी रियाल भी बरामद हुए हैं."

    एसपी वृंदा शुक्ला ने कहा, "इस मामले में एक स्वतंत्र जांच करवाई जा रही है. इस मामले में अब्बास अंसारी से मिलने वाले प्राइवेट व्यक्ति और कारागार विभाग के अधिकारियों और कुछ कर्मियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है."

    मनी लॉन्ड्रिंग मामले में विधायक अब्बास अंसारी जिला जेल रगौली में लगभग ढाई माह से बंद हैं. इन्हें प्रयागराज से पिछले साल नवंबर के महीने में सुरक्षा के मद्देनजर चित्रकूट जेल लाया गया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  7. ब्रेकिंग न्यूज़, तुर्की के भूकंप में एक भारतीय की भी मौत, मरने वालों की संख्या 24 हजार के पार

    भूकंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    तुर्की में सोमवार को आए भूकंप में एक भारतीय नागरिक के मरने की पुष्टि हुई है.

    तुर्की में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर जानकारी दी, "तुर्की में 6 फरवरी के भूकंप के बाद से लापता भारतीय नागरिक विजय कुमार का शव मिला है."

    दूतावास के मुताबिक विजय कुमार एक बिजनेस ट्रिप पर तुर्की गए हुए थे और उनका शव मालट्या में एक होटल के मलबे से मिला है.

    दूतावास ने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द परिवार के पास पहुंचाने की बात कही है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    वहीं तुर्की और सीरिया में भूकंप में मरने वालों की संख्या 24 हजार के पार हो गई है.

    देश के राष्ट्रपति रेचप तैयप अर्दोआन के मुताबिक तुर्की में मरने वालों की संख्या बढ़कर 21,043 हो गई है.

    भूकंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    एएफपी समाचार एजेंसी के अनुसार, सीरिया में करीब 3 हजार 553 लोगों के मारे जाने की जानकारी है, जिससे दोनों देशों में मौतों की कुल संख्या 24 हजार 596 हो गई है.

  8. त्रिपुरा: चुनावी रैली में लेफ्ट-कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी- 'दो धारी तलवार से सतर्क रहना है'

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, @BJP4Tripura

    त्रिपुरा में विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राधाकिशोरपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया.

    पीएम मोदी ने लेफ्ट और कांग्रेस की सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा, "त्रिपुरा के लोगों को लेफ्ट-कांग्रेस की दो धारी तलवार से सतर्क रहना है."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उन्होंने कहा कि "त्रिपुरा में हज़ारों गांव ऐसे थे जहां कभी सड़क ही नहीं पहुंच पाई थी, बीते 5 साल में बीजेपी ने करीब 5 हजार गांवों तक सड़क पहुंचाई है."

    "आपने वामपंथियों को हटाया तो उसका नतीजा भी आपके सामने है...आज त्रिपुरा को मुफ्त राशन मिल रहा है, पूरा राशन मिल रहा है. इससे अगर सबसे ज्यादा फायदा किसी को हुआ है तो मेरी माताओं-बहनों को हुआ है."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    पीएम मोदी ने कहा, "त्रिपुरा के लोगों से मेरा वादा है कि त्रिपुरा में फिर से भाजपा सरकार बनने पर यहां के विकास में और तेजी आएगी. आपके सपने साकार होंगे. भाजपा को दिया एक-एक वोट अनमोल है. आपके वोट की शक्ति आपका और आपके बच्चों का भविष्य सुरक्षित करेगा."

    "5 साल पहले आपने हमें सेवा का मौका दिया. मैंने उस समय वादा किया था- HIRA विकास यानी हाईवे, इंटरनेट, रेलवे और एयरवेज से जुड़ा विकास. भाजपा ने बीते 5 वर्ष में इस वादे को ज़मीन पर उतारने के लिए काम किया है."

  9. तुर्की में दिल दहलाने वाली तस्वीरों के बीच, एनडीआरएफ़ की ये तस्वीर उम्मीद जगाती है

    वीडियो कैप्शन, तुर्की में दिल दहलाने वाली तस्वीरों के बीच, एनडीआरएफ़ की ये तस्वीर उम्मीद जगाती है

    तुर्की और सीरिया से लगातार ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जिन्हें देखकर दिल दहल जाए. लेकिन इस बीच कुछ तस्वीरें ऐसी भी आई हैं, जिनसे उम्मीद जगती है.

    एक ऐसा ही वीडियो भारत के ऑपरेशन दोस्त के तहत तुर्की पहुंचे एनडीआरएफ़ के जवानों का सामने आया है. जिसमें एक सफल रेस्क्यू ऑपरेशन में एक बच्ची को बचा लिया गया है.

  10. अदानी मामले पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- अनुभवी हैं भारत के रेग्युलेटर

    निर्मला सीतारमण

    इमेज स्रोत, ANI

    अदानी मामले में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को एक बार फिर प्रतिक्रिया दी है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शनिवार को उन्होंने कहा कि भारतीय नियामक बहुत अनुभवी हैं और अदानी समूह से संबंधित मामले को अच्छे से देख रहे हैं.

    सीतारमण ने कहा कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद पैदा हुई स्थितियों को संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मुंबई में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "भारत का नियामक (आरबीआई) बहुत बहुत अनुभवी है और वे इस क्षेत्र में एक्सपर्ट हैं. वे न सिर्फ अभी बल्कि हमेशा की तरह तैयार खड़े हैं. इसलिए मैं उन्हीं पर छोड़ रही हूं."

    कुछ दिन पहले अमेरिका की हिंडनबर्ग रिसर्च ने अदानी समूह के ख़िलाफ़ अपनी एक रिपोर्ट में "लेखांकन धोखाधड़ी, स्टॉक में हेरफेर, और मनी लॉन्ड्रिंग" जैसे इलज़ाम लगाए थे.

    इस रिपोर्ट के बाद अदानी समूह की कंपनियों के स्टॉक की कीमतें तेज़ी से गिर गई हैं.

  11. भारत के पहले ट्रांसजेंडर कपल, जो बने बायोलॉजिकल माता-पिता

    वीडियो कैप्शन, भारत के पहले ट्रांसजेंडर कपल, जो बने बायोलॉजिकल पैरेंट्स

    केरल में ट्रांसजेंडर जोड़ी ज़िया और ज़हद बच्चे के माता-पिता बन गए हैं.

    ज़हद बचपन से लड़की हैं और उनकी इच्छा पुरुष बनने की थी.

    ज़हद औऱ ज़िया भारत के पहले ट्रांसजेंडर कपल हैं जिन्हें बायोलॉजिकल पैरेंट्स बनने के लिए जाना जाता है.

  12. शाहरुख़ ख़ान की 'पठान' ने बनाया नया रिकॉर्ड, कमाई पहुंची 900 करोड़ के पार

    शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'पठान'

    इमेज स्रोत, YASHRAJ

    शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'पठान' ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में 900 करोड़ रुपये को पार कर लिया है.

    यशराज फ़िल्म्स के मुताबिक फिल्म ने भारत में 558.40 करोड़ रुपये और विदेशों में 342 .60 करोड़ रुपये की कमाई है, जो कुल मिलाकर 901 करोड़ बनती है.

    यशराज फ़िल्म्स ने बताया कि तीसरे शुक्रवार को भारत में 5 करोड़ 90 लाख रुपये की नेट कमाई की.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'पठान' 25 जनवरी को रिलीज़ हुई थी और रिलीज़ के दिन से ये फ़िल्म हर रोज़ कमाई का नया रिकॉर्ड बना रही है.

    'पठान' से शाहरुख़ ने चार साल बाद पर्दे पर वापसी की है. फ़िल्म में शाहरुख़ के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम भी हैं.

    'पठान' ने पहले दिन भारत में 57 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  13. मधुबनी में जन्मे धीरेंद्र ब्रह्मचारी की कहानी, जो थे इंदिरा गांधी के योग गुरु

    वीडियो कैप्शन, मधुबनी में जन्मे धीरेंद्र ब्रह्मचारी की कहानी, जो थे इंदिरा गांधी के योग गुरु

    शक्तिशाली प्रधानमंत्री के योग गुरु होने के नाते धीरेंद्र ब्रह्मचारी का ज़बरदस्त राजनीतिक रसूख हुआ करता था और उनसे मिलने के लिए केंद्रीय मंत्रियों, नौकरशाहों और महत्वपूर्ण व्यक्तियों की लाइन लगा करती थी.

    उनका राजनीतिक रसूख़ इतना था कि नाराज़ हो जाने पर वो किसी भी नौकरशाह का तबादला करवा सकते थे और मंत्रियों का विभाग तक बदलवा सकते थे. ब्रह्मचारी के 99 वें जन्मदिन पर उनके जीवन पर नज़र दौड़ा रहे हैं रेहान फ़ज़ल विवेचना में.

  14. जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख महमूद मदनी बोले- भारत मुसलमानों की पहली मातृभूमि है...

    मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख महमूद मदनी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख महमूद मदनी

    देश के सबसे पुराने मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख महमूद मदनी ने शुक्रवार को कहा कि भारत मुसलमानों की पहली मातृभूमि है.

    उन्होंने कहा, "भारत हमारा देश है, जितना ये देश नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत का है उतना ही ये देश महमूद का भी है. न महमूद इनसे एक इंच आगे हैं और न वो महमूद से एक इंच आगे हैं. साथ ही इस धरती की खासियत यह है कि ये खुदा के सबसे पहले पैगंबर अबुल बशर सैय्यद आदम की जमीन है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    "आप यहीं तशरीफ लाए. ये धरती इस्लाम की जाय पैदाइश है. ये मुसलमानों का पहला वतन है. इसलिए ये कहना, ये समझना और ये बोलना कि इस्लाम बाहर से आया हुआ कोई मजहब है, ये सरासर गलत और तारीखी एतबार से बेबुनियाद है."

    "इस्लाम इसी मुल्क का मजहब है. सारे धर्मों में सबसे कदीम और पुराना मजहब है. इस्लाम के आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद इसी दीन को मुकम्मल करने के लिए तशरीफ लाए थे. इसलिए मैं वाजे तौर से कहता हूं कि भारत हिंदी मुसलमानों के लिए वतनी और दीनी, दोनों हैसियतों से सबसे अच्छी जगह है."

  15. यूपी इन्वेस्टर्स समिट में पहुंचे उद्योगपतियों ने राज्य में निवेश को लेकर क्या कुछ कहा

    वीडियो कैप्शन, यूपी इन्वेस्टर समिट में पहुंचे उद्योगपतियों ने राज्य में निवेश को लेकर क्या कुछ कहा

    यूपी इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया और यूपी में निवेश की संभावनाओं पर बात की.

    इस मौक़े पर देश-दुनिया के कई उद्योगपति यहां पहुंचे और भविष्य में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की.

  16. मथुरा: ज़मीन खाली करने के नोटिस पर लोग बोले- 'हम सब मुसलमान हैं, कहां जाएंगे',

    रेलवे ने दिया घर तोड़ने का नोटिस

    इमेज स्रोत, BBC_SURESHSAINI

    उत्तर प्रदेश के मथुरा में रेलवे प्रशासन ने रेलवे लाइन के पास रहने वाले कई परिवारों को 21 दिन के भीतर घर खाली करने का नोटिस दिया है.

    रेलवे का दावा है कि ये घर रेलवे की ज़मीन पर अवैध अतिक्रमण करके बनाए गए हैं जबकि स्थानीय निवासियों का कहना है कि वो और उनके परिवार दशकों से इस ज़मीन पर रह रहे हैं.

    बीबीसी से बात करते हुए आगरा मंडल की रेलवे प्रवक्ता प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा, "अभी कोई तोड़फोड़ नहीं की जा रही है. मथुरा से वृंदावन की रेलवे लाइन का चौड़ीकरण हो रहा है. ये 11 किलोमीटर का इलाक़ा है. इसमें रेलवे लाइन के क़रीब 500 मीटर की जगह पर अतिक्रमण है, उन लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए शुरुआती नोटिस दिया गया है."

    रेलवे ने दिया घर तोड़ने का नोटिस

    इमेज स्रोत, BBC_SURESHSAINI

    प्रशस्ति कहती हैं, "अभी प्रभावित लोगों को सूचना देने के लिए 21 दिन में जगह खाली करने का नोटिस दिया गया है. रेलवे इन लोगों के पुनर्वास के लिए मथुरा ज़िला प्रशासन से बात कर रहा है. ज़िला प्रशासन ने हमें भरोसा दिया है कि प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए जगह चिह्नित की जा रही है."

    प्रशस्ति कहती हैं, "इस ट्रैक से वंदे भारत ट्रेन भी गुजरेगी. इसलिए भी चौड़ीकरण ज़रूरी है. अतिक्रमण करने वाले लोगों को हमारा पहला नोटिस है, हमारी तरफ से कोई क़ानूनी कार्रवाई अभी नहीं की गई है."

    जिस बस्ती को रेलवे लाइन चौड़ीकरण के लिए हटाया जा रहा है उसमें अधिकतर मुसलमान परिवार रहते हैं.

    रेलवे ने दिया घर तोड़ने का नोटिस

    इमेज स्रोत, BBC_SURESHSAINI

    स्थानीय संवाददाता सुरेश सैनी के मुताबिक यूं तो इस इलाक़े का नाम नई बस्ती है लेकिन ये काफ़ी पुरानी बस्ती है जिसमें 1970 के दशक से लोग रहते हैं.

    6 फरवरी को प्रशासन यहां नोटिस चिपकाने पहुंचा था. एक दर्जन से अधिक घरों पर नोटिस भी लगाए गए हैं लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के बाद टीम वापस लौट गई थी.

    स्थानीय संवाददाता सुरेश सैनी के मुताबिक नोटिस चिपकाए जाने के बाद से ही यहां रह रहे लोगों में डर और बेचैनी का माहौल है. यहां कई मकान पक्के हैं और काफ़ी पुराने बने हुए हैं.

    रेलवे ने दिया घर तोड़ने का नोटिस

    इमेज स्रोत, BBC_SURESHSAINI

    बीबीसी से बात करते हुए एक स्थानीय महिला लतीफ़न ने कहा, "हमें यहां रहते हुए 70 साल हो गए हैं. रेलवे ने हमें कुछ नहीं बताया है बस इतना कहा है कि यहां से हटना होगा. कितने परिवारों को हटना है, ये भी नहीं बताया गया है. उन्हें जितनी जगह चाहिए हम छोड़ देंगे, हमें कुछ नहीं चाहिए सिर्फ़ सर छुपाने को जगह चाहिए."

    एक अन्य महिला ने कहा, "ये हमारा घर मकान तोड़ने का नोटिस है, रेलवे के लोग देकर गए हैं, कहा है कि 21 तारीख़ तक मकान खाली नहीं किया तो हम तोड़ देंगे, हमें यहां रहते हुए 60 साल से अधिक हो गए हैं. यहां सब मुसलमान लोग रहते हैं. हमें हटाया जा रहा है, हम कहां जाएंगे."

    रेलवे ने दिया घर तोड़ने का नोटिस

    इमेज स्रोत, BBC_SURESHSAINI

    सज्जो नाम की एक महिला कहती हैं, "यहां सब मुसलमान रहते हैं, वो हमें यहां से हटा रहे हैं. हमारा सरकार से ये कहना है कि अगर हमें यहां से हटा रहे हैं तो हमें कहीं रहने के लिए ज़मीन दें. हमारे बुज़ुर्ग यहां 70-80 साल से रह रहे हैं. अगर हमारे पास पैसा होता तो हम यहां पड़े रहते. हमने ये ज़मीनें ख़रीदी थीं, बेचने वाले ही नहीं रहे अब."

    इस बस्ती के बीच से नैरो गेज रेलवे लाइन गुज़रती है. इसे अब ब्रॉड गेज करने की योजना है.

    स्थानीय सांसद हेमा मालिनी ने इस रेलवे लाइन के चौड़ीकरण की मांग की थी.

    रेलवे ने दिया घर तोड़ने का नोटिस

    इमेज स्रोत, BBC_SURESHSAINI

    अब इस चौड़ीकरण के रास्ते में बस्तियां हैं जिन्हें रेलवे को हटाना होगा. रेलवे का कहना है कि ये ज़मीन रेलवे की है जिस पर अतिक्रमण कर लिया गया था.

    स्थानीय निवासी याक़ूब क़ुरैशी ने रेलवे से आरटीआई ज़रिए कथित अतिक्रमित ज़मीन के बारे में जानकारी मांगी थी, जिस पर कोई जवाब नहीं दिया गया.

    उन्होंने रेलवे और स्थानीय प्रशासन को क़ानूनी नोटिस भेजकर भी ज़मीन की स्थिति के बारे में जानकारी मांगी हैं. वहीं इस ज़मीन के विवाद को लेकर साल 2005 में स्थानीय अदालत में मुक़दमा भी दायर किया गया था, जो अभी विचाराधीन है.

    क़ानूनी कार्रवाई को लेकर रेलवे प्रवक्ता का कहना है कि रेलवे की तरफ़ से अभी कोई वाद इस भूमि को लेकर दायर नहीं किया गया है

  17. पेशावर धमाके के बाद पाकिस्तान में ये डॉक्टर सुर्ख़ियों में हैं

    वीडियो कैप्शन, पेशावर धमाके के बाद पाकिस्तान में ये डॉक्टर सुर्ख़ियों में हैं

    पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा सूबे की राजधानी पेशावर में एक मस्जिद में 30 जनवरी को हुए बम धमाके में सौ से अधिक लोगों की मौत हो गई.

    इस दौरान कई लोगों ने अपनी परवाह ना करते हुए मदद मांग रहे लोगों की सुनी. उन्हीं में से एक थी डॉ. सारा अब्बासी. सुनिए उस दिन की कहानी सारा से.

  18. केएल राहुल पर भड़के वेंकटेश प्रसाद, कहा- कमजोर प्रदर्शन के बावजूद मौके दिए जा रहे हैं

    टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद

    इमेज स्रोत, @venkateshprasad

    टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल को टेस्ट क्रिकेट में दिए जा रहे मौकों पर सवाल उठाए हैं.

    उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "केएल राहुल की प्रतिभा और क्षमता के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है, लेकिन दुख की बात है कि उनका प्रदर्शन काफी कमजोर रहा है. 46 टेस्ट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आठ सालों से ज्यादा रहने के बाद 34 की टेस्ट एवरेज साधारण है."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    "बहुत लोगों को ऐसे मौके नहीं दिए गए हैं. खासकर तब जब टॉप फॉर्म में बहुत सारे खिलाड़ी इंतजार कर रहे हैं. शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं, सरफराज एफसी क्रिकेट में धुंआदार रन बना रहे हैं और कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो राहुल से पहले मौके के हकदार हैं. कुछ लोग किस्मत वाले होते हैं जिन्हें तब तक मौके दिए जाते हैं जब तक वे कामयाब न हो जाएं जबकि कुछ लोगों को मौके ही नहीं दिए जाते."

    वेंकटेश प्रसाद ने लिखा, "इससे भी बुरा है कि राहुल को उप-कप्तान बना दिया. अश्विन को उप-कप्तान होना चाहिए था क्योंकि उनके पास क्रिकेट के लिए शानदार दिमाग है. अगर अश्विन भी नहीं तो पुजारा और जडेजा को ये भूमिका दी जानी चाहिए थी. राहुल से कहीं अच्छा मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी हैं."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    उन्होंने लिखा, "राहुल का चयन प्रदर्शन के आधार पर नहीं बल्कि पक्षपात के आधार पर हुआ है. उन्होंने आठ साल में कोई क्षमता नहीं दिखाई है. उनकी कंसिस्टेंसी लगातार बिगड़ी हुई है."

    वेंकटेश ने लिखा, "इस तरह के पक्षपात को देखने के बावजूद भी कई पूर्व क्रिकेटर इस लिए नहीं बोल रहे हैं क्योंकि उन्हें आईपीएल के शो से बाहर होने का डर है. वे किसी फ्रैंचाइजी के कैप्टन को लेकर गलत नहीं बोलना चाहते."

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    "आज के समय में ज्यादातर लोग हां में हां मिलाने वालों को पसंद करते हैं. अक्सर शुभचिंतक आपके सबसे अच्छे आलोचक होते हैं लेकिन समय बदल गया है और लोग सच नहीं बोलना चाहते."

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4

  19. तुर्की भूकंप: जिनके अपने मलबे में दबे हैं, वो कहीं और फंसे हैं

    वीडियो कैप्शन, तुर्की भूकंप: जिनके अपने मलबे में दबे हैं, वो कहीं और फंसे हैं

    तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए जबरदस्त भूकंप में 20 हजार लोगों की मौत हुई है जबकि हज़ारों घायल हैं. इस हाल में दुनियाभर से स्पेशलिस्ट रेस्क्यू टीमें वहां पहुंच रही हैं, ताकि जल्द से जल्द ज़्यादा लोगों को मलबे से निकाला जा सके.

    हालांकि भूकंप से बेहद प्रभावित इलाक़ों में कुछ लोग ये भी कहते हुए सुने जा रहे हैं कि यहां राहत और बचाव कार्य धीरे चल रहा है. कुछ लोगों को अपने करीबियों की तलाश में अपने हाथों से ही मलबा हटाना पड़ रहा है.

    एक तरफ़ मलबे में लोग दबे हैं, दूसरी तरफ़ उन तक पहुंचने के लिए उनके अपने जद्दोजहद कर रहे हैं. तुर्की और सीरिया में ऐसे हालात हैं कि निराशा ही निराशा दिखती है.

  20. पश्चिम बंगाल सरकार का दावा, केंद्र पर जीएसटी क्षतिपूर्ति का 2,400 करोड़ रुपये बकाया

    ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के दावे से असहमति जताते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा है कि केद्र पर जीएसटी क्षतिपूर्ति मद में उसका क़रीब 2,400 करोड़ रुपये बक़ाया है.

    इससे पहले निर्मला सीतारमण ने पश्चिम बंगाल सरकार के दावे के जवाब में संसद में शुक्रवार को कहा था कि राज्यों को जीएसटी क्षतिपूर्ति तभी मिलती है, जब वे ऑडिटेड आंकड़े केंद्र सरकार के पास ज़मा करते हैं

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    निर्मला सीतारमण ने दिसंबर में भी ऐसी ही बात कही थी.

    पीटीआई के अनुसार, उन्होंने यह भी बताया है कि पश्चिम बंगाल ने 2017 से अब तक ये आंकड़े केंद्र को नहीं सौंपे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    राज्य सरकार ने कहा, "केंद्रीय वित्त मंत्री ने बयान दिया है कि पश्चिम बंगाल ने अकाउंटेंट जनरल के सर्टिफिकेट के साथ वित्त वर्ष 2017-18 से 2021-22 तक के जीएसटी क्षतिपूर्ति दावे केंद्र को नहीं भेजा है. राज्य सरकार उनके इस बयान से सहमत नहीं है.''

    उसके अनुसार, ''अभी तक केवल दो वित्त वर्ष 2017-18 और 2018-19 के दौरान की 'नेट' क्षतिपूर्ति का भुगतान हुआ है. बाक़ी समय की क्षतिपूर्ति का भुगतान 'ग्रॉस' आधार पर हुआ है.''