तुर्की-सीरिया भूकंप: 22,300 से ज्यादा लोगों की मौत, बचाव कार्य लगातार जारी

तुर्की और सीरिया में पांच दिन पहले आए भूकंप के बाद बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य जारी है.

लाइव कवरेज

कमलेश मठेनी and संदीप राय

  1. तुर्की और सीरिया में भूकंप: 22,300 से ज्यादा लोगों की मौत, कैसा चल रहा है राहत और बचाव का काम

    तुर्की

    इमेज स्रोत, Dave Bull/BBC

    तुर्की और सीरिया में पांच दिन पहले आए भूकंप के बाद बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य जारी है.

    दुनिया भर की राहत एजेंसियां दोनों देशों में राहत ऑपरेशन में लगी हैं. अस्पतालों में घायलों का इलाज चल रहा है. हालांकि मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

    • भूकंप में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़ कर 22,300 से ज्यादा पहुंच चुकी है. इस बीच तुर्की के राष्ट्रपति राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन और सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने भूकंप प्रभावित इलाकों का दौरा किया है.
    • अर्दोआन ने माना है कि सोमवार को आए भूकंप के बाद सरकार को जिस तेजी से राहत कार्य चलाना था, उतनी तेजी से काम हो नहीं पाया.
    • सीरिया में भूकंप प्रभावित लोगों के लिए पहुंचा यूएन का राहत काफिला तुर्की के क्रॉसिंग प्वाइंट पर पहुंच गया. लेकिन राहतकर्मियों में निराशा है क्यों मदद सामग्री देरी से पहुंच रही है.
    • सीरियाई सिविल डिफ़ेंस संगठन व्हाइट हेलमेट्स ने कहा है कि सीरिया में हालात ‘’बहुत ही विनाशकारी’’ हैं.
    • दोनों देशों में बचावकर्मी मलबे में फंसे लोगों को खोजने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. हालांकि अब इसमें लोगों के ज़िंदा बचे होने की उम्मीदें कम होती जा रही हैं.
    • हालांकि कुछ चमत्कार भी हो रहे हैं. जैसे तुर्की के दक्षिणी हाते प्रांत में पांच मंजिली इमारत में दबे छह लोगों को जीवित निकाल लिया गया.
    • ब्रिटेन में तुर्की और सीरिया में भूकंप राहत कार्य के लिए डिजास्टर इमरजेंसी कमेटी ने पहले दिन 3.29 करोड़ पाउंड जुटाए हैं. ब्रिटेन सरकार ने भी 50 लाख पाउंड का योगदान दिया है.

    सीरिया में राहत अभियान में दिक्कतें

    इस बीच, सीरिया में भूकंप प्रभावित लोगों के लिए पहुंचा यूएन का राहत काफिला तुर्की से क्रॉसिंग प्वाइंट पर पहुंच गया.

    इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन के अधिकारियों ने कहा कि राहत दल में 14 गाड़ियां हैं. इनमें टेंट, कंबल, गद्दे, इंसुलेटर, हाइजीन प्रोडक्ट्स और फूड किट हैं.

    तुर्की

    इमेज स्रोत, Reuters

    सीरिया में उन इलाकों में राहत पहुंचाना एक चुनौती बन गई है जहां विद्रोही सरकारी सेना से लड़ रहे हैं. यहां तक पहुंचने का एक ही क्रॉसिंग प्वाइंट बाब-अल हावा में है.

    बृहस्पतिवार को राहत दलों का पहला काफ़िला सीरिया के उत्तर पश्चिमी इलाक़े में पहुंच गया. भूकंप की वजह से हुए नुकसान के कारण यहां के रास्ते बंद हो गए थे.

    अलेप्पो ‘नरक’ बना

    राहतकर्मियों ने सीरियाई शहर की तुलना नरक से की है. एक राहतकर्मी ने कहा कि हालात बिल्कुल नरक की तरह हैं.

    सरकार के क़ब्ज़े वाले शहर में बीबीसी वर्ल्ड से बात करते हुए जेसुइट रिफ्यूजी सर्विस के फ़ादर टोनी ओ’ रियोरडेन ने कहा कि भूकंप की वजह से नई इमारतें भी ध्वस्त हो गई हैं.

    दूसरी इमारतें भी रहने के लिहाज से ख़तरनाक हैं. भूकंप ने पूरे शहर में लोगों को विस्थापित कर दिया है.

    उन्होंने कहा कि भूकंप से पहले ही उनके एक सहयोगी ने अलेप्पो को ‘नरक’ कहा था. उन्होंने कहा कि ये तो भूकंप के पहले की स्थिति थी लेकिन भूकंप के बाद तो यहां हालात और भी ज़्यादा ख़राब हो गए हैं. ये किसी 'बड़े नरक' की तरह हो गया है.

    लोग यहां बेहद डरे हुए हुए हैं. शहर में 120 इमरजेंसी शेल्टर बनाए गए हैं. भूकंप के डर से लोग शून्य से भी नीचे के तापमान में कारों और बाहर खुले मैदान में सो रहे हैं.

    सीरिया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सीरिया में बमबारी से ध्वस्त शहर. यहां विद्रोहियों और सरकार के बीच युद्ध चल रहा है.
    सीरिया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सीरियाई शहर इदलिब में हालात बेहद खराब हैं.
    सीरिया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सीरिया

    इमेज स्रोत, Getty Images

  2. तुर्की भूकंपः 90 घंटे से मलबे में फंसे मां और नवजात शिशु को बचाया गया

    तुर्की

    इमेज स्रोत, EKREM IMAMOGLU

    तुर्की में 90 घंटे की मेहनत के बाद ढही इमारत के मलबे से एक नवजात शिशु और उसकी मां को बचाया गया है.

    दस दिन के इस बच्चे का नाम यागिज़ है. स्थानीय मीडिया में इसे करिश्मा कहा जा रहा है.

    फ़ुटेज में दिख रहा है कि राहतकर्मी बहुत ही सावधानी से इस बच्चे को बाहर निकाल रहे हैं.

    इस शिशु की मां को स्ट्रेचर पर एम्बुलेंस तक ले जाया गया.

    समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार, इसी जगह से एक पुरुष को भी निकाला गया लेकिन अभी स्पष्ट नहीं है कि ये बच्चे के परिवार का ही सदस्य है.

    इस्तांबुल के मेयर एकरेम इमामोग्लू ने ट्विट कर बताया कि ये घटना सामनदाग क़स्बे की है.

    इस विनाशकारी आपदा के चार दिन बाद, जमा देने वाली ठंड में और ज़िंदा बचे लोगों के मिलने की उम्मीद धूमिल होती जा रही है.

    हालांकि तुर्की और पड़ोस के सीरिया के भूकंप प्रभावित इलाक़े में राहत और बचाव कार्य अभी जारी है, जिसमें क़रीब सवा लाख लोग जुटे हैं.

    भूकंप प्रभावित इलाकों में दुनिया भर से राहत और मदद की घोषणाएं हो रही हैं और मदद पहुंच रही है. लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि राहत और बचाव कार्य बहुत धीमे चल रहा है.

    बीते सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप में तुर्की और इसकी सीमा से लगे सीरिया के कई इलाक़ों में अधिकांश इमारतें ज़मींदोज़ हो गई हैं और सड़कें टूट गई हैं.

    दोनों देशों में भूकंप से मारे गए लोगों की संक्या 21,000 के पार पहुंच गई है जिनमें अधिकांश मृतक तुर्की से हैं. तुर्की के राष्ट्रपति ने इसे ‘सदी की विनाशकारी घटना’ कहा है.

  3. कांग्रेस का मोदी पर पलटवार, 'भारत में अपने नाना का सरनेम कौन रखता है?'

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, SANSAD TV

    इमेज कैप्शन, पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद में कहा था कि गांधी परिवार को नेहरू का सरनेम रखने में क्यों शर्मिंदगी महसूस होती है,

    कांग्रेस ने एक दिन पहले राज्यसभा में पीएम मोदी की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए पूछा है कि भारत में कौन अपने नाना का सरनेम इस्तेमाल करता है?

    गुरुवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि गांधी परिवार को नेहरू का सरनेम रखने में क्यों शर्मिंदगी महसूस होती है,

    कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को पटलवार करते हुए कहा, “इस देश को केवल भगवान ही बचा सकता है.”

    सुरजेवाला ने कहा, “इतने ज़िम्मेदार पद पर बैठा कोई व्यक्ति अगर भारतीय संस्कृति के बारे में नहीं जानता है या समझदारी नहीं रखता....वही इस तरह की बातें करेगा...देश में आप किसी से पूछ लीजिए....कौन अपने मातृ पक्ष के सरनेम का इस्तेमाल करता है?”

    उन्होंने कहा, “अगर भारतीय संस्कृति के बारे में अगर उनकी इतनी बुनियादी समझदारी भी नहीं है तो सिर्फ भगवान ही इस देश का मालिक है.”

    अदानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों के बाद कांग्रेस गौतम अदानी के रिश्ते को लेकर पीएम मोदी को लगातार घेर रही है.

    दो दिन पहले राहुल गांधी ने लोकसभा में अदानी और पीएम मोदी के रिश्तों को लेकर तीखा हमला बोला था, लेकिन संसद के दोनों सदनों में मोदी ने अदानी पर एक शब्द नहीं बोला.

    कांग्रेस अदानी मामले को लेकर संसद की संयुक्त कमेटी से जांच कराए जाने की मांग पर अड़ी हुई है और इसे लेकर संसद में भी गतिरोध जारी है।

    अदानी ग्रुप ने हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों का खंडन करते हुए इसे 'झूठ का पुलिंदा' बताया है.

  4. पीएम मोदी ने कहा मुस्लिम बोहरा समुदाय से है चार पीढ़ियों का रिश्ता

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    शुक्रवार को मुंबई में मुस्लिम दाऊदी बोहरा समुदाय के एक कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे.

    उन्होंने कहा कि बोहरा समुदाया से उनका चार पीढ़ियों से रिश्ता है.

    उन्होंने कहा, "मेरा सौभाग्य है कि मैं इस समुदाय से पिछली चार पीढ़ियों से जुड़ा हूं, मैं आपके परिवार का सदस्य हूं."

    पीएम ने दाऊदी बोहरा समुदाय द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की.

    उन्होंने कहा, "बोहरा परिवार के लोग, चाहे वे दुनिया में कहीं भी हों, जब मैं वहां जाता हूं तो वे मुझसे मिलने आते हैं. वे मुझसे कितना प्यार करते हैं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी

    प्रधानमंत्री ने मुंबई में दाउदी बोहरा समुदाय की प्रमुख शैक्षिक संस्था अल जामिया-तुस-सैफ़िया अरेबिक एकेडमी का उद्घाटन किया.

    मोदी ने शुक्रवार को ही मुंबई में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

    ये ट्रेन मुंबई से शिर्डी और मुंबई से सोलापुर चलेगी. इन दोनों ट्रेनों के चलने के बाद महाराष्ट्र में चलने वाली 'वंदे भारत' ट्रेनों की संख्या चार हो जाएगी.

    महाराष्ट्र में मुंबई-अहमदाबाद और बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस पिछले साल अक्टूबर और दिसंबर में शुरू हुई थी.

  5. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूछा 'अदानी स्कैम मामले की जांच क्यों नहीं होनी चाहिए?'

    मल्लिकार्जुन खड़गे

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अदानी ग्रुप पर लगाए आरोपों की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) बनाने की मांग दोहराई है.

    शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में खड़गे ने कहा, “अदानी स्कैम के मामले की जांच नहीं होनी चाहिए? क्या इस मामले को जेपीसी के पास नहीं भेजा जाना चाहिए? क्या इस बात चर्चा नहीं होनी चाहिए कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने अदानी के बिज़नेस में पैसा लगाया है? इसमें जनता का पैसा लगा हुआ है. सरकार को अदानी का नाम लेने में क्या दिक्कत है?”

    खड़गे ने पीएम मोदी पर अदानी ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ के ‘एजेंट’ के रूप में काम करने का आरोप लगाया.

    खड़गे ने कहा, “लगता है आरबीआई, सेबी, ईडी, कारपोरेट अफ़ेयर्स मिनिस्ट्री, इनकम टैक्स और सीबीआई पंगु हो गए हैं. क्या उन्हें यहां भ्रष्टाचार नहीं दिखता. क्या अदानी उनके लिए अदृश्य हो गए हैं. ये हमारी ड्यूटी है कि सरकार से सवाल करें.”

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    शुक्रवार को राज्यसभा में जेपीसी की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे पर उप राष्ट्रपति और राज्य सभा चेयरमैन जगदीप धनखड़ अपना आपा खो बैठे और हंगामा कर रहे सदस्यों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.

    धनखड़ ने कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल को राज्यसभा से मौजूदा सत्र की आगे की सभी कार्रवाईयों के लिए निलंबित कर दिया.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    उस समय केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और खड़गे के बीच तीखी बहस हो गई थी क्योंकि कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया गया कि पीएम मोदी के उद्योगपति गौतम अदानी से 'संबंध' हैं.

  6. पशु कल्याण बोर्ड ने 14 फ़रवरी को 'काउ हग डे' मनाने की अपील वापस ली

    गाय

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चौतरफा आलोचनाओं के बाद एनिमल वेलफ़ेयर बोर्ड आफ़ इंडिया ने 14 फ़रवरी को 'काउ हग डे' मनाने की अपनी अपील को वापस ले लिया है.

    शुक्रवार को एक बयान जारी कर बोर्ड ने कहा है कि मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के निर्देश पर एनिमल वेलफ़ेयर बोर्ड के द्वारा जारी की गई अपील को वापस ले लिया गया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    ग़ौरतलब बोर्ड की इस अपील की चौतरफा आलोचना हुई और विपक्ष ने आरोप लगाया कि ये असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए किया गया.

    टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया था कि 'अब सरकार ने हमारे वेलेंटाइन डे का भी प्लान बना लिया है.'

    हर साल दुनिया भर में 14 फ़रवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है.

  7. Pakistan IMF Bailout: दिनभर - पूरा दिन पूरी ख़बर इक़बाल अहमद और प्रेरणा के साथ

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  8. ऋषभ पंत ने शेयर कीं अपनी रिकवरी की तस्वीरें

    ऋषभ पंत

    इमेज स्रोत, @RishabhPant17

    भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने अस्पताल से अपनी दो तस्वीरें ट्वीट कर, अपना हाल बताया है.

    गौरतलब है कि पिछले साल 30 दिसंबर, शुक्रवार की सुबह क्रिकेटर ऋषभ पंत, कार दुर्घटना में ज़ख्मी हो गए थे.

    उनकी कार दिल्ली-देहरादून हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई थी.

    पहले उनका इलाज देहरादून में चला था. बाद में उन्हें मुंबई ले जाया गया था.

    पंत की दुर्घटना के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  9. उत्तराखंड में राज्य सरकार से क्यों नाराज़ हैं बेरोज़गार नौजवान,

    देहरादून के शहीद स्मारक पर जुटे युवा

    इमेज स्रोत, Rajesh Dobriyal

    इमेज कैप्शन, देहरादून के शहीद स्मारक पर जुटे युवा

    उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों में कथित धांधली के ख़िलाफ़ युवाओं का आंदोलन पूरे प्रदेश में फैल गया है.

    गढ़वाल, कुमाऊं के कई क्षेत्रों से युवाओं के प्रदर्शन की ख़बरें हैं.

    उत्तराखंड राज्य के गठन के बाद युवाओं का यह सबसे बड़ा प्रदर्शन है.

    कांग्रेस ने भी गुरुवार को युवाओं पर लाठीचार्ज के ख़िलाफ़ प्रदेश भर में प्रदर्शन किया है.

    देहरादून के शहीद स्मारक पर जुटे युवा

    इमेज स्रोत, Rajesh Dobriyal

    बता दें कि बुधवार रात को गांधी पार्क में भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग कर रहे बेरोज़गार युवकों को पुलिस ने जबरन उठा लिया था.

    इस दौरान उत्तराखंड बेरोज़गार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को पीटे जाने के वीडियो भी वायरल हुए.

    इससे युवाओं में आक्रोश बन गया और गुरुवार सुबह से ही हज़ारों की संख्या में युवा देहरादून में इकट्ठे होने लगे थे.

    गुरुवार को प्रशासन बेरोज़गारों के प्रतिनिधियों से बात कर रहा था कि भीड़ हिंसक हो गई और पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

    पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बेहोश की सेहत प्रदर्शन के दौरान बिगड़ गई

    इमेज स्रोत, Uttarkahand Congress

    इमेज कैप्शन, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बेहोश की सेहत प्रदर्शन के दौरान बिगड़ गई

    पुलिस ने 300 से ज़्यादा युवाओं को हिरासत में लिया था लेकिन गिरफ़्तार बॉबी पंवार समेत 13 लोगों को ही किया.

    उत्तराखंड बेरोज़गार संघ ने गुरुवार को ही प्रदेश बंद का आह्वान किया था.

    इसे देखते हुए देहरादून जिला प्रशासन ने शुक्रवार को परेड ग्राउंड के 300 मीटर के दायरे में धारा 144 (निषेधाज्ञा) लगा दी थी.

    हालांकि बड़ी संख्या में युवा प्रदर्शन के लिए बाहर निकले.

    हल्द्वानी में भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की माग करते युवा

    इमेज स्रोत, Rajesh Dobriyal

    इमेज कैप्शन, हल्द्वानी में भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की माग करते युवा

    देहरादून तहसील में स्थित शहीद स्मारक के साथ ही ज़िलाधिकारी कार्यालय पर भी एकत्र हो गए.

    पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी बेरोज़गारों के समर्थन में एक धरने में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उनकी तबियत ख़राब हो गई और वह बेहोश हो गए.

    हालांकि थोड़ी देर में ही उन्हें होश आ गया था.

    समाचार लिखे जाने तक युवा देहरादून तहसील स्थित शहीद स्मारक में जमे हुए थे.

    उत्तराखंड

    इमेज स्रोत, ANI

    उनके साथ कई वकील और सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं.

    बेरोज़गार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार के बारे में पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है.

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने बॉबी पंवार को रिहा करने और लोगों को उनके बारे में तुरंत जानकारी देने की मांग की है.

  10. पाकिस्तान को डिफॉल्टर होने से बचाने वाली मदद क्यों नहीं मिल रही है?

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तान पर मंडरा रहा है डिफॉल्टर का खतरा

    गहरे आर्थिक संकट से घिरे पाकिस्तान को राहत दिलाने वाली आईएमएफ की मदद फ़िलहाल नहीं आ रही है.

    पाकिस्तान और आईएमएफ के बीच बेलआउट की बातचीत नाकाम हो गई है.

    पाकिस्तान को डिफॉल्ट से बचाने के लिए ये डील जरूरी था. लेकिन इस पर सहमति नहीं बन पाई है.

    पाकिस्तान सरकार से बातचीत के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का मिशन 31 जनवरी से ही इस्लामाबाद में मौजूद था.

    इसका मकसद पाकिस्तान और आईएमएफ के बीच सरकार की राजकोषीय नीति पर उभरे मतभेदों को दूर करना है.

  11. पेटीएम में चीनी कंपनी अलीबाबा ने बेची अपनी पूरी हिस्सेदारी: रिपोर्ट

    पेटीएम

    इमेज स्रोत, MONEY SHARMA/AFP/GETTY IMAGES

    चीनी कंपनी अलीबाबा के बारे में कहा जा रहा है कि उसने डिजिटल फिनांशियल सेवाएं देने वाली कंपनी 'वन97 कम्युनिकेशंस' में अपनी 3.16 फ़ीसदी हिस्सेदारी बेच दी है.

    'वन97 कम्युनिकेशंस' पेटीएम ब्रैंड के तहत बाज़ार में काम करती है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, ये सौदा 13,600 करोड़ रुपये में हुआ है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    पीटीआई के मुताबिक़, अलीबाबा ने इस सौदे के साथ ही पेटीएम में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है.

    दिसंबर, 2022 में पेटीएम में अलीबाबा की 6.26 फीसदी की हिस्सेदारी थी.

    जनवरी में अलीबाबा ने कंपनी में 3.1 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी जबकि बची हुई 3.16 फ़ीसदी हिस्सेदारी शुक्रवार को बेची गई.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    अलीबाबा के अलावा उसी के समूह की एक अन्य कंपनी एंट फिनांशियल के पास पेटीएम ने 25 फीसदी हिस्सेदारी बची हुई है. ये सौदा 645-655 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुआ है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, पेटीएम के शेयरों में शुक्रवार को 9.3 फ़ीसदी तक की गिरावट देखी गई और एक समय ये दिन के सबसे निचले स्तर 640 रुपये पर चला गया.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  12. आज का कार्टून: लाठियों से बचने का क्रैश कोर्स

    कार्टून

    देहरादून में बेरोजगार युवकों पर लाठीचार्ज किये जाने पर आज का कार्टून.

  13. हिंडनबर्ग रिपोर्ट: अदानी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सेबी से मांगा जवाब,

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, ANI

    अदानी ग्रुप के मामले में बाज़ार नियामक सेबी की भूमिका को कटघरे में खड़ा करने वाली एक जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार तक सेबी से जवाब मांगा गया है.

    जनहित याचिका में आरोप लगाया गया है कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के आने के बाद अदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर और बाज़ार पूंजी में भारी कमी के चलते छोटे निवेशकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है.

    याचिका में कहा गया है कि ऐसा सेबी की ओर से कोई कार्रवाई न करने के कारण हुआ.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    चीफ़ जस्टिस डॉ. डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने सेबी की तरफ़ से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से सोमवार तक जवाब दाखिल करने को कहा है.

    सर्वोच्च अदालत ने सॉलिसिटर जनरल से ये भी पूछा है कि क़ानूनी और नियामक सुधारों को लेकर सलाह देने के लिए कमेटी गठित करनी चाहिए.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  14. उत्तराखंड: भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच को लेकर सड़क पर उतरे युवा

    वीडियो कैप्शन, उत्तराखंड: भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच को लेकर सड़क पर उतरे युवा

    उत्तराखंड में भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बेरोज़गार युवाओं का आंदोलन गंभीर रुख़ अख़्तियार करता जा रहा है.

    सड़क पर बैठे हज़ारों बेरोज़गारों की ज़ोरदार नारेबाज़ी के बीच माहौल में तनाव पसरा हुआ है.

    भर्तियों में धांधली होने का आरोप लगा रहे युवाओं ने आंदोलन कर रहे युवाओं ने राजधानी देहरादून के गांधी पार्क के बाहर सड़क जाम कर दिया.

  15. #INDvAUS टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर बनाई 144 रनों की बढ़त

    रवींद्र जडेजा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 144 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.

    खेल ख़त्म होने तक भारत ने 114 ओवरों में सात विकेट पर 321 बनाए.

    रवींद्र जडेजा (66 रन) और अक्षर पटेल (52 रन) अर्द्ध शतक जड़ते हुए क्रीज़ पर बने हुए थे.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शतक (120 रन) जड़कर अपने करियर में एक और रिकॉर्ड शामिल कर लिया.

    रोहित कैप्टन रहते हुए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट मैच, एक दिवसीय क्रिकेट और टी-20 में शतक बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.

    ऑस्ट्रेलिया की ओर से टोड मर्फ़ी ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए. जबकि पैट कुमिंस और नाथन लियोन ने एक एक विकेट झटका.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट के पहले दिन अपनी पहली पारी में 177 रन बनाए थे.

    भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक पांच विकेट लेकर कंगारू टीम को बहुत बड़ा स्कोर नहीं खड़ा करने दिया.

    बॉर्डर-गवास्कर ट्राफ़ी टेस्ट सिरीज में भारत अभी तक ऑस्ट्रेलिया के सामने कभी हारा नहीं है.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  16. असम में 18 साल से कम उम्र की प्रेग्नेंट लड़कियां घर पर ही डिलीवरी कराने को मजबूर: कांग्रेस सांसद

    असम से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, असम से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई

    असम से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा है कि राज्य में 18 साल से कम उम्र की प्रेग्नेंट लड़कियां अस्पताल जाने के बजाय घर पर ही डिलीवरी कराने पर मज़बूर हो रही हैं.

    उन्होंने कहा कि राज्य में बाल विवाह के ख़िलाफ़ कड़े क़ानून बनाने की वजह से लड़कियां डरी हुई हैं कि कहीं उनके पिता और पति गिरफ़्तार न हो जाएं.

    गौरव गोगोई ने कहा कि आज ही हमें पता चला है कि एक किशोरवय मां की मौत हो गई क्योंकि शिशु के जन्म के दौरान हालत बिगड़ने के कारण बहुत अधिक खुून बह गया था. ये डिलीवरी सामुदायिक स्वास्थ्यकर्मी या आशा वर्कर की गैरमौजूदगी में हुई थी.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उन्होंने कहा कि यहां तक कि आम परिवारों को भी लग रहा है कि आशा वर्कर मामले की रिपोर्ट सरकार और पुलिस को कर देंगे.

    ग़ौरतलब है कि असम में बीजेपी की सरकार ने 14 साल से कम उम्र की नाबालिग़ लड़कियों से शादी करने वाले पुरुषों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत सख़्त कानूनी कार्रवाई करने का फ़ैसला किया है.

    असम पुलिस के अनुसार, बाल विवाह के ख़िलाफ़ अभियान के तहत बीते 5 फ़रवरी तक ही 2,259 लोगों को गिरफ़्तार किया गया. पुलिस के अनुसार, इस मामले में 8,000 आरोपियों पर कार्रवाई होनी है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  17. तुर्की में भूकंप: मरी हुई मां की गर्भनाल से जुड़ी बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला

    वीडियो कैप्शन, तुर्की में मलबे हुआ बच्ची का जन्म, मरी हुई मां के गर्भनाल से जुड़ी हुई थी बच्ची

    6 फरवरी को तुर्की, उत्तरी सीरिया में आए भूकंप के बाद तबाही ही तबाही दिख रही है. इसी दौरान एक चमत्कार की तरह नवजात बच्ची को मलबे से ज़िंदा निकाला गया.

    जिस समय ये बच्ची मलबे में मिली,उस समय वो मृतक मां की गर्भनाल से जुड़ी हुई थी. ये बच्ची अब अपने परिवार में अकेली है, पूरे परिवार की सीरिया में आए, 7.8 तीव्रता के भूकंप में मौत हो चुकी है.

  18. रेटिंग एजेंसी मूडीज़ ने अदानी समूह की इन चार कंपनियों पर बदली अपनी राय

    गौतम अदानी

    इमेज स्रोत, ANI

    रेटिंग एजेंसी मूडीज़ इन्वेस्टर सर्विस ने शुक्रवार को कहा है कि उसने अदानी समूह की चार कंपनियों को लेकर अपनी राय बदली है और अब इन कंपनियों का आउटलुक 'स्टेबल' से 'निगेटिव' कर दिया गया है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अदानी ग्रुप की ये चार कंपनियां हैं- अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अदानी ग्रीन एनर्जी रिस्ट्रिक्टेड ग्रुप, अदानी ट्रांसमिशन स्टेप वन लिमिटेड और अदानी अदानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड.

    मूडी की रुख में ये बदलाव अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद कंपनियों के बाज़ार मूल्य में आई तेज़ और अहम गिरावट की वजह से हुआ है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  19. ये ऐप उड़ा रहा गूगल की नींद

    वीडियो कैप्शन, माइक्रोसाफ़्ट के 'चैटजीपीटी' से टक्कर लेने के लिए गूगल लेकर आ रहा अपना नया एप.

    इंटरनेट की दुनिया के दो महारथी गूगल और माइक्रोसॉफ़्ट के बीच कॉम्पटीशन छिड़ा है एक ऐप को लेकर.

    माइक्रोसॉफ़्ट का चैटबॉट 'चैटजीपीटी' चर्चा में है जो परीक्षाएं देने से लेकर कविताएं लिखने तक सारे काम कर सकता है.

    अब इससे मुक़ाबले के लिए गूगल भी अपना एक प्रोडक्ट लेकर आ रहा है. देखिए बीबीसी संवाददाता जेम्स क्लेटन की रिपोर्ट.

  20. 'सत्ता में आए तो निज़ाम के सारे प्रतीक ढहा देंगे', तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष ने दिया विवादित बयान

    बीजेपी की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बांदी संजय

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बीजेपी की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बांदी संजय

    बीजेपी की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बांदी संजय ने शुक्रवार को विवादित बयान देते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो तेलंगाना में निज़ाम के सारे सांस्कृतिक प्रतीकों को ध्वस्त कर दिया जाएगा.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीजेपी की तेलंगाना इकाई के चीफ़ ने कहा, "अगर हम सत्ता में आए तो नए बने सेक्रेटेरियट के गुंबदों समेत तेलंगाना में निज़ाम के सभी सांस्कृतिक प्रतीकों को हम ढहा देंगे."

    हैदराबाद में एक चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि हम गुंबदों में ऐसे उपयुक्त बदलाव करेंगे जिसमें भारत और तेलंगाना के संस्कृति की झलक दिखती हो.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    तेलंगाना विधान परिषद की दो सीटों पर 13 मार्च को चुनाव होने वाले हैं.

    जबकि इस साल के अंत में 119 सदस्यीय राज्य विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और बीजेपी केसीआर के ख़िलाफ़ आक्रामक रणनीति अपना रही है.

    बीजेपी ने 'प्रजा गोसा, बीजेपी भरोसा' के नाम से चुनावी प्रचार अभियान शुरू किया है जिसके तहत सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाएं करने का एलान किया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2