तुर्की-सीरिया भूकंप: मृतकों की संख्या 20 हज़ार पार, लगातार जारी है राहत और बचाव कार्य

डब्ल्यूएचओ ने कड़ाके की ठंड में हालत के और ख़राब होने की आशंका जताई है.

लाइव कवरेज

कमलेश मठेनी and चंदन शर्मा

  1. तुर्की-सीरिया भूकंप: मृतकों की संख्या 20 हज़ार पार, लगातार जारी हैं राहत और बचाव कार्य

    तुर्की

    इमेज स्रोत, Getty Images

    तुर्की के दक्षिण और उत्तरी सीरिया में बीते सोमवार को आए भूकंप में अब तक 20,000 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

    तुर्की के राष्ट्रपति रैचप तैय्यप अर्दोआन ने कहा है कि भूकंप प्रभावित 10 प्रांतों में मरने वालों की संख्या 16,546 तक पहुंच गई है और 6,444 इमारतें ज़मीदोज़ हो गई हैं.

    जबकि सीरिया में अब तक 3,162 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    राष्ट्रपति अर्दोआन ने स्वीकार किया है कि 'आपदा के बाद आपातकालीन सेवाओं के पहुंचने में दिक्कतों का सामना' करना पड़ा है लेकिन उन्होंने कहा है कि 'हालात अब नियंत्रण' में हैं.

    हालांकि देश की विपक्षी पार्टी ने राष्ट्रपति से असहमति जताई है और कहा है कि 'अगर कोई एक व्यक्ति ज़िम्मेदार है तो वो अर्दोआन हैं.'

    विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आशंका जताई है कि बिना छत, पानी, ईंधन या बिजली के बचे हुए लोगों की हालत जमा देने वाली ठंड में और ख़राब होगी.

    उधर, मदद लेकर संयुक्त राष्ट्र की छह गाड़ियां तुर्की से सीरिया में प्रवेश कर चुकी हैं. ये पहली अंतरराष्ट्रीय मदद है.

    तुर्की

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भूकंप के बाद से ही तुर्की-सीरिया की सीमा बंद हैो, क्योंकि सड़कों को काफ़ी नुकसान पहुंचा है.

    संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी ने कहा कि ये सड़कें जल्द ही खुल जाएंगी, क्योंकि तुर्की के विदेश मंत्रालय ने मदद पहुंचाने के लिए बॉर्डर गेट जल्द खोलने का आश्वासन दिया है.

    दोनों देशों के राहतकर्मी मलबे से खोजने में पूरी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन हर पल उम्मीद कम होती जा रही है.

    मदद को आगे आए देश यूरोपीय यूनियन ने सीरियाई सरकार की अपील पर 31 लाख पाउंड की मदद भेजने के फैसले की पुष्टि की है.

    तुर्की

    इमेज स्रोत, Getty Images

    लेकिन उसने कहा है कि ये मदद सरकार और विद्रोहियों के नियंत्रण वाले दोनों इलाकों में वितरित की जानी चाहिए.

    उधर यूक्रेन से राहतकर्मी भी मदद लेकर भूकंप प्रभावित इलाकों को पहुंच रहे हैं.

    सीरिया के अकेले इदलिब प्रांत में 1,500 लोगों की मौत हुई है.

    सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के सलाहकार ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के चलते देश में मदद नहीं आ पा रही है.

    ओस्मानिया से बीबीसी संवाददाता लाइस डूशे के अनुसार, जैसे-जैसे मरने वालों की संख्या बढ़ रही है, ताबूत की किल्लत बढ़ती जा रही है.

    आलमारी की लकड़ियों से ताबूत बनाए जा रहे हैं और एक ताबूत को कई बार इस्तेमाल किया जा रहा है.

  2. एलन मस्क की स्पेसएक्स ने स्टारलिंक तकनीक के सहारे ड्रोन चलाने से यूक्रेन को रोका

    स्पेसएक्स

    इमेज स्रोत, Reuters

    एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने सैटेलाइट इंटरनेट सेवा देने वाली अपनी स्टारलिंक तकनीक का इस्तेमाल करके सैन्य ड्रोन चलाने से यूक्रेन को रोका है.

    इससे पहले यूक्रेन को रूस से लड़ने के लिए स्पेसएक्स स्टारलिंक के हज़ारों डिश एंटीना दिए गए थे. इसका मक़सद यूक्रेन के लोगों को सैटेलाइट के ज़रिए इंटरनेट से जोड़ना था.

    लेकिन अब दावा किया गया है कि इस तकनीक का इस्तेमाल करके यूक्रेन रूसी बलों को निशाना बना रहा है. बताया जा रहा है कि ऐसा करना स्पेसएक्स की नीति का उल्लंघन है.

    यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के सलाहकार मिखाइलो पोदोलियाक ने इस फ़ैसले के लिए स्पेसएक्स पर निशाना साधा है.

    सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि स्पेसएक्स और उनकी सीईओ ग्वेनी शॉटवेल को या तो आज़ादी के अधिकार का विकल्प चुनना चाहिए या मारने और इलाक़ों पर कब्ज़ा करने के "अधिकारों" को.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने ​लिखा, "यूक्रेन के प्रतिरोध का एक साल हो गया है और कंपनियों को फ़ैसला करना है कि:

    - वे या तो यूक्रेन और स्वतंत्रता के अधिकार के पक्ष में हैं और वे नुक़सान पहुंचाने वाले तरीक़ों की तलाश नहीं करते.

    -या वे रूसी बलों के पक्ष में और मारने के अधिकार और इलाक़ों पर कब्ज़ा करने के उनके "अधिकारों" के पक्ष में हैं.

    स्पेसएक्स (स्टारलिंक) और उनकी सीईओ ग्वेनी शॉटवेल को कोई एक विकल्प चुनना चाहिए."

  3. अमेरिका: जासूसी गुब्बारा भेजने में मदद करने वाली चीनी कंपनियों पर हो सकती है कार्रवाई

    स्पाई बलून

    इमेज स्रोत, Reuters

    अमेरिका ने कहा है कि वो चीन के कथित 'स्पाई बलून' को अमेरिकी हवाई क्षेत्र में घुसपैठ कराने में मदद देने वाले संस्थानों के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर सकता है.

    अमेरिका ने यह भी दावा किया है कि चीन, दुनिया के पांच महाद्वीपों के 40 से अधिक देशों में उसी बलून की तरह की सर्विलांस उड़ानें संचालित कर चुका है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से जारी एक बयान में यह जानकारी दी है.

    उन्होंने कहा, "अमेरिका अपने हवाई क्षेत्र में बलून की घुसपैठ में मदद करने में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी से जुड़े चीनी संस्थानों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की संभावना का पता लगाएगा."

    इस अधिकारी के अनुसार, "हमें भरोसा है कि बलून निर्माता कंपनी का चीनी सेना के साथ सीधा संबंध है. पीएलए के लिए ख़रीद करने वाले आधिकारिक पोर्टल में छपी सूचना के अनुसार वो पीएलए का स्वीकृत वेंडर है."

    अधिकारी ने बताया कि यह कंपनी अपनी वेबसाइट पर बलून उत्पादों का विज्ञापन देती है. साथ ही बलून की उड़ानों के वीडियो भी लगाती है. इस वीडियो से साफ़ होता है कि उसके बलून कम से कम अमेरिका और दूसरे देशों के एयरस्पेस से होकर गुज़र चुकी है.

    उन्होंने बताया कि अमेरिका ने हाई रिज़ोल्यूशन तस्वीरों से पता लगाया है कि वो बलून खुफिया जानकारी भेजने में सक्षम था.

  4. ट्विटर पर आई गड़बड़ी, यूजर्स को ट्वीट करने में हुई दिक्कत

    ट्विटर

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    ट्विटर पर बुधवार को यूजर्स को कुछ तकनीकी गड़बड़ियों का सामना करना पड़ा. कुछ यूजर्स का कहना था कि वो ट्वीट नहीं कर पा रहे हैं.

    यूजर्स को ट्विटर्स जवाब मिल रहा था, ''ट्वीट करने की आपकी दैनिक सीमा पूरी हो गई है.''

    वेबसाइट्स पर ऐसी गड़बड़ियों की जानकारी रखने वाली वेबसाइट 'डाउनडिटेक्टर' के मुताबिक़, ये गड़बड़ी रात 10 बजे से पहले देखी गई.

    ट्विटर का मालिकाना हक़ एलन मस्क के पास आने के बाद से पिछले कुछ महीनों में ट्विटर से कई छटनियां की गई हैं.

    एलन मस्क ने पिछले महीने बताया था कि ट्विटर में क़रीब 2,300 कर्मचारी हैं, जबकि उनके ट्विटर ख़रीदते समय क़रीब 8,000 कर्मचारी थे.

    पिछले कई महीनों से विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि इतने बड़े स्तर पर छटनियां करने से तकनीकी दिक्कतें आ सकती हैं. पर ये साफ़ तौर पर नहीं कहा जा सकता कि बुधवार को हुई गड़बड़ी के पीछे स्टाफ़ की कमी ही ज़िम्मेदार है.

    हालांकि, बुधवार की तकनीकी गड़बड़ी को जल्द ही ठीक कर लिया गया, क्योंकि बाद में यूजर्स बताने लगे कि वो ट्वीट कर पा रहे हैं.

  5. देश की उच्च न्यायपालिका में क़रीब 60 लाख मुक़दमे लंबित

    किरेन रिजिजू

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, किरेन रिजिजू

    देश के उच्च न्यायालयों में क़रीब 60 लाख मुक़दमे लंबित हैं, वहीं सुप्रीम कोर्ट में ऐसे मामलों की संख्या क़रीब 70 हज़ार है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, केंद्रीय क़ानून मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद में एक सवाल के लिखित जवाब में ये जानकारी दी है.

    उन्होंने इसके लिए सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी का हवाला दिया है.

    रिजिजू ने कहा, ''नेशनल ज्यूडिशियल डेटा ग्रिड (एनजेडीसी) पर मौजूद सूचना के अनुसार 1 फ़रवरी, 2023 तक देश के सभी (25) उच्च न्यायालयों में कुल 59,87,477 मुक़दमे लंबित है. वहीं सुप्रीम कोर्ट में 69,511 केस लंबित हैं.''

    उन्होंने बताया कि सबसे ज़्यादा मामले देश के सबसे बड़े हाईकोर्ट यानी इलाहाबाद हाईकोर्ट में लंबित हैं. यहां 10.30 लाख केस का फ़ैसला होना अभी बाक़ी है. वहीं सबसे कम 171 केस सिक्किम हाईकोर्ट में लंबित हैं.

    किरेन रिजिजू ने दावा किया है कि मुक़दमों की तेज़ सुनवाई करने के लिए उनकी सरकार ने कई क़दम उठाए हैं.

  6. बेटी की कथित जानकारी छिपाने के मामले में इमरान ख़ान को नोटिस

    अपनी बेटी टायरियन जेड के साथ सीता व्हाइट. उनका दावा है कि उनकी बेटी के पिता इमरान ख़ान हैं.

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अपनी बेटी टायरियन जेड के साथ सीता व्हाइट. उनका दावा है कि उनकी बेटी के पिता इमरान ख़ान हैं.

    पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान ख़ान की क​थित बेटी की जानकारी छिपाने के मामले में इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को ख़ान और याचिकाकर्ता, दोनों को नोटिस जारी किया है.

    हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आमिर फ़ारूक़ ने इस मामले में दाख़िल याचिका स्वीकार करते हुए यह निर्देश दिया.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, गुरुवार की शुरुआती बहस के बाद इमरान ख़ान के वकील सलमान अकरम रज़ा ने अदालत से तैयारी के लिए कुछ वक़्त देने की मांग की.

    अदालत ने उसके बाद सुनवाई एक मार्च तक के लिए टाल दी है.

    अपनी बेटी टायरियन जेड के साथ सीता व्हाइट.

    इमेज स्रोत, Getty Images

    याचिका दाख़िल करने वालों ने इमरान ख़ान पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 2018 के आम चुनावों के वक़्त दायर अपने नामांकन पत्र में अपने दोनों बेटों का ज़िक्र तो किया है, पर अपनी कथित बेटी का नाम उन्होंने ​छिपा लिया.

    दावा किया गया है कि टायरियन जेड नाम की लड़की उनकी पूर्व दोस्त सीता व्हाइट से पैदा हुई उनकी बेटी है.

  7. 'हम अदानी के हैं कौन' शृंखला: कांग्रेस ने पीएम मोदी से आज क्या पूछे तीन सवाल?

    जयराम रमेश

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस ने गुरुवार को आरोप लगाया कि एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) अदानी ग्रुप के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने में विफल रहा है. कांग्रेस पार्टी ने पूछा कि क्या बाज़ार नियामक सेबी पर अदानी ग्रुप को लेकर कुछ न करने का दबाव था?

    कांग्रेस के संचार मामलों के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने पार्टी के HAHK (हम अदानी के हैं कौन) शृंखला के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज फिर तीन सवाल किए.

    फ़्रॉड के आरोपों के बाद अदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर तेज़ी से गिरे हैं. ऐसे में कांग्रेस सरकार को निशाना बनाने के लिए लगातार सवाल कर रही है.

    जयराम रमेश ने ट्वीट किया, "ये है एचएएचके (हम अदानी के हैं कौन)-5, पीएम से संबंधित अदानी महामेगास्कैम को लेकर प्रधानमंत्री से सवालों की पांचवीं सिरीज़."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि भारतीय पूंजी बाज़ार की रक्षा करने में सेबी जैसे बाज़ार नियामक 'विफल' रहे हैं और इससे उनकी छवि 'धूमिल' हुई है. इसने भारत के वित्तीय बाज़ार की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं.

    अमेरिकी शार्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने अरबपति गौतम अदानी की कंपनियों पर जो आरोपों लगाए हैं, उनकी जांच के लिए विपक्ष संयुक्त संसदीय समिति (JPC) गठित करने या सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच बैठाए जाने की मांगें लगातारकर रहा है.

    इन आरोपों की वजह से कंपनी के शेयर काफ़ी गिर गए हैं और अदानी की बाज़ार पूंजी भी क़रीब आधी हो गई है. अदानी खु़द दुनिया के शीर्ष 20 पूंजीपतियों की सूची से बाहर हो गए हैं.

    अदानी

    इमेज स्रोत, ADANI

    इससे पहले गुरुवार को राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब देते हुए कांग्रेस पर करारा हमला किया था. जबकि लोकसभा में राहुल गांधी ने बुधवार को अदानी और नरेंद्र मोदी के रिश्तों पर तंज़ करते हुए सरकार से जवाब मांगा था.

    बाद में कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाए कि राहुल गांधी के भाषण में अदानी और मोदी के रिश्ते वाली बात को रिकॉर्ड से हटा दिया गया है. अदानी ग्रुप ने इन आरोपों का ज़ोरदार खंडन किया है.

    तीन सवाल? 1- 24 जनवरी से 6 फ़रवरी के बीच अदानी ग्रुप की क़ीमत में 9,50,000 करोड़ रुपये की कमी आई. इतने बड़े पैमाने पर खुदरा बचतों के ख़त्म होने पर सेबी को कब ज़िम्मेदार ठहराया जाएगा.

  8. झारखंड: शिबू सोरेन की तबीयत ख़राब, अस्पताल में भर्ती कराए गए,

    शिबू सोरेन

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अपने पुत्र और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के साथ शिबू सोरेन

    झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के प्रमुख शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ गई है.

    साँस लेने में हो रही तकलीफ़ के बाद गुरुवार को दोपहर बाद उन्हें राँची के मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

    हालांकि उनकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है. शुरुआती जाँच में उनकी छाती में निमोनिया का पैच पाया गया है.

    जेएमएम के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया है कि वे डॉक्टरों की देखरेख में हैं.

    डॉक्टरों के मुताबिक़, वे लोगों से बातचीत कर रहे हैं और खाना भी खा रहे हैं. उनकी कई और जाँच कराई गई है.

    79 साल के शिबू सोरेन के पुत्र हेमंत सोरेन अभी झारखंड के मुख्यमंत्री हैं.

  9. 'दिनभर'- पूरा दिन पूरी ख़बर, सुनिए मोहन लाल शर्मा और प्रेरणा के साथ

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  10. उत्तराखंड: भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच को लेकर बेरोज़गार युवाओं का आंदोलन तेज़,

    उत्तराखंड

    इमेज स्रोत, Asif Ali

    उत्तराखंड में भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बेरोज़गार युवाओं का आंदोलन गंभीर रुख़ अख़्तियार करता जा रहा है.

    देहरादून की मुख्य सड़क पर जाम लगा है. सड़क पर बैठे हज़ारों बेरोज़गारों की ज़ोरदार नारेबाज़ी के बीच माहौल में तनाव पसरा हुआ है.

    उत्तराखंड

    इमेज स्रोत, Asif Ali

    भर्तियों में धांधली होने का आरोप लगा रहे युवाओं ने आंदोलन कर रहे युवाओं ने राजधानी देहरादून के गांधी पार्क के बाहर सड़क जाम कर दिया है.

    घंटाघर से राजपुर रोड और एस्लेहॉल से घंटाघर, दोनों तरफ़ का ट्रैफिक उन्होंने रोक दिया है.

    प्रदर्शन की वजह से दोनों ओर से आने वाला ट्रैफिक दूसरे रास्ते की तरफ़ मोड़ दिया गया. कई राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ी है.

    उत्तराखंड

    इमेज स्रोत, Asif Ali

    गांधी पार्क के बाहर भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात की गई. पुलिस ने बेरोज़गार युवाओं को समझाने का प्रयास किया, पर वे नहीं माने. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारी युवाओं के बीच झड़प भी हुई.

    मौक़े पर पहुंचे एसएसपी, डीआईजी गढ़वाल और यहां तक की डीएम ने भी युवाओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन युवा अपनी मांगों पर अड़े रहे.

    उत्तराखंड

    इमेज स्रोत, Asif Ali

    मौक़े पर भारी पुलिस बल तैनात है. पुलिस और युवाओं के बीच रह रह कर तीखी नोंक झोंक भी हो रही थी.

    आंदोलन इतना बढ़ गया था कि पुलिस के द्वारा युवाओं पर लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसके बाद कई लोग घायल हो गए है.

    प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करते हुए युवाओं ने मांग की है कि पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराकर दोषियों को कड़ी सज़ा दी जाए.

    साथ ही जब तक नकलरोधी क़ानून नहीं बन जाता, तब तक कोई भी भर्ती परीक्षा न कराई जाए.

    उत्तराखंड

    इमेज स्रोत, Asif Ali

  11. गूगल को एक गलती से हुआ 100 अरब डॉलर का नुक़सान, अब भरोसा दिलाने की कोशिश

    गूगल बार्ड

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    गूगल अपने एक विज्ञापन में गलती के बाद यूजर्स को भरोसा दिलाने की कोशिश कर रहा है कि वह अब भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक की दौड़ में आगे बना हुआ है.

    ये विज्ञापन गूगल के आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट 'बार्ड' का था जिसमें एक गलती होने से गूगल को 100 अरब डॉलर (82 खरब 59 अरब रुपये) का नुक़सान हो गया.

    गूगल ने हाल ही में अपना खुद का आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट बार्ड लाने की घोषणा की थी.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    सोमवार को जारी किए गए इस विज्ञापन में दिखाया गया था कि एक नौ साल की लड़की चैटबॉट से जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप की खोजों के बारे में सवाल पूछती है.

    इसके जवाब में चैटबॉट बताता है कि इस टेलिस्कोप ने सबसे पहले पृथ्वी के सौरमंडल के बाहर के ग्रह की तस्वीर ली थी.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    लेकिन, खगोलवैज्ञानिकों ने इस जानकारी को गलत बताते हुए कहा था कि सबसे पहले ये तस्वीर लेने की उपलब्धि साल 2004 में यूरोप के एक बहुत बड़े टेलिस्कॉप के नाम है.

    इसके बाद पेरेंट कंपनी एलफ़ाबेट के शेयर बुधवार को सात प्रतिशत नीचे गिर गए जिससे कंपनी को 100 अरब डॉलर का नुक़सान हुआ.

  12. ये एप उड़ा रहा गूगल की नींद

    वीडियो कैप्शन, माइक्रोसाफ़्ट के 'चैटजीपीटी' से टक्कर लेने के लिए गूगल लेकर आ रहा अपना नया एप.

    इंटरनेट की दुनिया के दो महारथी गूगल और माइक्रोसॉफ़्ट के बीच कॉम्पटीशन छिड़ा है एक एप को लेकर.

    माइक्रोसॉफ़्ट का चैटबॉट 'चैटजीपीटी' चर्चा में है जो परीक्षाएं देने से लेकर कविताएं लिखने तक सारे काम कर सकता है.

    अब इससे मुक़ाबले के लिए गूगल भी अपना एक प्रोडक्ट लेकर आ रहा है. देखिए बीबीसी संवाददाता जेम्स क्लेटन की रिपोर्ट.

  13. छत्तीसगढ़ में स्कूली बच्चों ले जा रहे ऑटो और ट्रक की टक्कर, पांच बच्चों की मौत

    छत्तीसगढ़

    इमेज स्रोत, ANI

    छत्तीसगढ़ के कांकेर ज़िले में स्कूली बच्चों को ले जा रहे एक ऑटो को ट्रक ने टक्कर मार दी.

    इस दुर्घटना में पांच बच्चों की मौत हो गई और चार बच्चे घायल हो गए.

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इस दुर्घटना पर दुख जताया है. उन्होंने प्रशासन से प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद देने का निर्देश दिया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने लिखा, "कांकेर ज़िला के कोरर चिलहटी चौक पर ऑटो और ट्रक की टक्कर से दुर्घटना में 5 स्कूली बच्चों की आकस्मिक मौत का समाचार बेहद दुखद है.

    "4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर मुमकिन मदद दी जा रही है. ईश्वर परिवारजनों को हिम्मत दे. प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश हैं."

    समाचार एजेंसी एएनआई ने बस्तर ज़ोन के आईजी पी सुंदरराज के हवाले से बताया है कि घायल बच्चों को कोरर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

  14. राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की दस बड़ी बातें

    मोदी

    इमेज स्रोत, SANSAD TV

    गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से 'मोदी मोदी' और 'मोदी अडानी भाई भाई' के नारों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर अपना हमलावर रुख़ जारी रखा.

    उन्होंने एक और अपनी सरकार की योजनाओं और उससे लाभान्वित होने वालों के बारे में आंकड़े पेश किए तो दूसरी तरफ़ विपक्षी दल कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर भी तीखे हमले किए.

    उनके पूरे भाषण के दौरान विपक्षी बेंच से लगातार नारे लगाए जाते रहे और जेपीसी की मांग की जाती रही, लेकिन इस शोर शराबे के बीच प्रधानमंत्री ने अपना लंबा भाषण पूरा किया.

  15. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से एनएसए अजीत डोभाल की मुलाकात, क्या हुई बात

    अजीत डोभाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने गुरुवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाक़ात की. रूस में भारतीय उच्चायोग के ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी गई है.

    इस ट्वीट में बताया गया है, "एनएसए अजीत डोभाल ने महामहिम राष्ट्रपति पुतिन से मुलाक़ात की. दोनों के बीच कई द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मसलों पर विस्तृत चर्चा हुई. भारत रूस रणनीतिक साझेदारी को लागू करने के लिए काम करने पर दोनों देश सहमत हुए."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    वे अफ़ग़ानिस्तान मसले पर सुरक्षा परिषद के सचिवों और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की पांचवीं बहुपक्षीय बैठक में भाग लेने मॉस्को के दौरे पर हैं.

    डोभाल बुधवार को इस बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में उन्होंने काबुल में समावेशी और सबको प्रतिनिधित्व देने वाली सरकार होने पर ज़ोर दिया.

  16. LIVE: भोपाल के प्रकाश तरन पुष्कर स्विमिंग स्टेडियम में हो रहे 'खेलो इंडिया' में भाग लेने आईं महिला तैराक से ख़ास बातचीत, बात कर रहे हैं बीबीसी संवाददाता सलमान रावी.

  17. ब्रेकिंग न्यूज़, सीयूईटी (अंडरग्रैजुएट) 2023 के लिए आज रात से भरे जा सकेंगे एडमिशन फॉर्म, देखें पूरी जानकारी

    सीयूईटी (अंडरग्रेजुएट)- 2023

    इमेज स्रोत, ANI

    केंद्रीय और अन्य विश्वविद्यालयों में स्नातक स्तर की कक्षाओं में नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार रात से शुरू हो जाएगी.

    यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

    सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर उन्होंने लिखा, "अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट [सीयूईटी (यूजी)- 2023] के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आज रात से भरे जाएंगे. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 12 मार्च, 2023 है.''

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उन्होंने एक अन्य ट्वीट में बताया कि सीयूईटी (यूजी)- 2023 की परीक्षा 21 मई, 2023 से शुरू होगी.

    यूजीसी पहले ही एलान कर चुका है कि ये परीक्षा इस बार 21 से 31 मई के बीच आयोजित की जाएगी.

    उन्होंने यह भी बताया है कि इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी सीयूईटी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

    जगदीश कुमार ने बताया कि परीक्षा के शहरों का एलान 30 अप्रैल, 2023 को होगा और एडमिट कार्ड मई 2023 के दूसरे हफ़्ते से एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड होंगे.

    उन्होंने बताया है कि इस साल भी यह परीक्षा पिछली बार की तरह 13 भाषाओं में ली जाएगी.

    ये भाषाएं अंग्रेज़ी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू होंगी.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    परीक्षा का पैटर्न समझाते हुए उन्होंने ट्वीट में बताया, "सेक्शन 1ए में 13 भारतीय भाषाएँ होंगी. सेक्शन 1बी में 20 अन्य भाषाएँ होंगी. सेक्शन 2 में 27 डोमेन विषय होंगे, जबकि सेक्शन 3 में जेनरल टेस्ट लिया जाएगा. कोई उम्मीदवार तीनों सेक्शन से अधिकतम 10 विषयों का चुनाव कर सकता है.

    जगदीश कुमार ने बताया कि उम्मीदवारों की संख्या और विषय विकल्पों के आधार पर ये परीक्षा कई दिनों तक तीन पालियों में आयोजित की जाएगी.

  18. राहुल गांधी पर इशारों में किया तंज़ लेकिन अदानी पर कुछ भी नहीं बोले पीएम मोदी

    वीडियो कैप्शन, राहुल गांधी पर इशारों में किया तंज़ लेकिन अदानी पर कुछ भी ना बोले पीएम मोदी

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संसद में दिए अभिभाषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को धन्यवाद प्रस्ताव पर भाषण दिया.

    गौतम अदानी मामले पर मंगलवार को राहुल गांधी के लगाए आरोपों पर प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा लेकिन उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के दिनों में हुए कथित घोटालों का जिक्र किया.

    देखिए वीडियो.

  19. बुलेट ट्रेन के लिए भूमि अधिग्रहण के ख़िलाफ़ गोदरेज की याचिका बॉम्बे हाई कोर्ट ने खारिज की

    बुलेट ट्रेन

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के लिए ज़मीन अधिग्रहण के एक मामले में गोदरेज एंड बॉयस कंपनी की एक याचिका को खारिज कर दिया है.

    कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना ''राष्ट्रीय महत्व की है और जनहित में है.''

    गोदरेज एंड बॉयस कंपनी ने इस परियोजना के लिए उसकी ज़मीन अधिग्रहित किए जाने का विरोध किया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    ये ज़मीन मुंबई के विखरोली इलाक़े में है.

    महाराष्ट्र सरकार और नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ज़मीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने वाले थे.

    न्यायाधीश आरडी धानुका और एमएम साथ्ये की बेंच ने कहा कि ये परियोजना विशेष है और निजी हित से ऊपर जनहित में है.

    वीडियो कैप्शन, मुंबई अहमदाबाद के बीच पटरी पर दौड़ेगी बुलेट ट्रेन पर ज़मीन अधिग्रहण को लेकर फंसा पेंच

    मुंबई और अहमदाबाद के बीच बन रहे 508.17 किमी. के रेल ट्रैक में से 21 किमी. का हिस्सा ज़मीन के नीचे बनाया जा रहा है.

    रेल लाइन में ज़मीन में प्रवेश करने वाला एक सिरा विक्रोली में होगा जिस ज़मीन का मालिकाना हक गोदरेज कंपनी के पास है.

    वीडियो कैप्शन, भारतीय बुलेट ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई के बीच 500 किलोमीटर की दूरी तीन घंटों में पूरी करेगी

    राज्य सरकार और एनएचएसआरसीएल का कहना है कि कंपनी जनहित की इस परियोजना में देरी करने की कोशिश कर रही है.

    प्राधिकरण ने हाई कोर्ट को बताया कि सिवाए विक्रोली इलाक़े के पूरी रेल लाइन के लिए अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.

  20. डिंपल ने अदानी मामले पर मोदी सरकार से पूछे सवाल

    वीडियो कैप्शन, डिंपल ने अदानी मामले पर मोदी सरकार से पूछे सवाल

    समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

    वो लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रही थीं.

    डिंपल ने अपने भाषण में गंगा में क्रूज़ चलाने, किसानों की स्थिति बिगड़ने और अदानी समूह पर हाल में आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट का ज़िक्र किया.