आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने उठाए सवाल

अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि मोहन भागवत ने कौन-सा ऐसा अनुसंधान कर लिया है, जिससे पता चल गया कि वर्ण पंडितों ने बनाया है?

लाइव कवरेज

चंदन शर्मा and अभिनव गोयल

  1. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने उठाए सवाल,

    शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

    इमेज स्रोत, ANI

    ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के ब्राह्मणों से संबंधित बयान को लेकर कहा है कि मोहन भागवत ने कौन-सा ऐसा अनुसंधान कर लिया है, जिससे पता चल गया कि वर्ण पंडितों ने बनाया है?

    उन्होंने रायपुर में पत्रकारों से बातचीत में मोहन भागवत को लेकर कहा, "अब उन्होंने कोई अनुसंधान किया होगा. उनसे पूछना होगा कि ये किस अनुसंधान के फलस्वरूप आपको ये जानकारी मिली है?"

    शंकराचार्य ने कहा, "हमलोग तो ये जानते हैं कि चातुर्वर्ण्यं मया सृष्टं. गीता में भगवान ने कहा है कि चातुर्वण्यम मया, मया मतलब मेरे द्वारा. मेरे द्वारा सृजित किए गए हैं."

    उन्होंने कहा, "इस देश में राजनीति ध्रुवीकरण का प्रयास करती रहती है. कई तरह से ध्रुवीकरण के प्रयास होते हैं. वीपी सिंह के समय मंडल-कमंडल आप लोगों ने देखा था. तब भी जातियों को बांटने की कोशिश की गई थी."

    शंकराचार्य ने कहा, "अभी धर्म के आधार पर गोलबंदी है, ध्रुवीकरण है. अब इसको खत्म करके कुछ लोग चाहते हैं कि जो बहुत बड़ा हिंदू समुदाय है, उस हिंदू समुदाय में दो भाग कर दिए जाएं-अगड़े पिछड़े का. फिर कोई अगड़े की राजनीति करे, कोई पिछड़े की राजनीति करे, इस तरह से सत्ता पर आसीन हो जाएं."

    उन्होंने कहा, "धर्मग्रंथ पर बोलने का अधिकार धर्माचार्य को होना चाहिए, राजनीतिज्ञ को नहीं होना चाहिए."

    रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था, "सत्य ही ईश्वर है, सत्य कहता है मैं सर्वभूति हूं, रूप कुछ भी रहे योग्यता एक है, ऊंच-नीच नही है, शास्त्रों के आधार पर कुछ पंडित जो बताते हैं वो झूठ है. जाति की श्रेष्ठता की कल्पना में ऊंच-नीच में अटक कर हम गुमराह हो गए, भ्रम दूर करना है."

  2. जयपुर में अदानी समूह के ख़िलाफ़ कांग्रेस का प्रदर्शन, जांच की मांग,

    राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

    इमेज स्रोत, BBC_MOHARSINGHMEENA

    जयपुर में सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने गौतम अदानी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया.

    ये प्रदर्शन एलआईसी कार्यालय के बाहर किया गया है. इस दौरान राज्य की अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

    उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, "केंद्र सरकार की मिलीभगत से अदानी ने घोटाला किया है. आज़ादी के बाद अदानी का आज तक का सबसे बड़ा घोटाला सामने आया है. देश की जनता के चार लाख करोड़ से ज़्यादा रुपए अदानी की कंपनियों के शेयर्स में बर्बाद हो गए."

    खाचरियावास ने कहा, “केंद्र सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हठधर्मी की हद पार कर दी है. वित्तमंत्री कह रही हैं कि इस तरह के छोटे मोटे उतार चढ़ाव शेयर बाज़ार में आते रहते हैं. जबकि, राहुल गांधी ने आज से छह वर्ष पहले ही कह दिया था कि अदानी की कंपनियों को केंद्र की भाजपा सरकार गैर क़ानूनी तरीक़े से मदद कर रही है."

    उन्होंने कहा कि जब तक इस पूरे मामले की जांच नहीं कराई जाती तब तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा.

  3. अदानी ग्रुप में एलआईसी, एसबीआई के निवेश पर बोले पीयूष गोयल

    पीयूष गोयल

    इमेज स्रोत, ANI

    अदानी मामले में केंद्र की सरकार पर लग रहे आरोपों पर केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने एक निजी चैनल से बात करते हुए जवाब दिया है.

    उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में अदानी ग्रुप की ग्रोथ के लिए केंद्र सरकार ज़िम्मेदार नहीं है.

    पीयूष गोयल ने कहा कि किसी भी कंपनी का वैल्यूएशन सरकार तय नहीं करती है. ये बाज़ार से तय होता है कि किस कंपनी का वैल्यूएशन कितना होगा. ये उतार-चढ़ाव मार्केट का है और इसमें सरकार की कोई दखलंदाज़ी नहीं है

    एलआईसी और एसबीआई के अदानी समूह में निवेश के सवाल पर पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार ने दोनों में से किसी को भी निवेश करने के लिए नहीं कहा है.

    उन्होंने कहा कि निवेश कहां करना है इसका फैसला एलआईसी और एसबीआई स्वतंत्र रूप से लेती है. सरकार किसी को भी खुद से निवेश करने के लिए नहीं कहती.

    अदानी समूह पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद से लगातार अदानी की कंपनियों के शेयर गिर रहे हैं.

    यहां तक की अदानी समूह ने अपना 2.5 अरब डॉलर का एफ़पीओ पूरी तरह बिकने के बावजूद वापस ले लिया है.

    रिपोर्ट के बाद दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति रहे गौतम अदानी शीर्ष 20 अमीरों की सूची से भी बाहर हो गए हैं.

  4. पीवी सिंधु: भारत की इकलौती महिला खिलाड़ी जिसने ओलंपिक में दो बार जीता मेडल

    बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु इस समय भारत के सबसे कामयाब खिलाड़ियों में से एक हैं.

    वो बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ़ द ईयर की एक दावेदार हैं.

    बीबीसी संवाददाता वंदना बता रही हैं पीवी सिंधु की कहानी.

    वीडियो कैप्शन, पीवी सिंधु: भारत की इकलौती महिला खिलाड़ी जिसने ओलंपिक में दो बार जीता मेडल
  5. एशिया कप 2023 में भारत के रुख़ पर बोले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मियांदाद, 'नहीं आते तो भाड़ में जाएं'

    पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद

    इमेज स्रोत, @Javed__Miandad

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद

    एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर भारत और पाकिस्तान आमने सामने हैं.

    अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने इसे लेकर बयान दिया है.

    उन्होंने कहा, "मैं तो पहले भी कहता था कि नहीं आते तो भाड़ में जाएं, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. ये आईसीसी का काम है. अगर ये चीज आईसीसी कंट्रोल नहीं कर सकती तो फिर गवर्निंग बॉडी का कोई काम नहीं है."

    "आईसीसी को चाहिए कि नियम सभी देशों के लिए एक होने चाहिए, अगर ऐसी टीमें नहीं आती भले ही वे कितनी ही मजबूत क्यों न हों, आप उसे बाहर करें."

    मियांदाद ने कहा, "इंडिया होगा अपने लिए, हमारे लिए या दुनिया के लिए नहीं है, पाकिस्तान के लिए नहीं है. आओ खेलो, खेलते क्यों नहीं हैं. भागते हैं. उनकी मुसीबत हो जाती है जब हारते हैं तो."

    पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, एशिया कप का अगला आयोजन पाकिस्तान में होना है लेकिन भारत का कहना है कि वह अपनी क्रिकेट टीम को मैच के लिए पाकिस्तान नहीं भेजेगा.

    भारत एशिया कप 2023 को किसी न्यूट्रल जगह पर करवाना चाहता है.

  6. दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर मोहम्मद शाहिद और अंजुम शर्मा के साथ

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  7. कर्नाटक में रफ़ाल पर बोले पीएम मोदी, 'विपक्ष ने झूठ बोलकर लोगों को भड़काने की साजिश रची'

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, BJP

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कर्नाटक में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की हेलीकॉप्टर फैक्ट्री के उद्घाटन के मौके पर विपक्ष को अपने निशाने पर लिया.

    विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर रफ़ाल विमान को लेकर हमला करता रहा है.

    पीएम मोदी ने पलटवार करते हुए कहा, "यही एचएएल है जिसे बहाना बनाकर हमारी सरकार पर तरह तरह के झूठे आरोप लगाए गए. यही एचएएल है जिसका नाम लेकर लोगों को भड़काने की साजिशें रची गईं. लोगों को उकसाया गया."

    "संसद में घंटे के घंटे तबाह कर दिए, लेकिन झूठ कितना ही बड़ा क्यों न हो, कितनी ही बार क्यों न बार बोला जाता है, कितने ही बड़े लोगों से बोला जाता हो, लेकिन एक न एक दिन सच के सामने हारता ही है."

    "आज एचएएल की ये हेलीकॉप्टर की फैक्ट्री, एचएएल की बढ़ती ताकत ढेर सारे पुराने झूठों को और झूठे आरोप लगाने वालों का पर्दाफ़ाश कर रही है. हकीकत खुद बोल रही है. आज वही एचएएल भारत की सेनाओं के लिए आधुनिक तेजस बना रहा है. विश्व के आकर्षण का केंद्र है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  8. अदानी पर आरोपः क्या कर सकते हैं आरबीआई या सेबी?

    गौतम अडानी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कुछ दिन पहले तक भारत के सबसे अमीर कारोबारी रहे गौतम अदानी के वित्तीय साम्राज्य में इन दिनों उथल-पुथल मची है.

    अदानी समूह की कंपनियों का मार्केट कैप लगभग 220 अरब डॉलर था, लेकिन 25 जनवरी को अमेरिकी रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की एक सनसनीखेज रिपोर्ट सामने आने के बाद से अदानी समूह के शेयर लगातार गिर रहे हैं.

    अदानी समूह ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को खारिज किया है और इसे कंपनी को नुक़सान पहुँचाने की कोशिश बताया है.

  9. साक्षी मलिक: पितृसत्ता से लड़कर ओलंपिक में मेडल जीतने की कहानी

    रेसलर साक्षी मलिक का एक छोटा सा ख़्वाब था हवाई जहाज़ में उड़ने का. उन्होंने पितृसत्ता से लड़ीं और ओलंपिक मेडल जीता.

    उन्होंने कॉमनवेल्थ खेलों में भी भारत के लिए गोल्ड जीता.

    बीबीसी संवाददाता वंदना ने साक्षी मलिक की ज़िंदगी के इन पन्नों को पलटा है, जो बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ़ द ईयर की एक दावेदार हैं.

    वीडियो कैप्शन, साक्षी मलिक: पितृसत्ता से लड़कर ओलंपिक में मेडल जीतने की कहानी
  10. सलमान रुश्दी ने पिछले साल हुए जानलेवा हमले पर तोड़ी चुप्पी

    सलमान रुश्दी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सलमान रुश्दी पर पिछले जानलेवा हमला हुआ था. इस हमले के बारे में पहली बार उन्होंने द न्यू यॉर्कर के साथ इंटरव्यू में बात की है.

    इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वे भाग्यशाली थे कि इस हमले में बच गए और इसके लिए वो बस धन्यवाद देना चाहते हैं.

    डेविड रेमनिक के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "ज़रूरी रुप से बड़ी चोटें ठीक हो गई हैं. मैं अपने अंगूठे, तर्जनी और हथेली के निचले आधे हिस्से को महसूस कर पा रहा हूं. मैं हाथ के लिए बहुत सारी थेरेपी ले रहा हूं और मुझे बताया गया है कि मैं बहुत अच्छा कर रहा हूं."

    इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कुछ उंगलियां महसूस नहीं होने के कारण टाइप करना और लिखना मुश्किल था.

    उन्होंने कहा, "जब मैं कहता हूं कि मैं ठीक हूं तो उसका मतलब है कि मेरे शरीर के कई हिस्सों को लगातार जांच की ज़रूरत है."

    उन्होंने कहा कि हमसे से मानसिक तौर पर भी आघात पहुंचा है और दो दशकों से बिना सुरक्षा के रहने के बाद अब वे सुरक्षा के प्रति अपने नजरिए को बदलने पर विचार कर रहे हैं.

    अगस्त, 2022 में अमेरिका के न्यूयॉर्क में ब्रिटिश लेखक पर चाकू से हमला हुआ था. हमले के कारण सलमान रुश्दी के लिवर को नुकसान पहुंचा था.

    हमला उस समय हुआ हुआ था जब वे न्यूयॉर्क के चौटाउक्वा संस्थान के एक कार्यक्रम में बोलने जा रहे थे.

    बाद में उनकी एक आंख की रोशनी चली गई. सलमान रुश्दी ने साल 1988 में द सैटेनिक वर्सेज उपन्यास लिखा था जिसके बाद से उन्हें मौत की धमकियों की सामना करना पड़ रहा है.

  11. लैटिन अमेरिका में दिखा गुब्बारा हमारा- चीन

    लैटिन अमेरिका के आसमान में एक और गुब्बारा दिखाई दिया है.

    इमेज स्रोत, Reuters

    चीन की सरकार ने स्वीकार किया है कि शुक्रवार को लैटिन अमेरिका में देखा गया वह गुब्बारा उनका है.

    चीन ने दावा किया कि यह गुब्बारा जासूसी के लिए नहीं बल्कि नागरिकों के इस्तेमाल के लिए है.

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ये गुब्बारा अपने रास्ते से भटक गया है.

    इससे पहले इसी तरह के एक गुब्बारे को अमेरिकी हवाई क्षेत्र में शनिवार को सैन्य जेट ने गिरा दिया था. अमेरिका ने चीन पर इन गुब्बारों की मदद से जासूसी आरोपों के बीच कि इसका इस्तेमाल निगरानी के लिए किया जा रहा था.

    इस घटना के बाद अमेरिका और चीन के बीच एक नया कूटनीतिक विवाद पैदा गया है.

  12. निख़त ज़रीन, जो बॉक्सिंग की दुनिया में भारत के भविष्य का चेहरा हैं

    निख़त ज़रीन भारत की उभरती हुई बॉक्सिंग स्टार हैं.

    पिछले साल तुर्की में हुई महिलाओं की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर वो सुर्खियों में छा गईं. निखत अपनी कामयाबी के पीछे अपने माता-पिता की अहम भूमिका बताती हैं.

    निख़त ज़रीन बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड की नॉमिनी हैं.

    वीडियो कैप्शन, निख़त ज़रीन, जो बॉक्सिंग की दुनिया में भारत के भविष्य का चेहरा हैं
  13. ब्रेकिंग न्यूज़, तुर्की में फिर भूकंप के तेज़ झटके

    अभी अभी

    समाचार एजेंसियों के मुताबिक तुर्की में एक बार फिर से भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं.

    इससे पहले तुर्की में आए भूकंप में अब तक 1200 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 5,300 से अधिक घायल हैं. सीरिया में भारी तबाही हुई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  14. विनेश फ़ोगाट: हार, चोट और ताने... लेकिन इस पहलवान को कोई तोड़ ना सका

    विनेश फोगाट हरियाणा में पहलवानों के परिवार से हैं.

    परिवार की सभी बेटियों को रेसलर बनाने का सपना उनके पिता के बड़े भाई का था.

    रियो ओलंपिक में विनेश भारत को मेडल दिलाने वाली उम्मीदों में से एक थीं. लेकिन घुटने की चोट के बाद यह उम्मीद टूट गई. साल 2020 में उन्होंने कोरोना से भी जंग लड़ी.

    विनेश बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड की नॉमिनी हैं.

    वीडियो कैप्शन, विनेश फ़ोगाट: हार, चोट और ताने... लेकिन इस पहलवान को कोई तोड़ ना सका
  15. तुर्की में भूकंप से 900 से ज़्यादा लोगों की मौत, 5,300 से अधिक घायल

    तुर्की में भूकंप

    इमेज स्रोत, DENIZ TEKIN/EPA-EFE/REX/Shutterstock

    तुर्की के राष्ट्रपति रेचप अर्देआन ने कहा है कि भूकंप से अकेले तुर्की में 912 लोगों की मौत हो गई है जौर 5,383 लोग घायल हो गए हैं.

    उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य अभी जारी है और उन्हें नहीं पता कि हताहतों की संख्या कितनी बढ़ेगी.

    तुर्की में सोमवार तड़के एक के बाद भूकंप के दो शक्तिशाली झटके महसूस किए गए हैं. इसके बाद तुर्की सरकार ने आपातकाल लगाने की घोषणा की है.

    बीबीसी तुर्की सेवा के संवाददाताओं ने बताया है कि भूकंप प्रभावित इलाकों में इमारतों को भारी नुक़सान पहुंचा है.

  16. मीराबाई चानू: बाँस से वेटलिफ्टिंग की प्रैक्टिस करने से देश के लिए मेडल जीतने का सफ़र

    बीबीसी स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर के दावेदारों से मिलें-

    रियो ओलंपिक में मिली निराशा के बाद उन्होंने वेटलिफ्टिंग को एक तरह से लगभग छोड़ ही दिया था. लेकिन भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने हिम्मत नहीं हारी.

    आज उनके नाम ओलंपिक का सिल्वर मेडल और दो वर्ल्ड चैपियनशिप के मेडल हैं. बीबीसी संवाददाता वंदना ने बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ़ द ईयर की एक उम्मीदवार मीराबाई चानू के सफ़र को बयां किया है.

    वीडियो कैप्शन, मीराबाई चानू: बाँस से वेटलिफ्टिंग की प्रैक्टिस करने से देश के लिए मेडल जीतने का सफ़र
  17. अदानी मामले पर राहुल गांधी ने क्या कहा?

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार अदानी पर बहस नहीं चाहती है.

    राहुल गांधी ने कहा, "सरकार नहीं मोदी जी पूरी कोशिश करेंगे कि संसद में अदानी जी पर चर्चा न हो जाए. उसका कारण है, उसका कारण आप जानते हैं. पूरी कोशिश होगी कि अदानी जी पर चर्चा न हो."

    "मैं दो तीन साल से ये मुद्दा उठा रहा हूं और मैं चाहता हूं कि इस पर चर्चा हो और दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए."

    जो लाखों करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ, जो हिंदुस्तान का इंफ्रास्ट्रक्चर कैप्चर किया गया है. उसके बारे में चर्चा हो और अदानी जी के पीछे कौन सी शक्ति है वो भी देश को पता चल जाए."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    रविवार को कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि अदानी समूह मामले पर सरकार की चुप्पी, सरकार और अदानी की सांठगांठ की तरफ इशारा करती है.

    कांग्रेस का कहना है कि वह हर रोज केंद्र सरकार से इस विषय पर तीन सवाल भी करेगी.

  18. बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर: अपनी पसंदीदा खिलाड़ी को दें वोट

    बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर, BBC ISWOTY

    2022 के 'बीबीसी स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर' के दावेदारों के नामों की घोषणा कर दी गई है. यह इस अवार्ड का चौथा साल है.

    2022 के लिए दिए जाने वाले अवार्ड के पाँच दावेदारों की सूची में वेटलिफ़्टर मीराबाई चानू, कुश्ती खिलाड़ी साक्षी मलिक और विनेश फोगाट, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और मुक्केबाज़ निख़त ज़रीन हैं.

    अपनी पसंदीदा खिलाड़ी को वोट दें.

  19. LIVE: बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड, बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड 2022 #BBCISWOTY की नॉमिनी लिस्ट जारी.

    पांच खिलाड़ियों की सूची में वेटलिफ़्टर मीराबाई चानू, कुश्ती खिलाड़ी साक्षी मलिक और विनेश फोगाट, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और मुक्केबाज़ निख़त ज़रीन हैं.

  20. केंद्र की हरी झंडी के बाद सुप्रीम कोर्ट में पांच नए जजों ने शपथ ली

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, ANI

    सुप्रीम कोर्ट में पांच नए न्यायाधीशों ने सोमवार को शपथ ली है. भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने नए न्यायाधीशों को शपथ दिलाई.

    सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफ़ारिशों को स्वीकार करते हुए चार फरवरी को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पांच न्यायाधीशों की नियुक्ति की अधिसूचना को हरी झंडी दी थी.

    पांच नए जज

    राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस पंकज मिथल

    पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजय करोल

    मणिपुर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस पीवी संजय कुमार

    पटना हाई कोर्ट के जस्टिस अमानुल्लाह

    इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस मनोज मिश्रा

    महत्वपूर्ण है कि भारत के सुप्रीम कोर्ट में 34 न्यायाधीश हो सकते हैं. शपथ से पहले 27 न्यायाधीश काम कर रहे थे. इन नियुक्तियों के बाद सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 32 हो गई है.