संघ प्रमुख मोहन भागवत बोले, 'जाति भगवान ने नहीं पंडितों ने बनाई जो ग़लत था'
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने शिवाजी महाराज के उस खत का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने औरंगजेब को लिखा था कि हिंदू-मुस्लिम सब एक ही ईश्वर के बच्चे हैं.
लाइव कवरेज
चंदन शर्मा and अभिनव गोयल
संघ प्रमुख मोहन भागवत बोले, 'जाति भगवान ने नहीं पंडितों ने बनाई जो ग़लत था'
इमेज स्रोत, ANI
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने मुंबई में जाति व्यवस्था पर बयान दिया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा, "हमारी समाज के प्रति भी ज़िम्मेदारी है. जब हर काम समाज के लिए है तो कोई ऊंचा, कोई नीचा या कोई अलग कैसे हो गया? भगवान ने हमेशा बोला है कि मेरे लिए सभी एक हैं, उनमें कोई जाति, वर्ण नहीं है, लेकिन पंडितों ने श्रेणी बनाई, वो ग़लत था."
उन्होंने कहा, "काशी का मंदिर टूटने के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज ने औरंगजेब को खत लिखकर कहा था कि 'हिंदू-मुसलमान सब एक ही ईश्वर के बच्चे हैं. आपके राज में एक के ऊपर अत्याचार हो रहा है, वह गलत है. सब का सम्मान करना आपका कर्तव्य है. अगर यह नहीं रुका तो तलवार से इसका जवाब दूंगा."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
बिहार: उपेंद्र कुशवाहा का पार्टी कार्यकर्ताओं को ख़ुला ख़त, लल्लन सिंह ने किया पलटवार
इमेज स्रोत, @UpendraKushJDU
जनता दल यूनाइटेड में संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक खुला पत्र लिखा है.
पत्र में उन्होंने कार्यकर्ताओं से पटना के सिन्हा लाइब्रेरी में 19 और 20 फरवरी को होने जा रही बैठक में आने की अपील की है.
कुशवाहा ने राष्ट्रीय जनता दल में पार्टी के विलय की चर्चा पर जेडीयू नेताओं से सफाई मांगी है.
उन्होंने कहा कि वे पार्टी को बचाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनकी बातों की अनदेखी कर रहे हैं.
वहीं जेडीयू अध्यक्ष लल्लन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अगर उपेंद्र कुशवाहा की मंशा साफ होती तो वे पार्टी के मंच पर अपनी बात को रखते.
उन्होंने कहा कि वे सार्वजनिक मंच पर ये सब बातें कर रहे हैं जो बताता है कि मामला कुछ अलग है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
पाकिस्तान के क्वेटा में स्टेडियम के पास हुआ ग्रेनेड हमला, रोकना पड़ा पीएसएल का मैच
इमेज स्रोत, Pakistan_cricket
पाकिस्तान के क्वेटा में क्रिकेट स्टेडियम से कुछ ही दूरी पर हुए ब्लास्ट के बाद बाबर आज़म, शाहिद अफ़रीदी समेत शीर्ष खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में ले जाया गया.
ब्लास्ट के वक्त बुगती स्टेडियम में पीएसएल का प्रदर्शनी मैच चल रहा था, जहां बाबर आज़म और शाहिद अफरीदी जैसे बड़े खिलाड़ी मौजूद थे.
बम धमाके के चलते पेशावर ज़ाल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच चल रहा मैच कुछ समय के लिए रोकना पड़ा.
क्वेटा पुलिस की डीआईजी अज़फ़र महेसर ने बीबीसी उर्दू को फोन पर बताया कि विस्फोट में कम से कम तीन लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं.
उन्होंने बताया कि विस्फोट आत्मघाती हमले के कारण नहीं बल्कि ग्रेनेड हमले की वजह से हुआ है.
केसीआर की महाराष्ट्र में रैली, कहा- देश में किसानों की सरकार बनाएंगे
इमेज स्रोत, @BRSparty
इमेज कैप्शन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव
तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में रैली की.
रैली में उन्होंने छत्रपति शिवाजी की उपलब्धियों को याद करते हुए कहा कि वे देश में किसानों की सरकार बनाने का काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि 10 दिनों के अंदर उनकी पार्टी की गाड़ियां महाराष्ट्र के सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों के हर गांव में जाकर किसानों की समितियां बनाने का काम करेंगी.
उन्होंने कहा, "हम शिवनेरी में छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्मस्थली जाएंगे, सिर झुकाएंगे और किसानों की सरकार बनाने की शपथ लेंगे. पूरे महाराष्ट्र में किसान समिति बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी."
लोकसभा 2024 के चुनाव से पहले केसीआर की तेलंगाना के बाहर यह पहली रैली है. वे तीसरा मोर्चा बनाने की कोशिशों में लगे हुए हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
उन्होंने कहा, "75 साल के बाद भी देश के लोगों को पानी, बिजली नहीं मिल रही है और देश में सिर्फ भाषण चल रहे हैं."
चंद्रशेखर ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "'मेक इन इंडिया' 'जोक इन इंडिया' बन गया है."
जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ के निधन पर पाकिस्तान में उनके दोस्तों और विरोधियों ने क्या कहा...
इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान के पूर्व सैनिक शासक जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ के निधन पर उनके दोस्तों और विरोधियों ने संवेदना प्रकट की है. प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि खुदा उनकी आत्मा को शांति दे.
79 वर्षीय मुशर्रफ़ ने पाकिस्तान में चल रहे आपराधिक मुक़दमों की वजह से ज़िंदगी का आख़िरी वक़्त संयुक्त अरब अमीरात में गुजारा. दुबई के अमेरिकन हॉस्पिटल में रविवार को उनका लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार, प्रेसीडेंट आरिफ़ अल्वी ने भी पूर्व राष्ट्रपति के परिजनों को अपनी संवेदना भेजी है. इस बयान में कहा गया है, "राष्ट्रपति आरिफ़ अल्वी ने पूर्व राष्ट्रपति और आर्मी चीफ़ (रिटायर्ड) परवेज़ मुशर्रफ़ के निधन पर शोक व्यक्त किया है."
साल 1999 के तख़्तापलट में परवेज़ मुशर्रफ़ के निशाने पर आए प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने भी उनके निधन पर अपनी संवेदनाएं जताई हैं और कहा है कि वे मरहूम के लिए दुआ कर रहे हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
परवेज़ मुशर्रफ़ को कारगिल युद्ध का चीफ़ आर्किटेक्ट माना जाता था. भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की लाहौर यात्रा के दौरान हुए नवाज़ शरीफ़ के साथ ऐतिहासिक समझौते के कुछ ही महीनों के भीतर कारगिल युद्ध छिड़ गया था.
कारगिल की नाकामी के बाद जनरल मुशर्रफ़ ने 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ को तख़्तापलट के जरिए सत्ता से बेदखल कर दिया था. वे 1999 से साल 2008 तक पाकिस्तान में हुक्मरान के ओहदे पर रहे- पहले मुल्क के चीफ़ एग़्जिक्यूटिव और फिर राष्ट्रपति के तौर पर.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 3
सत्ता से बेदखल होने के बाद नवाज़ शरीफ़ को पाकिस्तान की एक अदालत ने किडनैपिंग, हाईजैकिंग और करप्शन के केस में उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई. इसके बाद नवाज़ शरीफ़ और उनके परिवार को सऊदी अरब निर्वासित होना पड़ा.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी के बेटे अली मूसा गिलानी ने एक ट्वीट में कहा, "मुशर्रफ़ गुजर गए... लोकतंत्र ज़िंदा है. जो लोग इस मक़सद के लिए मर गए, वे आज ज़िंदा हैं. मुशर्रफ़ की हुकूमत ने न केवल मेरे पिता की ज़िंदगी के पांच साल ले लिए बल्कि मेरे जैसे बहुत से लोगों का बचपन भी छीन लिया."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 4
गिलानी को पाकिस्तान के एंटी-करप्शन कोर्ट ने यूसुफ़ रज़ा गिलानी को छह साल क़ैद की सज़ा सुनाई थी.
COVER STORY: सऊदी अरब में बढ़ रहे सज़ा-ए-मौत के मामले
वीडियो कैप्शन, सऊदी अरब में सज़ा-ए-मौत के मामले तेज़ी से बढ़े हैं.
एक नई पड़ताल से पता चला है कि सऊदी अरब में मोहम्मद बिन सलमान के देश का नेतृत्व संभालने के बाद से वहां मौत की सज़ा के मामले दोगुने हो गए हैं.
ऐसा तब है जब मोहम्मद बिन सलमान देश में कई तरह के सुधारों का दावा कर चुके हैं.
रिप्रीव ग्रुप ने बीबीसी के साथ एक रिपोर्ट साझा की है, जिससे पता पता चलता है कि सऊदी अरब में अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन करते हुए अपेक्षाकृत कम गंभीर मामलों में भी लोगों को मौत की सज़ा दी जा रही है.
बीबीसी संवाददाता कैरोलिन हाउली की रिपोर्ट.
राजस्थानः योग गुरु रामदेव के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज, मुसलमानों पर 'विवादित बयान' देने का है आरोप,
इमेज स्रोत, BBC_MOHARSINGHMEENA
राजस्थान में बाड़मेर ज़िले के चौहटन थाने में रविवार को योग गुरु बाबा रामदेव के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की गई है.
बाड़मेर निवासी पठाई ख़ान की शिकायत पर आईपीसी की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले की जांच चौहटन थानाध्यक्ष बूटा सिंह बिश्नोई कर रहे हैं.
बाड़मेर ज़िला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बीबीसी हिंदी को फ़ोन पर बताया, "रविवार सुबह क़रीब 11 बजे चौहटन थाने को शिकायत दी गई.
इमेज स्रोत, BBC_MOHARSINGHMEENA
जिसके आधार पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में बाबा रामदेव के ख़िलाफ़ 153ए, 295ए और 298 में एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में पुलिस जांच की जा रही है.
एफआईआर दर्ज करवाने वाले पठाई ख़ान ने बीबीसी से फ़ोन पर कहा, "हिंदू भाइयों की एक सभा में बाबा रामदेव ने हमारे धर्म के बारे में ग़लत बोला है. इसलिए हमने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है."
योग गुरु बाबा रामदेव दो फ़रवरी को एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने बाड़मेर पहुंचे थे. यहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए इस्लाम और मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया.
वीडियो कैप्शन, योग गुरु रामदेव को अपना बयान वापस क्यों लेना पड़ा?
उन्होंने मंच से अपने संबोधन में कहा, "उनको यही सिखाया है कि बस नमाज़ पढ़ो बाक़ी जो करना है करो. मुस्लिम समाज के बहुत से लोग ऐसा करते हैं, बस नमाज़ ज़रूर पढ़ते हैं. आतंकवादी और अपराधी बन कर खड़े हो जाते हैं."
"उनके लिए स्वर्ग का मतलब है टखने के ऊपर पायजामा पहनो, मूंछ कटवा लो, टोपी पहन लो. ऐसा कुरान कहती है या इस्लाम कहता है! मैं नहीं कह रहा है. ऐसा ही कर रहे हैं यह लोग, फिर कहते हैं तुम्हारी जन्नत में जगह पक्की हो गई. जन्नत में क्या मिलेगा! जन्नत में हूरें मिलती हैं. ऐसी जन्नत तो जहन्नुम से भी बेकार."
वीडियो कैप्शन, पेट्रोल-डीज़ल के दाम से जुड़े सवाल पर भड़के योग गुरु रामदेव
उन्होंने सनातन धर्म को लेकर कहा, "सनातन धर्म का एजेंडा है सुबह शुभ मुहूर्त में उठो. उठकर भगवान का नाम लो, उसके बाद योग करो. अपने आराध्य का नाम लेकर अच्छा कार्य और अच्छा कर्म करो."
"यह हिंदू धर्म और सनातन हमें सिखाता है अच्छे से जीवन कैसे जीना है, सात्विक जीवन कैसे जीना है. हमारे व्यवहार और हमारे कार्य में सात्विकता होनी चाहिए. हिंसा, झूठ, लड़ाई - झगड़ा नहीं करना, यह सब सनातन धर्म सिखाता है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
बाबा रामदेव ने मुस्लिम धर्म पर विवादित टिप्पणी करने के साथ ही ईसाई धर्म को लेकर भी विवादित बयान दिया.
उन्होंने कहा, "चर्च में जाओ और दिन में भी मोमबत्ती जलाकर ईसा मसीह के सामने खड़े हो जाओ, सारे पाप साफ़ हो जाते हैं. ईसाई धर्म यही सिखाता है. लेकिन, हिंदू धर्म में ऐसा नहीं है."
विश्व कैंसर दिवस: कैंसर को हराया और दूसरों को भी दिया सहारा
वीडियो कैप्शन, जागरुकता बढ़ाने के लिए चार फ़रवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है.
कैंसर के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ाने के लिए चार फ़रवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है.
इस मौक़े पर हम लेकर आए हैं एक ऐसी महिला की कहानी, जो स्टेज थ्री के कैंसर से ना सिर्फ़ पूरी तरह से उबरीं, बल्कि ठीक होने के बाद वो दूसरी महिलाओं का सहारा भी बनीं.
देखिए बीबीसी के सहयोगी पत्रकार बिपिन टंकारिया और दिति बाजपेई की रिपोर्ट.
ब्रेकिंग न्यूज़, नेपाल: मुश्किल में 'प्रचंड' सरकार, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी ने सरकार से बाहर आने का किया एलान
इमेज स्रोत, DIPENDRA ADHIKARI
नेपाल में राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी ने प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल 'प्रचंड' के नेतृत्व वाली सरकार को छोड़ने का फैसला किया है.
हालांकि पार्टी ने सरकार को बाहर से समर्थन जारी रखने की बात कही है. फिलहाल राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के सरकार में तीन मंत्री हैं.
राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी 19 सांसदों के साथ गठबंधन में चौथी सबसे बड़ी पार्टी है.
पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी के अध्यक्ष रवि लामिछाने ने कहा कि उनके मंत्री आज इस्तीफा देंगे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
पाकिस्तान: पेशावर हमले के बाद पुलिसकर्मी क्यों हैं नाराज़?
वीडियो कैप्शन, पुलिस-लाइंस में हुए इस हमले में सौ लोग मारे गए थे और दो सौ से ज़्यादा लोग घायल हुए थे.
पाकिस्तान का पेशावर शहर 30 जनवरी को हुए आत्मघाती हमले से अब तक उबर नहीं पाया है.
पुलिस लाइन्स में हुए हमले में सौ लोगों की मौत हुई थी जबकि दो सौ से ज़्यादा लोग घायल हुए. हमले में मारे गए ज़्यादातर लोग पुलिसकर्मी थे.
इस हमले के बाद पुलिसकर्मियों के बीच असंतोष और ग़ुस्सा है. देखिए बीबीसी संवाददाता शुमायला जाफ़री की रिपोर्ट.
अदानी पर सरकार की रहस्यमयी चुप्पी, सांठगांठ की तरफ इशारा करती है: कांग्रेस
इमेज स्रोत, @bharatjodo
कांग्रेस पार्टी ने अदानी समूह पर लगे आरोपों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला तेज कर दिया है.
जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए लिखा, "अदानी समूह पर लगे गंभीर आरोपों के बीच मोदी सरकार ने चुप्पी साध रखी है, जिससे किसी सांठ-गांठ का साफ इशारा मिल रहा है."
"प्रधानमंत्री ये कहकर बच नहीं सकते कि 'हम अदानी के हैं कौन'
कांग्रेस पार्टी ने कहा कि वह आज यानी रविवार से इस मुद्दे पर केंद्र सरकार से तीन प्रश्न पूछेगी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ का लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन
वीडियो कैप्शन, पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ का लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन
पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख और पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ का निधन हो गया है.
पाकिस्तानी सेना ने बीबीसी संवाददाता शुमायला जाफ़री से उनके निधन की पुष्टि की है और कहा है कि जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ के निधन पर दुख है.
79 साल के मुशर्रफ़ का लंबी बीमारी के बाद दुबई के एक अस्पताल में देहांत हुआ.
लीबिया में फंसे भारतीय युवक: 'हमें पीटा जा रहा है, भूखा रखा जा रहा है...'
इमेज स्रोत, Twitter
लीबिया में फंसे 12 भारतीयों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एक वीडियो में एक व्यक्ति कह रहा है, "रोटी नहीं, पानी नहीं. हम 12 लोग एक छोटे से कमरे में बंद हैं. हमें पीटा जा रहा है और कहा जा रहा है कि भारत में अपने परिवारों को इस बारे में न बताएं."
पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि लीबिया में फंसे 12 भारतीय युवकों में से नौ पंजाब, एक हिमाचल और 1 बिहार का रहने वाला है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
इनमें पांच युवक आनंदपुर साहिब के एक ही गांव के रहने वाले हैं. इस गांव का नाम लंग मजारी है.
बीबीसी पंजाबी के मुताबिक गांव वालों का कहना है कि उन्हें दुबई भेजने के बहाने दिल्ली के एक एजेंट ने लीबिया भेजा था और वहां उन्हें बेंगाजी शहर की एक सीमेंट फैक्ट्री मे कैद कर दिया है.
पंजाब में इन युवकों के परिवार वाले परेशान हैं और सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
चीन के ‘जासूसी ग़ुब्बारे’ को अमेरिका ने कैसे गिराया, रक्षा मंत्रालय ने बताया
इमेज स्रोत, Screen grab
चीन के 'स्पाई बलून' या संदिग्ध जासूसी गुब्बारे को अमेरिकी F-22 फ़ाइटर जेट ने दक्षिण कैरोलिना के अटलांटिक तट के पास गिरा दिया है. इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पायलटों को बधाई दी है.
अमेरिका के आसमान में दिखे 'चीनी बलून' को गिराने के बारे में अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने बताया कि इसके गिराने के आदेश देश के राष्ट्रपति जो बाइडन ने दिए थे.
उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि शनिवार दोपहर को अमेरिका के उत्तरी कमांड के एक लड़ाकू विमान ने सफलतापूर्वक चीने के भेजे गए ऊंचाई से सर्विलांस करने वाले 'स्पाई बलून' को गिरा दिया है. ये चीन का बलून था और इसका मलबा दक्षिण कैरोलिना के पास समंदर में गिरा है.
लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि बुधवार को राष्ट्रपति जो बाइडन ने आदेश दिया था कि किसी अमेरिकी नागरिक को नुक़सान पहुंचाए बिना जल्द से जल्द इस सर्विलांस बलून को नष्ट करने का मिशन शुरू किया जाए.
पाकिस्तान से छीनी जा सकती है एशिया कप की मेजबानी, मार्च में वेन्यू पर होगा फ़ैसला: रिपोर्ट
इमेज स्रोत, ANI
एशिया कप क्रिकेट की मेज़बानी को लेकर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं. एशियन क्रिकेट काउंसिल, पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप को किसी दूसरे देश में ट्रांसफर कर सकती है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक शनिवार को बीसीसीआई सचिव जय शाह और पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने बहरीन में एक औपचारिक बैठक के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा की है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मार्च महीने में यह तय होगा कि एशिया कप कहां होगा.
सितंबर में होने वाले एशिया कप की मेजबानी के लिए शुरू में पाकिस्तान को चुना गया था, लेकिन जय शाह ने अक्टूबर में बोर्ड की सलाना बैठक के बाद कहा था कि एशिया कप 2023 किसी तीसरे देश में आयोजित होगा, क्योंकि भारत पाकिस्तान नहीं जा सकता.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
अदानी-हिंडनबर्ग विवाद: क्या है शॉर्ट सेलिंग, एफ़पीओ और स्टॉक से छेड़छाड़ का मतलब
इमेज स्रोत, DEV IMAGES
अमेरिकी रिसर्च एजेंसी हिंडनबर्ग की अदानी समूह को लेकर रिपोर्ट आने के बाद बाज़ार या वित्त से जुड़े कई ऐसे शब्दों का इस्तेमाल हो रहा है जो आम बोल-चाल में सुनाई नहीं पड़ते.
लेकिन, अदानी मामले को समझने के लिए इन शब्दों के मतलब को समझना भी ज़रूरी है.
ऐसे ही शब्द हैं शॉर्ट सेलिंग, मार्केट कैपिटलाइज़ेशन, एफ़पीओ, आईपीओ और स्टॉक मैनिप्यूलेशन जिनका इस्तेमाल कई बार हुआ है. हिंडनबर्ग ख़ुद को 'एक्टिविस्ट शॉर्ट सेलिंग' बताती है और उस पर भी मुनाफ़ा भुनाने के लिए ये रिपोर्ट जारी करने के आरोप लग रहे हैं.
वहीं, हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अदानी समूह पर धोखाधड़ी और स्टॉक मैनिप्यूलेशन के आरोप लगाए हैं. ये रिपोर्ट आने के बाद अदानी ग्रुप के निवेशकों में खलबली मच गई है और शेयरों में भारी गिरावट आई है. यहां तक कि अदानी समूह को बैंकों से मिले कर्ज़ को लेकर भी चिंता जताई जा रही है.
अदानी मामले को केंद्र सरकार हल्के में ले रही है: मायावती
इमेज स्रोत, ANI
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अदानी मामले पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा है कि इससे जुड़ी घटनाओं का देश की अर्थव्यवस्था पर दूरगामी असर पड़ेगा.
उन्होंने इस मसले के कारण देश की छवि के ख़तरे में पड़ने का ख़तरा पैदा होने का भी आरोप लगाया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
मायावती ने यह भी आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार इस मसले को हल्के में ले रही है, जबकि शेयर बाज़ार के गिरने से हर कोई बहुत चिंतित है.
रविवार को लखनऊ में जारी एक बयान में मायावती ने कहा, "रविदास जयंती पर अदानी मसले को कैसे भूला जा सकता है, क्योंकि यह नई चिंता की वजह है. इस तरह के मामलों का हल ढूंढ़ने के बजाय सरकार लोगों को नजरअंदाज़ कर नए वादे कर रही है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
उन्होंने कहा, "एक कारोबारी के कारण दुनिया में अपनी रैंकिंग स्थापित करने वाला भारत का आर्थिक जगत बहुत बेचैन, निराश और हताश है. इसका भारत की अर्थव्यवस्था और आम जनजीवन पर दीर्घकालीन असर पड़ने जा रहा है."
मायावती ने आरोप लगाया, "बाक़ी मामलों की ही तरह अदानी मामले में भी सरकार सदन के ज़रिए देशवासियों को भरोसे में नहीं ले रही है."
उन्होंने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार को लोगों के भरोसे के साथ नहीं खेलना चाहिए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 3
परवेज़ मुशर्रफ़: सेना प्रमुख बनने से लेकर तख़्तापलट और फिर पाकिस्तान छोड़ने तक का सफ़र
इमेज स्रोत, John Moore/Getty Images
पाकिस्तान में सैन्य तख़्तापलट के बाद सत्ता में आए पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व सैन्य प्रमुख (सेवानिवृत्त) परवेज़ मुशर्रफ़ का रविवार को दुबई में निधन हो गया. वो 79 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे.
पिछले साल जब परवेज़ मुशर्रफ़ के निधन की अफ़वाह सोशल मीडिया पर फैली थी, तब उनके परिवार ने सेहत की जानकारी देते हुए बताया था कि परवेज़ मुशर्रफ़ के अंगों ने काम करना बंद कर दिया है और उनकी हालत में सुधार होना मुश्किल है.
परवेज़ मुशर्रफ़ का इलाज दुबई में चल रहा था. उन्हें एमीलॉयडोसिस नाम एक जटिल बीमारी थी जिसमें इंसान के शरीर के अंग निष्क्रिय होने लगते हैं.
परवेज़ मुशर्रफ़ साल 2016 में इलाज़ के लिए ज़मानत मिलने के बाद से संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे थे.
सीबीडीटी ने बताया- 13 करोड़ लोगों ने अभी भी पैन को आधार से लिंक नहीं कराया है, डेडलाइन...
इमेज स्रोत, Twitter@IncomeTaxIndia
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन नितिन गुप्त ने कहा है कि देश में 61 करोड़ व्यक्तिगत पैन कार्ड धारकों में से लगभग 48 करोड़ धारकों ने अपने पर्मानेंट एकाउंट नंबर को आधार से लिंक करा लिया है.
उन्होंने ये भी साफ़ किया है कि इसकी 31 मार्च की डेडलाइन ख़त्म होने से पहले जो पैन कार्ड धारक ऐसा करने में नाकाम होंगे, उनकी कई तरह के बिजनेस और टैक्स से संबंधित गतिविधियों पर रोक लग जाएगी.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, भारत सरकार ने ये साफ़ किया है कि पैन नंबर और आधार नंबर का 31 मार्च, 2023 तक लिंक कराना अनिवार्य है और इस आदेश पर अमल नहीं करने वाले व्यक्तिगत पैन नंबरों को निष्क्रिय कर दिया जाएगा.
अभी से 31 मार्च तक पैन नंबर से आधार संख्या को जोड़ने वाले लोगों को 1000 रुपये का शुल्क भी अदा करना होगा.
निखिल गुप्त ने कहा कि 13 करोड़ लोगों ने अपने पैन को आधार से नहीं जोड़ा है. इनमें वे लोग भी शामिल है जिन्हें छूट हासिल है. उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि अंतिम तारीख़ से पहले बाक़ी लोग भी अपने पैन नंबर को आधार से लिंक करा लेंगे."
फ़िल्म रिव्यू: कैसी है 'फ़राज़' और 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत'
वीडियो कैप्शन, फ़िल्म रिव्यू: कैसी है 'फ़राज़' और 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत'
तीन फरवरी को दो फ़िल्में, 'फराज़' और 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' रिलीज़ हुई हैं. हंसल मेहता की फ़िल्म 'फ़राज़' साल 2016 में बांग्लादेश के होली आर्टिज़न बेकरी कैफे पर हुए चरमपंथी हमले पर बनी है.
वहीं अनुराग कश्यप की 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' दो अलग-अलग लव-स्टोरीज़ पर बेस्ड है. जानिए, समीक्षकों की इन दोनों फ़िल्मों पर क्या है राय...