You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'पठान' की कमाई का नया आंकड़ा सामने आया

शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए जा रही है.

लाइव कवरेज

मोहम्मद शाहिद, कमलेश मठेनी and चंदन शर्मा

  1. स्वीडन और फ़िनलैंड के नेटो का सदस्य बनने के ख़िलाफ़ क्यों हैं अर्दोआन?

  2. शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'पठान' की कमाई का नया आंकड़ा सामने आया

    शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए जा रही है.

    यशराज फ़िल्म्स ने पठान फ़िल्म की कमाई के नए आंकड़े जारी किए हैं.

    यशराज फ़िल्म्स के मुताबिक़, पठान फ़िल्म ने नौ दिन में 696 करोड़ रुपये की कमाई की है.

    फ़िल्म ने अब तक भारत में 436 और विदेश में 260 करोड़ रुपये कमाए हैं.

    यशराज फ़िल्म्स के लिए ये कमाई इसलिए भी ख़ास है क्योंकि बीते कई सालों में यशराज बैनर के तले बनी कई फ़िल्में फ्लॉप हुई थीं.

    इन फ़िल्मों में रणबीर कपूर की शमशेरा, अक्षय कुमार की पृथ्वीराज और रणवीर सिंह की जयेशभाई ज़ोरदार शामिल हैं.

    इसके अलावा यशराज ने अपनी दो हिट फिल्मों के सीक्वल भी बनाए थे जो बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल सकीं.

    इन फ़िल्मों में मर्दानी-2 और बंटी बबली 2 जैसी फ़िल्में शामिल हैं.

    एक तरफ़ चार साल बाद शाहरुख़ की रिलीज़ फ़िल्म पठान का जश्न मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ़ शाहरुख़ इस जश्न के बीच अगली फ़िल्म जवान की शूटिंग में लग गए हैं.

    2023 में शाहरुख़ की दो और फ़िल्में रिलीज़ होनी हैं. इनमें जवान और राज कुमार हिरानी की डंकी फ़िल्म शामिल है.

    शाहरुख़ की ये नई फ़िल्म इतने ज़्यादा रुपये कैसे कमा रही है? फ़िल्म पठान की कमाई की 5 वजहें यहां पढ़िए.

  3. बहरे बच्चों के धर्मांतरण का मामला, छह के ख़िलाफ़ ईडी की चार्जशीट

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को अदालत में धर्मांतरण के एक मामले में छह लोगों के ख़िलाफ़ चार्जशीट दायर की है.

    इन छह लोगों पर आरोप है कि इन्हें उत्तर प्रदेश में बहरे बच्चों और गरीबों को इस्लाम कुबूल करवाने के लिए पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई से मनी लॉन्ड्रिंग के ज़रिए पैसे मिले थे.

    चार्जशीट में मोहम्मद उमर गौतम, सलाहुद्दीन जेनुद्दीन शेख और मुफ़्ती काज़ी जहांगीर क़ासमी का नाम दिया गया है. ये तीनों फिलहाल लखनऊ में न्यायिक हिरासत में हैं.

    प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में तीन संस्थाओं को भी अभियुक्त बनाया गया है- इस्लामिक दवाह सेंटर, फातिमा चैरिटेबल फाउंडेशन और एएफ़एमआई चैरिटेबल ट्रस्ट. इस मामले की सुनवाई 17 फरवरी को की जाएगी.

    चार्जशीट के मुताबिक़, एजेंसी इसमें हुए करीब तीन करोड़ रुपये के लेनदेन पर नज़र रख रही है.

    ये चार्जशीट ईडी के विशेष लोक अभियोजक एनके मट्टा ने दायर की है. उन्होंने बताया कि अभियुक्त बड़े स्तर पर दूसरे धर्म के लोगों को इस्लाम कुबूल कराते थे. क़रीब एक हज़ार गैर-मुसलमानों का धर्म परिवर्तन कराया गया है और मुसलमानों से शादी करवाई गई है.

    ईडी के मुताबिक़, अभियुक्त इस्लामिक दवाह सेंटर चला रहे थे जिसे धर्मांतरण के लिए विदेशों से पैसा मिलता था. बाद में सामने आया कि नोएडा डीफ़ सोसाइटी के डीफ़ एंड डंब स्कूल के विद्यार्थियों को बरगलाकर उनका धर्म परिवर्तन कराया गया है.

  4. अमेरिका में चीन के 'जासूसी गुब्बारे' दिखने के बाद एंटनी ब्लिंकन ने रद्द किया बीजिंग दौरा

    अमेरिका के आसमान में चीन के 'जासूसी गुब्बारे' मिलने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने चीन का दौरा रद्द कर दिया है.

    ये दौरा दोनों देशों के बीच संबंधों में एक तल्ख़ माहौल में होने वाला था.

    चीन ने कहा है कि उस गुब्बारे का इस्तेमाल मौसम संबंधी जानकारियां इकट्ठा करने के लिए किया गया था और वो ख़राब मौसम के कारण रास्ता भटक गया था.

    अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि वो पक्के तौर पर मानते हैं कि ये एक निगरानी करने वाला गुब्बारा था.

    चीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि वो इस घटना पर खेद व्यक्त करते हैं और अमेरिका के साथ मिलकर इस मसले को सुलझाने की कोशिश करते हैं.

  5. चीन ने बताया अमेरिकी आसमान में उड़ रहे गुब्बारे को भेजने का क्या था मकसद

    अमेरिकी आसमान में उड़ते पाए गए कथित 'जासूसी गुब्बारे' को चीन ने ''सिविलियन एयरशिप'' बताया है जो अपने रास्ते से भटक गया था.

    वहीं, अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि ये गुब्बारा हाल के दिनों में संवेदन जगहों पर उड़ रहा था. ये एक जासूसी उपकरण है.

    लेकिन, चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस गुब्बारे का मकसद खासतौर पर मौसम संबंधी जानकारियां जुटाना था. उन्होंने कहा कि अमेरिकी आसमान में इस तरह गुब्बारा आने पर चीन को खेद है.

    दो दिन पहले बुधवार को अमेरिका के पश्चिमी राज्य मोंटाना में इस बैलून को उड़ता पाया गया था, जिसके चलते विमानों की उड़ान रोकनी पड़ी थी.

    अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक ये गुब्बारा मोंटाना में दिखने से पहले अलास्का के अल्यूशन आईलैंड और कनाडा से होकर गुज़रा था.

    हालांकि, सैन्य अधिकारियों ने मलबा फैलने के ख़तरे के कारण इस बैलून को न गिराने का फ़ैसला किया था.

  6. महारानी को मारने आया था जसवंत सिंह, राजद्रोह का दोषी करार

    इंग्लैंड के विंडसर कासल में हथियार लेकर गए शख़्स को राजद्रोह के मामले में दोषी करार दिया गया है. इस शख़्स ने सुरक्षा अधिकारी से कहा था, ''मैं महारानी को जान से मारने आया हूं''.

    हैम्पशर के जसवंत सिंह चैल को साल 2021 को क्रिसमस के दिन (25 दिसंबर) गिरफ़्तार किया गया था.

    तब महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय कोरोना महामारी के कारण विंडसर में रह रहीं थीं.

    21 साल के जसवंत सिंह को अदालत ने तीन अभियोगों में दोषी ठहराया है. ब्रिटेन में 1981 के बाद वो पहले व्यक्ति हैं जिन्हें राजद्रोह का दोषी पाया गया है.

    जसवंत सिंह ने जान से मारने की धमकी देने और महारानी के निवास में हथियार ले जाने की बात स्वीकार की थी.

    उन्हें इसी कोर्ट में 31 मार्च को सजा सुनाई जाएगी.

  7. राहुल गांधी ने कहा- बिना सुरक्षा गारंटी के कश्मीरी पंडितों को घाटी जाने पर विवश न करे सरकार

    कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कश्मीरी पंडितों का मुद्दा उठाया है.

    उन्होंने लिखा है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल उनसे मिले और उन्हें अपना हाल बताया.

    राहुल गांधी ने कहा, ‘‘आतंकियों की टारगेटेड किलिंग के शिकार कश्मीरी पंडितों को बिना सुरक्षा गारंटी घाटी में जाने के लिए विवश करना निर्दयी कदम है.’’

    गांधी ने अपने पत्र में लिखा, “हालात सुधरने और सामान्य होने तक सरकार इन कश्मीरी पंडित कर्मचारियों से अन्य प्रशासकीय और जनसुविधा के कार्यों में सेवाएं ले सकती है.”

    कांग्रेस नेता ने लिखा है कि उन्होंने कश्मीरी पंडितों को भरोसा दिया है कि उनकी चिंताओं को पीएम तक पहुँचाऊंगा.

  8. कार्टून: शेयर देखो शेयर

    देखिए आज का कार्टून

  9. अदानी: आरबीआई ने चिंताओं पर दिया जवाब, कहा - बैंकिंग क्षेत्र लचीला और मज़बूत

    अदानी समूह को भारतीय बैंकों से मिले कर्ज़ को लेकर जो चिताएं जताई जा रही हैं उन्हें लेकर भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने आश्वस्त किया है.

    आरबीआई ने बैंकों की स्थिति को लेकर उठ रहे सवालों पर कहा कि देश की बैंकिंग प्रणाली लचीली और स्थिर बनी हुई है.

    आरबीआई ने कहा, ''नियामक और पर्यवेक्षक के तौर पर आरबीआई बैंकिंग सेक्टर और हर एक बैंक पर लगातार नज़र बनाए रखता है ताकि वित्तीय स्थिरता बनी रहे. आरबीआई का बड़े कर्ज़ों को लेकर एक डाटाबेस सिस्टम है जिसमें बैंक पांच करोड़ और उससे ज़्यादा के कर्ज़ की जानकारी देते हैं. इसका इस्तेमाल निगरानी रखने के लिए किया जाता है.''

    ''आरबीआई के मौजूदा आकलन के मुताबिक बैंकिंग सेक्टर लचीला और स्थिर बना हुआ है. पूंजी पर्याप्तता, परिसंपत्ति गुणवत्ता, तरलता और लाभप्रदता से संबंधित विभिन्न मानदंड स्वस्थ हैं. बैंक आरबीआई के लार्ज एक्सपोजर फ्रेमवर्क (एलईएफ) दिशानिर्देशों का पालन भी कर रहे हैं.''

    अदानी समूह पर अमेरिकी रिसर्च एजेंसी हिंडनबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में शेयरों में धांधली और अकाउंटिंग फ्रॉड के आरोप लगाए थे जबकि समूह ने इस रिपोर्ट को खारिज किया है.

    इसे रिपोर्ट के सामने आने के बाद से अदानी समूह शेयरों की कीमत लगातार गिर रही है. अदानी समूह ने जिन भारतीय बैंकों से कर्ज लिया है उसे लेकर भी चिंता जाहिर की जा रही है.

  10. सुनिए दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर

  11. क़तर ने इस तरह के खाद्य उत्पादों पर लगाया प्रतिबंध

    क़तर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वो उन खाद्य उत्पादों को प्रतिबंधित कर रहा है जिसमें किसी प्रकार के कीट शामिल होते हैं.

    मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि इस तरह के खाद्य उत्पाद हलाल खाने के तकनीकी नियमों को पूरा नहीं करते हैं.

    यह बयान स्वास्थ्य मंत्रालय ने उस सूचना के जवाब में जारी किया है जिसमें कहा गया था कि कुछ देश खाद्य उत्पादन में कीटों के इस्तेमाल की अनुमति का फ़ैसला कर चुके हैं.

    हाल ही में यूरोपीय संघ आयोग ने ऐसे खाद्य उत्पादों में कीटों की अनुमति दी थी जिसमें झींगुर का लार्वा इस्तेमाल होता है.

  12. अमेरिकी आसमान में दिखे चीन के 'जासूसी गुब्बारे'

  13. मनोहर लाल खट्टर ने कहा- ओल्ड पेंशन स्कीम से 2030 में दिवालिया हो जाएगा देश

    हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) की आलोचना करते हुए कहा कि अगर इसे लागू किया गया तो देश दिवालिया हो जाएगा.

    उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम की सिर्फ़ घोषणाएं की जाती हैं लेकिन इसे सिर्फ़ संसद में ही पास कराया जा सकता है.

    सीएम खट्टर ने कहा, ''अभी मेरे पास कल ही एक व्हाट्सऐप ग्रुप आया है. उसमें केंद्र के एक अधिकारी ने स्पष्ट लिखा था कि अगर ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू कर दिया तो 2030 तक देश दिवालिया हो जाएगा.''

    उन्होंने कहा, ''बिना संसद के इसे कोई लागू नहीं कर सकता. राजस्थान ने भी इस विषय को वापस ले लिया कि हम नहीं कर सकते. घोषणा तो एक राजनीतिक घोषणा होती है. आपको मनमोहन सिंह जी का 2006 का बयान सुनना चाहिए था. वो प्रधानमंत्री जैसे भी थे लेकिन अर्थशास्त्री अच्छे थे."

    ''उनका बयान है कि आगे सिस्टम में कर्मचारी के तौर पर जो लोग आएंगे तो उसके नाते एक दबाव बनता है. उसके हिसाब से जो वेतन और पेंशन बढ़ते हैं, उस पेंशन के कारण आगे चलकर हम सारे काम रोककर इसी चक्कर में रह जाएंगे."

    हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक ने कुछ राज्यों में ओल्ड पेंशन स्कीम लाने को लेकर आगाह किया था. आरबीआई ने इससे बिना फंड वाली देनदारियों के बढ़ने को लेकर चिंता जताई थी.

    इससे पहले राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड की सरकारों ने केंद्र सरकार को ओल्ड पेंशन स्कीम फिर से शुरू करने के फ़ैसले की जानकारी दी थी.

  14. पाकिस्तान में अहमदिया मस्जिद में तोड़फोड़, 20 दिनों में दूसरी घटना,

    पाकिस्तान के शहर कराची में एक अहमदिया मस्जिद में तोड़फोड़ की गई. पुलिस ने इसे लेकर फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की है. पिछले 20 दिनों में इस तरह की ये दूसरी घटना है.

    अहमदिया मुसलमानों को पाकिस्तान में ग़ैर-मुस्लिम घोषित किया जा चुका है जिसके बाद वो मुसलमानों के धार्मिक निशान या परंपराओं को नहीं अपना सकते.

    ये घटना कराची के भीड़भाड़ वाले इलाक़े मोबाइल मार्केट के पास गुरुवार दोपहर को हुई.

    इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें लोग मस्जिद पर चढ़कर मिनारों को हथौड़ों से तोड़ रहे हैं. वहीं, नीचे खड़े लोग खुशी से चिल्ला रहे हैं.

    अंजुमन-ए-अहमदिया पाकिस्तान के मीडिया विभाग के प्रभारी आमिर महमूद ने बीबीसी से कहा कि दिन में करीब 3:30 बजे 15 लोग अहमदिया मस्जिद में आए और मिनारों को तोड़ने लगे. उन्होंने अहमदिया मुसलमानों के ख़िलाफ़ नारेबाजी भी की.

    आमिर महमूद ने बताया, ''वहां मौजूद पुलिस भी मस्जिद तोड़ने वालों को रोक नहीं पाई. कराची में पिछले दो हफ़्तों में हुई ये दूसरी घटना है. इससे पहले 18 जनवरी को मार्टिन रोड पर कुछ लोगों ने मस्जिद में तोड़फोड़ की थी. इस मामले की एफ़आईआर की गई लेकिन कोई गिरफ़्तार नहीं हुआ.''

    प्रीडी पुलिस स्टेशन के एसएचओ सज्जाद ख़ान ने बीबीसी को बताया कि वो घटना की एफ़आईआर दर्ज कराने का इंतज़ार कर रहे हैं. उनसे संपर्क किया गया है और अगर अहमदिया समिति केस दर्ज नहीं कराती है तो वो कदम उठाएंगे. सरकार की ओर से एफ़आईआर दर्ज की जाएगी.

  15. अदानी मामले में हिंडनबर्ग के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, जांच की मांग,

    अदानी समूह को लेकर आई अमेरिकी रिसर्च एजेंसी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है.

    इस याचिका में मामले की जांच कराने के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) और केंद्र सरकार को निर्देश देने और हिंडनबर्ग रिसर्च के संस्थापक नाथन एंडर्सन और उनके सहयोगियों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने की मांग की गई है.

    वकील मनोहर लाल शर्मा ने ये याचिका दायर की है जिसमें हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से 'निर्दोष निवेशकों' का नुक़सान होने की बात कही गई है.

    मनोहर लाल शर्मा की याचिका में कहा गया है कि भारत में एंडरसन और उनके सहयोगियों ने अदानी समूह से संबंधित एक मनगढ़ंत शोध रिपोर्ट लाने से पहले सैकड़ों अरब डॉलर में अदानी के शेयरों को बेचकर एक कथित आपराधिक साज़िश रची ताकि शेयर बाज़ार क्रैश हो जाए और उनकी शॉर्ट सेल की स्थिति की सबसे कम दर पर बराबरी की जा सके.

    उन्होंने कहा, ''उन्होंने भारतीय नागरिकों को नुक़सान करके अरबों का मुनाफ़ा कमाया है. हालांकि, सेबी ने अदानी की कंपनियों की स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग निलंबित नहीं की है जिससे निर्दोष निवेशकों को शॉर्ट सेलिंग से नुक़सान हो रहा है.''

    उन्होंने निवेशकों को उनके नुक़सान का मुआवज़ा देने के लिए एंडरसन पर जुर्माना लगाने की भी मांग की.

  16. चीन ने अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बीच परमाणु सहयोग पर जताई आपत्ति

    अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बीच परमाणु पनडुब्बी को लेकर सहयोग आगे बढ़ाने पर चीन ने ‘कड़ी आपत्ति’ जताई है.

    चीन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को इस बारे में बयान जारी किया है. विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा, “चीन इसे लेकर गंभीर रूप से चिंतित है और इसका कड़ा विरोध करता है.”

    “अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया परमाणु पनडुब्बी सहयोग को बढ़ावा देना जारी रखेगा जो कि क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को नज़रअंदाज़ करने के साथ-साथ हथियारों की दौड़ को बढ़ाती है और एक गंभीर परमाणु प्रसार के जोखिम को पैदा करती है.”

    “तीनों देशों के बीच एक प्रासंगिक सहयोग ने भी अंतरराष्ट्रीय चिंताओं को बढ़ाया है. हम अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया से निवेदन करते हैं कि वो अंतरराष्ट्रीय समुदाय के आह्वान पर ध्यान देते हुए अपने परमाणु अप्रसार दायित्वों को प्रभावी ढंग से लागू करें.”

    चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि ये तीनों देश परमाणु पनडुब्बी सहयोग को आगे बढ़ाने के अपने निर्णय को रद्द करें, क्षेत्रीय और विश्व शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए व्यावहारिक कार्रवाई करें.

    ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और ब्रिटेन के बीच AUKUS नाम का एक त्रिपक्षीय सुरक्षा समझौता है जिसके तहत ऑस्ट्रेलिया परमाणु शक्ति से संपन्न पनडुब्बी रख सकता है.

    हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक मार्च में अमेरिका का दौरा करेंगे और इसके साथ ही वो और अधिक परमाणु पनडुब्बी सहयोग की घोषणा करेंगे.

  17. अमेरिका और कनाडा में चीन के कथित जासूसी गुब्बारा मिलने के दावों पर चीन ने क्या कहा?

    अमेरिका और कनाडा में बुधवार को एक संदिग्ध सर्विलांस बलून मिलने की घटना पर अब चीन का बयान आया है. अमेरिकी अधिकारियों का दावा है कि ये गुब्बारा चीन का है.

    चीन के विदेश मंत्रालय ने इन ख़बरों पर शांति बनाए रखने की अपील की है. उसके अनुसार, बिना तथ्यों के बिना सामने आए केवल अटकलों और बढ़ा चढ़ाकर कही गई बातों से हल नहीं निकलता.

    दो दिन पहले बुधवार को ही अमेरिका के पश्चिमी राज्य मोंटाना में इस गुब्बारे को उड़ता पाया गया था, जिसके चलते विमानों की उड़ान रोकनी पड़ी थी.

    अधिकारियों ने बताया कि मोंटाना में दिखने के पहले इसे अलास्का के एल्यूटियन द्वीप और कनाडा में देखा गया था.

    हालांकि सैन्य अधिकारियों ने मलबा फैलने के ख़तरे के कारण इस गुब्बारे को न गिराने का फ़ैसला किया था.

    कनाडा का बयान

    वहीं कनाडा ने कहा है कि अपने एयरस्पेस की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आगे हो सकने वाली ऐसी घटना पर नज़र रखने के लिए क़दम उठा रहा है.

  18. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने जताई चिंता, कहा- देश की आर्थिक स्थिति अकल्पनीय

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था के सामने अकल्पनीय स्थिति बनी हुई है, देश साधनों की कमी का सामना कर रहा है.

    शहबाज़ शरीफ़ ने पेशावर में सिविल और सैन्य अधिकारियों की एक बैठक में ये बातें कहीं. वह सोमवार को मस्जिद में हुए हमले को लेकर एक बैठक कर रहे थे.

    उन्होंने कहा, ''हमारी आर्थिक स्थिति अकल्पनीय है. सात अरब डॉलर के बेल आउट पैकेज पर विचार कर रहे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के एक प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान के लिए हालात मुश्किल कर दिए हैं.आप जानते हैं कि हम साधनों की कमी से जूझ रहे हैं. हम एक गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं.''

    शहबाज़ शरीफ़ का यह बयान तब आया है जब पाकिस्तान में विदेशी मुद्रा भंडार करीब तीन अरब डॉलर तक गिर गया है जिससे सिर्फ़ तीन हफ़्ते का आयात ही हो सकता है. 1998 के बाद से पाकिस्तान में विदेशी मुद्रा भंडार अपने सबसे निचले स्तर पर है.

    सरकार पहले ही आईएमएफ़ की शर्तों को पूरा करने के लिए तेल के दाम बढ़ा चुकी है और विनिमय दरों पर एक अनौपचारिक मूल्य सीमा हटा दी है.

    आर्थिक संकट के साथ-साथ पाकिस्तान चरमपंथी हमलों से भी जूझ रहा है.सोमवार को पाकिस्तान के पेशावर में एक मस्जिद में हुए चरमपंथी हमले में करीब 100 लोगों की मौत हो गई थी.

  19. लाइव टीवी प्रसारण पर डिग्री फाड़ने वाले प्रोफ़ेसर को तालिबान ने किया गिरफ़्तार

    महिलाओं की शिक्षा के लिए आवाज़ उठाने वाले अफ़ग़ानिस्तान के एक प्रोफ़ेसर को तालिबान ने गिरफ़्तार कर लिया है.

    उन्हें तब हिरासत में लिया गया जब वो राजधानी काबुल की सड़कों पर मुफ़्त में किताबें बांट रहे थे.

    अभी तक तालिबान ने आधिकारिक तौर पर इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है कि उन्होंने इस्माइल मशाल को गिरफ़्तार किया है लेकिन तालिबान सूचना मंत्रालय के एक सदस्य ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि उनके साथ सही तरीक़े से व्यवहार किया गया है.

    इस्माइल मशाल उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने टीवी पर लाइव प्रसारण के दौरान अपनी शिक्षा के दस्तावेज़ और डिग्री फाड़ दी थीं. उन्होंने ऐसा महिलाओं और लड़कियों की शिक्षा पर प्रतिबंध लगाने के ख़िलाफ़ किया था.

    बीते महीने उन्होंने बीबीसी अफ़ग़ान सेवा को कहा था कि पुरुषों को महिलाओं के अधिकार को लेकरखड़ा होना होगा.

  20. जोगिंदर शर्मा: पहले टी-20 वर्ल्ड कप की जीत के ‘नायक’ ने लिया संन्यास

    साल 2007 के पहले टी-20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत को आख़िरी ओवर में जीत दिलाने वाले मीडियम पेसर गेंदबाज़ जोगिंदर शर्मा ने क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट से संन्यास ले लिया है.

    जोगिंदर शर्मा ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है और सभी प्रशंसकों को शुक्रिया कहा है.

    उन्होंने बीसीसीआई को लिखे पत्र में कहा है कि साल 2002 से 2017 तक की उनकी यात्रा काफ़ी शानदार रही और वो बीसीसीआई, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, चेन्नई सुपर किंग्स और हरियाणा सरकार के शुक्रगुज़ार हैं.

    टी-20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जोगिंदर शर्मा को आख़िरी ओवर डालने के लिए दिया था. उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ मिस्बाह उल हक़ को आउट कराकर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी.

    जोगिंदर शर्मा ने चार अंतरराष्ट्रीय वनडे और चार टी-20 मैच खेले हैं. फ़िलहाल वो हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद पर तैनात हैं.