लखनऊ टी-20: भारत ने न्यूज़ीलैंड को छह विकेट से हराया, आखिरी ओवर तक रहा रोमांच

भारत ने एक गेंद बाकी रहते हासिल की जीत. सूर्य कुमार यादव ने बनाए नाबाद 26 रन. सिरीज़ में भारत ने की 1-1 की बराबरी

लाइव कवरेज

चंदन शर्मा and अभिनव गोयल

  1. लखनऊ टी-20: भारत ने न्यूज़ीलैंड को छह विकेट से हराया

    सूर्यकुमार यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    भारत ने लखनऊ में खेले गए दूसरे ट्वेंटी-20 मैच में न्यूज़ीलैंड को छह विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सिरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली है.

    न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 99 रन बनाए. न्यूज़ीलैंड का कोई बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका.

    छोटा स्कोर होने के बाद भी न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों ने जमकर संघर्ष किया और मैच को आखिरी ओवर तक ले गए.

    आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए छह रन बनाने थे. न्यूज़ीलैंड ने यहां भी हथियार नहीं डाले. आखिरी दो गेंदों में भारत को तीन रन बनाने थे. पांचवीं गेंद पर सूर्य कुमार यादव ने चौका जमाकर भारत को जीत दिला दी.

    100 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ख़ास नहीं रही.

    ओपनर शुभमन गिल 11 और ईशान किशन 19 रन बनाकर आउट हो गए. राहुल त्रिपाठी 13 और वाशिंगटन सुंदर 10 रन ही बना सके.

    लेकिन सूर्यकुमार यादव (नाबाद 26 रन) और कप्तान हार्दिक पांड्या (नाबाद 15 रन ) की जोड़ी ने भारत को जीत दिला दी.

    न्यूज़ीलैंड ने रांची में खेले गए पहले मैच में 21 रन से जीत हासिल की थी.

    भारत ने अब सिरीज़ में बराबरी कर ली है. सिरीज़ का तीसरा मैच एक फ़रवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

  2. अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव को समाजवादी पार्टी में दी बड़ी जिम्मेदारी

    अखिलेश यादव के साथ शिवपाल यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    समाजवादी पार्टी ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है, जिसमें शिवपाल यादव को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

    राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष, किरनमय नन्दा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, रामगोपाल यादव को राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव और शिवपाल यादव को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    साल 2016 में अखिलेश यादव ने अपने मंत्रिमंडल से चाचा शिवपाल यादव को बर्खास्त कर दिया था. उस समय शिवपाल यादव के पास सहकारिता मंत्रालय था. इससे पहले वे पीडब्ल्यूडी मंत्री भी रह चुके हैं.

    साल 2018 में शिवपाल यादव ने अपनी अलग राजनीतिक पार्टी बना ली थी. इस पार्टी का नाम उन्होंने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी रखा था.

    2022 यूपी विधानसभा चुनावों से पहले शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच गठबंधन हो गया था, लेकिन चुनाव में समाजवादी पार्टी की हार के बाद दोनों के बीच बयानों का नया दौर शुरू हो गया था. इस बीच शिवपाल यादव की बीजेपी से नजदीकी की चर्चाओं ने ज़ोर पकड़ा और उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जाने लगीं.

    लेकिन हाल ही में हुए लोकसभा उपचुनाव के बाद एक बार फिर समीकरण बदले.

    मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया.

    इसके बाद अखिलेश ने शिवपाल यादव के पास जाकर चुनाव में समर्थन की अपील की.

    बाद में डिंपल यादव को मैनपुरी में मिली जीत में शिवपाल यादव की अहम भूमिका बताई गई. बताया जाता है कि उसके बाद से ही अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के संबंधों में गर्माहट आई है.

  3. ब्रेकिंग न्यूज़, जर्मनी ने बेल्जियम को हराकर तीसरी बार जीता हॉकी वर्ल्ड कप

    जर्मनी ने बेल्जियम को हराया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    हॉकी वर्ल्ड कप के बेहद रोमांचक फ़ाइनल में जर्मनी ने बेल्जियम को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर तीसरी बार ये ख़िताब जीत लिया है.

    ओडिशा के भुवनेश्वर में हुए हॉकी वर्ल्ड कप फ़ाइनल में चौथे क्वार्टर तक दोनों टीमें 3-3 से बराबरी पर थीं. जिसके बाद मैच का रिज़ल्ट पैनल्टी शूटआउट से निकला.

    भारत क्वार्टर फ़ाइनल में भी जगह नहीं बना पाया था. इस टूर्नामेंट में भारत नौवें स्थान पर रहा था.

  4. टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय महिला U19 टीम को मिलेंगे पांच करोड़, जय शाह ने किया एलान

    भारत की महिला अंडर 19 टीम ने ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप जीता

    इमेज स्रोत, ANI

    भारत की महिला अंडर 19 टीम ने ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप जीत लिया है. भारत ने फ़ाइनल मुक़ाबले में इंग्लैंड पर सात विकेट से ज़ोरदार जीत दर्ज की.

    इस जीत पर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ़ को पांच करोड़ रुपये की इनामी राशि देने की घोषणा की है.

    जय शाह ने ट्विटर पर लिखा, "भारत में महिला क्रिकेट उफान पर है और विश्व कप की जीत ने महिला क्रिकेट का कद कई पायदान ऊंचा कर दिया है. पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ़ के लिए 5 करोड़ रुपये की इनामी राशि की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है. यह वास्तव में नई मिसाल कायम करने वाला साल है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    दक्षिण अफ़्रीका के पोचेफ़स्ट्रॉम में खेले जा रहे फ़ाइनल मैच में भारतीय अंडर 19 टीम की कप्तान शफ़ाली वर्मा ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया था.

    भारत ने इंग्लैंड की ओर से मिले 69 रन के लक्ष्य को 14वें ओवर में ही हासिल कर लिया.

    भारत के लिए टिटास साधू, पार्श्वी चोपड़ा और अर्चना देवी ने दो-दो विकेट लिए. भारतीय टीम ने सेमीफ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई थी.

  5. लखनऊ टी-20: भारत को न्यूज़ीलैंड ने दिया 100 रन का लक्ष्य

    हार्दिक पांड्या

    इमेज स्रोत, @PBNS_India

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    भारत को लखनऊ टी-20 में न्यूज़ीलैंड ने 100 रन का लक्ष्य दिया है.

    तीन मैचों की सिरीज़ के दूसरे मैच में न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी की और 20 ओवर में आठ विकेट पर 99 रन बनाए.

    सिरीज़ के पहले मैच में जीत हासिल करने वाली न्यूज़ीलैंड टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी थी लेकिन उसका कोई खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं बना सका.

    कप्तान मिचेल सेंटनर ने 19 रन बनाए और वो टीम के टॉप स्कोरर रहे.

    भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने दो विकेट लिए. हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा और कुलदीप यादव ने एक एक विकेट लिया.

  6. ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की अस्पताल में मौत, आज हुआ था हमला, सुब्रत कुमार पति, भुवनेश्वर से बीबीसी हिंदी के लिए

    ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास

    इमेज स्रोत, ANI

    ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है.

    झारसुगड़ा में गोली लगने के बाद उन्हें एयरलिफ़्ट करके इलाज के लिए भुवनेश्वर लाया गया था.

    उन पर आज (रविवार) दोपहर जानलेवा हमला हुआ था. ये हमला तब हुआ था जब वो झारसुगुड़ा में एक सभा में शामिल होने के लिए जा रहे थे. अधिकारियों के मुताबिक एक एएसआई ने उन पर हमला किया था. नब किशोर दास पर हुए हमले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है.

    हमले के बाद उन्हें एयर लिफ्ट करके भुवनेश्वर के एक निजी हॉस्पिटल में दाखिल किया गया था जहां कई डॉक्टरों की टीम उनका आपरेशन कर रही थी लेकिन तमाम कोशिशों के वाबजूद उन्हें बचाया नही जा सका.

    मुख्यमंत्री ने जताया शोक

    ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उनके निधन पर शोक जाहिर किया है.

    घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताये हुए मुख्यमंत्री पटनायक ने कहा, " डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की लेकिन उन्हें बचाया न जा सका. "

    मुख्यमंत्री पटनायक ने कहा, " नब दास सरकार और पार्टी दोनों के लिए एक संपत्ति थे. उन्होंने लोगों के लाभ के लिए स्वास्थ्य विभाग में कई अहम पहल कीं और उन्हें सफलता दिलाई. एक नेता के रूप में, उन्होंने बीजू जनता दल को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनका निधन ओडिशा राज्य के लिए एक बड़ी क्षति है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    'एएसआई ने किया था हमला'

    झारसुगुड़ा के ब्रजराजनगर के एसडीपीओ सर्बेस्वर भोई ने घटना के बाद बताया था, " ये हमला एक पुलिस एएसआई ने किया है. उस पुलिस अधिकारी को पूछताछ की जा रही है."

    ओडिशा सरकार ने घटना की जांच करने के लिए क्राइम ब्रांच को निर्देश दिया है.

    प्रत्यक्षदर्शी ने क्या बताया?

    एएनआई से हुई बातचीत में एक प्रत्यक्षदर्शी और पेशे से वकील राम मोहन राव ने बताया , ''जब आए थे तो भीड़ उन्हें लेने गई, उसमें कुछ सुरक्षाकर्मी भी थे. उसी दौरान एक आवाज़ आई और भीड़ में से पुलिस ऑफिसर दौड़ कर भागा. भागने के क्रम में भी उसने फायरिंग की. हमें लगा कि जिसने मारा, उसके लिए उसने फायरिंग की है. गोली सीने में लगी है.''

    इस हमले के बाद इलाक़े में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. बीजू जनता दल के सीनियर नेता दास झारसुगुड़ा विधानसभा सीट से 2009 से विधायक थे.

  7. बीच हवा में इमरजेंसी एग्जिट खोलने की कोशिश, एयरलाइन ने दर्ज कराई एफआईआर

    इंडिगो की फ्लाइट में इमरजेंसी एग्जिट खोलने की कोशिश

    इमेज स्रोत, ANI

    नागपुर से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट में एक यात्री ने कथित तौर पर इमरजेंसी एग्जिट खोलने की कोशिश की है.

    इंडिगो एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा, “रविवार को नागपुर से मुंबई जाने वाली फ्लाइट 6E-5274 में यात्रा कर रहे एक यात्री ने कथित तौर पर आपातकालीन निकास के कवर को हटाने की कोशिश की. इस समय विमान हवा में था और लैंडिंग के लिए आ रहा था.”

    इंडिगो का कहना है कि कथित तौर पर ऐसा काम करने वाले यात्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

    एयरलाइन का कहना है कि सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

  8. बजट सत्र के शुरुआती दो दिन संसद में नहीं होगा 'शून्यकाल'

    संसद

    इमेज स्रोत, Getty Images

    मंगलवार (31 जनवरी) से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र के शुरुआती दो दिन (मंगलवार और बुधवार), दोनों सदनों में शून्य काल की कार्यवाही नहीं होगी.

    समाचार एजेंसी एएनआई ने संसद की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी है. शून्यकाल के दौरान, जन महत्व से जुड़े अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दों को दोनों सदनों के प्रमुख को उसी दिन बताकर उठाया जा सकता है.

    प्रस्तावित सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से होगी. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उसी दिन मौजूदा वर्ष की आर्थिक समीक्षा पेश करेंगी.

    बजट सत्र के अगले दिन (बुधवार को) लोकसभा में वित्त वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा. बाद में बजट को राज्यसभा में पेश किया जाएगा.

    बुलेटिन के अनुसार, ''सांसदों को सूचित किया जाता है कि 31 जनवरी को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति का अभिभाषण होने और एक फ़रवरी को केंद्रीय बजट पेश किए जाने के कारण दोनों दिन शून्यकाल नहीं होगा. सदस्यों को सूचित किया जाता है कि शून्यकाल के दौरान उठाए जाने वाले बहुत ज़रूरी के मामले दो फ़रवरी से उठाए जा सकते हैं.''

    दो फ़रवरी से दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी. उसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी दोनों सदनों में जवाब देंगे.

    बजट सत्र का आयोजन दो भाग में होगा. पहला भाग 13 फ़रवरी तक चलेगा, जबकि दूसरा हिस्सा 13 मार्च से 6 अप्रैल के बीच आयोजित होगा.

  9. ओडिशा में मंत्री पर हमला: नब दास की हालत गंभीर, केस क्राइम ब्रांच के पास

    ओडिशा सरकार ने राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री नब दास

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, ओडिशा सरकार ने राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री नब दास

    ओडिशा सरकार ने राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री नब दास पर हुए जानलेवा हमले की जिम्मेदारी पुलिस क्राइम ब्रांच को सौंपी है.

    समाचार एजेंसी एएनआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर जाने के लिए कहा गया है.

    ब्रजराजनगर के एसडीपीओ गुप्तेश्वर भोई ने पत्रकारों को बताया कि असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर गोपाल दास ने मंत्री पर सरेआम गोली चलाई थी. घायल मंत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    मुख्यमंत्री नवीन पटनायक

    इमेज स्रोत, ANI

    इससे पहले ऐसी रिपोर्टें आई थीं कि नब दास पर अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाईं हैं.

    मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंत्री पर हुए हमले की आलोचना की है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है.

    स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि मंत्री की हालत गंभीर बनी हुई है और झरसुगुड़ा से भुवनेश्वर के लिए एयरलिफ्ट किया गया है. भुवनेश्वर के अपोलो हॉस्पिटल में फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  10. श्रीनगर में राहुल गांधी की यात्रा, क्या हैं लोगों की उम्मीदें?

    वीडियो कैप्शन, श्रीनगर में राहुल गांधी की यात्रा, क्या है लोगों की उम्मीदें?

    भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर है.

    29 जनवरी को राहुल गांधी समेत तमाम कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा का आयोजन किया.

    इस यात्रा में पहुंचे लोगों की क्या राय है और राहुल गांधी से उनकी क्या उम्मीद है, इस वीडियो में देखिए.

  11. ब्रेकिंग न्यूज़, #INDvNZ : भारत के ख़िलाफ़ न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया

    हार्दिक पांड्या

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, हार्दिक पांड्या

    लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे न्यूज़ीलैंड और भारत के दूसरे टी-20 मुक़ाबले में मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया है.

    हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम में शुभमन गिल, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुडा, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युज़वेंद्र चाहल और अर्शदीप सिंह को अंतिम ग्यारह में स्थान दिया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  12. पठान की बॉक्स ऑफिस पर कमाई चौथे दिन 400 करोड़ पार

    फिल्म पठान

    इमेज स्रोत, @yrf

    फिल्म पठान भारत और विदेशों में लगातार बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है.

    यश राज फिल्म्स के मुताबिक चार दिनों में फिल्म पठान ने दुनियाभर में 429 करोड़ रुपये की कमाई की है.

    यश राज का कहना है कि चौथे दिन भी पठान ने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    फिल्म ने भारत में 53.25 करोड़ और ओवरसीज में 52 करोड़ का बिजनेस किया है.

    अकेले हिंदी भाषा में चौथे दिन पठान फिल्म ने 51.50 करोड़ का बिजनेस किया है.

    अगर पहले चार दिनों की बात करें तो फिल्म ने भारत में 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    फिल्म पठान में सुपरस्टार शाहरुख ख़ान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अहम किरदारों में हैं.

    शाहरुख ख़ान ने इस फिल्म के जरिए चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है.

  13. 'पठान': कश्मीर के किसी सिनेमा हॉल में 33 साल बाद दिखा हाउसफ़ुल का बोर्ड

    वीडियो कैप्शन, 'पठान': कश्मीर के किसी सिनेमा हॉल में 33 सालों बाद पहली बार शो हुआ हाउसफ़ुल

    शाहरुख़ ख़ान की बुधवार को रिलीज़ हुई फ़िल्म 'पठान' श्रीनगर में भी दिखाई जा रही है. इस फ़िल्म को लेकर दर्शकों में वहां काफ़ी उत्साह देखा जा रहा है.

    इसका नतीजा यह हुआ कि सिनेमा हॉल के बाहर 'हाउसफ़ुल' का बोर्ड टांगना पड़ा है.

    1990 में कश्मीर घाटी के अशांत होने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है. वीडियो: माजिद जहांगीर, बीबीसी हिन्दी के लिए

  14. अफ़ग़ानिस्तान: तालिबान के सत्ता में 17 महीने और महिलाओं पर 17 पाबंदियां

    तालिबान ने महिलाओं पर जो पाबंदियां लगाईं.

    इमेज स्रोत, AFP

    अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान ने सत्ता पर नियंत्रण हासिल करने के बाद किसी अन्य की तुलना में महिलाओं पर सबसे ज्यादा पाबंदियां लगाई हैं.

    करीब 17 महीने के कार्यकाल में तालिबान सरकार ने महिलाओं की आजादी को रोकने के लिए 20 से ज्यादा फरमान और मौखिक सिफारिशें की हैं.

    बीबीसी पश्तो ने अगस्त 2021 से 2022 के आखिर तक महिलाओं पर लगाए गए प्रतिबंधों की समीक्षा की है.

    तालिबान

    इमेज स्रोत, Reuters

    • राजनीति से बहिष्कार
    • सार्वजनिक स्थानों पर हिजाब पहनने को अनिवार्य किया
    • महिलाओं के वाहन चलाने पर प्रतिबंध
    • नए ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने पर रोक
    • बिना हिजाब और अकेली महिला 45 मील से दूर यात्रा नहीं कर सकती
    • महिला एक्ट्रेस और संगीतकारों पर प्रतिबंध
    • पार्क और खेल सुविधाओं पर रोक
    • सड़कों पर निकलकर महिलाएं विरोध प्रदर्शन नहीं कर सकती हैं
    • घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं को सुरक्षित कमरों में रखा जाता था, तालिबान आने के बाद ये कमरे गायब हो गए हैं.
    • 7वीं से 12वीं तक के स्कूल बंद
    • यूनिवर्सिटी में लड़कियां, लड़कों के साथ नहीं बैठ सकती हैं
    • लड़कियों के लिए निजी और सार्वजनिक यूनिवर्सिटी में दाखिले पर प्रतिबंध
    • कृषि, पशु चिकित्सा, इंजीनियरिंग, कंप्यूटर और खनन के क्षेत्रों में पढ़ाई पर रोक
    • सरकारी नौकरी करने वाली महिलाओं को घर में रहने की सलाह
    • सीरियल्स में डबिंग महिला एक्टर्स की नौकरी गई
    • घरेलू और विदेशी गैर-सरकारी संगठनों में काम करने वाली महिला कर्मचारियों पर प्रतिबंध
    • मस्जिद में धार्मिक पाठ्यक्रम पर भी रोक
  15. वोलोदिमीर ज़ेलेन्स्की के सामने खड़ी हुई नई मुश्किल

    वीडियो कैप्शन, नई मुश्किल में वोलोदिमीर ज़ेलेन्स्की

    रूस के साथ चल रही लंबी जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेन्स्की के सामने नई चुनौती आ गई है.

    उनके आला अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, आरोपों के बाद राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को अपने मंत्रिमंडल से कई लोगों को हटाना पड़ा है.

    देखिए बीबीसी संवाददाता जेम्स वॉटरहाउस की रिपोर्ट.

  16. ब्रेकिंग न्यूज़, नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में रचा इतिहास, रिकॉर्ड 10वीं बार जीता ख़िताब

    जीत का जश्न मनाते हुए नोवाक जोकोविच

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, जीत का जश्न मनाते हुए नोवाक जोकोविच

    टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में नया इतिहास रच दिया. उन्होंने 10वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का ख़िताब जीता है.

    इसके साथ ही वो ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीतने के मामले में स्पेन के रफ़ाल नडाल के बराबर आ गए हैं. दोनों के नाम 22-22 ग्रैंड स्लेम ख़िताब हो गए हैं.

    सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने फ़ाइनल मुक़ाबले में ग्रीस के स्टफनस सिटसिपास को हराया.

    उन्होंने 3-6 6-7 (4-7) 6-7 (5-7) से फ़ाइनल में जीत हासिल की.

    जीत हासिल करने के बाद जोकोविच भावुक हो गए. वो फूट फूटकर रोने लगे. वो अपनी मां के कंधे पर सिर रखकर सुबकते हुए दिखाई दिए.

    बीते साल कोरोना वैक्सीन नहीं लेने की वजह से वो ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा नहीं ले सके थे. तब वो डिफेंडिंग चैंपियन थे.

    इस बार भी नोवाक जोकोविच के पिता सरजान जोकोविच को लेकर विवाद हुआ. वो टूर्नामेंट में रूस के समर्थकों के साथ नज़र आए थे.

    हालांकि बाद में नोवाक जोकोविच और उनके पिता ने इस मामले को लेकर सफ़ाई दी और कहा कि इस मामले को ग़लत तरह से पेश किया गया.

  17. लाला लाजपत राय पर पड़ी लाठियों का बदला भगत सिंह ने कैसे लिया?- विवेचना

    वीडियो कैप्शन, लाला लाजपत राय पर पड़ी लाठियों का बदला भगत सिंह ने कैसे लिया?- विवेचना

    भारत की आज़ादी की लड़ाई में लाला लाजपत राय ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी. साइमन कमीशन के विरोध के दौरान लाठीचार्ज में घायल हो जाने के बाद उनकी मौत हो गई थी.

    लालाजी की 158वीं जयंती पर उन्हें याद कर रहे हैं बीबीसी संवाददाता रेहान फ़ज़ल याद कर रहे हैं विवेचना में. वीडियो प्रोडक्शन: देबलिन रॉय

  18. ब्रेकिंग न्यूज़, अंडर 19 महिला वर्ल्ड कप: भारत ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

    शेफाली वर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा ने टॉस जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.

    भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच साउथ अफ्रीका के पोटचेफ्सट्रूम में खेला जा रहा है.

    फाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को और भारत ने न्यूजीलैंड को हराया था.

    भारत की टीम: शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, सौम्या तिवारी, गोंगडी तृषा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हृषिता बसु, तीता साधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, सोनम यादव

    इंग्लैंड की टीम: ग्रेस स्क्रिवेंस (कप्तान), लिबर्टी हीप, नियाम फियोना हॉलैंड, सेरेन स्मेल (विकेटकीपर), रयाना मैकडोनाल्ड गे, चारिस पावेली, एलेक्सा स्टोनहाउस, सोफिया स्मेल, जोसी ग्रोव्स, ऐली एंडरसन, हन्ना बेकर

  19. पाकिस्तान में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में 50 से अधिक लोगों की मौत

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान में रविवार को दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.

    बलूचिस्तान के लासबेला इलाके के पास क्वेटा से कराची जा रही एक यात्री बस के खाई में गिर जाने से कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई है.

    पाकिस्तान

    लासबेला के असिस्टेंट कमिश्नर हमजा अंजुम के मुताबिक, "अब तक 40 शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि चार लोग घायल हालत में बरामद किए गए थे जिसमें एक की मौत तुरंत हो गई."

    कहा जा रहा है कि बस पहले ब्रिज पर एक पिलर से टकराई थी और खाई में गिरने के बाद उसमें आग लग गई थी.

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Rescue 1122

    दूसरी तरफ़, एक अन्य घटना में ख़ैबर पख्तूनख्वा के कोहाट के पास टांडा डैम में एक नाव के डूबने से 10 बच्चों की मौत हो गई है.

    घटना में मरने वाले बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं. इनकी उम्र सात से 14 साल के बीच थी.

    स्थानीय पुलिस अधिकारी मीर रउफ़ ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि 11 बच्चों को बचाया गया है जिनमें छह की हालत गंभीर बनी हुई है. नाव पर सवार नौ बच्चे अभी भी लापता हैं.

  20. श्रीनगर के लाल चौक पर राहुल गांधी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा

    लाल चौक पर राहुल गांधी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा

    इमेज स्रोत, @bharatjodo

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में लाल चौक के घंटाघर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

    लाल चौक पर तिरंगा फहराने के समय राहुल के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी और राज्य इकाई के कई नेता मौजूद थी.

    भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु में कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. देशभर के 75 जिलों से होते हुए सोमवार, 30 जनवरी को इसका समापन होगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त