बीबीसी डॉक्यूमेंट्रीः विरोध के बाद भी मुंबई के TISS में हुई स्क्रीनिंग

पुलिस प्रशासन और बीजेपी की ओर से विरोध के बावजूद छात्र संगठनों ने डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग जारी रखी.

लाइव कवरेज

चंदन शर्मा and अभिनव गोयल

  1. यूपी के लखीमपुर खीरी में ट्रक ने लोगों को रौंदा, पांच की मौत

    लखीमपुर खीरी डीएम

    इमेज स्रोत, Prashant Pandey/BBC

    यूपी के लखीमपुर खीरी ज़िले में एनएच 730 पर तेज़ रफ्तार ट्रक ने दर्जनभर से ज़्यादा लोगों को रौंद दिया. हादसे में पाँच लोगों की मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन घायल हैं.

    डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि,"एक एक्सीडेंट को देखने को लोग सड़क किनारे खड़े थे.तभी अनियंत्रित होकर ट्रक ने भीड़ को रौंद दिया. पाँच लोगों की मौत हो गई है. गम्भीर पाँच घायलों को इलाज को लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा जा रहा."

    यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुःख प्रकट किया है. घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था कराने को जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं.

    लखीमपुर सदर कोतवाली क्षेत्र पर बहराइच रोड पर देर शाम एक स्कूटी सवार को कार सवार ने टक्कर मार दी. स्कूटी सवार घायल हो गया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    शाम का धुंधलका और अंधेरे में आसपास के लोग एक्सीडेंट देखने को इकट्ठा हो गए. तभी बहराइच की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक भीड़ को रौंदते हुए खाई में जा गिरा.

    हादसा इतना भयंकर था कि मौके पर चीख पुकार मच गई. दर्जनों लोग जख्मी हो गए.

    सूचना पर पहुँची डायल 100 पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल भेजा.

    डीएम महेंद्र बहादुर सिंह,एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीडीओ अनिल सिंह,सदर विधायक योगेश वर्मा भी जिला अस्पताल पहुँच गए.

    डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने पाँच लोगों की हादसे में दबकर मौत की पुष्टि की है.

    वहीं पाँच घायलों को लखनऊ रेफर करने की बात भी बताई.

    डीएम ने मृतकों की पहचान रिजवान (20), करन (14), पारस निषाद (84) और करूणेश वर्मा (30) निवासीगण पनगी खुर्द और एक अन्य मृतक की पहचान वीरेंद्र वर्मा के रूप में हुई है.

  2. बीबीसी डॉक्यूमेंट्रीः विरोध के बाद भी मुंबई के TISS में हुई स्क्रीनिंग

    बीबीसी डॉक्यूमेंट्री
    इमेज कैप्शन, बीबीसी डॉक्यूमेंट्री

    मुंबई में शनिवार को प्रतिष्ठित संस्थान टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेज़ (TISS) में छात्रों के एक समूह ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की.

    शाम क़रीब 7 बजे स्टूडेंट्स ने अपने लैपटॉप और फ़ोन पर ये डॉक्यूमेंट्री देखी.

    स्क्रीनिंग की सूचना मिलने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया लेकिन छात्र संगठनों ने इसके बावजूद डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग जारी रखी.

    बीजेपी युवा मोर्चा ने TISS में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री दिखाने के ख़िलाफ़ प्रदर्शन भी किया. संस्थान की ओर से भी स्क्रीनिंग न करने का नोटिस जारी किया गया था.

    इस बारे में बात करते हुए बीजेपी के मुंबई प्रेसीडेंट आशीश शेलार ने कहा, "बीबीसी की बोगस डॉक्यूमेंट्री के मार्फत गुमराह किया जा रहा है और ग़लत जानकारी दी जा रही है. भारत सरकार ने भी इसपर कार्रवाई की है."

    हालांकि पुलिस प्रशासन और बीजेपी मुंबई TISS में 'इंडियाः द मोदी क्वेश्चन' डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग करने से स्टूडेंट्स को रोक नहीं सके.

    TISS

    इमेज स्रोत, TISS

    पिछले दिनों भारत के कई विश्वविद्यालयों में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को ब्लॉक कर दिया गया था.

    दिल्ली के जेएनयू में इसकी भारी हंगामे के बीच स्क्रीनिंग हुई लेकिन जामिया में छात्रों को स्क्रीनिंग से रोक दिया गया. एक दिन पहले ही दिल्ली विश्वविद्यालय में इसकी स्क्रीनिंग को लेकर भारी हंगामा हुआ.

    बीबीसी ने दो-एपिसोड की डॉक्यूमेंट्री तैयार की है. इसका पहला एपिसोड 17 जनवरी को ब्रिटेन में प्रसारित हुआ. इसका अगला एपिसोड 24 जनवरी को प्रसारित किया गया.

    पहले भाग में मोदी के शुरुआती राजनीतिक करियर को दिखाया गया है.

    इसी कड़ी में वे भारतीय जनता पार्टी में कैसे आगे बढ़े और मुख्यमंत्री पद तक कैसे पहुंचे, इसकी कहानी ली गई है. यह वृत्तचित्र एक अप्रकाशित रिपोर्ट पर आधारित है. यह रिपोर्ट बीबीसी को ब्रिटिश विदेश कार्यालय से मिली है.

    इस डॉक्यूमेंट्री में 2002 में गुजरात में हुई हिंसा में कम से कम 2000 लोगों की मौत पर सवाल उठाए गए हैं, जब नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री थे. ब्रिटिश विदेश कार्यालय ने दावा किया है कि 2002 में हिंसा का माहौल बनाने के लिए मोदी जिम्मेदार थे.

    उन्होंने हमेशा हिंसा के लिए जिम्मेदार होने के आरोप से इनकार किया है. लेकिन ब्रिटिश विदेश कार्यालय के लिए रिपोर्ट लिखने वाले ब्रिटिश राजदूत ने बीबीसी से बात की और कहा कि वह अपने निष्कर्ष पर कायम हैं.

    भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने पहले मोदी को गुजरात हिंसा में शामिल होने के आरोपों से बरी कर दिया था.

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए सरकार की ओर से इस डॉक्यूमेंट्री पर प्रतिक्रिया दी. "मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह एक प्रचार टुकड़ा है,"

    उन्होंने कहा. इस डॉक्यूमेंट्री का मकसद एक ऐसी स्थिति को पेश करना है, जिसे लोग पहले ही खारिज कर चुके हैं."

    सरकार से जुड़े कई लोगों ने कहा है कि डॉक्यूमेंट्री दुष्प्रचार और औपनिवेशिक मानसिकता से आई है.

    हालांकि, बीबीसी ने स्पष्ट किया है कि यह डॉक्यूमेंट्री सभी संपादकीय नीतियों और तथ्यों के आधार पर बनाई गई है.

  3. अफ़ग़ानिस्तान: तालिबान का निजी विश्वविद्यालयों में छात्राओं को लेकर नया फरमान

    लड़िकयां

    इमेज स्रोत, Archive image

    अफगानिस्तान में तालिबान सरकार ने निजी विश्वविद्यालयों को आदेश दिया है कि वयस्क होने तक लड़कियों को प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण की अनुमति न दी जाए.

    प्राइवेट यूनिवर्सिटीज की एसोसिएशन ने बीबीसी पश्तो से इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि तालिबान के उच्च शिक्षा मंत्रालय ने उन्हें एक चिट्ठी लिखकर लड़कियों के नामांकन स्थगित करने के लिए कहा है.

    पत्र में कहा गया है, "अगली सूचना तक छात्राओं को पंजीकरण की अनुमति नहीं है और इस फैसले का उल्लंघन करने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी."

    अफगानिस्तान में प्राइवेट यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए सरकार अलग से परीक्षा लेती है, जिसकी निगरानी उच्च शिक्षा मंत्रालय करता है. हर साल मंत्रालय प्रवेश परीक्षा की तारीख भी तय करता है.

    पिछले दिसंबर 20 तारीख को तालिबान के उच्च शिक्षा मंत्रालय ने सार्वजनिक और निजी विश्वविद्यालयों में लड़कियों की शिक्षा को निलंबित कर दिया था.

    उस प्रतिबंध के बाद अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा, जापान, नीदरलैंड, नॉर्वे, स्पेन, स्विट्जरलैंड और यूरोपीय संघ के देशों ने तालिबान को ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी थी.

  4. बिहार के गोपालगंज में हुई मौत के मामले में छह गिरफ़्तार, क्रिकेट मैच को लेकर हुआ था झगड़ा,

    गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात

    इमेज स्रोत, @GopalganjPolice

    बिहार के गोपालगंज में क्रिकेट मैच के दौरान हुए झगड़े में एक युवक की मौत के बाद छह अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

    बुधवार को एक क्रिकेट मैच के दौरान 2 गुटों में झगड़ा हुआ था. इसमें दोनों ही पक्षों को चोट आई थी.

    गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बीबीसी हिंदी से बातचीत में कहा, "शुक्रवार को परशरवां गांव के एक लड़के अंकित कुमार को बसडीला गांव के लड़कों ने लाठी डंडे से बुरी तरह पीटा दिया. इससे अंकित की मौत हो गई है."

    उन्होंने बताया, "हालांकि अंकित उस दिन क्रिकेट मैच में नहीं था, लेकिन वो दूसरे गांव का था जिसके लड़कों से क्रिकेट मैच में झगड़ा हुआ था."

    "पोस्टमॉर्टम के बाद कुछ लोगों ने पीड़ित परिवार को भड़काया और उसके बाद लाश रखकर प्रदर्शन करने लगे. पुलिस ने समझा बुझाकर अंतिम संस्कार कराया है."

    एसपी स्वर्ण प्रभात के मुताबिक इस मामले में बसडीला गांव के 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, बाक़ी अभियुक्तों की तलाश जारी है.

    पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया है. गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है.

    इसके अलावा शांति कमेटी की बैठक बुलाकर दोनों पक्षों से शांत रहने की अपील की गई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  5. इमरान ख़ान ने पूर्व राष्ट्रपति पर लगाए गंभीर आरोप, पीएम ने दिया जवाब

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने पूर्व राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी पर जो आरोप लगाए हैं वो 'बेबुनियाद और ख़तरनाक' हैं.

    दरअसल, इमरान ख़ान ने दावा किया था कि उनकी 'हत्या के लिए ज़रदारी आतंकवादियों को पैसा दे रहे हैं.'

    इस बयान के बाद शहबाज़ शरीफ़ ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, “इमरान नियाज़ी (खान) के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी के ख़िलाफ़ आधारहीन और ख़तरनाक आरोप न केवल ग़ैर-ज़िम्मेदाराना हैं बल्कि पुष्टि करते हैं कि वो अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के ख़िलाफ़ ज़हर फैलाने की साज़िश के सिद्धांतों का एक पैटर्न अपनाते है.”

    उन्होंने कहा कि इमरान ख़ान इस तरह की बयानबाजी के साथ राजनीतिक रूप से प्रासंगिक बने रहने की कोशिश कर रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    वहीं पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा कि इमरान ख़ान ने उनके पिता और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पर झूठे आरोप लगाए हैं, जिसके खिलाफ वे कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  6. बच्चे को जन्म देने की सही उम्र 22 से 30 साल है: हिमंत बिस्वा सरमा

    हिमंत बिस्वा सरमा

    इमेज स्रोत, ANI

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को कहा कि महिलाओं के लिए बच्चे को जन्म देने की सही उम्र 22 से 30 साल के बीच होती है.

    गुवाहाटी में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सरमा ने बाल विवाह और किशोरों की गर्भावस्था पर राज्य सरकार के सख़्त रुख़ को दोहराया.

    उन्होंने कहा, “गर्भ धारण करने और बच्चों का जन्म सही आयु और समय पर होना चाहिए. आदर्श समय 22 से 30 साल के बीच होता है.”

    “हम जल्दी मां बनने के ख़िलाफ़ बोल रहे हैं, लेकिन उसी समय पर महिलाओं को काफ़ी इंतज़ार भी नहीं करना चाहिए जैसा कि बहुत से लोग करते हैं. भगवान ने हमारे शरीर को इस तरह से बनाया है कि हर चीज़ के लिए एक उपयुक्त उम्र होती है.”

    असम के मंत्रिमंडल ने सोमवार को यह फ़ैसला लिया था कि जो भी 14 साल से कम उम्र की लड़की से शादी करेगा उस पुरुष पर पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज होगा.

    अब तक 14 से 18 साल की आयु से लड़की करने वाले शख़्स पर प्रोहिबिशन ऑफ़ चाइल्ड मैरिज एक्ट, 2006 के तहत मामला दर्ज होता था.

    कैबिनेट के फ़ैसले पर सरमा ने कहा, “हज़ारों पतियों को अगले पांच से छह महीने में गिरफ़्तार किया जाएगा क्योंकि 14 साल से कम आयु की लड़की के साथ यौन संबंध बनाना अपराध है, यहां तक कि वो क़ानूनी रूप से शादीशुदा पति क्यों न हो.”

  7. बेलारूस की सबालेंका ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब

    सबालेंका ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 को अपने नाम कर लिया है.

    महिला सिंगल्स इवेंट के फाइनल मुकाबले में उन्होंने कजाकिस्तान की एलिना रिबाकिना को 4-6, 6-3 और 6-4 से हरा दिया. यह सबालेंका का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है.

    रूस-यूक्रेन युद्ध में बेलारूस के रूस को समर्थन देने के चलते सबालेंका एक न्यूट्रल झंडे के नीचे खेल रही थीं.

    वहीं रिबाकिना ने 2022 में विंबलडन के रूप में अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता था.

  8. जब शाहरुख ख़ान ने कहा- 'सलमान भाई इज...GOAT'

    शाहरुख ख़ान

    इमेज स्रोत, ANI

    बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख ख़ान ने एक यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए सलमान खान को 'GOAT' बताया है.

    लिखित शेट्टी ने शाहरुख ख़ान को टैग करते हुए लिखा था, "शाहरुख सर पठान तो हिट हो गई लेकिन सलमान ख़ान का मुकाबला नहीं कर पाओगे बॉक्स ऑफिस पर."

    उन्हें जवाब देते हुए शाहरुख ख़ान ने लिखा, "सलमान भाई...वो क्या कहते हैं आजकल....युवा लोग...हां... गोट (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम)."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    ट्विटर पर 15 मिनट के लिए शाहरुख खान से सवाल पूछने वाले कार्यक्रम में उन्होंने सलमान पर कई जवाब दिए.

    एक सलमान ख़ान का फैन, शाहरुख की पठान देखने गया था. फिल्म देखने के बाद यह फैन सलमान की बजाय शाहरुख का फैन बन गया.

    दाऊद स्पीक नाम के यूजर ने लिखा, "गया था टाइगर का फैन बनकर, आया पठान का फैन बनकर."

    इसके जवाब में शाहरुख ने लिखा, "टाइगर का तो मैं भी फैन हूं. बस उनके साथ मुझे भी दिल में रखो बस."

    फिल्म पठान के साथ शाहरुख ख़ान ने चार सालों के बाद स्क्रीन पर वापसी की है. साथ ही सलमान खान का फिल्म में कैमियो दिखाया गया है.

  9. असम: 21 महिलाओं और 2 बच्चों समेत 68 लोगों को स्थाई डिटेंशन सेंटर में शिफ्ट किया गया,

    डिटेंशन सेंटर

    इमेज स्रोत, BBC/DILIP_KUMAR_SHARMA

    भारत सरकार ने असम के ग्वालपाड़ा जिले में विदेशी घोषित नागरिकों को रखने के लिए बनाए गए स्थाई डिटेंशन सेंटर में 68 बंदियों के पहले समूह को शिफ्ट किया गया है.

    इससे पहले ये विदेशी घोषित नागरिक ग्वालपाड़ा जेल के अंदर बने अस्थाई ट्रांजिट कैंप में बंद थे. दरअसल असम में इससे पहले विदेशी घोषित हुए इन लोगों के लिए डिटेंशन सेंटर जैसी कोई अलग स्थाई व्यवस्था नहीं थी.विदेशी घोषित इन नागरिकों को शिफ्ट करने की बात की पुष्टि करते हुए जेल महानिरीक्षक बरनाली शर्मा ने बीबीसी से कहा,"68 कैदियों को ग्वालपाड़ा के नवनिर्मित ट्रांजिट कैंप में शिफ्ट किया गया है."

    "ये नए घोषित हुए विदेशी नहीं है बल्कि ये लोग ग्वालपाड़ा जेल में बने अस्थाई ट्रांजिट कैंप में पहले से ही थे."

    डिटेंशन सेंटर

    इमेज स्रोत, BBC/DILIP_KUMAR_SHARMA

    उन्होंने कहा, "अब हम इनकों चरणबद्ध तरीके से माटिया गांव में बनाए गए स्थाई ट्रांजिट कैंप में शिफ्ट कर रहें है. इस पहले समूह में 45 पुरुष, 21 महिलाएं और दो बच्चे हैं."

    जेल महानिरीक्षक के अनुसार अब ये डिटेंशन सेंटर आधिकारिक तौर पर ट्रांजिट कैंप हो गए है. वे कहती है,"ग्वालपाड़ा जेल के अलावा असम में कोकराझार, तेजपुर, सिलचर, डिब्रूगढ़ और जोरहाट की जेल में कुल छह ट्रांजिट कैंप हैं जहां इस समय विदेशी घोषित करीब 230 कैदी बंद हैं."

    "अब इन कैदियों को चरणबद्ध तरीके से माटिया में बने नवनिर्मित स्थाई ट्रांजिट कैंप में शिफ्ट कर दिया जाएगा. इसे लेकर गुवाहाटी हाई कोर्ट का आदेश है और हम उसका पालन कर रहें है."

    डिटेंशन सेंटर

    इमेज स्रोत, BBC/DILIP_KUMAR_SHARMA

    गुवाहाटी हाई कोर्ट के एक आदेश के बाद ही असम सरकार ने केंद्र सरकार से परामर्श कर 17 जून, 2009 में राज्य में डिटेंशन सेंटर स्थापित करने के लिए एक अधिसूचना जारी की थी.

    इस तरह पहला अस्थाई डिटेंशन सेंटर ग्वालपाड़ा जेल में स्थापित किया गया और बाद में पांच और खोले गए. अब ग्वालपाड़ा ज़िले के माटिया गांव की 20 बीघा ज़मीन पर सभी सुविधाओं के साथ इस स्थाई ट्रांजिट कैंप का निर्माण किया गया है.

    इसे 46 करोड़ रुपये से अधिक के बजट में बनाया गया है जिसमें तीन हजार से अधिक अवैध विदेशियों को रखने की क्षमता है.

  10. रूस के ख़िलाफ़ जंग में यूक्रेन को पश्चिमी देश दे रहे हैं कौन-कौन से हथियार?

    यूक्रेन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    रूस और यूक्रेन के बीच जंग को अगले महीने एक साल पूरा हो जाएगा. ये जंग जब शुरू हुई थी तो लग रहा था कि रूस के सामने यूक्रेन को घुटने टेकने में देर नहीं लगेगी लेकिन यूक्रेन डटा हुआ है.

    इस बीच, पश्चिमी देशों ने यूक्रेन की हथियारों और दूसरे साजो-सामान से खूब मदद की है. लगभग 30 देशों ने भारी तादाद में यूक्रेन को युद्ध के हथियार और मिलिट्री उपकरण मुहैया कराए हैं.

    इसी सप्ताह अमेरिका ने यूक्रेन को बख्तरबंद गाड़ियों समेत दो अरब डॉलर की मदद की है.

    ब्रिटेन ने कहा है कि वो यूक्रेन को अपने 'चैलेंजर 2 टैंक' भेजेगा. भारी दबाव के बाद जर्मनी भी 'लेपर्ड 2 टैंक' यूक्रेन भेजने के लिए तैयार हो गया है.

  11. शाहरुख खान की 'पठान' की शांतिपूर्ण रिलीज़ पर प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया ने क्या कहा

    'पठान'

    इमेज स्रोत, YRF

    प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया ने सिनेमा हॉल में 'पठान' फ़िल्म के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए देश के सभी राज्यों के प्रति आभार जताया है.

    सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर अपने हैंडल से ट्वीट किए एक आधिकारिक बयान में संस्था ने कहा, ''द प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया, क़ानून और व्यवस्था बनाए रखने और पूरे भारत में ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर फ़िल्म पठान के शांतिपूर्ण प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए सभी राज्य सरकारों के प्रति बहुत आभारी है!''

    संस्था ने अपने बयान में कहा है कि हिंदी फ़िल्म उद्योग रोजगार पैदा करने के साथ देश की अर्थव्यवस्था में योगदान देता है. इसके अलावा यह दुनिया में भारत की सॉफ़्ट पावर की सबसे शक्तिशाली और प्रभावी पैरोकार है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    हज़ारों मेहनती लोगों ने इस इंडस्ट्री और टीवी और स्ट्रीमिंग सेवा के लिए बड़ी कॉन्टेन्ट प्रोड्यूसिंग दुनिया बनाई है. यह उद्योग एक सदी से भी अधिक वक़्त से सक्रिय है और तेज़ी से विकास कर रहा है. हम दुनिया के चुनिंदा देशों में हैं, जहां अभी भी यहीं बने कॉन्टेन्ट छाए हुए हैं.

    प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया ने इसमें योगदान देने के लिए करोड़ों प्रशंसकों का भी शुक्रिया अदा किया है.

    इससे पहले 'पठान' के कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताते हुए देश के कई राज्यों से इस फ़िल्म का बॉयकॉट करने की अपील औरधमकी दी गई थी. हालांकि पिछले तीन दिनों में इस फ़िल्म को काफ़ी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इससे पहले शुक्रवार को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने पठान पर चल विवाद पर प्रतिक्रिया दी थी.

    उन्होंने कहा, "भारत सरकार ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन बना रखा है कि कोई भी फिल्म थिएटर में जाएगी तो वो वहां से पास होकर ही जाएगी. वे सभी पहलुओं पर नजर रखते हैं. वहां से अनुमति के बाद वे थिएटर में आती है."

    "हमारी फ़िल्में आज दुनिया में अपना नाम बना रही हैं. तब इस (बॉयकाट) प्रकार की बातें आने से वातावरण पर प्रभाव पड़ता है. वातावरण ख़राब करने के लिए कई बार पूरी जानकारी के बिना भी लोग कमेंट करते हैं, तो उसका भी नुक़सान होता है. ये नहीं होना चाहिए."

  12. यहूदी नरसंहार: इस शख़्स के सामने उसके 9 साल के भाई की हुई थी हत्या

    वीडियो कैप्शन, यहूदी नरसंहार: इस शख़्स के सामने उसके 9 साल के भाई की हुई थी हत्या

    27 जनवरी को होलोकॉस्ट मेमोरियल डे के तौर पर मनाया जाता है. होलोकॉस्ट यानी यहूदी नरसंहार जिसमें नाज़ियों ने 60 लाख यहूदियों की हत्या कर दी थी.

    लेकिन उस दौरान दी गई यातनाओं के गवाह रहे लोगों की संख्या अब कम होती जा रही है. बीबीसी संवाददाता अलीम मक़बूल की रिपोर्ट.

  13. यरूशलम में हुए हमले की अमेरिका ने की आलोचना, कहा- इसराइल के साथ हैं...

    इसराइल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पूर्वी यरूशलम में एक सिनेगॉग (यहूदियों के पूजा स्थल) में गोलाबीरी की एक घटना में सात लोगों की मौत की ख़बर के बाद अमेरिका ने इसकी आलोचना की है.

    अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि हम यरूशलम में हुई इस आतंकी घटना की निंदा करते हैं जिसमें सात आम लोगों की मौत हो गई है.

    पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने बयान में कहा है कि "हमारी संवेदनाएं मृतकों के परिवार से साथ है और हम घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना कता हैं. मुश्किल के इस वक्त में हम अपने इसराइली सहयोगियों के साथ खड़े हैं."

    हमले में मरने वालों के अलावा कम से कम तीन लोग घायल हुए हैं.

    यह घटना शहर के नेवे याकोव इलाक़े में स्थानीय समय के अनुसार रात क़रीब 8:15 बजे हुई. पुलिस ने हमलावर को 'आतंकवादी' क़रार देते हुए बताया है कि उसे मार दिया है.

  14. COVER STORY: क्या श्रीलंका की राह पर चल रहा पाकिस्तान?

    वीडियो कैप्शन, COVER STORY: क्या श्रीलंका की राह पर पाकिस्तान?

    पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था कई चुनौतियों से जूझ रही है. वहां का विदेशी मुद्रा भंडार तेजी से खाली हो रहा है.

    कई मुल्कों से कर्ज़ लेने के बावजूद वहां के हालात बेहद ख़राब हैं और आसमान छूती महंगाई लोगों की कमर तोड़ रही है.

    पाकिस्तान इस भंवर से कैसे निकल पाएगा? क्या वहां हालात श्रीलंका जैसे हो जाएंगे?

  15. शाहरुख खान की 'पठान': तीन दिन में दुनिया भर से 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन

    पठान

    इमेज स्रोत, ANI

    शाहरुख खान की 'पठान' का तीन दिनों में दुनिया भर से हो रही कमाई 300 करोड़ रुपये पार कर गई है.

    यशराज फ़िल्म्स ने बताया कि शाहरुख-दीपिका स्टारर पठान के हिंदी वर्जन ने रिलीज के तीसरे दिन 38 करोड़ रुपये कमाए हैं जबकि अन्य भाषाओं में 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ है. फ़िल्म 25 जनवरी को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज हुई है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    यशराज स्टूडियो की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "भारत से तीसरे दिन की कुल कलेक्शन 39.25 करोड़ रुपये की मिली है. इस बीच फिल्म का ओवरसीज़ कलेक्शन 43 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है."

    पठान शाहरुख खान की पिछले चार साल में बड़ी रिलीज़ है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 106 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 113.6 करोड़ रुपये कलेक्ट किए थे. तीन दिनों में फिल्म ने घरेलू बाज़ार से 201 करोड़ रुपये और ओवरसीज़ कलेक्शन 112 करोड़ रुपये का रहा है.

    इस तरह से फिल्म का अब तक का कलेक्शन 313 करोड़ करोड़ रुपये है.

  16. हॉकी पर ओडिशा इतने करोड़ों रुपये क्यों खर्च कर रहा है?

    वीडियो कैप्शन, हॉकी पर ओडिशा इतने करोड़ों रुपये क्यों खर्च कर रहा है?

    ओडिशा में हॉकी का वर्ल्ड कप आयोजित किया जा रहा है. ओडिशा सरकार हॉकी पर अच्छी खासी रकम खर्च कर रही है. इसके ज़रिए वह हॉकी को भारत में एक बार फिर पुराने दिनों की तरह प्रचलित कर रही है.

    वहीं, कहा जा रहा है कि हॉकी के ज़रिए सरकार अपना प्रचार कर रही है. आखिर हॉकी पर ओडिशा इतने करोड़ों रुपये क्यों खर्च कर रहा है? इसी सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश करती यह ख़ास रिपोर्ट.

  17. राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदला, अब कहलाएगा 'अमृत उद्यान'

    मुगल गार्डन का नाम बदलकर 'अमृत उद्यान' रखा

    इमेज स्रोत, @girirajsinghbjp

    राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलकर 'अमृत उद्यान' कर दिया गया है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक राष्ट्रपति की डिप्टी प्रेस सचिव नविका गुप्ता ने कहा कि देश के आजादी के 75 साल के मौके पर भारत के राष्ट्रपति भवन के सभी बगीचों को 'अमृत उद्यान' कहा जाएगा.

    वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, "‘अमृतकाल’ में ‘गुलामी की मानसिकता’ से बाहर आने के क्रम में मोदी सरकार का एक और ऐतिहासिक फैसला...राष्ट्रपति भवन में स्थित “मुगल गार्डन” अब “अमृत उद्यान” के नाम से जाना जाएगा."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी मुगल गार्डन का नाम बदले जाने पर एक वीडियो ट्वीट किया है.

    वीडियो में कुछ कर्मचारी अमृत उद्यान का बोर्ड लगा रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    कैसा है मुगल गार्डन

    राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट के अनुसार यह गार्डन 15 एकड़ में फैला हुआ है, जिसे प्रेसीडेंशियल पैलेस की आत्मा के रूप में चित्रित किया जाता है.

    मुगल गार्डन को जम्मू और कश्मीर के मुगल गार्डन, ताजमहल के आस-पास के गार्डन, भारत और पेरिस की लघु पेंटिंग से प्रेरित है.

    सर एडविन लुट्येन्स ने 1917 में मुगल गार्डन के डिजाइन को अंतिम रूप दिया था.

  18. नेपाल में जनता परेशान लेकिन क्या आने वाला समय और मुश्किल होगा?

    वीडियो कैप्शन, नेपाल में जनता परेशान लेकिन क्या आने वाला समय और मुश्किल होगा?

    भारत के पड़ोसी देश नेपाल में मौजूद बीबीसी की टीम जब सब्ज़ी मंडी पहुंची तो वहां शिकायतों का अम्बार लगा नज़र आया.

    हालांकि ये हालात कब तक ऐसे ही बने रहेंगे या और अधिक बिगड़ेंगे, इस बारे में फिलहाल कुछ भी पुख़्ता तौर पर कहना मुश्किल है.

  19. ऑस्ट्रेलिया में गुम हुआ रेडियोएक्टिव कैप्सूल, तलाश जारी

    रेडियोएक्टिव पदार्थ से भरा एक छोटा सा कैप्सूल गायब हो गया है

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    ऑस्ट्रेलिया में रेडियोएक्टिव पदार्थ से भरा एक छोटा सा कैप्सूल गायब हो गया है, जिसके लिए खोज अभियान चलाया जा रहा है.

    यह कैप्सूल आधे सेंटीमीटर से भी छोटा है. इसके अंदर रेडियोएक्टिव सीज़ियम-137 भरा हुआ है. इस कैप्सूल को छूने पर गंभीर बीमारी हो सकती है.

    कैप्सूल जनवरी महीने में न्यूमैन शहर और पर्थ शहर के बीच खो गया था. लोगों को चेतावनी दी गई है कि वे अगर वे इस कैप्सूल को देखें तो इससे दूर रहें.

    रेडियोएक्टिव पदार्थ से भरा एक छोटा सा कैप्सूल गायब हो गया है

    इमेज स्रोत, DFES

    रेडियोएक्टिव सीज़ियम-137 पदार्थ आमतौर पर खनन के काम में इस्तेमाल होता है. इसे खनन साइट के लिए ही एक ट्रक के जरिए लाया जा रहा था.

    डिपार्टमेंट ऑफ फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज ने कहा है कि कैप्सूल को हथियार की तरह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है लेकिन इससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है.

    डीएफईएस ने एक तस्वीर जारी की है जिसमें देखा जा सकता है. कैप्सूल की लंबाई 8 एमएम और चौड़ाई 6 एमएम है.

  20. ऐसा बैंक जहां खाता सबका खुलता है, पर लोन सिर्फ़ औरतों को मिलता है

    वीडियो कैप्शन, ऐसा बैंक जहां खाता सबका खुलता है, पर लोन सिर्फ़ औरतों को मिलता है

    ‘मान देशी महिला सहकारी बैंक’ की शुरुआत 25 साल पहले हुई थी.

    यह बैंक महिलाओं के लिए बनाया गया. यह भारत का पहला महिलाओं के ज़रिए चलने वाला डिजिटल कोओपरेटिव बैंक है.

    आज इनका लक्ष्य है कि वह दुनिया का पहला महिलाओं का डिजिटल बैंक बनें.