You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

पीएम मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को रोकने की ह्यूमन राइट्स वॉच ने की आलोचना

'ह्यूमन राइट्स वॉच' ने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को रोकने की आलोचना करते हुए कहा है कि यह क़दम 'आलोचना पर लगाम लगाने की सरकार की एक और कोशिश' है.

लाइव कवरेज

कीर्ति दुबे and चंदन शर्मा

  1. पीएम मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को रोकने की ह्यूमन राइट्स वॉच ने की आलोचना

    न्यूयॉर्क स्थित मानवाधिकार संस्था 'ह्यूमन राइट्स वॉच' ने 2002 के गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को रोकने की आलोचना करते हुए कहा है कि यह क़दम 'आलोचना पर लगाम लगाने की सरकार की एक और कोशिश' है.

    ह्यूमन राइट्स वॉच की दक्षिण एशिया निदेशक मीनाक्षी गांगुली ने ये बातें कही हैं.

    उनके अनुसार, ''बीबीसी ने पिछले हफ़्ते दो पार्ट की अपनी डॉक्यूमेंट्री का पहला पार्ट 'द मोदी क्वोश्चन' रिलीज़ किया. यह डॉक्यूमेंट्री ब्रिटेन के विदेश विभाग की एक पूर्व अप्रकाशित रिपोर्ट के निष्कर्षों को बताती है. इसमें 2002 के गुजरात दंगों की जांच की गई थी और तब पीएम मोदी गुजरात के सीएम थे.''

    उन्होंने बताया कि डॉक्यूमेंट्री के रिलीज़ होने के तुरंत बाद, सरकार ने आईटी नियमों के तहत इमरजेंसी पावर का इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्मों को भारत में यह वीडियो हटाने के लिए मजबूर कर दिया.

    उन्होंने बताया, ''ब्रिटेन की इस रिपोर्ट में पाया गया कि जिस माहौल में यह हिंसा हुई, उस 'बेख़ौफ़ माहौल' के लिए मोदी 'सीधे तौर पर ज़िम्मेदार' थे. ब्रिटेन समेत दुनिया की कई सरकारों ने तब मोदी से किसी भी प्रकार के संबंध पर रोक लगा दी थी. अमेरिका ने तो उनका वीज़ा रद्द कर दिया था.''

    गांगुली के अनुसार, ''2014 में मोदी के पीएम बनने के बाद सब कुछ बदल गया. भारतीय अधिकारियों और बीजेपी समर्थकों ने उनकी छवि सुधारने के लिए कड़ी मेहनत की.''

    उन्होंने मोदी सरकार पर मुसलमानों के ख़िलाफ़ भेदभावपूर्ण क़ानून और नीतियां लागू करने का आरोप लगाया है. साथ ही स्वतंत्र संस्थानों पर लगाम लगाने का आरोप भी मढ़ा है.

    मीनाक्षी गांगुली का आरोप है कि मोदी सरकार ने अपने आलोचकों को जेल में डालने के लिए अक्सर कठोर क़ानूनों का इस्तेमाल किया है.

    उन्होंने कहा है कि विदेशों में भारत की छवि तभी बेहतर होगी, जब यहां का सरकारी सिस्टम, सभी नागरिकों के अधिकारों के साथ इस दिशा में काम कर रहे लोगों की मदद के लिए अधिक से अधिक प्रयास करे.

  2. ब्रेकिंग न्यूज़, भारत ने न्यूज़ीलैंड को हरा कर सिरीज़ 3-0 से जीती, वनडे रैंकिंग में नंबर वन

    भारत ने इंदौर में खेले जा रहे तीसरे वनडे में न्यूज़ीलैंड को 90 रन से हरा दिया है. इसके साथ ही भारत ने इस वनडे सिरीज़ पर 3-0 से कब्ज़ा कर लिया है.

    भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नौ विकेट पर 385 रन बनाए थे. इसके जवाब में न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम 41.2 ओवरों में 295 रनों पर आउट हो गई.

    न्यूज़ीलैंड की ओर से ओपनर डेवोन कॉन्वे ने सबसे ज़्यादा 138 रन बनाए. भारत की ओर से शार्दूल ठाकुर और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिए. युजवेंद्र चहल ने दो विकेट लिए.

    इस मैच से पहले भारत ने दोनों ही मैच जीते थे.

    इस जीत के साथ भारत अगले हफ़्ते जारी होने वाली रैंकिंग में एक नंबर पर पहुंच जाएगा. इग्लैंड अब दूसरे स्थान पर खिसक जाएगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर और न्यूज़ीलैंड चौथे नंबर पर पहुंच जाएगा.

    टी20 में भारत पहले से ही नंबर एक रैंक पर है.

    आईसीसी की ओर से 21 जनवरी को जारी वनडे रैंकिंग में 113 रेटिंग के साथ इंग्लैंड नंबर एक पर था. हालांकि इतनी ही रेटिंग के साथ न्यूज़ीलैंड दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर रहा.

    आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बारे में एक ट्वीट किया है. इसमें लिखा, ''पुरुष वनडे टीम रैंकिंग में नई नं-1 टीम.''

  3. लखनऊ में गिरी रिहायशी इमारत, राहत-बचाव कार्य जारी

  4. ब्रेकिंग न्यूज़, लखनऊ में रिहायशी इमारत गिरी, 11 लोग बचाए गए

    लखनऊ के वज़ीर हसनगंज रोड पर एक चार मंज़िला इमारत गिर गई है. मौके पर मौजूद एनडीआरएफ़ और एसडीआरएफ़ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के हवाले से पहले बताया था कि हादसे में तीन लोगों के मारे जाने की आशंका हैं.

    हालांकि अभी हताहतों की संख्या के बारे में स्थिति अभी स्पष्ठ नहीं है, कई लोग अभी भी इमारत में फंसे हुए हैं.

    बीबीसी संवाददाता अतंत झणाणे के मुताबिक अलाया अपार्टमेंट नाम की बिल्डिंग से अभी तक 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है.

    इमारत में 12 फ़्लैट थे जिनमें आठ परिवार रहते थे.

    इनमें समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आब्बास हैदर के परिवार के लोग भी शामिल हैं.

  5. बजट सत्र से पहले केंद्र सरकार ने 30 जनवरी को बुलाई सर्वदलीय बैठक

    केंद्र सरकार ने 31 जनवरी से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र के एक दिन पहले 30 जनवरी को सभी दलों की बैठक बुलाई है.

    समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है.

    इससे पहले 13 जनवरी को संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने ट्वीट करके बताया था कि संसद का 2023 का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा, जो 6 अप्रैल तक चलेगा. उनके अनुसार, इन 66 दिनों में संसद की 27 बैठकें आयोजित की जाएंगी.

    यह सत्र दो भाग में संचालित होगा. 14 फ़रवरी से 12 मार्च तक छुट्टी रहेगी.

    बजट सत्र के पहले दिन यानी 31 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी.

    उसी दिन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूदा वर्ष 2022-23 की आर्थिक समीक्षा पेश करेंगी. उसके अगले दिन यानी एक फ़रवरी को वित्त मंत्री संसद में वित्त वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी.

  6. ब्रेकिंग न्यूज़, RRR का गाना 'नाटू नाटू' ऑस्कर में हुआ नॉमिनेट

    एसएस राजामौली की फ़िल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू नाटू' को ऑस्कर के 95वें संस्करण में 'ओरिजिल सॉन्ग' की श्रेणी में नामांकित किया गया है.

    एकेडमी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में यह जानकारी दी गई है.

    नाटू नाटू का संगीत एमएम कीरावानी ने तैयार किया है, जबकि गीत चंद्राबोस ने लिखा है. इस फ़िल्म के निर्देशक जाने माने फ़िल्म निर्देशक एसएस राजामौली हैं.

    ऑस्कर के इस ट्वीट के अनुसार पांच गानों को 'ओरिजिल सॉन्ग' की श्रेणी में नामांकित किया गया है.

    इस श्रेणी में 'नाटू नाटू' के अलावा 'दिस इज़ ए लाइफ़', 'लिफ़्ट मी अप', 'होल्ड माई हैंड' और 'एप्लॉज़' को भी नामांकित किया गया है.

    वहीं शौनक सेन की डॉक्यूमेंट्री ऑल दैट ब्रीद्स को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फ़ीचर फ़िल्सम कैटेगरी में नौमिनेट किया गया है.

    ये दो भाइयों की कहानी है जो जिनके जीवन का मकसद पक्षियों का इलाज करना है.

  7. दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर मोहम्मद शाहिद और अंजुम शर्मा के साथ

  8. कंगना रनौत की हुई ट्विटर पर वापसी

    फ़िल्म अभिनेत्री और अपने बयानों से अक्सर चर्चा में रहने वाली कंगना रनौत की मंगलवार शाम को क़रीब 20 महीने बाद ट्विटर पर वापसी हो गई है.

    सस्पेंशन के बाद फिर से सक्रिय हुए अपने ट्विटर अकाउंट से उन्होंने एक ट्वीट करके इस प्लेटफ़ॉर्म पर लौटने की जानकारी दी.

    कंगना रनौत ने इस ट्वीट में लिखा, ''सभी को नमस्कार, यहां लौटकर अच्छा लग रहा है.''

    उन्होंने एक अन्य ट्वीट में एक वीडिया शेयर करते हुए लिखा, ''और शूटिंग ख़त्म हुई!!!

    इमरजेंसी फ़िल्म की शूटिंग सफलतापूर्वक पूरी हुई... 20 अक्टूबर, 2023 को इसे सिनेमाघरों में देखिए...''

  9. दिल्ली मेयर चुनाव: मनीष सिसोदिया ने कहा, भाजपा का मतलब 'भागती जनता पार्टी'

    दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव एक बार फिर टाल दिया गया है. इसे लेकर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स करके बीजेपी पर निशाना साधा है.

    इसके अलावा उन्होंने एक ट्वीट में भी बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने इस ट्वीट में लिखा है, ''बीजेपी पहले MCD चुनाव से भागी… जनता ने चुनाव में हरा दिया तो अब मेयर चुनाव से भाग रहे हैं.''

    उन्होंने इसी ट्वीट में आगे लिखा, ''भाजपा का मतलब है- भागती जनता पार्टी.''

    हालांकि एमसीडी का सदन स्थगित हो जाने के बाद भी आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने वहां से जाने से इनकार कर दिया है.

    वे लोग अब भी वहां बैठे हुए हैं. उनकी मांग है कि मेयर के लिए मतदान कराया जाए.

    इससे पहले मंगलवार को राजधानी के सिविक सेंटर में हुई सदन की बैठक हुई. लेकिन सदस्यों को शपथ दिलाने के बाद हुए भारी शोर शराबे के कारण अनिश्चित काल तक के लिए टाल दी गई.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने शोरशराबा शुरू कर दिया. बीजेपी के सदस्य तो सदन की कार्यवाही का बॉयकॉट करते हुए बाहर चले गए.

  10. साक्षी मलिक का नया आरोप, जांच के लिए बनी समिति से पहले नहीं ली गई सलाह

    भारत की महिला पहलवान साक्षी मलिक ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ लगाए गए आरोपों की जांच के लिए बनाई गई समिति के सदस्यों के चयन पर सवाल उठाया है.

    उन्होंने इस समिति के गठन से पहले प्रदर्शन करने वाले पहलवानों से राय न लेने का आरोप लगाया है.

    साक्षी मलिक ने मंगलवार को एक ट्वीट में लिखा, ''हमें आश्वासन दिया गया था कि ओवरसाइट कमेटी (Oversight Committee) के गठन से पहले हमसे परामर्श किया जाएगा. बड़े दुख की बात है कि इस कमेटी के गठन से पहले हमसे राय भी नहीं ली गई.''

    साक्षी मलिक ने इस ट्वीट के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को टैग किया है.

    हालांकि समाचार एजेंसी एएनआई ने खेल मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से इस आरोप को ख़ारिज कर दिया है.

    खेल मंत्रालय ने दावा किया है कि इस ओवरसाइट कमेटी के पांच में से तीन सदस्यों का नाम प्रदर्शन करने वाले पहलवानों ने ही सुझाया था, लेकिन अब वे दावा कर रहे हैं कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं थी.

    पिछले हफ़्ते दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला पहलवानों साक्षी मलिक और विनेश फोगाट के अलावा बजरंग पुनिया, दीपक पुनिया और रवि दहिया ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए धरना दिया था.

    उनके आरोपों की जांच के लिए समिति बनाने के खेल मंत्रालय के एलान के बाद इन पहलवानों का धरना प्रदर्शन ख़त्म हुआ था.

  11. श्रद्धा हत्याकांड में आफ़ताब पूनावाला के ख़िलाफ़ 6,629 पेज का आरोप पत्र दाख़िल,

    दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा वालकर हत्याकांड के अभियुक्त आफ़ताब अमीन पूनावाला के ख़िलाफ़ मंगलवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट में 6,629 पेज का लंबा चौड़ा आरोप पत्र दाख़िल किया है.

    पीड़िता की वकील सीमा कुशवाहा ने बीबीसी हिंदी से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी है.

    उन्होंने यह भी बताया है कि इस जघन्य हत्याकांड के आरोप पत्र में अभियुक्त के रूप में केवल आफ़ताब पूनावाला का नाम है. इस मामले की सुनवाई दिल्ली के साकेत कोर्ट में हो रही है.

    बताया गया है कि 7 फरवरी को अदालत इस आरोप पत्र का संज्ञान लेगी.

    वहीं अभियुक्त आफ़ताब पूनावाला ने अदालत को बताया है कि वो अपना वकील बदलना चाहते हैं.

    इस बीच दिल्ली की जॉइंट पुलिस कमिश्नर मीनू चौधरी ने मंगलवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में बताया है कि छतरपुर में श्रद्धा के शव के कुछ टुकड़े मिले.

    उनके अनुसार, इस जांच में वैज्ञानिक तरीक़े का इस्तेमाल किया गया. साथ ही डिजिटल सबूत के तौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, GPS लोकेशन को भी ट्रैक किया गया.

    उन्होंने बताया है कि क़रीब 6,000 पन्नों की चार्जशीट दाख़िल की गई है.

    उनके अनुसार, जिस दिन ये घटना हुई, उस दिन श्रद्धा अपने दोस्त के घर गई थी, जिसके बाद आफ़ताब उग्र हो गया और श्रद्धा की हत्या कर दी.

  12. इंदौर वनडे: न्यूज़ीलैंड के सामने 386 रनों का लक्ष्य, रोहित शर्मा और शुभमन गिल का शतक

    इंदौर में खेले जो रहे तीसरे वनडे मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड के सामने जीत के लिए 386 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत ने नौ विकेट के नुक़सान पर 385 रन बनाए.

    टीम इंडिया की ओर से शुभमन गिल ने सबसे ज़्यादा 112 रन बनाए. वहीं रोहित शर्मा ने 101 रन बनाए. हार्दिक पंड्या ने 54, विराट कोहली ने 36 और शार्दूल ठाकुर ने 25 रनों का योगदान दिया.

    न्यूज़ीलैंड की ओर से सबसे ज़्यादा लॉकी फ़र्ग्यूसन ने दो विकेट लिए.

    इससे पहले न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने की दावत दी थी. लेकिन न्यूज़ीलैंड का यह फ़ैसला ग़लत साबित हुआ और भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज़ों ने शानदार शुरुआत की.

    शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 212 रनों की शानदार साझेदारी की. हालांकि शतक बनाते ही दोनों आउट हो गए.

    पहले रोहित शर्मा आउट हुए. शर्मा ने 85 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन बनाए. वहीं शुभमन गिल ने 78 गेंदों पर शानदार 112 रन बनाए.

  13. आईसीसी की 2022 की टीम का एलान: टेस्ट में ऋषभ पंत, तो वनडे में अय्यर और सिराज को मिली जगह

    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को 2022 की पुरुषों और महिलाओं की टेस्ट और वनडे टीमों का एलान किया है. इससे पहले आईसीसी ने सोमवार को पुरुषों की टी20 क्रिकेट टीम का एलान किया था.

    मंगलवार को घोषित पुरुषों की टेस्ट टीम में भारत के केवल ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ शामिल किया गया है. इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है.

    वहीं पुरुषों की वनडे टीम में श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज को जगह दी गई है. इस टीम का कप्तान पाकिस्तान के बाबर आज़म को बनाया गया है.

    दूसरी ओर महिलाओं की वनडे टीम का कप्तान भारत की हरमनप्रीत कौर को बनाया गया है. उनके अलावा, भारत की दो और खिलाड़ियों स्मृति मंधाना और रेणुका सिंह को भी टीम में जगह मिली है.

    वहीं महिलाओं की टी20 क्रिकेट टीम में भारत की तीन खिलाड़ियों दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष और रेणुका सिंह को जगह मिली है. इस टीम की कप्तान न्यूज़ीलैंड की सोफ़ी डिवाइन को बनाया गया है.

    इससे पहले सोमवार को घोषित पुरुषों की टी20 टीम में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या को जगह दी गई थी. पुरुषों की टी20 टीम का कप्तान इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोस बटलर को बनाया गया था.

  14. ऑस्ट्रेलिया: पंद्रह दिनों में तीसरी बार हिंदू मंदिर निशाने पर, आख़िर हो क्या रहा है

    ऑस्ट्रेलिया में पिछले कुछ दिनों से हिंदू मंदिरों पर हमले के कई मामले सामने आए हैं. सोमवार को एक और हिंदू मंदिर को निशाना बनाने की घटना को इसी कड़ी में देखा जा रहा है.

    स्थानीय मीडिया में प्रकाशित ख़बरों के मुताबिक़, ये मंदिर ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत में स्थित है और मंदिर को निशाना बनाने वाले लोगों ने उसकी की दीवारों पर भारत-विरोधी नारे लिखे हैं.

    ये पहला मौका नहीं है जब ऑस्ट्रेलिया में किसी हिंदू मंदिर पर इस तरह का हमला किया गया हो. पिछले 15 दिनों में ये तीसरी घटना है जब किसी हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है.

    इससे पहले 16 जनवरी और 12 जनवरी को भी हिंदू मंदिरों में तोड़-फोड़ होने की ख़बरें सामने आई थीं.

  15. दिल्ली: शोर-शराबे के कारण मेयर का चुनाव स्थगित

    दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के नए पार्षदों ने मंगलवार को शपथ ले ली. हालांकि नए चुने गए पार्षदों से पहले दिल्ली के उप-राज्यपाल ने मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई. लेकिन शपथ ग्रहण के बाद शोरशराबे के चलते दिल्ली के मेयर पद का चुनाव अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने शोरशराबा शुरू कर दिया. बीजेपी के सदस्य तो सदन की कार्यवाही का बॉयकॉट करते हुए बाहर चले गए. इस पर पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने सदन को अनिश्चित काल तक स्थगित करते हुए कहा कि इस दशा में मेयर पद के लिए मतदान नहीं कराए जा सकते.

    नई दिल्ली की लोकसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने बताया, ''बहुत दुख की बात है कि वोट डालने के लिए जब सभी बैठे थे कि फिर हंगामा हो गया, ये बहुत दुख की बात है ऐसा नहीं होना चाहिए, लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन होना चाहिए.''

    इससे पहले मनोनीत पार्षदों के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों को शपथ दिलाई गई. सभी 250 पार्षदों ने शपथ ले ली है.

    छह जनवरी को शपथ ग्रहण लेने के सवाल पर हुए हंगामे के बाद मंगलवार को बैठक हुई. हालांकि किसी तरह की अवांछित घटना से बचने के लिए दिल्ली के सिविक सेंटर स्थित निगम सदन में सुरक्षा के भारी इंतज़ाम किए गए.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, एमसीडी में सबसे बड़े दल के रूप में उभर कर सामने आई आम आदमी पार्टी ने सदन के भीतर लाठी डंडे लेकर और हेलमेट पहनकर पुलिस के घुसने पर सवाल उठाए हैं.

    आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर इस बारे में एक ट्वीट किया है.

    आप के पार्षदों ने सदन के भीतर पुलिस की तैनाती पर सवाल उठाते हुए 'भारत माता की जय' और 'जय श्रीराम' के नारे भी लगाए.

    पार्षदों के शपथ ले लेने के बाद अब मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी. आप ने शैली ओबेरॉय को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं बीजेपी ने रेखा गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है.

    मंगलवार को एमसीडी को संचालित करने वाली सबसे प्रमुख समिति यानी स्थायी स​मिति के छह सदस्यों के भी चुने जाने की उम्मीद है.

    इससे पहले चार दिसंबर को एमसीडी का चुनाव हुआ था और सात दिसंबर को मतगणना हुई थी. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 250 में से 134 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि बीजेपी ने 104 सीटों पर. कांग्रेस को केवल नौ सीटें मिली थीं.

  16. रोहित शर्मा और शुभमन गिल, दोनों शतक बनाकर आउट

    भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों ने शतक बनाया.

    शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत करते हुए पहली विकेट के लिए 212 रनों की शानदार साझेदारी की.

    लेकिन शतक बनाते ही दोनों आउट हो गए.

    पहले रोहित शर्मा आउट हुए. रोहित शर्मा ने 85 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने नौ चौके और छह छक्के लगाए.

    उनके फ़ौरन ही बाद शुभमन गिल भी पैवेलियन लौट गए. शुभमन गिल ने 78 गेंदों पर शानदार 112 रन बनाए. गिल ने 13 चौके और पांच छक्के लगाए.

    इससे पहले न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने की दावत दी थी.

    लेकिन न्यूज़ीलैंड का यह फ़ैसला ग़लत साबित हुआ और भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज़ों ने शानदार शुरुआत की.

  17. बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर राहुल गांधी ने कहा सच को बाहर आने की बुरी आदत है

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि सच को बाहर आने की बुरी आदत है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी इन दिनों जम्मू-कश्मीर में हैं.

    मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान एक पत्रकार ने उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री के बारे में एक सवाल पूछा.

    इसका जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा, "अगर आप हमारे धर्मग्रन्थों को पढ़ें, भगवत गीता या उपनिषद को पढ़ें तो उसमें लिखा है कि सच को छुपाया नहीं जा सकता है."

    उन्होंने कहा कि सच हमेशा बाहर आ ही जाता है.

    राहुल गांधी का कहना था, "आप बैन लगा सकते हैं, प्रेस को दबा सकते हैं, संस्थाओं को नियंत्रित कर सकते हैं. सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन सच तो सच है. यह चमकता रहता है और सच को बाहर आने की बुरी आदत है."

    उन्होंने आगे कहा, "आप चाहें कितना भी बैन लगा दें, लोगों को डराएं लेकिन यह सबकुछ सच को बाहर आने से नहीं रोक सकता है."

  18. जियो ने 50 नए शहरो में लॉन्च की 5जी सेवा

    रिलायंस जियो ने मंलगवार को 17 राज्यों-क्रेंद्र शासित प्रदेशों के 50 शहरों में 5जी सेवा लॉन्च की है. इसे जियो ने ट्रू 5जी नेटवर्क का नाम दिया है.

    अब देश में 184 शहरों में जियों 5जी सेवा दे रहा है.

    एनसीआर के शहरों के साथ हरियाणा के अम्बाला, हिसार और सिरसा और उत्तर प्रदेश के झांसी, अलीगढ़, मुरादाबाद और सहारनपुर में जियो की 5जी सेवा लॉन्च की गई है.

    इसके अलावा आंध्र प्रदेश के सात, ओडिशा के छह, कर्नाटक के पांच, छत्तीसगढ, तमिलनाडु और महाराष्ट्र के तीन-तीन, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के दो-दो और असम, झारखंड, केरल, पंजाब और तेलंगाना के एक-एक शहर में भी 5जी नेटवर्क लॉन्च किया गया है.

    इनमें से कई शहरों में रिलायंस जियो 5जी लाने वाला पहला ऑपरेटर बन गया है. यहां जियो यूज़र्स को जियो वेलकम ऑफ़र के तहत आमंत्रित किया जाएगा. आमंत्रित यूज़र्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस से ज़्यादा की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा देने का प्लान लाया गया है.

  19. राहुल गांधी ने दिग्विजय सिंह के बयान से किया किनारा, कहा- पार्टी की राय बिलकुल अलग

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने साफ़ किया है कि दिग्विजय सिंह का सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर दिया गया बयान पार्टी से बिलकुल अलग है और ये उनकी निजी राय है.

    भारत जोड़ो यात्रा के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा, “हम एक लोकतांत्रिक पार्टी हैं ना कि किसी तानाशाही सिस्टम का हिस्सा हैं. हम एकजुटता में यक़ीन करते हैं. हम दिग्विजय सिंह के व्यक्तिगत राय की सराहना नहीं करते. हमारी पार्टी की जो राय है वो दिग्विजय सिंह की राय नहीं है. पार्टी की राय हम आपसी बातचीत के बाद तय करते हैं.”

    “मैं आपके सामने ये साफ़ करना चाहता हूं कि दिग्विजय सिंह की राय पार्टी की लाइन से बिलकुल अलग है. एक बात पानी की तरह साफ़ है कि हमारी सेना बेहतरीन काम करती हैं और वो जो करती हैं उसके लिए कोई सबूत नहीं चाहिए होता है.”

    दिग्विजय सिंह का बयान

    सोमवार को दिग्विजय सिंह ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 2019 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ किए गए सर्जिकल स्ट्राइक की प्रमाणिकता पर सवाल उठाते हुए कहा था कि सरकार ने कभी सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत नहीं दिया.

    इसके बाद जब उनके बयान पर विवाद बढ़ा तो उन्होंने सफ़ाई देते हुए कहा कि हम भारतीय सेना का सम्मान करते हैं और वह हमारे लिए सबसे ऊपर है.

  20. अफ़ग़ानिस्तान: 17 महीनों में महिलाओं के कितने अधिकार तालिबान ने छीने

    अगस्त 2021 में अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान की वापसी हुई थी. उसके बाद पिछले 17 महीनों में धीरे-धीरे करके वहां महिलाओं के अधिकार सीमित किए जाने लगे, जबकि तालिबान ने ये वादा किया था कि वह अपने 90 के दौर के मुक़ाबले इस बार महिलाओं के प्रति बेहतर रवैया अपनाएंगे.

    पिछले 17 महीनों में कैसे महिलाओं के अधिकार छिने गए, उस पर एक नज़र

    सितंबर 2021: तालिबान ने अंतरिम सरकार की घोषणा की – जिसमें पूरी तरह से पुरुष को ही जगह दी गई, इसके तुरंत बाद उन्होंने घोषणा कर दी कि लड़कियों को माध्यमिक स्कूलों में जाने की इजाज़त नहीं दी जाएगी. सरकारी विभागों में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को कह दिया गया कि जब तक उनका काम करने के लिए कोई पुरुष ना तलाश लिया जाए तब तक वो घर पर ही रहें.

    नवंबर 2021: तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान में टीवी शो में महिलाओं के दिखाए जाने पर रोक लगा दी.

    दिसंबर 2021: तालिबान ने महिलाओं को अकेले लंबी दूरी की सड़क यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाया, जिसका मतलब है कि महिलाएं बिना किसी पुरुष साथी के बाहर नहीं जा सकती हैं. अगर वो एक तय दूरी से अधिक की यात्रा कर रही हैं तो उनके साथ एक क़रीबी पुरुष रिश्तेदार होना ही चाहिए

    मार्च 2022: लंबे टाल-मटोल के बाद जब अफ़ग़ानिस्तान में स्कूल दोबारा खुले तो अपने वादे से पलटते हुए तालिबान ने सेकेंड्री स्कूलों में लड़कियों के जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी.

    मई 2022: महिलाओं और लड़कियों को दो दशकों से अधिक समय में पहली बार सार्वजनिक रूप से हिजाब पहनने और चेहरा ढंकने का आदेश दिया गया. उस महीने के अंत तक, महिला टीवी एंकर्स जिन्होंने ख़बर पढ़ते समय हिजाब पहनने का विरोध किया उन्हें ख़ासतौर पर आदेश किया गया कि वे हिजाब पहनें.

    अक्टूबर 2022: तालिबान ने महिलाओं के यूनिवर्सिटी में कई विषय पढ़ने पर रोक लगा दी.

    नवंबर 2022: महिलाओं के काबुल के किसी पार्क में जाने पर रोक लगा दी गई.

    दिसंबर 2022: तालिबान ने महिला छात्रों को यूनिवर्सिटी जाने से रोका. इसके अलावा महिलाओं के ग़ैर-सरकारी संगठनों में काम करने पर भी रोक लगा दी गई.