पाकिस्तान: दिन भर रही बत्ती गुल, अब धीरे धीरे लौट रही है बिजली

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान में बिजली की सप्लाई कई इलाकों में फिर से शुरू हो रही है. बीबीसी संवाददाता शुमाएला जाफरी के मुताबिक कुछ इलाकों में बिजली आंशिक तौर पर रिस्टोर हो रही है.
समाचार एजेंसी एपीपी के मुताबिक 12 घंटे से ऊपर के बिजली संकट के बाद पूरे देश में अलग अलग फ़ेज में बिजली सेवा बहाल की जा रही है.
पाकिस्तान में सोमवार सुबह से ही बिजली व्यवस्था ठप हो गई. ऊर्जा मंत्रालय का कहना है कि शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सुबह 7:34 बजे नेशनल ग्रिड की सिस्टम फ्रीक्वेंसी कम हो गई, जिससे बिजली व्यवस्था में व्यापक ख़राबी आई है.
कई इलाकों में जनरेटर भी बंद हो चुके हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक पाकिस्तान में हज़ारों मोबाइल टावर ईंधन और बैटरी की कमी के कारण काम करना बंद कर चुके हैं.
बिजली संकट का असर क़रीब 40 हजार मोबाइल टावरों पर इसका असर पड़ा है.
सोशल मीडिया पर इस्लामाबाद समेत कई इलाकों में लोग कमज़ोर मोबाइल सिग्नल की शिकायत कर रहे हैं.
सरकार का कहना है कि आज रात बिजली की सप्लाई बहाल कर दी जाएगी.
केंद्रीय मंत्री ख़ुर्रम दस्तगीर ने कहा है कि वो इस ब्रेकडाउन के कारणों का पता लगाएंगे और ज़िम्मेदारी फ़िक्स की जाएगी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
























