ब्रिटेन के फ़ैसले पर बोला रूस- सभी टैंक हमारे निशाने पर होंगे

यूक्रेन को चैलेन्जर 2 टैंक देने के ब्रिटेन के फ़ैसले पर रूस ने नाराज़गी ज़ाहिर की है.

लाइव कवरेज

कमलेश मठेनी and दीपक मंडल

  1. ब्रिटेन के फ़ैसले पर बोला रूस- सभी टैंक हमारे निशाने पर होंगे,

    चैलेन्जर 2 टैंक

    यूक्रेन को चैलेन्जर 2 टैंक देने के ब्रिटेन के फ़ैसले पर रूस ने नाराज़गी ज़ाहिर की है.

    रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने बीबीसी से कहा है कि "जैसा कि हमने पहले कहा था, जो भी हथियार यूक्रेन को सप्लाई किए जाएंगे वो हमारे लिए वैध निशाना होंगे."

    ब्रितानी प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के दफ़्तर ने शनिवार को कहा था कि ब्रिटेन यूक्रेन को चैलेन्जर 2 टैंक देगा. ऋषि सुनक के यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेन्स्की से फ़ोन पर बातचीत के बाद ये फ़ैसला लिया गया है.

  2. श्रीलंका के ख़िलाफ़ आखिरी वनडे से पहले टीम इंडिया का ‘देव दर्शन’

    क्रिकेट

    इमेज स्रोत, TWITTER/PADNABHAM TEMPLE BOARD

    मकर संक्रांत्रि के दिन भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने केरल के श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के दर्शन किए.

    मंदिर पहुंचे खिलाड़ियों ने पारंपरिक लिबास में पूजा-अर्चना की. इसकी तस्वीर मंदिर ट्रस्ट ने सोशल मीडिया पर जारी की है.

    तस्वीर में टीम इंडिया के युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव समेत कई खिलाड़ी दिख रहे हैं

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    भारतीय टीम को रविवार को श्रीलंका के साथ वनडे सीरिज का आखिरी मैच खेलना है. भारतीय टीम तीन मैचों की सिरीज में 2.0 की निर्णायक बढ़त बना चुकी है.

  3. रूस के कई शहरों पर फिर हमले, कीएव पर ताबड़तोड़ बरसी मिसाइलें

    यूक्रेन

    यूक्रेन के अलग-अलग शहरों पर मिसाइलों से हमले की खबरें आ रही हैं. इसमें पश्चिम में लवीव, दक्षिण में ओडेसा और पूर्व में नीप्रो जैसे शहर शामिल हैं. मिसाइल हमले के बाद नीप्रो शहर की एक रिहाइशी इमारत का बड़ा हिस्सा धराशायी हो गया.

    इमारत पर हमले की तस्वीर यूक्रेनी राष्ट्रपति भवन के डिप्टी हेड के. तेमोसेंकोवा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की. ख़बर के मुताबिक कई सारे लोग इमारत में फंसे हुए हैं. बड़े धमाकों की गूंज मध्य यूक्रेन के शहरों से भी सुनाई दे रही है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    स्थानीय मीडिया के मुताबिक यूक्रेन के मिसाइल डिफेंस की टीम रूसी मिसाइलों को हवा में ही गिराने की कोशिशों में जुटी हुई हैं.

    कुछ घंटे पहले यूक्रेनी अधिकारियों ने नागरिकों को चेताया था कि 17 रूसी युद्धक विमान यक्रेन की सीमा की तरफ बढ़ रहे हैं. इसके बाद रूसी विमानों ने रात में राजधानी कीएव पर हमले किया.

    उधर,खारकीएव में भी दो मिसाइलों से बिजली संयंत्रों पर हमले किए गए. हमले के बाद से इमरजेंसी टीम शहर में बिजली आपूर्ति की बहाली में जुटी हुई है.

  4. उत्तर प्रदेश: ट्रेन में मुस्लिम कारोबारी के साथ मारपीट, धार्मिक नारे लगवाने का आरोप,

    उत्तर प्रदेश

    इमेज स्रोत, Shahbaz Anwar/BBC

    इमेज कैप्शन, आसिम हुसैन

    दिल्ली से मुरादाबाद आ रहे एक कारोबारी के साथ ट्रेन में मारपीट का मामला सामने आया है. कारोबारी ने इस मामले में पुलिस में शिकायत की है. घटना से जुड़ा एक कथित वीडियो भी वायरल हो रहा है.

    पुलिस में की गई शिकायत के मुताबिक पीतल कारोबारी आसिम हुसैन के साथ हापुड़ रेलवे स्टेशन से चढ़े आठ-दस लोगों ने मारपीट की.

    आरोप है कि उनकी 'दाढ़ी खींची गई, चोर कहा गया' और उनसे जबरन 'जय श्रीराम' के नारे लगवाने की कोशिश की गई. इनकार किया तो उनके कपड़े उतरवा कर पीटा गया.

    उनके साथ मारपीट का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

    बीबीसी ने जब इस मामले में जीआरपी,मुरादाबाद के एसएचओ सुधीर कुमार से बात की तो उन्होंने कहा,‘’ "ये मामला 12 जनवरी का है.हमें 13 जनवरी को शिकायत मिली है, उसके मुताबिक़ मुरादाबाद के मोहल्ला पीरज़ादा के रहने वाले आसिम हुसैन घटना वाले दिन शाम को दिल्ली से प्रतापगढ़ जाने वाली पद्मावत ट्रेन में सवार हुए थे."

    सुधीर कुमार ने कहा, "आसिम हुसैन ने बताया है कि जब ट्रेन हापुड़ रेलवे स्टेशन पर रुकी तो वहां से आठ-दस अज्ञात लोग ट्रेन में चढ़े और उन्होंने उनके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू कर दी."

    ये पूछने पर कि क्या आसिम हुसैन से धार्मिक नारे लगवाने का ज़ोर दिया गया, इस पर सुधीर कुमार कहते हैं,"हां शिकायत में आसिम हुसैन ने अपने साथ मारपीट के अलावा जय श्रीराम के नारे जबरन लगवाने की कोशिश और दाढ़ी खींचने की भी बात की है. इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है."

    'मुझे इंसाफ चाहिए'

    इस घटना के बारे में बीबीसी ने आसिम हुसैन से बात की तो उन्होंने कहा, "मैं 12 जनवरी की शाम सात बजकर 50 मिनट पर दिल्ली से मुरादाबाद के लिए चला था.ट्रेन काफी भरी हुई थी.हापुड़ में जब ट्रेन रुकी तो कुछ और लोग उसमें सवार हो गए. ‘’

    उन्होंने बताया, ‘’इसी बीच किसी ने मुझे पीछे से धक्का दिया और चिल्लाया कि ये मुल्ला चोर है.इसके बाद कई लोगों ने मुझे पीटना शुरू कर दिया.फिर उन्हीं में से एक ने जय श्रीराम का नारा लगाने के बोला. मैंने इनकार किया तो कुछ लोगों ने मेरे कपड़े उतार दिए, मेरी दाढ़ी खींची और बेल्ट से पिटाई शुरू कर दी."

    वो आगे कहते हैं, "मेरी पिटाई होती रही और ट्रेन में सवार लोग ये सब देखते रहे. जैसे ही ट्रेन मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के निकट पहुंची तो बोगी में ही सवार एक अनजान व्यक्ति को मुझ पर तरस आ गया और उसने मुझे अर्धनग्न अवस्था में ही ट्रेन से नीचे धक्का दे दिया.मेरे शरीर पर कईं जगह चोट आई है.मुझे इंसाफ चाहिए."

  5. रामचरित मानस पर विवादित बयान को लेकर बिहार के सत्ताधारी गठबंधन में वार-पलटवार, बीजेपी का प्रदर्शन,

    बिहार

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने पटना के पंचरूपी हनुमान मंदिर में मानस पाठ किया

    बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस पर दिए बयान पर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है.

    इस मुद्दे पर अब बिहार के सत्ताधारी महागठबंधन के साझेदार जेडीयू और आरजेडी भी आमने-सामने हैं.

    शनिवार को जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने पटना के पंचरूपी हनुमान मंदिर में मानस पाठ किया. नीरज कुमार ने बीबीसी से कहा है कि भारत में 'राम रहीम की परंपरा रही है.'

    नीरज कुमार का कहना है, “राम को गांधी, लोहिया और आंबेडकर भी मानते थे. हमारे देश में संविधान है. अगर कोई बात होगी तो न्यायपालिका देखेगी. शिक्षा मंत्री का इस तरह से बोलना उन्माद की राजनीति है, ”

    इससे पहले बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस को 'नफ़रत फ़ैलाने वाला ग्रंथ' कहा था. उन्होंने एक युग में मनुस्मृति और दूसरे युग में रामचरितमानस को नफ़रत फ़ैलाने वाला ग्रंथ भी कहा था.

    इस मुद्दे पर बीजेपी लगातार महागठबंधन सरकार पर हमला कर रही है. शनिवार को बीजेपी युवा मोर्चा की तरफ से बिहार की राजधानी पटना में विरोध प्रदर्शन किया है.

    बीजेपी कार्यकर्ताओं समेत, बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद ने कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया है. वो इस मुद्दे पर शिक्षा मंत्री को हटाने की मांग कर रहे हैं.

    'कार्रवाई करना न करना आरजेडी का मामला'

    वहीं जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि हम सारे धर्म ग्रंथों का सम्मान करते हैं. कार्रवाई करना न करना ये उनका (आरजेडी) मामला है.

    इस मुद्दे पर आरजेडी की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान का समर्थन कर चुके हैं.

    बिहार में आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने इसे लेकर जगदानंद सिंह का विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि बगैर समझे जगदानंद सिंह को इस मुद्दे पर चंद्रशेखर का समर्थन करने का कोई अधिकार नहीं है.

    बिहार

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बिहार में शिक्षा मंत्री के बयान का विरोध करते बीजेपी कार्यकर्ता

    शिवानंद तिवारी ने बीबीसी से कहा, “बीजेपी युवा मोर्चा और फलाना, ठेकाना जो धर्म के ठेकेदार बने हुए हैं, इनको धर्म के बारे में कोई ज्ञान नहीं है. इनकी कोई समझदारी नहीं है. हमारा वैचारिक समर्पण लोहिया, गांधी और जेपी के साथ रहा है. इन सब ने राम को आदर्श पुरुष माना है.”

    शिवानंद तिवारी ने कहा, ‘’लोहिया ने राम की तरह व्यक्तित्व की प्रार्थना की है. मैं नहीं कहता कि चंद्रशेखर ने जानबूझकर ऐसा बयान दिया है, लेकिन राम को बगैर समझे हुए बयान देना सही नहीं है.’’

    शिवानंद तिवारी ने कहा, “तुलसीदास ने राम से सबरी का झूठा बेर खिलवाया है, सबरी जीतनराम मांझी की जाति है. लोग उसी से अपना ऑरिजिन मानते हैं. इतना बड़ा ग्रंथ है उसमें किसी चौपाई पर आपका विरोध है तो आप पूरे ग्रंथ को गलत नहीं बता सकते. आपको देखना होगा कि वो बात ग्रंथ में किस पात्र ने कहा है.”

    शिवानंद तिवारी ने सवाल उठाया है कि जो लोग विरोध कर रहे हैं, उन्होंने कभी रामचरित मानस को पढ़ा है. गांधी की बातों में भी विरोध होता था तो लोग पूछते थे कि हम कौन-सी बात माने. इसपर गांधी कहते थे कि जो नई वाली बात है. इसका मतलब यह नहीं है कि गांधी ग़लत थे बल्कि लोग अनुभव से सीखते हैं.

  6. ओडिशा: कटक के पुल पर भगदड़, एक की मौत, 20 घायल,

    कटक

    इमेज स्रोत, Biswaranjan Mishra

    ओडिशा के कटक जिले के प्रसिद्ध शैव पीठ सिंहनाथ जाने के लिए बने एक पुल पर शनिवार की शाम भगदड़ की वजह से एक महिला की मौत हो गई है और काम से काम 20 घायल हो गए हैं.

    अधिकारियों के मुताबिक इनमें से पांच का इलाज बडंबा अस्पताल में चल रहा है जबकि गंभीर रूप से घायल चार लोगों को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    आठगढ़ के सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर बी के बीसी ने एक 45 वर्षीय महिला की मौत की पुष्टि की है.

    उन्होंने बताया कि महिला की मृत्यु गिरने के बाद सांस रुक जाने से हुई.

    कटक जिले का यह शैव पीठ महानदी के अंदर है और वहां पहुंचने के लिए एक पुल से होकर जाना पड़ता है.

    मकर संक्रांति के अवसर पर वहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी, जिसके कारण भगदड़ की स्थिति बन गई .

    आठगढ़ के सब कलेक्टर हेमंत कुमार स्वाईं ने पत्रकारों को बताया कि घटनास्थल पर डेढ़ से दो लाख लोग इकट्ठा हो गए,जो प्रशासन के आकलन से कहीं ज्यादा था. लेकिन प्रत्यक्षदर्शी इस हादसे के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं .

    ये कहा जा रहा है कि इतनी बड़ी भीड़ के नियंत्रण के लिए केवल तीन पलटन पुलिस ही तैनात थी जो भीड़ को नियंत्रण करने में पूरी तरह से विफल रही.

  7. चीन ने माना, कोविड से एक महीने में हुई 59,938 लोगों की मौत

    चीन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, चीन में कोविड का कहर

    चीन ने कहा है कि उसके यहां के अस्पतालों में 59,938 मौतें हुई हैं. चीन का यह पिछले 30 दिनों का आंकड़ा है.

    चीन ने ये आंकड़ा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के उस बयान के बाद जारी किया है, जिसमें कहा गया था कि चीनी सरकार कोविड की भयावहता की अंडर रिपोर्टिंग कर रही है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ चीन के सरकारी मीडिया ने शनिवार को नेशनल हेल्थ कमीशन के आंकड़ों के हवाले से बताया है कि 8 दिसंबर 2022 से लेकर 12 जनवरी 2023 तक अस्पतालों में कोविड से जुड़ी 59,938 मौतें हुई हैं.

    चीन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    नेशनल हेल्थ कमीशन के डायरेक्टर जियाओ याहुई के अनुसार मेडिकल संस्थानों ने कहा कि कोविड-19 की वजह से सांस संबंधी दिक्कतों से 5,503 लोगों की मौत हुई.

    हालांकि उन्होंने कहा कि 54,435 मौतें उन लोगों की हुई है, जो कैंसर, दिल की बीमारी से ही पीड़ित थे. लेकिन कोविड की वजह से इन हालातों के बिगड़ने से उनकी मौत हुई है.

    जिन लोगों की मौत हुई है उनकी औसत उम्र 80 साल थी.

    चीन ने पिछले महीने अपनी ज़ीरो-कोविड पॉलिसी ख़त्म कर दी थी. इसके बाद इस साल आठ जनवरी को उसने अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए अपनी सीमाएं खोल दी थी.

  8. 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान कांग्रेस सांसद संतोख सिंह का निधन

    भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस सासंद संतोख सिंह चौधरी की मौत पर राहुल गांधी ने शोक व्यक्त किया है.

    उनकी मौत के बाद यात्रा को 24 घंटों के लिए रोक दिया गया है.

    वीडियो कैप्शन, 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान कांग्रेस सांसद संतोख सिंह का निधन
  9. 'काली' पोस्टर विवाद: फ़िल्म निर्माता ने कोर्ट से की एफ़आईआर रद्द कराने की मांग,

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, ANI

    फ़िल्म निर्माता लीना मणिमेकलई ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपनी डॉक्यूमेंट्री 'काली' के ख़िलाफ़ अलग-अलग राज्यों में दायर एफ़आईआर से सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने कोर्ट से इन्हें ख़ारिज करने का आदेश देने की गुहार लगाई है.

    लीना मणिमेकलई की इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 20 जनवरी को सुनवाई करेगा.

    अपनी याचिका में लीना ने कहा है कि उन्हें कई फ़ोन मिल रहे है, जिनमें उन्हें हत्या की धमकी जा रही है.

    उन्होंने कहा, "ट्विटर पर 'काली' का पोस्टर डालने के बाद उन्हें बलात्कार और जान से मार डालने की धमकी मिल रही है."

    लीना मणिमेकलई

    इमेज स्रोत, LEENA MANIMEKALA

    इमेज कैप्शन, लीना मणिमेकलई

    अपनी याचिका में राहत की मांग करते हुए लीना ने कहा है कि उनके ख़िलाफ़ दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में इस पोस्टर के लिए एफ़आईआर दर्ज की गई है. पोस्टर में वह 'काली' की पोशाक पहन कर सिगरेट पी रही हैं और उनके दूसरे हाथ में प्राइड फ्लैग है.

    उनके ख़िलाफ़ दायर कुछ याचिकाओं में कहा गया है कि फ़िल्म 'काली' के पोस्टर और प्रोमो वीडियो में हिंदू देवी काली को बहुत ही अनुचित तरीके से चित्रित किया है.

    इसके अलावा यह आरोप लगाया गया है कि फ़िल्म के पोस्टर में हिंदू देवी काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है जो न केवल आम हिंदू की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है बल्कि नैतिकता और शालीनता की मूल बातों के भी ख़िलाफ़ है.

    • कनाडा में देवी काली के सिगरेट पीने वाले पोस्टर को लेकर भारत ने जताई नाराज़गी
  10. यूक्रेन के कीएव और खारकीएव पर रूस ने फिर किया मिसाइल हमला

    रूस का मिसाइल हमला

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    रूस ने शनिवार की सुबह यूक्रेन की राजधानी कीएव और एक दूसरे बड़े शहर खारकीएव पर मिसाइल हमले किए हैं.

    कीएव शहर के मेयर विटाली क्लिश्चको ने कहा है कि नीप्रोवस्की डिस्ट्रिक्ट में हमले हुए हैं.

    उन्होंने नागरिकों से कहा है कि हमलों से बचने के लिए छिपें और मिसाइलों के गिर रहे मलबे से भी खुद को सुरक्षित रखें.

    उन्होंने कहा कि गोलोविस्की में आसमान से मिसाइल का मलबा गिरा है.

    खारकीएम के गवर्नर ने कहा है कि दो मिसाइल हसले शहर के ऊर्जा इन्फ्रास्ट्रक्चर पर गिरे हैं जिसके बाद इलाक़े में बिजली की सप्लाई प्रभावित हुई है. कार्यकर्ता बिजली सप्लाई दुरुस्त करने के लिए काम कर रहे हैं.

  11. ब्रेकिंग न्यूज़, ऋषि सुनक ने कहा, यूक्रेन को चैलेन्जर 2 टैंक देगा ब्रिटेन

    चैलेन्जर 2 टैंक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ब्रितानी प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के दफ़्तर ने कहा है कि ब्रिटेन यूक्रेन को चैलेन्जर 2 टैंक देगा.

    ऋषि सुनक के दफ़्तर ने कहा है कि पीएम ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेन्स्की से फ़ोन पर बात की है जिसके बाद ये फ़ैसला लिया गया है.

    ऋषि सुनक ने कहा है कि इसके साथ ही यूक्रेन को दूसरे उपकरण भी दिए जाएंगे.

    बीबीसी राजनीतिक मामलों के संवाददाता डेविड वॉलेस लॉकहार्ट ने कहा है कि अब तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार अभी ये साफ नहीं है कि ब्रिटेन कितने टैंक यूक्रेन को दे सकता है, हालांकि हो सकता है कि ब्रिटेन 12 चैलेन्जर 2 टैंक यूक्रेन को दे.

    बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं के बीच हाल के दिनों में रूसी सेना को पीछे धकेलने में सफलता पाने और वैश्विस स्तर पर सैन्य सहायता बढ़ाने और कूटनीतिक सहयोग बढ़ाने पर बात हुई.

    ब्रिटेन का चैलेन्जर 2 टैंक क़रीब 20 दशक पुराना है लेकिन यूक्रेन के लिए युद्ध के मैदान में ये सबसे आधुनिक टैंक होगा.

    1990 के आख़िर में बने इस टैंक को असल में रूसी सेना का सामना करने के लिए बनाया गया था.

  12. क़र्ज़ मांगते घूम रहे शहबाज़ शरीफ़, क्या इससे सुधरेंगे हालात?

    शाहबाज़ शरीफ़

    इमेज स्रोत, AHMAD GHARABLI/AFP via Getty Images

    पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने कई देशों से क़र्ज़ और आर्थिक राहत हासिल करने में कामयाबी हासिल की है.

    पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार कम हो रहा है. पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक ने गुरुवार को बताया कि पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार सिर्फ 4.3 अरब डॉलर रह गया है. विश्लेषकों का मानना है कि पाकिस्तान के पास सिर्फ़ 3-4 सप्ताह के आयात का ही फंड बचा है.

    पाकिस्तान में साल 2022 में बाढ़ ने भीषण तबाही मचाई. बाढ़ के असर से 1700 से अधिक लोग मारे गए और 3.3 करोड़ लोग प्रभावित हुए. पाकिस्तान को इस बाढ़ से 30 अरब डॉलर का आर्थिक नुक़सान भी हुआ.

    लोकतांत्रिक रूप से चुने गए प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के विश्वास मत हारने के बाद पद छोड़ने से पाकिस्तान में गंभीर राजनीतिक संकट भी पैदा हुआ है. उधर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान सिर उठा रहा है और जगह-जगह हमले कर रहा है.

    एक तरह से देखा जाए तो इस समय पाकिस्तान गंभीर आर्थिक, राजनीतिक और सुरक्षा संकट में फंसा हुआ है.

  13. जम्मू कश्मीर के गुरेज़ में बर्फीला तूफ़ान, 12 ज़िलों के लिए जारी की गई चेतावनी

    बर्फीला तूफ़ान

    इमेज स्रोत, ANI

    जम्मू कश्मीर में अधिकारियों का कहना है कि बांदीपोरा के गुरेज़ में शनिवार को बर्फीला तूफ़ान आया है लेकिन इसमें जानोमाल का नुक़सान नहीं हुआ है.

    बर्फीले तूफ़ान के बाद बांदीपोरा समेत 12 ज़िलों के लिए चेतावनी जारी कर दी गई है. बांदीपोरा में गुरुवार और शुक्रवार को बर्फबारी हुई थी.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    राज्य आपदा नियंत्रण प्राधिकरण ने शनिवार को उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा में बर्फीले तूफ़ान का 'हाई अलर्ट' जारी किया है. वहीं बांदीपोरा, बारामुला, डोडा, गांदेरबाल, किश्तवाड़, पुंछ, रामबान और रेयासी जिसों में 'मीडियम अलर्ट' जारी किया है.

    प्राधिकरण ने कहा है कि अगले 24 घंटों में कुपवाड़ा के दो हज़ार मीटर की ऊंचाई पर ख़तरनाक स्तर का बर्फीला तूफ़ान आ सकता है. वहीं बाकी जगहों पर दो हज़ार मीटर की उंचाई पर थोड़े कम असर वाला बर्फीला तूफ़ान आ सकता है और अनंतनाग, कुलगाम औऱ रजौरी में कम ख़तरनाक़ स्तर का बर्फीला तूफ़ान आ सकता है.

    लोगों को सलाह दी गई है कि सतर्कता बरतें और उन जगहों पर न जाएं जहां तूफ़ान आने की आशंका है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  14. ब्रेकिंग न्यूज़, मनीष सिसोदिया ने लगाया सीबीआई रेड का आरोप, कहा- मेरे ख़िलाफ़ कुछ नहीं मिलेगा

    मनीष सिसोदिया

    इमेज स्रोत, HINDUSTAN TIMES

    दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई का छापा पड़ा है. सिसोदिया ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है.

    मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया है, "आज फिर CBI मेरे दफ़्तर पहुँची है. उनका स्वागत है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सिसोदिया ने लिखा, "इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, दफ़्तर में छापा मारा, लॉकर तलाशे, मेरे गाँव तक में छानबीन करा ली.मेरे ख़िलाफ़ न कुछ मिला है, न मिलेगा, क्योंकि मैंने कुछ ग़लत किया ही नहीं है. ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है."

    इससे पहले सीबीआई ने पिछले साल अगस्त में मनीष सिसोदिया के घर पर छापे मारे गए थे. उस वक्त आबकारी शुल्क में घोटाले के आरोप में सिसोदिया और आईएएस अधिकारी ए गोपीकृष्ण के घरों समेत 31 जगहों पर छापेमारी की गई थी.

  15. ब्रेकिंग न्यूज़, नितिन गडकरी के दफ्तर में धमकी भरे फ़ोन कॉल्स के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

    नितिन गडकरी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नितिन गडकरी के दफ्तर में शनिवार सवेरे धमकी भरे तीन फ़ोनकॉल्स आए हैं जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

    समाचार एजेंसी एनआई के अनुसार नागपुर में मौजूद उनके दफ्तर में दस मिनट के भीतर दो बार धमकी भरे फोन आए.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    वहीं पीटीआई ने ख़बर दी है कि किसी अनजान व्यक्ति के धमकी भरे फ़ोन कॉल के आने के बाद नितिन गडकरी के घर और दफ्तर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

    एजेंसी ने कहा है कि खामला में मौजूद गडकरी के जनसंपर्क दफ्तर में सवेरे 11.25 से लेकर 12.30 के बीच तीन धमकी भरे फ़ोन कॉल्स आए थे.

    नागपुर के डिप्टी पुलिस कमिश्नर राहुल मदाने ने कहा है कि फोन करने वाली की पहचान के लिए जांच जारी है.

    उन्होंने कहा, "दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही जिन जगहों पर नितिन ग़करी का कार्यक्रम में उन जगहों पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  16. अलीरज़ा अकबरी की फांसी पर गुस्साए ब्रितानी पीएम, कहा दी जाएगी चुनौती

    अलीरज़ा अकबरी

    इमेज स्रोत, EVN

    इमेज कैप्शन, अलीरज़ा अकबरी

    ईरान में अलीरज़ा अकबरी को फांसी दिए जाने की ख़बर पर ब्रितानी सरकार ने कहा है कि ब्रितानी नागरिक को फांसी देने के ईरान के इस कदम को चुनौती दी जाएगी.

    अपने सोशल मीडिया हैंडल पर प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने लिखा, "यह एक घिनौनी और कायराना हरकत थी. अपने ही लोगों के मानवाधिकार का सम्मान न करने वाले क्रूर शासन ने इसे अंजाम दिया है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    ईरानी सरकारी मीडिया में शनिवार को ख़बर आई थी कि ब्रिटेन और ईरान की दोहरी नागरिकता वाले अलीरज़ा अकबरी को फांसी दे दी गई है. अकबरी को मौत की सज़ा सुनाई गई थी.

    उनकी फांसी की ख़बर शनिवार को ईरानी सरकारी टेलीविज़न पर सुनाई गई. उद्घोषक ने कहा, "अलीरज़ा अकबरी को दी गई मौत की सज़ा पर अमल कर दिया गया है. उन्हें भ्रष्टाचार और जासूसी के ज़रिए देश की भीतरी और बाहरी सुरक्षा काम करने का दोषी पाया गया था. ईरान के ख़ुफ़िया मंत्रालय ने पहले कहा था कि अकबरी ब्रितानी जासूसी सेवा के एक बेहद महत्वपूर्ण एजेंट थे और दुश्मन के खुफ़िया विभाग को देश की जानकारी दे रहे थे."

    अलीरज़ा अकबरी ईरान के पूर्व डिप्टी रक्षा मंत्री रहे थे. साल 2019 में उन्हें गिरफ़्तार किया गया था.

    उन पर ब्रिटेन के लिए जासूसी करने का आरोप लगाया गया. वो इन आरोपों से इनकार करते रहे थे.

    ब्रिटेन ने ईरान से अपील की थी कि अकबरी को दी गई फांसी पर रोक लगाए और उन्हें जल्द से जल्द रिहा करे.

  17. ऑक्सीजन सपोर्ट पर ललित मोदी, कोविड और निमोनिया से संक्रमित

    ललित मोदी

    इमेज स्रोत, CARL COURT/AFP VIA GETTY IMAGES

    इमेज कैप्शन, ललित मोदी

    क्रिकेट लीग आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी निमोनिया और कोविड-19 संक्रमण की वजह से लंदन के एक अस्पताल में भर्ती हैं.

    ललित मोदी ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी है.

    इंस्टाग्राम पर उनके लंदन के ल्यूटोन एयरपोर्ट पर पहुंचने की तस्वीरें साझा की गई है. इसमें बताया है वो निमोनिया और कोविड संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. उन्हें मेक्सिको से लंदन लाया गया है.

    छोड़िए Instagram पोस्ट
    Instagram सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट Instagram समाप्त

    ललित मोदी ने लिखा है, "डबल कोविड, इन्फ्लुएंजा और डीप निमोनिया की वजह से तीन सप्ताह तक बिस्तर पर रहने और कई बार मेक्सिको से बाहर जाने की कोशिश के बाद आखिरकार एयर एंबुलेंस और दो डॉक्टरों के साथ यहां पहुंच गया हूं."

    मोदी ने अस्पताल से अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं.

    ललित मोदी आईपीएल के संस्थापक और चेयरमैन रहे हैं. उनके कार्यकाल में आईपीएल खेलों के तीन संस्करणों का आयोजन हुआ था. वो 2005 से 2010 तक बीसीसीआई के उपाध्यक्ष भी रहे थे.

    2010 में ललित को धांधली के आरोप में आईपीएल कमिश्नर के पद से बर्खास्त कर दिया गया था. उन्हें बीसीसीआई से भी हटा दिया गया था. मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोप लगने के बाद ललित मोदी 2010 में भारत से बाहर चले

  18. भोपाल लिट फेस्ट: 'सुरक्षा चिंताओं' के कारण समलैंगिक अधिकार कार्यकर्ता का कार्यक्रम रद्द

    ओनिर धर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भोपाल में चल रहे साहित्य सम्मेलन में समलैंगिक मुद्दों पर फ़िल्में बनाने वाले समलैंगिक अधिकार कार्यकर्ता और लेखक ओनिर धर का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने शनिवार को आयोजन समिति के एक सदस्य के हवाले से कहा है कार्यक्रम के विरोध में एक समूह के प्रदर्शन करने की धमकी के बाद ओनिर धर का कार्यक्रम रद्द किया गया है.

    आयोजन समिति के सदस्य लेखक और पत्रकार अभिलाष खांडेकर ने कहा है कि "सरकारी सूत्रों" ने उन्हें बताया है कि कार्यक्रम में ओनिर धर की मौजूदगी से सुरक्षा संबंधी मुश्किलें पैदा हो सकती हैं.

    खांडेकर ने ओनिर धर के कार्यक्रम की तरफ इशारा करते हुए बताया, "ये स्वाभाविक है कि किसी भी लेखक को इस तरह की स्थिति में दुख होगा. लेकिन सरकारी सूत्रों ने हमसे कहा है कि सुरक्षा कारणों के मद्देनज़र वो नहीं चाहते कि इस तरह के व्यक्ति भारत भवन में मौजूद रहें. इससे कार्यक्रम ख़राब होने का ख़तरा है."

    शुक्रवार से भारत भवन में भोपाल साहित्य सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जो एक सरकारी इमारत है. पहले दिन यहां ओनिर धर की स्पीच का कार्यक्रम था.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    भोपाल लिट फ़ेस्ट में अपना कार्यक्रम रद्द होने के बारे में 'माय ब्रदर.... निखिल' फ़िल्म के निर्देशक ओनिर धर ने खुद जानकारी दी थी.

    ट्विटर पर उन्होंने लिखा था कि वो कार्यक्रम में शामिल होना चाहते थे लेकिन उनका कार्यक्रम अब रद्द कर दिया गया है.

    ओनिर ने लिखा कि एक समूह ने उनके कार्यक्रम में शामिल होने का विरोध करने की धमकी दी थी. पुलिस ने आयोजकों से कहा था कि वो उनकी सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकते, इस कारण उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया.

    खांडेकर ने कहा है "हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं. इसीलिए हमने ओनिर धर को साहित्य सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण दिया था."

    उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर चिंता जताए जाने के बाद उन्हें लगा कि पूरा सम्मेलन रद्द करने के बजाय केवल उनका कार्यक्रम रद्द करना बेहतर विकल्प होगा.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  19. अफ़ग़ानिस्तान: कैसी है तालिबान के राज में बनी पहली 'सुपर कार'

    सुपरकार

    इमेज स्रोत, SUHAILSHAHEEN/@TWITTER

    "काबुल बगराम एयरबेस पर जब अमेरिका और उनके मित्र देशों की सेनाएं मौजूद थीं तो वहां रात को ज़बरदस्त रोशनियां होती थीं और मेरा ये ख़्वाब था कि किसी दिन उस एयरबेस पर मैं अपनी गाड़ी ले जाकर चलाऊं."

    "ये मुझे एक ख़्वाब कि तरह लगता था और उसका पूरा होना नज़र नहीं आता था लेकिन अब ऐसा हो गया है. अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान हुकूमत ने बगराम एयरबेस पर मेरी गाड़ी का प्रदर्शन किया और उसके लिए वैसी ही रोशनी की गई जो मेरा ख़्वाब था."

    ये ख़्वाब काबुल से संबंध रखन वाले एक ऐसे इंजीनियर मुहम्मद रज़ा अहमदी का है जिन्होंने युद्धग्रस्त रहे अफ़ग़ानिस्तान में उसकी पहली 'सुपरकार' तैयार की है.

    एनटॉप नामक स्थानीय डिज़ाइन स्टूडियो के सोशल मीडिया पेज पर उनका ये वीडियो संदेश मौजूद है. ये कार अफ़ग़ानिस्तान के टेक्निकल और वोकेशनल संस्थान के संबंध से एनटॉप कार डिज़ाइन स्टूडियो में तैयार की गई है.

    पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  20. मकर संक्राति पर अहमदाबाद पहुंचे अमित शाह, उड़ाई पतंग

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, ANI

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मकर संक्राति पर गुजरात के अहमदाबाद में पतंग महोत्सव मनाया.

    उन्होंने अहमदाबाद के वेजलपुर में आयोजित पतंग महोत्सव में हिस्सा लिया और पतंग उड़ाई.

    अहमदाबाद में अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2023 का भी आयोजन किया गया था जो 14 जनवरी को ख़त्म होगा.

    अमित शाह गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त