हॉकी वर्ल्ड कप में भारत की जीत के साथ शुरुआत, स्पेन को दो-शून्य से हराया

इमेज स्रोत, @sports_odisha
भारत में हो रहे हॉकी वर्ल्ड कप के ग्रुप डी मैच में आज भारत ने स्पेन के दो-शून्य हरा दिया है.
भारत के लिए गोल अमित रोहिदास और हार्दिक सिंह ने किए.
मैच के दौरान दोनों टीमों को स्कोर के कई अवसर मिले.
ओडिशा में हो रहा ये हॉकी का 15 वां वर्ल्ड कप है. हॉकी के ये मुकाबले भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम और राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में 13 से 29 जनवरी 2023 तक खेले जा रहे हैं.
राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में भारत के लिए पहला गोल टीम के उप-कप्तान अमित रोहिदास ने किया. उन्होंने एक पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदला.
ये पुरुषों के हॉकी वर्ल्ड कप में भारत का 200वां गोल था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
इसके बाद दूसरा गोल हार्दिक सिंह ने दागा. बाएं फ़्लैंक से अकेले दौड़ते हुए हार्दिक ने कई खिलाड़ियों को छकाया और गोल के मुहाने पर पहुँच गए.
वहां से उनकी स्टिक ने निकली गेंद स्पेन के खिलाड़ी के पैर में टकराई और गोल में घुस गई.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
भारत इस वर्ल्ड कप में ग्रुप डी में है. भारत और स्पेन के अलावा इस ग्रुप में इंग्लैंड और वेल्स भी हैं.
इसी ग्रुप के आज हुए एक अन्य मुकाबले में इंग्लैंड ने वेल्स को पांच-शून्य से मात दी
भारत अपना अगला मुक़ाबला रविवार को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेलेगा.




















