हॉकी वर्ल्ड कप में भारत की जीत के साथ शुरुआत, स्पेन को दो-शून्य से हराया

भारत में हो रहे हॉकी वर्ल्ड कप के ग्रुप डी मैच में आज भारत ने स्पेन के दो-शून्य हरा दिया है.

लाइव कवरेज

कमलेश मठेनी and शुभम किशोर

  1. हॉकी वर्ल्ड कप में भारत की जीत के साथ शुरुआत, स्पेन को दो-शून्य से हराया

    अमित रोहिदास

    इमेज स्रोत, @sports_odisha

    भारत में हो रहे हॉकी वर्ल्ड कप के ग्रुप डी मैच में आज भारत ने स्पेन के दो-शून्य हरा दिया है.

    भारत के लिए गोल अमित रोहिदास और हार्दिक सिंह ने किए.

    मैच के दौरान दोनों टीमों को स्कोर के कई अवसर मिले.

    ओडिशा में हो रहा ये हॉकी का 15 वां वर्ल्ड कप है. हॉकी के ये मुकाबले भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम और राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में 13 से 29 जनवरी 2023 तक खेले जा रहे हैं.

    राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में भारत के लिए पहला गोल टीम के उप-कप्तान अमित रोहिदास ने किया. उन्होंने एक पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदला.

    ये पुरुषों के हॉकी वर्ल्ड कप में भारत का 200वां गोल था.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इसके बाद दूसरा गोल हार्दिक सिंह ने दागा. बाएं फ़्लैंक से अकेले दौड़ते हुए हार्दिक ने कई खिलाड़ियों को छकाया और गोल के मुहाने पर पहुँच गए.

    वहां से उनकी स्टिक ने निकली गेंद स्पेन के खिलाड़ी के पैर में टकराई और गोल में घुस गई.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    भारत इस वर्ल्ड कप में ग्रुप डी में है. भारत और स्पेन के अलावा इस ग्रुप में इंग्लैंड और वेल्स भी हैं.

    इसी ग्रुप के आज हुए एक अन्य मुकाबले में इंग्लैंड ने वेल्स को पांच-शून्य से मात दी

    भारत अपना अगला मुक़ाबला रविवार को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेलेगा.

  2. एक और मामले में लालू यादव पर मुकदमा चलाने को मिली मंज़ूरी

    लालू प्रसाद यादव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, लालू प्रसाद यादव

    नौकरी के बदले ज़मीन घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव पर मुकदमा चलाए जाने के लिए सीबीआई को केंद्र की मंज़ूरी मिल गई है.

    लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले समेत कई मामलों का सामना कर रहे हैं. पिछले महीने ही लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर में हुआ था.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक शुक्रवार को सीबीआई ने विशेष अदालत के सामने केंद्र की मंज़ूरी का दस्तावेज पेश किया.

    सीबीआई ने पिछले साल सात अक्तूबर को लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और 14 अन्य के ख़िलाफ़ चार्जशीट दाख़िल की थी.

    चार्जशीट में आरोप लगाया गया है कि ज़मीन दिए जाने या उनके परिवार को ज़मीन बेचे जाने के बदले रेलवे में नौकरी दी गई थी.

    सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती, सेंट्रल रेलवे के पूर्व जनरल मैनेजर सौम्या राघवन, पूर्व सीपीओ रेलवे कमल दीप मेनराय और अन्य 11 लोगों का भी चार्जशीट में नाम लिया है.

    एक बयान में सीबीआई प्रवक्ता ने कहा, “जांच में पता चला कि अभियुक्त ने सेंट्रल रेलवेज़ के तत्कालीन जनरल मैनेजर और सीपीओ के साथ मिलकर साज़िश रची.”

    ख़राब सेहत से जूझ रहे लालू यादव फ़िलहाल चारा घोटाला मामले में ज़मानत पर रिहा हैं और सिंगापुर में अपना इलाज़ करा रहे हैं.

  3. क्यों हुआ डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी पर 16 लाख डॉलर का जुर्माना

    ट्रंप

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGES VIA THE WASHINGTON POST

    डोनाल्ड ट्रंप की रियल एस्टेट कंपनी पर टैक्स अपराधों के लिए न्यूयॉर्क के एक जज ने 16 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया है.

    जूरी के सदस्यों ने दिसंबर में ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन को धोखाधड़ी और व्यापार रिकॉर्ड से छेड़छाड़ का दोषी पाया था. कंपनी पूर्व राष्ट्रपति से जुड़ाव के लिए मशहूर है लेकिन लेकिन न तो वह और न ही उनका परिवार मुकदमे का हिस्सा था.

    इस मामले में आरोप सिर्फ़ कंपनी के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी एलन वीसेलबर्ग पर लगा था.

    पूर्व राष्ट्रपति पर अभी भी कई आरोपों मे मामले चल रहे हैं, इनमें उनके और उनके बच्चों के खिलाफ न्यूयॉर्क में एक अलग मुकदमा शामिल है.

    ट्रंप ऑर्गनाइजेशन की दो सहायक कंपनियों - ट्रंप कॉर्प और ट्रंप पेरोल कॉर्प - को 15 साल तक लग्ज़री कारों और निजी स्कूल की फीस जैसे अघोषित लाभों अपने शीर्ष अधिकारियों देने का दोषी पाया गया है.

    अभियोजन पक्ष ने तर्क दिया कि इन लाभों के कारण वेतन कम दिया गया और इस कारण कंपनी को टैक्स भी कम देना पड़ा.

    मैनहैटन अदालत के जस्टिस जुआन मर्चन द्वारा शुक्रवार को दिया गया जुर्माना, इस मामले के लिए जज द्वारा लगाया जा सकने वाला अधिकतम जुर्माना है.

  4. हॉकी वर्ल्ड कप में भारत ने स्पेन को हराया

    हार्दिक सिंह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत और स्पेन के बीच खेले गए वर्ल्ड कप के ग्रुप डी मैच में भारत ने स्पेन को 2-0 से हरा दिया है.

    राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारत की ओर से पहले क्वार्टर में अमित रोहिदास ने गोल दागा.

    दूसरे क्वार्टर में हार्दिक सिंह ने दूसरा गोल दागा.

    स्पेन को स्कोर करने के काफ़ी मौके मिले लेकिन वो इसे गोल में तब्दील नहीं कर पाए. भारत ने भी कई मौके गंवाए.

  5. हॉकी वर्ल्ड कप: भारत ने स्पेन के ख़िलाफ़ किए दो गोल

    अमित रोहिदास

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत और स्पेन के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप के ग्रुप डी मैच में भारत ने पहले क्वार्टर में गोल दाग कर 2-0 की बढ़त बना ली है.

    राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में अमित रोहिदास ने भारत के लिए पहला गोल दागा.

    दूसरा हार्दिक सिंह के नाम रहा. अब खेल के तीन क्वार्टर ख़त्म हो चुके हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  6. सानिया ने नम आँखों से टेनिस को कहा अलविदा, दुबई ओपन होगा आख़िरी टूर्नामेंट

    सानिया मिर्ज़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की है.

    उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि वो अपना आख़िरी ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने के लिए तैयार हैं और फ़रवरी में वो दुबई ओपन के बाद टेेनिस नहीं खेलेंगी.

    सानिया मिर्ज़ा ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी हैं.

    ट्विटर पर इसे "लाइफ़ अपडेट" बताते हुए उन्होंने लिखा, "30 साल पहले, हैदराबाद के नस्र स्कूल की एक 6 साल की लड़की, अपमी मां के साथ पहली बार निज़ाम क्लब के टेनिस कोर्ट पर पहुंची और अपने कोच से टेनिस सीखने के लिए लड़ाई करने लगी, क्योंकि कोच को तब लगा था कि वो बहुत छोटी है."

    "सपनों को हासिल करने की लड़ाई छह साल की उम्र में शुरू हुई."

    "बहुत सारी उम्मीदों के साथ, और कई कठिनाइयों के बावजूद हमने एक दिन ग्रैंड स्लैम खेलने और देश को खेल से उच्चतम लेवल पर सम्मान दिलाने का सपना देखने की हिम्मत की."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    "अब जब मैं अपने करियर में पीछे मुड़ कर देखती हूं, मुझे सिर्फ़ 50 ग्रैंड स्लैम खेलने का मौका ही नहीं मिला, मैं भाग्यशाली थी कि भगवान की कृपा से मैंने उनमें से कुछ को जीता भी."

    "देश के लिए मेडल जीतना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान रहा है और पोडियम पर खड़े होकर मैंने कृतज्ञ महसूस किया है, ये जानते हुए कि तिरंगा ऊंचा लहरा रहा है और दुनियाभर के लाखों लोग इसे इज्ज़त दे रहे हैं - ये सब हुआ क्योंकि मैं कुछ हासिल करने में भाग्यशाली रही."

    "ये लिखते हुए मेरी आखों में आंसू हैं, और मेरे रोंगटे खड़े हो गए हैं."

    उन्होंने लिखा कि उनके बेटे को उनकी ज़्यादा ज़रूरत है और वो उसे ज़्यादा वक्त देना चाहती हैं.

  7. 'दिनभर-पूरा दिन पूरी ख़बर', इकबाल अहमद और मानसी दाश के साथ

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  8. रूस का दावा, यूक्रेन का एक और शहर उनके कब्ज़ें में

    रूस

    इमेज स्रोत, REUTERS

    रूस ने कहा है कि उन्होंने यूक्रेन के सोलदार शहर पर एक महीने चली जंग के बाद कब्ज़ा कर लिया है. सोलेदार नमक के खनन के लिए जाना जाता है.

    रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि इससे अब रूस बकमुत में यूक्रेन की सेना की सप्लाई बंद करने में मदद मिलेगी.

    यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया है कि सोलेदार में अभी भी लड़ाई चल रही है और रूस पर गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है. सोलेदार की लड़ाई अब तक के सबसे खूनी संघर्षों में से एक रही है.

    इलाके के गवर्नर पाव्लो किरिलेंकों के मुताबिक शहर में 559 लोग, जिसमें 15 बच्चे शामिल हैं, अभी तक शहर में मौजूद हैं, उन्हें बाहर नहीं निकाला जा सका है.

    सोलेदार कितना महत्वपूर्ण है इसे लेकर अलग-अलग धारणाएं हैं क्योंकि ये बहुत छोटा शहर है. लेकिन इस पर कब्ज़ा रूस के लिए हिम्मत देने वाली बात हो सकती है क्योंकि पिछले कई महीनों से उसे कम ही सफलता मिली है.

  9. पाकिस्तान के हालात कब सुधरेंगे?

    वीडियो कैप्शन, पाकिस्तान के हालात कब सुधरेंगे?

    पाकिस्तान आर्थिक मोर्चे पर बुरी तरह से जूझ रहा है. वर्ल्ड बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष में पाकिस्तान की जीडीपी वृद्धि दर को घटाकर 2 प्रतिशत कर दिया है.

    पाकिस्तान अरबों डॉलर के विदेशी क़र्ज़ में डूबा है. खाने पीने की क़ीमतें आसमान छू रही हैं. बलूचिस्तान प्रांत में आटे के लिए लंबी क़तारें देखी जा सकती हैं. इस्लामाबाद से बीबीसी संवाददाता साद सोहेल की रिपोर्ट

  10. ओडिशा में दो दिन से लापता महिला क्रिकेटर का शव मिला, परिवार का आरोप- हत्या हुई है,

    राजश्री स्वाईं

    इमेज स्रोत, Biswaranjan Mishra

    ओडिशा में पिछले दो दिनों से लापता एक महिला क्रिकेटर का शव शुक्रवार को संदेहास्पद परिस्थितियों में पाए जाने के बाद मामला गरमा गया है.

    राजश्री स्वाईं नाम की ये महिला क्रिकेटर बुधवार से कटक शहर के एक होटल से लापता हो गई थी.

    आज सुबह 26 वर्षीया राजश्री की स्कूटी और उनकी हेलमेट कटक ज़िले के गुरुडी झाटिया जंगलों के निकट पाया गया, जिसके बाद पुलिस जंगल के अंदर घुसी और राजश्री के शव को एक पेड़ से लटकते हुए हालत में बरामद किया.

    कहा जा रहा है कि पुडुचेरी में होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला के लिए सीनियर महिला टीम में चयन न होने के बाद से राजश्री गहरे सदमे में थीं. वो कटक में चल रहे 25 खिलाड़ियों की सिलेक्शन कैंप में हिस्सा ले रही थीं.

    लेकिन मंगलवार को जब खिलाड़ियों की सूची जारी की गई, तो इसमें उनका नाम नहीं था.

    राजश्री स्वाईं

    इमेज स्रोत, Biswaranjan Mishra

    अगले दिन यानी बुधवार को वो अपनी कोच पुष्पांजली बनर्जी को ये कहकर गई थीं कि वह अपने पिता से मिलने पुरी में अपने गांव जा रही हैं.

    लेकिन वह अपने गांव के बजाय वह गुरुडी झाटिया के जंगलों में कैसे पहुंच गईं, अभी ये स्पष्ट नहीं है.

    पहले ये माना जा रहा था कि टीम में चयन न होने की निराशा के कारण राजश्री ने खुदकुशी कर ली है लेकिन उनके सिर और मुंह में चोट के निशान पाए जाने के बाद आत्महत्या की थिअरी पर प्रश्नचिह्न लग गया है.

    राजश्री के पिता गुणानिधि ने आरोप लगाया है कि राजश्री की हत्या की गई है और फिर उनकी लाश को पेड़ से लटका कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है.

    राजश्री स्वाईं

    इमेज स्रोत, Biswaranjan Mishra

    उन्होंने अपनी बेटी की हत्या के लिए ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (ओसीए) को जिम्मेदार ठहराया है. राजश्री की छोटी बहन जयश्री ने भी अपनी बहन की मौत के लिए ओसीए और कोच पुष्पांजली बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है.

    उन्होंने कहा, "मेरी दीदी बहुत ही हंसमुख और खुश मिजाज लड़की थी और वह कभी आत्महत्या नहीं करेगी. अगर वह निराश थी तो घर आती. अगर उसे आत्महत्या भी करना होता तो उसे इतनी दूर जंगलों में जाने की क्या जरूरत थी? जरूर ओसीए वालों ने ही उसके साथ कुछ किया है. वह बेहतरीन खिलाड़ी थी इसके बावजूद उसका चयन नहीं हुआ. उसके साथ नाइंसाफी हुई है."

    हालांकि ओसीए ने कहा है कि खिलाड़ियों का चयन पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से हुआ है और उसमें किसी तरह का पक्षपात नहीं किया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    ओसीए के सीईओ सुब्रता बेहेरा ने कहा, "हमें बेहद खेद है कि एक उभरते हुए खिलाड़ी का इस तरह मौत हुई. लेकिन हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह से प्रदर्शन के आधार पर हुआ है."

    कटक के डीसीपी पिनाक मिश्र ने कहा कि राजश्री के परिवार द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं उन्हें संज्ञान में लिया जाएगा.

    उन्होंने कहा, "फिलहाल गुरुडी झाटिया थाने में एक यू डी (अस्वाभाविक मौत) का मामला दर्ज किया गया है. हम सभी संभावनाओं की तफ्तीश करेंगे. राजश्री के परिवार द्वारा जो इल्जाम लगाए गए हैं, उस दिशा में भी तहकीकात होगी."

    यदि आपको आत्महत्या के विचार आ रहे हैं या आपकी जानकारी में किसी और के साथ ऐसा होता है, तो आप भारत में आसरा वेबसाइट या वैश्विक स्तर पर बीफ्रेंडर्स वर्ल्डवाइड के ज़रिए सहयोग ले सकते हैं.

  11. राहुल गांधी आरएसएस पर कर रहे हैं लगातार हमला, पर संघ का शीर्ष नेतृत्व चुप क्यों?

    राहुल गांधी और मोहन भागवत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को '21वीं सदी का कौरव' बताया है और कहा है कि धनवानों से उसकी साँठ-गाँठ है.

    भारत जोड़ो यात्रा के क्रम में हरियाणा और पंजाब के रास्ते पद-यात्रा कर रहे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "कौरव कौन थे? मैं आपको 21वीं सदी के कौरवों के बारे में बताना चाहता हूँ, वो खाकी हाफ़-पैंट पहनते हैं, हाथों में लाठी लेकर चलते हैं और शाखा का आयोजन करते हैं. भारत के दो-तीन अरबपति इन कौरवों के साथ खड़े हैं."

    बीते वर्ष सितंबर में दक्षिण भारतीय राज्य केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से शुरू हुई पद-यात्रा के दौरान बीजेपी और आरएसएस लगातार राहुल गांधी के निशाने पर रहे हैं.

    राहुल गांधी ने आरएसएस-बीजेपी को असली 'टुकड़े-टुकड़े गैंग', 'भय और नफ़रत की सियासत' करने वाले क़रार दिया था.

  12. ब्रेकिंग न्यूज़, एयर इंडिया में पेशाब करने के मामले में नया मोड़, अभियुक्त ने किया दावा- महिला ने खुद ही...

    शंकर मिश्रा

    इमेज स्रोत, ANI

    एयर इंडिया की फ़्लाइट में महिला पर पेशाब करने के मामले में नया मोड़ आ गया है.

    न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आने वाली फ़्लाइट में कथित रूप से महिला पर पेशाब करने के आरोपों का सामना कर रहे अभियुक्त शंकर मिश्रा ने शुक्रवार को अदालत में ये दावा किया है कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है बल्कि शिकायतकर्ता महिला ने खुद ही अपनी सीट पर पेशाब की थी.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ शंकर मिश्रा का पक्ष रख रहे एडवोकेट रमेश गुप्ता ने अदालत से कहा, "शिकायतकर्ता महिला की सीट ब्लॉक थी. शंकर मिश्रा के लिए ये मुमकिन नहीं था कि वो वहां जा पाते."

    "महिला को बदपरहेजी की समस्या थी. उन्होंने खुद ही पेशाब कर ली. वो एक कत्थक डांसर हैं और 80 फीसदी कत्थक नृत्यांगनाओं को ये समस्या होती है."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    दिल्ली पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए रमेश गुप्ता ने कहा कि वहां कोई और भी था.

    उन्होंने कहा, "उन्होंने खुद ही पेशाब किया है. सीट की व्यवस्था कुछ ऐसी थी कि कोई उनकी सीट तक जा नहीं सकता था. शिकायतकर्ता के पीछे बैठे यात्री ने ऐसी कोई शिकायत नहीं की थी."

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    शंकर मिश्रा की ओर से दी गई इस दलील को सुनने के बाद एडिश्नल सेशंस जज हरज्योत सिंह भल्ला ने कहा, "फ़्लाइट में एक तरफ़ से दूसरी तरफ़ जाना नामुमकिन नहीं है."

    "माफ़ कीजिएगा, मैंने भी हवाई यात्रा की है. किसी भी पंक्ति से कोई भी व्यक्ति किसी भी सीट पर जा सकता है."

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, अभियुक्त की पैरवी कर रहे वकील ने एडिश्नल सेशंस जज के सामने ये दलीलें दिल्ली पुलिस की उस याचिका के ख़िलाफ़ रखीं जिसमें पुलिस ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के एक ऑर्डर पर पुनर्विचार के लिए प्रार्थना की थी.

    छोड़िए X पोस्ट, 5
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 5

    जज ने पुलिस की याचिका को निपटाते हुए कहा कि ऐसा लगता नहीं है कि ये बातें मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट के सामने रखी गई हैं. दिल्ली पुलिस चाहे मैजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने अभियुक्त से हिरासत में पूछताछ के लिए नया आवेदन दे सकती है.

  13. भारत चीन के बीच व्यापार रिकॉर्ड स्तर पर, व्यापार घाटा 100 अरब डॉलर पार

    नक्शा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सीमा पर तनाव के बीच चीन से आयात कम करने के दबावों के बावजूद भारत और चीन के बीच व्यापार लगातार रिकॉर्ड स्तर पर जा रहा है.

    ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक़, पिछले साल दोनों मुल्कों के बीच 8.4% की वृद्धि के साथ व्यापार 135.98 अरब डॉलर पहुंच गया और इसके साथ ही भारत का व्यापार घाटा भी 100 अरब डॉलर के नए स्तर को पार कर गया.

    जबकि इससे पिछले साल यानी 2021 में दोनों देशों के बीच व्यापार का आंकड़ा 125.62 अरब डॉलर था.

    ये आकंड़े शुक्रवार को चीन के कस्टम विभाग ने जारी किए हैं. इन आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल भारत को होने वाले चीनी सामान के निर्यात में 21.7% की वृद्धि हुई है और यह 118.5 अरब डॉलर हो गया है.

  14. जोशीमठ पिछले सात महीनों में 9 सेंटीमीटर तक धंस गया है: नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर

    इसरो

    इमेज स्रोत, ISRO

    भारत की स्पेस एजेंसी इसरो ने सैटेलाइट तस्वीरों की मदद से बनाई गई रिपोर्ट के हवाले से जानकारी दी है कि जोशीमठ पिछले सात महीनों में धीरे-धीरे 9 सेंटीमीटर तक धंस गया है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इसरो के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (एआरएससी) की रिपोर्ट में पिछले कुछ दिनों में ज़मीन के धंसने की बात सामने आई हैं.

    एआरएससी ने कहा है कि भूस्खलन के कारण क़रीब 700 घर में दरार आ गई है. होटल और अस्पताल की ओर जाने वाली सड़क में भी दरार है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इसरो ने बताया, "पिछले सात महीनों में, अप्रैल से नवंबर 2022 तक, जोशीमठ शहर 9 सेंटीमीटर तक नीचे गया है. 27 दिसंबर, 2022 से 8 जनवरी, 2023 तक धंसने की प्रक्रिया में तेज़ी आई है.

    ये इलाका पिछले कुछ दिनों में पांच सेंटीमीटर नीचे गया है और प्रभावित इलाके का दायरा भी बढ़ा है.

    जोशीमठ में दीवारों में दरार आने के कारण लोग वहां से पलायन के लिए मजबूर हो रहे हैं.

  15. तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन और पीएम मोदी में तुलना कितनी सही

    मोदी और अर्दोआन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सोवियत यूनियन दो करोड़ 24 लाख वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ था. 1991 में जब सोवियत यूनियन का विघटन हुआ तो रूस महज़ एक करोड़ 70 लाख वर्ग किलोमीटर में सिमट गया.

    उसी तरह उस्मानिया सल्तनत यानी ऑटोमन साम्राज्य का विस्तार मिस्र, ग्रीस, बुल्गारिया, रोमानिया, मेसिडोनिया, हंगरी, फ़लस्तीन, जॉर्डन, लेबनान, सीरिया, अरब के ज़्यादातर हिस्सों और उत्तरी अफ़्रीका के ज़्यादातर तटीय इलाक़ों तक फैला था.

    उस्मानिया सल्तनत का अंत हुआ तो तुर्की सात लाख 83 हज़ार वर्ग किलोमीटर में सिमटकर रह गया था.

    संभव है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मन में सोवियत यूनियन के बिखरनेऔर तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन के मन में उस्मानिया सल्तनत के पतन का दुख अब भी ज़िंदा हो.

  16. आर्थिक संकट से जूझ रहा श्रीलंका अपनी सैन्य ताक़त आधी करेगा

    श्रीलंका

    इमेज स्रोत, LAKRUWAN WANNIARACHCHI/AFP VIA GETTY IMAGES

    आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका ने अपनी सेना में बड़ी कटौती का एलान किया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका ने कहा है कि वो साल 2030 तक अपनी सैन्य क्षमता में आधी की कटौती करेगा.

    साल 2023 के लिए बजट प्रस्तावों में कहा गया है कि श्रीलंका अब तकनीकी और रणनीतिक रूप से अधिक संतुलित डिफेंस फोर्स के निर्माण पर फोकस करेगा.

    श्रीलंका में इस बात की आलोचना होती रही है कि उसका रक्षा खर्च स्वास्थ्य और शिक्षा पर होने वाले खर्च से ज़्यादा है.

    श्रीलंका की सेना में इस समय 200,783 सैन्यकर्मी हैं, जिसे कम करके साल 2030 तक एक लाख किए जाने का लक्ष्य रखा गया है.

  17. एलाइंस एअर के पायलट को भारतीय वायुसेना ने हिरासत में लिया, क्या है मामला

    एलाइंस एयर एयरलाइन

    इमेज स्रोत, ANI

    एलाइंस एअर एयरलाइन ने एक पायलट को राजस्थान के उत्तरलाई एयरफ़ोर्स स्टेशन पर हिरासत में लिया गया. उन्हें कुछ घंटों के लिए एयर फ़ोर्स सिक्योरिटी के लोगों ने हिरासत में लिया था.

    उन पर तस्वीरें खींचने और वीडियो रिकॉर्ड करने का आरोप है. एयरलाइन ने कहा है कि पायलट को रोस्टर से हटा दिया गया है.

    एयरलाइन ने एक बयान में कहा, "एलाइंस एअर के लिए सुरक्षा सर्वोपरि है और ऐसी चीज़ों को गंभीरता से लिया जाता है. पायलट को रोस्टर से हटा दिया गया है और जांच अभी चल रही है. हम सुनिश्चित करेंगे की सभी ज़रूरी कदम उठाए जाएं. हम इस बात पर ज़ोर देते हैं कि एलाइंस एअर सभी नियमों का पालन करता है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  18. दुनिया की सबसे पुरानी अंडरग्राउंड मेट्रो सर्विस

    वीडियो कैप्शन, दुनिया की सबसे पुरानी अंडरग्राउंड मेट्रो सर्विस

    इस हफ़्ते दुनिया की सबसे पहली और पुरानी अंडरग्राउंड रेलवे सर्विस को 160 साल पूरे हो गए. इसे आप लंदन ट्यूब के नाम से जानते हैं.

    इसकी सालगिरह के मौके पर लंदन के मेयर और ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने ट्यूब नेटवर्क के कुछ कर्मचारियों से बात की.

  19. ब्रेकिंग न्यूज़, कंझावला केस: गृह मंत्रालय की सिफ़ारिश के बाद दिल्ली के 11 पुलिस कर्मी सस्पेंड

    दिल्ली पुलिस

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली पुलिस ने बताया है कि कंझावला केस की वजह से 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है.

    समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, कंझावला की घटना में शामिल कार जिन रास्तों से गुजरी थी, उस रूट में पड़ने वाले पीसीआर और पुलिस पिकेट्स पर तैनात पुलिसवालों को सस्पेंड किया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इससे पहले दिल्ली पुलिस ने बताया था कि कंझावला केस में लापरवाही बरतने के आरोप में कार्रवाई की जाएगी.

    पहली जनवरी को 20 साल की एक लड़की की मौत हो गई थी. घटना के वक़्त वो स्कूटर चला रही थी और कथित रूप से एक कार ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी थी और कई किलोमीटर तक उसका शरीर गाड़ी से घिसटता रहा था.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    गुरुवार को गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए घटना के वक़्त वहां तैनात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की सिफ़ारिश की थी.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  20. हॉकी वर्ल्ड कप 2023: संघर्ष के बाद शिखर पर पहुँचे खिलाड़ियों की कहानी

    भारतीय हॉकी टीम

    इमेज स्रोत, @nilakantasharma/ANI/Getty

    भारत में साधारण परिवारों से खिलाड़ियों के निकलने का सिलसिला नया तो नहीं है पर पिछले कुछ समय से ऐसे खिलाड़ियों के निकलने की दर में एकदम से इज़ाफ़ा हो गया है. इससे हॉकी का खेल भी अछूता नहीं है.

    दरअसल साधारण परिवारों में जन्म लेने वाले खिलाड़ियों में कुछ कर गुज़रने का जज़्बा ही उन्हें इस मुक़ाम तक पहुंचाता है.

    कई बार युवा अपने परिवार के आर्थिक हालात बदलने के लिए खेलों में आते हैं. कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें सही दिशा दिखाए जाने के बाद उनके भाग्य का उदय हो गया.

    ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में शुरू हो रहे हॉकी विश्व कप में भाग लेने वाली भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो आए तो ग़रीब या साधारण परिवारों से हैं, पर अपने जज़्बे की वजह से उन्होंने नई ऊंचाइयां हासिल की हैं.