हज यात्रा में 'वीआईपी कोटा' साल 2012 में शुरू किया गया था. इसके तहत पांच हजार सीटें थीं.
लाइव कवरेज
प्रियंका झा and शुभम किशोर
केंद्र सरकार ने ख़त्म किया हज का 'वीआईपी कोटा'
इमेज स्रोत, Getty Images
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को कहा कि सरकार ने शीर्ष संवैधानिक पदों और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय में लोगों के लिए उपलब्ध हज कोटा को खत्म करने का फैसला किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा कि यह फ़ैसला पीएम नरेंद्र मोदी के 'वीआईपी कल्चर' को ख़त्म करने की कोशिश के तहत लिया गया है.
अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि ये कोटा कांग्रेस की यूपीए सरकार के दौरान लाया गया था.
उन्होंने कहा, "पीएम मोदी वीआईपी कोटा ख़त्म करने की अपनी प्रतिबद्धता पर पहले दिन से कायम हैं."
उन्होंने कहा कि ये कोटा 2012 में शुरू हुआ था और इसके अंतर्गत पांच हज़ार सीटें थीं और 'सरकार में जान पहचान वाले लोगों को इस कैटेगरी में सीट मिल जाती थी'.
उन्होंने कहा कि हज कमेटी से ये कोटा ख़त्म करने की गुज़ारिश की गई थी और राज्यों की कमेटियों ने इसके लिए हामी भरी है.
रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ हॉकी वर्ल्ड कप
इमेज स्रोत, @sports_odisha
ओडिशा में कटक के बाराबती स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम के साथ हॉकी का विश्व कप शुरू हो गया है.
उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह, दिशा पटानी, संगीतकार प्रीतम, गायिका नीति मोहन और गायक बेनी दयाल ने समा बांधा.
कार्यक्रम में ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद रहे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
ठाकुर ने कहा, "विश्व कप हॉकी की मेज़बानी करना हमारे लिए महान लम्हा है और हर भारतीय इसे लेकर उत्साहित है."
वहीं सीएम नवीन पटनायक ने हॉकी वर्ल्ड कप के ओडिशा लौटने पर खुशी जताई.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
बिहार के बक्सर में हिंसा, बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती के बाद काबू में आए हालात,
इमेज स्रोत, ANI
बिहार के बक्सर ज़िले के चौसा में हालात फिलहाल काबू में आ गए हैं. बड़ी संख्या में पुलिस बल और अधिकारियों की तैनाती के बाद अब वहां शांति बनी हुई है.
बनारपुर गांव के मुखिया प्रतिनिधि रोहित ओझा ने बीबीसी को बताया, "बनारपुर गांव में किसान जमीन के मुआवजे को लेकर 90 दिनों से धरना दे रहे थे. पुलिस ने उन पर बल प्रयोग किया और मंगलवार देर रात गिरफ्तारी के लिए जिस तरह से आंदोलन कर रहे किसानों के परिवार वालों के साथ व्यवहार किया उससे हंगामा शुरू हुआ."
दरअसल चौसा के बनारपुर गांव में केंद्र सरकार ने थर्मल पावर प्लांट बनाया है. इसके लिए साल 2013 के रेट पर जमीन का मुआवजा दिया गया लेकिन अब इस प्लांट के लिए करीब 6 से 7 किलोमीटर की रेल लाइन और पाइप लाइन की भी जरूरत है और उसके लिए किसानों की जमीन ली जा रही है.
किसान इस ज़मीन का मुआवजा नए दर से देने की मांग कर रहे हैं. इसी को लेकर किसानों ने मंगलवार को प्लांट के दरवाजे पर ताला भी जड़ दिया और वहां का कामकाज बंद करा दिया.
इसी मांग से जुड़े स्थानीय व्यक्ति नरेंद्र तिवारी ने बीबीसी को बताया कि रेल लाइन और पाइप लाइन के लिए करीब 225 एकड़ जमीन ली जा रही है जिसमें 150 परिवार प्रभावित हो रहे हैं.
उनका आरोप है कि बिना किसी सूचना के कंपनी ने जमीन पर काम शुरू करा दिया जिसका विरोध किया गया था और उसी के बाद मंगलवार रात पुलिस प्रदर्शन करने वालों के घर उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची थी.
वहीं बक्सर पुलिस के मुताबिक़ मंगलवार शाम को करीब 600 ग्रामीणों ने राज्य सरकार के पावर प्लांट का घेराव किया. प्लांट की गाड़ियों के अलावा प्रशासन की गाड़ियों में तोड़फोड़ की. बक्सर पुलिस का आरोप है कि इस हंगामे की वजह से पावर प्लांट का काम भी बंद करना पड़ा.
बक्सर के एसपी मनीष कुमार ने बीबीसी को बताया कि बुधवार सुबह भी करीब 1000 किसान इकट्ठा हो गए और उन लोगों ने भारी हंगामा किया. पुलिस ने अपने बचाव में बल प्रयोग का भी इस्तेमाल किया.
एसपी के मुताबिक इसमें ग्रामीणों को चोट नहीं आई है, जबकि कल से आज तक 4 पुलिस वाले घायल हुए हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
इससे पहले केंद्रीय मंत्री और बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे ने बक्सर में पुलिस की कार्रवाई की निंदा की है. उन्होंने नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराया है.
उन्होंने दो ट्वीट में लिखा, "बक्सर में किसानों के घर में घुसकर पुलिस ने जो गुंडागर्दी की है, यह घोर निंदनीय है. क्या किसान अपराधी थे, वारंटी थे, जो रात में उनके घर में घुस कर मारपीट की गई. महिलाओं के साथ गाली गलौज और अमानवीय व्यवहार किया गया. महागठबंधन की सरकार किसान विरोधी है."
उन्होंने लिखा, "किसानों के साथ अत्याचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बिहार में छात्र नौकरी मांग रहे हैं, तो पुलिस पीट रही है. किसान हक मांग रहे हैं तो पुलिस बर्बरता कर रही है. बिहार में पुलिस और अपराधी दोनों बेलगाम हो गए हैं. नीतीश बाबू यही जंगलराज है, धृतराष्ट्र मत बनिए."
ब्रेकिंग न्यूज़, अफ़ग़ानिस्तान में आत्मघाती हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत
तालिबान प्रशासन ने बताया है कि अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्रालय के पास एक आत्मघाती हमले में कम से कम बीस लोगों की मौत हो गई है.
इस्लामिक स्टेट ने पिछले एक साल में अफ़ग़ानिस्तान में कई धमाकों की ज़िम्मेदारी ली है.
हालांकि आज हुए हमले की ज़िम्मेदारी किसी संगठन ने फ़िलहाल नहीं ली है.
ब्रेकिंग न्यूज़, अमेरिका में कुछ घंटों की ख़लल के बाद फिर बहाल हुई विमान सेवा
इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका में हवाई सेवा कुछ घंटों तक ठप रहने के बाद फिर से शुरू हो रही हैं.
अमेरिका के फ़ेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, "नॉर्मल हवाई सेना धीरे-धीरे फिर से शुरू हो रही है. फ्लाइट क्रू को सुरक्षा जानकारी प्रदान करने वाली नोटिस टू एयर मिशन प्रणाली में रात में ख़राबी आई थी. विमानों के उड़ान से रोक हटा ली गई है. हम समस्या के कारणों की जांच कर रहे हैं."
नोटिस टू एयर मिशन वो प्रणाली है जो पायलट उसके रूट पर किसी ख़तरे की आशंका पर अलर्ट भेजता है.
इससे पहले व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी ने घटना के पीछे साइबर हमला होने की अटकलों को ख़ारिज किया था.
उन्होंने कहा, "साइबर हमले से जुड़ा कोई सबूत इस समय नहीं मिला है लेकिन राष्ट्रपति ने टेलिकॉम डिपार्टमेंट को पूरी जांच करने के निर्देष दिए हैं."
राष्ट्रपति जो बाइडन ने पत्रकारों के बात करते हुए कहा कि एफ़एए को अभी तक कारण का पता नहीं है.
उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि दो घंटो के अंदर उनके पास इस बात की अच्छी समझ होगी कि इसके पीछे के कारण क्या थे और समय रहते कदम उठाएंगे."
एयर इंडिया की फ्लाइट में बुज़ुर्ग महिला पर पेशाब करने के अभियुक्त शंकर मिश्रा को नहीं मिली ज़मानत,
इमेज स्रोत, ANI
दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने एयर इंडिया की फ्लाइट में बुज़ुर्ग महिला पर पेशाब करने के अभियुक्त शंकर मिश्रा को ज़मानत देने से इंकार कर दिया है.
बीते नवंबर में एयर इंडिया की फ़्लाइट में कथित तौर पर एक बुज़ुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले शख़्स को पिछले हफ़्ते बेंगलुरु से गिरफ़्तार कर लिया गया था.
अभियुक्त को गिरफ़्तार करते समय दिल्ली पुलिस के साथ बेंगलुरु पुलिस भी थी.
गिरफ़्तारी के वक्त अभियुक्त अपनी बहन के यहां ठहरा हुआ था. इससे पहले अभियुक्त के पिता ने अपने बेटे को बेगुनाह बताया था.
इससे पहले आज दोपहर पटियाला हाउस अदालत ने मिश्रा की जमानत अर्ज़ी पर अपना फ़ैसला रिज़र्व रखा था.
शंकर मिश्रा ने अपनी अर्ज़ी में कहा था कि वे कानून से नहीं भाग रहे हैं और अब तक जांच एजेंसियों का सहयोग किया है.
उनके वकील ने बीबीसी को बताया, "जब चार जनवरी को एफ़आईआर दर्ज हुई थी तब तक एयर इंडिया ने आंतरिक जांच शुरू कर दी थी. हम उनके सामने भी पेश हुए थे. हम क़ानून से भाग नहीं रहे हैं."
लेकिन मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोमल गर्ग ने इन दलीलों को ख़ारिज करते हुए उनकी ज़मानत की अर्ज़ी नामंज़ूर कर दी है.
दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर, मोहम्मद शाहिद और मानसी दाश के साथ
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
'पाकिस्तान से आए कार्गो' में मिले यूरेनियम की जांच
इमेज स्रोत, PA MEDIA
लंदन पुलिस हीथ्रो एयरपोर्ट पर एक महीने पहले मिले उस मेटल की जांच कर रही हैं जिसमें यूरेनियम था.
29 सितंबर को अलर्ट जारी होने के बाद मेट्रोपॉलिटन पुलिस का काउंटर टेररिज़म कमांड हरकत में आया था. 'द सन' अख़बार के मुताबिक एयरपोर्ट पर लगे स्कैनर ने सबसे पहले अलार्म बजाया.
ये मेटल कहां जा रहा था इससे जुड़ी जानकारी मौजूद नहीं है.
मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा, "हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि बॉर्डर फ़ोर्स ने काउंटर टेरररिज़म कमांड से संपर्क किया था. हीथ्रों पर एक रूटीन सक्रीनिंग के दौरान यूके आने वाले एक पैकेज में बहुत कम मात्रा में कंटेमिनेटेड मटेरियल मिला था."
पहली बार 'द सन' अख़बार में छपी ख़बर के मुताबिक यूरेनियम पाकिस्तान के आया था.
इस बात की जांच की जा रही है कि क्या यूरेनियम मेटल को ग़लत तरीके से हैंडल करने का कारण वहां पहुंच गया.
एक सूत्र के मुताबिक ये स्क्रैप मेटल के साथ मिला था. पुलिस के मुताबिक इससे लोगों को ख़तरा नहीं था.
पेरिस में स्टेशन पर चाकू से हमले में छह घायल
इमेज स्रोत, Getty Images
पेरिस के एक रेलवे स्टेशन में बुधवार को चाकू से हुए हमले में छह लोग घायल हो गए.
हमला स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 6:42 पर हुआ, और एक मिनट के भीतर ही हमलावर ने छह लोगों को घायल कर दिया.
पेरिस के गृह मंत्री जेरॉल्ड दार्मानिनि ने कहा कि शिफ़्ट पूरी करके घर वापस लौट रहे सुरक्षाबलों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा.
उन्होंने कहा कि संदिग्ध हमलावर को तीन गोलियां लगीं और गंभीर चोटों से साथ उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
उन्होंने कहा कि हमले की वजह का पता लगाने की कोशिशें जारी हैं. घायलों में एक पुलिसवाला भी शामिल है.
पुलिस ने अभी तक हमलावर का नाम नहीं बताया है, उसके पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला.
दार्मानिनि ने बताया हमले के लिए घर में बने एक हथियार का इस्तेमाल किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़, तकनीकी गड़बड़ी से अमेरिका की उड़ानें प्रभावित, सिस्टम ठीक करने की कोशिशें जारीं
इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका में राष्ट्रीय नियंत्रण प्रणाली के नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम में गड़बड़ी के कारण कई अमेरिकी उड़ानों के संचालन में देरी हो रही है.
फे़डरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के कंप्यूटर सिस्टम में कुछ गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ है.
फ़ेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक वो गड़बड़ी को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं.
ये वो प्रणाली है जो पायलट उसके रूट पर किसी ख़तरे की आशंका पर अलर्ट भेजता है. एफ़एए ने कहा, "पूरे देश के एयरस्पेस के ऑपरेशन पर असर पड़ा है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
एक बयान में, एफएए ने कहा कि कुछ कार्य ऑनलाइन वापस आने लगे हैं, लेकिन "राष्ट्रीय हवाई क्षेत्र प्रणाली का संचालन सीमित है".
एफएए ने कहा कि वो लगातार इस बारे में अपडेट करता रहेगा.
ताज़ा अपडेट में एफएए ने कहा है कि सभी घरेलू विमान सेवाएं डेढ़ घंटे तक उपलब्ध नहीं होंगी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
इस जापानी फ़ैशन ब्रांड ने 40% तक बढ़ाया कर्मचारियों का वेतन, भारत में भी मशहूर
इमेज स्रोत, Getty Images
जापानी फ़ैशन चेन यूनिक्लो (Uniqlo) ने कहा है कि वो जापान में अपने कर्मचारियों का वेतन 40 फ़ीसदी बढ़ाएगी.
कंपनी ने कहा कि ये नई नीति केवल जापान में कंपनी के स्थायी कर्मचारियों पर ही लागू होगी. मार्च के शुरुआत से यूनिक्लो के कर्मियों को बढ़ी हुई दर से वेतन मिलेगा.
बीते सप्ताह जापान के प्रधानमंत्री फ़ुमियो किशिदा ने कंपनियों से महंगाई से जूझ रहे कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने का आग्रह किया था.
जापान में महंगाई बीते कई दशकों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है.
इस फ़ैसले के पीछे कारण बताते हुए कंपनी ने कहा, "हम चाहते हैं कि हर कर्मचारी को उनकी प्रतिभा और महत्वकांक्षाओं के अनुरूप वेतन मिले और वैश्विक मानकों के अनुरूप कंपनी के विकास की क्षमता भी बढ़े."
नई नीति के तहत अब यूनिवर्सिटी ग्रैजुएट्स को हर महीने 300,000 येन (करीब 1 लाख 85 हज़ार रुपए) मिलेंगे. अभी तक उन्हें हर महीने 2,55,000 येन मिल रहे थे.
वहीं स्टोर मैनेजरों के वेतन में भी कंपनी ने 35 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की है.
रोनाल्डो क्या लिव इन में रहकर तोड़ेंगे सऊदी अरब का शरिया क़ानून?
इमेज स्रोत, Reuters
दुनिया के सबसे बेहतरीन फ़ुटबॉल खिलाड़ियों में शामिल क्रिस्टियानो रोनाल्डो जब से सऊदी अरब के अल-नस्र क्लब में शामिल हुए हैं, तब से सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं.
किसी तस्वीर में वह सऊदी अधिकारियों के साथ खाना खाते नज़र आते हैं तो किसी वीडियो में वह प्रैक्टिस करते हुए नज़र आते हैं. हालांकि, दो मैचों के प्रतिबंध की वजह से वह अब तक सऊदी क्लब के लिए कोई मैच नहीं खेल सके हैं.
सऊदी अरब का क़ानून अविवाहित जोड़ों को एक साथ रहने से रोकता है. लेकिन रोनाल्डो सऊदी अरब में लिव-इन पार्टनर जॉर्जीना के साथ रह रहे हैं.
RRR की टीम को सीएम जगन मोहन रेड्डी की बधाई पर अदनान सामी ने जताई आपत्ति
इमेज स्रोत, Getty Images
फ़िल्म RRR के गाने को नाटू नाटू को ओरिजिनल सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड सम्मान मिलने पर आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने टीम को बधाई दी है.
उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि "तेलुगू का झंडा बुलंद है. आंध्र प्रदेश के की तरफ़ से एमएम कीरावनी, एस एस राजामौली, जूनियर एनटीआर, राम चरण और RRR की पूरी टीम को बधाई. हमें आप पर गर्व है."
फ़िल्म के कई सदस्यों ने रेड्डी की ट्वीट का जवाब देते हुए उन्हें शुक्रिया कहा.
हालांकि गायक अदनान सामी ने इसपर सवाल उठाए. उनके मुताबिक 'तेलुगू का झंडा' कहना ग़लत है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
उन्होंने लिखा, "तेलुगू का झंडा? आपका मतलब भारत का झंडा? हम पहले भारतीय हैं इसलिए खुद को इस देश से अलग बताना बंद करें, ख़ासतौर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, हम एक देश हैं. ये 'अलगाववादी' नज़रिया और वैसा ही हानिकारक है जैसा हमने 1947 में देखा था. धन्यवाद...जय हिंद
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
ट्विटर पर कई लोगों ने अदनान सामी का समर्थन किया, लेकिन कई लोगों ने ये भी कहा कि "तेलुगू के झंडे" का मतलब किसी अलग झंडे से नहीं है, बल्कि सीएम तेलुगू भाषा की फ़िल्म की उपलब्धि की बात कर रहे थे.
'गांधी गोडसे एक युद्ध' फ़िल्म बिना कट के सेंसर बोर्ड से पास
इमेज स्रोत, PVR PICTURES
राजकुमार संतोषी की फ़िल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' को सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के पास कर दिया है.
फ़िल्म के ट्रेलर से पता चलता है कि इस फ़िल्म में गांधी और गोडसे के विचारों के टकराव को दिखाया गया है, और इसे लेकर काफ़ी चर्चा हो रही थी.
फिल्स से जुड़े एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्देशक राजकुमार संतोषी ने कहा कि सेंसर बोर्ड के लोगों ने फ़िल्म की काफ़ी तारीफ़ की. गोडसे के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि गोडसे की आवाज़ दबा दी गई थी जो कि उनके हिसाब से गलत है.
उन्होंने कहा, "कई लोग जानना चाहते होंगे (गोडसे के विचार). गोडसे ने एक कदम उठाया, सही या गलत ये फ़ैसला युवा करेंगे."
"मैं किसी पार्टी का नहीं हूं, ये एक प्रोपोगैंडा फ़िल्म नहीं है, मैंने पूरी इमानदारी से फ़िल्म बनाई है."
उन्होंने कहा, "फ़िल्म में गांधीजी का पक्ष और गोडसे का पक्ष पूरी इमानदारी से रखा गया है."
सऊदी अरब, चीन जैसे मित्र देश पाकिस्तान की मदद क्यों नहीं कर पा रहे हैं
इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति के बारे में एक सवाल बार-बार उठाया जा रहा है कि इस बार पाकिस्तान को पहले की तरह सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और चीन जैसे मित्र देशों से तत्काल और अल्पकालीन सहायता क्यों नहीं मिल रही है.
हाल ही में पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह के एक बयान ने इसी बहस से जुड़े एक और सवाल को जन्म दे दिया है कि क्या मित्र देश आईएमएफ़ की वजह से पाकिस्तान की मदद करने से हिचक रहे हैं?
बिहार के बक्सर में हिंसा पर वहाँ के सांसद केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे क्या बोले?
इमेज स्रोत, ANI
केंद्रीय मंत्री और बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे ने बक्सर में पुलिस की कार्रवाई की निंदा की है. उन्होंने नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराया है.
उन्होंने दो ट्वीट में लिखा, "बक्सर में किसानों के घर में घुसकर पुलिस ने जो गुंडागर्दी की है, यह घोर निंदनीय है. क्या किसान अपराधी थे, वारंटी थे, जो रात में उनके घर में घुस कर मारपीट की गई. महिलाओं के साथ गाली गलौज और अमानवीय व्यवहार किया गया. महागठबंधन की सरकार किसान विरोधी है."
उन्होंने लिखा, किसानों के साथ अत्याचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बिहार में छात्र नौकरी मांग रहे हैं, तो पुलिस पीट रही है. किसान हक मांग रहे हैं तो पुलिस बर्बरता कर रही है. बिहार में पुलिस और अपराधी दोनों बेलगाम हो गए हैं. नीतीश बाबू यही जंगलराज है, धृतराष्ट्र मत बनिए."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
बिहार के बक्सर में ज़मीन के मुआवज़े की मांग को लेकर हो रहा प्रदर्शन बुधवार को हिंसक हो गया.
मामला बक्सर के चौसा का है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के वाहन को आग के हवाले कर दिया.
बक्सर पुलिस के मुताबिक़ मंगलवार शाम को करीब 600 ग्रामीणों ने राज्य सरकार के पावर प्लांट का घेराव किया था. प्लांट की गाड़ियों के अलावा प्रशासन की गाड़ियों में तोड़फोड़ की.
बक्सर पुलिस का आरोप है कि इस हंगामे की वजह से पावर प्लांट का काम भी बंद करना पड़ा.
ब्रेकिंग न्यूज़, बिहार के बक्सर में हिंसक हुआ किसानों का प्रदर्शन, पुलिस के वाहनों में आग का दावा
इमेज स्रोत, ANI
बिहार के बक्सर में ज़मीन के मुआवज़े की मांग को लेकर हो रहा प्रदर्शन बुधवार को हिंसक हो गया.
मामला बक्सर के चौसा का है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के वाहन को आग के हवाले कर दिया.
बक्सर पुलिस के मुताबिक़ मंगलवार शाम को करीब 600 ग्रामीणों ने राज्य सरकार के पावर प्लांट का घेराव किया था. प्लांट की गाड़ियों के अलावा प्रशासन की गाड़ियों में तोड़फोड़ की.
बक्सर पुलिस का आरोप है कि इस हंगामे की वजह से पावर प्लांट का काम भी बंद करना पड़ा.
बक्सर के एसपी मनीष कुमार ने बीबीसी हिंदी को बताया कि बुधवार सुबह भी करीब 1000 किसान इकट्ठा हो गए और उन लोगों ने भारी हंगामा किया. पुलिस ने अपने बचाव में बल प्रयोग का भी इस्तेमाल किया लेकिन एसपी के मुताबिक इसमें ग्रामीणों को चोट नहीं आई है, जबकि कल से आज तक 4 पुलिस वाले ग्रामीणों के हंगामे में घायल हुए हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
क्यों हुआ बवाल?
दरअसल यह पूरा मामला बक्सर के चौसा में बिहार सरकार के बन रहे पावर प्लांट को लेकर है.
पावर प्लांट के लिए करीब 1000 किसानों की जमीन का अधिग्रहण हुआ है. इन्हें साल 2013 के सरकारी दर पर मुआवज़ा दिया जा रहा है, लेकिन ग्रामीण अब नए रेट में मुआवजे़ की मांग कर रहे हैं.
इसके लिए ग्रामीणों और प्रशासन के बीच में कई दौर की बातचीत भी हुई है, लेकिन पिछले कुछ समय से यह बातचीत बंद थी. किसान नए मुआवजे को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. यही प्रदर्शन मंगलवार को हिंसक हो गया और चौथा में काफी उपद्रव और हंगामा हुआ है.
बक्सर एसपी के मुताबिक फ़िलहाल हालात नियंत्रण में है.
बीबीसी इस मामले में ग्रामीणों का पक्ष भी जानने की कोशिश कर रहा है. प्रतिक्रिया मिलने पर ख़बर अपडेट की जाएगी.
'RRR' को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड पर पीएम मोदी ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, ANI
गोल्डन ग्लोब में 'आरआरआर' फ़िल्म के 'नाटू-नाटू' गाने को अवॉर्ड मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खुशी ज़ाहिर करते हुए इसे हर भारतीय के लिए गर्व का पल बताया है.
एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म आरआरआर के नाटू-नाटू गाने को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का ख़िताब दिया गया है.
फ़िल्म की पूरी टीम को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "एक बेहद ख़ास उपलब्धि! एमएम कीरवणी, प्रेम रक्षित, काल भैरव, चंद्रबोस, राहुल सिपलीगंज, एसएस राजामौली, रामचरण और फ़िल्म की पूरी टीम को बधाई. इस प्रतिष्ठित सम्मान ने हर भारतीय को गर्व महसूस कराया है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
फ़िल्म में जूनियर एनटीआर और रामचरण ने मुख्य भूमिका निभाई है. नाटू-नाटू गाना भी इन दोनों पर ही फ़िल्माया गया है.
आरआरआर फ़िल्म को सर्वश्रेष्ठ गैर-अंग्रेज़ी फ़िल्म की श्रेणी में भी नॉमिनेट किया गया था लेकिन पुरस्कार अर्जेंटीना की फ़िल्म को मिला.
बिहार में जातीय गणना का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, शुक्रवार को सुनवाई,
इमेज स्रोत, Getty Images
बिहार में हो रहे जातिगत सर्वेक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. इस सर्वे को चुनौती वाली अर्ज़ी पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा.
याचिका में कहा गया है कि जनगणना केवल केंद्र सरकार ही करा सकती है क्योंकि ये केवल केंद्र के अधिकार क्षेत्र में आता है. इसलिए ये संविधान के बुनियादी ढांचे के ख़िलाफ़ है.
ये अर्ज़ी भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ के सामने सूचीबद्ध थी, जिन्होंने इस पर सुनवाई के लिए शुक्रवार का दिन तय किया है.
याचिका में दावा किया गया है कि जातीय गणना से संबंधित बिहार सरकार की अधिसूचना "भेदभावपूर्ण और असंवैधानिक" है. वकील बरुण कुमार सिन्हा ने ये जनहित याचिका दायर कर अधिसूचना को रद्द करने की मांग की है.
बिहार सरकार ने बीते साल जून महीने में जातिगत सर्वेक्षण को मंज़ूरी दी थी.
इस सर्वेक्षण में 12.7 करोड़ जनसंख्या, 2.58 करोड़ घरों को कवर किया जाएगा जो इस साल 31 मई को पूरा होगा.
हालांकि, इसे जातिगत जनगणना नहीं कहा गया है लेकिन इसमें जाति संबंधी जानकारी जुटाई जाएगी.
पहला चरण 21 जनवरी को ख़त्म होगा. इसमें घरों की संख्या की गणना होगी. उसके बाद दूसरे चरण में जाति संबंधी जानकारी इकट्ठा की जाएगी.
जेईई के ज़रिए एनआईटी में 12वीं के टॉप-20 पर्सेंटाइल से भी मिलेगा दाखिला
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर
इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा जेईई (मेन) के लिए अब तक 12वीं में 75 प्रतिशत अंक ज़रूरी थे, लेकिन ऐजेंसी ने अब इसमें कुछ रियायत देते हुए किसी भी 12वीं वोर्ड के टॉप 20 पर्सेंटाइल को भी पात्र माना है.
यानी एनआईटी और ट्रिपल आईटी (IIIT) में अब 12वीं बोर्ड के टॉप 20 पर्सेंटाइल से भी दाखिला मिलेगा.
परीक्षा का आयोजन कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इस संबंध में सूचना जारी की है.
एनटीए ने कहा कि एनआईटी, आईआईआईटी और सीएफ़टीआई में जेईई मेन के ज़रिए दाखिले के लिए क्वॉलिफ़ाई करने वाले छात्रों को 12वीं में 75 फ़ीसदी अंक लाना या उनके संबंधित बोर्ड के टॉप-20 पर्सेंटाइल में होना ज़रूरी होगा.
एससी/एसटी अभ्यर्थियों के लिए 12वीं में 65 फ़ीसदी अंक लाना ज़रूरी होगा.