कोरोना: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन से विश्वसनीय डेटा साझा करने की मांग की

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन से अस्पताल में भर्ती मरीज़ों और मौतों से जुड़े विश्वसनीय डेटा साझा करने को कहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो चीन के हालात को लेकर चिंतित हैं.

लाइव कवरेज

कमलेश मठेनी and शुभम किशोर

  1. कोरोना: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन से विश्वसनीय डेटा साझा करने की मांग की

    विश्व स्वास्थ्य संगठन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ट्रेडोस एडनॉम गेब्रियेसस ने चीन से अस्पताल में भर्ती मरीज़ों और मौतों से जुड़े विश्वसनीय डेटा साझा करने को कहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो चीन के हालात को लेकर चिंतित हैं.

    उन्होंने कहा, "हमने चीन से कहा है कि वो अस्पताल में भर्ती होने वालों और मौतों के बारे में विश्वसनीय डेटा जल्दी और नियमित तौर पर साझा करें. इसके साथ-साथ हमने अधिक व्यापक, रीयल-टाइम वायरल सीक्वेंसिंग की जानकारी देने के लिए कहा है."

    "पिछले हफ्ते विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन के साथ एक हाई लेवल मीटिंग की और कोरोना के बढ़ते मामलों और अस्पताल में लोगों के भर्ती होने की बढ़ती संख्या को लेकर चर्चा की."

    मीडिया ब्रीफिंग में उन्होंने कहा कि उनके पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में हर हफ़्ते कोविड-19 के कारण क़रीब दस हज़ार लोगों की मौत हो रही है. असल संख्या इससे बहुत ज़्यादा हो सकती है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  2. उत्तर कोरिया ने हवाई क्षेत्र का उल्लंघन जारी रखा तो रद्द हो सकता है समझौता - दक्षिण कोरिया

    दक्षिण कोरिया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल ने कहा है कि अगर उत्तर कोरिया हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करना जारी रखता है तो वह उत्तर कोरिया के साथ चार साल पुराने सैन्य समझौते को रद्द करने पर विचार कर सकता है.

    उनका ये बयान ऐसे समय में आया है जब उत्तर कोरियाई ड्रोन लगातार दक्षिण कोरिया में घुसपैठ कर रहे हैं.

    समझौता रद्द करने का मतलब गार्ड चौकियों की वापसी, पूर्व नो-फ्लाई ज़ोन में लाइव-फायर ड्रिल और सीमा पार ब्रॉडकास्ट शुरू हो जाएगा.

  3. शाहरुख़ ख़ान बोले- फ़ाइटर हैं ऋषभ पंत, जल्द ठीक होने की दुआ की

    शाहरुख ख़ान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अभिनेता शाहरुख ख़ान ने सड़क दुर्घटना में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत को 'फाइटर' बताते हुए उनके जल्द ठीक होने की कामना की.

    बुधवार को ट्विटर पर #AskSRK सेशन के दौरान एक यूज़र के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, "इंशाअल्लाह, वो जल्द ही ठीक होंगे. वो एक फ़ाइटर और मज़बूत इंसान हैं.

    शाहरुख ने इस दौरान कई लोगों के ट्वीट पर जवाब दिया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इससे पहले बीसीसीआई ने जानकारी दी कि ऋषभ पंत को मुंबई शिफ़्ट करने की पूरी तैयारी कर ली गई है. देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती पंत को एयर एंबुलेंस से मुंबई ले जाया जाएगा.

    पंत को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा.

    उनका इलाज वहां के स्पोर्ट्स मेडिसिन के हेड और एंथ्रोस्कोपी और शोल्डर सर्विस के डायरेक्टर डॉ. दिनशॉ पारदीवाला करेंगे. पंत की लिगामेंट टियर की सर्जरी होनी है.

    ऋषभ पंत, 30 दिसंबर को रुड़की के पास कार हादसे में घायल हो गए थे.

    बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, "बोर्ड ऋषभ की जल्दी रिकवरी के लिए हरसंभव कोशिश करेगा और उन्हें सभी ज़रूरी मदद देगा."

    टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़, ट्वेंटी-20 कप्तान हार्दिक पांड्या और उप कप्तान सूर्य कुमार यादव समेत टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने एक वीडियो के जरिए ऋषभ के लिए दुआ की है और उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है.

  4. कंझावला केस: सीसीटीवी फ़ुटेज से मिली नई जानकारी,

    गाड़ी

    कंझावला मामले में बीबीसी को मिले एक सीसीटीवी फ़ुटेज से पता चला है कि घटना के बाद क़रीब पांच बजे अभियुक्तों ने गाड़ी को रोहिणी सेक्टर 1 में स्थित जिस फ़्री पार्किंग में लगाया था, वहां पुलिस गाड़ी पार्क किए जाने के दो घंटे के बाद पहुंची.

    सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि गाड़ी सुबह 4 बजकर 51 मिनट पर पार्किंग में खड़ी की गई थी. पुलिस वहां पर 6 बजकर 55 मिनट पर पहुंची.

    इस मामले में पुलिस की कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

    गाड़ी

    इससे पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कंझावला मामले में केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया है कि वो ‘कानून व्यवस्था पर नियंत्रण’ करने में नाकाम है.

    मनीष सिसोदिया ने आज कहा, “ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. बीजेपी सारी ताक़त विरोधियों को तबाह करने में लगा रही है. उसका इस्तेमाल क़ानून व्यवस्था पर काबू पाने पर नहीं कर रही.”

    सिसोदिया ने आज कंझावला केस की पीड़िता के परिजनों से मुलाक़ात की.

    पीड़िता की एक जनवरी को तड़के मौत हो गई थी. पुलिस के मुताबिक टक्कर के बाद उसका जिस्म कार में फंस गया था और करीब 10-12 किलोमीटर तक घिसटता रहा. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ़्तार किया है.

  5. दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर, मोहम्मद शाहिद और प्रेरणा के साथ

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  6. कंझावला केस: पीड़िता की मां से मिलीं निर्भया की मां आशा देवी, कहा- मिलना चाहिए इंसाफ़

    आशा देवी

    इमेज स्रोत, ANI

    साल 2012 के दिल्ली गैंगरेप मामले की पीड़िता निर्भया (बदला हुआ नाम) की मां आशा देवी ने दिल्ली कंझावला केस में जान गंवाने वाली पीड़िता की मां से मुलाकात की.

    आशा देवी ने परिवार को सांत्वना दी और कहा कि पीड़िता को ‘इंसाफ़’ मिलना चाहिए.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आशा देवी ने कहा, “बच्ची (पीड़िता) के साथ जो बर्बरता हुई है, उसे इंसाफ़ मिलना चाहिए.”

    उन्होंने कहा, “हम लोग उनके (पीड़िता के परिवार के) साथ हैं.”

    आशा देवी ने कहा, “हमारी सरकार से एक ही गुज़ारिश है कि सच सामने आना चाहिए.”

    दिल्ली पुलिस के मुताबिक एक जनवरी को तड़के टक्कर के बाद पीड़िता कार के साथ 10-12 किलोमीटर तक घिसटती रही थी. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ़्तार किया है.

    दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीतहुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया, “मामले में जांच जारी है और पुलिस अभियुक्तों को सख्त सजा दिलाएगी.”

    निर्भया की मां आशा देवी ने सरकार से पीड़िता के परिवार की मदद की भी गुज़ारिश की है.

    उन्होंने कहा, “हम सरकार से अनुरोध करेंगे कि (पीड़िता के) परिवार की हालत ठीक नहीं है. उनकी मदद की जाए.”

    इस मामले में दिल्ली पुलिस ने आज पीड़िता समेत छह लोगों के कॉल रिकॉर्ड जुटाए हैं.

    निर्भया के साथ 12 दिसंबर 2012 को चलती बस में गैंगरेप हुआ था. बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. इस मामले के बाद आक्रोशित लोग सड़कों पर उतर आए थे और क़ानून में भी बदलाव हुआ था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  7. कंझावला केस: दिल्ली पुलिस ने पीड़ित समेत छह लोग के कॉल रिकॉर्ड जुटाए

    कंझावला केस

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली के कंझावला केस में पुलिस ने पीड़िता, उनके साथ मौजूद होने का दावा करने वाले लड़की और चार अभियक्तों के कॉल रिकॉर्ड जुटाए हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने बताया कि कॉल रिकॉर्ड की जांच अभी की जानी है, जिससे समय और जगह की पुष्टि होगी.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    फ़ोरेंसिक टीम जांच में जुटी

    इस मामले में फोरेंसिक टीम भी जांच में जुटी है.

    फोरेंसिक टीम के सदस्य आज हादसे में शामिल गाड़ी की जांच के लिए दिल्ली के सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन पहुंचे.

    दिल्ली पुलिस के मुताबिक टक्कर के बाद पीड़िता करीब 10-12 किलोमीटर तक कार के साथ घिसटती रही.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इससे पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कंझावला मामले में केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया है कि वो ‘कानून व्यवस्था पर नियंत्रण’ करने में नाकाम है.

    मनीष सिसोदिया ने आज कहा, “ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.बीजेपी सारी ताक़त विरोधियों को तबाह करने में लगा रही है. उसका इस्तेमाल क़ानून व्यवस्था पर काबू पाने पर नहीं कर रही.”

    सिसोदिया ने आज कंझावला केस की पीड़िता के परिजन से मुलाक़ात की.

    पीड़िता की एक जनवरी को तड़के मौत हो गई थी. पुलिस के मुताबिक टक्कर के बाद उसका जिस्म कार में फंस गया था और करीब 10-12 किलोमीटर तक घिसटता रहा. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ़्तार किया है.

    सिसोदिया ने पीड़िता के रिश्तेदारों से मुलाकात के बाद कहा, “वो अपने घर में अकेली कमाई करने वाली थी.”

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल पीड़िता के परिजन को 10 लाख रुपये मदद देने का एलान किया था. उन्होंने पीड़िता के परिजनों को क़ानूनी मदद देने का भी एलान किया.

  8. यूपी निकाय चुनाव: हाई कोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट का स्टे,

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, ANI

    सुप्रीम कोर्ट ने आज (बुधवार को) उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी.

    इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बैंच ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को अन्य पिछड़ी जातियों (ओबीसी) के रिजर्वेशन के बिना चुनाव कराने का आदेश दिया था. यूपी सरकार ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.

    सुप्रीम कोर्ट ने राज्य पिछड़ा आयोग को रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 31 मार्च तक का समय दिया है. कोर्ट ने आयोग को आदेश दिया है कि वो स्थानीय चुनाव में आरक्षण देने के लिए ओबीसी के राजनीतिक पिछड़ेपन की जानकारी करें और कोर्ट में रिपोर्ट पेश करे.

    सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने यूपी सरकार की याचिका की सुनवाई करते हुए ये आदेश दिया.

    यूपी सरकार ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    हाई कोर्ट का आदेश

    इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने 27 दिसंबर के अपने आदेश में यूपी सरकार की ओर से जारी ड्राफ्ट नोटिफ़िकेशन को रद्द कर दिया था और ओबीसी आरक्षण के बिना चुनाव कराने के लिए कहा था.

    नोटिफ़िकेशन में उत्तर प्रदेश सरकार ने ओबीसी आरक्षण को लेकर जो फार्मूला लागू किया था, उस पर कोर्ट सहमत नहीं हुआ.

    कोर्ट ने कहा था, ‘जब तक सुप्रीम कोर्ट की ओर से तय ट्रिपल टेस्ट पूरा नहीं होता तब शहरी निकाय चुनाव में ओबीसी रिजर्वेशन नहीं दिया जाएगा.’

    क्या है ट्रिपल टेस्ट

    नगर निकाय चुनावों में ओबीसी का आरक्षण तय करने से पहले एक आयोग का गठन किया जाता है, जो निकायों में पिछड़ेपन का आकलन करता है. इसके बाद सीटों के लिए आरक्षण को प्रस्तावित किया जाता है.

    दूसरे चरण में ओबीसी की संख्या पता की जाती है.

    तीसरे चरण में सरकार के स्तर पर इसे सत्यापित किया जाता है.

  9. मोदी कैबिनेट की नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को मंज़ूरी, ठाकुर बोले- भारत बनेगा हब

    अनुराग ठाकुर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने नेशनल ग्रीन हाईड्रोजन मिशन को मंज़ूरी दी है.

    केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी जानकारी दी और बताया, "ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में भारत एक वैश्विक हब बनेगा."

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा, "कम कीमतों के यंत्र और तकनीक बनाने के लिए दो तरह के इंसेंटिव दिए जाएंगे - एलेक्ट्रोलाइज़र बनाने के लिए पांच साल और ग्रीन हाईड्रोजन बनाने के लिए भी इंसेंटिव मिलेगा. देश में ग्रीन हाईड्रोजन के हब बनाए जाएंगे."

    उन्होंने बताया कि मिशन की शुरुआत के लिए 19,744 रुपये का प्रावधान किया गया है, इसमें प्रोग्राम के लिए 17,490 रुपये, पायलट प्रोजेक्ट के लिए 1,466 करोड़ रुपये, रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए 400 करोड़ रुपये और मिशम के दूसरी ज़रूरतों के लिए 388 करोड़ रुपये.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  10. सोनिया गांधी को 'वायरल इन्फेक्शन', सर गंगाराम अस्पताल में दाखिल

    सोनिया गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    यूपीए की चेयरपर्सन और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

    समाचार एजेंसी एएनआई ने सर गंगाराम अस्पताल के हवाले से बताया है कि उन्हें ‘डिपार्टमेंट ऑफ़ चेस्ट मेडिसिन’ में दाखिल कराया गया है.

    सर गंगाराम अस्पताल के बोर्ड ऑफ़ मैनेजमेंट के चेयरमैन डॉक्टर अजय स्वरूप ने बताया है कि सोनिया गांधी को अस्पताल में आज दाखिल कराया गया.

    उन्होंने बताया, “वो वायरल रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन से पीड़ित हैं. उन्हें इलाज और निगरानी के लिए डिपार्टमेंट ऑफ़ चेस्ट मेडिसिन में दाखिल किया गया है.”

    राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंची थी तब सोनिया गांधी यात्रा में शरीक हुई थीं. राहुल गांधी ने उनके साथ ट्विटर पर तस्वीर भी पोस्ट की थी.

    वो कांग्रेस के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में भी दिखाई दी थीं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  11. ईरान: सुरक्षा अधिकारी की गोली मारकर हत्या

    ईरान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ईरान के सरकारी मीडिया का कहना है कि रिवल्यूशनरी गार्ड के एक सदस्य की उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी.

    हत्या कारणों का अभी तक पता नहीं चला है लेकिन मीडिया का कहना है कि इसके पीछे की वजह डकैती है.

    हत्या एक ऐसे समय में हुई है जब सुरक्षा अधिकारियों और ईरान के लोगों के बीच तनाव हैं.

    लोग सड़कों पर विरोध कर रहे हैं और इस्लामिक मौलवियों के प्रभाव वाले राजनीतिक सिस्टम को ख़त्म करने की मांग कर रहे हैं.

  12. बिलकिस बानो केस: जस्टिस बेला त्रिवेदी सुनवाई से अलग हुईं, दोषियों की रिहाई को दी गई है चुनौती,

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, ani

    सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बेला एम त्रिवेदी ने आज (बुधवार को) ख़ुद को बिलकिस बानो मामले के दोषियों की समय से पहले रिहाई को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई से अलग कर लिया.

    जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की बेंच ने कहा कि जस्टिस त्रिवेदी इस मामले की सुनवाई नहीं करेंगी.

    इस मामले में बिलकिस बानो ने एक जनहित याचिका दाखिल की है. दूसरे लोगों ने भी याचिकाएं दाखिल की हैं. जस्टिस रस्तोगी ने कहा कि कोर्ट सभी याचिकाओं को टैग करने (एक साथ जोड़ने) का आदेश पारित नहीं कर सकती है.

    जस्टिस रस्तोगी ने कहा, “क्योंकि मेरी बहन (जस्टिस बेला त्रिवेदी) सुनवाई से अलग होना चाहती हैं, इसलिए हम टैगिंग (याचिकाओं को एक साथ जोड़ने) का आदेश पारित नहीं कर सकते. अब क्योंकि पीड़िता भी यहां हैं.... ये बेंच, जस्टिस त्रिवेदी जिसकी अब सदस्य नहीं हैं, पीड़िता के मामले को लीड मैटर के तौर पर लेगी.”

    इसके पहले जस्टिस त्रिवेदी ने बिलकिस बानो की ओर से दाखिल याचिका की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था. बिलकिस बानो ने 2002 के गुजरात दंगों के दौरान अपने साथ हुए गैंगरेप और परिवार के सदस्यों की हत्या के मामले के 11 दोषियों की जल्दी रिहाई के ख़िलाफ़ याचिका दाखिल की है.

    बिलकिस बानो ने एक रिव्यू पिटीशन भी दाखिल की थी. लेकिन ये याचिका खारिज हो गई थी.

  13. ऋषभ पंत का इलाज मुंबई में कहां होगा, बीसीसीआई ने दी जानकारी

    रिषभ पंत

    इमेज स्रोत, Hagen Hopkins/Getty Images

    बीबीसीआई ने जानकारी दी है कि सड़क दुर्घटना में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत को मुंबई शिफ़्ट करने की पूरी तैयारी कर ली गई है. देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती पंत को एयर एंबुलेंस से मुंबई ले जाया जाएगा.

    पंत को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा.

    उनका इलाज वहां के स्पोर्ट्स मेडिसिन के हेड और एंथ्रोस्कोपी और शोल्डर सर्विस के डायरेक्टर डॉ. दिनशॉ पारदीवाला करेंगे. पंत की लिगामेंट टियर की सर्जरी होनी है.

    ऋषभ पंत 30 दिसंबर को रुड़की के पास कार हादसे में घायल हो गए थे.

    बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, "बोर्ड ऋषभ की जल्दी रिकवरी के लिए हरसंभव कोशिश करेगा और उन्हें सभी ज़रूरी मदद देगा."

    टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़, ट्वेंटी-20 कप्तान हार्दिक पांड्या और उप कप्तान सूर्य कुमार यादव समेत टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने एक वीडियो के जरिए ऋषभ को शुभकामनाएं दी हैं और उनके जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना की है.

  14. ख़तने पर पाकिस्तानी महिलाओं की सुनिए

  15. दिल्ली में साल की सबसे ठंडी सुबह, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, दूसरे प्रदेशों में भी शीतलहर

    ठंड

    इमेज स्रोत, ANI

    राजधानी दिल्ली में बुधवार को इस सीज़न का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

    दिल्ली में तापमान धर्मशाला (5 डिग्री सेल्सियस) , नैनीताल (6 डिग्री सेल्सियस) और देहरादून (4.5 डिग्री सेल्सियस) से भी कम था.

    मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए अगले दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोहरे कारण विज़िब्लिटी 200 तक रह गई थी. दिल्ली आने वाली कम से कम 19 ट्रेने डेढ़ घंटे से लेकर साढ़े चार घंटे तक लेट थीं.

    मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामनी ने कहा, "शीतलहर और ठंड अगले 24 से 48 घंटे तक रहेगी, हालांकि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण के बाद 7 जनवरी से हालात बेहतर होंगे."

    उन्होंने कहा कि उत्तर के राज्य पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी तापमान सामान्य से नीचे रहने की उम्मीद है. उत्तर प्रदेश में भी अधिकतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस से कम रहने की उम्मीद है.

    मौसम विभाग ने बुधवार के लिए उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाण के लिए रेड अलर्ट जारी किया था.

  16. पाकिस्तान ने ख़ारिज किया जयशंकर का बयान, कहा- ‘दूसरों पर उंगली न उठाएं, खुद को देखें’

    पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो

    इमेज स्रोत, BBHUTTOZARDARI

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो

    पाकिस्तान ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की ‘टिप्पणी’ को ख़ारिज किया है और इसे भारत की ‘हताशा’ बताया है.

    पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “भारतीय विदेश मंत्री की ओर से लगाए गए आधारहीन और हल्के स्तर के आरोपों को पाकिस्तान ख़ारिज करता है.”

    पाकिस्तानी प्रवक्ता ने आगे कहा, “उनके हालिया आरोप पाकिस्तान को अलग थलग करने की कोशिशों की नाकामी के बाद भारत की बढ़ती निराशा को दिखाता है.”

    जयशंकर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    जयशंकर ने क्या कहा

    भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑस्ट्रिया के सरकारी चैनल ओआरएफ़ को दिए इंटरव्यू में कहा, "एक राजनयिक होने का मतलब ये नहीं है कि आप सच नहीं बोल सकते. मैं एपिसेंटर (आतंक के केंद्र) से ज़्यादा सख़्त शब्दों का इस्तेमाल कर सकता था. हमारे साथ जो कुछ हो रहा है, उसके हिसाब से एपिसेंटर एक बेहद कूटनीतिक शब्द है."

    भारतीय विदेश मंत्री ने पिछले कुछ सालों में भारत पर हुए आतंकी हमलों का ज़िक्र किया और पाकिस्तान को कठघरे में खड़ा किया. इसके पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उन्होंने पाकिस्तान को ‘टेरर एपिसेंटर’ बताया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पाकिस्तान के आरोप

    पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने जयशंकर के आरोपों को ख़ारिज करते हुए भारत पर आरोप भी लगाए.

    उन्होंने कहा, “बीते कई सालों से अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह करने के लिए भारत द्वेषपूर्ण अभियान चला रहा है. इसमें वो पीड़ित होने का काल्पनिक नैरेटिव पेश करता है और पाकिस्तान विरोधी प्रोपैगैंडा चलता है.इस पर अब रोक लगनी चाहिए.”

    पाकिस्तानी प्रवक्ता ने कहा, “पाकिस्तान पर लगातार दोष लगाने से भारत पाकिस्तान की ज़मीन पर आतंकवाद भड़काने में अपनी भूमिका छुपा नहीं सकता. न ही वो अवैध रूप से अधिकृत जम्मू कश्मीर में सरकार प्रायोजित आतंकवाद को छुपा सकता है.”

    प्रवक्ता ने कहा, “दूसरों पर उंगलियां उठाने की जगह भारत को आतंकवाद में अपनी भूमिका पर रोक लगानी चाहिए.”

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  17. जयशंकर ने यूरोप में फिर से ऐसा क्या कहा कि हो रही है चर्चा

    एस जयशंकर

    इमेज स्रोत, Reuters

    विदेशी मंचों पर भारत का पक्ष ज़ोरदार तरीक़े रखने की पहचान बना चुके भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर फिर से सुर्खियों में हैं.

    जयशंकर अपने तीन दिवसीय यूरोप दौरे के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध पर बात करते हुए एक बार फिर पश्चिमी देशों की नीतियों और नेताओं पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

    ऑस्ट्रियाई पब्लिक ब्रॉडकास्टर ओआरएफ़ से बात करते हुए एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र में सुधारों से लेकर, भारत-पाकिस्तान के बीच जंग की आशंकाओं और रूस के साथ भारत के गहरे रिश्तों से जुड़े सवालों पर जवाब दिए हैं.

    इस इंटरव्यू पर आम लोगों के साथ-साथ वैश्विक राजनीति को समझने वालों की ओर से भी टिप्पणियां आ रही हैं.

  18. सर्दी के मौसम में यूरोप में 'रिकॉर्ड गर्मी', स्पेन में तापमान 25 डिग्री के पार

    यूरोप में गर्मी

    इमेज स्रोत, EPA

    यूरोप के कई देशों में जनवरी के महीने में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. यूरोप के आठ देशों में इस महीने तापमान का राष्ट्रीय रिकॉर्ड और तीन देशों में क्षेत्रीय रिकॉर्ड टूटा है.

    पोलैंड में रविवार को 18.9 डिग्री सेल्सियस और स्पेन में 25.1 डिग्री सेल्सियस तापमान था जो औसत से 25 डिग्री ज़्यादा था.

    इसी बीच उत्तर अमेरिका बर्फ़ के भयंकर तूफ़ानों का सामना कर रहा है. कुछ दिनों पहले ही यहां बर्फ़ीला तूफ़ान आया था जिसमें करीब 60 लोगों की मौत हो गई.

    लेकिन, अटलांटिक के यूरोपीय हिस्से में कई जगहों पर मौसम की स्थिति अलग है.

    नीदरलैंड, लिथुआनिया, लातविया, चैक रिपब्लिक, पोलैंड, डेनमार्क और बेलारूस में तापमान सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है.

    बेलारूस में एक जनवरी को तापमान 16.4 डिग्री था जो पिछले रिकॉर्ड से 4.5 डिग्री ज़्यादा था.

    वहीं, स्विट्ज़रलैंड में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस है जिसके चलते बर्फ़ीले पर्यटन स्थलों पर बर्फ़ कम हो गई है.

    जर्मनी, फ्रांस और यूक्रेन में भी लगभग यही हालात हैं. कुछ दिनों पहले ही ब्रिटेन, आयरलैंड, फ्रांस और स्पेन ने साल 2022 को सबसे गर्म साल बताया है.

  19. कंझावला मामले में बीजेपी पर बरसे मनीष सिसोदिया, बोले- सारी ताक़त विपक्ष के ख़िलाफ़ झोंकी

    सिसोदिया

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कंझावला मामले में केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया है कि वो ‘कानून व्यवस्था पर नियंत्रण’ करने में नाकाम है.

    मनीष सिसोदिया ने आज कहा, “ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.बीजेपी सारी ताक़त विरोधियों को तबाह करने में लगा रही है. उसका इस्तेमाल क़ानून व्यवस्था पर काबू पाने पर नहीं कर रही.”

    सिसोदिया ने आज कंझावला केस की पीड़िता के परिजन से मुलाक़ात की.

    पीड़िता की एक जनवरी को तड़के मौत हो गई थी. पुलिस के मुताबिक टक्कर के बाद उसका जिस्म कार में फंस गया था और करीब 10-12 किलोमीटर तक घिसटता रहा. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ़्तार किया है.

    सिसोदिया ने पीड़िता के रिश्तेदारों से मुलाकात के बाद कहा, “वो अपने घर में अकेली कमाई करने वाली थी.”

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल पीड़िता के परिजन को 10 लाख रुपये मदद देने का एलान किया था. उन्होंने पीड़िता के परिजनों को क़ानूनी मदद देने का भी एलान किया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  20. कंझावला केसः पीड़िता के साथ मौजूद होने का दावा करने वाली लड़की क्या बोली?