कोरोना: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन से विश्वसनीय डेटा साझा करने की मांग की

इमेज स्रोत, Getty Images
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ट्रेडोस एडनॉम गेब्रियेसस ने चीन से अस्पताल में भर्ती मरीज़ों और मौतों से जुड़े विश्वसनीय डेटा साझा करने को कहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो चीन के हालात को लेकर चिंतित हैं.
उन्होंने कहा, "हमने चीन से कहा है कि वो अस्पताल में भर्ती होने वालों और मौतों के बारे में विश्वसनीय डेटा जल्दी और नियमित तौर पर साझा करें. इसके साथ-साथ हमने अधिक व्यापक, रीयल-टाइम वायरल सीक्वेंसिंग की जानकारी देने के लिए कहा है."
"पिछले हफ्ते विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन के साथ एक हाई लेवल मीटिंग की और कोरोना के बढ़ते मामलों और अस्पताल में लोगों के भर्ती होने की बढ़ती संख्या को लेकर चर्चा की."
मीडिया ब्रीफिंग में उन्होंने कहा कि उनके पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में हर हफ़्ते कोविड-19 के कारण क़रीब दस हज़ार लोगों की मौत हो रही है. असल संख्या इससे बहुत ज़्यादा हो सकती है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त


















