वनडे वर्ल्ड कप पर बीसीसीआई की नज़र, मुंबई की बैठक में ट्वेंटी-20 हार पर हुई लंबी चर्चा

इमेज स्रोत, ANI
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने रविवार को मुंबई में कई मुद्दों को लेकर एक मैराथन बैठक की.
इस बैठक में कुछ हफ़्ते पहले टी20 विश्कप में भारतीय टीम की हार पर विचार करने के अलावा इस साल भारत में होने वाले विश्वकप के लिए 20 खिलाड़ियों का शॉर्टलिस्ट किया गया है.
हालांकि इन खिलाड़ियों के नामों का एलान नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि अक्टूबर और नवंबर में होने वाले विश्वकप को देखते हुए चिह्नित किए गए इन खिलाड़ियों से ही टीम बनाई जाएगी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
तीन प्रमुख सिफ़ारिशें
आज की बैठक में कई सिफ़ारिशें भी की गई हैं. इनमें से पहली सिफ़ारिश ये है कि अब भारत के उभरते खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में जगह पाने के लिए 'पर्याप्त' घरेलू मैच खेलने होंगे.
वहीं यो-यो टेस्ट और डेक्सा (बोन स्कैन टेस्ट) अब टीम में जगह पाने का एक मानदंड होगा.
तीसरी सिफ़ारिश ये भी की गई है कि टीम के फ्यूचर टूर प्रोग्राम और 2023 के विश्वकप को देखते हुए इस साल आईपीएल में भाग लेने वाले भारत के खिलाड़ियों पर नेशनल क्रिकेट एकेडमी नज़र रखेगी. इस काम में आईपीएल फ्रेंचाइजी, एनसीए की मदद करेंगे.
कौन-कौन हुए शामिल?
बीसीसीआई की इस बैठक में अध्यक्ष रोजर बिन्नी के अलावा मानद सचिव जय शाह, भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा शामिल हुए.
इनके अलावा बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण और मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा भी इस बैठक का हिस्सा बने.
बैठक के बाद मानद सचिव जय शाह के नाम से जारी एक बयान में इस बैठक के बारे में बताया गया है.
बीसीसीआई के अनुसार, रविवार की बैठक में 2023 के अक्टूबर और नवंबर में होने वाले विश्वकप के लिए रोडमैप बनाने के साथ खिलाड़ियों की उपलब्धता, वर्कलोड मैनेजमेंट और फिटनेस मापदंड जैसे कई मसलों पर विस्तार से चर्चा की गई.



























