वनडे वर्ल्ड कप पर बीसीसीआई की नज़र, मुंबई की बैठक में T20 हार पर हुई लंबी चर्चा

बीसीसीआई की इस बैठक में अध्यक्ष रोजर बिन्नी के अलावा मानद सचिव जय शाह, भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा शामिल हुए.

लाइव कवरेज

कमलेश मठेनी and चंदन शर्मा

  1. वनडे वर्ल्ड कप पर बीसीसीआई की नज़र, मुंबई की बैठक में ट्वेंटी-20 हार पर हुई लंबी चर्चा

    बीसीसीआई

    इमेज स्रोत, ANI

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने रविवार को मुंबई में कई मुद्दों को लेकर एक मैराथन बैठक की.

    इस बैठक में कुछ हफ़्ते पहले टी20 विश्कप में भारतीय टीम की हार पर विचार करने के अलावा इस साल भारत में होने वाले विश्वकप के लिए 20 खिलाड़ियों का शॉर्टलिस्ट किया गया है.

    हालांकि इन खिलाड़ियों के नामों का एलान नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि अक्टूबर और नवंबर में होने वाले विश्वकप को देखते हुए चिह्नित किए गए इन खिलाड़ियों से ही टीम बनाई जाएगी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    तीन प्रमुख सिफ़ारिशें

    आज की बैठक में कई सिफ़ारिशें भी की गई हैं. इनमें से पहली सिफ़ारिश ये है कि अब भारत के उभरते खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में जगह पाने के लिए 'पर्याप्त' घरेलू मैच खेलने होंगे.

    वहीं यो-यो टेस्ट और डेक्सा (बोन स्कैन टेस्ट) अब टीम में जगह पाने का एक मानदंड होगा.

    तीसरी सिफ़ारिश ये भी की गई है कि टीम के फ्यूचर टूर प्रोग्राम और 2023 के विश्वकप को देखते हुए इस साल आईपीएल में भाग लेने वाले भारत के खिलाड़ियों पर नेशनल क्रिकेट एकेडमी नज़र रखेगी. इस काम में आईपीएल फ्रेंचाइजी, एनसीए की मदद करेंगे.

    कौन-कौन हुए शामिल?

    बीसीसीआई की इस बैठक में अध्यक्ष रोजर बिन्नी के अलावा मानद सचिव जय शाह, भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा शामिल हुए.

    इनके अलावा बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण और मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा भी इस बैठक का हिस्सा बने.

    बैठक के बाद मानद सचिव जय शाह के नाम से जारी एक बयान में इस बैठक के बारे में बताया गया है.

    बीसीसीआई के अनुसार, रविवार की बैठक में 2023 के अक्टूबर और नवंबर में होने वाले विश्वकप के लिए रोडमैप बनाने के साथ खिलाड़ियों की उपलब्धता, वर्कलोड मैनेजमेंट और फिटनेस मापदंड जैसे कई मसलों पर विस्तार से चर्चा की गई.

  2. कॉलेजियम सिस्टम के 30 साल बाद भी 15 फ़ीसदी जज ही पिछड़े समुदाय के: केंद्र सरकार

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    केंद्रीय क़ानून मंत्रालय के न्याय विभाग ने एक संसदीय समिति को बताया है कि पिछले पांच सालों के दौरान देश के हाईकोर्ट में बनाए गए जजों में से केवल 15 फ़ीसदी ही पिछड़े समुदायों से थे.

    न्याय विभाग ने बीजेपी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की अध्यक्षता वाली 'कार्मिक, लोक शिक़ायत, क़ानून और न्याय पर संसद की स्थायी समिति' के समक्ष दी एक प्रस्तुति में ये बातें कही हैं.

    न्याय विभाग के अनुसार, न्यायपालिका द्वारा जजों की नियुक्ति के तीन दशक पूरे होने जा रहे हैं, इसके बावजूद नियुक्ति की यह प्रक्रिया अभी तक समावेशी और सामाजिक तौर पर विविध नहीं बन पाई है. विभाग ने संसदीय समिति से जजों की नियुक्ति में सामाजिक विविधता लाने की ज़रूरत बताई है.

    असल में, 1993 में सुप्रीम कोर्ट के 9 जजों की पीठ ने 'द सेकेंड जजेज़' नाम के ऐतिहासिक फ़ैसले के ज़रिए जजों की नियुक्ति प्रक्रिया अपने हाथों में ले ली थी. इस फ़ैसले के बाद ही कॉलेजियम सिस्टम के ज़रिए सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति होनी शुरू हो गई थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि न्याय विभाग ने इस व्यवस्था का ज़िक्र करते हुए जजों की नियुक्ति में सामाजिक विविधता लाने की मुख्य ज़िम्मेदारी 'उन पर' यानी न्यायपालिका पर डाली है.

    विभाग ने यह भी कहा कि मौजूदा व्यवस्था के तहत केंद्र सरकार केवल उन्हीं लोगों को सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के जज के तौर पर नियुक्त कर सकती है, जिनके नाम की सिफ़ारिश सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम द्वारा की जाती है.

    न्याय विभाग ने समिति से कहा है कि वह हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों से अनुरोध करता है कि हाईकोर्ट जजों की नियुक्ति के लिए नाम भेजते वक़्त एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक और महिला समुदाय से संबंधित योग्य उम्मीदवारों के नामों पर 'उचित विचार' किया जाए.

    न्याय विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 2018 से दिसंबर 2022 के बीच कुल 537 लोगों को हाईकोर्ट का जज बनाया गया. इनमें से केवल 2.8 फ़ीसदी एससी, 1.3 फ़ीसदी एसटी, 11 फ़ीसदी ओबीसी और 2.6 फ़ीसदी अल्पसंख्यक समुदायों के थे.

    विभाग ने यह भी बताया कि इस दौरान 20 जजों की सामाजिक पृष्ठभूमि के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं थी.

  3. जम्मू-कश्मीर: राजौरी में गोलीबारी, तीन लोगों की मौत,

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    जम्मू-कश्मीर के राजौरी ज़िले के डांगरी गांव में आज एक गोलीबारी की घटना में तीन नागरिकों की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य जख्मी हो गए जिन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

    स्थानीय पुलिस ने हमला करने वालों की पहचान के बारे में फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की है.

    जम्मू कश्मीर पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने लिखित बयान में कहा है कि गोलीबारी की घटना अपर डांगरी गांव की है.

    उनके मुताबिक रविवार शाम को करीब 50 मीटर की दूरी पर स्थित अलग-अलग तीन घरों पर दो हमलावरों ने फायरिंग की.

    मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है.

    इस समय पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है और हमलावरों की धर पकड़ के लिए पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  4. चंद्रबाबू नायडू के कार्यक्रम में भगदड़, तीन लोगों की मौत

    तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू

    इमेज स्रोत, UGC

    आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू की रैली में तीन लोगों की मौत और कई घायल हो गए हैं.

    गुंटूर जिले के एसपी आरिफ हफीज ने एएनआई न्यूज एजेंसी को बताया कि रविवार शाम चंद्रन्ना संक्रांति कनुका कार्यक्रम में भगदड़ मचने से तीन महिलाओं की मौत हो गई.

    ये हादसा कार्यक्रम में कपड़े बांटने के दौरान मची भगदड़ की वजह से हुआ है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    तीन दिन पहले, 28 दिसंबर की रात, नेल्लोर जिले में चंद्रबाबू नायडू के रोड शो में हाथापाई हुई थी जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी.

  5. 2022 में रुपया 11 फ़ीसदी हुआ कमजोर, पिछले 10 साल का सबसे बुरा प्रदर्शन

    रुपए

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बीते साल रुपया 11 फ़ीसदी से अधिक कमज़ोर हुआ, जो 2013 के बाद रुपए का सबसे ख़राब प्रदर्शन रहा है. रुपए का ये हाल एशिया की मुद्राओं में सबसे ख़राब रहा है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, 2021 के अंतिम दिन एक अमेरिकी डॉलर की क़ीमत 74.29 रुपए थी, जो 2022 के अंतिम दिन 82.61 रुपए तक चली गई. इस तरह एक साल के भीतर रुपया, डॉलर के मुक़ाबले 8.32 रुपया कमज़ोर हुआ है.

    जानकारों के अनुसार, विदेशी मुद्रा बाज़ार में अस्थिरता, यूक्रेन युद्ध के कारण दुनिया में कच्चे तेल के महंगा होने और उससे पैदा हुई महंगाई के कारण रुपया कमज़ोर हुआ है.

    उधर अमेरिकी डॉलर को 2015 के बाद से सबसे मज़बूत स्थिति में देखा गया. महंगाई पर क़ाबू करने के लिए अमेरिका के केंद्रीय बैंक को ब्याज दरें बढ़ानी पड़ीं. इस वजह से डॉलर में विदेशी निवेश में वृद्धि हुई और डॉलर मज़बूत होता गया.

    2022 में विदेशी निवेशकों ने भारत के पूंजी बाज़ारों से 1.22 लाख करोड़ और कर्ज़ बाज़ारों से 17 हज़ार करोड़ की निकासी की. ऐसे में गिरते रुपए को संभालने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक को 2022 में कई बार बाज़ार में डॉलर को उतारना पड़ा.

  6. यूक्रेन पर साल के पहले दिन भी रूस का हमला जारी, ईरानी ड्रोन से बरसाए बम

    यूक्रेन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    यूक्रेन की सेना के मुताबिक रूस ने नए साल के पहले दिन (रविवार) को भी उनके देश पर हमले किए.

    इन हमलों में रूस ने ईरान में बने ड्रोन का इस्तेमाल किया.

    इन हमलों में राजधानी कीएव सहित कई शहरों को निशाना बनाया गया है. इससे यूक्रेन में बिजली की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है.

    हालांकि यूक्रेन की सेना ने बताया है कि आधी रात से उसने ऐसे दर्जनों ड्रोन मार गिराए हैं. उधर रूस ने बताया है कि उसने यू​क्रेन के ड्रोन बनाने वाले संयंत्रों को निशाना बनाकर हमले किए.

    वहीं दक्षिणी यूक्रेन के खेरसॉन के एक अधिकारी ने बताया है कि इन हमलों में 13 साल का एक लड़का दो बार फंस गया.

    इन हमलों में सबसे पहले वह तब फंसा, जब वह घायल हो गया. उसके बाद जब वह अस्पताल पहुंचा, तब वहां भी रूस ने हमला कर दिया. बताया गया है कि उस लड़के की हालत बेहद गंभीर है.

  7. महाराष्ट्र: नासिक में बॉयलर फटा, दो की मौत, शोलापुर की पटाखा फैक्ट्री की आग में 20 झुलसे

    नासिक

    महाराष्ट्र में नासिक में जिंदल पॉलीफिल्म के प्लांट में बॉयलर फटने से रविवार को दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 14 लोगों को प्लांट से सुरक्षित बाहर निकाला गया है. यह हादसा नासिक के पास इगतपुरी शहर के मुंढेगांव में हुआ.

    मृत महिलाओं के नाम महिमा (20 साल) और अंजलि (27 साल) हैं. दोनों को इलाज के लिए नासिक के आईसीयू और ट्रॉमा सेंटर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

    नासिक

    बीबीसी मराठी के अनुसार, बॉयलर फटने से लगी आग तुरंत ही फैल गई, जिस पर क़ाबू पाने के लिए नासिक नगर निगम, देवलाली आर्मी कैंप सहित विभिन्न नगरपालिकाओं की क़रीब 25 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची.

    गंभीर रूप से घायलों को दोपहर तक निकाला गया, जबकि बाक़ी लोगों को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं.

    इस हादसे के बाद राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    वहां उन्होंने बताया, ''नासिक के इगतपुरी स्थित जिंदल कंपनी में भीषण आग लग गई. बचाव अभियान जारी है और 14 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. घायलों को नासिक के सुयश अस्पताल और सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.''

    शिंदे ने कहा, ''प्रशासन इस बात का ध्यान रख रहा है कि घायलों को बेहतरीन इलाज मिले. फैक्ट्री में फंसे बाक़ी लोगों को निकालने के प्रयास जारी हैं. मैंने ख़ुद देवलाली कैंट के सैन्य अधिकारियों से बात की है. फैक्ट्री में फंसे लोगों को निकालने के लिए उनसे हेलीकॉप्टर की मदद भी ली गई है.''

    समाचार एजेंसी एएनआई ने इस हादसे में 17 लोगों के घायल होने की जानकारी दी है. एजेंसी के अनुसार मुख्यमंत्री शिंदे ने घायलों के इलाज का ख़र्च राज्य सरकार उठाएगी.

    मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मारे गए लोगों को 5 लाख रुपए का मुआवज़ा देने का भी एलान किया है. उन्होंने इस मामले की जांच कराने की भी बात कही है.

    इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती प्रवीण पवार ने एएनआई को बताया था कि नासिक में अधिकारी और ज़िले के प्रभारी मंत्री मौजूद हैं और राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री हालात पर नज़र बनाए हुए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    शोलापुर की पटाखा फैक्ट्री में भी विस्फोट, दर्जनों घायल

    महाराष्ट्र में ही फैक्ट्री में विस्फोट की एक और घटना शोलापुर ज़िले में घटी है. शोलापुर के बारसी टाउन के पास की एक पटाखा फैक्ट्री में यह विस्फोट हुआ है.

    विस्फोट और उसके बाद लगी आग की चपेट में आकर कम से कम 20 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की ख़बर है. हालांकि समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया है कि तीन लोगों की मौत हो गई है.

    बीबीसी मराठी के अनुसार, शोलापुर ज़िले में बारसी के पास पंगरी-शिराले रोड पर एक फैक्ट्री है. रविवार दोपहर को क़रीब एक बजे इस फैक्ट्री में धमाका हुआ और उसके बाद आग लग गई.

    आग बुझाने के लिए शोलापुर शहर, उस्मानाबाद, लातूर, कुर्दुवाडी, बारसी नगर पालिका सहित अन्य ज़िलों से दमकल की गाड़ियां मौक़े पर पहुंची हैं. आग बुझाने का काम तेज़ी से जारी है.

    आग की लपटें 10 किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही हैं. दमकलकर्मी और पुलिस मृतकों और घायलों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं. फैक्ट्री से अब तक 10 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.

    आग की लपटों के कारण राहत और बचाव कार्य चलाने में मुश्किलें आ रही हैं. वहीं विस्फोट और आग लगने के कारण फैक्ट्री जलकर राख हो गई है.

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, दिल्ली में कार की टक्कर से महिला की मौत का मामला, पुलिस ने कहा- नहीं हुआ है रेप

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में कार से टक्कर के बाद हुई महिला की मौत के मामले में पुलिस ने बताया है कि पीड़ित के साथ रेप नहीं हुआ.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बाहरी दिल्ली के डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया, "पीड़ित के साथ यौन उत्पीड़न होने की बात सही नहीं है. इस बारे में सोशल मीडिया में ग़लत जानकारी दी जा रही है."

    डीसीपी सिंह ने कहा कि पुलिस ने हादसे में शामिल कार के नंबर के आधार पर अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    उन्होंने बताया, "पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि उनकी कार की पीड़ित की स्कूटी के साथ टक्कर हो गई थी. लेकिन उन्हें जानकारी नहीं थी कि वो कार के साथ कई किलोमीटर तक घिसटती चली गई."

    सुल्तानपुरी इलाके में रविवार तड़के दो से ढाई बजे के बीच हुई इस टक्कर के बाद कार सवार अभियुक्त पहिए में फंसी महिला को कुछ किलोमीटर तक कार के साथ घसीटते ले गए.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने जानकारी दी, "कार की टक्कर के बाद महिला का जिस्म पहिए में फंस गया. लेकिन ड्राइवर ने कार नहीं रोकी और उसे घसीटते ले गए."

    पुलिस ने कार में सवार रहे पांच लोगों को हिरासत में लेने की जानकारी दी है. पुलिस अधिकारियों ने ये भी कहा है कि इस मामले में ग़लत जानकारी फैलाने वाले लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.

  9. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में इस तरह से मनाया गया नए साल का जश्न

    वीडियो कैप्शन, दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कुछ इस तरह से मनाया गया नए साल का जश्न

    दुनियाभर में कुछ ऐसे मना नए साल का जश्न. शानदार आतिशबाज़ी के लिए मशहूर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में इस मौक़े पर हज़ारों लोग इकट्ठा हुए.

    इसी तरह थाईलैंड, फ्रांस, ब्रिटेन समेत पूरी दुनिया में नए साल का कुछ ऐसे स्वागत किया. भारत में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे महानगरों में लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर नज़र आए.

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, दिल्ली में कार की टक्कर के बाद महिला को कई किलोमीटर घसीटा, मौत

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    दिल्ली में एक महिला की कार से टक्कर के बाद दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है.

    दिल्ली पुलिस के मुताबिक सुल्तानपुरी इलाके में हुई इस टक्कर के बाद कार सवार अभियुक्त पहिए फंसी महिला को कुछ किलोमीटर तक कार के साथ घसीटते ले गए.

    दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया है, "ये हादसा आज तड़के हुआ. कार की टक्कर के बाद महिला का जिस्म पहिए में फंस गया. लेकिन ड्राइवर ने कार नहीं रोकी और उसे घसीटते ले गए."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    पुलिस के मुताबिक "महिला कार के साथ कुछ किलोमीटर तक घिसटती रही." पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि कार में सवार रहे पांच लोगों को पकड़ लिया गया है.

    दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए न्यू ईयर के मौके पर सुरक्षा का सवाल उठाया है.

    उन्होंने कहा, "दिल्ली की सड़कों पर एक लड़की को नशे में धुत लड़कों ने अपनी गाड़ी से कई किलोमीटर तक घसीटा. उसका शव नग्न अवस्था में सड़क पर मिला. ये बेहद भयानक मामला है. दिल्ली पुलिस को हाज़िरी समन जारी कर रहे हैं. क्या सुरक्षा व्यवस्था थी न्यू ईयर के मौक़े पे?"

  11. दिसंबर में देश का जीएसटी कलेक्शन क़रीब 1.5 लाख करोड़ रुपये हुआ

    जीएसटी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दिसंबर 2022 के दौरान वस्तु और सेवा कर यानी जीएसटी का संग्रह 15 फ़ीसदी बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपया हो गया है.

    इसमें सबसे अधिक हिस्सा IGST (78,434 करोड़ रुपये) का रहा, जिसके बाद SGST (33,357 करोड़ रुपये) का योगदान रहा.

    इसके साल भर पहले दिसंबर 2021 में जीएसटी संग्रह केवल 1.29 लाख करोड़ रुपये का रहा था. वहीं, नवंबर 2022 में 1.46 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह हुआ था.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    केंद्र सरकार के पत्र और सूचना कार्यालय की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज़ में यह जानकारी दी गई है.

    इसके साथ ही मौजूदा वित्त वर्ष (2022-23) के शुरुआती 9 महीनों के दौरान कुल जीएसटी संग्रह 13.4 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

    इस तरह, चालू वित्त वर्ष के अब तक के 9 महीनों में जीएसटी का औसत मासिक संग्रह 1.49 लाख करोड़ रुपये रहा है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इन 9 महीनों में अप्रैल और अक्टूबर इस मामले में ख़ास रहा है कि इन दोनों महीनों के दौरान जीएसटी का संग्रह 1.5 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक रहा.

    अप्रैल 2022 में जीएसटी के पिछले साढ़े पांच साल के इतिहास में सबसे अधिक 1.68 लाख करोड़ रुपए का संग्रह हुआ था.

    यही नहीं पिछले 10 महीनों से लगातार जीएसटी का मासिक संग्रह 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक सकारात्मक संकेत है.

  12. ऋषभ पंत: दुर्घटना के चश्मदीद ने क्या-क्या बताया?

    वीडियो कैप्शन, ऋषभ पंत: दुर्घटना के चश्मदीद ने क्या-क्या बताया?

    भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत कार दुर्घटना में ज़ख़्मी हो गए हैं. शुक्रवार सुबह ऋषभ की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ऋषभ की कार दिल्ली-देहरादून हाइवे पर डिवाइडर से टकरा गई थी.

    न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने एक शख़्स का वीडियो जारी किया है, जिनका दावा है कि वो इस घटना के चश्मदीद हैं. इस वीडियो में वो बता रहे हैं कि मौके पर उन्हें क्या दिखा.

    इसके अलावा डॉक्टर सुशील नागर जो कि रुड़की में सक्षम हॉस्पिटल के डॉक्टर हैं वो बता रहे हैं कि जब पंत उनके अस्पताल आए थे उनकी क्या स्थिति थी.

    वीडियो: एएनआई, राजेश डोबरियाल, बीबीसी के लिए

  13. स्लोबोदान मिलोसेविच के ख़िलाफ़ युद्ध अपराध का केस लड़ने वाले वकील ने पुतिन पर भी मुक़दमा चलाने की मांग की

    सर ज्यॉफ्री नाइस
    इमेज कैप्शन, सर ज्यॉफ्री नाइस

    सर्बिया के पूर्व राष्ट्रपति स्लोबोदान मिलोसेविच के ख़िलाफ़ चले युद्ध अपराधों के मुक़दमे लड़ने वाले ब्रिटिश वकील ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर भी ऐसे मुक़दमे चलाने की मांग की है.

    बीबीसी से बातचीत में सर ज्यॉफ्री नाइस ने कहा है कि फ़रवरी 2022 से यूक्रेन पर किए जा रहे हमलों में नागरिकों को चुन चुनकर निशाना बनाया गया. उनके अनुसार, ऐसा करके पुतिन ने मानवता के ख़िलाफ़ अपराध किया है.

    हालांकि रूस नागरिकों को निशाना बनाने के आरोपों को ख़ारिज करता है.

    वीडियो कैप्शन, यूक्रेन के खारकीएव में सैकड़ों आम नागरिक...रूस की अंधाधुंध गोलाबारी में मारे जा चुके हैं

    सर नाइस ने पुतिन के ख़िलाफ़ मुक़दमे के बारे में कहा है कि इसे 'और स्पष्ट नहीं किया जा सकता.'

    सर नाइस ने सवाल किया है कि क्या दोनों पक्षों के बीच शांति समझौता होने की आस के कारण व्लादिमीर पुतिन पर युद्ध अपराधों के मुक़दमे नहीं चलाए गए.

    उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने यूक्रेन के अपराधों की जांच की, फिर भी उसने पुतिन पर मुक़दमे नहीं चलाए. हालांकि अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने इस दावे को ख़ारिज कर दिया है.

  14. यूक्रेन पर ताज़ा हमलों के बाद ज़ेलेंस्की बोले- पुतिन रूस को बर्बाद कर रहे हैं

    ज़ेलेंस्की

    इमेज स्रोत, EPA

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने रूसी नागरिकों से कहा है कि उनके नेता व्लादिमीर पुतिन रूस को बर्बाद कर रहे हैं.

    ज़ेलेंस्की ने यह भाषण रूसी राष्ट्रपति पुतिन के नव वर्ष पर दिए गए संबोधन के बाद दिया है.

    इससे पहले 2022 के अंतिम दिन पूरे यूक्रेन में मिसाइलों से घातक हमले किए गए. इसे लेकर ज़ेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के लोग रूस को माफ़ नहीं करेंगे.

    वीडियो कैप्शन, COVER STORY: यूक्रेन: बरसते रूसी गोलों से जान बचाकर भागते लोग

    शनिवार के हमलों में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए.

    वहीं यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया है कि रविवार को नया साल शुरू होने के कुछ ही घंटों के भीतर राजधानी कीएव पर फिर से मिसाइलों से हमले किए गए.

    हताहतों के सही आंकड़ों का अभी तक पता नहीं चल सका है.

    वीडियो कैप्शन, COVER STORY: यूक्रेन में जंग की वजह से उजड़ते परिवार

    ताज़ा हमलों के बाद यूक्रेन के लोगों में काफ़ी ग़ुस्सा और घृणा का माहौल देखा जा रहा है.

    रूस ने जैसे ही राजधानी कीएव को मिसाइलों से थर्राया, वैसे ही यूक्रेन के कई निवासियों ने राष्ट्रगान गाया.

    यूक्रेन के अधिकारियों ने रूस पर नए साल का जश्न मनाने के लिए जुटे अपने नागरिकों को जानबूझकर निशाना बनाने का आरोप लगाया है.

    वीडियो कैप्शन, जंग के बीच सेना का मनोबल बढ़ाने की कोशिश करता रूस

    हालांकि रूस ने नागरिकों को निशाना बनाकर हमला करने के आरोपों से बार बार इनकार किया है.

    वैसे व्लादिमीर पुतिन ने हाल में स्वीकार किया है कि रूस ने यूक्रेन के अहम ऊर्जा परियोजनाओं को निशाना बनाया है.

    वीडियो कैप्शन, COVER STORY: रूस-यूक्रेन में ज़ोर-आज़माइश

    पिछले कुछ हफ़्तों में रूस पर हुए दर्जनों हमलों के कारण यूक्रेन में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है.

    उधर यूक्रेन की सेना के प्रमुख वालेरी ज़ालुज़नी ने दावा किया है कि उनके एयर डिफेंस सिस्टम ने शनिवार को रूस के 20 में से 12 क्रूज़ मिसाइलों को मार गिराया.

  15. इसराइल: प्रधानमंत्री बनते ही नेतन्याहू की क्यों होने लगी आलोचना?

    वीडियो कैप्शन, इसराइल: प्रधानमंत्री बनते ही नेतन्याहू की क्यों होने लगी आलोचना?

    बिन्यामिन नेतन्याहू छठी बार इसराइल के प्रधानमंत्री बन गए हैं. उनकी जीत का जश्न मन रहा है.

    उनकी नई गठबंधन सरकार की आलोचना हो रही है. देखिए बीबीसी संवाददाता योलांद नेल की रिपोर्ट.

  16. ईरान: नए साल पर पार्टी करने के आरोप में फुटबॉल खिलाड़ियों की गिरफ़्तारी

    ईरान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ईरान की एक अर्धसरकारी न्यूज़ एजेंसी ने रिपोर्ट दी है कि तेहरान में नए साल की पूर्व संध्या पर कुछ फुटबॉल खिलाड़ी गिरफ़्तार किए गए हैं.

    गिरफ़्तार खिलाड़ियों में कुछ पूर्व फुटबॉलर हैं तो कुछ मौजूदा खिलाड़ी.

    इन पर आरोप है कि वे न्यू ईयर पार्टी कर रहे थे.

    वीडियो कैप्शन, क़तर विश्व कप: ईरानी फ़ुटबॉल टीम के मैनेजर और बीबीसी संवाददाता के बीच नोंकझोंक

    तस्नीम न्यूज़ एजेंसी ने गिरफ़्तार खिलाड़ियों के नामों की जानकारी नहीं दी है और न ही उनकी टीमों के बारे में ही बताया है.

    कहा जा रहा है कि कुछ खिलाड़ी गिरफ़्तारी के समय नशे की हालत में थे.

    ईरान में ये नियम है कि ऐसी पार्टियां जहां अविवाहित पुरुष और महिलाएं शामिल हों, अवैध मानी जाएंगी

    वीडियो कैप्शन, ईरान की दाढ़ी वाली फ़ुटबॉल फ़ैन्स

    ऐसी पार्टियों को ईरान में सामाजिक भ्रष्टाचार के उदाहरण के तौर पर पेश किया जाता है.

    मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने ईरान में पुलिस की इस तरह की कार्रवाइयों को प्राइवेसी के अधिकार का उल्लंघन बताया है.

  17. दिल्ली से LIVE: झारखंड के धर्मस्थल को लेकर नाराज़ जैन धर्म के लोग इंडिया गेट के समीप कर रहे हैं प्रदर्शन, ज़्यादा जानकारी के साथ बीबीसी हिंदी संवाददाता दिलनवाज़ पाशा

  18. उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों के ज़ख़ीरे में होगी कई गुना वृद्धि: किम जोंग-उन

    किम जोंग-उन

    इमेज स्रोत, KCNA

    उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया से होने वाले ख़तरे से निपटने के लिए परमाणु हथियारों के ज़ख़ीरे में कई गुना बढ़ोत्तरी करने की बात कही है.

    अपनी सत्ताधारी वर्कर्स पार्टी को संबोधित करते हुए किम जोंग-उन ने कहा है कि उत्तर कोरिया का फ़ोकस बड़े पैमाने पर रणनीतिक परमाणु हथियारों का उत्पादन करने पर होगा.

    वीडियो कैप्शन, उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच सैन्य तनाव बढ़ता जा रहा है.

    उन्होंने परमाणु हमले की सूरत में तुरंत मार करने में सक्षम रहने वाली इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम का विकास करने का भी एलान किया है.

    उत्तर कोरिया ने नए साल के पहले ही दिन एक हथियार का परीक्षण किया. उसके बाद दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री ने चेतावनी दी है कि उत्तर कोरिया ने यदि परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने की कोशिश की, तो किम जोंग-उन के शासन का अंत हो जाएगा.

  19. भारत में बेरोज़गारी की दर दिसंबर में बढ़कर 8.30 फ़ीसदी हुई: सीएमआईई

    वीडियो कैप्शन, बेरोज़गारी को लेकर क्या है सरकार की नीति?

    सेंटर फॉर मॉनटरिंग इंडियन इकोनॉमी के आंकड़ों के अनुसार, भारत में बेरोज़गारी की दर दिसंबर में बढ़कर 8.30 फ़ीसदी हो गई है.

    सीएमआईई का कहना है कि पिछले 16 महीनों में ये बेरोज़गारी का रिकॉर्ड है. पिछले महीने देश में बेरोज़गारी की दर आठ फ़ीसदी थी.

    शहरी बेरोज़गारी की दर पिछले महीने 8.96 फ़ीसदी थी जो दिसंबर में बढ़कर 10.09 फ़ीसदी हो गई है. हालांकि ग्रामीण बेरोज़गारी की दर में इस बीच कमी ज़रूरत दर्ज की गई है.

    वीडियो कैप्शन, बेरोज़गारी के आंकड़ों पर नीति आयोग की सफ़ाई

    पिछले महीने ग्रामीण बेरोज़गारी की दर 7.55 फ़ीसदी थी जो दिसंबर में गिरकर 7.44 फ़ीसदी हो गई है.

    सीएमआईई के प्रबंध निदेशक महेश व्यास का कहना है कि बेरोज़गारी दर के आंकड़ें उतने बुरे भी नहीं हैं जितने दिखाई दे रहे हैं क्योंकि श्रमिकों की भागीदारी की दर दिसंबर में 40.48 फ़ीसदी बढ़ी है और पिछले 12 महीनों का ये रिकॉर्ड स्तर पर है.

    उन्होंने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, "सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि दिसंबर में रोज़गार दर 37.1 फ़ीसदी बढ़ा है. इस साल जनवरी के बाद का ये रिकॉर्ड स्तर है."

  20. भारत और पाकिस्तान ने एक-दूसरे को दी अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की जानकारी

    भारत और पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, KAGENMI/GETTY IMAGES

    भारत और पाकिस्तान ने आज अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की जानकारी साझा की. दोनों देशे के बीच ये जानकारी परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला रोकने के लिए हुए समझौते के तहत साझा की गई.

    भारत और पाकिस्तान के बीच 31 दिसंबर 1988 को ये समझौता हुआ था जो 27 जनवरी 1991 को लागू हुआ.

    इसके तहत दोनों देश एक-दूसरे को हर साल एक जनवरी को अपने परमाणु प्रतिष्ठानों के बारे में सूचित करेंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इस साल 32वीं बार ये सूची साझा की गई है. पहली सूची 1992 में सौंपी गई थी.

    इसके अलावा भारत और पाकिस्तान ने अपनी हिरासत में रखे गए आम कैदियों और मछुआरों की जानकारी भी साझा की.

    भारत ने 339 आम पाकिस्तानी कैदियों और 95 मछुआरों की सूची साझा की.

    ऑडियो कैप्शन, भारत-पाकिस्तान पास रह कर भी कितने दूर हैं: विवेचना

    वहीं, पाकिस्तान ने बताया कि उसकी कैद में 51 आम भारतीय कैदी और 654 मछुआरे हैं.

    भारत सरकार ने आम कैदियों, लापता सैन्यकर्मियों, मछुआरों को उनकी नाव सहित जल्दी रिहा करने और वापस भेजने की मांग की है.

    इस संदर्भ में भारत ने 631 मछुआरों और दो आम कैदियों की रिहाई और वापसी की प्रक्रिया तेज़ करने करने के लिए कहा है.

    साथ ही बचे हुए 30 मछुआरों और 22 आम कैदियों को कॉन्सुलर सुविधा देने की मांग की है.

    वीडियो कैप्शन, भारत-पाकिस्तान 1965 के युद्ध में कौन जीता था?