2023 का दुनिया ने इस अंदाज़ में किया स्वागत...

प्रशांत महासागर में बसे किरिबाती में सबसे पहले नए साल का आगमन हुआ.

लाइव कवरेज

कमलेश मठेनी and चंदन शर्मा

  1. 2023 का दुनिया ने इस अंदाज़ में किया स्वागत...

    सिडनी के हार्बर ब्रिज और ओपेरा हाउस पर इस अवसर पर जमकर आतिशबाज़ी हुई.

    इमेज स्रोत, gett

    इमेज कैप्शन, सिडनी के हार्बर ब्रिज और ओपेरा हाउस पर इस अवसर पर जमकर आतिशबाज़ी हुई.

    दुनिया के उन देशों में जहां भारत से कुछ घंटे पहले ही साल 2023 आ चुका है, वहां नए साल का जश्न पूरे उत्साह से मनाया गया.

    कोरोना की पाबंदियों के चलते दुनिया के ज़्यादातर हिस्सों में लोग पिछले तीन साल से खुलकर नए साल का जश्न नहीं मना पाए थे. इसलिए भी 2023 के आगमन का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार किया गया है.

    प्रशांत महासागर में बसे किरिबाती में सबसे पहले नए साल का आगमन हुआ. उसके एक घंटे बाद न्यूज़ीलैंड में नए साल का जश्न मनाया गया.

    वहीं शानदार आतिशबाज़ी के लिए मशहूर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में इस मौक़े पर हज़ारों लोग इकट्ठा हुए.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    सिडनी बोटेनिकल गार्डन में पेड़ों के नीचे आतिशबाज़ी देखने के लिए कई लोग जमा हुए.

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सिडनी बोटेनिकल गार्डन में पेड़ों के नीचे आतिशबाज़ी देखने के लिए कई लोग जमा हुए.
    लोग सिडनी ओपेरा हाउस की आतिशबाजी का दीदार करने के लिए सही जगह की तलाश में बहुत पहले ही जमा हो गए थे.

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, लोग सिडनी ओपेरा हाउस की आतिशबाजी का दीदार करने के लिए सही जगह की तलाश में बहुत पहले ही जमा हो गए थे.
    ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में, एडिलेड ओवल ग्राउंड में एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच मेन्स बिग बैश लीग टूर्नामेंट का मैच ख़त्म होने के बाद जमकर आतिशबाज़ी की गई.

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल ग्राउंड में एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच मेन्स बिग बैश लीग टूर्नामेंट का मैच ख़त्म होने के बाद जमकर आतिशबाज़ी की गई.
    न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च में हैगले पार्क समारोह, भव्य आतिशबाज़ी और लाइव म्यूज़िक के साथ मनाया गया.

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च में हेगले पार्क समारोह, भव्य आतिशबाज़ी और लाइव म्यूज़िक के साथ मनाया गया.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, न्यूज़ीलैंड की राजधानी आकलैंड में भी लोगों ने आतिशबाज़ी करके नए साल का स्वागत किया.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    उधर थाईलैंड में अभी नए साल के आगमन में थोड़ा वक़्त बाक़ी है. वहां जश्न मनाने के लिए लोग पहले से ही सड़कों पर निकल चुके हैं.

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, उधर थाईलैंड में अभी नए साल के आगमन में थोड़ा वक़्त बाक़ी है. वहां जश्न मनाने के लिए लोग पहले से ही सड़कों पर निकल चुके हैं.
    चीन में चीनी नव वर्ष के आने में अभी तीन हफ़्ते बाक़ी है, लेकिन कई इलाक़ों में रोमन न्यू ईयर के आने का भी जश्न मनाया जा रहा है. यह तस्वीर पूर्वी चीन के जिआंगसु प्रांत के हुआई एन में वेस्ट टूर पार्क में आतिशबाज़ी और एक लाइट शो का है.

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, चीन में चीनी नव वर्ष के आने में अभी तीन हफ़्ते बाक़ी है, लेकिन कई इलाक़ों में रोमन न्यू ईयर के आने का भी जश्न मनाया जा रहा है. यह तस्वीर पूर्वी चीन के जिआंगसु प्रांत के हुआई एन में वेस्ट टूर पार्क में आतिशबाज़ी और एक लाइट शो की है.
  2. पाकिस्तान के ग्वादर में अब शांति, आज खुली दुकानें

    ग्वादर

    इमेज स्रोत, AFP

    पाकिस्तान में अरब सागर के तट पर बसे शहर ग्वादर में अवैध ढंग से मछली पकड़ने को लेकर हुए कई दिनों के हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद अब वहां की दुकानें और कारोबार फिर से खुलने लगे हैं.

    इस हफ़्ते की शुरुआत में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई हिंसक झड़पों के बाद ग्वादर में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं अब भी निलंबित हैं.

    ग्वादर के इलाक़े में हुए इस प्रदर्शन में हज़ारों लोगों ने भाग लिया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि समुद्र में मछली पकड़ने वाले देशी और विदेशी ट्रॉलरों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. इनमें से कई ट्रॉलर चीन के भी हैं.

    विरोध करने वालों की चिंता है कि इसके चलते उनकी आजीविका को लगातार नुक़सान हो रहा है.

    इस हिंसा में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई. प्रशासन ने इस प्रदर्शन में शामिल होने का दावा करते हुए 100 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है.

    चीन और पाकिस्तान दोनों देशों के लिए ग्वादर काफ़ी अहम जगह है. वह इसलिए कि चीन के शिनजियांग प्रांत को दक्षिण पश्चिम में अरब सागर से जोड़ने वाले प्रस्तावित आर्थिक गलियारे के दूसरे छोर पर ग्वादर ही है.

  3. कोरोना: चीन के सामने 'कठिन चुनौतियों' पर क्या बोले राष्ट्रपति जिनपिंग

    राष्ट्रपति जिनपिंग

    इमेज स्रोत, EPA

    चीन के मौजूदा संकट पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग का बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के ख़िलाफ़ ताज़ा संघर्ष में कई 'कठिन चुनौतियां' का ज़िक्र किया है.

    दिसंबर की शुरुआत में सरकार द्वारा अपनी ज़ीरो-कोविड पॉलिसी छोड़ने के बाद यह राष्ट्रपति जिनपिंग का पहला बयान है.

    नव वर्ष 2023 के मौक़े पर दिए अपने भाषण में उन्होंने सफ़ाई दी है कि देश के 'बदलते हालात' के मद्देनज़र चीन की ज़ीरो-कोविड पॉलिसी को छोड़ा गया.

    इससे पहले, सख़्त प्रतिबंधों के ख़िलाफ़ पूरे चीन में ज़ोरदार विरोध के बाद सरकार की नीति अचानक ही बदल गई थी.

    चीन के ताज़ा संकट पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि एक ही मसले पर लोगों के अलग-अलग विचार रखना सामान्य सी बात है.

  4. ताजमहल देखने उमड़े लोग, नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मंदिरों में भी भीड़

    ताजमहल

    इमेज स्रोत, ANI

    साल 2022 के अंतिम दिन लोग देश भर के मंदिरों और पर्यटक स्थलों पर उमड़ पड़े हैं. ख़ासकर देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में.

    राज्य के वाराणसी और आगरा से मिली कई तस्वीरों में नए साल के आगमन को लेकर लोगों के उत्साह को देखा जा सकता है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, घाट और मंदिरों के शहर वाराणसी में भारी संख्या में लोग काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव के दर्शन के लिए क़तारों में खड़े देखे गए.

    वहीं पास के दशाश्वमेध घाट पर लोग शाम को होने वाली गंगा आरती देखने बड़ी संख्या में पहुंचे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    ताज नगरी आगरा में भी लोग शनिवार को ताजमहल का दीदार करने पहुंचे.

    यहां भी लोगों को क़तारों में खड़े देखा जा सकता है.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    उत्तराखंड से मिली तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लोग नैनीताल में झील के आसपास बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर नए साल के जश्न मना रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4

    देश की राजधानी नई दिल्ली में भी लोग अपने अपने तरीक़े से नए साल का जश्न मनाने में जुट गए हैं.

    महानगर की पहचान इंडिया गेट आई तस्वीरों में लोगों को वहां घूमते देखा जा सकता है.

    छोड़िए X पोस्ट, 5
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 5

    वहीं इंडिया गेट के पास ही स्थित नॉर्थ और साउथ ब्लॉक, जहां देश का प्रशासनिक महकमा बैठता है, वहां से भी तस्वीरें सामने आई हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 6
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 6

  5. ब्रेकिंग न्यूज़, नए साल की पूर्व संध्या पर धमाकों से थर्राया यूक्रेन

    यूक्रेन

    इमेज स्रोत, Reuters

    यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा है कि रूस ने नए साल की पूर्व संध्या पर ​कीएव पर दर्जनों मिसाइलों से हमला किया है. हमले में एक से कम एक व्यक्ति की मौत हुई है.

    यूक्रेन की राजधानी कीएव के मेयर विताली क्लिश्चको ने बताया है कि आज (शनिवार को) शहर में कई धमाके हुए. इसमें काफ़ी नुक़सान हुआ है और कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

    ताज़ा हमला रूस के बड़े हवाई हमले के दो दिन बाद किया गया है. दो दिन पहले हुए हवाई हमले को इस युद्ध की शुरुआत से अब तक के सबसे बड़े हमलों में से एक बताया गया.

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने चेतावनी देते हुए कहा था, ''यूक्रेन के लोगों को नए साल का जश्न मनाने से रोकने के लिए रूस और हमले कर सकता है.''

    माइकोलाइव के गवर्नर विताली किम ने फ़ेसबुक पर रूस के मिसाइल हमलों की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि हमलावरों ने नए साल के हमारे जश्न को बर्बाद करने का फ़ैसला किया है.

  6. टी-20 क्रिकेट टीम के नए कप्तान हार्दिक पंड्या मिले अमित शाह से

    हार्दिक पंड्या

    इमेज स्रोत, Twitter/Hardik Pandya

    चार दिन पहले भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान बनाए जाने के बाद हार्दिक पंड्या ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की है.

    उनके साथ उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या भी थे.

    इस मुलाक़ात की तस्वीरों के साथ सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर उन्होंने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने आमंत्रण के लिए अमित शाह का शुक्रिया अदा किया है.

    उन्होंने लिखा, ''अपने साथ बेशक़ीमती वक़्त बिताने के लिए हमें आमंत्रित करने के लिए माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का शुक्रिया. आपसे मिलना सम्मान और सौभाग्य की बात रही.''

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    अमित शाह के बेटे जय शाह इस समय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सचिव हैं.

    भारतीय टीम को मंगलवार से श्रीलंका के ख़िलाफ़ तीन टी-20 मैचों की सिरीज़ खेलना है. उसके बाद तीन वनडे मैचों की सिरीज़ भी होनी है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  7. राहुल गांधी ने ठंड में भी टीशर्ट पहनकर रहने की बताई वजह

    वीडियो कैप्शन, राहुल गांधी ने ठंड में भी टीशर्ट पहनकर रहने की बताई वजह

    भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सर्दी के मौसम में टीशर्ट पहनने के सवाल पर राहुल गांधी ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है.

    इसी के साथ उन्होंने इस सवाल का जवाब भी दिया कि क्या वरुण गांधी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे.

  8. 'आरएसएस और बीजेपी को गुरु मानता हूं', राहुल के इस बयान पर बोले हिमंता- उन्हें नागपुर जाना चाहिए...

    असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता हिमंता बिस्वा सरमा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता हिमंता बिस्वा सरमा

    असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता हिमंता बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें कांग्रेस नेता ने कहा था कि वे आरएसएस और बीजेपी को गुरु मानते हैं.

    हिमंता बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "गुरु मानना है तो उन्हें नागपुर जाना चाहिए. मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि आप राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी को गुरु मत मानो, गुरु हमारा भारत मां का ध्वज है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था, "इस यात्रा से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. मैं आरएसएस और बीजेपी के लोगों को धन्यवाद करना चाहता हूं क्योंकि वो जब भी मुझ पर आक्रमण करते हैं तो हमें अपनी विचारधारा ज़्यादा समझ आती है. एक तरह से मैं उनको गुरु मानता हूं क्योंकि उनसे मैं सीखता हूं कि मुझे क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए."

  9. यूपी रोडवेज की महिला बस ड्राइवर के संघर्ष की कहानी

    वीडियो कैप्शन, यूपी रोडवेज की महिला बस ड्राइवर के संघर्ष की कहानी

    प्रियंका तमाम संघर्षों को मात देकर यूपी रोडवेज की पहली महिला ड्राइवर बन गई हैं.

    उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन द्वारा नियुक्त 26 महिला ड्राइवरों में से प्रियंका भी एक हैं.

    प्रियंका के पति का निधन शराब पीने के कारण जल्दी हो गया था.

    इसके बाद दो बच्चों को पालने की जिम्मेदारी उन पर आ गई थी.

  10. भारत के लिए नए साल के शुभकामना संदेश में क्या बोले राष्ट्रपति पुतिन

    पुतिन

    इमेज स्रोत, EPA

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत को नए साल के लिए शुभकामना संदेश भेजा है. इस शुभकामना संदेश में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि जी-20 और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की अध्यक्षता के जरिए रूस-भारत के बहुआयामी संबंधों के लिए नए अवसरों के द्वार खुलेंगे और आम लोगों को इसका फ़ायदा होगा.

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम भेजे गए इस शुभकामना संदेश में राष्ट्रपति पुतिन ने लिखा है कि भारत और रूस के कूटनीतिक संबंधों के 75 साल पूरे हो चुके हैं और ये संबंध दोस्ती की भावना और पारस्परिक सम्मान पर आधारित है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    बयान में कहा गया है कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग, ऊर्जा, सैन्य तकनीक और अन्य क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर सहयोग के साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मामलों के अहम मसलों को हल करने में मिला जुला प्रयास किया जाएगा.

    व्लादिमीर पुतिन ने कहा, ''मुझे भरोसा है कि हाल में भारत को मिली एससीओ और जी-20 की अध्यक्षता से दोनों देशों के बीच बहुस्तरीय सहयोग बढ़ाने के मौक़े मिलेंगे, जो एशिया और पूरी दुनिया में स्थिरता और सुरक्षा मज़बूत करने के पक्ष में होगा.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इससे पहले बुधवार को भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एले​क्स एलिस ने भारत को नए साल की बधाई देते हुए कहा था कि 2022 में भारत और ब्रिटेन के रिश्ते मज़बूत हुए.

    उन्होंने यह भी बताया था कि इस साल दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौता हुआ था.

  11. अफ़ग़ानिस्तान को लेकर पाकिस्तान की नीति क्या उल्टी पड़ गई, क्यों बढ़ रहा तनाव

    अफ़ग़ानिस्तान तालिबान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, विश्लेषक मानते हैं कि तालिबान अपने आप को पाकिस्तान के प्रभाव से मुक्त कर रहे हैं

    अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से पाकिस्तान में चरमपंथी हमले तेज़ हो गए हैं. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने अपने कमांडरों से कहा है कि वो पाकिस्तान के हर हिस्से में हमले करें.

    टीटीपी पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के सीमावर्ती इलाक़ों में सक्रिय एक चरमपंथी संगठन है जो लंबे समय से पाकिस्तान स्टेट के ख़िलाफ़ लड़ रहा है. टीटीपी क़बीलाई इलाक़ों से सेना की वापसी और अपने क़ैद लड़ाकों की रिहाई चाहता है.

    पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ़ पीस स्टडीज़ के मुताबिक साल 2021 में टीटीपी ने पाकिस्तान में 282 हमले किए जिनमें कम से कम 500 सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई. जनवरी 2022 में ही टीटीपी ने 42 हमले किए थे.

    पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान सीमा पर अफ़ग़ान तालिबान और पाकिस्तान के सैनिकों के बीच भी झड़पें हुई हैं. दिसंबर में काबुल में पाकिस्तान के दूतावास पर भी हमला हुआ है.

  12. सुशील कुमार मोदी रोज हमें अनाप-शनाप कहें, जिससे बीजेपी से उन्हें फायदा हो: नीतीश कुमार

    नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी की फ़ाइल फ़ोटो

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी की फ़ाइल फ़ोटो

    विमान और हेलीकॉप्टर खरीदने के बिहार सरकार के फ़ैसले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी की आलोचनाओं का जवाब दिया है.

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "हम चाहते थे उनको कार्यकाल पूरा कराना. लेकिन उन्हें पद से ही हटा दिया. हम चाहते हैं कि वे रोज हमें अनाप-शनाप कहें जिससे पार्टी (भाजपा) से उन्हें फायदा हो."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इससे पहले राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने जेट विमान और हेलिकॉप्टर खरीदने के फ़ैसले की आलोचना करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए करोड़ों का जेट विमान खरीदना गरीबी में आटा गीला करने जैसा है.

    उन्होंने कहा था, "बिहार सरकार अपने सारे आर्थिक दबाव को दरकिनार करते हुए मुख्यमंत्री के लिए ऐसा जेट विमान क्यों खरीदना चाहती है, जो राज्य के भीतर केवल चार हवाई अड्डे पर उतर सकता है? नीतीश कुमार जब राज्य से बाहर प्राय: जाते ही नहीं और अपरिहार्य होने पर वे किसी अन्य मंत्री को भेजते हैं, तब 300 करोड़ रुपये का जेट विमान क्या भतीजे को चाचा का गिफ्ट माना जाए?"

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    हालांकि सुशील कुमार मोदी की आलोचना का जवाब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी दिया है.

    उन्होंने कहा, "अब तक हम लोग किराए पर प्लेन लेते थे, बिहार के पास अपना प्लेन क्यों नहीं होना चाहिए? गुजरात सरकार लेती है तो अच्छा काम करती. भारत सरकार 4000 करोड़ का प्लेन लेती है तो अच्छा काम करती है. सरकारी काम में दिक्कत न हो इसलिए तो प्लेन लिया जाता है."

    उन्होंने कहा, "सुशील मोदी जी जब उपमुख्यमंत्री थे तो क्या वो सरकारी हेलीकॉप्टर में नहीं बैठे?, उनके (बीजेपी) जितने केंद्र मंत्री हैं उनमें से एक भी केंद्र मंत्री का नाम बता दीजिए जो बिना जेट के घूमते हो. ये ओछी राजनीति कर रहे हैं."

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  13. 'जायंट किलर' के नाम से मशहूर राज नारायण की कहानी

    वीडियो कैप्शन, 'जायंट किलर' के नाम से मशहूर राज नारायण की कहानी

    'जायंट किलर' के नाम से मशहूर और इंदिरा गांधी को चुनावी शिकस्त देने वाले राज नारायण के बारे में कहा जाता है कि अगर वो राजनेता नहीं बने होते तो शायद अपने ज़माने के चैंपियन पहलवान होते.

    राज नारायण को इससे कोई ज़्यादा फ़र्क भी नहीं पड़ता था. उनके लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी था लड़ना, जिसको वो 'संघर्ष' का नाम दिया करते थे. देखिए विवेचना.

  14. ब्रेकिंग न्यूज़, पूर्व पोप बेनेडिक्ट XVI का 95 वर्ष की उम्र में निधन

    पोप बेनेडिक्ट XVI

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कैथोलिक ईसाइयों के सर्वोच्च धर्मगुरु (पोप) रह चुके पोप बेनेडिक्ट XVI का वेटिकन स्थित अपने घर में निधन हो गया है. वे 95 साल के थे.

    साल 2013 में ख़राब सेहत के चलते पोप का पद छोड़ देने वाले बेनेडिक्ट XVI ने अप्रैल 2005 से फरवरी 2013 के बीच कैथोलिक चर्च के पोप की ज़िम्मेदारी निभाई थी. ग्रेगरी XII के बाद अपने पद से इस्तीफ़ा देने वाले वे पहले पोप थे.

    अपनी ज़िंदगी का आख़िरी वक़्त उन्होंने वेटिकन स्थित मशहूर कैथोलिक चर्च के परिसर में स्थित एक मॉनेस्ट्री में ही गुज़ारा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उनकी मौत के ​बाद जारी एक बयान में वेटिकन चर्च ने कहा है, ''मैं आपको दुख के साथ बता रहा हूं कि मानद पोप बेनेडिक्ट XVI का आज 9.34 बजे एमई मॉनेस्ट्री में वेटिकन में निधन हो गया है. ज़्यादा जानकारी जल्द से जल्द दी जाएगी.''

    वेटिकन चर्च ने बताया है कि मानद पोप का शव सेंट पीटर्स बेसिलिका में 2 जनवरी से रखा जाएगा, जहां लोग उनके दर्शन कर सकेंगे. संस्था ने यह भी बताया है कि उनके अंतिम संस्कार के बारे में जानकारी अगले कुछ घंटों में दी जाएगी.

  15. इसराइल: प्रधानमंत्री बनते ही नेतन्याहू की क्यों होने लगी आलोचना?

    वीडियो कैप्शन, इसराइल: प्रधानमंत्री बनते ही नेतन्याहू की क्यों होने लगी आलोचना?

    बिन्यामिन नेतन्याहू छठी बार इसराइल के प्रधानमंत्री बन गए हैं.

    उनकी जीत का जश्न मन रहा है. उनकी नई गठबंधन सरकार की आलोचना हो रही है.

    देखिए बीबीसी संवाददाता योलांद नेल की रिपोर्ट.

  16. भारत में मौलिक ​अधिकार अब विलासिता की चीज़ बनकर रह गए हैं: महबूबा मुफ़्ती

    महबूबा मुफ़्ती

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की मुखिया महबूबा मुफ़्ती ने कहा है कि देश में मौलिक अधिकार अब विलासी वस्तु बनकर रहे गए हैं. उन्होंने कहा है कि ये अधिकार अब केवल उन्हीं को मिलते हैं, जो राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक मामलों में सरकार के सामने झुकते हैं.

    देश के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को लिखे एक पत्र में महबूबा मुफ़्ती ने आरोप लगाया है कि 2019 में अनुच्छेद 370 के ख़त्म किए जाने के बाद जम्मू और कश्मीर में केवल भरोसे की कमी और अलगाव बढ़ा है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उन्होंने ट्विटर पर डाले इस पत्र में लिखा, "मैं आपको बड़े दुख और चिंता के साथ देश ख़ासकर जम्मू और कश्मीर की मौजूदा स्थिति के बारे में लिख रहा हूं."

    महबूबा मुफ़्ती ने इस ट्वीट में लिखा, ''देश विशेष रूप से जम्मू और कश्मीर की चिंताजनक स्थिति के बारे में भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश को एक ख़त लिखा. उनसे न्याय सुनिश्चित करने के लिए दख़ल देने की अपेक्षा है.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इस पत्र में उन्होंने लिखा कि आपने हाल में भारत जैसे लोकतंत्र में मामूली मामलों में भी ज़मानत देने में निचली अदालतों की नाकामी का ज़िक्र किया. इसे अख़बारों में सिंगल कॉलम की स्टोरी बनकर रहने के बजाय इसे निर्देश के रूप में लेना चाहिए.

    इससे पहले आंध्र प्रदेश ज्यूडिशियल एकेडमी के उद्घाटन समारोह में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने शुक्रवार को बताया था कि अभी देश में 63 लाख से ज़्यादा केस केवल इसलिए लंबित हैं कि वे वकील की फ़ीस नहीं दे पाते और 14 लाख मामले किसी कागज़ात की कमी के चलते लंबित हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    उन्होंने कहा था कि लोगों को औपनिवेशिक मानसिकता से बाहर निकलना चाहिए और उन्हें चाहिए कि वे ज़िला अदालतों को अधीनस्थ अदालत नहीं मानना चाहिए.

  17. पेले कैसे बने फ़ुटबॉल के 'किंग'?

    वीडियो कैप्शन, पेले कैसे बने फ़ुटबॉल के 'किंग'?

    महान फ़ुटबॉल खिलाड़ी माने जाने वाले पेले का 82 साल की उम्र में निधन हो गया. अपने इस खिलाड़ी को श्रद्धांजलि देते हुए ब्राज़ील की सरकार ने 3 दिन का शोक घोषित किया है.

    पेले साल 1977 में भारत आए थे. कोलकाता में मोहन बागान फ़ुटबॉल क्लब के साथ उनकी टीम का मैच था. उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी.

  18. चीन को देश में कोरोना की स्थिति पर रीयल टाइम डेटा शेयर करना होगा: डब्ल्यूएचओ

    विश्व स्वास्थ्य संगठन

    इमेज स्रोत, Reuters

    विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि चीन के अधिकारियों को देश में कोविड-19 की स्थिति के बारे में रीयल टाइम डेटा शेयर करना होगा.

    डब्ल्यूएचओ की ओर से ये बयान ऐसे समय में आया है, जब चीन में कोरोना संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं.

    चीन में पिछले कुछ हफ़्तों में कोरोना से जुड़ी बहुत सी सख़्त पाबंदियां उठा ली गई हैं. उसके बाद देश में कोरोना के मामले बढ़े हैं और कई देश चीन से आने वाले यात्रियों की अब स्क्रीनिंग कर रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    डब्ल्यूएचओ के अधिकारियों ने बताया है कि उन्होंने अस्पताल और आईसीयू में भर्ती होने वाले मरीज़ों के साथ मौत के और आंकड़ों की ज़रूरत है. संस्था ने इसके अलावा टीकाकरण से जुड़े आंकड़े भी मांगे हैं.

    अमेरिका, स्पेन, फ्रांस, दक्षिण कोरिया, भारत, इटली, जापान और ताइवान जैसे देशों ने अपने देश में फिर से इस वायरस के फैलने से रोकने के लिए चीन से आने वाले यात्रियों के कोविड टेस्ट को ज़रूरी बना दिया है

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    वहीं, ब्रिटेन ने चीन से आने वाले यात्रियों के लिए नियम बनाया है कि वे फ्लाइट पर चढ़ने से पहले कोविड निगेटिव होने का दस्तावेज़ पेश करें.

    डब्ल्यूएचओ ने चीन के अधिकारियों से बातचीत के बाद जारी एक बयान में कहा है, ''डब्ल्यूएचओ ने ताज़ा संक्रमण से जुड़े ख़ास और रीयल टाइम डेटा को नियमित तौर पर साझा करने की फिर से मांग की है. साथ ही टीकाकरण से जुड़े आंकड़े भी मांगे हैं.''

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि वे इन मामलों में मदद करने के अलावा टीका लेने के प्रति लोगों की झिझक को दूर करने को इच्छुक हैं.

    संस्था ने कहा है कि ताज़ा हालात में कई देशों की ओर से प्रतिबंध लगाने की बात समझी जा सकती है.

  19. हीराबेन का 100 साल की उम्र में निधन, पीएम मोदी ने दी मां को मुखाग्नि

    वीडियो कैप्शन, हीराबेन का 100 साल की उम्र में निधन, पीएम मोदी ने दी मां को मुखाग्नि

    पीएम नरेंद्र मोदी की माँ हीराबेन मोदी का शुक्रवार को अहमदाबाद में 100 साल की उम्र में निधन हो गया है. मां के निधन की ख़बर के तुरंत बाद पीएम मोदी गुजरात पहुंचे.

    पीएम मोदी मां की अंतिम यात्रा में शामिल हुए और उन्हें कंधा दिया. इसके बाद पूरे विधि-विधान से उनका अंतिम-संस्कार किया गया. पीएम मोदी ने अपनी मां को मुखाग्नि दी.

  20. दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा प्रदूषण, गैर-ज़रूरी निर्माण कार्य पर लगी रोक

    निर्माण कार्य

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए गैर-ज़रूरी निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है. केंद्र सरकार के वायु गुणवत्ता पैनल ने शुक्रवार को ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तीसरे चरण के प्रतिबंध लागू कर दिए हैं.

    दिल्ली में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 399 था. 201 से 300 के बीच एएक्यूआई 'खराब', 301 से 400 केबीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 'गंभीर' माना जाता है.

    जीआरएपी पर उप-समिति ने एक समीक्षा बैठक ने पाया कि हल्की हवाओं और स्थिर वातारण के कारण एएक्यूआई 'गंभीर' की श्रेणी में आ सकता है.

    समिति ने दिल्ली-एनसीआर में प्रशासन को प्रदूषण रोधी योजना के तीसरे चरण को तुरंत लागू करने के निर्देश दिए हैं.