You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

मोदी सरकार पर राहुल गांधी के हमले के बाद बीजेपी का पलटवार, मंशा पर उठाए सवाल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो' यात्रा के दिल्ली पहुंचने पर केंद्र सरकार और बीजेपी पर नफ़रत फैलाने का आरोप लगाया था.

लाइव कवरेज

कमलेश मठेनी and चंदन शर्मा

  1. मोदी सरकार पर राहुल गांधी के हमले के बाद बीजेपी का पलटवार, मंशा पर उठाए सवाल

    'भारत जोड़ो यात्रा' के साथ दिल्ली पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को केंद्र सरकार और बीजेपी पर तीखा हमला किया. इसके बाद अब बीजेपी के नेताओं ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है और उनकी मंशा पर सवाल उठाए हैं.

    दिल्ली पहुंचे राहुल गांधी ने लाल किले से लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी पर हमला किया और कहा, "वे नफ़रत फैलाते हैं, हम प्यार बांटते हैं, हम सभी भारतीयों को गले लगाते हैं.''

    बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के आरोप को ख़ारिज किया है और कहा है, "वो देश को बांटने वाले लोगों के साथ चलते हैं."

    रविशंकर प्रसाद ने कहा, “राहुल गांधी प्यार बांटने की बात करते हैं, लेकिन वो ऐसे लोगों के साथ नज़र आते हैं, जो देश को बांटने की कोशिश करते हैं.”

    उन्होंने कहा, “भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अलग-अलग जगह पर वो टुकड़े-टुकड़े गैंग से जुड़े लोगों के साथ नज़र आए. उनके साथ चलते हुए वो प्यार कैसे बांट सकते हैं?”

    रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने देश की सेना पर फिर से सवाल उठाया.

    वहीं बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी की गंभीरता को लेकर सवाल उठाया.

    उन्होंने कहा, “भारत जोड़ो यात्रा का समर्पण इसी बात से समझा जा सकता है कि चुनाव और संसद सत्र के दौरान इसे स्थगित नहीं किया गया, लेकिन अब जब क्रिसमस का त्योहार और नया साल आ रहा है, तब लग रहा है कि यात्रा स्थगित हो जाएगी.”

    इसके पहले बीजेपी प्रवक्ता शहज़ाद जय हिंद ने यात्रा में अभिनेता कमल हासन के शामिल होने पर सवाल उठाए.

    उन्होंने कहा कि इस यात्रा में कमल हासन का शामिल होना 'कोई संयोग नहीं, बल्कि एक प्रयोग' है.

  2. राजस्थान: पेपर लीक मामले में 49 लोग पुलिस हिरासत में, अब 29 जनवरी को होगी परीक्षा,

    राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में पुलिस ने अब तक कई अभ्यर्थियों और इस केस के मास्टरमाइंड समेत 49 लोगों को हिरासत में लिया है.

    आरपीएससी ने शनिवार की सुबह 9 से 11 बजे तक होने वाली इस परीक्षा को रद्द करते हुए अब 29 जनवरी, 2023 को फिर से परीक्षा लेने की नई तिथि की घोषणा की है.

    पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास शर्मा ने बीबीसी से कहा, "सुरेश बिश्नोई पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड हैं. इनके साथ और भी कई लोग शामिल हैं. अभी हम जांच कर रहे हैं. इनसे जुड़े कई लोग अभी फरार हैं, जल्द ही वो हमारी पकड़ में होंगे."

    परीक्षा पेपर लीक मामले में विपक्ष सरकार को घेर रहा है. शनिवार को राज्य के शिक्षा मंत्री के घर के बाहर बीजेपी युवा मोर्चा ने प्रदर्शन किया.

  3. सोनिया गांधी के साथ तस्वीर पोस्ट कर राहुल गांधी ने लिखा....

    'भारत जोड़ो' यात्रा पर निकले राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं का कारवां शनिवार को राजधानी नई दिल्ली पहुंचा.

    दिल्ली में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी भी यात्रा में शामिल हुईं.

    अपने ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी ने सोनिया गांधी के गले लगता हुआ एक फ़ोटो शेयर किया.

    इस फ़ोटो के साथ उन्होंने लिखा, ''जो मोहब्बत इनसे मिली है, वहीं देश से बांट रहा हूं.''

    राहुल गांधी ने लालक़िले से अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

    उन्होंने कहा कि सरकार मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका रही है. उन्होंने मोदी सरकार को अदानी-अंबानी की सरकार क़रार देते हुए मीडिया पर भी सवाल उठाए हैं.

    7 सितंबर से कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा 26 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त होगी.

  4. पीसीबी की अंतरिम चयन समिति का एलान, शाहिद अफ़रीदी को कमान

    रमीज़ राजा की जगह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंतरिम चेयरमैन बने नजम सेठी ने न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए अंतरिम चयन समिति का एलान किया है.

    सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर अपने एकाउंट से किए एक ट्वीट में शनिवार को उन्होंने यह जानकारी दी.

    उन्होंने लिखा, ''मुझे न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए तत्काल प्रभाव से एक अंतरिम चयन समिति का एलान करते हुए ख़ुशी हो रही है. इसमें शाहिद अफ़रीदी (मुख्य चयनकर्ता), अब्दुल रज़्ज़ाक़ और राव इफ़्तिख़ार अंजुम, हारून राशिद (संयोजक) शामिल हैं.''

    यही जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट दी गई है, जिसे नजम सेठी ने रिट्वीट किया है.

    इसमें लिखा गया, ''पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की प्रबंधन समिति ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफ़रीदी को पुरुषों की राष्ट्रीय चयन समिति का अंतरिम अध्यक्ष बनाया है. इस पैनल के अन्य सदस्य हैं: अब्दुल रज़्ज़ाक़ और राव इफ़्तिख़ार. हारून राशिद (संयोजक)''

    इससे पहले इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ में बुरी हार के बाद सरकार ने क्रिकेट प्रशासकों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की.

    इंग्लैंड से हार के बाद बदला पीसीबी का निज़ाम

    पाकिस्तान सरकार ने दो दिन पहले रमीज़ राजा को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख पद से हटाकर नजम सेठी को अस्थायी रूप से ये ज़िम्मेदारी सौंपी है. नजम सेठी चुनाव होने तक ये ज़िम्मेदारी निभाएंगे.

    प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने नजम सेठी की अगुआई में पीसीबी का कामकाज संभालने के लिए 14 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी को कैबिनेट ने भी मंज़ूरी दे दी है.

    इस कमेटी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफ़रीदी और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर भी शामिल हैं.

    पाकिस्तान सरकार ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के 2019 के संविधान को निरस्त कर दिया है और 2014 के संविधान को लागू करने का फ़ैसला किया है.

    पीसीबी के 2019 के संविधान को पूर्व पीएम इमरान ख़ान ने मंज़ूरी दी थी. अब 2014 के संविधान के मुताबिक़ चार महीने के अंदर पीसीबी के चेयरमैन का चुनाव होगा.

  5. टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत, पुलिस ने बताया आत्महत्या,

    टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत हो गई है. वो एक टीवी सीरियल के सेट पर मृत पाई गईं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

    पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया है.

    ठाणे ज़िले के वालीव पुलिस के सीनियर इंस्पेक्टर कैलाश बार्वे ने बीबीसी हिंदी से बातचीत में तुनिषा शर्मा की मौत की पुष्टि की है.

    इंस्पेक्टर बार्वे ने बताया कि शाम क़रीब 4 बजे उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें 4.20 बजे मृत घोषित कर दिया गया.

    उनके अनुसार, शूटिंग के दौरान जब ब्रेक हुआ तो तुनिषा शर्मा अपने मेकअप रूम में चली गई थीं, लेकिन वे तय समय पर शूटिंग स्पॉट पर नहीं पहुंची.

    उन्होंने बताया, ''उसके बाद कुछ लोग जब उन्हें देखने गए तो आवाज़ देने पर भी उन्होंने दरवाज़ा नहीं खोला. दरवाज़ा खोलकर देखा तो उन्होंने शूटिंग (स्पॉट पर) आत्महत्या कर ली थी,"

    बार्वे ने बताया, " लोग उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.''

    कौन थीं तुनिषा शर्मा

    तुनिषा ने अपने करियर की शुरुआत 2015 में टीवी ​सीरियल 'भारत का वीर पुत्र - महाराणा प्रताप' से की थी.

    उसके बाद उन्होंने 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' सीरियल में भी काम किया. 'इश्क सुभान अल्लाह', 'इंटरनेट वाला लव' जैसे सीरियल्स में भी उन्होंने काम किया था.

    2016 में उन्होंने फ़िल्म 'फितूर' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी.

    आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है. अगर आप भी तनाव से गुजर रहे हैं तो भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 से मदद ले सकते हैं. आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए.

  6. कोहली के आउट होने के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों का जश्न और चढ़ गया पारा

    ढाका के मीरपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट को जीतने के लिए 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के चोटी के चार खिलाड़ी महज 45 रन पर आउट हो गए हैं.

    कप्तान केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली आउट होने वाले बल्लेबाज़ों में शामिल हैं.

    मैच के तीसरे दिन के खेल के अंत में जैसे जैसे भारतीय बल्लेबाज़ आउट हो रहे थे, वैसे वैसे बांग्लादेशी खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ता जा रहा था.

    पूर्व कप्तान कोहली के आउट होते ही बांग्लादेशी फील्डर उनसे उलझ गए. ऐसा लग रहा था कि वे कोहली से कुछ कह रहे हैं जो भारतीय बल्लेबाज़ को रास नहीं आया.

    कोहली के आउट होने के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ी उनके सामने आकर जश्न मनाने लगे. उसके बाद ऐसा लगा कि कोहली बांग्लादेशी खिलाड़ियों की इस हरकत से ख़ुश नहीं हैं.

    वे खिलाड़ियों की ओर उंगली दिखाकर कुछ कह रहे थे. आउट होने के बाद कोहली कुछ देर तक मैदान में खड़े रहे.

    यह सब हो ही रहा था कि बीच बचाव के लिए बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और अंपायरों को सामने आना पड़ा.

    शाकिब ने अपने खिलाड़ियों को शांत करते हुए शायद याद दिलाया कि उनका काम अभी ख़त्म नहीं हुआ है. हालांकि कुछ पल बाद कोहली को वहां से जाना पड़ा.

    कोहली बनाम शांतो

    इससे पहले शुक्रवार की शाम विराट कोहली ने बांग्लादेश के ओपनर नजमुल हुसैन शांतो पर टीका टिप्पणी की थी.

    सोशल मीडिया पर कल से वायरल हो रहे वीडियो में वे शांतो से कपड़े उतारने का इशारा करते हुए कह रहे थे, ''कपड़ा निकाल दो, कपड़ा.''

    असल में बांग्लादेश के ओपनर भारत के गेंदबाज़ों का कम से कम सामना करने के लिए कभी जूते के फीते तो कभी पैड ठीक करके वक़्त गुज़ारने का प्रयास कर रहे थे.

    कोहली के लिए यह साल भी मिलाजुला रहा. 2022 में टेस्ट में उनकी बल्लेबाज़ी 2020 और 2021 की ही तरह फीकी रही.

    2022 में उन्होंने महज 26.5 की औसत से रन बनाए, जबकि 2020 और 2021 में उनकी बल्लेबाज़ी का औसत क्रमश: 19.33 और 28.21 रहा था.

  7. भारत जोड़ो यात्रा में कमल हासन का आना संयोग नहीं, प्रयोग है: बीजेपी

    राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कमल हासन के शामिल होने पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

    बीजेपी प्रवक्ता शहज़ाद जय हिंद ने शनिवार को कहा कि इस यात्रा में कमल हासन का शामिल होना कोई संयोग नहीं बल्कि एक प्रयोग है.

    उन्होंने ट्विटर पर कहा, "इसकी शुरुआत जॉर्ज पोनिया से हुई जिन्होंने हिंदुओं के ख़िलाफ़ ज़हर उगला. उसके बाद रिजिल माकुट्टी, टुकड़े लॉबी, मेधा पाटकर और अब कमल हासन जिन्होंने कश्मीर में जनमत संग्रह की मांग की थी और हिंदुओं को गाली दी थी. ये भारत तोड़ो है."

    • कश्मीर पर कमल हासन के किस बयान पर मचा है घमासान?

    उन्होंने एक वीडियो मैसेज में कहा, "ये भारत जोड़ो नहीं है. बल्कि नियम तोड़ो यात्रा है. पहला उन्होंने कोविड के नियम तोड़े थे. अब ये नफ़रत जोड़ो, भारत तोड़ो में बदल गया है."

    कमल हासन पर उन्होंने कहा, "कमल हासन ने कश्मीर में जनमत संग्रह की मांग की थी, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को आज़ाद कश्मीर कहा था. वे हिंदुओं के बारे में भी विवादास्पद बातें कहते रहें हैं और ये सबको पता है. ये नफरत जोड़ो यात्रा है."

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, फ़िजी का प्रधानमंत्री बनने पर स्टीवेनी राबुका को पीएम मोदी ने दी बधाई

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ़िजी का प्रधानमंत्री बनने पर स्टीवेनी एल राबुका को शनिवार को बधाई दी है.

    अपने ट्विटर एकाउंट से किए एक ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा कि वे भारत और फ़िजी के बीच के घनिष्ठ और पुराने संबंधों को और मज़बूत करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने की उम्मीद करते हैं.

    इससे पहले स्टीवेन एल राबुका ने शनिवार को फ़िजी के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही देश में पिछले एक सप्ताह से जारी राजनीतिक उथलपुथल समाप्त हो गई.

    74 साल के पूर्व सेनाध्यक्ष राबुका ने राजधानी सुवा में आयोजित संसद की बैठक में निवर्तमान प्रधानमंत्री फ्रैंक बैनिमारामा को एक वोट से हरा दिया.

    राबुका का भारत से भी संबंध रहा है. सेना में भर्ती होने के कुछ साल बाद उन्होंने तमिलनाडु के वेलिंगटन स्थित डिफ़ेंस सर्विसेज़ स्टाफ़ कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है.

  9. ढाका टेस्ट में बांग्लादेशी बल्लेबाज़ पर जब कोहली ने किया कमेंट- कपड़ा....

    भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका में खेले जा रहे दूसरा और अंतिम टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है.

    तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने के बाद भारत को यह टेस्ट जीतने के लिए 100 रन चाहिए, तो बांग्लादेश को भारत के छह विकेट.

    खेल के तीसरे दिन शनिवार को बांग्लादेश की टीम ने बिना किसी विकेट के नुक़सान के 7 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 231 रन पर आउट हो गई.

    वैसे इस टेस्ट मैच में ज़्यादातर वक़्त भारत का पलड़ा भारी रहा है. इस मैच में दोनों टीमों के बीच नोंकझोंक के कई मौक़े भी देखे गए.

    क्या कहा कोहली ने?

    सोशल मीडिया पर शुक्रवार शाम से एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली बांग्लादेश के ओपनर नजमुल हुसैन शांतो पर टीका टिप्पणी करते देखे-सुने जा रहे हैं.

    इस वीडियो में कोहली शांतो से कपड़े उतारने का इशारा करते हुए कह रहे हैं, ''कपड़ा निकाल दो, कपड़ा.''

    यह वीडियो खेल के दूसरे दिन यानी शुक्रवार की शाम का है.

    बांग्लादेश के ओपनर भारत के गेंदबाज़ों का कम से कम सामना करने के लिए कभी जूते के फीते तो कभी पैड ठीक करके वक़्त गुज़ारने का प्रयास कर रहे थे. उसी पर विराट कोहली ने यह टिप्प्णी की.

    इस वीडियो को लोग खूब शेयर करके अपने कमेंट्स कर रहे हैं.

  10. लाल किले से बोले राहुल गांधी- ये मोदी नहीं, अदानी-अंबानी की सरकार है

    शनिवार शाम दिल्ली के लाल किला मैदान में जब 'भारत जोड़ो यात्रा' पहुंची तो राहुल गांधी के साथ-साथ मंच पर दक्षिण भारतीय फ़िल्मों के जानेमाने कलाकार और नेता कमल हासन और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी दिखे.

    लाल किले से लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मीडिया और बीजेपी को निशाने पर लिया और नफ़रत की राजनीति और चीन के मुद्दे पर सवाल किए.

    जीएसटी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि "ये पॉलिसी नहीं है, ये छोटे और मझोले व्यापारियों को मारने के हथियार हैं. ऐसा करने के कारण ये हुआ कि युवाओं को रोज़गार नहीं मिल रहा."

    उन्होंने कहा, "गेम को समझो. जीएसटी रोज़गार देने वालों पर लगाया और उनकी कमर तोड़ दी. अब वो युवाओं को रोज़गार कैसे दे सकते हैं."

  11. मथुरा कोर्ट में नया मुक़दमा, आगरा की मस्जिद से देवता की प्रतिमा लाने की मांग

    मथुरा की एक अदालत में वहां के ठाकुर केशव देव मंदिर के मुख्य देवता की प्रतिमा को वापस लाने के लिए एक याचिका दायर की गई है.

    याचिकाकर्ता के वकील महेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को दायर याचिका में दावा किया है कि मुग़ल बादशाह औरंगजेब के समय 1670 में आगरा की बेगम साहिबा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे ठाकुर केशव देव मंदिर के मुख्य देवता की प्रतिमा को चुनवा दिया था.

    उन्होंने बताया है कि इस मामले में दिल्ली के केंद्रीय सचिवालय, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के महानिदेशक, आगरा के मॉल रोड स्थित भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षक और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के निदेशक को पार्टी बनाया गया है.

    अदालत ने इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख़ 23 जनवरी तय की है.

  12. नरोत्तम मिश्रा: माथे पर तिलक और तीखे बयानों के लिए चर्चित नेता, जो कभी आयोजित करते थे रोज़ा इफ़्तार

    सिर पर टोपी और माथे पर बिना तिलक लगाए, मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की ये तस्वीर साल 2018 की है जब अपने विधानसभा क्षेत्र दतिया में उन्होंने रोज़ा इफ़्तार का आयोजन किया था.

    ये वो समय था, जब नरोत्तम मिश्रा हर साल इस तरह के आयोजन में क्षेत्र के मुसलमानों का स्वागत करते थे.

    ऐसे आयोजनों में शरीक़ हुए भोपाल के एक पत्रकार ने बताया, "ये तस्वीर आज के नरोत्तम मिश्रा की रोज़ाना टीवी चैनलों पर फ्लैश की जाने वाली तस्वीर से भले ही अलग हो, लेकिन ये इस बात की बानगी है कि पाँच सालों में काफी कुछ बदल गया है."

    उन्होंने बताया कि उस समय यह आयोजन वो हर साल करते थे ताकि क्षेत्र के मुसलमान मतदाताओं के बीच एक अच्छा संदेश जाये. उन्होंने यह भी बताया कि वो कुछ इलाक़े के मुसलमान पत्रकारों को एक दिन पहले पहुंचने को बोलते थे ताकि वो वहां की तैयारी देख सकें और उनके रोज़ा इफ़्तार में कुछ कमी न रह जाए.

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, #BANvIND : दूसरा टेस्ट जीतने के लिए भारत को 100 रन की ज़रूरत, केवल 45 रन पर गिरे 4 विकेट

    ढाका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने 45 रन पर ही चोटी के 4 बल्लेबाज़ खो दिए हैं.

    भारत को यह टेस्ट और सिरीज़ जीतने के लिए अब 100 रन की ज़रूरत है.

    बांग्लादेश से मिले 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की दूसरी पारी की शुरुआत बहुत ख़राब हुई और 3 रन पर ही कप्तान केएल राहुल आउट हो गए.

    उन्होंने केवल 2 रन बनाए. उनके बाद 12 रन के स्कोर पर 6 रन बनाकर चेतेश्वर पुजारा भी आउट हो गए.

    दूसरे ओपनर शुभमन गिल भी 7 रन बनाकर 29 रन के स्कोर पर आउट हो गए.

    पूर्व कप्तान विराट कोहली भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए और 1 रन बनाकर 37 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए.

    तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक अक्षर पटेल 26 रन और जयदेव उनादकट 3 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे थे.

    भारत की दूसरी पारी को झकझोरने में बांग्लादेश के गेंदबाज़ मेहदी हसन मिराज़ की भूमिका रही. उन्होंने पुजारा, गिल और कोहली के विकेट लिए हैं.

    इससे पहले बांग्लादेश की दूसरी पारी 231 रन पर सिमट गई.

    पहली पारी में भारत से 87 रन से पिछड़ने के चलते भारत को 145 रन का लक्ष्य मिला.

    बांग्लादेश की दूसरी पारी में लिटन दास ने सबसे अधिक 73 रन बनाए, जबकि ज़ाकिर हुसैन ने 51 रन बनाए.

    दूसरी पारी की भारतीय गेंदबाज़ी में अक्षर पटेल ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट लिए, जबकि अश्विन और सिराज़ ने दो-दो विकेट लिए.

  14. मां-बेटी एक ही पोस्ट के लिए दे रही हैं परीक्षा

    तेलंगाना की नागामणि साल 2020 से ही बतौर पुलिस कॉन्स्टेबल काम कर रही हैं. काम करने के साथ-साथ वो सब-इंस्पेक्टर की पोस्ट के लिए भी तैयारी करती रहीं.

    उनके साथ, उनकी बेटी त्रिलोकिनी भी, एसआई बनने की तैयारी कर रही हैं. मां और बेटी दोनों ने ही प्री-एग्ज़ाम क्वालिफ़ाई कर लिया है और फ़िज़िकल टेस्ट भी पास कर लिया है. दोनों ही अब अपने फ़ाइनल सेलेक्शन के लिए तैयारी कर रही हैं.

  15. मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद पर अदालत ने दिया सर्वे का आदेश,

    मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद में उत्तर प्रदेश की ज़िला अदालत ने शनिवार को एक अहम आदेश दिया है. स्थानीय अदालत ने मस्जिद परिसर के सर्वेक्षण का आदेश जारी किया है.

    बीबीसी हिंदी को मिली अदालत के आदेश की कॉपी में, सीनियर डिवीज़न कोर्ट ने नक्शा सहित सर्वेक्षण रिपोर्ट को 20 जनवरी, 2023 तक अदालत में पेश करने का आदेश दिया है.

    मथुरा की सिविल जज सीनियर डिवीज़न (III) सोनिका वर्मा का यह आदेश हिंदू सेना की ओर से दायर एक याचिका की सुनवाई करते हुए शनिवार को आया.

    यह सर्वेक्षण वाराणसी के विवादित ज्ञानवापी परिसर की ही ​तर्ज पर होगा, जिसके वीडियो ग्राफिक सर्वेक्षण का आदेश वहां की स्थानीय अदालत ने इस साल की शुरुआत में दिया था.

    मथुरा की स्थानीय अदालत ने शनिवार को कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद से जुड़े सभी पक्षकारों को नोटिस जारी करके अदालत के आदेश का पालन करने को कहा है.

    इससे पहले, हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता और उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह यादव ने 9 मई को कोर्ट में दाखिल एक याचिका में दावा किया था कि विवादित स्थल पर बने ईदगाह का निर्माण मुग़ल बादशाह औरंगज़ेब ने भगवान कृष्ण की जन्मभूमि पर बने मंदिर को तोड़कर किया गया था.

    इसलिए उनकी मांग है कि 13.37 एकड़ के इस परिसर में बनी ईदगाह को तोड़कर हटा दिया जाए.

    इस याचिका में अदालत से किसी सीनियर एडवोकेट को कमिश्नर नियुक्त करने की मांग की है, जो विवादित स्थल की जांच कर सके.

    याचिका में श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संघ और शाही मस्जिद ईदगाह के बीच 1968 में हुए समझौते को भी चुनौती दी गई है.

    मालूम हो कि मथुरा की ईदगाह मस्जिद केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए उपासना स्थल क़ानून, 1991 के दायरे में आती है.

    इस क़ानून के अनुसार, किसी भी धार्मिक स्थल की 'प्रकृति' 15 अगस्त, 1947 के अनुसार ही रहेगी.

  16. COVER STORY: रूस-यूक्रेन के बीच कैसे चल रही है ज़ोर-आज़माइश

    किसी भी जंग को जीतने के लिए हथियारों के साथ-साथ ज़रूरी होता है हौसला. यूक्रेन को लगता है कि उसके पास हौसले की कोई कमी नहीं है, लेकिन हथियारों की कमी हौसलों की धार को कुंद कर देती है जिसकी भरपाई कर रहा है अमेरिका.

    अमेरिका ने यूक्रेन को एक ख़ास एयर डिफेंस सिस्टम देने का वादा किया है.

    वहीं, रूसी राष्ट्रपति पुतिन अपने जनरलों से यूक्रेन और पश्चिम पर फ़तह की मांग कर रहे हैं. कवर स्टोरी में रूस-यूक्रेन में ज़ोर-आज़माइश की चर्चा.

  17. उत्तराखंड में 'धर्मांतरण विरोधी' क़ानून में संशोधन को मिली मंज़ूरी, सज़ा में क्या हुआ बदलाव

    उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ़्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने शुक्रवार को धार्मिक स्वतंत्रता (संशोधन) विधेयक, 2022 को मंज़ूरी दे दी है.

    समाचार एजेंसी एएनआई ने राज्य के क़ानून विभाग के अतिरिक्त सचिव महेश चंद कोशिवा के हवाले से ये जानकारी दी है.

    धार्मिक स्वतंत्रता (संशोधन) विधेयक, 2022 नाम का ये विधेयक इस साल नवंबर में विधानसभा में ध्वनि मत से पारित हुआ था.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, इस विधेयक के तहत ज़बरन धर्मांतरण के मामले में तीन से 10 साल तक की जेल हो सकती है और 50 हज़ार रुपये जुर्माना देना पड़ सकता है.

    इसके अलावा दोषी ठहराए गए व्यक्ति को पीड़ित पक्ष को पांच लाख रुपये मुआवज़ा भी देना होगा.

    इससे पहले जबरन धर्मांतरण के लिए एक से सात साल की सजा दी जाती थी लेकिन जुर्माना नहीं लगता था. राज्य सरकार इस विधेयक को जल्द से जल्द लागू करना चाहती है.

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधेयक पारित होने के बाद कहा था, ''सरकार ने धर्म परिवर्तन के ख़िलाफ़ राज्य में सख़्त क़ानून लाने का फ़ैसला किया है.''

  18. ट्रांसजेंडर्स के लिए ख़ास भरतनाट्यम स्कूल

    एक ऐसा ख़ास डांस स्कूल जो ट्रांसजेंडर्स को अपने सपने पूरे करने का मौक़ा दे रहा है.

    तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई का ये डांस स्कूल है जो ट्रांसजेंडर्स को मुफ़्त में भरतनाट्यम सिखाता है.

  19. योगी आदित्यनाथ मिले पीएम मोदी से, क्या हुई बात

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज मुलाकात की है.

    इस मुलाकात की जानकारी देते हुए योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, "राष्ट्र सेवा में सतत समर्पित आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया. अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हृदयतल से आभार प्रधानमंत्री जी."

  20. म्यांमार में सैन्य सरकार से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने क्या कहा

    संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पहली बार ऐसा एक प्रस्ताव पास किया है जिसमें म्यांमार की सैन्य सरकार से राजनीतिक हिंसा ख़त्म करने के लिए कहा गया है.

    सुरक्षा परिषद ने आंग सान सू ची समेत सभी राजनीतिक कैदियों की तुरंत रिहाई की मांग भी की है. देखिए टॉम ब्रैडा की ये रिपोर्ट.