मोदी सरकार पर राहुल गांधी के हमले के बाद बीजेपी का पलटवार, मंशा पर उठाए सवाल
'भारत जोड़ो यात्रा' के साथ दिल्ली पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को केंद्र सरकार और बीजेपी पर तीखा हमला किया. इसके बाद अब बीजेपी के नेताओं ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है और उनकी मंशा पर सवाल उठाए हैं.
दिल्ली पहुंचे राहुल गांधी ने लाल किले से लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी पर हमला किया और कहा, "वे नफ़रत फैलाते हैं, हम प्यार बांटते हैं, हम सभी भारतीयों को गले लगाते हैं.''
बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के आरोप को ख़ारिज किया है और कहा है, "वो देश को बांटने वाले लोगों के साथ चलते हैं."
रविशंकर प्रसाद ने कहा, “राहुल गांधी प्यार बांटने की बात करते हैं, लेकिन वो ऐसे लोगों के साथ नज़र आते हैं, जो देश को बांटने की कोशिश करते हैं.”
उन्होंने कहा, “भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अलग-अलग जगह पर वो टुकड़े-टुकड़े गैंग से जुड़े लोगों के साथ नज़र आए. उनके साथ चलते हुए वो प्यार कैसे बांट सकते हैं?”
रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने देश की सेना पर फिर से सवाल उठाया.
वहीं बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी की गंभीरता को लेकर सवाल उठाया.
उन्होंने कहा, “भारत जोड़ो यात्रा का समर्पण इसी बात से समझा जा सकता है कि चुनाव और संसद सत्र के दौरान इसे स्थगित नहीं किया गया, लेकिन अब जब क्रिसमस का त्योहार और नया साल आ रहा है, तब लग रहा है कि यात्रा स्थगित हो जाएगी.”
इसके पहले बीजेपी प्रवक्ता शहज़ाद जय हिंद ने यात्रा में अभिनेता कमल हासन के शामिल होने पर सवाल उठाए.
उन्होंने कहा कि इस यात्रा में कमल हासन का शामिल होना 'कोई संयोग नहीं, बल्कि एक प्रयोग' है.