1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध में लोंगेवाला के हीरो भैरों सिंह राठौड़ का निधन

1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीएसएफ के हीरो रिटायर्ड नाइक भैरों सिंह राठौड़, जो लोंगेवाला पोस्ट अपनी बहादुरी के लिए प्रसिद्ध हुए और जिनका किरदार सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड फिल्म 'बॉर्डर' में निभाया था, सोमवार को जोधपुर में निधन हो गया. वे 81 साल के थे.

लाइव कवरेज

कीर्ति दुबे, अनंत प्रकाश and शुभम किशोर

  1. 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध में लोंगेवाला के हीरो भैरों सिंह राठौड़ का निधन

    भारत-पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, BSF

    1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीएसएफ के हीरो रिटायर्ड नाइक भैरों सिंह राठौड़, जो लोंगेवाला पोस्ट अपनी बहादुरी के लिए प्रसिद्ध हुए और जिनका किरदार सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड फिल्म 'बॉर्डर' में निभाया था, सोमवार को जोधपुर में निधन हो गया. वे 81 साल के थे.

    बीएसएफ़ ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. बीएसएफ़ की तरफ़ से कहा गया, "डीजी बीएसएफ़ और सभी रैंक नाइक (रिटा.) भैरों सिंह, सेना मेडल, 1971 की लड़ाई के लोंगेवाला के हीरो को श्रद्धांजलि देते हैं.बीएसएफ़ उनकी बहादुरी, जज़्बे और काम के प्रति निष्ठा को सलाम करता है. प्रहरी परिवार इस कठिन घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ा है."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "नाइक (रिटायर्ड) भैरों सिंह जी को उनकी देश सेवा के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने इतिहास के एक महत्वपूर्ण मोड़ पर बहुत बहादुरी दिखाई. उनके निधन से दुखी हूं. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.ओम शांति."

    गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    अभिनेता सुनिल शेट्टी ने भी उन्हें याद किया. रिटायर्ड नाइक भैरों सिंह राठौड़ के बेटे सवई सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि उनके पिता को 14 दिसंबर को जोधपुर एम्स में भर्ती किया गया था.

    "डॉक्टरों ने बताया कि मुमकिन है कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, पिछले कुछ दिनों से वो आईसीयू में ले जाना पड़ रहा था."

    बीएसएफ़ के एक प्रवक्ता ने बताया कि उनके शव को जोधपुर में बीएसएफ़ से ट्रेनिंग सेंटर ले जाया जाएगा जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी. मंगलवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4

    राठौड़ की तैनाती जैसलमेर के थार के रेगिस्तान में थी. वो बीएसएफ़ की एक छोटी टुक़ड़ी को कमांड कर रहे थे. इस टुकड़ी ने सेना के 120 जवानों की कंपनी का साथ दिया था.

    ये इन लोगों की बहादुरी थी जिसके कारण 5 दिसंबर, 1971 को इस जगह पर एक हमलावर पाकिस्तानी ब्रिगेड और टैंक रेजिमेंट को ध्वस्त कर दिया था.

    उन्हें 1972 में बहादुरी के लिए सेना मेडल दिया गया था. उनके बारे में बीएसएफ़ के रिकॉर्ड में कहा गया है, "जब पंजाब के 23 जवानों में से एक मारा गया, लांस नायक भैरों सिंह ने अपनी हल्की मशीन गन ली और आगे बढ़ते दुश्मन को भारी नुकसान पहुँचाया."

    "यह केवल उनके साहस और करो या मरो का दृढ़ संकल्प था जिसने उन दिन जीत हासिल की और लांस नायक भैरों सिंह अपने अन्य साथियों के लिए एक महान प्रेरणा बन गए."

    छोड़िए X पोस्ट, 5
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 5

  2. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में हिंसा और आगजनी, छात्रों और पुलिस के बीच झड़प

    प्रयागराज की इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रयागराज की इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में सोमवार को भारी बवाल हुआ. इसमें कई छात्र घायल हुए. घटना से जुड़े वायरल वीडियो में छात्रों और गार्डों के बीच जमकर ईंट पत्थर चले, गाड़ियों के साथ तोड़ फोड़ और आगजनी हुई.

    छात्रों ने यूनिवर्सिटी के सुरक्षा गार्ड पर गोली चलाने का आरोप भी लगाया है.

    इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में हुए इस बवाल में घायल पूर्व छात्र नेता विवेकानंद पाठक का कहना है कि “वो बैंक आए थे अपनी केवाईसी का फार्म जमा करने आए थे. बैंक में मौजूद गार्ड ने उनसे बदतमीजी की और मारपीट की. उसके बाद वह गार्ड कई अन्य गार्डों के साथ मीटिंग करके बाकायदा जान से मारने की नीयत से हथियार बंद होकर आए."

    "वो रॉड, डंडे और बंदूक लेकर आए. हम अपने 10 से 12 साथियों के साथ बैंक के बाहर खड़े होकर बात कर रहे थे. तो उन लोगों ने हम पर हमला किया.”

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    विवेकानंद पाठक कहते हैं कि "गोली सीधे चलाई गई है. जब तक प्रशासन उन लोगों को नहीं पकड़ेगी छात्र परिसर से बाहर नहीं जाएंगे."

    प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा का कहना है कि “एक पूर्व छात्र पाठक जो बैंक में किसी काम आए थे उनके अनुसार उनकी कुछ गार्डों से झड़प हुई है कहासुनी हुई हैं, उसके बाद यूनिवर्सिटी के अंदर छात्रों के बीच झड़प हुई है.”

    पुलिस कमिश्नर कहते हैं कि “पहले जब सूचना मिली थी तो पुलिस के सभी अधिकारियों के द्वारा मौके पर आकर स्थिति को नियंत्रित किया गया है. इसमें जो भी वीडियो और साक्ष्य मिलेंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.”

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  3. अजय राय की टिप्पणी पर स्मृति ईरानी ने कहा "राहुल कहीं डरकर भाग तो नहीं जाएंगे"

    स्मृति ईरानी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस नेता अजय राय की आपत्तिजनक टिप्पणी का स्मृति ईरानी जवाब दिया है. अपने जवाब में उन्होंने राहुल गांधी से पूछा कि कहीं वो डरकर अमेठी छोड़ दूसरी सीट पर भाग तो नहीं जाएंगे.

    स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर लिखा, "सुना है राहुल गांधी जी, आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है."

    "तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूँ? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं?"

    "आपको और मम्मी जी को अपने महिला विरोधी गुंडों को एक नया भाषण लेखक की ज़रूरत है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने ये भी कहा था कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे.

    2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी से राहुल गांधी हार गए थे

    उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर 2019 के लोक सभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को 55 हज़ार से अधिक वोटों से हराया था.

    अमेठी कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है और इसी वजह से एक बार फिर यह चर्चा हो रही है कि क्या राहुल गांधी 2024 में इस सीट से लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरेंगे या नहीं.

    अजय राय का बयान ज़रूर इस बात की ओर ईशारा कर रहा है लेकिन कांग्रेस की ओर से अब तक इसे लेकर कोई बयान नहीं आया है.

  4. क़तर में हुए फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप 2022 की पूरी कहानी

    वीडियो कैप्शन, क़तर में हुए वर्ल्ड कप की पूरी कहानी

    क़तर में हुआ फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप इतना अनोखा क्यों रहा? क्या ये अबतक का सबसे रोमांचक वर्ल्ड है?

    इस वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले ही काफी विवाद पैदा हो गए थे. लेकिन बाद में जिस तरह से ये टूर्नामेंट आगे बढ़ा, वो काफी रोमांचक था.

    टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भी अब तक के सबसे बेहतरीन मुकाबलों में से एक माना जा रहा है.

  5. केरल का वो जोड़ा जिसने फ्रांस और अर्जेंटीना की 'जर्सी' में ब्याह रचाया

    केरल

    इमेज स्रोत, ARUN CHANDRABOSE

    इमेज कैप्शन, सचिन आर. और आर. अथीरा की शादी संयोग से रविवार को थी

    वैसे तो क्रिकेट की दिवानगी के लिए भारत जाना जाता है, लेकिन फ़ुटबॉल के प्रति लगाव केरल को इससे अलग करता है. रविवार को अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेले गए फ़ीफा कप के फ़ाइनल को केरल में भी देखा गया.

    पूरे राज्य में अस्थाई स्क्रीन लगाकर हज़ारों की संख्या में लोग मैच देख रहे थे. सड़कों पर अर्जेंटीना और फ्रांस के झंडे भी लहराए गए. इसी बीच एक दंपति का फ़ुटबॉल को लेकर समर्पण देखने को मिला.

    सचिन आर. और आर. अथीरा की शादी संयोग से रविवार को थी. वे दोनों अपने विवाह के लगभग सभी मुद्दों पर राजी थे लेकिन फ़ीफा के फ़ाइनल में अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने के लिए कोई समझौता नहीं करना चाहते थे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सचिन, अर्जेंटीना के स्टार लियोनेल मेसी के जबरदस्त प्रशंसक हैं, जबकि अथीरा फ्रेंच फुटबॉल टीम की समर्थक हैं. फुटबॉल विश्व कप इतिहास के इस शानदार मैच के कुछ घंटे पहले इस जोड़े ने कोच्चि शहर में शादी कर ली.

    पारंपारिक वैवाहिक परिधान और जेवर के साथ दोनों दंपति ने जर्सी पहनी. दुल्हन अथीरा ने फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे जैसी दिखने वाली जर्सी पहनी, वहीं सचिन ने अर्जेंटीना के खिलाड़ी मेसी जैसी जर्सी पहनी.

    अख़बार मलयाला मनोरमा ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि सनसनीखेज फाइनल के नतीज़े को जानने के लिए विवाह समारोह के बाद दंपति ने अपने स्वागत समारोह और शादी की दावत के माध्यम से 206 किमी दूर तिरुवनंतपुरम में सचिन के घर वापस जाने के लिए दौड़ लगाई.

    छोड़िए Instagram पोस्ट
    Instagram सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट Instagram समाप्त

    अर्जेंटीना पेनल्टी शूटऑउट में 4-2 से विश्व कप जीत गई. इस जीत के बाद 35 वर्षीय मेसी को विश्व कप ट्रॉफी उठाने का मौका मिल गया. केरल में मेसी की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग हैं, बीते रविवार रात को लोगों पूरे राज्य में अर्जेंटीना के झंडे लहराए गए और आतिशबाज़ी भी की गई.

    त्रिशूर के एक होटल मालिक ने अर्जेंटीना के जीत पर मुफ्त़ बिरयानी बांटने का अपना वादा पूरा किया. इस खेल के प्रति केरल के समर्पण ने पिछले महीने फीफा का ध्यान भी आकर्षित किया, जब उसने राज्य में फुटबॉल सितारों की विशाल कटआउट्स को स्थापित करने वाले प्रशंसकों के बारे में ट्वीट किया था.

    ब्राजील के ख़िलाड़ी नेमार ने भी इन कटआउट्स को देखा और राज्य में अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया.

  6. अमेरिका: फ़्लाइट में झटकों से 36 घायल, 11 गंभीर

    हवानियन एयरलाइन

    इमेज स्रोत, HAWAII AIRLINES

    हवाइयन एयरलाइन के एक विमान में झटकों के कारण 36 लोग घायल हो गए हैं, इनमें से 11 ही हालत गंभीर है.

    ये एयरलाइन फ़ीनिक्स से होनूलूलू जा रही थी. 278 यात्री और 10 क्रू वाले विमान में रविवार को ये हादसा लैंडिंग से थोड़ा पहले हुआ.

    20 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, इन्हें शरीर के हिस्सों में गंभीर चोटों के अलावा माथे में चोट और दूसरी चोटें आई हैं.

    जिस समय झटके लगे उस समय इलाके में बिजली कड़कने की घटनाएं रिपोर्ट की गई थीं.

    हवाइयन एयरलाइन ने एक बयान में कहा, "जिन लोगों को कम चोट लगी और क्रू मेंबर्स को मेडिकल केयर दी गई और कुछ लोगों को तुरंत अस्पताल भेज दिया गया."

    जिन लोगों को अस्पताल भेजा गया उनमें 17 यात्री और तीन क्रू मेंबर शामिल है. इसमें एक 14 साल का बच्चा भी है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  7. क़तर वर्ल्ड कप किस लिए याद रखा जाएगा?, दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर’ मोहम्मद शाहिद और प्रेरणा के साथ.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  8. वर्ल्ड कप जीतने के बाद जब मार्टिनेज़ ने कहा... एमबापे के लिए एक मिनट का मौन

    एमबापे

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    रविवार को फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप का फ़ाइनल जीतने के बाद अर्जेंटीना ने खिलाड़ी गोलकीपर मार्टिनेज़ ने ड्रेसिंग रूम में जश्न मनाते हुए एमबापे के लिए एक मिनट का मौन की बात कही.

    फ़्रांस के 23 साल के खिलाड़ी एमबापे ने वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में हैट्रिक लगाई और गोल्डन बूट भी अपने नाम किया.

    मैच के बाद अर्जेंटीना के गोलकीपर को जश्न के दौरान अपने टीम के लोगों को कहते सुना गया कि एमबापे के लिए एक मिनट का मौन.

    पूरे मैच में एमबापे ने चार बार मार्टिनेज़ को छकाकर गोलपोस्ट में गेंद डाली थी.

    रविवार को वर्ल्ड कप फ़ाइनल के रोमांचक मुक़ाबले में अर्जेंटीना ने फ़्रांस को पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से हरा दिया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  9. नवजात बच्चे के साथ विधानसभा सत्र में पहुंचीं एनसीपी नेता, कहा- मैं मां हूं और जनप्रतिनिधि भी...

    सरोज बाबूलाल अहिरे

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सरोज बाबूलाल अहिरे नाशिक से विधायक हैं

    एनसीपी विधायक सरोज बाबूलाल अहिरे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सोमवार को अपने नवजात के साथ पहुंचीं.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सरोज बाबूलाल अहिरे ने एसेंबली के सेशन में हाज़िर होने पर ज़ोर देते हुए कहा, "पिछले दो सालों में कोरोना महामारी के कारण नागपुर में एक भी एसेंबली सेशन नहीं हुआ. अब मैं एक मां हूं लेकिन अपनी बात रखने के लिए मुझे यहां आना पड़ेगा. मैं यहां अपने मतदादातओं के लिए जवाब लेने आई हूं."

    अहीर 30 सितंबर को मां बनी हैं.

    सोमवार को नागपुर में महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ है.

    सरोज बाबूलाल अहिरे

    इमेज स्रोत, ANI

  10. क़तर में हुए वर्ल्ड कप की पूरी कहानी

    वीडियो कैप्शन, क़तर में हुए वर्ल्ड कप की पूरी कहानी

    क़तर में हुआ फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप इतना अनोखा क्यों रहा? क्या ये अबतक का सबसे रोमांचक वर्ल्ड है?

    इस वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले ही काफी विवाद पैदा हो गए थे. लेकिन बाद में जिस तरह से ये टूर्नामेंट आगे बढ़ा, वो काफी रोमांचक था.

    टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भी अब तक के सबसे बेहतरीन मुकाबलों में से एक माना जा रहा है.

  11. राहुल गांधी को जयशंकर का जवाब, कहा- जवानों के लिए पिटाई शब्द का इस्तेमाल सही नहीं

    जयशंकर

    इमेज स्रोत, Sansad TV

    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कांग्रेस सांसद राहुल के बयान का जवाब देते हुए कहा कि जवानों के लिए पिटाई जैसे शब्दों को इस्तेमाल नहीं होना चाहिए.

    लोकसभा में उन्होंने कहा, "हमें सीधे या अप्रत्यक्ष तौर पर अपने जवानों की आलोचना नहीं करनी चाहिए. हमारे जवान यांगसे में 13 हज़ार फ़ीट की ऊंचाई पर सीमा की रक्षा में तैनात हैं. पिटाई जैसे शब्द वो डिज़र्व नहीं करते. पिटाई शब्द का इस्तेमाल हमारे जवानों के लिए नहीं होना चाहिए."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    विदेश मंत्री ने कहा, "हमारे जवान वहां खड़े हैं, उनका सम्मान होना चाहिए, उनकी तारीफ़ होनी चाहिए."

    इसके अलावा उन्होंने राहुल गांधी के उस बयान की आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार चीन के प्रति उदासीन है.

    उन्होंने कहा, "अगर सरकार उदासीन होती, तो भारतीय सेना को सीमा पर किसने भेजा. अगर हम उदासीन होते तो क्यों हम चीन पर पीछे हटने के लिए दबाव डाल रहे हैं. हम क्यों कहते कि हमारे रिश्ते सामान्य नहीं हैं."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, "चीन ने भारत के दो हज़ार वर्ग किलोमीटर इलाक़े पर कब्ज़ा किया हुआ है, वो भारत के 20 जवानों को शहीद कर चुका है और अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना के जवानों को पीट रहा है. मैंने कहा था कि भारत का प्रेस मुझसे इस बारे में सवाल नहीं करेगा और मेरी बात सच थी."

  12. कौन सी बीमारी है, जिसमें शरीर का हर हिस्सा दुखता है?

    वीडियो कैप्शन, कौन सी बीमारी है, जिसमें हर हिस्सा दुखता है?

    गायिका सेलिन डियोन ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को जानकारी दी है कि वो एक दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल कंडिशन की वजह से अपना टूर शुरू नहीं कर पा रही हैं.

    वो कहती हैं, "मुझे आपसे बात करने में कुछ ज़्यादा समय लग गया हो तो मैं माफ़ी चाहती हूं. मैं बीते लंबे समय से सेहत संबंधी दिक्कतों से जूझ रही हूं. मैं दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर से संघर्ष कर रही हूं जिसे स्टिफ़ पर्सन सिंड्रोम (SPS) के नाम से जाना जाता है."

    जानिए क्या है बीमारी स्टिफ़ पर्सन सिंड्रोम.

  13. वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में हार के एक दिन बाद आया किलियन एमबापे का ट्वीट, क्या बोले?

    किलियन एमबापे

    इमेज स्रोत, REUTERS/Dylan Martinez

    इमेज कैप्शन, किलियन एमबापे

    क़तर में खेले गए फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में अर्जेंटीना की टीम चैंपियन बनी. एक्स्ट्रा टाइम तक मैच 3-3 से बराबरी पर छूटने के बाद हुए पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने फ़्रांस पर 4-2 से जीत दर्ज की.

    यह मैच पूरे उतार चढ़ाव भरा रहा और दोनों ही टीम के जर्सी नंबर-10, यानी अर्जेंटीना के लिए लियोनेल मेसी तो फ़्रांस के लिए किलियन एमबापे छाए रहे.

    जहां मेसी को वर्ल्ड कप मिला वहीं किलियन एमबापे को मैच में हैट्रिक गोल दाग़ने के बाद भी ट्रॉफ़ी से महरूम रहना पड़ा. फ़ाइनल में मिली हार के बाद एमबापे किलियन एमबापे ने ट्वीट किया है, "हम वापस आएंगे."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    एमबापे ने फ़ाइनल में तीन गोल समेत इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक 8 गोल किए और लियोनेल मेसी (7 गोल) को पछाड़ते हुए गोल्डन बूट हासिल किए.

    फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप में गोल्डन बूट अवार्ड उस खिलाड़ी को दिया जाता है, जिसने टूर्नामेंट में सबसे अधिक गोल किए हैं. एमबापे ने 2018 के वर्ल्ड कप में भी चार गोल किए थे.

    फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप 2026 संयुक्त रूप से अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में आयोजित किया जाएगा और सब कुछ ठीक रहा तो 23 वर्षीय एमबापे के उसमें खेलने के पूरे आसार हैं.

  14. एनपीएस के बारे में जानें, रिटायरमेंट से पहले और बाद में कर्मचारी कैसे और कितना पैसा निकाल सकते हैं?

    पेंशन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    एक ओर जहाँ कई राज्य सरकारें पुरानी पेंशन योजना को दोबारा से लागू करने के लिए कदम उठा रहीं हैं, वहीं देश में पेंशन क्षेत्र को नियंत्रित करने वाली संस्था पीएफ़आरडीए का कहना है कि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जिसके तहत नई पेंशन योजना (एनपीएस) के तहत जमा रुपये राज्य सरकारों को वापस दिए जा सकें.

    यह वो पैसा है जो कर्मचारियों के वेतन से कटौती और सरकार से योगदान के माध्यम से एकत्र किया जाता है.

    बीबीसी के इस पत्रकार के आरटीआई आवेदन के जवाब में पीएफ़आरडीए ने बताया है कि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जिसके तहत ये रुपये और इन पर लगे ब्याज़ को लौटाया जा सके.

    अब अगर इसे राज्य सरकारों को लौटाया नहीं गया तो इससे वो राज्य सरकारें और वहां के कर्मचारियों को बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि प्रत्येक राज्य के हज़ारों करोड़ रुपये इसमें जमा हैं.

  15. ब्रेकिंग न्यूज़, एलन मस्क ने पूछा था- मैं ट्विटर का सीईओ बना रहूं या जाऊं? यूजर्स बोले- आप जाएं

    एलन मस्क

    इमेज स्रोत, Reuters

    ट्विटर यूजर्स ने इस बात के पक्ष में वोट दिया है कि एलन मस्क को कंपनी के चीफ़ एग़्जिक्यूटिव ऑफ़िसर के पद से हट जाना चाहिए. दिलचस्प बात ये है कि ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने खुद ही अपने हैंडल पर ये पोल शुरू किया था.

    एलन मस्क ने इस पोल में अपने 12 करोड़ 20 लाख फॉलोअर्स के सामने ये सवाल रखा था, "क्या मुझे ट्विटर के प्रमुख के पद से हट जाना चाहिए?" 57.5 फ़ीसदी यूजर्स ने इस सवाल का जवाब 'हां' में दिया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदने वाले एलन मस्क ने इस सवाल के साथ ये भी कहा था कि "मैं इस पोल के नतीजों को लेकर बाध्य रहूंगा."

    टेक्नोलॉजी की दुनिया के बेताज़ बादशाह कहे जाने वाले एलन मस्क टेस्ला और स्पेस एक्स जैसी कंपनियों के भी मालिक हैं. ट्विटर की कमान संभालने के बाद से ही वे लगातार आलोचनाओं के केंद्र में रहे हैं.

    वीडियो कैप्शन, दुनिया के सबसे अमीर आदमी के पास है अब दुनिया के सबसे ताक़तवर सोशल मीडिया में से एक ट्विटर

    हालांकि पोल ख़त्म होने के बाद से एलन मस्क ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. भले ही वे ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफ़ा दे दें लेकिन कंपनी की मिल्कियत उन्हीं के पास रहेगी. सोमवार को इस पोल में एक करोड़ 70 लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया.

    अतीत में एलन मस्क ने ट्विटर पोल के नतीजों पर अमल किया है. वे अक्सर लातिन भाषा के उस मुहावरे का इस्तेमाल करते देखे गए हैं, जिसका मतलब 'लोगों की आवाज़, खुदा की आवाज़ होती है.'

    वीडियो कैप्शन, एलन मस्क के दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बनने की कहानी

    वेडबुश सिक्योरिटीज़ के सीनियर इक्विटी एनालिस्ट डैन इवेस ने पोल ख़त्म होने से पहले बीबीसी को बताया कि उनकी राय में इसके साथ ही सीईओ के तौर पर एलन मस्क का कार्यकाल ख़त्म हो जाएगा.

  16. लियोनेल मेसी: सारी दुनिया क़दमों में थी, बस वर्ल्ड कप का इंतज़ार था

    लियोनेल मेसी

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी

    जब क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच फुटबॉल वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला जा रहा था. तो, अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी क़रीब क़रीब दो मिनट तक मैदान के बीचों-बीच खड़े रहकर गेंद का इंतज़ार करते रहे थे.

    आख़िर में जब गेंद उन्हें मिली तो वो गेंद लेकर सेंटर बैक जोस्को ग्वार्डियोल के साथ साथ दौड़ने लगे और दूसरे छोर पर बने गोल के क़रीब जाने की कोशिश करने लगे. दौड़ते हुए जब मेसी ने पीछे मुड़कर देखा, तो 20 बरस के डिफेंडर उनके बेहद क़रीब पहुंच चुके थे.

    जैसे ही मेसी बाई-लाइन के क़रीब पहुंचे, वो पलटे और ऐसा लगा कि वो वापस जा रहे हैं. लेकिन, मेसी अचानक फिर मुड़े और अपनी रफ़्तार तेज़ करते हुए गोल से अपनी आख़िरी कुछ मीटर की दूरी नापने लगे. उनकी रफ़्तार देखकर ग्वारडियोल हैरान रह गए.

    मेसी ने जूलियन अल्वारेज़ को जो क्रॉस दिया, वो दाहिने पैर से दिया था. इसके चलते जूलियन अल्वारेज़, मेसी के जादुई कमाल का फ़ायदा उठाने वाले एक और खिलाड़ी बन गए.

  17. महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद: शिवसेना सांसद ने कहा, बेलगावी जाने से रोकना संविधान पर हमला

    अरविंद सावंत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    शिवसेना के ठाकरे गुट ने नेता अरविंद सावंत ने सांसद धैर्यशील माने के बेलगावी जाने पर रोक लगाने की आलोचना की है. उन्होंने इसे संविधान पर हमला बताया है.

    लोकसभा में शून्यकाल के दौरान ये मुद्दा उठाते हुए उन्होंने अमित शाह से इस मुद्दे पर दखल देने की बात कही. उन्होंने महाराष्ट्र एकीकरण समिति ने नेताओं की सुरक्षा की भी मांग की.

    सांवत ने कहा, "महाराष्ट्र के किसी नेता की एंट्री पर बैन संविधान पर चोट है. सबसे बुरी बात यह है कि हमारे गृह मंत्री ने कर्नाटक और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों को शांति बनाए रखने की जो सलाह दी थी, उसका पालन न करके उनका अपमान किया जा रहा है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    माने को हाल ही में कर्नाटक के साथ सीमा विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में एक रिट याचिका के संबंध में महाराष्ट्र सरकार द्वारा गठित एक विशेषज्ञ समिति के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था.

    उन्होंने बेलागवी प्रशासन से अनुरोध किया था कि वे शहर में उनकी यात्रा की व्यवस्था करें.

    हालाँकि, ज़िला प्रशासन ने उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया, यह कहते हुए कि उनके द्वारा "संभावित भड़काऊ भाषण" से कानून और व्यवस्था की समस्या पैदा कर सकता है.

  18. सरगम कौशल ने जीता मिसेज़ वर्ल्ड का ख़िताब, जानिए उनके बारे में

    Sargam_3

    इमेज स्रोत, Sargam_3

    इमेज कैप्शन, सरगम कौशल

    ''मेरी बेटी ने मेरा सपना पूरा कर दिया. जब वो तीसरे राउंड के लिए चुनी गई, तो मेरे दिल की धड़कने ऐसी तेज़ हुई थी कि मैं बता नहीं सकता. अब मुझे भगवान से कुछ नहीं चाहिए'' -जीएस कौशल, सरगम के पिता

    ''जब वो ड्रेसअप करके शीशे में ख़ुद को देखती थी, तो लगता था कि वो कुछ करेगी. हालाँकि पतली थी तो ऐसी प्रतियोगिता में जाने को लेकर थोड़ी हिचक थी. लेकिन सरगम और उसकी टीम की मेहनत की वजह से वो इतनी आगे पहुँच पाई. ये हमारे लिए गर्व की बात है. सरगम ने हमारा ही नहीं भारत का नाम भी ऊँचा किया है.''-मीना कौशल, सरगम की माँ

    ''मैं उस पैनल में शामिल थी जिसमें भारत से इस प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों को चुना गया था. मैंने उसी समय कहा था कि सरगम में एक्स फ़ैक्टर है और बोला था कि इस बार हमें ख़िताब ज़रूर मिलेगा.''-अदिति गोवित्रिकर, पूर्व मिसेज़ वर्ल्ड

    अमेरिका के लास वेगास में हुए मिसेज़ वर्ल्ड 2021-2022 की प्रतियोगिता का ख़िताब इस बार भारत की सरगम कौशल ने हासिल किया है.

  19. क़तर ने बेल्जियम की जांच को लेकर यूरोपीय संघ को क्यों दी वॉर्निंग

    ग्रीक सांसद इवा कैली को यूरोपीय संघ के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, क़तर और यूरोपीय संघ के विवाद के बीच ग्रीक सांसद इवा कैली को यूरोपीय संघ के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है

    क़तर ने रविवार को बेल्जियम की भ्रष्टाचार जांच की आलोचना की है और कहा है कि यूरोपीय संघ की संसद द्वारा क़तर पर किसी भी किस्म की कार्रवाई से ईयू के साथ उसके संबंधों और प्राकृतिक गैस की सप्लाई पर नकारात्मक असर पड़ेगा.

    क़तर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बेल्जियम ने उसकी आलोचना के लिए ग़लत जानकारी का इस्तेमाल किया है. यूरोपीय संघ की संसद के ग्रीक सदस्य इवा कैली उन चार लोगों में शामिल हैं जिन पर छापों के बाद आरोप लगाए गए हैं.

    समाचार एजेंसी एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार, इन छापों में 1.5 मिलियन यूरो नकद बरामद हुए थे. इस पैसे के तार क़तर से जोड़े जा रहे हैं और इसे लेकर पिछले हफ़्ते यूरोपीय संघ में क़तर पर कार्रवाई किए जाने की मांग भी उठी थी.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    यूरोपीय संघ में ये स्कैंडल ऐसे समय में सामने आया है जब कई यूरोपीय देश प्राकृतिक गैस की सप्लाई को लेकर क़तर की ओर देख रहे हैं.

    क़तर की ओर से कहा गया है, "क़ानूनी प्रक्रिया के ख़त्म होने से पहले ऐसी किसी भी कार्रवाई का फ़ैसला जिससे क़तर के साथ बातचीत और सहयोग पर रोक लगती हो, क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा सहयोग पर नकारात्मक असर पड़ेगा. इसके साथ ही वैश्विक ऊर्जा सुरक्षा को लेकर चल रही बातचीत भी प्रभावित हो सकती है."

    "किसी भी ग़लत काम से हमारी सरकार को जोड़े जाने के आरोपों को हम पूरी तरह से खारिज करते हैं. इस जांच में केवल क़तर ही एकमात्र पार्टी नहीं है लेकिन इसके बावजूद हमारे देश को विशेष रूप से निशाना बनाया जा रहा है."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मोरक्को की भूमिका भी इस जांच के दायरे में है. बेल्जियम के अभियोजन अधिकारियों का कहना है कि वे यूरोपीय संघ के भ्रष्टाचार की जांच एक साल से भी ज़्यादा समय से कर रहे हैं जबकि ये छापे हाल के दिनों में मारे गए हैं.

    क़तर के एक डिप्लोमैट ने कहा, "ये निराशाजनक है कि बेल्जियम की सरकार ने हमारी सरकार को विश्वास में लेने की कोई कोशिश नहीं की."

    क़तर ने अपने बयान में ये भी याद दिलाया है कि वो बेल्जियम को एलएनजी का एक महत्वपूर्ण सप्लायर है.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    इस बीच ग्रीक सांसद इवा कैली को यूरोपीय संघ के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. उनके अलावा तीन अन्य लोगों पर आपराधिक संगठन, भ्रष्टाचार और पैसे के अवैध लेन-देन का आरोप लगाया गया है.

    यूरोपीय संघ की संसद में इस स्कैंडल को लेकर हंगामा मचा हुआ है और अन्य देशों के लॉबिस्टों पर पाबंदी लगाए जाने की मांग उठ रही है.

    हाल ही क़तर और जर्मनी के बीच कूटनीतिक विवाद की स्थिति पैदा हो गई जब जर्मन इंटीरियर मिनिस्टर ने विदेशी कामगरों के साथ हो रहो बर्ताव को लेकर इस बात पर सवाल उठाया था कि क़तर को वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी चाहिए या नहीं. इसके बाद दोहा में जर्मन राजदूत को समन करके क़तर ने औपचारिक रूप से विरोध जताया था.

  20. जब अर्जेंटीना की जीत पर उमड़ा फैंस का जनसैलाब

    वीडियो कैप्शन, अर्जेंटीना की जीत पर उमड़ा फैंस का जनसैलाब

    लियोनेल मेसी का सपना पूरा हुआ और बेहद रोमांचक खिताबी मुक़ाबले में अर्जेंटीना ने फ़्रांस को शिकस्त देकर फुटबॉल वर्ल्ड कप जीत लिया.

    क़तर में जब इस शानदार जीत के बाद अर्जेंटीना की टीम जब बाहर निकली तो उसके चाहने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

    जीतने वाले टीम के खिलाड़ी खुली बस में खड़े थे और नीचे मौजूद फैंस के साथ ख़ुशी बांट रहे थे.

    क़तर से कई किलोमीटर दूर अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में इस ऐतिहासिक ख़ुशी की ख़ातिर जनसैलाब उमड़ पड़ा.