You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप में तीसरे स्थान पर क्रोएशिया, मोरक्को को 2-1 से दी मात

क्रोएशिया ने वर्ल्ड कप में अपने आखिरी मैच में जीत हासिल की. क्रोएशिया की टीम साल 2018 के वर्ल्ड कप में रनर अप रही थी.

लाइव कवरेज

कमलेश मठेनी and दिलनवाज़ पाशा

  1. फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप में तीसरे स्थान पर क्रोएशिया, मोरक्को को 2-1 से दी मात

    क़तर के ख़लीफ़ा इंटरनेशनल स्टेडियम में वर्ल्ड कप के तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में क्रोएशिया ने मोरक्को को 2-1 से मात दी.

    मैच का पहला हाफ़ बेहद रोमांचक रहा. पहले दस मिनट के भीतर ही दोनों टीमों ने एक-एक गोल दाग़ दिया और दर्शकों के दिलों की धड़कनें बढ़ा दीं.

    क्रोएशिया की तरफ़ से मैच के सातवें मिनट में योस्को ग्वारडियोल ने गोल किया जबकि मोरक्को की तरफ़ से दो मिनट बाद ही अशरफ़ डारी ने हेडर के ज़रिए गोल दाग़ कर बराबरी कर ली.

    इसके बाद हाफ़ टाइम से ठीक तीन मिनट पहले, यानी मैच के 42वें मिनट में मिस्लाव ओर्सिच ने क्रोएशिया के लिए दूसरा गोल किया और टीम को बढ़त दिला दी.

    इसके बाद मैच में कोई और गोल नहीं हुआ.

    क्रोएशिया टीम 2018 वर्ल्ड कप का फ़ाइनल खेल चुकी है जबकि मोरक्को अफ़्रीका की पहली टीम है जो किसी वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में पहुंची.

    फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप का फ़ाइनल अल दाएन के लुसैल स्टेडियम में रविवार को अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच होना है.

    अर्जेंटीना के जानेमाने खिलाड़ी लियोनेल मेसी एलान कर चुके हैं कि ये उनके वर्ल्ड कप करियर का आखिरी मैच होगा.

  2. भारत की महिला हॉकी टीम ने जीता एफ़आईएच नेसंश कप

    भारत की महिला हॉकी टीम ने पहला एफ़आईएच नेसंश कप फ़ाइल मुक़ाबला जीत लिया है.

    भारत ने वेलेंशिया में हुए मुक़ाबले में स्पेन को 1-0 से हरा दिया.

    इस जीत के साथ ही भारत की महिला हॉकी टीम एफ़आईएच प्रो लीग 2023-24 के लिए भी क्वालिफ़ाई कर गई है.

    भारत की तरफ़ से गुरजीत कौर ने पांचवे मिनट में गोल किया.

    भारत के गोल के बाद मेज़बान टीम ने भारतीय डिफेंस को तोड़कर बराबरी करने के कई प्रयास किए लेकिन कामयाब नहीं हो सके.

    भारतीय महिला हॉकी टीम ने इसी साल बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ खेलों में कांस्य पदक जीता था.

  3. ब्रेकिंग न्यूज़, ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारत को सात रन से हराया, सिरीज़ में अजेय बढ़त

    ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारतीय महिला टीम को चौथे ट्वेंटी-20 मैच में सात रन से हरा दिया है.

    इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सिरीज़ में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है.

    ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 188 रन बनाए. जवाब में भारत की टीम 20 ओवर में एक 181 रन ही बना सकी.

    भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 46 और रिचा घोष ने 40 रन बनाए.

    भारत ने सिरीज़ का दूसरा मैच जीता था. बाकी तीन मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए हैं.

  4. पीटीआई की दो सरकारें करेंगे क़ुर्बान: इमरान ख़ान

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि शुक्रवार को पंजाब और ख़ैबर पख़्तूनख़्वा की असेंबलियों को भंग कर दिया जाएगा.

    इमरान ख़ान पाकिस्तान की जनता को संबोधित कर रहे थे. इस मौक़े पर उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री चौधरी परवेज़ इलाही और ख़ैबर पख़्तूनख़्वा के मुख्यमंत्री महमूद ख़ान भी मौजूद थे.

    अपने भाषण में इमरान ख़ान ने देश की ख़राब आर्थिक स्थिति का ज़िक्र करते हुए इसके लिए देश में हुए सत्ता परिवर्तन को ज़िम्मेदार ठहराया है. इमरान ख़ान ने कहा कि उन्होंने कभी सेना के नाम का इस्तेमाल नहीं किया और पाकिस्तान में हर कोई यही चाहता है कि देश की सेना मज़बूत हो.

    इमरान ख़ान ने कहा कि वो देश की सरकार पर जल्द चुनाव कराने के लिए दबाव डालना चाहते हैं और इसके लिए ही आज़ादी मार्च निकाला है और अन्य रैलियां की हैं. इमरान ख़ान ने कहा कि देश की 70 फ़ीसदी आबादी इस समय चुनाव चाहती है.

    इमरान ख़ान ने कहा कि वह देश के लिए अपनी दो राज्य सरकारों की क़ुर्बानी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन दोनों प्रदेशों में असेंबली शुक्रवार 23 दिसंबर को भंग कर दिया जाएगा.

    जब इन राज्यों में चुनाव होंगे तो पाकिस्तान की 66 प्रतिशत जनता चुनाव में उतरेगी.

    हालांकि, उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ गठबंधन चुनाव कराने से डर रहा है. उन्होंने कहा कि दोनों मुख्यमंत्रियों ने उनका समर्थन किया है और अगले शुक्रवार को पंजाब और ख़ैबर पख़्तूनख़्वा की विधानसभाओं को भंग कर देंगे और उसके बाद चुनाव की तैयारी करेंगे.

  5. फ़ीफ़ा फ़ुटबॉल विश्व कप: क्रोएशिया 2-1 से मोरक्को से आगे

    क़तर में हो रहे फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप में तीसरे स्थान के लिए मोरक्को और क्रोएशिया के बीच मुक़ाबला चल रहा है.

    पहले हाफ़ में क्रोएशिया 2 गोल दागकर मोरक्को से आगे 2-1 से आगे है.

    इस मुक़ाबले का पहला हाफ़ बेहद रोमांचक रहा है. पहले दस मिनट के भीतर ही दोनों टीमों ने एक-एक गोल दाग दिया था.

    क्रोएशिया ने सातवें मिनट में अपना पहला गोल दागा लेकिन ये बढ़त बहुत देर तक बरकार नहीं रही और दो मिनट बाद ही मोरक्को ने गोल दागकर बराबरी कर ली.

    मोरक्को के लिए अशरफ़ डारी ने हेडर के ज़रिए गोल किया था.

    क्रोएशिया की तरफ़ से इवान पेरीसिच पहले हाफ़ में हावी रहे. उन्होंने पहले गोल के लिए जोस्को ग्वारिडोल की मदद की जबकि कई मौकों पर गेंद को मोरक्को के खिलाड़ियों से लपक लिया.

    क्रोएशिया के लिए दूसरा गोल मैच के 42वें मिनट में मिस्लाव ओर्सिच ने किया.

    क्रोएशिया पिछले वर्ल्ड कप का फ़ाइनल खेल चुकी है और सेमीफ़ाइनल में अर्जेंटीना से हार गई थी.

    मोरक्को इस वर्ल्ड कप में सनसनी फैलाने वाली टीम है. मोरक्को ने बेल्जियम, पुर्तगाल और स्पैन जैसी टीमोंं को हराया है. सेमीफ़ाइनल में मोरक्को फ़्रांस से हार गई थी.

  6. पेरू में हिंसा जारी, इस्तीफ़ा नहीं देंगी देश की नई राष्ट्रपति

    बीते कई दिनों से लगातार विरोध का सामना कर रही पेरू की नई राष्ट्रपति डीना बोलॉर्टे ने कहा है कि वो इस्तीफ़ा नहीं देंगी.

    डीना ने कहा है कि उनके इस्तीफ़े से मौजूदा राजनीतिक संकट का समाधान नहीं होगा.

    पेरू के पूर्व राष्ट्रपति पेड्रो केस्टीलो को संसद ने पद से हटा दिया था. जिसके बाद से उनके समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं.

    प्रदर्शनकारी नई राष्ट्रपति के इस्तीफ़े और जल्द चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं.

    डीना ने कहा है कि कांग्रेस को जल्द चुनावों को अनुमति देनी चाहिए ताकि देश में जारी प्रदर्शन शांत हो सकें.

    अब तक हुई हिंसा में कम से कम 20 लोग मारे जा चुके हैं.

    पेरू की संसद पहले ही राष्ट्रपति की जल्द चुनाव कराने की मांग को ख़ारिज कर चुकी है.

    राजनीतिक गतिरोध को समाप्त करने के लिए पेरू के राजनेताओं और चर्च के नेताओं ने भी आपस में बात की है.

    प्रदर्शनों की वजह से हज़ारों पर्यटक भी पेरू में फंसे हुए हैं.

  7. ब्रेकिंग न्यूज़, मोरक्को बनाम क्रोएशिया, दस मिनट के भीतर दोनों टीमों ने दागे 1-1 गोल

    तीसरे स्थान के लिए चल रहे वर्ल्ड कप के मुक़ाबले में पहले नौ मिनट में क्रोएशिया और मोरक्को दोनों टीमों ने 1-1 गोल कर दिया है.

    क्रोएशिया की तरफ़ से ग्वारडियोल ने सातवें मिनट में गोल किया जबकि मोरक्को की तरफ़ से दो मिनट बाद ही अशरफ़ डारी ने हेडर के ज़रिए बराबरी कर दी.

    क्रोएशिया पिछले वर्ल्ड का फ़ाइनल खेल चुकी है जबकि मोरक्को इस वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने वाली पहले अफ़्रीकी टीम है.

    दोनों टीमों ने पहले दस मिनट के भीतर गोल दागकर मैच को रोमांचक बना दिया है और अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए हैं.

    इससे पहले लीग मुक़ाबले में भिड़ी दोनों ही टीमें एक दूसरे के ख़िलाफ़ कोई गोल नहीं कर सकीं थीं और मुक़ाबला बराबरी पर छूटा था.

    ये मुक़ाबला वर्ल्ड कप में तीसरे स्थान के लिए हो रहा है.

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, भारतीय टीम ने जीता ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप

    भारत की दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप जीत लिया है.

    ये भारतीय दृष्टिबाधित टीम की तीसरी टी-20 वर्ल्ड कप विजय है.

    भारत के कप्तान अजय कुमार रेड्डी और सुनील रमेश ने भारत की तरफ़ से शतक लगाए.

    फ़ाइनल मुक़ाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 120 रनों से हरा दिया.

    ये मुक़ाबला शनिवार को चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया.

    मेज़बान भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही. सुनील रमेश को मैन ऑफ़ द मैच और बी3 श्रेणी में मैन ऑफ़ द सीरीज़ चुना गया.

    अजय को बी2 श्रेणी में मैन ऑफ़ द सीरीज़ का खिताब मिला जबकि बांग्लादेश के मोहम्मद महमूद राशित को बी1 श्रेणी में मैन ऑफ़ द सीरीज़ दिया गया.

    भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की लेकिन भारत की शुरुआत ख़राब रही और दो विकेट 29 रन के स्कोर पर ही गिर गए थे.

    लेकिन इसके बाद सुनील और अजय ने मोर्चा संभाला और दोनों ही बल्लेबाज़ों ने शानदार शतक लगाए.

    बीस ओवरों में भारत ने 277 रन का स्कोर बनाया और 120 रनों से इस मुक़ाबले को जीत लिया.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को इस जीत के लिए बधाई दी है और कहा है कि देश को टीम पर गर्व है.

  9. फ़ुटबॉल वर्ल्ड कपः तीसरे स्थान के लिए मोरक्को के सामने है क्रोएशिया

    क़तर में चल रहे फ़ुटबॉल विश्व कप 2022 में तीसरे स्थान के लिए मोरक्को और क्रोएशिया के बीच मुक़ाबला शुरू होने जा रहा है.

    अल रय्यान के ख़लीफ़ा इंटरनेशनल स्टेडियम में सेमीफ़ाइनल मुक़ाबलों में हारी दोनों टीमों के बीच तीसरे स्थान के लिए कंपीटीशन हो रहा है.

    क्रोएशिया 2018 वर्ल्ड कप का फ़ाइनल खेल चुकी है जबकि मोरक्को अफ़्रीका की पहली टीम है जो किसी वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में पहुंची.

    इस मुक़ाबले में मोरक्को की तरफ़ से 18 साल के बिलाल अल ख़ानूस अपना डेब्यू कर रहे हैं. वो मोरक्को के लिए वर्ल्ड कप मुक़ाबला खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी होने जा रहे हैं.

    क्रोएशिया और मोरक्को दोनों के लिए ही ये वर्ल्ड कप शानदार रहा है.

    क्रोएशिया को अर्जेंटीना ने सेमीफ़ाइनल में हराया जबकि मोरक्को फ्रांस से हारकर फ़ाइनल में नहीं पहुंच सकी.

    दोनों ही टीमों के बीच वर्ल्ड कप में लीग मुक़ाबला हो चुका है जो बराबरी पर छूटा था.

    मोरक्को के कोच वालिद रेगरागुई ने कहा है कि उन्हें इस बात का गर्व है कि उनकी टीम वर्ल्ड कप का सातवां मुक़ाबला खेल रही है भले ही ये फ़ाइनल नहीं है.

  10. नाकामी छिपाने के लिए पाकिस्तान जैसे मुद्दे उठाती है बीजेपी: अखिलेश यादव

    बिलावल भुट्टो की पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी को लेकर बीजेपी के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी अपनी नाकामी से लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश करती है.

    उन्होंने कहा, "अपनी नाकामी छिपाने के लिए बीजेपी वक्त वक्त पर पाकिस्तान, रंग और दूसरे मुद्दे उठाती है."

    अखिलेश यादव का इशारा बिलावल भुट्टो के विवादित बयान और फ़िल्म 'पठान' में भगवा रंग की बिकनी को लेकर हो रहे विरोध की ओर है.

    पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा था, "ओसामा बिन लादेन मर चुका है पर 'बुचर ऑफ़ गुजरात' ज़िंदा है. और वो भारत का प्रधानमंत्री है."

    इस बयान को लेकर बीजेपी ने आज देशभर में विरोध प्रदर्शन किया. इसके पहले भारत सरकार ने भी इस बयान पर कड़ी आपत्ति जाहिर की और इसे निचले स्तर का बयान बताया था.

  11. यूक्रेन: कीएव में मौसम उदास, बनाया गया विशाल क्रिसमस ट्री

    यूक्रेन की राजधानी कीएव में एक विशाल क्रिसमस ट्री लगाया गया है. इस क्रिसमस ट्री को युद्ध के माहौल के सर्द मौसम को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

    युद्ध की वजह से क्रिसमस पर आमतौर पर होने वाली रौनक इस बार नहीं है.

    शहर के मेयर विटाली क्लित्सको ने सोशल मीडिया पर इस क्रिसमस ट्री को ‘अदम्यता' का क्रिसमस ट्री कहा है.

    उन्होंने इस कृत्रिम क्रिसमस ट्री की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं. इस ट्री को धुंध और युद्ध की उदासी से भरे शहर के चौहारे पर लगाया गया है.

    रूस लगातार यूक्रेन के ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमले कर रहा है. ये पेड़ जेनरेटर से चलने वाले और कम ऊर्जा खपत करने वाले बल्ब से रोशन होगा. कुछ ख़ास घंटों के लिए ही इसे रोशन किया जाएगा.

    हर बार की तरह इस बार यहां क्रिसमस के मौक़े पर लगने वाला पारपंरिक मेला नहीं लगेगा और ना ही खाने-पीने की दुकानें लगाई जाएंगी. किसी तरह के मनोरंजन के साधन भी इस साल नहीं होंगे.

  12. बिलावल की टिप्पणी के बाद पीएम मोदी के बचाव में आए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल

    पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई विवादित टिप्पणी पर छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलावल भुट्टो की आलोचना की है.

    भूपेश बघेल ने कहा, "मैं बिलावल भुट्टो की टिप्पणी की निंदा करती हूं, उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए. किसी के पास हमारे प्रधानमंत्री के बारे में टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है. हमारी राजनीतिक विचारधारा अलग हो सकती है लेकिन ये राष्ट्र का मामला है, मोदी हमारे प्रधानमंत्री हैं."

    पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ विवादित टिप्पणी की थी. वहीं, बीजेपी से जुड़े नेता और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो ट्वीट करके कांग्रेस पार्टी पर सवाल उठा रहे हैं.

    केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जीतेंद्र सिंह ने नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो ट्वीट करते हुए सवाल किया, "देखिए, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अपमान किया गया था तब मोदी ने कैसा जवाब दिया था. क्या कांग्रेस को ये समझ आता है?"

    ये वीडियो तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की एक कथित टिप्पणी पर हुए विवाद के समय का है. सितंबर, 2013 में प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने कथित तौर पर पाकिस्तानी पत्रकारों के साथ बातचीत में भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए 'देहाती औरत' शब्द का इस्तेमाल किया था.

    हालांकि बाद में उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए इस तरह के किसी शब्द का कभी इस्तेमाल नहीं किया गया.

    इस विवाद के बाद नरेंद्र मोदी ने भाषण में कहा था, "हिंदुस्तान में मेरे प्रधानमंत्री से हम लड़ेंगे, नीतियों के लिए झगड़ा करेंगे, लेकिन ये 125 करोड़ लोगों के देश के प्रधानमंत्री हैं, नवाज़ शरीफ़ ये आपकी कौनसी औकात है कि आप मेरे देश के प्रधानमंत्री को देहाती औरत कहकर संबोधित करते हो और ये कहते हो कि भारत के प्रधानमंत्री तो देहाती औरत जैसे हैं और ओबामा के पास जाकर पाकिस्तान की शिकायत करते हैं."

    शनिवार को सोशल मीडिया पर 'देहाती औरत' शब्द भी ट्रेंड कर रहा था. बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस के नेताओं को मोदी का ये पुराना भाषण याद दिला रहे हैं.

  13. नीतीश कुमार को अभी ही तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए: प्रशांत किशोर

    चुनावी रणनीतिकार और बिहार में जनसुराज यात्रा निकाल रहे प्रशांत किशोर ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार की विश्वसनीयता आज की तारीख में ऐसी है कि उनके बिहार के मुख्यमंत्री बने रहने पर भी संकट है.

    शनिवार को उन्होंने शिवहर में कहा, "जिस दिन से नीतीश कुमार महागठबंधन में आए हैं, मैं इसे राज्य विशिष्ट घटना मानता हूं. नीतीश कुमार की विश्वसनीयता आज की तारीख में ऐसी है कि उनका प्रधानमंत्री बनना तो छोड़ दीजिए, उनका बिहार के मुख्यमंत्री बने रहने पर भी संकट है."

    पिछले दिनों नीतीश कुमार ने कहा था कि तेजस्वी यादव उनके बाद राज्य की जिम्मेदारी संभालेंगे.

    इस पर प्रशांत किशोर ने कहा, "मेरा सुझाव है कि 2025 का इंतजार करने की क्या जरूरत है, आज जो गठबंधन है उसमें राष्ट्रीय जनता दल सबसे बड़ा दल है. नीतीश कुमार को अभी ही तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए. ताकि तीन साल उनके (तेजस्वी यादव) पास काम करने का अवसर रहे और जनता भी देख पाएगी कि तेजस्वी यादव ने तीन वर्ष में कितना बढ़िया काम किया है."

  14. भारत-चीन सीमा पर हुई झड़प पर राहुल गांधी के बयान का बीजेपी ने दिया ये जवाब

    भारत और चीन की सेनाओं के बीच एलएसी पर कुछ दिन पहले हुए झड़प को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बयान दिया है.

    भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि चीन भारत के ख़िलाफ़ युद्ध की तैयारी कर रहा है.

    राहुल गांधी ने कहा कि विदेश मंत्री को इस मामले में अपनी समझ गहरी करनी चाहिए.

    इसके जवाब में बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि राहुल गांधी की चीन से मित्रता है इसलिए उन्हें ये सब पता है.

  15. अमेरिका: ट्रंप की मुश्किलें और बढ़ीं, लग सकते हैं नए आपराधिक आरोप

    अमेरिका की संसद पर बीते साल हुए दंगे के मामले में जांच कर रही कांग्रेस की समिति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीन और आपराधिक आरोप तय करने की सिफ़ारिश कर सकती है.

    अमेरिकी मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव की सलेक्ट कमिटी (प्रतिनिधी सभा की चयन समिति) अभूतपूर्व क़दम उठाते हुए पूर्व राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ विद्रोह के आरोप तय करने की सिफ़ारिश कर सकती है.

    जांच पैनल अगले सप्ताह अपनी रिपोर्ट प्रकाशित कर सकता है. 6 जनवरी 2021 को राष्ट्रपति ट्रंप के समर्थकों ने अमेरिकी संसद की इमारत कैपिटल हिल पर हमला बोल दिया था.

    वो नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के की नियुक्ति प्रक्रिया को रोकना चाहते थे. अमेरिका का न्याय विभाग पहले से ही इस घटना में ट्रंप की भूमिका की जांच कर रहा है. न्याय विभाग कांग्रेस की किसी समिति की सिफ़ारिश को मानने के लिए बाध्य नहीं है.

    ट्रंप अपने पर लगे सभी आरोपों को खारिज करते रहे हैं. शुक्रवार को ट्रंप के एक प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, "जनवरी 6 अन-सलेक्ट समिति ने शो ट्रायल आयोजित किया है. ये हमेशा ट्रंप के ख़िलाफ़ रहने वाले लोग हैं जो इस देश के इतिहास पर एक धब्बा हैं."

    समिति सोमवार को अपनी अंतिम बैठक करेगी जिसमें प्रस्तावित आरोपों की घोषणा की जा सकती है. अमेरिकी मीडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि ट्रंप पर विद्रोह के अलावा राष्ट्र के साथ फ़र्ज़ीवाड़े और अधिकारियों के काम में बाधा डालने के आरोपों की सिफ़ारिश की जा सकती है.

    समिति ने एक हज़ार से अधकि चश्मदीदों के साक्षात्कार किए हैं. 9 सदस्यों के या पैनल आठ अध्यायों की अपनी रिपोर्ट तैयार कर रहा है जिसे न्याय विभाग को सौंपा जाएगा.

  16. पाकिस्तान: रूस से तेल ख़रीदने को लेकर क्यों भिड़े शरीफ़ सरकार के दो मंत्री

    तारीख़: 05 दिसंबर, जगह: इस्लामाबाद

    "मैं अवाम को मुबारक़बाद देना चाहता हूं कि हमारा रूस का दौरा हमारी उम्मीदों से ज़्यादा क़ामयाब रहा. रूस ने यह फ़ैसला किया है कि वो हमें डिस्काउंट पर कच्चा तेल देगा. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो डिस्काउंट चल रहा है, बिल्कुल उसी तरह या उससे भी कम क़ीमत पर पाकिस्तान को कच्चा तेल मिलेगा. रूस पाकिस्तान को पेट्रोल और डीज़ल भी कम क़ीमत पर देगा. प्राइवेट सेक्टर से एलएनजी के लिए और लिक्वीफ़ाइड नेचुरल गैस (एलएनजी) के नए सरकारी कारख़ानों के साथ लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट के लिए बातचीत शुरू होगी."

    यह कहना था पाकिस्तान के पेट्रोलियम मंत्री मुसादिक मलिक का. मुसद्दिक़ मलिक एक प्रतिनिधिमंडल के साथ 29 नवंबर से रूस के तीन दिवसीय दौरे पर गए थे. रूस से लौटने के बाद पांच दिसंबर को इस्लामाबाद में पत्रकारों से बात करते हुए मुसद्दिक़ मलिक ने यह बातें कहीं थीं.

  17. सीमा की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी सिर्फ़ बीएसएफ की नहीं, राज्य सरकारों की भी है: अमित शाह,

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सीमा की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी सिर्फ़ सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ़) की ही नहीं है, राज्य सरकार को भी इसकी ज़िम्मेदारी लेनी होगी.

    उन्होंने राज्यों से बीएसएफ़ के साथ सहयोग करने की अपील की.

    शाह शनिवार को कोलकाता में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में बोल रहे थे. इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, ओडिशा के मंत्री प्रदीप कुमार और तुषार कांति बेहरा और केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला भी शामिल थे.

    इससे पहले ममता ने शाह के सामने ही बीएसएफ़ के कामकाज की आलोचना की थी. ध्यान रहे कि बीते साल अक्तूबर में सरकार ने बीएसएफ़ का अधिकार क्षेत्र बढ़ा दिया था. ममता ने उस फ़ैसले का कड़ा विरोध किया था.

    शाह ने बैठक में कहा, "बीएसएफ़ और राज्य सरकार पर सीमा सुरक्षा की समान जिम्मेदारी है. केंद्र सरकार सीमावर्ती सुरक्षा और चुस्त करने पर विचार कर रही है."

    क्षेत्रीय परिषद की बैठक के बाद शाह और ममता के बीच अलग से भी बैठक हुई. इस बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हुई, इसका खुलासा नहीं किया गया है लेकिन लंबे अरसे बाद इन दोनों नेताओं की बैठक पर राजनीतिक हलके में क़यास तेज़ हो गए हैं.

  18. डिस्को डांसर: रूस से लेकर अफ़्रीका तक गूंजता 'जिमी जिमी आजा आजा'

    "डिस्को डांसर फ़िल्म में हीरो ग़रीब होता है लेकिन वो अपनी प्रतिभा के दम पर अपनी कला, मेहनत के ज़रिए चमकता है और डिस्को सुपर-स्टार बनता है. मिथुन इस रोल के लिए परफ़ेक्ट थे. ग़रीबी और मुश्किलों से निकलकर वो स्टार बनता है लेकिन उसमें घमंड नहीं आता. इस बात और इस रोल ने उज़्बेकिस्तान, सेंट्रल एशिया में हमारा दिल जीत लिया था."

    उज़्बेकिस्तान में एक मशहूर म्यूज़िक बैंड चलाने वाले रुस्तमजान इरामतोव हिंदी फ़िल्म 'डिस्को डांसर' और मिथुन चक्रवर्ती के ज़बरदस्त फ़ैन हैं.

    वे कहते हैं, "मैं आर्टिस्ट होकर भी कुछ बजाना नहीं सीख पाया लेकिन मेरी बड़ी इच्छा थी कि जब मेरे बच्चे होंगे तब मैं उन्हें मौका और इतने पैसे दूँगा कि वो ये सब सीख सकें. अब उज़्बेकिस्तान में हमारा म्यूज़िकल बैंड है. डिस्को डांसर की तरह."

    वे ऐसे अकेले फ़ैन नहीं हैं जिनका भारत से यूँ तो कोई नाता नहीं है लेकिन हिंदी फ़िल्म 'डिस्को डांसर' और मिथुन को लेकर उनमें ज़बरदस्त क्रेज़ है.

  19. जीएसटी काउंसिल की 48वीं बैठक में किसी वस्तु पर कर नहीं बढ़ाया गया

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्णला सीतारमण ने शनिवार को जीएसटी परिषद की 48वीं बैठक की अध्यक्षता की.

    वित्त मंत्रालय ने ट्वीट करके बताया है कि इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने हिस्सा लिया. ये बैठक वर्चुअल आयोजित हुई.

    वित्त मंत्री के मुताबिक इस बैठक में आठ एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा हुई और बाकी पर अगली बैठक में चर्चा होगी. सीतारमण ने बताया कि 48वीं बैठक में किसी भी वस्तु पर कोई कर नहीं बढ़ाया गया है.

    इससे पहले जीएसटी परिषद की 47वीं बैठक जून 2022 में चंडीगढ़ में हुई थी. इस बैठक में कई वस्तुओं पर कर बढ़ाया गया था. इनमें एलईडी लैंप, सोलर वॉटर हीटर और अन्य वस्तुएं शामिल थीं. ये कर 18 जुलाई से प्रभावी हो गए थे.

  20. भारत बनाम बांग्लादेश: टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिए चार विकेट, बांग्लादेश को 241 रन

    भारत ने पहले टेस्ट में जीत के लिए 513 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही बांग्लादेश टीम के छह बल्लेबाज़ों को पैवेलियन भेज दिया है. चौथे दिन का खेल ख़त्म होने तक बांग्लादेश ने दूसरी पारी में छह विकेट पर 272 रन बनाए हैं.

    बांग्लादेश को जीत के लिए 241 रन और बनाने हैं. ज़ाकिर हसन (100 रन) और नजमुल शांतो (67 रन) ने बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 124 रन जोड़े. इसके बाद दूसरे बल्लेबाज़ विकेट पर ज़्यादा नहीं टिक सके.

    कप्तान शाकिब अल हसन 40 रन बनाकर क्रीज़ मौजूद हैं. उनके साथ मेंहदी हसन मिर्ज़ा (नाबाद नौ रन) हैं. भारत के लिए अक्षर पटेल ने तीन विकेट लिए हैं. उमेश यादव, आर अश्विन और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट हासिल हुआ है.

    भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाए थे और दूसरी पारी दो विकेट पर 258 रन बनाकर घोषित कर दी थी. बांग्लादेश की टीम पहली पारी में सिर्फ़ 150 रन पर आउट हो गई थी.