चीन से लेकर जापान बढ़े कोविड के मामले, भारत में हालात का जायज़ा लेंगे स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया
जापान , दक्षिण कोरिया, ब्राज़ील, चीन और अमेरिका में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बाद भारत में भी सतर्कता बढ़ गई है.
लाइव कवरेज
कीर्ति दुबे and शुभम किशोर
ब्रेकिंग न्यूज़, शेफाली की पारी गई बेकार, ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारत को 21 रन से हराया
इमेज स्रोत, Getty Images
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने तीसरे ट्वेंटी-20 मैच में भारतीय महिला टीम को 21 रन से हरा दिया.
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सिरीज़ में 2-1 की बढ़त बना ली है.
मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 172 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए एलिस पेरी ने 75 रन बनाए. उन्होंने 47 गेंदों का सामना किया. अपनी पारी में नौ चौके और तीन छक्के जमाए.
जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 151 रन बना सकी. भारत के लिए शेफाली वर्मा ने 41 गेंद पर 52 रन बनाए.उन्होंने छह चौके और तीन छक्के जड़े.
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 27 गेंद पर 37 रन बनाए. दीप्ति शर्मा 25 रन बनाकर नाबाद रहीं लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में नौ विकेट से जीत हासिल की थी. दूसरे मैच में भारत ने सुपर ओवर में जीत हासिल की थी.
सिरीज़ का चौथा मैच 17 और पांचवां मैच 20 दिसंबर को खेला जाएगा.
फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप: फ्रांस की टीम फ़ाइनल में, मोरक्को को 2-0 से हराया
इमेज स्रोत, Getty Images
फ्रांस ने फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में जगह बना ली है. फ्रांस ने क़तर के अल बेत स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफ़ाइनल में मोरक्को को 2-0 से मात दी. रविवार को होने वाले फ़ाइनल में फ्रांस का मुक़ाबला अर्जेंटीना से होगा.
वर्ल्ड कप में सनसनीखेज़ प्रदर्शन करते हुए सेमीफ़ाइनल तक पहुंची मोरक्को की टीम से कुछ ख़ास प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी लेकिन फ्रांस के थियो हनांडेज़ ने मैच के पांचवें मिनट में पहला गोल दागकर मोरक्को की टीम को शुरुआत में ही दबाव में ला दिया.
मैच के दूसरे हाफ में मोरक्को के खिलाड़ियों ने फ्रांस के गोलपोस्ट पर लगातार हमले किए. दूसरे हाफ़ में ज़्यादातर वक़्त गेंद मोरक्को के खिलाड़ियों के पास रही. लेकिन वो गोल करने में नाकाम रहे.
दूसरे हाफ में दूसरा गोल
मैच के 79वें मिनट में सब्स्टीयूट खिलाड़ी कोलो मुआनी ने फ्रांस के लिए दूसरा गोल किया. दो गोल से पिछड़ने के बाद मोरक्को के लिए मैच में वापसी के दरवाजे बंद हो गए. मोरक्को को मैच के 28वें पेनल्टी नहीं दिए जाने को लेकर जानकारों के बीच बहस होती रही. अगर पहले हाफ में मोरक्को को पेनल्टी मिली होती तो मैच की स्थिति शायद कुछ और हो सकती थी.
फ्रांस की टीम ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप फ़ाइनल में जगह बनाई है. अब उनका इरादा ब्राज़ील के 60 पुराने लगातार दो वर्ल्ड कप जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी करने का होगा.
इसके पहले ब्राज़ील ने (1994, 1998 और 2002) लगातार तीन बार वर्ल्ड कप फ़ाइनल में जगह बनाई थी.
मोरक्को की टीम को सेमीफ़ाइनल में हार का सामना करना पड़ा लेकिन समर्थकों ने मैच के बाद खिलाड़ियों का जमकर हौसला बढ़ाया. अब ये टीम तीसरे नंबर के लिए होने वाले मैच में क्रोएशिया का मुक़ाबला करेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़, फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप: फ्रांस ने किया दूसरा गोल, मोरक्को पर 2-0 की बढ़त
इमेज स्रोत, Getty Images
फ्रांस ने वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफ़ाइनल में दूसरा गोल दाग दिया है. फ्रांस ने दूसरा गोल मैच के 79वें मिनट में किया.
दूसरा गोल सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी कोलो मुआनी ने किया.
मैच के पहले हाफ में फ्रांस ने 1-0 की बढ़त बनाई हुई थी. पहला गोल थियो हनांडेज़ ने किया था.
मैच के दूसरे हाफ में मोरक्को के खिलाड़ियों ने गेंद पर ज़्यादातर वक्त अधिकार रखा. उन्होंने लगातार फ्रांस के हाफ में हमले बोले लेकिन गोल करने में नाकाम रहे.
अल बेत स्टेडियम में मोरक्को का समर्थन करने के लिए बड़ी संख्या में फैन्स मौजूद थे. वो लगातार मोरक्को टीम का हौसला बढ़ा रहे थे. मोरक्को के खिलाड़ियों ने कोशिश तो काफी की लेकिन वो स्कोर नहीं कर सके.
फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप: पहले हाफ में फ्रांस का दबदबा, मोरक्को पर 1-0 की बढ़त
इमेज स्रोत, Getty Images
डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस ने वर्ल्ड कप फ़ुटबॉल 2022 के दूसरे सेमीफ़ाइनल का पहला हाफ अपने नाम किया.
फ्रांस ने मैच के पांचवें मिनट में ही गोल दाग दिया. फ्रांस की टीम 1-0 से आगे है.
ये गोल थियो हनांडेज़ ने किया. 17वें मिनट में फ्रांस के ओलिविए गिरूड के पास बढ़त दोगुनी करने का मौका था लेकिन वो गेंद गोलपोस्ट में नहीं डाल सके.
पहला गोल खाने के बाद मोरक्को के खिलाड़ियों ने पलटवार की कोशिश की, उन्हें कुछ मौके भी मिले लेकिन वो मौका नहीं भुना सके.
मैच के 44वें मिनट में मोरक्को को कॉर्नर मिला लेकिन वो स्कोर करने में नाकाम रहे. मोरक्को को दो मिनट के बाद एक और कॉर्नर मिला लेकिन टीम गोल नहीं कर सकी.
पहले हाफ में 45 मिनट और इंजरी टाइम के तीन मिनट मिलाकर कुल 48 मिनट खेल हुआ.
ब्रेकिंग न्यूज़, फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप: फ्रांस ने किया पहला गोल
इमेज स्रोत, Getty Images
फ्रांस ने फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफ़ाइनल में पहला गोल कर दिया है.
फ्रांस ने ये गोल मैच के पांचवें मिनट में ही दाग दिया. फ्रांस के खिलाड़ी थियो हनांडेज़ ने गोल दागा. गेंद गोल पोस्ट में गई तब मैच की शुरुआत हुए सिर्फ़ चार मिनट 39 सेकेंड हुए थे.
वर्ल्ड कप सेमीफ़ाइनल इतिहास में 1958 के बाद ये मैच के शुरुआती पांच मिनट में हुआ ये पहला गोल है.
कैसे हुआ गोल
एंतवान
ग्रीज़मान ने कीलियान एमबापे को पास दिया. उन्होंने गेंद को गोल में डालने की
कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए. इस बीच थियो ने गेंद ली और कोई ग़लती नहीं की.
वर्ल्ड
कप में साल 1982 के बाद फ्रांस ने शुरुआती गोल करने के बाद कोई मैच नहीं गंवाया है.
मोरक्को के ख़िलाफ़ टूर्नामेंट में पहली बार किसी विरोधी टीम ने गोल किया है. कनाडा के ख़िलाफ़ मैच में मोरक्को ने सेल्फ गोल कर लिया था.
फ्रांस ने जैसे ही पहला गोल किया अल बेत स्टेडियम में मौजूद मोरक्को के समर्थकों के बीच सन्नाटा छा गया.
मैच के 11वें मिनट में मोरक्को के अज़ेदीन ओनही ने फ्रांस के गोलपोस्ट को भेदने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए.
14वें मिनट में मोरक्को ने फ्री किक हासिल की.
मैच के 15वें मिनट में मोरक्को के कप्तान साइस को चोट की वजह से मैदान से बाहर जाना पड़ा.
फ्रांस और मोरक्को के बीच फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफ़ाइनल
शुरू हो गया है.
ये मैच क़तर के अल बेत स्टेडियम में खेला जा रहा है. डिफेंडिंग
चैंपियन फ्रांस की नज़र लगातार दूसरी बार फ़ाइनल में जगह बनाने पर है तो टूर्नामेंट
में नया इतिहास रच चुकी मोरक्को की टीम आज के मैच में भी कमाल करने के इरादे में
हैं.
दोनों टीमों के समर्थक भी उत्साह में हैं.
आज के मैच में जीत हासिल करने वाली टीम रविवार को फ़ाइनल में अर्जेंटीना
से भिड़ेगी. पहले सेमीफ़ाइनल में क्रोएशिया को हराकर अर्जेंटीना की टीम फ़ाइनल में
पहुंच चुकी है.
फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप: फ्रांस बनाम मोरक्को, थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरा सेमीफ़ाइनल
इमेज स्रोत, Getty Images
डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस और मोरक्को के बीच आज फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 का
दूसरा सेमीफ़ाइनल मैच खेला जाएगा.
ये मैच अब से कुछ देर में क़तर के अल बेत स्टेडियम में खेला जाएगा.
साल 2018 में वर्ल्ड कप जीतने वाली फ़्रांस की टीम की नज़र लगातार दूसरी बार फ़ाइनल में जगह बनाने पर है.
फ्रांस ने क्वार्टर फ़ाइनल में इंग्लैंड को 2-1 से मात देकर सेमीफ़ाइनल में पहुंची है. फ़्रांस की टीम को ख़िताब का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है.
टीम का हौसला
बढ़ाने वालों में देश के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी शामिल हैं.
हालांकि, सेमीफ़ाइनल में फ्रांस का मुक़ाबला मोरक्को की उस टीम के साथ
है जिसने टूर्नामेंट में अपने खेल से विरोधियों और प्रशंसकों को लगातार चौंकाया है.
मोरक्को ने क्वार्टर फ़ाइनल में पुर्तगाल को 1-0 से मात दी. मोरक्को वर्ल्ड कप के
सेमीफ़ाइनल में जगह बनाने वाली अफ़्रीका की पहली टीम है.
मोरक्को की ताक़त उसका डिफेंस बना हुआ है. टूर्नामेंट में अभी तक कोई
भी विरोधी टीम मोरक्को के ख़िलाफ़ गोल नहीं कर सकी है. मोरक्को के ख़िलाफ़ अब तक
इकलौता गोल टीम के ही खिलाड़ी ने किया यानी सेल्फ़ गोल हुआ है.
मैच के पहले मोरक्को के लिए अच्छी खबर ये है कि उसके डिफेंडर नाएफ़
अगर्ड और नुसैर मज़रवी फिट हो गए हैं.
इमेज स्रोत, Getty Images
मोरक्को टीम का समर्थन करने के लिए बड़ी संख्या में समर्थक जुटे हैं. मोरक्को के फैन्स स्टेडियम में भी तो हैं ही देश के कई शहरों में भी सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले के ख़ास इंतज़ाम किए गए हैं.
रविवार को फ़ाइनल
आज के मैच में जीत हासिल करने वाली टीम रविवार को लुसैल स्टेडियम में होने वाले फ़ाइनल मुक़ाबले में अर्जेंटीना से टक्कर लेगी. अर्जेंटीना ने पहले सेमीफ़ाइनल में क्रोएशिया को 3-0 से मात दी.
इस मैच में लियोनस मेसी ने एक और जूलियन अल्वरेज़ ने दो गोल किए.
शुभेंदु अधिकारी के कंबल वितरण कार्यक्रम में मची भगदड़ में तीन की मौत, चार घायल,
इमेज स्रोत, Prabhakar Mani Tiwari/BBC
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के कंबल वितरण समारोह में बुधवार शाम को मची भगदड़ में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है. पुलिस सूत्रों ने इसकी जानकारी दी.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल में नगर निगम के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी और उनकी पत्नी और भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने एक कंबल वितरण समारोह आयोजित किया था. भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी भी उस कार्यक्रम में शामिल थे.
स्थानीय लोगों ने बताया कि कार्यक्रम में भारी भीड़ जुट गई थी. शुभेंदु के उस कार्यक्रम से जाने के बाद कंबल के लिए अफरा-तफरी मच गई. वहां मची भगदड़ में कुचल कर तीन लोगो की मौत हो गई और कई घायल हो गए.
सुखेन बारुई की मां की भी उस भगदड़ में मौत हो गई. उन्होंने पत्रकारों से कहा, “मौके पर भारी भीड़ जुट गई थी और वह अचानक अनियंत्रित हो गई. उसी में पैरों से कुचल कर मेरी मां की मौत हो गई.”
दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त सुधीर कुमार नीलकांतम ने बताया, “इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा चार लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. इस मामले की जांच की जा रही है. ”
चीन ने ब्रिटेन से 6 राजनयिक हटाए, हांगकांग के प्रदर्शनकारी को पीटने का था आरोप
इमेज स्रोत, Getty Images
ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने कहा कि चीनी सरकार ने बुधवार को मैनचेस्टर में चीन के वाणिज्य दूतावास के अंदर एक लोकतंत्र समर्थक हांगकांग प्रदर्शनकारी की पिटाई की घटना में शामिल एक काउंसिल जनरल और पांच अन्य राजनयिकों को हटा दिया है.
क्लेवरली ने कहा कि फ़ॉरेन, कॉमनवेल्थ और डेवलंपमेंट ऑफ़िस ने 14 दिसंबर की डेडलाइन रखी थी, इसके बाद उनकी राजनयिक इम्यूनिटी ख़त्म कर दी जाती और ब्रिटेन की पुलिस उनसे पूछताछ कर सकती है.
उन्होंने कहा, "हमारी गुज़ारिश के बाद चीनी सरकार ने उन अधिकारियों को ब्रिटेन से हटा दिया है, काउंसिल जनरल को भी. ये दिखाता है कि नियम और कानून के मुताबिक हमारा चलना और इस तरह से मामलों को गंभीरता से लेने का असर होता है और हम दुनिया के पटल पर और अपने देश में कानून का पालन करते रहेंगे और दूसरों से भी ऐसी ही उम्मीद करते हैं."
काउंसिल जनरल ज़ेंग शियूआन ब्रिटेन के वापस जा चुके हैं, और बाकि लोग भी वापस जाने वाले हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
चीनी टोही जहाज़ हिंद महासागर से एक हफ़्ते बाद वापस लौटा
इमेज स्रोत, Thilina Kaluthotage/NurPhoto via Getty Images)
चीनी मिसाइल और सैटेलाइट ट्रैकिंग जहाज़ 'युआन वांग V' हिंद महासागर से निकल चुका है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के उनके मुताबिक इस चीनी ख़ुफ़िया जहाज़ में कई ट्रैकिंग और सर्वेलेंस डिवाइस हैं और ये भारत की लंबी दूरी की मिसाइल टेस्ट के कथित प्लान से पहले पांच दिसंबर को हिंद महासागर में घुसा था.
भारतीय वायुसेना इस जहाज़ के मूवमेंट पर कड़ी नज़र थी. इस जहाज़ के श्रीलंका के हंबनटोटा पोर्ट पर रुकने को लेकर अगस्त में भारत और श्रीलंका के बीच राजनयिक तनातनी हो गई थी.
इस जहाज़ के हिंद महासागर में प्रवेश और बाहर जाने को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई.
महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद: अमित शाह ने कहा सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का करें राज्य इंतज़ार
इमेज स्रोत, Getty Images
महाराष्ट्र-कर्नाटक विवाद मामले पर आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की.
मुलाकात के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच अच्छे माहौल में बात की. साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों राज्य सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का इंतज़र करेंगे.
उन्होंने कहा, "दोनों मुख्यमंत्रियों ने बात की और इस बात पर सहमति हुई कि विवाद का समाधान लोकतंत्र के अंदर संविधान के मार्ग से हो सकता है."
साथी ही उन्होंने कहा कि जबतक सुप्रीम कोर्ट का इस बारे में निर्णय नहीं आता, "दोनों राज्य इस बारे में एक दूसरे राज्य पर डिमांड नहीं करेंगे."
उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों से छह मंत्री बैठेंगे, और मुद्दे के समाधान पर चर्चा करेंगे. दूसरे छोटे मुद्दे पर भी ये मंत्री बात करेंगे.
उन्होंने कहा, "यात्रियों, व्यापारियों या लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए एक वरिष्ठ आइपीएस अफ़सर की अगुवाई में कमेटी बनाने पर सहमति हुई है जो कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद करेगी."
उन्होंने कहा कि पूरे मामले फ़ेक ट्वीट का रोल रहा.फ़ेक ट्वीट नेताओं के नाम से सर्कुलेट किए गए.
"जहां पर भी ऐसा मामले सामने आए हैं वहां एफ़आईआर दर्ज की जाएगी और ऐसा करने वालों को एक्सपोज़ किया जाएगा."
उन्होंने विपक्ष के नेताओं से अपील की है कि अब इस मुद्दे को राजनीतिक रंग न दिया जाए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
बांग्लादेश ने ढाका से गुवाहाटी के लिए सीधी हवाई सेवा पर दिया ज़ोर
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर
बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. अब्दुल मोमीन ने ढाका और गुवाहाटी के लिए सीधी फ़्लाइट शुरू करने पर ज़ोर दिया है.
इसके अलावा उन्होंने सिल्हट से सिलचर के लिए बस सेवा शुरू करने की बात कही ताकि दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क बेहतर हो. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध बेहतर हों और इलाके का विकास हो सके.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मोमीन ने ये बात भारतीय उच्चायुक्त प्रणय कुमार वर्मा से कही.
विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक, "मंत्रीजी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि बांग्लादेश ढाका-गुवाहाटी हवाई मार्ग के साथ बस सेवा शुरू करना चाहता है."
ये प्रस्ताव ऐसे समय में आया है जब दोनों देश हवाई मार्ग खोलने की बात कर रहे हैं. दोनों ही देशों के लोग पिछले कई सालों से इसकी मांग कर रहे हैं. फ़िलहाल बांग्लादेश से कोलकाता, चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद और नई दिल्ली के लिए विमान सेवा उपलब्ध है.
मोमीन ने जी-20 में बांग्लादेश को मेहमान देश के तौर पर बुलाने के लिए भारत को धन्यवाद भी दिया.
सरकार ने कहा एयरपोर्ट में भीड़ और देरी की समस्या दस दिन के अंदर होगी ख़त्म
इमेज स्रोत, Getty Images
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर इतनी भीड़ की उम्मीद नहीं थी और गड़बड़ियों को दूर करने के लिए ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं. हालांकि हालात सामान्य होने में सात से दस दिनों का समय लग सकता है.
ए़नडीटीवी के बात करते हुए उन्होंने कहा, "त्योहारों को लेकर इतने भीड़ की आशंका किसी को नहीं थी. यात्रियों की डिमांड और एयरलाइन्स की सप्लाई के बीच आता है एयरपोर्ट. सर्विस देना एयरपोर्ट की ज़िम्मेदारी है, मैंने सभी एयरपोर्ट ऑपरेटर से आज बात की है."
समाचार एजेंसी पीटीआई से उन्होंने कहा, "पिछले 24 से 36 घंटों से हर एजेंसी भीड़ अलग अलग एयरपोर्ट पर भीड़े को मैनेज करने के लिए काम कर रही है."
उन्होंने कहा कि अगर किसी गेट पर भीड़ कम है, जो जहां ज़्यादा भीड़ है वहां से लोगों को शिफ्ट किया जाएगा. इसके लिए स्क्रीन भी लगेंगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर गेटों की संख्या को बढ़ाकर 20 किया जाएगा. इसके अलावा ग़ैर-ज़रूरी बैरिकेड हटाए जाएंगे.
साथ ही सिंधिया ने कहा कि एयरपोर्ट पर एक्सरे मशीनों की संख्या बढ़ाई गई है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली के अलावा दूसरे एयरपोर्ट को भी ज़रूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
पिछले कुछ दिनों में दिल्ली समेत देश के दूसरे एयरपोर्ट से बहुत भीड़ की तस्वीरें सामने आ रही थीं. लोग शिकायत कर रहे थे कि एयरपोर्ट के अंदर जाने और सिक्युरिटी चेक में उन्हें बहुत समय लग रहा है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मंगलवार को 4.12 लाख लोगों ने हवाई यात्रा की.
कुछ एयरलाइन्स ने यात्रियों से फ़्लाइट के समय से 3.5 घंटे पहले आने की अपील की थी.सिंधिया खुद भी दिल्ली एयरपोर्ट निरीक्षण के लिए पहुंचे थे.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीनी सैनिकों की झड़प पर अमेरिका ने दी प्रतिक्रिया,
कहा- मामले पर बनाए हुए हैं नज़र, संयुक्त राष्ट्र ने भी की अपील, कहा- दोनों पक्ष बातचीत से सुलझाएं मसला.
संसद में आज फिर गूंजा मामला, दोनों सदनों में विपक्ष ने की चर्चा की मांग लेकिन तनाव की वजह क्या और क्या है इसका समाधान फ़ीफ़ा विश्व कप के पहले सेमीफ़ाइनल में अर्जेंटीना जीता आज दूसरे सेमीफ़ाइनल में भिड़ेंगे फ्रांस और मोरोक्को
चार साल के अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम के बाद सीधे पीएचडी कर सकते हैं स्टूडेंट: यूजीसी
इमेज स्रोत, Getty Images
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन यानी यूजीसी के चेयरमैन जगदीश कुमार ने
बुधवार को कहा कि चार साल के अंडरग्रैजुएट डिग्री हासिल करने वाले स्टूडेंट्स सीधे
पीएचडी कर सकते हैं.
जगदीश कुमार ने कहा कि यूनिवर्सिटी इस बात पर फ़ैसला कर सकती हैं कि वे तीन साल के ऑनर्स प्रोग्राम चलाएंगे या चार साल के.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, जब तक चार साल
के अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम को पूरी तरह से लागू नहीं कर दिया जाता है तब तक तीन
साल के अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम अस्तित्व में रहेंगे.
यूजीसी अंडरग्रैजुएट, रिसर्च
और पीएचडी प्रोग्राम को लेकर नई गाइडलाइन जारी करने की तैयारी में है. कहा जा रहा
है कि इन्हें कथित रूप से और उदार बनाया जाएगा.
जिस नई गाइडलाइन पर बात चल रही है, उसके अनुसार,
सेमेस्टर
एक, दो और तीन में सभी बड़े क्षेत्रों को कवर किया जाएगा. इनमें नैचुरल
साइंस, सोशल साइंस, मानव विज्ञान, मैथ्स जैसे अहम
विषयों को पढ़ाया जाएगा.
इसके बाद सेमेस्टर चार, पाँच और छह में
किसी ख़ास विषय को चुनने का विकल्प होगा. सेमेस्टर सात और आठ में स्टूडेंट किसी
रिसर्च प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकते हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
पड़ोस के घर में आग लगाएंगे तो आग आपके घर में भी पहुँचेगी: हिना रब्बानी
इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खर ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर भारत पर दहशतगर्दी का आरोप लगाया है.
हिना रब्बानी खर ने कहा कि पाकिस्तान दहशतगर्द से पीड़ित है लेकिन भारत दुनिया भर में इसका ड्रम बजाता रहता है. हीना रब्बानी खर ने कहा कि भारत पाकिस्तान में दहशतगर्द का समर्थन कर रहा है.
उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान से शत्रुता बनाए रखना चाहता है.
हिना रब्बानी ने कहा, ''मुझे लगता है कि प्रॉक्सी आतंकवाद से भारत को भी नुक़सान होगा क्योंकि पड़ोस के घर में आग लगाएंगे तो आग आपके घर तक भी पहुँचेगी. समझौता एक्सप्रेस के बारे में सब जानते हैं."
हिना रब्बानी खर ने आरोप लगाया कि भारत बलूचिस्तान में दहशतगर्द को बढ़ावा दे रहा है. भारत अंतरराष्ट्रीय सहानुभूति हासिल करने के लिए दुनिया भर में ख़ुद को आतंकवाद से पीड़ित बताता है.
पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कि किसी भी देश ने आतंकवाद को भारत से बेहतर इस्तेमाल नहीं किया है. उन्होंने कहा, ''ख़ुद को आंतक विरोधी चैपिंयन बनाता है, लेकिन उसने काउंटर टेररिज़म के लिए कुछ नहीं किया है. पाकिस्तान कोशिश करता है कि आतंकवाद आगे चल कर हमारे लिए समस्या न बना रहे.''
भारत आतंकवाद के मामले में पाकिस्तान को लंबे समय से कटघरे में खड़ा करता रहा है. वो चाहे संसद पर हमला हो या मुंबई हमला या फिर कश्मीर में. इसी साल अक्टूबर महीने में भारत के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मामले में घेरते हुए कहा था, ''''हमारा एक पड़ोसी है. जिस तरह से हम आईटी यानी इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नॉलजी के एक्सपर्ट हैं, वे इंटरनेशनल टेररिस्ट्स के एक्सपर्ट हैं.''
जयशंकर ने कहा था, ''आतंकवाद कोई राजनीति या कूटनीति नहीं है. आतंकवाद तो आतंकवाद है. आज दुनिया पहले की तुलना में इसे ज़्यादा अच्छी तरह समझ रही है. हम दुनिया को ये समझाते रहे हैं कि आतंकवाद जो आज हमारे साथ हो रहा है वो कल आपके साथ होगा. अब दुनिया इसे बर्दाश्त नहीं करती. जो देश आतंकवाद का इस्तेमाल कर रहे हैं वो आज दबाव में हैं''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
सारण जिले में ज़हरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत पर बिहार का सियासी पारा चढ़ा
अर्नब गोस्वामी के ख़िलाफ़ मानहानि का मुक़दमा वापस
इमेज स्रोत, Getty Images
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ़ अर्नब गोस्वामी के ख़िलाफ़ दायर मानहानि का मुक़दमा बिना शर्त वापस ले लिया है.
सिविल जज ने इसकी इजाज़त देते हुए उन्हें गोस्वामी को 1500 रुपये देने को कहा है.
लाइव लॉ वेबसाइट के मुताबिक़ जज ने कहा, "इस बात में कोई शक नहीं है कि मु़कदमा दायर करने के कारण प्रतिवादी को वकील की ज़रूरत पड़ी. मुझे लगता है कि बिना शर्त मुक़दमा वापस लेने पर ये रक़म लेनी होगी."
ये मुक़दमा पिछले साल दायर किया गया था और परमबीर सिंह की कथित तौर पर 'ग़लत छवि पेश करने' की एवज में 12 प्रतिशत ब्याज के साथ 90 लाख रुपये की मांग की गई थी.
अर्नब गोस्वामी और एआरजी की तरफ़ से इसकी वैधता पर सवाल उठाते हुए कहा गया कि जब सिंह अब पुलिस कमिश्वर नहीं हैं, तो क्या इस मुक़दमे को जारी रखना चाहिए.
उनकी तरफ़ से ये भी दलील दी गई परमबीर ने ईडी के सामने कथित तौर पर कहा है कि बर्ख़ास्त किए जा चुके अफ़सर सचिन वाज़े सीधे पूर्व मंत्री अनिल देशमुख से निर्देश ले रहे थे.
साल 2020 में ब्रिटेन के ऑफ़िस ऑफ़ कम्युनिकेशन (OfCom- ऑफ़कॉम) ने अर्नब गोस्वामी के चैनल रिपब्लिक भारत के एक कार्यक्रम को नफ़रत और असहिष्णुता को बढ़ावा देने वाला पाया था. ऑफ़िस ऑफ़ कम्युनिकेशन ने ब्रिटेन में न्यूज़ चैनल के ब्रॉडकास्ट अधिकार रखने वाली कंपनी वर्ल्डवाइड मीडिया नेटवर्क लिमिटेड पर 20 हज़ार पाउंड (क़रीब 20 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया था.
वीडियो कैप्शन, अर्नब गोस्वामी महाराष्ट्र की राजनीति में मोहरा या खिलाड़ी?
अर्नब उत्तर-पूर्व राज्य असम में पैदा हुए थे. एक आर्मी अफ़सर के बेटे अर्नब ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की और ऑक्सफ़ॉर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री किया.
उन्होंने अपनी शुरुआत कोलकाता के टेलीग्राफ़ न्यूज़पेपर से की और उसके बाद उन्होंने एनडीटीवी न्यूज़ चैनल ज्वाइन किया. उनके पुराने सहकर्मी उन्हें एक संतुलित प्रेज़ेंटर के रूप में याद करते हैं जिन्होंने टीवी पर सार्थक बहस की.
लेकिन जब साल 2006 में टाइम्स नाउ चैनल शुरू हुआ और अर्नब इसका मुख्य चेहरा बने तबसे उनकी ऑन-स्क्रीन छवि धीरे-धीरे बदलती चली गई और आज वे सबके सामने हैं. उन्होंने भारत के मध्यम वर्ग की नस पकड़ी जो साल 2008 में मुंबई हमलों की वजह से कांग्रेस से नाराज़ था और भ्रष्टाचार के मामलों से भड़का हुआ. धीरे-धीरे वे घर-घर लिये जाने वाला नाम बन गए.
साल 2017 में उन्होंने रिब्पलिक चैनल की स्थापना की और उसके बाद वे ज़्यादा पक्षपाती और कठोर दिखने लगे. 2019 में उन्होंने हिंदी चैनल भी शुरू किया.
भारत-चीन सेना की झड़प पर अमेरिका ने क्या कहा?
भारत बांग्लादेश टेस्ट: पहले दिन का खेल ख़त्म, 300 रन के क़रीब पहुँचा भारत
इमेज स्रोत, Getty Images
भारत और बांग्लादेश के बीच चटगाँव में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने छह विकेट खोकर 278 रन बनाए लिए हैं.
भारत की ओर से शुरुआत ख़राब रही और 48 रन पर उसके तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद 112 रन के स्कोर पर रिषभ पंत 46 रन बनाकर पविलियन लौट गए.
इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला. पुजारा 90 रन बनाकर ताइजुल इस्लाम का शिकार हुए तब भारत का स्कोर 261 था.
इसके बाद आए अक्षर पटेल दिन की आख़िरी गेंद पर एलबीडब्लू हो गए. उन्होंने 14 रन बनाए.
क्रीज़ पर श्रेयर अय्यर 82 रन बनाकर टिके हुए हैं.
बांग्लादेश की तरफ़ से ताइजुल इस्लाम ने तीन और मेहदी हसन ने दो विकेट लिए
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.