तवांग में झड़प पर कांग्रेस: मोदी जी अपनी छवि बचाने के लिए देश को ख़तरे में डाल रहे हैं

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कहा है कि मोदी सरकार अपनी राजनीतिक छवि को बचाने के लिए मामले को दबाने की कोशिश कर रही है और देश को ख़तरे में डाल रही है.

लाइव कवरेज

कीर्ति दुबे and शुभम किशोर

  1. तवांग में झड़प पर कांग्रेस: मोदी जी अपनी छवि बचाने के लिए देश को ख़तरे में डाल रहे हैं

    जयराम रमेश

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कहा है कि मोदी सरकार अपनी राजनीतिक छवि को बचाने के लिए मामले को दबाने की कोशिश कर रही है और देश को ख़तरे में डाल रही है.

    उन्होंने ट्वीट किया, "भारतीय सेना के शौर्य पर हमें गर्व है. सीमा पर चीन की हरकतें पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं. पिछले दो साल से हम बार-बार सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार केवल अपनी राजनीतिक छवि को बचाने के लिए इस मामले को दबाने में लगी है. इससे चीन का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है."

    जयराम रमेश ने लिखा, "देश से बड़ा कोई नहीं है, लेकिन मोदी जी अपनी छवि को बचाने के लिए देश को ख़तरे में डाल रहे हैं. उत्तरी लद्दाख़ में घुसपैठ स्थायी करने की कोशिश में चीन ने डेपसांग में LAC की सीमा में 15-18 किलोमीटर अंदर 200 स्थायी शेल्टर बना दिए, पर सरकार चुप रही.अब यह नया चिंताजनक मामला सामने आया है."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इससे पहले एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार पर सवाल उठाया. उन्होंने पूछा कि सरकार ने इतने दिनों तक भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प की जानकारी क्यों नहीं दी.

    उन्होंने लिखा, "अरुणाचल प्रदेश से आ रही ख़बरें चिंताजनक हैं. भारत और चीन के सैनिकों के बीच बड़ी झड़प हुई और सरकार ने देश को कई दिनों तक अंधेरे में रखा. जब शीतकालीन सत्र चल रहा है तो संसद को इस बारे में क्यों नहीं बताया गया?"

    उन्होंने ये भी कहा कि इस झड़प की जो जानकारी सामने आ रही हैं वो स्पष्ट नहीं हैं.

    ओवैसी ने पूछा, "झड़प का कारण क्या था? क्या गोलियां चलीं या फिर ये गलवान की तरह था? उनकी स्थिति क्या थी? कितने सैनिक घायल हुए? संसद चीन को कड़ा संदेश देने के लिए अपने सैनिकों का साथ क्यों नहीं दे सकती?"

    ओवैसी ने कहा, "सेना चीन को किसी भी समय मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है. मोदी की अगुवाई में ये कमज़ोर नेतृत्व ही है जिसकी वजह से भारत को चीन के सामने अपमानित होना पड़ रहा है. संसद में इस पर तत्काल चर्चा की ज़रूरत है. मैं कल इस मुद्दे पर संसद में स्थगन प्रस्ताव पेश करूंगा."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    सोमवार को भारतीय सेना ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच नौ दिसंबर को झड़प हुई थी.

    भारतीय सेना ने बीबीसी को बताया कि नौ दिसंबर को पीएलए के सैनिक अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में घुसे, जिसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की.

    इस झड़प में दोनों पक्षों के कुछ सैनिकों को चोट आई हैं.

    भारतीय सेना के अनुसार दोनों देशों के सैनिक तत्काल घटनास्थल से पीछे हट गए हैं. झड़प के बाद शांति स्थापित करने के लिए इलाके के कमांडर ने चीनी समकक्ष के साथ फ़्लैग स्तर की वार्ता की.

  2. पश्चिम बंगाल: रामपुरहाट कांड के मुख्य अभियुक्त लालन शेख़ की सीबीआई हिरासत में मौत,

    लालन शेख (बीच में) और बगटुई की आगजनी

    इमेज स्रोत, Sanjay Das

    इमेज कैप्शन, लालन शेख (बीच में) और बगटुई की आगजनी

    पश्चिम बंगाल में बीरभूम जिले के रामपुरहाट के पास बगटुई कांड के मुख्य अभियुक्त लालन शेख़ की सोमवार शाम को सीबीआई की हिरासत में मौत हो गई. उनका शव सीबीआई के रामपुरहाट स्थित शिविर के अस्थायी शौचालय से बरामद किया गया.

    बीते मार्च में तृणमूल कांग्रेस नेता और स्थानीय पंचायत उप-प्रधान नंदु शेख़ की किसी ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. उसके बाद उसी रात बगटुई गाँव में कई घरों में आग लगा दी गई थी जिसमें जलकर दस लोगों की मौत हो गई थी.

    कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने इस मामले की जांच शुरू की थी. लालन को नंदु शेख़ का दाहिना हाथ माना जाता था. लालन की मौत की ख़बर से इलाके में तनाव बढ़ गया है.

    सीबीआई ने कुछ दिनों पहले ही आगजनी की उस घटना के मुख्य अभियुक्त लालन शेख़ को झारखंड के पाकुड़ इलाक़े से गिरफ्तार किया था. उन्हें चार दिसंबर को रामपुरहाट अदालत में पेश किया गया था. अदालत ने उसे छह दिनों की सीबीआई हिरासत में भेजने का निर्देश दिया था.

    लालन के शव की वीडियोग्राफ़ी के बाद उसे रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेज दिया गया है. वहाँ लालन के घरवालों के अलावा पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद हैं.

    पुलिस के एक अधिकारी ने सीबीआई से मिली जानकारी के हवाले बताया, लालन की मौत शाम 4.50 बजे हुई. लेकिन अभी उसकी मौत की वजह का पता नहीं चल सका है.

    इस बीच, लालन की पत्नी ने पत्रकारों से बातचीत में सीबीआई पर अपने पति की हत्या का आरोप लगाया. उनका कहना था, "सीबीआई ने पीट-पीट कर मेरे पति की हत्या कर दी है. नंदु शेख़ के भाइयों ने हमें फँसा दिया है."

    लालन की बहन समसुन्ना बीबी ने आरोप लगाया, "सीबीआई ने उनकी इतनी पिटाई की थी कि वह अपने पैरों पर खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. उसे पानी तक नहीं पीने दिया गया. हम दोषी अधिकारियों को सज़ा देने की मांग करते हैं."

  3. भारत और चीन के सैनिकों के बीच अरुणाचल में हुई झड़प पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी?

    ओवैसी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार पर सवाल उठाया है. उन्होंने पूछा है कि सरकार ने इतने दिनों तक भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प की जानकारी क्यों नहीं दी.

    उन्होंने लिखा, "अरुणाचल प्रदेश से आ रही ख़बरें चिंताजनक हैं. भारत और चीन के सैनिकों के बीच बड़ी झड़प हुई और सरकार ने देश को कई दिनों तक अंधेरे में रखा. जब शीतकालीन सत्र चल रहा है तो संसद को इस बारे में क्यों नहीं बताया गया?"

    उन्होंने ये भी कहा कि इस झड़प की जो जानकारी सामने आ रही हैं वो स्पष्ट नहीं हैं.

    ओवैसी ने पूछा, "झड़प का कारण क्या था? क्या गोलियां चलीं या फिर ये गलवान की तरह था? उनकी स्थिति क्या थी? कितने सैनिक घायल हुए? संसद चीन को कड़ा संदेश देने के लिए अपने सैनिकों का साथ क्यों नहीं दे सकती?"

    ओवैसी ने कहा, "सेना चीन को किसी भी समय मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है. मोदी की अगुवाई में ये कमज़ोर नेतृत्व ही है जिसकी वजह से भारत को चीन के सामने अपमानित होना पड़ रहा है. संसद में इस पर तत्काल चर्चा की ज़रूरत है. मैं कल इस मुद्दे पर संसद में स्थगन प्रस्ताव पेश करूंगा."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई है. भारतीय सेना ने कहा है कि ये झड़प नौ दिसंबर 2022 को हुई.

    भारतीय सेना ने बीबीसी को बताया कि नौ दिसंबर को पीएलए के सैनिक अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में घुसे, जिसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की.

    इस झड़प में दोनों पक्षों के कुछ सैनिकों को चोट आई हैं.

    भारतीय सेना के अनुसार दोनों देशों के सैनिक तत्काल घटनास्थल से पीछे हट गए हैं. झड़प के बाद शांति स्थापित करने के लिए इलाके के कमांडर ने चीनी समकक्ष के साथ फ़्लैग स्तर की वार्ता की.

  4. फ़िल्म RRR गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई

    RRR

    इमेज स्रोत, ANI

    एसएस राजामौली की फ़िल्म RRR को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है. फ़िल्म को बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज और 'नाटू-नाटू' गाने को बेस्ट ओरिजिनल स्कोर के लिए नॉमिनेट किया गया है.

    मार्च में रिलीज़ हुई RRR में राम चरण और जूनियर एनटीआर ने मुख्य भूमिका निभाई है. इसके अलावा फ़िल्म में आलिया भट्ट, अजय देवगन श्रिया सारम ने अहम भूमिका निभाई है.

    इस फ़िल्म ने दुनियाभर नें 1200 करोड़ रुपये से ज़्यादा कमाई की थी. फ़िल्म 5 भाषाओं तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज़ की गई थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  5. नोरा फ़तेही ने जैकलीन फर्नांडिस पर किया मानहानि का मुकदमा

    नोरा

    इमेज स्रोत, ANI

    अभिनेत्री नोरा फ़तेही ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के ख़िलाफ़ 200 करोड़ की मानहानि का मुकदमा दायर किया है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक नोरा ने जैकलीन पर दुर्भावना से झूठे बयान देने का आरोप लगाया है. दोनों ही अभिनेत्रियों से ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ की है.

    37 वर्षीय अभिनेत्री जैकलीन के ख़िलाफ़ मनी लॉड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय की जांच चल रही है.

    जैकलीन पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप हैं. उन पर सुकेश चंद्रशेखर से महंगे गिफ़्ट लेने और मनी लॉड्रिंग करने के आरोप लगे हैं.

  6. दिन भर, पूरा दिन, पूरी ख़बर इक़बाल अहमद और प्रेरणा के साथ

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

    पॉडकास्ट में आज बात रूस के वागनर समूह पर यूक्रेनी हमले की.

    बीजेपी के भूपेंद्र पटेल एक बार फिर बने गुजरात के मुख्यमंत्री. बीबीसी 100 वीमेन पर होगी ख़ास रिपोर्ट और खेल की ख़बरें भी.

    पुतिन की प्राइवेट आर्मी वागनर समूह पर यूक्रेन ने किया हमला भूपेंद्र पटेल एक बार फिर बने मुख्यमंत्री, 16 मंत्रियों के साथ ली शपथ बीबीसी 100 वीमेन में आज बात स्नेहा की जिनको निर्भया ने दी थी नई ज़िंदगी

  7. रजनीकांत का जन्मदिन, फैन्स ने काटा 73 किलो का केक

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    तमिल फ़िल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं.

    शाहरूख ख़ान समेत कई कलाकारों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. शाहरुख ख़ान ने ट्विटर पर रजनीकांत के साथ एक तस्वीर पोस्ट कर उन्हें बधाई दी है.

    रजनीकांत फैन्स भी अलग अलग अंदाज़ में उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. मदुरै में रजनीकांत के फैन्स ने 73 किलोग्राम का 15 फुट लंबा केक तैयार कराया. फैन्स ने उन्हें ये केक काटकर बधाई दी.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    रजनीकांत दक्षिण भारत के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में गिने जाते हैं. उन्होंने कई हिंदी फ़िल्मों में भी काम किया है.

    रजनीकांत का पूरा नाम है शिवाजी राव गायकवाड़. रजनी बैंगलुरु में बस कंडक्टर का काम किया करते थे.

    1975 में आई इनकी पहली फ़िल्म अपूर्वा रागंगल. रजनीकांत ने तेलुगू, बंगाली और एक अंग्रेज़ी फ़िल्म में भी काम किया है.

    2007 में आई फ़िल्म 'शिवाजी' रजनीकांत एशिया के सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं में से एक बन गए.

    रजनीकांत ने एक राजनीतिक दल बनाने का भी एलान किया था लेकिन बाद में राजनीति में उनकी सक्रियता नहीं रही.

  8. उमर ख़ालिद को अंतरिम ज़मानत, सात दिन बाद करना होगा सरेंडर,

    उमर ख़ालिद

    इमेज स्रोत, FB/UMAR KHALID

    दिल्ली की एक अदालत ने जेएनयू के पूर्व छात्र और 2020 दिल्ली दंगा मामले में अभियुक्त उमर ख़ालिद को सात दिन की अंतरिम ज़मानत दी है.

    ख़ालिद ने अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए 14 दिन की रिहाई की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने उन्हें 23 से 29 दिसंबर तक के लिए ज़मानत दी है. कोर्ट ने अपने फ़ैसले में कहा कि ख़ालिद को 30 दिसंबर को सरेंडर करना होगा.

    ख़ालिद की तरफ़ से पेश हुए वरिष्ठ वकील त्रिदीप पायस ने कहा उनके क्लाइंट कोर्ट की किसी भी शर्त को मानने के लिए तैयार हैं, वो अपना लाइव लोकेशन शेयर करने के लिए भी राज़ी हैं.

    उन्होंने उन फ़ैसलों का भी हवाला दिया जिनमें यूएपीए के मामलों में अंतरिम ज़मानत दी गई थी.

    पायस ने कहा कि जैसा कि सद्दीकी कप्पन के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने किया था, ख़ालिद पर मीडिया इंटरव्यू देने पर भी रोक लगाई जा सकती है.

    ख़ालिद की जमानत याचिका के ख़िलाफ़ दलील देते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा कि इसका इस्तेमाल वो "सोशल मीडिया से ग़लत जानकारियां फैलाने" के लिए कर सकते हैं.

    उमर ख़ालिद

    इमेज स्रोत, FB/MUHAMMED SALIH

    दिल्ली दंगों के मामले में उमर ख़ालिद को कई दूसरे अभियुक्तों के साथ दिल्ली पुलिस ने यूएपीए यानी ग़ैर-क़ानूनी गतिविधियाँ रोकथाम अधिनियम के तहत गिरफ़्तार किया था.

    ख़ालिद के ख़िलाफ़ 124-ए (देशद्रोह), 120-बी (आपराधिक साजिश), 420 (धोखाधड़ी) और 465 (जालसाजी) सहित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की कई धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.

  9. नवंबर में खुदरा महंगाई दर 11 महीने में सबसे कम, 5.88 फ़ीसदी

    महंगाई

    इमेज स्रोत, Getty Images

    नवंबर में खुदरा महंगाई दर 5.88 फ़ीसदी रही. ये 11 महीनों में सबसे कम है.

    सरकार की ओर से सोमवार को महंगाई के आंकड़े जारी किए गए हैं.

    इस साल ये पहला मौका है जब महंगाई दर रिजर्व बैंक की ओर से तय 2 से 6 फ़ीसदी के लक्ष्य की सीमा में हैं.

    बीते साल दिसंबर में महंगाई दर 5.59 प्रतिशत थी लेकिन उसके बाद से महंगाई दर तेज़ी से बढ़ी. अप्रैल में 7.79 फ़ीसदी के साथ इसने सर्वोच्च स्तर को छुआ.

    ये लगातार दूसरा महीना है जब महंगाई दर में गिरावट देखी गई है. अक्टूबर महीने में खुदरा महंगाई दर 6.77 फ़ीसदी थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  10. रूस ने भारत और विदेश मंत्री जयशंकर की क्यों की तारीफ़?

    जयशंकर

    इमेज स्रोत, EPA

    रूस ने भारत और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की तारीफ करते हुए रूसी तेल की कीमत पर जी-7 देशों से अलग रुख लेने की सराहना की है.

    रूस ने भारत के कदम को 'स्वतंत्र और संतुलित' बताया है.

    जी-7 देशों ने रूसी तेल की कीमतों पर कैप लगाने का फ़ैसला किया है. ये फ़ैसला पांच दिसंबर से प्रभावी हुआ है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक रूसी दूतावास के डिप्टी चीफ़ ऑफ़ मिशन ने कहा है, "हम दोनों एक ही बात मानते हैं. कीमतें मार्केट के हिसाब से होनी चाहिए न कि तेल के ख़रीददारों से मुताबिक."

    "जयशंकर ने कई बार कहा है कि भारत मार्केट में उपलब्ध सबसे बेहतर विकल्प का इस्तेमाल कर रहा है."

    रूस से तेल ख़रीदने को लेकर भारत को आलोचना का भी सामना करना पड़ा है. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा सार्वजनिक रूप से भारत पर 'रूस-यूक्रेन युद्ध का फ़ायदा उठाने' का आरोप लगा चुके हैं.

    हालांकि जयशंकर बार बार कहते रहे हैं कि भारत अभी भी यूरोपीय संघ की तुलना में रूस से काफ़ी कम मात्रा में तेल ख़रीद रहा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  11. भूपेंद्र पटेल: बीजेपी के वो मुख्यमंत्री, जिन्होंने नरेंद्र मोदी को भी पीछे छोड़ा

    भूपेंद्र पटेल

    इमेज स्रोत, @cbawankule

    गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.

    भाजपा की जीत के रणनीतिकारों में नरेंद्र मोदी, अमित शाह और गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के अलावा,एक और नाम है वो है, भूपेंद्र पटेल - जिन्हें नरेंद्र मोदी एक 'नरम लेकिन दृढ़ निश्चियी' मुख्यमंत्री बताते हैं.

    गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सीआर पाटिल के साथ मिलकर वो कर दिखाया है, जिसके लिए बीजेपी हर चुनाव में मेहनत करती रही लेकिन इससे पहले सफल नहीं हुई.

  12. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की सरकार में 16 मंत्री

    गुजरात सरकार

    इमेज स्रोत, ANI

    गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ आज (सोमवार को) उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने भी शपथ ली.

    भूपेंद्र पटेल के अलावा 16 मंत्रियों ने शपथ ली. इनमें से आठ कैबिनेट रैंक के मंत्री हैं.

    कैबिनेट मंत्री

    कैबिनेट मंत्रियों में कनु देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, बलवंत सिंह राजपूत, कुंवरजी बवालिया, मुलू बेरा, कुबेर डिंडोर और भानुबेन बाबरिया शामिल हैं.

    राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

    हर्ष सिंघवी और जगदीश विश्वकर्मा ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली.

    राज्यमंत्री

    छह नेताओं ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इनमें पुरुषोत्तम सोलंकी, बच्चू खाबड़, मुकेश पटेल, प्रफुल पंशेरिया, कुवरजी हलपति और भीखूसिंह परमार शामिल हैं.

    भूपेंद्र पटेल दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 182 में से रिकॉर्ड 156 सीटें हासिल की हैं.

    भूपेंद्र पटेल को कल (शनिवार को) विधायक दल का नेता चुना गया. गुजरात की राजधानी गांधीनगर में हुए शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेता शामिल हुए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  13. यूपी सरकार ने किया आशीष मिश्र टेनी की जमानत का विरोध

    पुलिस

    इमेज स्रोत, SHADAB RIZVI

    उत्तर प्रदेश सरकार ने लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाड़ी चढ़ाने के मामले में अभियुक्त आशीष मिश्र टेनी की ज़मानत का विरोध किया है. राज्य सरकार ने कहा कि ये एक गंभीर अपराध है और कई चश्मदीदों ने उन्हें मौके पर जीप के अंदर देखा है.

    सरकारी वकील गरिमा प्रसाद ने सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच से कहा कि मिश्रा की डिस्चार्ज याचिका ट्रायल कोर्ट ने ख़ारिज कर दी है और उनके ख़िलाफ़ आरोप भी तय कर दिए गए हैं.

    पीड़ितों के परिवार की तरफ़ से पेश हुए वरिष्ठ वकील दुष्यंत दवे ने कहा कि हाईकोर्ट और ट्रायल कोर्ट के बेल ख़ारिज करने के बाद, 'जब तक मामले में कुछ बहुत अलग' न हो, सुप्रीम कोर्ट बेल नहीं देता.

    हालांकि आशीष मिश्र की तरफ़ से पेश हुए वरिष्ठ वकील और पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा कि मिश्र पर लगे आरोप झूठे हैं और वो घटना के वक्त वहां मौजूद नहीं थे.

    बीते साल तीन अक्तूबर को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के लखीमपुर खीरी के दौरे के ख़िलाफ़ किसान प्रदर्शन कर रहे थे.

    इस दौरान प्रदर्शनकारी किसानों पर एसयूवी गाड़ी चढ़ा दी गई थी जिसमें चार किसान मारे गए थे. इसके बाद हुई हिंसा में बीजेपी के तीन कार्यकर्ता मारे गए थे. इस घटना में कुल आठ लोगों की मौत हुई थी.

  14. ब्रेकिंग न्यूज़, अफ़ग़ानिस्तान: राजधानी काबुल के एक गेस्ट हाउस पर हमला

    अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में एक गेस्ट हाउस के क़रीब गोलीबारी और धमाके की ख़बर है. यहां ज़्यादातर चीनी कारोबारी ठहरते हैं और ये चीन के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है.

    मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यहां धमाके और गोलियां चलने की आवाज़ सुनाई दी हैं.

    समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक एक चश्मदीद ने कहा, "धमाका बहुत तेज़ था और कई गोलियां चलने की आवाज़े आईं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    समाचार एजेंसी एएफ़पी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि हमलावर इमारत के अंदर दाखिल हो गए हैं.

    हालांकि उनकी संख्या कितनी है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है.

    एएफ़पी के संवाददाताओं ने तालिबान के स्पेशल फ़ोर्स को मौके पर जाते देखा है.

  15. निर्भया फ़ंड की गाड़ियां शिंदे गुट के नेताओं की सुरक्षा से हटाई जाएं: एनसीपी

    शिंदे

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    निर्भया फंड से ख़रीदी गाड़ियों के एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों और सांसदों की सुरक्षा में इस्तेमाल से जुड़ी ख़बरों पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी ने इन गाड़ियों को सुरक्षा से तुरंत हटाने की मांग की है.

    शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं. उनका गुट बीजेपी के साथ महाराष्ट्र के सत्ताधारी गठबंधन में शामिल है.

    एनसीपी ने इस मामले में महाराष्ट्र के डीजीपी को एक पत्र में लिखा है.

    पत्र में लिखा गया है, "गृह मंत्रालय का शिंदे गुट के सभी एमएलए को वाई प्लस सुरक्षा देना अपने आप में उन्हें वीआईपी स्टेटस देने जैसा लगता है. इन विधायकों की ओर से इन गाड़ियों का इस्तेमाल शर्मनाक है. ये बात सामने आने के बाद भी वो इन गाड़ियों को छोड़ने को तैयार नहीं हैं, जबकि इनका इस्तेमाल महिलाओं की सुरक्षा के लिए होना था."

    पत्र में आगे लिखा गया है, "एनसीपी मांग करती है कि इन गाड़ियों को तत्काल प्रभाव से विधायकों की सुरक्षा से हटाकर निर्भया स्क्वॉड में वापस भेजा जाए."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इसके पहले उद्धव ठाकरे गुट की प्रियंका चतुर्वेदी और आदित्य ठाकरे भी सरकार की आलोचना कर चुके हैं.

    मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक निर्भया फंड के तहत मुंबई पुलिस के लिए ख़रीदी गईं कई गाड़ियों का इस्तेमाल इस साल जुलाई में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिव सेना गुट के विधायकों और सांसदों के लिए किया गया.

    इंडियन एक्सप्रेसकी एक ख़बर के मुताबिक़ महिलाओं के ख़िलाफ़ हो रहे अपराधों से निपटने के लिए ये गाड़ियां ख़रीदी गई थीं लेकिन इसका इस्तेमाल नेताओं को सुरक्षा देने में किया गया.

    अख़बार कहता है कि इस साल जून में मुंबई पुलिस ने 220 बोलेरो और 35 अर्टिगा गाड़ियां, 313 पल्सर मोटरसाइकल और 200 एक्टिवा स्कूटर ख़रीदे थे. इसके लिए निर्भया फंड से 30 करोड़ रुपये निकाले गए. जुलाई में ये गाड़ियां अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में बाँट दी गईं.

    केंद्र सरकार ने साल 2013 में महिला सुरक्षा के लिए बनी योजनाओं के अमल के लिए राज्यों के लिए ये फंड बनाया था.

  16. इंग्लैंड के बटलर और पाकिस्तान की अमीन ने जीता आईसीसी अवॉर्ड

    अमीन

    इमेज स्रोत, ICC/ICC via Getty Images

    इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और पाकिस्तान की सिदरा अमीन को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने नवंबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवॉर्ड दिया है.

    बटलर को ऑस्ट्रेलिया में हुए ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के लिए ‘आईसीसी मैन्स प्लेयर ऑफ़ द मंथ’ चुना गया. वहीं, आयरलैंड के ख़िलाफ़ घरेलू ज़मीन पर हुई वनडे सिरीज़ में शानदार प्रदर्शन ने अमीन को ‘विमेन्स प्लेयर ऑफ़ द मंथ’ का अवॉर्ड दिलाया.

    बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रही थी. बटलर ने भारत के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल मैच में 49 गेंद में नाबाद 80 रन बनाए थे. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ फ़ाइनल मैच में उन्होंने महत्वपूर्ण 26 रन बनाए.

    टूर्नामेंट में उनकी कप्तानी की भी सराहना हुई.

    वहीं, अमीन नवंबर में आयरलैंड के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में 277 रन बनाए. अक्टूबर महीने में पाकिस्तान की निदा डार ने ये अवॉर्ड हासिल किया था.

    आईसीसी के मुताबिक बटलर और अमीन को वैश्विक स्तर पर हुई वोटिंग के जरिए अवॉर्ड के लिए चुना गया. वोटिंग करने वालों में मीडिया प्रतिनिधि, आईसीसी हॉल ऑफ़ फ़ेम में शामिल खिलाड़ी, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और आईसीसी की वेबसाइट पर रजिस्टर फैन्स शामिल थे.

  17. सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने कहा, ईरान को परमाणु हथियार मिला तो सबकुछ दांव पर लग जाएगा

    सऊदी विदेश मंत्री

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने कहा है कि अगर ईरान को एक 'इस्तेमाल लायक न्यूक्लियर हथियार' मिल जाएगा है तो खाड़ी देश अपनी सुरक्षा तय करने के लिए सबकुछ दांव पर लगा देंगे.

    प्रिंस फ़ैसल बिन फ़रहान अल सऊद से एक इंटरव्यू में ईरान को परमाणु हथियार हासिल होने से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "अगर ईरान को इस्तेमाल लायक परमाणु हथियार मिल जाता है तो सबकुछ दांव पर लगा दिया जाएगा."

    उन्होंने कहा, "इस इलाके में हम एक ख़तरनाक स्थिति में पहुंच गए हैं. आप उम्मीद कर सकते हैं कि इलाक़े के देश अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए ज़रूर ध्यान देंगे."

    पिछले साल दुनिया के ताकतवर देश ईरान के साथ एक न्यूक्लियर डील फिर से शुरू करने की कोशिश कर रहे थे. साल 2018 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के साथ हुई परमाणु संधि से बाहर निकलने का एलान किया था. इसके बाद अमेरिका ने ईरान पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे.

    हालांकि ईरान कहता रहता है कि वो न्यूक्लियर पावर का इस्तेमाल सिर्फ़ शांतिपूर्ण कामों के लिए करता है.

  18. दो हज़ार रुपये के नोट हटाए जाएं: सुशील कुमार मोदी

    सुशील मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुशील कुमार मोदी ने दो हज़ार रुपये के नोट बंद करने की मांग उठाई है.

    उन्होंने कहा कि सरकार को इन नोटों को धीरे धीरे चलन से बाहर करना चाहिए.

    सुशील कुमार मोदी ने आज (सोमवार) को राज्यसभा में कहा कि जिन लोगों के पास ये नोट हैं, उन्हें इनको जमा करने के लिए दो साल का वक़्त दिया जाना चाहिए.

    उन्होंने शून्य काल में ये मामला उठाते हुए कहा कि एटीएम में दो हज़ार रुपये के नोट गायब हो गए हैं और इस तरह कि अफ़वाह है कि जल्दी ही ये नोट वैध नहीं रहेंगे.

    सुशील कुमार मोदी ने कहा, “सरकार को इस बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए.”

    साल 2016 में जब सरकार ने नोटबंदी लागू की थी और पांच सौ और एक हज़ार रुपये के तब के नोटों को चलन से बाहर किया था तब पांच सौ और दो हज़ार रुपये के नए नोट जारी किए गए थे.

    उन्होंने कहा, “जब एक हज़ार रुपये के नोट को चलन से बाहर किया गया तब दो हज़ार रुपये का नोट लाने के पीछे कोई लॉजिक नहीं था.”

    सुशील कुमार मोदी ने विकसित देशों का उदाहरण भी दिया जहां चलन से बाहर किए गए नोटों से बड़ा करेंसी नोट चलन में नहीं है.

  19. ब्रेकिंग न्यूज़, भूपेंद्र पटेल ने ली गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में शामिल हुए पीएम मोदी

    भूपेंद्र पटेल

    इमेज स्रोत, ANI

    भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है.

    भूपेंद्र पटेल को कल गुजरात बीजेपी के नए विधायकों ने नेता चुना था. वो दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं.

    गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आयोजित शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे.

    गुजरात विधानसभा में बीजेपी ने लगातार सातवीं बार सरकार बनाई है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 182 में से रिकॉर्ड 156 सीटें हासिल की हैं.

    मुख्यमंत्री पटेल के साथ हर्ष सिंघवी, जगदीश विश्वकर्मा, नरेश पटेल, राघव जी पटेल और कुवंरजी बावलिया समेत कई और नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    शपथ समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे.

    इनके अलावा बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने हिस्सा लिया.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  20. ब्रेकिंग न्यूज़, इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मुल्तान टेस्ट में 26 रन से हराया, सिरीज़ पर कब्ज़ा

    ज़ाहिद महमूद

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट में 26 रन से हरा दिया है. इसके साथ ही इंग्लैंड ने दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. ये मैच बेहद रोमांचक रहा.

    पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में जीत के लिए 355 रन बनाने थे लेकिन पाकिस्तान की टीम 328 रन पर आउट हो गई.

    मैच का नतीजा चौथे दिन ही आ गया.

    पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में सऊद शकील ने 94 और इमाम उल हक़ ने 60 रन बनाए. जब तक ये दोनों बल्लेबाज़ क्रीज पर थे तब तक पाकिस्तान के खेमे में जीत की उम्मीद थी. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज़ ने 45 रन बनाए.

    इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने चार और जेम्स एंडरसन ने दो विकेट लिए.

    इंग्लैंड ने पहली पारी में 281 और दूसरी पारी में 275 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने 108 रन बनाए. पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 202 रन पर आउट हो गई थी.

    इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में 74 रन से जीत हासिल की थी. सिरीज़ का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 17 दिसंबर से कराची में खेला जाएगा.