शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी, ये तीन बड़े मुद्दे उठाएगी कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी ने बुधवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में केंद्र सरकार को घेरने के लिए कई मुद्दे तय कर लिए हैं.

लाइव कवरेज

  1. शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी, ये तीन बड़े मुद्दे उठाएगी कांग्रेस

    संसद

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस पार्टी ने बुधवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में केंद्र सरकार को घेरने के लिए कई मुद्दे तय कर लिए हैं.

    कांग्रेस ने शीतकालीन सत्र को लेकर शनिवार को एक बैठक की. इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.

    इस बैठक के बारे में संचार प्रमुख जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया ,"बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जिन मुद्दों का ज़िक्र किया वो हैं- बेरोज़गारी, किसानों के लिए एमएसपी क़ानून की गारंटी, मूल्यवृद्धि और महंगाई, साइबर क्राइम, यूपीए के कार्यकाल में अधिकार आधारिक क़ानून बनाया गया था, आरटीआई, मनरेगा, वन अधिकार अधिनियम, चीन के साथ बरकरार तनाव, संवैधानिक संस्थाएं जिनकों कमज़ोर किया जा रहा है और जिनमें सरकार का हस्तक्षेप हमें रोज़ देखने को मिल रहा है."

    जयराम रमेश

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जयराम रमेश

    उन्होंने कहा, "मोरबी पुल के गिरने के मुद्दे को भी उठाया गया. न्यायपालिका और सरकार के बीच में जो तनाव बनाया जा रहा है, डॉलर के संदर्भ में रुपये के मूल्य में आई गिरावट, आर्थिक स्थिति जो काफ़ी निराशाजनक है, साथ ही उत्तर भारत में वायु प्रदूषण, कश्मीर पंडितों की टारगेट कीलिंग हुई, उस पर भी बात हुई."

    जयराम रमेश ने बताया कि कांग्रेस की ओर से तीन बड़े मुद्दों पर बात हुई.

    मोरबी

    इमेज स्रोत, ANI

    उन्होंने कहा पहला मुद्दा ये है कि, ''22 महीने से चीन के साथ सीमा पर तनाव बरकरार है और इस पर संसद में बहस नहीं हुई है. जब नवंबर 1962 में, आज से ठीक साठ साल पहले, चीन का आक्रमण हुआ था तब संसद में बहस हुआ करता था, प्रधानमंत्री सब की बातें सुना करते थे जवाब देते थे. आज की स्थिति देखिए, पिछले 22 महीने से विपक्ष कोशिश कर रही है कि बहस हो लेकिन हमें सरकार की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है."

    चीन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    "हम सिर्फ़ आलोचना के लिए ये बहस नहीं चाहते हैं. हम एक सामूहिक संकल्प बना सकते हैं इस पर और इसका एक तरीक़ा है पार्लियामेंट के अंदर बहस होना."

    "दूसरा मुद्दा है आर्थिक स्थिति का. महंगाई, बेरोज़गारी, जीएसटी, जो चुने हुए उद्योगपतियों को सार्वजनिक संपत्तियां बेची जा रही हैं."

    जयराम रमेश ने कहा, "आंकड़े बताते हैं कि निर्यात गिर रहा है. डॉलर-रुपये के मूल्य में भारी गिरावट आई है. तो इस पर हम बहस करना चाहेंगे."

    "वहीं तीसरा सबसे बड़ा मुद्दा है हमारे संस्थानों के बारे में."

    जयराम रमेश ने कहा, "जो स्वतंत्र संस्थाएं हैं, संवैधानिक संस्थाएं हैं. जैसे मीडिया, न्यायपालिका, चुनाव आयोग ऐसी संस्थाएं हैं, जिनमें हस्तक्षेप हो रहा है. जिनको प्रधानमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय का एक अंग बनाया जा रहा है."

    जयराम रमेश बोले कि कांग्रेस पार्टी इन तीन बड़े मुद्दों पर बहस चाहेगी.

  2. कांग्रेस का नरेंद्र मोदी पर वार, कहा- ‘छुई-मुई’ न बनें प्रधानमंत्री

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘’छुई-मुई’’ न बनें. कांग्रेस ने ये बयान मोदी के उन आरोपों के बाद दिया है, जिनमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस उन्हें गाली दे रही है.

    कांग्रेस ने कहा है ‘’ प्रधानमंत्री उस पर गाली देने का आरोप लगा रहे हैं लेकिन अतीत में मोदी जी कई मौकों पर विपक्षी नेताओं को निशाना बनाते हुई टिप्पणी की है. ये प्रधानमंत्री पद पर बैठे नेता को शोभा नहीं देता. इसलिए प्रधानमंत्री छुई-मुई बनने की कोशिश छोड़ दें और आलोचना को सही संदर्भ में लें.‘’

    कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मोदी प्रधानमंत्री हैं और सब लोग उनका आदर करेंगे लेकिन उन्हें भी अपने पद की गरिमा बचाए रखनी चाहिए.

  3. रावलपिंडी टेस्टः इंग्लैंड के विशाल स्कोर पर पाकिस्तान का ज़ोरदार जवाब

    बाबर आज़म

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बाबर आज़म

    रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म, इमाम-उल-हक़, अब्दुल्ला शफ़ीक़ ने इंग्लैंड के बड़े स्कोर का ज़ोरदार जवाब दिया है.

    पाकिस्तान की धरती पर 17 साल बाद उतरी इंग्लैंड की टीम ने चार बल्लेबाज़ों की शतकीय पारी की बदौलत पहली पारी में 657 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

    इसके जवाब में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म, अब्दुल्लाह शफ़ीक़ और इमाम-उल-हक़ की तिकड़ी ने शतक बनाकर जवाब दिया है.

    जहां बाबर आज़म ने 136 रनों की पारी खेली वहीं अब्दुल्लाह शफ़ीक़ ने 114 रन बनाए और इमाम-उल-हक़ ने 121 रनों की पारी खेली.

    हालांकि पाकिस्तान की टीम अब भी इंग्लैंड से 158 रन से पीछे है और ये तीनों खिलाड़ी आउट हो चुके हैं. तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक पाकिस्तान के सात विकेट पर 499 रन हैं.

    इस टेस्ट के पहले दिन ही इंग्लैंड ने 506 रन बना कर किसी भी टेस्ट के पहले दिन किसी एक टीम के सर्वाधिक रन बनाने का नया रिकॉर्ड बनाया था. वहीं इस मैच में इंग्लैंड के दो और पाकिस्तान के चार खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं.

    साथ ही मैच में अब तक सात टेस्ट शतक भी बन चुके हैं. लिहाजा यह टेस्ट मैच अपने इन कई वजहों से यादगार बन गया है.

  4. राजस्थान: आदिवासी युवक की मौत के बाद सिरोही में विरोध प्रदर्शन, प्रशासन ने बंद किया इंटरनेट,

    राजस्थान

    इमेज स्रोत, MOHAR SINGH MEENA/BBC

    गुजरात सीमा से सटे राजस्थान के सिरोही ज़िले के एक आदिवासी युवक की मौत के बाद आदिवासी दो दिन से कलेक्टर कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे हैं. मृतक युवक का शव गुजरात में मेहसाणा के एक अस्पताल में है, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

    प्रशासन का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए धरना स्थल पर लोगों को जुटाया जा रहा था. लिहाजा उसने सिरोही में शनिवार को अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं. बाहरी लोगों के सिरोही प्रवेश पर नज़र रखी जा रही है.

    राजस्थान

    इमेज स्रोत, MOHAR SINGH MEENA/BBC

    धरना स्थल पर मौजूद कांतिलाल भील ने फ़ोन पर बीबीसी से कहा, "19 नवंबर को कार्तिक भील के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की, गंभीर स्थिति में कार्तिक का कई जगह इलाज करवाया गया. आख़िर में कार्तिक को गुजरात में मेहसाणा के एक अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां इलाज के दौरान एक दिसंबर को उनकी मौत हो गई."

    कांतिलाल भील के मुताबिक, "पुलिस इस मामले में ठीक से कार्रवाई नहीं कर रही है और अभियुक्तों को बचाने का काम कर रही है."

    राजस्थान

    इमेज स्रोत, MOHAR SINGH MEENA/BBC

    लगभग तीस साल के कार्तिक भील शादी-शुदा थे. उनके दो बच्चे हैं. वह भी धरना स्थल पर मौजूद हैं. कार्तिक भील के लिए न्याय की मांग करते हुए शनिवार शाम कैंडल मार्च भी निकाला गया.

    धरना स्थल पर भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायक राजकुमार रोत समेत आदिवासी धरना स्थल पर मौजूद हैं. इनकी मांग है कि चार नामजद समेत आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाए. गिरफ्तारी नहीं होने तक धरना जारी रहेगा और शव नहीं लिया जाएगा.

    राजस्थान

    इमेज स्रोत, MOHAR SINGH MEENA/BBC

    सामाजिक कार्यकर्ता और धरने में शामिल गीगराज वर्मा ने बीबीसी से कहा, "सिरोही प्रशासन से बातचीत के बाद अब मेहसाणा में शव का पोटमोर्टम किया जाएगा और शव को सिरोही लाया जाएगा. यहां भी शव का पोस्टमार्टम कराने पर बात हुई है."

    वर्मा का कहना है, "जब तक सभी की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक शव नहीं लिया जाएगा."

    इस पूरे मामले में सिरोही ज़िला पुलिस अधीक्षक (एसपी) ममता गुप्ता ने बीबीसी से फ़ोन पर कहा, "धरना दे रहे लोग स्पष्ट मांग नहीं बता रहे हैं. इस मामले में एफआईआर में नामजद चार में से दो अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं."

  5. अमेरिका ने बी-21 न्यूक्लियर बमवर्षक विमान को दुनिया के सामने पेश किया

    बी-21 न्यूक्लियर बमवर्षक

    इमेज स्रोत, Reuters

    अमेरिकी वायु सेना ने शनिवार को बी-21 रेडर लड़ाकू विमान को दुनिया के सामने पेश किया. ये विमान पारंपरिक और परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है.

    अमेरिका इसे धीरे धीरे शीत युद्ध के समय के पारंपरिक हथियारों की जगह लेगा.

    30 साल बाद आए इस नए हर एक बमवर्षक की कीमत 700 मिलियन डॉलर पड़ेगी और ये न्यूक्लियर और पारंपरिक हथियारों को ले जाने में सक्षम होंगे.

    बताया जा रहा है कि ये बमवर्षक धीरे धीरे बी1 और बी2 मॉडल की जगह लेंगे.

    अमेरिकी वायु सेना का कहना है कि बी-21 वायु सेना के बमवर्षक विमानों के बेड़े भविष्य की रीढ़ की हड्डी साबित होंगे.

    नॉरथ्रॉप ग्रुमन का बनाया ये विमान बिना पायलट के उड़ सकता है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इस लड़ाकू विमान के बारे में अधिक जानकारी अभी साझा नहीं की गई है लेकिन कहा जा रहा है कि इसका आकार और गति कुछ ऐसी है जो इसे दुश्मन में नज़र में आने से बचाती है.

    समाचार एजेंसी एएफ़पी नॉरथ्रॉप ग्रुमन ने कहा है कि इस तरह के छह विमान फिलहाल निर्माण और टेस्टिंग के अलग-अलग चरणों में हैं.

  6. वर्ल्ड कप फ़ुटबॉलः अर्जेंटीना vs ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड vs अमेरिका मैच थोड़ी देर में, क्वार्टर फ़ाइनल की दो टीमें होंगी तय

    FIFA WORLD CUP 2022

    इमेज स्रोत, ANI

    फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप में आज से राउंड ऑफ़ 16 का मुक़ाबला शुरू हो रहा है. यह नॉकआउट दौर है, जहां हारने वाली टीमें वर्ल्ड कप से बाहर होती जाएंगी और जीतने वाली टीमें राउंड ऑफ़ 8 यानी क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंच जाएंगी.

    आज का पहला मुक़ाबला नीदरलैंड और अमेरिका के बीच है. भारतीय समयानुसार यह मैच रात साढ़े आठ बजे से खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुक़ाबला अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया के बीच है.

    पेनल्टी शूटआउट की शुरुआत भी होगी

    जहां आज से शुरू हो रहे नॉक आउट दौर में हारने वाली टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी, वहीं आज से ही पेनल्टी शूटऑउट की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.

    यानी अगर फ़ुल टाइम में स्कोर बराबरी पर रहा तो 30 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम टीमों को दिया जाएगा. उसके बाद भी अगर स्कोर दोनों टीमों के गोल बराबर रहे तो पेनल्टी शूटआउट से मैच का नतीजा निकाला जाएगा.

  7. मध्य प्रदेशः राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पर टीचर सस्पेंड,

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पर मध्य प्रदेश के एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए आदिवासी मामलों के विभाग के सहायक आयुक्त एनएस रघुवंशी का कहना था कि बरवानी ज़िले के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक राजेश कन्नोज ने ‘ज़रूरी काम’ का हवाला देते हुए 24 नवंबर को छुट्टी ली थी.

    उनका कहना है कि बाद में कन्नोज का भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का वीडियो सोशल मीडिया पर जब आया तो सरकार ने इसका संज्ञान लेते हुए उनके निलंबन के आदेश दिए हैं.

    हालांकि मध्य प्रदेश कांग्रेस समिति ने शिक्षक के निलंबन को लेकर शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है.

    पार्टी के प्रवक्ता केके मिश्र ने ट्वीट कर कहा, “आरएसएस की शाखाओं में कर्मचारी हिस्सा ले सकेंगे” का सरकारी आदेश निकालने वाली शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने राहुल गाँधी को यात्रा के समय तीर कमान देने वाले बड़वानी समाज के सरकारी टीचर को निलंबित किया है."

    कन्नोज ने ही सभा में राहुल गाँधी को तीर कमान सौंपी थी जो आदिवासियों का पारंपरिक हथियार है.

  8. उमर ख़ालिद दिल्ली दंगे के एक मामले में बरी, लेकिन अभी जेल में ही रहेंगे

    उमर ख़ालिद

    इमेज स्रोत, FB/UMAR KHALID

    इमेज कैप्शन, उमर ख़ालिद

    दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने फ़रवरी 2020 में हुए दिल्ली दंगे के एक मामले में उमर ख़ालिद और ख़ालिद सैफ़ी को बरी कर दिया है.

    फ़रवरी 2020 में दिल्ली में सीएए और एनआरसी के विरोध में हो रहे आंदोलन के दौरान दंगे भड़क गए थे.

    उस दौरान दिल्ली के उत्तरपूर्वी इलाक़े में सांप्रदायिक दंगे हुए थे, जिसमें 53 लोग मारे गए थे.

    मरने वालों में 40 मुसलमान और 13 हिंदू थे.

    कोर्ट के मुताबिक़ दोनों के ख़िलाफ़ दंगे में शामिल होने का सीधा सबूत नहीं था लिहाजा दोनों को इस मामले में बरी कर दिया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    हालांकि उमर ख़ालिद और ख़ालिद सैफ़ी अभी यूएपीए के तहत जेल में बंद हैं और अदालत के इस फ़ैसले के बावजूद वो अभी सलाखों के पीछे ही रहेंगे.

    दोनों को मामले की मूल एफ़आईआर 59 में यूएपीए यानी ग़ैर-क़ानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ़्तार किया गया था.

  9. राजस्थान में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के बाद सीकर बंद, अभियुक्तों की तलाश में राज्यभर में नाकेबंदी,

    राजू ठेहट

    इमेज स्रोत, SOCIAL MEDIA/RAJU THETH

    इमेज कैप्शन, राजू ठेहट

    राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की शनिवार को सीकर के पिपराली रोड़ स्थित उनके घर के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गई है.

    गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के बाद उनका शव सीकर ज़िला अस्पताल में है. अभी शव का पंचनामा नहीं हो सका है.

    पुलिस प्रदेश से सटी सीमाओं और राज्यभर में नाकाबंदी कर अभियुक्तों की तलाश कर रही है.

    इधर, ठेहट समर्थकों ने सीकर शहर बंद करवा दिया है और बड़ी संख्या लोग अस्पताल के बाहर मौजूद हैं.

    अस्पताल के बाहर मौजूद भीड़

    इमेज स्रोत, MOHAR SINGH MEENA/BBC

    इमेज कैप्शन, अस्पताल के बाहर मौजूद भीड़
    राजू ठेहट की हत्या के बाद उनके समर्थकों ने सीकर बंद करवा दिया

    इमेज स्रोत, MOHAR SINGH MEENA/BBC

    इमेज कैप्शन, राजू ठेहट की हत्या के बाद उनके समर्थकों ने सीकर शहर बंद करवा दिया

    राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त निदेशक गोविंद पारीक ने बीबीसी से कहा, "गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या कर दी गई है. इसमें संलिप्त पांच में से चार अभियुक्त की पहचान की जा चुकी है. पुलिस की कई टीमें गठित कर अभियुक्तों की तलाश में जुटी हैं."

    उन्होंने बताया, "शव का पंचनामा कराने के लिए मृतक ठेहट के परिजनों को समझाया जा रहा है. साथ ही राजू ठेहट के समर्थकों को भी समझाया जा रहा है जिन्होंने सीकर बंद करवाई है."

    हत्या के बाद फायरिंग करते हुए अभियुक्त

    इमेज स्रोत, CCTV Footage

    इमेज कैप्शन, हत्या के बाद फायरिंग करते हुए अभियुक्त

    घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं. इसमें चार हथियारबंद युवक राजू ठेहट के घर के गेट पर खड़े हैं और अचानक ही उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला रहे हैं.

    फुटेज में नज़र आ रहा है कि चारों युवक फायरिंग करते हुए फरार हो गए.

    इस घटना के दौरान एक अन्य शख़्स की भी गोली लगने से मौत हो गई है. पुलिस के अनुसार यह शख़्स अपने बच्चे का दाखिला कराने के लिए सीकर आया हुआ था.

    घटना के बाद सीकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालत का जायजा लिया.

    फिलहाल पुलिस के सामने अभियुक्तों की गिरफ़्तारी एक बड़ी चुनौती है.

  10. गुजरात चुनाव में योगी बोले- कांग्रेस को समाप्त करने का वक़्त आ गया है

    योगी आदित्यनाथ

    इमेज स्रोत, ANI

    गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के अंतिम दिन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अहमदाबाद में कांग्रेस पर एक बार फिर हमलावर हुए और उन्होंने कांग्रेस को ख़त्म करने की बात कही.

    वे बोले, "महात्मा गांधी आज़ादी के बाद कांग्रेस को भंग करना चाहते थे, अब वक़्त आ गया है बापू का सपना पूरा करने का."

    उन्होंने कहा, "अब देश आज़ाद हो गया है, कांग्रेस की अब कोई ज़रूरत नहीं है, इसे भंग हो ही जाना चाहिए. कांग्रेस के विसर्जन का जो सपना बापू का है, वो सपने को साकार करने का वक़्त आ गया है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    योगी आदित्यनाथ ने कहा, "कांग्रेस और आम आदमी पार्टी, जो देश की सुरक्षा और विकास के लिए बाधा हैं, उसको समाप्त कर दीजिए."

    इसके साथ ही योगी इस साल फ़रवरी-मार्च में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की विफलता पर भी बोले साथ ही इसका इस्तेमाल उन्होंने उनकी प्रासंगिकता में आ रही कमी के लिए भी किया.

    उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव हाल ही में हुआ था. वहां आप अपना खाता भी नहीं खोल सकी और कांग्रेस को कुल 403 में से केवल दो सीटें मिलीं. राम राम सत्य है के लिए भी चार लोग चाहिए होते हैं."

  11. 'हिंदुओं को मुस्लिम फॉर्मूला अपनाना चाहिए', बदरुद्दीन अजमल के इस बयान पर छिड़ा विवाद,

    बदरुद्दीन अजमल

    इमेज स्रोत, DILIP SHARMA/BBC

    ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईएयूडीएफ) के अध्यक्ष मौलाना बदरुद्दीन अजमल जनसंख्या वृद्धि पर अपने एक विवादित बयान के कारण सरकार और विपक्ष दोनों के निशाने पर आ गए हैं.

    दरअसल असम के धुबरी से सांसद बदरुद्दीन अजमल ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि हिंदुओं को "मुस्लिम फॉर्मूला" अपनाना चाहिए और अपने बच्चों की कम उम्र में शादी करनी चाहिए.

    हिंदुओं को लेकर अजमल द्वारा दिए गए इस बयान की चारों तरफ़ काफी आलोचना हो रही है.

    असम में बीजेपी सरकार के मंत्री जयंत मल्ला बरुआ ने मौलाना अजमल के इस बयान को दुर्भाग्यजनक बताते हुए उनके ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई करने के संकेत दिए है.

    मंत्री बरुआ ने मीडिया से कहा, "एक मौलाना होकर वे ऐसा बयान कैसे दे सकते है? उनके ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी लेकिन सरकार इसमें ज़्यादा शामिल नहीं होगी. वरना अजमल पक्ष के लोगों को मौका मिल जाएगा."

    असम में बीजेपी सरकार के मंत्री जयंत मल्ला बरुआ

    इमेज स्रोत, DILIP SHARMA/BBC

    इमेज कैप्शन, असम में बीजेपी सरकार के मंत्री जयंत मल्ला बरुआ

    वहीं असम विधानसभा में प्रमुख विपक्ष कांग्रेस के नेता देबब्रत सैकिया ने पुलिस से इस मामले में स्वयं संज्ञान लेते हुए शांति भंग करने के प्रयास के तहत अजमल के ख़िलाफ़ एक मामला दर्ज करने का अनुरोध किया है.

    एक बयान जारी कर कांग्रेस नेता सैकिया ने कहा, "हिन्दू युवक-युवतियों को लेकर बदरुद्दीन अजमल ने जो बयान दिया है उससे समाज की शांति भंग हो सकती है. उनके ख़िलाफ़ पुलिस को एक मामला दर्ज कर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. इस तरह के एक संप्रदाय के ख़िलाफ़ अपमानजनक बयानबाजी कतई बर्दाश्त नहीं की जा सकती."

    बदरुद्दीन अजमल ने श्रद्धा वाकर हत्याकांड के संदर्भ में "लव जिहाद" पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की हालिया टिप्पणियों पर भी प्रतिक्रिया देते हुए ये बातें कही थी.

  12. इंडोनेशिया: शादी के बाहर और शादी से पहले सेक्स करने पर मिल सकती है सज़ा

    इंडोनेशिया

    इमेज स्रोत, HOTLI SIMANJUNTAK/EPA-EFE/REX/SHUTTERSTOCK

    इंडोनेशिया की संसद जल्द ही एक ऐसा क़ानून लाने जा रही है जिसके तहत शादी के बाहर सेक्स करने पर एक साल तक की सज़ा का प्रावधान होगा.

    क़ानून की ड्राफ्टिंग में शामिल इंडोनेशियाई नेता बमबंग वुरियंतो ने कहा कि अगले हफ़्ते की शुरुआत तक ये क़ानून संसद से पास हो सकती है.

    अगर क़ानून पास होता है तो इंडोनेशियाई नागरिकों के साथ ही साथ यह विदेशियों पर भी लागू होगा.

    एडल्ट्री के तहत सजा तभी प्रभावी हो सकती है जब कोई अधिकारियों के सामने इसकी शिकायत दर्ज कराए.

    वहीं शादी के पहले भी शारीरिक संबंध बनाने पर रोक लगेगी और दोषी पाए जाने पर छह महीने तक की जेल की सजा हो सकती है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ नए क़ानून को लेकर व्यवसायी समूहों ने चिंता जताई है.

    व्यवसायी समूहों का कहना है कि एक हॉलीडे और इंवेस्टमंट डेस्टिनेशन के तौर पर मशहूर देश को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

    इससे पहले साल 2019 में भी क़ानून का एक मसौदा पारित होने के लिए निर्धारित किया गया था, जिसके बाद देशव्यापी प्रदर्शन हुए थे.

  13. अपनी सुरक्षा ज़रूरतों को पूरा करने के लिए आत्मनिर्भर होना ज़रूरी: नेवी प्रमुख

    भारतीय नेवी प्रमुख

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, फ़ाइल फोटो

    भारतीय नौसेना दिवस के मौक़े पर आज नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरी कुमार ने कहा कि देश की सुरक्षा ज़रूरतों की पूर्ति के लिए भारत को आत्मनिर्भर होने की ज़रूरत है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ नेवी प्रमुख ने कहा कि हमारा मक़सद मेड-इन-इंडिया सुरक्षा उपकरणों को तैयार करना है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    रूस-यूक्रेन युद्ध और इस कारण हो रही वैश्विक गतिविधियों की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि हम अपनी सुरक्षा ज़रूरतों के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रह सकते.

    उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने आत्मनिर्भर भारत को लेकर साफ़ निर्देश दिए हैं और शीर्ष नेतृत्व के लिए नौसेना की भी यही प्रतिबद्धता है कि हम 2047 तक आत्मनिर्भर नौसेना बन जाएंगे.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    साथ ही उनहोंने कहा, "आईएनएस विक्रांत का कमीशन देश और नौसेना के लिए एक ऐतिहासिक घटना है और यह वास्तव में आत्मानिर्भरता का मशाल वाहक है. ऐसे बहुत कम देश हैं जिनके पास एक विमानवाहक पोत बनाने की क्षमता है और अब हम उन चुनिंदा देशों में से एक हैं."

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    नेवी प्रमुख ने कहा कि अग्निवीरों के पहले बैच की रिपोर्ट आ चुकी है, लगभग 3000 अग्निवीर शामिल हो चुके हैं जिनमें से लगभग 341 महिलाएं हैं. अगले साल हम महिला अधिकारियों को सभी शाखाओं में शामिल करने पर विचार कर रहे हैं, न कि केवल 7-8 शाखाओं में.

  14. चुनावी फ़ायदे के लिए मेरे बयान का दुरुपयोग कर रही है बीजेपी : मल्लिकार्जुन खड़गे

    मल्लिकार्जुन खड़गे

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि बीजेपी चुनावी फ़ायदे के लिए उनके एक बयान का दुरुपयोग कर रही है.

    खड़गे ने कहा, "वे इसका दुरुपयोग चुनावी फ़ायदे के लिए कर रहे हैं. हमारे लिए, राजनीति का मतलब व्यक्तिवाद नहीं है. ये नीतियों के बारे में है. वे इसे केवल एक व्यक्ति से जोड़कर देखते हैं, जो हर जगह है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इससे पहले गुजरात में एक रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना रावण से कर दी थी.

    उन्होंने अपने भाषण में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था, ''प्रधानमंत्री बोलते हैं कि किसी और को मत देखो. मोदी को देखकर वोट दो. कितनी बार तुम्हारी सूरत देखें? कॉरपोरेशन में भी तुम्हारी सूरत देखना है. विधानसभा चुनाव में, संसदीय इलेक्शन में भी सूरत देखना. हर जगह पर, क्या रावण की तरह आपके 100 मुख हैं. मुझे समझ नहीं आता.”

    बीजेपी ने खड़गे के इस बयान को अनुचित बताते हुए कहा था कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल गुजरात के पूत के लिए करना, वो भी गुजरात में खड़े होकर करना यह उचित नहीं है.

  15. पश्चिम बंगाल: कांथी में बम विस्फोट, तृणमूल कांग्रेस नेता समेत तीन की मौत,

    पश्चिम बंगाल

    इमेज स्रोत, प्रभाकर मणि तिवारी/बीबीसी

    पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर ज़िले के कांथी में शुक्रवार देर रात तृणमूल कांग्रेस के एक नेता के मकान में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए.

    यह घटना अर्जुन नगर ग्राम पंचायत के नाड़याविला गांव में हुई.

    मृतकों में तृणमूल के स्थानीय नेता राजकुमार मान्ना शामिल हैं. उनके अलावा राजकुमार के भाई देव कुमार मान्ना और एक अन्य व्यक्ति विश्वजीत गाएन की भी मौत हो गई.

    जिस इलाक़े में यह घटना हुई उसके पास ही शनिवार को तृणमूल कांग्रेस सांसद और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की सभा होनी थी.

    मौक़े से विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी का घर भी ज्यादा दूर नहीं है.

    इस विस्फोट को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि तृणमूल के लोग घर में बम बना रहे थे, जिसके फटने से यह हादसा हुआ.

    बीते साल विधानसभा चुनाव के बाद से ही यह इलाक़ा अक्सर हिंसा के लिए सुर्खियों में रहा है.

    भगवानपुर के भाजपा विधायक रवींद्रनाथ माइती ने कहा, "रात के अंधेरे में बम बनाने के दौरान यह घटना हुई. इसमें मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती है. अब पुलिस की सहायता से शवों को ग़ायब करने की साजिश रची जा रही है."

    कांथी के एक अन्य भाजपा नेता तापस कुमार दोलुई ने भी आरोप लगाया, "तृणमूल कांग्रेस नेता के घर में बम बनाते समय ही यह हादसा हुआ."

    दूसरी ओर, भगवानपुर के पूर्व तृणमूल कांग्रेस विधायक अर्धेंदु माइती ने कहा, फिलहाल इस विस्फोट का पूरा ब्योरा नहीं मिल सका है. पुलिस ने फिलहाल जांच चलने की बात कह कर इस विस्फोट पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

  16. ब्रेकिंग न्यूज़, भारत-बांग्लादेश सिरीज़ से मोहम्मद शमी बाहर, उमरान मलिक को मिली जगह

    मोहम्मद शमी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत-बांग्लादेश वनडे सिरीज़ के लिए तैयार की गई भारतीय टीम के खिलाड़ियों की सूची में गेंदबाज़ मोहम्मद शमी का नाम शामिल नहीं है.

    उनकी जगह उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को कंधे पर चोट के कारण सिरीज़ से बाहर रखा गया है.

    बीसीसीआई ने बताया कि मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के बाद अभ्यास शुरू करने के ठीक बाद कंधे पर चोट लगी थी. उन्हें एनसीए में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है और वो तीन मैचों वाली आगामी भारत-बांग्लादेश सिरीज़ का हिस्सा नहीं होंगे.

    इधर वनडे सिरीज़ से पहले भारतीय टीम बांग्लादेश पहुंच गई है.

    भारतीय टीम में शामिल किए गए खिलाड़ी- रोहित शर्मा (कप्तान), केल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ईशान किशन (विकेट कीपर), शहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शर्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन.

  17. राजस्थान: 75 रुपए के लिए गोली मारकर महिला की हत्या, सात गिरफ्तार,

    राजस्थान

    इमेज स्रोत, Mohar Singh Meena/BBC

    राजस्थान में करौली ज़िले के मालपुर थाना इलाक़े में तीस नवंबर को एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

    इस मामले में बीचबचाव करने आए अन्य दो युवक घायल हैं. इस मामले में एफ़आईआर होने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

    मासलपुर थाना अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह ने बीबीसी से कहा, "देवरी गांव में मृतक महिला के परिवार ने खेत जुताई के लिए ट्रैक्टर मंगवाया था, पीड़ित पक्ष ने जुताई के बाद खेत को सवा बीघा बताया जबकि आरोपी पक्ष ने डेढ़ बीघा बताया. जुताई के पैसों के लेनदेन में विवाद बढ़ गया."

    उन्होंने कहा, "शुरुआती तौर पर 75 रुपए के लेनदेन को लेकर ही गोली मारकर हत्या की बात सामने आ रही है. सात नामजद अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं, जांच अभी जारी है."

    मृतक महिला का परिवार और अभियुक्त एक ही गांव के हैं. महिला की हत्या के बाद गांव में तनावपूर्ण शांति है.

    इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 289/22, 147, 148, 149, 207, 302 और 306 में एफ़आईआर दर्ज की गई है.

    मासलपुर के एक ग्रामीण ने फ़ोन पर बीबीसी से कहा, "इन दिनों अधिकतर किसान गेहूं की बुवाई के लिए खेत जुताई करवा रहे हैं. एक एक बीघा जुताई के लिए तीन सौ से साढ़े तीन सौ रुपए लेते हैं."

  18. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने पद्म भूषण सम्मान मिलने पर क्या कहा?

    सुंदर पिचाई

    इमेज स्रोत, TWITTER/@SandhuTaranjitS

    अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने शुक्रवार को गूगल के प्रमुख सुंचर पिचाई को भारत सरकार की ओर से मिला पद्म भूषण अवॉर्ड सौंपा.

    भारत सरकार की तरफ़ से मिला ये सम्मान स्वीकार करने के बाद सुंदर पिचाई ने एक ब्लॉग लिखा जिसमें उन्होंने लिखा कि भारत उनका एक हिस्सा है जो हमेशा उनके साथ रहता है.

    उन्होंने कहा, ''मैं जहां भी जाता हूं, अपने अंदर बसे भारत को साथ ले जाता हूं. इस ख़ूबसूरत सम्मान को छोड़कर, जिसे मैं किसी एक जगह पर सुरक्षित रखूंगा.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अपने ब्लॉग पोस्ट में पिचाई ने लिखा कि इस सम्मान के लिए वे भारत सरकार और यहां के लोगों के प्रति आभारी हैं.

    उन्होंने लिखा, "मुझे बनाने वाले देश की तरफ़ से ये सम्मान मिलना अविश्वसनीय है."

    सुंदर पिचाई ने तकनीक और भारत के डिजिटल भविष्य के बारे में भी बात की और लिखा, "तकनीक में हो रहे निरंतर बदलाव के बीच पिछले कुछ सालों में बार-बार भारत लौटना मेरे लिए सुखद रहा है."

    भारत का डिजिटल भविष्य उज्जवल

    पिचाई ने लिखा कि डिजिटल पेमेंट से लेकर वॉइस टेक्नोलॉजी तक, भारत में हो रहे नए बदलाव तेज़ी से दुनियाभर के लोगों को फायदा पहुंचा रहे हैं. व्यवसाय डिजिटल क्षेत्र में आ रहे इन परिवर्तन के अवसरों का फायदा उठा रहे हैं और गांवों तक में पहले के मुक़ाबले इंटरनेट की पहुंच बढ़ी है.

    उन्होंने लिखा, "प्रधानमंत्री मोदी की डिजिटल इंडिया पहल निश्चित रूप से इस बदलाव में मददगार साबित हुई है और मुझे गर्व है कि गूगल भारत सरकार, वहां के व्यवसाय और समुदायों के साथ मिलकर पिछले दो दशकों से निवेश करना जारी रखे हुए है."

    "हमने हाल ही में घोषणा की थी कि हम भारत के डिजिटल भविष्य के लिए 10 अरब डॉलर का निवेश करेंगे. हम किफ़ायती इंटरनेट एक्सेस को सक्षम करने के लिए काम करेंगे, भारत की अनूठी जरूरतों के लिए उत्पादों का निर्माण करेंगे, उनके डिजिटल परिवर्तन में सभी आकारों के व्यवसायों की मदद करेंगे और बड़ी सामाजिक चुनौतियों से निपटने के लिए आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करेंगे."

    उन्होंने लिखा, "इस साल की शुरुआत में हमने गूगल ट्रांसलेट में 24 नई भाषाओं को जोड़ा है जिनमें से आठ भारतीय भाषाएं हैं."

    पिचाई ने लिखा कि भविष्य में वो भारत को लेकर और अधिक संभावनाएं देख रहे हैं.

  19. फ़ीफ़ा विश्व कप: ब्राजील को 1-0 से हराया, ऐसा करने वाला पहला अफ्रीकी देश बना कैमरून

    कैमरून

    इमेज स्रोत, Getty Images

    फ़ीफ़ा विश्व कप में शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा. कैमरून ने पांच बार के विश्व कप चैंपियन ब्राज़ील को 1-0 से हरा दिया.

    विश्व कप के किसी मैच में ब्राज़ील को हराने वाला कैमरून, पहला अफ्रीकी देश है.

    कैमरून के खिलाड़ी विन्सेंट अबूबकर ने मैच के आख़िरी कुछ मिनटों में पहला गोल दागकर इतिहास रच दिया.

    हालांकि इसके बावजूद ब्राज़ील ग्रुप जी में 6 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर बना हुआ है और कैमरून की टीम अगले राउंड में नहीं पहुंच पाई.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कैमरून की टीम ग्रुप जी में 4 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर थी. वहीं सर्बिया अंक तालिका में मात्र एक प्वाइंट्स के साथ सबसे निचले पायदान पर.

    ब्राज़ील की टीम ने पहले ही प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर ली थी.

    दूसरी तरफ़ शुक्रवार को हुए दूसरे मुक़ाबले में स्विट्ज़रलैंड ने सर्बिया को 3-2 से हरा दिया. अब क्वार्टर फाइनल में स्विट्ज़रलैंड का मुक़ाबला पुर्तगाल की टीम से होगा.

  20. अमेरिका के बिना यूरोप मुसीबत में होगा- फिनलैंड की प्रधानमंत्री ने कहा

    फिनलैंड

    इमेज स्रोत, EPA-EFE/REX/SHUTTERSTOCK

    फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन का कहना है कि यूक्रेन पर रूसी हमले का सामना करने के लिए यूरोप 'उतना मज़बूत नहीं है' और उसे अमेरिका के सहयोग पर निर्भर रहना पड़ा है.

    अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान सना मरीन ने कहा कि यूरोप की रक्षा ताकतों को मज़बूत किया जाना चाहिए.

    उन्होंने कहा, "मुझे आपसे ईमानदारी से ये बात कहनी होगी कि यूरोप अभी पर्याप्त मज़बूत नहीं है. हम अमेरिका के बिना मुसीबत में होंगे."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    यूक्रेन को सैन्य सहायता मुहैया कराने वाले देशों में अमेरिका सबसे आगे है.

    पिछले महीने ब्रिटेन के हाउस ऑफ] कॉमन्स की एक रिसर्च ब्रीफिंग में कहा गया था कि फरवरी में रूस-यूक्रेन युद्ध की शुरुआत के बाद से अमेरिका ने यूक्रेन को 18.6 अरब डॉलर की सैन्य सहायता देने की घोषणा की है.

    यूक्रेन को सैन्य मदद पहुंचाने वाले देशों में अमेरिका के बाद यूरोपीय संघ दूसरे नंबर पर है. वहीं ब्रिटेन तीसरे स्थान पर, लेकिन दी कील इंस्टीट्यूट फॉर दी वर्ल्ड इकोनॉमी का कहना है कि अमेरिकी सहयोग के मुक़ाबले यूरोपीय संघ और ब्रिटेन का योगदान काफ़ी कम है.

    फिनलैंड की प्रधानमंत्री का कहना है कि यूक्रेन को सैन्य मदद पहुंचाने के बीच यूरोपीय देशों के रक्षा भंडार घट रहे हैं इसलिए यूरोपीय रक्षा ताकतों को और मज़बूत करने की ज़रूरत है.

    उन्होंने कहा, "अमेरिका ने यूक्रेन को हथियार को दिए ही हैं, साथ ही आर्थिक और मानवीय सहायता भी पहुंचाई है और यूरोप अभी इतना सशक्त नहीं है."