इंग्लैड-पाकिस्तान सिरीज़: इंग्लैंड के कई खिलाड़ी बीमार, पहले टेस्ट को लेकर अनिश्चितता

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी है कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों के वायरल इन्फ़ेक्शन से पीड़ित होने के कारण पहले टेस्ट को लेकर कल फ़ैसला होगा.

लाइव कवरेज

प्रियंका झा and शुभम किशोर

  1. इंग्लैड-पाकिस्तान सिरीज़: इंग्लैंड के कई खिलाड़ी बीमार, पहले टेस्ट को लेकर अनिश्चितता

    इंग्लैड और पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Matthew Lewis/Getty Images

    इंग्लैड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सिरीज़ को लेकर संशय बना हुआ है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी है कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों के वायरल इन्फ़ेक्शन से पीड़ित होने के कारण पहले टेस्ट को लेकर कल फ़ैसला होगा.

    इंग्लैड क्रिकेट बोर्ट ने एक बयान में कहा है, “पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आज इग्लैंड के खिलाड़ियों के वायरल इन्फ़ेक्शन के बारे में बात की और दोनों ही पक्षों इस बात पर सहमत हुए कि पहले टेस्ट को शुरू करने का फ़ैसला कल सुबह साढ़े सात बजे लिया जाएगा.”

    दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट गुरुवार से शुरु होना है. बयान में कहा गया है कि अगर दोनों के बोर्ड इस बात पर सहमत हुए कि इंग्लैंड के ख़िलाड़ी मैदान पर उतरने के लिए स्वस्थ नहीं हैं, तो मैच शुक्रवार से शुरू होगा.

    17 सालों के बाद ये पहला मौका होगा जब इंग्लैंड पाकिस्तान की ज़मीन पर टेस्ट मैच खेलने उतरेगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  2. रवीश कुमार का एनडीटीवी से इस्तीफ़ा

    रवीश

    इमेज स्रोत, Getty Images

    एनडीटीवी के पत्रकार रवीश कुमार ने इस्तीफ़ा दे दिया है. एनडीटीवी ग्रुप की प्रेसिडेंट सुपर्णा सिंह की तरफ़ से वहां के कर्मचारियों को एक मेल भेजा गया जिसमें लिखा है, "रवीश ने एनडीटीवी से इस्तीफ़ा दे दिया है और कंपनी ने उनका इस्तीफ़ा तुरंत प्रभाव से लागू करने की गुज़ारिश को स्वीकार लिया."

    रवीश का इस्तीफ़ा प्रणय रॉय और राधिका रॉय के आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर्स के पद से इस्तीफ़ा देने के एक दिन बाद आया है. ये कंपनी एनडीटीवी की प्रमोटर ग्रुप व्हेकिल है.

    इससे ठीक एक दिन पहले आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड ने अपने इक्विटी शेयर की जानकारी दी थी. जिसमें से 99.5 फ़ीसदी इक्विटी शेयर विश्व प्रधान कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड के पास हैं, ये वो कंपनी है जिसका अधिग्रहण अडानी ग्रुप की मीडिया कंपनी एएमजीमीडिया नेटवर्क्स ने किया है. इसके साथ ही अडानी ग्रुप के पास अब एनडीटीवी की 29.18 फ़ीसदी हिस्सेदारी है.

    रवीश

    इमेज स्रोत, Getty Images

    रवीश कुमार अपने प्रोग्राम 'रवीश की रिपोर्ट' से मशहूर हुए और बाद में प्राइम टाइम के साथ एनडीटीवी इंडिया के प्रमुख चेहरा बने रहे. उन्हें रैमन मैगसेसे पुरस्कार मिल चुका है.

    वो सरकार की आलोचना के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.

  3. जुलाई-सितंबर की तिमाही में 6.3 फीसदी रही जीडीपी, क्यों धीमी हुई रफ़्तार?

    जीडीपी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की आर्थिक वृद्धि धीमी होकर 6.3 प्रतिशत पर आ गई.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मुख्य रूप से मैन्युफैक्चरिंगऔर माइनिंग सेक्टर के खराब प्रदर्शन के कारण अर्थव्यवस्था की रफ़्तार धीमी हुई है.

    आंकड़ों के अनुसार, जुलाई-सितंबर, 2021-22 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 8.4 फीसदी की वृद्धि हुई थी. चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 13.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी.

  4. पीएम मोदी के लिए इस्तेमाल किए गए शब्द कांग्रेस की मानसिकता दिखाते हैं - राजनाथ सिंह

    राजनाथ सिंह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की आलोचना करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के लिए इस्तेमाल किए गए शब्द न सिर्फ़ खड़गे बल्कि पूरी कांग्रेस पार्टी की मानसिकता दिखाते हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, अहमदाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, “कांग्रेस आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रही है. ऐसे आपत्तिजनक शब्दों का किसी के लिए भी इस्तेमाल एक स्वस्थ लोकतंत्र का संकेत नहीं है.

    कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल सिर्फ़ उनकी मानसिकता नहीं, पूरे कांग्रेस की मानसिकता का नतीजा है.” उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री सिर्फ़ एक व्यक्ति नहीं हैं, एक संस्था हैं और वो पीएम के बारे में ऐसे बयान दे रहे हैं.”

    खड़गे ने अहमदाबाद में एक रैली के दौरान कहा था, “पीएम हर वक्त अपनी ही बात करते हैं. आप किसी को मत देखो, मोदी को देखकर वोट दो. आपकी सूरत कितनी बार देखनी है. कॉरपोरेशन में भी आपकी सूरत देखना, एमएलए के इलेक्शन में भी आपकी सूरत देखना, एमपी इलेक्शन में भी आपकी सूरत देखना... हर जगह..आप के रावण के जैसे 100 चेहरे हैं क्या?

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  5. AIIMS Server Down: दिन भर, पूरा दिन, पूरी ख़बर, इक़बाल अहमद और सुमिरन प्रीत कौर के साथ...

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  6. पंजाब: संगरूर में मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शनकारी मजदूरों पर लाठीचार्ज

    पंजाब

    पंजाब के संगरूर में 'ज़मीन प्राप्ति संघर्ष कमेटी' की तरफ़ से अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के आवास के बाहर बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन किया गया.

    पूरे पंजाब से 'ज़मीन प्राप्ति संघर्ष कमेटी' की तरफ से मज़दूर अपनी मांगों को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे थे.

    इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं. अपनी मांगों को लेकर संगरूर में मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे पंजाब भर से आए प्रदर्शनकारियों पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

    पंजाब

    ये मजदूर पहले पटियाला बायपास पर इकट्ठा हुए उसके बाद सीएम आवास की ओर बढ़े जहां पहले से ही भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था. पंजाब भर से आए मजदूर संगठन जब सीएम के घर की और जाने लगे तो पुलिस ने रोका जहां झड़प जैसी स्थिति पैदा हो गई जिसमें कुछ मजदूर घायल हो गए.

    अब मजदूर संगठन मुख्यमंत्री की कॉलोनी के गेट के आगे धरना लगाकर बैठे हैं. मजदूरों की मांग है कि महंगाई के साथ हमारी मजदूरी का रेट भी बढ़ाया जाना चाहिए. मजदूरों की मांग है कि पंचायती जमीन को लेकर है 33 फ़ीसदी जमीन पिछड़ों को खेती करने के लिए देनी होती है पर पंजाब में कई जगहों पर ऐसे मामले आए हैं कि जनरल कैटिगरी के लोग पिछड़ों के नाम पर ठेके पर जमीन ले लेते हैं और खेती करते हैं.

    मजदूरों की मांग है कि जिन मजदूरों के पास अपने अच्छे घर नहीं है सरकार के द्वारा किए गए वादे अनुसार उन्हें पंचायती जमीन में से घर बनाने के लिए प्लाट दिए जाएं.

  7. ऋषि सुनक ने चीन पर किया करारा हमला

    वीडियो कैप्शन, ऋषि सुनक ने चीन पर किया करारा हमला

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने चीन पर करारा हमला बोला है.

    उन्होंने कहा कि चीन के साथ सुनहरा दौर बीत चुका है.

    सुनक ने इस मौके पर बीबीसी पत्रकार पर 'हमले' का मुद्दा भी उठाया.

    चीन में इन दिनों कोविड लॉकडाउन के ख़िलाफ़ सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी हैं.

  8. पीएम मोदी की चेन्नई यात्रा के दौरान नहीं हुई सुरक्षा चूक: तमिलनाडु पुलिस

    मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    चेन्नई में पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर उठते सवाल पर तमिलनाडु के डीजीपी ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान किसी तरह की सुरक्षा चूक नहीं हुई.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डीजीपी शीलेंद्र बाबू ने कहा, "पीएम जब चेन्नई एक कार्यक्रम में आए थे, उस दौरान किसी तरह की सुरक्षा में चूक नहीं हुई."

    उन्होंने कहा, "हर साल एक प्रैक्टिस है कि पुलिस विभाग सभी उपकरणों का ऑडिट करती है. तमिलनाडु पुलिस के सारे उपकरण सही तरीके से काम कर रहे है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पुलिस ने ये भी कहा कि उन्हें किसी तरह की सुरक्षा चूक के बारे में एसपीजी ने भी कोई शिकायत नहीं की है.

    इससे पहले बीजेपी तमिलनाडु के बीजेपी चीफ़ ने पर्याप्त सुरक्षा नहीं होने की शिकायत की थी और इसे लेकर वो राज्यपाल आरएन रवि से भी मिले थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि मेटल डिटेक्टर ठीक से काम नहीं कर रहे थे.

    पीएम मोदी जुलाई में चेन्नई गए थे.

  9. इस स्कूल में बच्चे सीख रहे हैं बैंकिंग के गुर

    वीडियो कैप्शन, तेलंगाना के चिलपुर के एक स्कूल में बच्चे सीख रहे हैं बैंकिंग के गुर

    बैंक तो बड़ों के लिए होते हैं. बच्चों का वहां क्या काम. कई लोग ऐसा सोचते होंगे.

    लेकिन तेलंगाना में एक बैंक ऐसा है जो सिर्फ़ बच्चों के लिए है और इसे बच्चे ही चलाते हैं.

    कई बच्चे इस बैंक के ज़रिए सेविंग्स के गुर भी सीख रहे हैं. ये बैंक है तेलंगाना के चिलपुर के एक स्कूल में.

    देखिए बीबीसी के सहयोगी प्रवीण शुभम की रिपोर्ट.

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, अफ़ग़ानिस्तान: मदरसे में धमाका, कम से कम 15 लोगों की मौत, 27 घायल

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    अफ़ग़ानिस्तान के समांगन प्रांत के ऐबक शहर में 'जिहादिया' नामक एक मदरसे में विस्फोट की ख़बर है.

    अफ़ग़ान न्यूज़ चैनल टोलो न्यूज़ ने अस्पताल के अधिकारियों के हवाले से बताया कि इस विस्फोट में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 27 घायल हो गए.

    कुछ स्थानीय मीडिया में इस विस्फोट से हुए हताहतों के बारे में अलग-अलग आंकड़े दिए गए हैं.

    स्थानीय अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि धमाका दोपहर की नमाज के दौरान हुआ. अभी तक किसी भी समूह ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है.

    तालिबान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    तालिबान की इंटीरियर मिनिस्ट्री के प्रवक्ता ने बीबीसी को विस्फोट की पुष्टि करते हुए बताया कि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं.

    स्थानीय अस्पताल के एक डॉक्टर ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से कहा कि हताहतों में ज़्यादातर मदरसों के छात्र हैं.

    इंटीरियर मिनिस्ट्री के प्रवक्ता अब्दुल नफी टक्कुर ने कहा कि तालिबान की सुरक्षा एजेंसियां हमले की जांच कर रही हैं और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.

  11. पायल और यशविकाः दो लड़कियों के बीच प्यार और शादी की कहानी

    वीडियो कैप्शन, पायल और यशविकाः दो लड़कियों के बीच प्यार और शादी की कहानी

    यशविका और पायल शादी करके एकसाथ रहती हैं. वो मुंबई के पास लोनावला में रहते हैं. इस समलैंगिक जोड़ी ने परिवार से दूर शादी रचाई . यशविका और पायल का ‘यशाल व्लॉग्स’ नाम से यूट्यूब चैनल भी है.

    उन्होंने अपनी शादी की हर रस्म इस यूट्यूब चैनल पर दिखाई. उन्होंने अपने प्यार और शादी तक के सफ़र को भी साझा किया.

  12. चीन और रूस के सैन्य विमान एयर डिफेंस ज़ोन में घुसे: दक्षिण कोरिया

    दक्षिण कोरियाई लड़ाकू विमानों की फ़ाइल तस्वीर

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, दक्षिण कोरियाई लड़ाकू विमानों की फ़ाइल तस्वीर

    दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा है कि बुधवार को छह रूसी और दो चीनी लड़ाकू विमानों ने उनके एयर डिफेंस ज़ोन में घुसपैठ की. इसकी वजह से उन्होंने वहां अपने फ़ाइटर जेट भेजे.

    दक्षिण कोरिया के जॉइंट चीफ़ स्टाफ ने बुधवार को कहा कि चीनी के एच-6 बमवर्षक विमान कई बार कोरियाई एयर डिफेंस आइडेंटिफ़िकेशन ज़ोन में घुसे और बाहर गए.

    उसने मुताबिक कुछ ही घंटों के बाद वो ईस्ट सी जिसे सी ऑफ़ जापान कहते हैं, वहां से फिर दो रूसी एसयू-35 विमान चार टीयू-95 विमानों के साथ अंदर घुसे.

    दक्षिण कोरिया ने कहा कि इसके बाद सभी विमान वॉर ज़ोन के बाहर चले गए और किसी ने भी दक्षिण कोरिया के एयर स्पेस का उल्लंघन नहीं किया.

    एयर डिफेंस आइडेंटिफ़िकेशन ज़ोन किसी देश की वायु सीमा से बाहर का इलाका होता है और वहां वो देश सुरक्षा कारणों से इस इलाके को कंट्रोल करने की कोशिश करता है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय ट्रीटी में इसे परिभाषित नहीं किया गया है.

    दक्षिण कोरिया ने कहा, “हमारी सेना ने रूसी और चीनी विमानों के कोरियाई एयर डिफेंस आइडेंटिफ़िकेशन ज़ोन में घुसने से पहले ही अपने मिलिट्री विमान वहां भेज दिए थे ताकि समय रहते बचाव के कदम उठाए जाएं.”

  13. इतनी बड़ी गोल्डफ़िश कि दोनों हाथों से भी नहीं उठाई जा सकी

    वीडियो कैप्शन, इतनी बड़ी गोल्डफिश कि दोनों हाथों से भी नहीं उठाई जा सकी

    ऐसा नज़ारा कम ही देखने को मिलता है क्योंकि छोटी-छोटी गोल्डफ़िश कई घरों में सजावट का काम करती हैं. लेकिन यहां मामला कुछ अलग है.

    एंडी हैकेट की क़िस्मत चमकी और उनके हाथ ऐसी गोल्डफ़िश लगी, जिसे उठाने के लिए उन्हें अपने दोनों हाथ इस्तेमाल करने पड़े. इस मछली को ‘द कैरट’ नाम दिया गया है. जब इसका वज़न नापा गया कि तो ये 30 किलोग्राम की निकली.

    आम तौर पर गोल्डफ़िश मछली कुछ इंच से ज़्यादा बड़ी नहीं होती और इन्हें घरों के एक्वेरियम में रखा और पाला जाता है. लेकिन जो मछली हैकेट के हाथ लगी, वो कार्प फ़ैमिली की थी.

  14. पाकिस्तान: 'आत्मघाती हमलावर ने रिक्शे से पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी थी...'

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, EPA-EFE/REX/Shutterstock

    पाकिस्तान के क्वेटा शहर में हुए धमाके पर क्षेत्र के डीआईजी गुलाम अज़फर महेसर का कहना है कि बिलीली में हुए आत्मघाती हमले में हमलावर रिक्शे पर सवार था.

    घटनास्थल पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आत्मघाती हमलावर ने एक पुलिस ट्रक से एक रिक्शे को टक्कर मार दी, जिसके बाद विस्फोट हुआ.

    उन्होंने बताया कि इस विस्फोट के कारण पुलिसकर्मियों की गाड़ी पलट कर खाई में जा गिरी जिससे पुलिसकर्मियों को अधिक चोटें आई हैं.

    डीआईजी गुलाम अज़फर महेसर

    इमेज स्रोत, ABDUL JABBAR

    इमेज कैप्शन, डीआईजी गुलाम अज़फर महेसर

    उन्होंने कहा कि विस्फोट की चपेट में एक टोयोटा कोरोला और एक अन्य सुजुकी कार समेत पुलिस व्हीकल समेत तीन गाड़ी आ गए. हमलावर का शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर पड़ा हुआ मिला.

    इस आत्मघाती में अब तक लोगों के मरने की पुष्टि हुई है जिसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है. घटना में 25 लोग घायल हो गए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  15. यूपी में वाल्मीकि समाज की शादी में 60 पुलिसवालों की तैनाती का पूरा मामला क्या है

    balmiki shadi dalit
    इमेज कैप्शन, संभल ज़िले के वाल्मीकि परिवार में हुई ये शादी सुर्ख़ियों में है

    बीते शुक्रवार की रात उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले की गुन्नौर तहसील के गांव लोहामई में हुई एक शादी इन दिनों सुर्ख़ियों में है. ऐसा इसलिए है क्योंकि गांव के राजेंद्र उर्फ़ राजू वाल्मीकि की बेटी रवीना की शादी में क़रीब 60 पुलिसकर्मी शामिल हुए.

    ये पुलिसकर्मी किसी बुलावे पर यहां नहीं आए थे बल्कि इसलिए आए थे ताकि रवीना की शादी में गांव में बारात चढ़त और दूल्हे की घुड़चढ़ी के दौरान कोई व्यवधान पैदा न कर सके.

    राजू वाल्मीकि ने 31 अक्तूबर को पुलिस अधीक्षक (संभल) को एक शिकायती पत्र सौंपा था. उन्होंने लिखा था कि 25 नवंबर को उनके गांव में बेटी की शादी है, लेकिन सजातीय लोग गांव में दूल्हे की बारात नहीं चढ़ने देने की धमकी दे रहे हैं.

    इस शिकायत के बाद संभल के ज़िला पुलिस अधिकारी चक्रेश मिश्र ने संज्ञान लेकर सीओ आलोक कुमार को मामले को देखने को कहा. संभल के एडिशनल पुलिस अधीक्षक श्रीश श्चंद्र ने बताया, "इस बारे में शिकायत मिली थी. उन्होंने आशंका जताई थी कि कोई विरोध कर सकता है, लेकिन विरोध जैसी कोई बात नहीं दिखी. पूरे गांव में बारात चढ़ी और विवाह ख़ुशी के साथ संपन्न हुआ."

  16. भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरा वनडे रद्द, न्यूज़ीलैंड ने 1-0 से जीती सिरीज़

    मैच

    इमेज स्रोत, Joe Allison/Getty Images

    भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरिज़ का आखिरी मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा . इसी के साथ न्यू ज़ीलैंड ने तीन मैचों की सिरीज़ 1-0 से जीत ली है.

    आख़िरी मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 219 रन बनाए. जवाब में न्यू ज़ीलैंड ने 18 ओवर में 104 रन बनाए. इसके बाद मैच नहीं खेला जा सका.

    पूरी सिरीज़ में सिर्फ़ एक ही मैच खेला जा सका. दो मैचों बारिश के कारण रद्द कर दिए गए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  17. सौराष्ट्र में किसान पलायन के लिए क्यों मजबूर हैं?

    वीडियो कैप्शन, गुजरात के सौराष्ट्र से क्यों जा रहे हैं युवा? क्या इस बार किसानों का दर्द झलकेगा चुनाव में

    हाल ही में गुजरात से एक ख़बर आई थी कि वहां किसानों ने लहसुन के दाम गिरने की वजह से उसे मुफ़्त में बांट दिया है.

    देश के कई हिस्सों में किसानों की बुरी आर्थिक स्थिति और उसकी वजह से आत्महत्या के बारे में ख़बरें आती रहती हैं.

    लेकिन गुजरात के किसानों का क्या हाल है, जहां बड़ी संख्या में छोटे किसान रहते हैं.

    देखिए, गुजरात के सौराष्ट्र में किसानों के हाल पर बीबीसी संवाददाता विनीत खरे की रिपोर्ट

  18. ब्रेकिंग न्यूज़, चीन के पूर्व राष्ट्रपति जियांग ज़ेमिन का 96 वर्ष की आयु में निधन

    जियांग ज़ेमिन

    इमेज स्रोत, REUTERS/Jeff Mitchell/File Photo

    इमेज कैप्शन, जियांग ज़ेमिन

    चीन के पूर्व राष्ट्रपति जियांग ज़ेमिन का बुधवार को 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया. चीन के सरकारी मीडिया के मुताबिक़ जियांग ज़ेमिन ब्लड कैंसर से पीड़ित थे.

    शिनहुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि जियांग ज़ेमिन की शंघाई में हुई और इसकी जानकारी देते हुए सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने चीनी जनता के नाम पत्र लिखा है.

    इस चिट्ठी में लिखा गया है, "उनकी मौत की घोषणा भारी दुख के साथ की जा रही है. कॉमरेड जियांग ज़ेमिन के निधन से हमारी पार्टी, हमारी सेना और हमारे लोगों को बड़ा नुक़सान हुआ है."

    चिट्ठी में जियांग ज़ेमिन को महान मार्क्सवादी, स्टेट्समैन, सैन्य रणनीतिकार, डिप्लोमैट और अनुभवी कम्युनिस्ट फाइटर बताया गया है.

    साल 1989 में हुए तियानमेन स्क्वेयर की घटना के बाद जियांग ज़ेमिन को चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की कमान सौंपी गई थी.

    जियांग ज़ेमिन के दौर में चीन का कूटनीतिक अलगाव ख़त्म हुआ, अमेरिका के साथ संबंध सुधरे और चीन आर्थिक तरक्की की दिशा में आगे बढ़ा.

  19. यूक्रेन में लोग टैंट में रहने के लिए क्यों मजबूर हैं?

    वीडियो कैप्शन, यूक्रेन की राजधानी कीएव में भीषण सर्दी में टेंट दे रहे हैं लोगों को राहत.

    यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों पर रूसी हमलों के बाद आम यूक्रेनी लोग बिजली और पानी जैसी ज़रूरी चीजों की कमी झेल रहे हैं.

    दोनों देशों के बीच पिछले कई महीनों से युद्ध जारी है.

    और बढ़ती ठंड और बिजली संकट ने लाखों लोगों की ज़िंदगी को मुश्किल बना दिया है.

    बिजली संकट की वजह से लोग घर छोड़कर टेंट मे रहने को मजबूर हैं.

  20. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमेन विक्रम किर्लोस्कर का निधन

    विक्रम किलोसकर

    इमेज स्रोत, Ramesh Pathania/Mint

    टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमेन विक्रम किर्लोस्कर का 64 साल की उम्र में निधन हो गया है. टोयोटा इंडिया ने मंलगवार को इसकी पुष्टि की.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक मौत के कारणों का अभी पता नहीं चला है.

    हालांकि मिंट अख़बार के मुताबिक मौत हार्ट अटैक से हुई.

    टोयोटा किर्लोस्कर जापानी कंपनी टोयोटा और किर्लोस्कर ग्रुप का जॉइंट वेंचर है.