इंग्लैड-पाकिस्तान सिरीज़: इंग्लैंड के कई खिलाड़ी बीमार, पहले टेस्ट को लेकर अनिश्चितता

इमेज स्रोत, Matthew Lewis/Getty Images
इंग्लैड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सिरीज़ को लेकर संशय बना हुआ है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी है कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों के वायरल इन्फ़ेक्शन से पीड़ित होने के कारण पहले टेस्ट को लेकर कल फ़ैसला होगा.
इंग्लैड क्रिकेट बोर्ट ने एक बयान में कहा है, “पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आज इग्लैंड के खिलाड़ियों के वायरल इन्फ़ेक्शन के बारे में बात की और दोनों ही पक्षों इस बात पर सहमत हुए कि पहले टेस्ट को शुरू करने का फ़ैसला कल सुबह साढ़े सात बजे लिया जाएगा.”
दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट गुरुवार से शुरु होना है. बयान में कहा गया है कि अगर दोनों के बोर्ड इस बात पर सहमत हुए कि इंग्लैंड के ख़िलाड़ी मैदान पर उतरने के लिए स्वस्थ नहीं हैं, तो मैच शुक्रवार से शुरू होगा.
17 सालों के बाद ये पहला मौका होगा जब इंग्लैंड पाकिस्तान की ज़मीन पर टेस्ट मैच खेलने उतरेगा.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त






















