शाहिद अफ़रीदी ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को बताया क्रिकेट का दूत

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफ़रीदी ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम का पाकिस्तान में स्वागत किया है और साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के फ़ैसले की प्रशंसा करते हुए उन्हें क्रिकेट का सच्चा दूत बताया है.
शाहिद अफ़रीदी ने ट्वीट किया, "इंग्लैंड क्रिकेट टीम का पाकिस्तान में 17 साल बाद आगमन पर स्वागत है."
साथ ही अफ़रीदी ने बेन स्टोक्स की लिए भी सम्मान प्रकट किया और लिखा, "बाढ़ पीड़ितों के लिए बेन स्टोक्स के इस फ़ैसले के लिए आदर, आप हमारे खेल के सच्चे दूत हैं. उम्मीद है अन्य लोगों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी. #PakvsEng सिरीज़ के दौरान बढ़िया क्रिकेट लिए शुभकामनाएं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
बेन स्टोक्स ने सोमवार को ही पाकिस्तान के साथ खेली जाने वाली टेस्ट सिरीज़ की अपनी मैच फ़ीस पाकिस्तान के बाढ़ पीड़ितों के लिए दान देने का फ़ैसला लिया है. शाहिद अफ़रीदी बेन स्टोक्स के इसी फ़ैसले पर उनके सम्मान में ये बातें लिखीं.


















