भारत, पाकिस्तान ने किया 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफ़ाई, दक्षिण अफ़्रीका, वेस्ट इंडीज़, श्रीलंका मुश्किल में

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत, पाकिस्तान समेत सात टीमों ने मौजूदा टीम रैंकिंग की बदौलत क्वालिफ़ाई कर लिया है.

लाइव कवरेज

प्रियंका झा

  1. शाहिद अफ़रीदी ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को बताया क्रिकेट का दूत

    शाहिद अफ़रीदी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफ़रीदी ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम का पाकिस्तान में स्वागत किया है और साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के फ़ैसले की प्रशंसा करते हुए उन्हें क्रिकेट का सच्चा दूत बताया है.

    शाहिद अफ़रीदी ने ट्वीट किया, "इंग्लैंड क्रिकेट टीम का पाकिस्तान में 17 साल बाद आगमन पर स्वागत है."

    साथ ही अफ़रीदी ने बेन स्टोक्स की लिए भी सम्मान प्रकट किया और लिखा, "बाढ़ पीड़ितों के लिए बेन स्टोक्स के इस फ़ैसले के लिए आदर, आप हमारे खेल के सच्चे दूत हैं. उम्मीद है अन्य लोगों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी. #PakvsEng सिरीज़ के दौरान बढ़िया क्रिकेट लिए शुभकामनाएं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बेन स्टोक्स ने सोमवार को ही पाकिस्तान के साथ खेली जाने वाली टेस्ट सिरीज़ की अपनी मैच फ़ीस पाकिस्तान के बाढ़ पीड़ितों के लिए दान देने का फ़ैसला लिया है. शाहिद अफ़रीदी बेन स्टोक्स के इसी फ़ैसले पर उनके सम्मान में ये बातें लिखीं.

  2. भारत, पाकिस्तान ने 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालिफ़ाई, दक्षिण अफ़्रीका, वेस्ट इंडीज़, श्रीलंका मुश्किल में

    क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023

    इमेज स्रोत, Getty Images

    वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत, पाकिस्तान समेत सात टीमों ने मौजूदा टीम रैंकिंग की बदौलत क्वालीफ़ाई कर लिया है.

    अफ़ग़ानिस्तान और श्रीलंका के बीच रविवार को खेले जाने वाला दूसरा वनडे मैच बारिश की वजह से धुल गया. इसके साथ ही अफ़ग़ानिस्तान अगले साल (2023 में) खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफ़ाई कर गया.

    अफ़ग़ानिस्तान मौजूदा वनडे रैंकिंग में इस ड्रॉ हुए मैच के बाद 115 अंकों के साथ सातवें पायदान पर है.

    अब अगर अफ़ग़ानिस्तान वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफ़ाई कर गया है तो इसका सीधा मतलब ये है कि उससे ऊपर की सभी छह टीमों ने भी अगले वर्ल्ड कप में खेलने की योग्यता पा ली है.

    टीम रैंकिंग में भारत 134 अंकों के साथ शीर्ष पर मौजूद है. वहीं इंग्लैंड 125 अंकों के साथ दूसरे और इतने ही अंकों के साथ न्यूज़ीलैंड (नेट रन रेट में पीछे रहने के कारण) तीसरे स्थान पर है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    वहीं नेट रन रेट में अंतर के कारण 120 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया चौथे, बांग्लादेश पांचवें और पाकिस्तान छठे पायदान पर मौजूद है.

    वहीं सातवें पायदान पर मौजूद अफ़ग़ानिस्तान के ठीक नीचे आठवें पर वेस्टइंडीज़ (88 अंक), नवें पर आयरलैंड (68 अंक), 10वें पर श्रीलंका (67 अंक) और 11 वें स्थान पर दक्षिण अफ़्रीका (59 अंक) मौजूद है.

    2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए आठ टीमें अपनी टीम रैंकिंग की बदौलत सीधा क्वालिफ़ाई करने वाली हैं.

    इसका मतलब वेस्टइंडीज़, श्रीलंका और दक्षिण अफ़्रीका में से कोई एक ही टीम अगले वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालिफ़ाई करेगी, जबकि अन्य टीमों को क्वालिफ़ायर मैच खेलने होंगे.

  3. पाकिस्तानी तालिबान ने तोड़ा सीज़फ़ायर, कहा पूरे देश में हमला करें लड़ाके

    TALIBAN, तालिबान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तानी तालिबान ने सोमवार को कहा कि उसने जून में सरकार के साथ हुए सीज़फ़ायर समझौते से अपने हाथ वापस खींच लिए हैं. साथ ही उसने अपने लड़ाकों को देश भर में हमलों के आदेश दिए हैं.

    अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान से अलग पाकिस्तान स्थित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने 2007 में अपनी स्थापना के बाद से सैकड़ों हमलों को अंजाम दिया है. सैकड़ों लोगों इन हमलों में मारे गए हैं.

    इस साल जून के महीने में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने सरकार के साथ संघर्ष विराम समझौता किया था.

    लेकिन सोमवार को उसने इस सीज़फ़ायर को तोड़ने का फ़ैसला लिया है. उनका कहना है कि इस सीज़फ़ायर को लगातार तोड़ा गया है.

    तहरीक़-ए-तालिबान पाकिस्तान ने अपने बयान में कहा है कि, "हमने लगातार सब्र दिखाया ताकि बातचीत की प्रक्रिया बाधित न हो. लेकिन सेना और ख़ुफ़िया एजेंसियों ने हम पर हमले बंद नहीं किए, इसलिए अब हम पूरे देश में जवाबी हमले करना शुरू करेंगे."

    दो हफ़्ते से भी कम समय पहले टीटीपी ने पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में छह पुलिस वालों को हमले में मार गिराने का दावा किया था. टीटीपी ने दावा किया था कि वो उस इलाके में उनके गढ़ पर छापा मारने की साजिश कर रहे थे.

    इस शुक्रवार से सेना उस इलाके में चरमपंथियों की तलाश में गश्त लगा रही है और हैलीकॉप्टर से उनके ठिकानों पर हमले कर रही है.

  4. वर्ल्ड कप में घाना ने किया उलटफेर

    fifa world cup 2022

    इमेज स्रोत, Getty Images

    फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप में एक और उलटफेर हुआ है.

    ग्रुप 'एच' के एक मुक़ाबले में घाना ने दक्षिण कोरिया को 3-2 से हरा कर यह उलटफेर किया और राउंड ऑफ़-16 में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को बरकरार रखा है.

    घाना की फ़ीफ़ा रैंकिंग 61 है जबकि कोरिया उससे कहीं ऊपर 28वें स्थान पर है.

    इस मैच में घाना के फ़ुटबॉल खिलाड़ी कुडुस फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप में सबसे कम उम्र में गोल करने वाले दूसरे सबसे युवा अफ़्रीकी खिलाड़ी भी बन गए हैं.

    कुडुस की उम्र 22 साल 118 दिन है, जबकि सबसे कम उम्र में वर्ल्ड कप में गोल करने का रिकॉर्ड नाइजीरिया के अहमद मूसा के नाम है, उन्होंने यह रिकॉर्ड 2014 में अर्जेंटीना के ख़िलाफ़ दो गोल दागते हुए बनाया था. तब मूसा की उम्र 21 साल 254 दिन थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इस मुक़ाबले में शुरू से ही घाना हावी रहा. उनसे पहले हाफ में ही 2-0 की बढ़त ले ली थी. वहीं कोरिया ने दूसरे हाफ में वापसी करते हुए तीन मिनट के अंदर दो गोल दाग दिए.

    इसके बाद मैच के 68वें मिनट में मोहम्मद कुडुस ने मैच का अपना दूसरा गोल दागा और फिर घाना ने इस बढ़त को अंत तक बरकरार रखा.

  5. उर्फ़ी जावेद क्यों भिड़ गईं लेखक चेतन भगत से

    उर्फ़ी जावेद

    इमेज स्रोत, @urf7i

    इमेज कैप्शन, उर्फ़ी जावेद

    रियालिटी टीवी स्टार उर्फ़ी जावेद और लेखक चेतन भगत के बीच एक टिप्पणी को लेकर विवाद हो गया है.

    चेतन भगत ने एक कार्यक्रम में बात करते हुए कहा था कि 'उर्फ़ी जावेद की तस्वीरें लड़कों का ध्यान भटका रही हैं.'

    एक साहित्य सम्मेलन में चेतन भगत ने कहा, "मोबाइल से युवाओं का ध्यान भटक रहा है, वो घंटों इंस्टाग्राम पर रील देखते हैं."

    भगत ने कहा, "ये उर्फ़ी जावेद की फोटो है, सबको पता है, क्यों पता है, कोर्स में आने वाला है, तरक्की होने वाली है, जॉब इंटरव्यू में बोलेंगे कि मेरे को उर्फ़ी जावेद की सारी ड्रेसेज पता है. उस बेचारी की ग़लती नहीं है, वो अपना करियर बना रही है. ऐसे पचास और हैं."

    अब उर्फ़ी जावेद ने उन पर सवालों की बौछार कर दी है. पढ़ें उर्फ़ी जावेद ने क्या क्या सवाल उठाए?

  6. रितुराज गायकवाड़ के बाद रियान पराग का विस्फ़ोटक शतक, अब सेमीफ़ाइनल में दोनों आमने-सामने

    रियान पराग

    इमेज स्रोत, ANI

    रितुराज गायकवाड़ के बाद रियान पराग ने भी विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के मुक़ाबले में छक्के चौके की झड़ी लगाई और शानदार शतक बनाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई.

    रितुराज गायकवाड़ के एक ओवर में सात छक्के के रिकॉर्ड और दोहरे शतक की बदौलत महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को 58 रन से हराकर विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई.

    जहां इस मुक़ाबले में गायकवाड़ ने एक ओवर में सात छक्कों की मदद से 43 रन जुटा कर रिकॉर्ड बनाया. वहीं आईपीएल से मशहूर हुए असम के क्रिकेट रियान पराग ने भी सोमवार को एक शानदार शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को जम्मू कश्मीर के ख़िलाफ़ अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई.

    रियान पराग ने 116 गेंदों पर 174 रन बनाने में 12 छक्के और इतने ही चौके जमाए.

    रियान पराग विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, यह उनका तीसरा अर्धशतक था.

    जम्मू कश्मीर ने पहले खेलते हुए सात विकेट पर 350 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. जवाब में असम ने रियान पराग और रिषभ दास (118 गेंदों पर 114 रन) की पारियों की बदौलत लक्ष्य को 46.1 ओवर में हासिल कर लिया.

    अब विजय हज़ार ट्रॉफ़ी के सेमीफ़ाइनल में 30 नवंबर को कर्नाटक का मुक़ाबला सौराष्ट्र से होगा तो वहीं रितुराज गायकवाड़ की महाराष्ट्र टीम का मुक़ाबला रियान पराग की असम की टीम से होगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  7. China Covid Protest, दिनभर पूरा दिन पूरी ख़बर अंजुम शर्मा और गुरप्रीत सैनी के साथ

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  8. श्रद्धा मर्डर केसः आफ़ताब को ले जा रही वैन पर हमले की कोशिश

    Aftab

    इमेज स्रोत, ANI

    श्रद्धा मर्डर केस के मुख्य अभियुक्त आफ़ताब को ले जा रही पुलिस वैन पर कुछ लोगों ने हमला करने की कोशिश की है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के एक वीडियो में साफ़ नज़र आ रहा है कि कुछ लोग हाथों में तलवार लेकर पुलिस वैन पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं.

    उनको भगाने के लिए पुलिस को हवा में पिस्टल लहरानी पड़ी.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    दिल्ली में एफ़एसएल दफ़्तर के बाहर आफ़ताब को ले जा रहे वैन पर हमला करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.

    श्रद्धा मर्डर केस में अब तक

    श्रद्धा और आफ़ताब लिव-इन-रिलेशनशिप में थे और मुंबई से दिल्ली आकर रह रहे थे. पुलिस के मुताबिक हत्या के बाद आफ़ताब ने श्रद्धा के टुकड़े-टुकड़े करके उन्हें जंगल में अलग-अलग जगह फेंक दिया था.

    अब पुलिस श्रद्धा की पहचान स्थापित के लिए इन टुकड़ों की तलाश कर रही है. आफ़ताब की उम्र 28 साल और श्रद्धा की उम्र 27 साल बताई जा रही है. दोनों हत्या से कुछ दिन पहले ही महरौली के छत्तरपुर इलाक़े में एक फ्लैट में किराए पर रहने आए थे.

    आफ़ताब ने पुलिस को अब तक कुछ जानकारियां दी हैं लेकिन ये कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिए पर्याप्त नहीं हैं. अब आफ़ताब के नार्को टेस्ट की बात सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि आफ़ताब का नार्को टेस्ट किया जा रहा है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    पूछताछ में क्या-क्या पता चला

    • दिल्ली पुलिस ने बताया है कि हत्या के बाद आफ़ताब ने श्रद्धा का फ़ोन फेंक दिया था, अब पुलिस उस फ़ोन की तलाश कर रही है.
    • पुलिस ने बताया कि श्रद्धा की हत्या करने के बाद भी आफ़ताब जून तक उसका इंस्टाग्राम अकाउंट इस्तेमाल करता रहा ताकि लोगों को लगे कि श्रद्धा ज़िंदा है.
    • हालांकि अब तक पुलिस को वो हथियार नहीं मिल सका है जिसका इस्तेमाल आफ़ताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के लिए किया था.
    • पुलिस ने बताया कि आफ़ताब ने इंटरनेट की मदद से खून साफ़ करने के लिए केमिकल मंगाए.
    • आफ़ताब ने 18 दिनों तक शव के टुकड़े फ़्रिज में रखे और धीरे-धीरे उन्हें जंगल में फेंकता रहा.
    • कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जा रहा है कि आफ़ताब ने हत्या से पहले अमेरिकी क्राइम ड्रामा सिरीज़ ‘डेक्सटर’ देखी थी.
    • पुलिस अब आफ़ताब और श्रद्धा के दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है.
  9. मंकीपॉक्स का नाम अब एमपॉक्स होगा: विश्व स्वास्थ संगठन

    एमपॉक्स का नाम बदल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    विश्व स्वास्थ संगठन ने कहा है कि मंकीपॉक्स का नाम बदलकर एमपॉक्स रख दिया गया है.

    संगठन का कहना है कि वायरस के नाम को लेकर कई शिकायती मिली थीं.

    शिकायतकर्ताओं ने इसे नस्लीय क़रार दिया था.

    विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि अगले एक साल तक इस वायरस को दोनों ही नामों से जाना जाएगा.

    विशेषज्ञों, आम जनता और कई देशों के प्रतिनिधियों से विचार विमर्श करने के बाद संगठन ने इस वायरस को एमपॉक्स का नाम दिया है.

    1970 में ह्मयूमन मंकीपॉक्स की पहचान की गई थी और इसका नाम मंकीपॉक्स इसलिए रखा गया था क्योंकि सबसे पहले बंदरों में इस वायरस को पाया गया था.

    इस साल अफ़्रीका के बाहर भी यह वायरस कई देशों में पाया गया है.

    यूरोप, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका समेत क़रीब 29 देशों में इस वायरस का प्रकोप था और इसी कारण इससे संक्रमित लोगों को बचाने के लिए वैक्सीन की बहुत मांग हो रही है.

    जुलाई में विश्व स्वास्थ संगठन ने वैश्विक स्वास्थ इमरजेंसी की घोषणा की थी.

    लेकिन अब पिछले कुछ महीनों से इस वायरस से होने वाले संक्रमित लोगों की संख्या में कमी आ रही है.

    ब्रिटेन में मई से अब तक 3500 मामले आए हैं लेकिन वैक्सीन लगाने के बाद से मामलों में कमी आने लगी है.

    इससे प्रभावित वैसे पुरुष ज़्यादा पाए गए हैं जो समलैंगिक हैं.

  10. कर्नाटकः प्रोफ़ेसर ने क्लास में कहा 'आतंकवादी', मुसलमान छात्र ने कहा 'ये मज़ाक़ नहीं है'

    छात्र ने दिया जवाब

    इमेज स्रोत, Video Screen Grab

    सोशल मीडिया पर कर्नाटक की मनिपाल यूनिवर्सिटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक छात्र मुसलमानों को आतंकवादी कहने पर प्रोफ़ेसर को जवाब दे रहा है.

    मनिपाल यूनिवर्सिटी ने वीडियो की पुष्टि की है और एक अधिकारिक बयान में कहा है कि घटना की जांच की जा रही है.

    यूनिवर्सिटी ने अपने बयान में कहा है, “वीडियो की जांच पूरी होने तक संबंधित प्रोफ़ेसर को क्लास लेने से रोक दिया गया है. जांच रिपोर्ट के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.”

    सोशल मीडिया पर छात्र और प्रोफ़ेसर के बीच हुए इस संवाद को शेयर किया जा रहा है.

    शेयर किए गए वीडियो में प्रोफ़ेसर को जवाब देते हुए एक छात्र कह रहा है कि “आप मेरे धर्म को लेकर चुटकुला नहीं बना सकते हैं. भारत में एक मुसलमान होना और हर रोज़ इस तरह की बातों का सामना करना मज़ाक़ नहीं है.”

    प्रोफ़ेसर अशोक स्वेन ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “भारत के एक क्लासरूम में एक प्रोफ़ेसर एक मुसलमान छात्र को आतंकवादी कह रहे हैं- भारत में अल्पसंख्यक होना ऐसा है.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    टीचर और छात्र के बीच क्या बात हुई?

    छात्र-- आप इतने अपमानजनक तरीके से कैसे बात कर सकते हैं!

    टीचर-- तुम मेरे लिए एक बच्चे जैसे हो. ये तो मज़ाक की बात थी.

    छात्र-- नहीं, नहीं सर, ये मज़ाक की बात नहीं है, मज़ाक की बात बिल्कुल नहीं है. भारत में मुसलमान होना और हर रोज़ इतना कुछ झेलना मज़ाक की बात नहीं है.

    टीचर-- तुम मेरे बच्चे की तरह हो.

    छात्र-- नहीं, नहीं, क्या आप अपने बेटे से इस तरह बात करेंगे. क्या आप उसे आतंकवादी कहेंगे.

    टीचर-- नहीं.

    छात्र-- आपने मुझे कहा है, इतने सारे लोगों के सामने. आप एक प्रोफ़ेशनल हैं, आप पढ़ा रहे हैं. आप मुझे ऐसा नहीं कह सकते.

    टीचर-- सॉरी.

    छात्र-- आपके सॉरी बोल देने से ये नहीं बदल जाएगा कि आप कैसे सोचते हैं.

  11. वर्ल्ड कपः कैमरून-सर्बिया के बीच खेला गया रोमांचक मुक़ाबला

    FIFA WORLD CUP 2022

    इमेज स्रोत, Getty Images

    फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप के ग्रुप जी के एक मैच में कैमरून और सर्बिया का मुक़ाबला 3-3 से बराबरी पर रहा. इस मैच में सर्बिया शुरू से हावी रहा. पहले हाफ़ में 3-1 से आगे चल रहे सर्बिया के ख़िलाफ़ कैमरून ने दूसरे हाफ़ में वापसी की और मैच 3-3 से ड्रॉ रहा.

    यह एक बेहद रोमांचक मुक़ाबला था. दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुक़ाबले को सर्बिया ने 4-3 से जीता था.

    इस मैच में भी सर्बिया शुरू से हावी रही. शुरुआती 10 मिनटों तक सर्बिया ने गोल करने के तीन प्रयास किए लेकिन इसमें उसे सफलता हासिल नहीं मिली.

    मैच के 17वें मिनट पर मित्रोविक के पास गोल करने का सुनहरा मौक़ा था लेकिन वे गोल पोस्ट के बाहर शॉट मार बैठे.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इसके बाद मैच ने करवट बदली और कैमरून के एन कोउलु की मदद से चार्ल्स कैस्टेलेटो ने टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी.

    हालांकि कैमरून की टीम इस बढ़त को बहुत देर तक क़ायम नहीं रख सकी. सर्बिया ने पहले हाफ़ के इंजरी टाइम में बेहतरीन गोल की बदौलत बराबरी की.

    स्त्राहिंजा पावलोविच ने टैडिच के पास को गोल में बदला.

    इंजरी टाइम के दौरान दो मिनट बाद ही मिलिनकोविच ने जिवकोविच की मदद से दूसरा गोल दाग़ कर सर्बिया को 2-1 की बढ़त दिला दी.

    हाफ़ टाइम के बाद शुरुआती 10 मिनट में सर्बिया का गेम देखने लायक़ था. इसी दौरान एलेक्जेंडर मित्रोविक के गोल की बदौलत सर्बियाई टीम 3-1 से आगे हो गई थी.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    मैच के 63वें मिनट में कैमरून के अबोबकर ने गोल दाग़ कर अंतर को कम किया. फिर तीन मिनट बाद ही अबोबकर के शानदार पास पर मोटिंग तीसरा गोल दाग़ कर टीम को मैच में वापस ले आए.

    दोनों टीमों के लिए यह मुक़ाबला अगले दौर की रेस में बने रहने के लिए जीतना ज़रूरी था.

    अब दोनों टीमों के पास एक-एक अंक हैं और आख़िरी मैच जीत जाने की स्थिति में भी इनके पास नॉक आउट राउंड में पहुंचने की संभावना बहुत कम है.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  12. बीबीसी पत्रकार को हिरासत में लेकर पिटाई के मामले में चीन ने क्या कहा?

    चीन में कोविड पाबंदियों के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, चीन में कोविड पाबंदियों के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन

    चीन में कोविड पाबंदियों के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शनों को कवर कर रहे बीबीसी संवाददाता एड लॉरेंस को हिरासत में लेकर रिहा करने के मामले में चीन की सरकार ने कहा है कि उन्होंने (एड लॉरेंस ने) प्रेस का परिचय पत्र नहीं दिखाया था.

    एड लॉरेंस रविवार को शंघाई में आयोजित देश के सबसे बड़े विरोध प्रदर्शन का उरुमक़ी मिडिल रोड पर वीडियो बना रहे थे.

    एक वीडियो फ़ुटेज जिसमें एड लॉरेंस को पकड़ कर कई पुलिस वाले सड़क पर गिराते हैं, सोशल मीडिया पर बहुत शेयर की गई.

    बीबीसी ने कहा कि एड लॉरेंस के साथ हिरासत में बर्बर व्यवहार किया गया.

    बीबीसी ने कहा, पुलिस वालों ने उन्हें पीटा, फिर उन्हें हथकड़ी में ले गई.

    बीबीसी ने अपने एक बयान में कहा कि उन्हें चीन से कोई आधिकारिक बयान या माफ़ीनामा नहीं मिला है.

    सोमवार को अपने नियमित प्रेस वार्ता के दौरान चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने न तो विदेशी पत्रकार को हिरासत में लिए जाने पर और न ही पुलिस हिंसा को लेकर बातें कीं.

    उन्होंने बस इतना कहा, "शंघाई प्रशासन से मिली जानकारी के आधार पर मैं कह सकता हूं कि उन्होंने ख़ुद की एक पत्रकार के रूप में पहचान नहीं बताई और न ही स्वेच्छा से प्रेस का कोई परिचय पत्र ही दिया था."

    बीते हफ़्ते शिनजियांग के पश्चिम क्षेत्र में एक बिल्डिंग में लगी आग में 10 लोगों की मौत के बाद कोविड लॉकडाउन को लेकर चीन की सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन अब कई शहरों में पहुंच गया है.

    उरुमक़ी कई लोगों को मानना है कि उस बिल्डिंग के लोग कोविड लॉकडाउन की पाबंदयों की वजह से आग से बच कर नहीं भाग सके.

    इस बीच एड लॉरेंस ने कुछ देर पहले ट्विटर पर एक फ़ुटेज ट्वीट करते हुए लिखा कि पुलिस लोगों से बीते दो दिनों के फ़ोटो जबरन डिलीट करवा रही है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  13. बीसीसीआई को नई चयन समिति की ज़रूरत क्यों पड़ी?

    बीसीसीआई

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बीते 19 अक्टूबर को मुंबई के होटल ताज पैलेस में भारतीय क्रिकेट बोर्ड की सालाना बैठक समाप्त हुई. भारत के पूर्व ऑलराउंडर रोजर बिन्नी, सौरव गांगुली की जगह बीसीसीआई के अध्यक्ष बने.

    इस बैठक के अंत में भारतीय टीम की चयन समिति को विस्तार देने पर संक्षिप्त चर्चा हुई लेकिन इस मामले में कोई भी फ़ैसला वर्ल्ड टी-20 के समाप्त होने तक टाल दिया गया.

    लेकिन लगातार दो टी-20 वर्ल्ड कप में इंडियन टीम के ख़राब प्रदर्शन के बाद बीबीसीआई की चयनसमिति सवालों के घेरे में है.

  14. पाकिस्तान टेस्ट सिरीज़ से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की बड़ी घोषणा

    बेन स्टोक्स

    इमेज स्रोत, ANI

    इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ शुरू होने वाली टेस्ट सिरीज़ से पहले एक बड़ी घोषणा की है.

    उन्होंने ट्वीट किया, "इस ऐतिहासिक सिरीज़ के लिए पाकिस्तान में आकर बहुत अच्छा लग रहा है."

    "टेस्ट सिरीज़ के लिए यहां 17 साल बाद लौट कर मैं रोमांचित हूं. प्लेइंग और सपोर्ट ग्रुप में एक ज़िम्मेदारी का अहसास है और यहां होना ख़ास है."

    "इस साल की शुरुआत में बाढ़ ने पाकिस्तान में जो तबाही मचाई उसे देखना बहुत दुखद था. इस देश और यहां के लोगों पर उसका गंभीर प्रभाव पड़ा है."

    "इस खेल ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मैं ऐसा समझता हूं कि आपको कुछ वापस करना चाहिए जो क्रिकेट से भी आगे बढ़ कर है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बेन स्टोक्स ने इसके साथ ही यह घोषणा की कि वो इस टेस्ट सिरीज़ से मिलने वाली मैच फ़ीस को पाकिस्तान में बाढ़ राहत के लिए दान कर देंगे.

    उन्होंने लिखा, "मैं इस टेस्ट सिरीज़ में मिलने वाली मैच फ़ीस को पाकिस्तान फ़्लड अपील को दान कर दूंगा."

    "उम्मीद करता हूं कि यह पाकिस्तान में बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित इलाक़ों के पुर्नस्थापन की दिशा में काम करेगा."

  15. गुजरात में नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री काल में कैबिनेट मंत्री रहे जयनारायण व्यास कांग्रेस में शामिल

    जय नारायण व्यास

    इमेज स्रोत, TWITTER @INCGujarat

    गुजरात के क़द्दावर नेता जयनारायण व्यास कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.

    पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थिति में उन्होंने देश की सबसे पुरानी पार्टी का दामन थाम लिया है.

    जयनारायण व्यास चार बार विधायक और नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री काल में राज्य सरकार में मंत्री रह चुके हैं. बीजेपी ने इस बारे के विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं दिया था.

    इसके बाद इसी महीने की पांच तारीख़ को जयनारायण व्यास ने बीजेपी से इस्तीफ़ा दे दिया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    जयनारायण व्यास सिद्धपुर विधानसभा से बीजेपी की टिकट पर चार बार विधायक रहे हैं. हालांकि वे 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी के हाथों चुनाव हार गए थे.

    2022 विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिए जाने से जयनारायण व्यास पार्टी नेतृत्व से नाराज़ चल रहे थे.

  16. असम के डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय में 'रैगिंग से परेशान' छात्र इमारत से कूदा, क्या बोले मुख्यमंत्री?,

    डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय में 'रैगिंग से परेशान' छात्र इमारत से कूदा

    असम के डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के एक छात्र द्वारा कथित तौर पर सीनियर्स की रैगिंग से तंग आकर अपने छात्रावास की इमारत से छलांग लगाने की एक घटना सामने आई है.

    यह घटना शनिवार शाम की है जब रैगिंग से बचने के लिए आनंद शर्मा नामक छात्र ने दो मंज़िला हॉस्टल से छलांग लगा दी.

    गंभीर रूप से घायल छात्र का डिब्रूगढ़ स्थित एक प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है.

    इस घटना के लिए ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की मांग करते हुए एक तरफ़ जहां विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं विरोध प्रदर्शन पर उतर गए है वहीं मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने छात्रों से रैगिंग नहीं करने (नो टू रैगिंग) की अपील की है.

    मुख्यमंत्री सरमा ने एक ट्वीट के ज़रिए कहा,"ऐसा देखने में आया है कि रैगिंग के एक कथित मामले में डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के एक छात्र को चोट लगी है. मैं ज़िला प्रशासन के साथ समन्वय रख इस मामले में जारी कार्रवाई पर क़रीबी निगरानी रख रहा हूं. आरोपी की गिरफ़्तारी के प्रयास जारी हैं और पीड़ित छात्र का इलाज कराया जा रहा है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    डिब्रूगढ़ पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है जबकि कुछ अभियुक्त फ़रार बताए गए हैं.

    इस घटना की जानकारी देते हुए डिब्रूगढ़ ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिटुल चेतिया ने बीबीसी से कहा, "पुलिस ने अबतक इस घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है. बाक़ी आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. छात्र आनंद शर्मा के परिवार की तरफ़ से रैगिंग करने के संबंध में शिकायत दर्ज की गई है. डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय की तरफ़ से भी रैगिंग करने वाले छात्रों के ख़िलाफ़ आज एक मामला दर्ज किया है. घायल हुए पीड़ित छात्र की हालत फ़िलहाल स्थिर है."

  17. गहलोत के 'पायलट ग़द्दार' वाले बयान पर क्या बोले राहुल गांधी?

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    राजस्थान की राजनीति में मचे उथल पुथल पर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी से सवाल पूछा गया.

    एक पत्रकार ने उनसे सवाल पूछा कि "राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को ग़द्दार कहा था. तो क्या आपको लगता है कि उन्होंने ग़द्दारी की है?"

    इस पर राहुल गांधी का जवाब था, "मैं इसमें जाना नहीं चाहता हूं कि किसने क्या कहा. दोनों नेता कांग्रेस पार्टी की पूंजी हैं. मगर मैं आपको एक बात की गारंटी दे सकता हूं कि भारत जोड़ो यात्रा पर इसका कोई असर नहीं पड़ने वाला है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    गहलोत ने क्या कहा था?

    दरअसल बीते गुरुवार को एक निजी मीडिया चैनल से अशोक गहलोत ने कहा था कि, "विधायक किसी ऐसे को कैसे स्वीकार कर सकते हैं जिसने विद्रोह किया हो. जिसे ग़द्दार क़रार दिया गया हो, वह सीएम कैसे बन सकता है? मेरे पास सबूत हैं कि विधायकों को 10-10 करोड़ रुपये बांटे गए थे, ताकि राजस्थान में कांग्रेस सरकार को गिराया जा सके."

    दूसरी तरफ़ सचिन पायलट ने कहा था कि उन्हें नहीं पता कि अशोक गहलोत को उनके ख़िलाफ़ ऐसे बेबुनियाद आरोप लगाने की सलाह कौन दे रहा है.

    राहुल गांधी फ़िलहाल भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं और दिसंबर के पहले हफ़्ते में वो राजस्थान में दाख़िल होंगे. सबकी निगाहें इसी पर लगी हैं कि क्या इस दौरान भी अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच गतिरोध बरक़रार रहेगा और क्या इससे राहुल गांधी की यात्रा भी प्रभावित होगी.

  18. उत्तर प्रदेश: बस्ती के भाजपा सांसद के क़ाफ़िले की गाड़ी से टकराकर हुई बच्चे की मौत. क्या है पूरा मामला?,

    हरीश द्विवेदी, भाजपा सांसद

    इमेज स्रोत, @HarishD_BJP

    उत्तर प्रदेश के बस्ती से भाजपा के लोक सभा सांसद हरीश द्विवेदी के क़ाफ़िले की एक फॉर्च्यूनर गाड़ी से टकरा कर नौ साल के अभिषेक राजभर की मौत का मामला सामने आया है.

    अभिषेक स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने घर लौट रहा था जब उसकी इस घटना में मौत हो गई.

    एफ़आईआर के मुताबिक़ बच्चे को पहले ज़िला अस्पताल में ले जाया गया. उसकी हालत गंभीर होने के बाद हुए उसे लखनऊ रेफर किया गया.

    लेकिन उसकी लखनऊ पहुँचने से पहले ही रास्ते में मौत हो गई.

    एफ़आईआर में अभियुक्त के नाम के तहत, "दो फॉर्च्यूनर सफ़ेद कलर की जो माननीय सांसद हरीश द्विवेदी जी की" लिखा हुआ है.

    एफ़आईआर में परिजनों का आरोप है कि, "गाड़ी काफ़ी तेज़ गति में थी."

    बच्चे के पिता शत्रुघ्न ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा, "हमारे बच्चे का सांसद की गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया है. बच्चा दूसरी कक्षा का छात्र था. बच्चा तीन बजे के आस-पास पढ़ कर आ रहा था. सांसद जी की गाड़ी ने टक्कर मार दी. रास्ते में कप्तानगंज सीएचसी में डॉक्टर ने कहा कि वो ख़त्म हो गया."

    बस्ती के एसपी अलोक प्रसाद ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा है, "बच्चे के परिजनों का कहना है कि उसका एक्सीडेंट एक फॉर्च्यूनर गाड़ी से हुआ है जिसमें एक जन प्रतिनिधि भी शामिल हैं."

    क्या है सांसद का कहना?

    मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो भी वायरल है जिसमे सांसद हरीश द्विवेदी गाड़ी को पहुंची क्षति को भी देख रहे हैं. उन्होंने बीबीसी को बताया कि वो गाड़ी उन्होंने घटना से थोड़ी दूर पर रोकी.

    सांसद का यह भी दावा है कि जिस गाड़ी ने बच्चे को टक्कर मारी वो उस गाड़ी के मालिक नहीं हैं और ना ही वो उस गाड़ी में उस समय बैठे थे.

  19. श्रद्धा-आफ़ताब मामला लव जिहाद का, इसके लिए क़ानून की ज़रूरतः हिमंत बिस्वा सरमा

    हिमंत बिस्वा सरमा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, हिमंत बिस्वा सरमा

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने श्रद्धा, आफ़ताब के मामले को लव जिहाद क़रार देते हुए इसके लिए क़ानून बनाने की ज़रूरत बताई.

    उन्होंने कहा, "श्रद्धा ने आफ़ताब के ख़िलाफ़ अपनी पहली एफ़आईआर महाराष्ट्र में दर्ज कराने की कोशिश की थी."

    "महाराष्ट्र में तब किसकी सरकार थी? तब शिवसेना, कांग्रेस की सरकार थी. पुलिस ने डरा, धमका कर श्रद्धा की एफ़आईआर दर्ज नहीं होने दी."

    "किसी भी प्रदेश में अगर ये शिकायत की जाए कि मारने की धमकी दी गई है, तो ये क्रिमिनल केस है. अगर क्रिमिनल केस फ़ाइल होता है तो ये स्टेट का प्रॉपर्टी हो जाता है. यहां तक कि पीड़ित को भी इसे वापल लेने का अधिकार नहीं होता."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    हिमंत बिस्वा सरमा ने इसके लिए कांग्रेस पार्टी को भी कठघरे में लिया.

    हिमंत बिस्वा सरमा बोले, "कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति की वजह से ही एक वर्ग को भारत में आज़ादी मिल चुकी है कि आप जो भी करना चाहो करो, आपको क़ानून स्पर्श नहीं करेगा. ये कांग्रेस की परंपरा थी, उसकी संस्कृति थी. उसकी वजह से ही आज देश को आफ़ताब, श्रद्धा जैसी बातें दिखने लगी हैं."

    "देश को कांग्रेस ने एक इकोसिस्टम दिया जहां पर लव जिहाद जैसी बात एकदम आसान हो चुकी थी. और ये आफ़ताब जैसे लोग इसी भ्रम में थे कि अभी भी कांग्रेस का इकोसिस्सटम ही है, और इसको हम आगे ले जा सकते हैं."

    "देश को लव जिहाद के ख़िलाफ़ क़ानून की ज़रूरत है और ये नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही बन सकता है."

  20. रितुराज गायकवाड़ ने मारे एक ओवर में सात छक्के, बनाया विश्व रिकॉर्ड

    रितुराज गायकवाड

    इमेज स्रोत, Getty Images

    रितुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में सात छ्क्के मार कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है.

    सोमवार को महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश के बीच खेले गए विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के क्वार्टर फ़ाइनल मैच में रितुराज ने मैच के 49वें ओवर में सात छक्के लगाए.

    एक गेंद नो बॉल थी. इस तरह उन्होंने इस ओवर में कुल 43 रन बनाए.

    यूपी की तरफ़ से गेंदबाज़ी कर रहे थे शिवा सिंह.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    रितुराज गायकवाड़ ने इस मैच में शानदार दोहरा शतक जमाया.

    गायकवाड़ ने लिस्ट ए करियर में पहली बार दोहरा शतक ठोकने का कारनामा अंजाम दिया है.