पाकिस्तान के अगले सेना प्रमुख आसिम मुनीर की नियुक्ति पर राष्ट्रपति ने लगाई मुहर

आसिम मुनीर, 29 नवंबर को पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख का पदभार संभालेंगे.

लाइव कवरेज

कमलेश मठेनी and अभिनव गोयल

  1. बीजेपी सांसद के गनमैन ने गोली मारी, एक महिला की मौत, एक गंभीर,

    गनमैन ने चलाई गोली

    इमेज स्रोत, BBC/MOHAR_SINGH_MEENA

    राजस्थान के भरतपुर से बीजेपी सांसद रंजीता कोली के गनमैन ने रंजिश में अपने पड़ोस में रहने वाले मां-बेटे पर कथित रूप से गोली चलाई है.

    इस घटना में महिला की मौक़े पर ही मौत हो गई है. वहीं उनका बेटा गंभीर रूप से घायल है और उन्हें जयपुर रेफर किया गया है.

    गोली चलाने के बाद अभियुक्त ने वैर थाने में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. भरतपुर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बीबीसी से फ़ोन पर कहा कि, "सांसद के गनमैन नीतेश ने गोली मारी है. एक महिला की मौत हो गई है और एक युवक को जयपुर रेफर किया है."

    गनमैन ने चलाई गोली

    इमेज स्रोत, BBC/MOHAR_SINGH_MEENA

    एसपी के मुताबिक़ नीतेश ने अवैध संबंध के चलते गोली चलाई है.

    सांसद रंजीता कोली ने बयान जारी कर घटना को निंदनीय बताया है. सांसद ने कहा है कि मैं 21 नवंबर से राजस्थान से बाहर हूं और मेरी जानकारी के मुताबिक़ नीतेश तीन दिन से छुट्टी पर है.

    पुलिस के मुताबिक गनमैन नीतेश ने नशे की हालत में अपने पड़ोसियों जमुना देवी (60) और उनके बेटे साहब सिंह (35) पर गोली चलाई.

  2. पाकिस्तान के अगले सेना प्रमुख आसिम मुनीर की नियुक्ति पर राष्ट्रपति ने लगाई मुहर

    आसिम मुनीर

    इमेज स्रोत, PMO

    पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने मनोनीत सेना प्रमुख आसिम मुनीर और ज्वाइंट चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ के लिए लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्ज़ा के नाम पर मुहर लगा दी है.

    आसिम मुनीर, 29 नवंबर को सेना अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे.

    राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "राष्ट्रपति ने लेफ्टिनेंट जनरल सैयद असीम मुनीर को तत्काल प्रभाव से जनरल के पद पर पदोन्नत किया है और 29 नवंबर 2022 से सेना प्रमुख के रूप में उनकी नियुक्त लागू होगी."

    वहीं चीफ़ ऑफ़ स्टाफ को लेकर बयान में कहा गया है, "राष्ट्रपति डॉक्टर आरिफ़ अल्वी ने लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्ज़ा को तत्काल प्रभाव से जनरल के पद पर पदोन्नत किया है और उन्हें 27 नवंबर 2022 से प्रभावी ज्वाइंट चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है."

    बयान में कहा गया है कि 'पदोन्नति और नियुक्तियां इस्लामिक गणराज्य पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 243(4) (ए) और (बी) और अनुच्छेद 48(1) के तहत की गई हैं. इस संबंध में, राष्ट्रपति ने आज अपने ऑफ़िस में मिले दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर किए हैं.'

    मनोनीत सेना प्रमुख आसिम मुनीर और ज्वाइंट चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ लेफ्टिनेंट जनरल साहिर ने प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ से मुलाकात की है.

    आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ने नामित सेना प्रमुख को बधाई दी है.

    शहबाज शऱीफ के साथ सेना प्रमुख

    इमेज स्रोत, PMO

  3. 14 करोड़ रुपये के दुर्लभ सोने के सिक्के चोरों ने 9 मिनट में उड़ाए

    सिक्के

    इमेज स्रोत, FRANK MÄCHLER

    जर्मनी के एक संग्रहालय से चोरों ने क़रीब 14 लाख पाउंड क़ीमत के सोने के सिक्के चोरी कर लिए हैं.

    भारतीय रुपयों में इन प्राचीन और दुर्लभ सिक्कों की क़ीमत क़रीब 14 करोड़ रुपये है. पुलिस का कहना है कि चोरों ने 9 मिनट में इसे अंजाम दिया है. वे आधी रात को बावेरिया के मैनचिंग में बने संग्रहालय से सैकड़ों सिक्के चोरी कर ले गए.

    पुलिस अभी पता लगा रही है कि चोर कैसे संग्रहालय में दाखिल हुए, क्या उन्होंने अलार्म सिस्टम को ब्रेक किया था, या फिर उन्होंने चोरी से पहले इंटरनेट केबल काट दिए थे?

    पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस चोरी का पहले हुई किसी चोरी से तो संबंध नहीं है.

    चोरी के बाद अगली सुबह जब कर्मचारी संग्रहालय में आए तो उन्होंने टूटे हुए शीशे फर्श पर पड़े देखे और पाया कि सोने के सिक्के कहीं नहीं हैं.

    पुलिस को शक है कि इन सिक्कों की चोरी के पीछे संगठित आपराधिक गिरोह हैं. इसलिए पुलिस पुरानी चोरियों को भी इससे जोड़ कर देख रही है.

    ऐसा ही एक मामला जर्मनी के बर्लिन में साल 2017 में देखने को मिला था. उस समय 100 किलो के सोने के सिक्के को चोर चोरी कर ले गए थे.

    इसके दो साल बाद ड्रेसडेन के ग्रीन वॉल्ट संग्रहालय से 21 हीरे के गहने गायब हो गए थे. ये वाकया सीसीटीवी में तब क़ैद हो गया था.

  4. बीजेपी सांसद ने पतंजलि पर उठाए सवाल, कहा नहीं माने बाबा रामदेव तो आंदोलन करेंगे

    भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह

    इमेज स्रोत, @sharan_mp

    इमेज कैप्शन, कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह

    भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने योग गुरु रामदेव पर महर्षि पतंजलि के नाम का ग़लत तरीके से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.

    उन्होंने कहा कि 'रामदेव ने योग के जनक माने जाने वाले महर्षि पतंजलि के नाम पर अपना बिज़नेस अंपायर खड़ा किया है.'

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, बृजभूषण शहर सिंह ने मांग की है कि उन्हें ब्रांड में पतंजलि के नाम का इस्तेमाल बंद करना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया है कि बाबा रामदेव ने उत्तर प्रदेश के गोंडा ज़िले में महर्षि पतंजलि के जन्मस्थान के लिए कुछ नहीं किया है.

    कैसरगंज के सांसद ने लखनऊ से क़रीब 140 किलोमीटर दूर कोंडर में महर्षि पतंजलि के जन्मस्थान पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि रामदेव को अपने नाम के साथ अपना ब्रांड बनाना चाहिए.

    बृजभूषण शरण, अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि वे इसके ख़िलाफ़ एक बड़ा आंदोलन करेंगे और अगर नाम नहीं बदला गया तो क़ानूनी कार्रवाई भी करेंगे.

    उन्होंने कहा, "मुझे उनके बिज़नेस से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन क्या उनके नाम पर घी, तेल, साबुन, मसाले, अंडरवियर, पैंट का कारोबार करना ठीक है? यह अधिकार उन्हें किसने दिया है?"

    बृजभूषण सिंह के इस आरोप पर पतंजलि की तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

  5. दिनभर- पूरा दिन पूरी ख़बर अंजुम शर्मा और प्रेरणा के साथ

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  6. इस्लामाबाद में नहीं उतर पाएगा इमरान ख़ान का हेलीकॉप्टर, सरकार ने नहीं दी इजाजत

    हेलीकॉप्टर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान की केंद्र सरकार ने तहरीक-ए-इंसाफ और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के हेलीकॉप्टर को इस्लामाबाद में उतरने के अनुरोध को खारिज़ कर दिया है.

    सरकार का कहना है कि इस्लामाबाद में उनके हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए कोई हेलीपैड उपलब्ध नहीं है, और दूसरा इमरान ख़ान की तरफ से जिस इलाके की अनुमति मांगी गई थी वह संवेदनशील इलाका है.

    इससे पहले सेना के जनरल क्वॉटर ने इमरान ख़ान को इस्लामाबाद के परेड ग्राउंड में हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति दी है.

    तहरीक-ए-इंसाफ नेता अली नवाज ने कहा कि जीएचक्यू की एनओसी मिलने के बाद केंद्र सरकार के पास हेलीकॉप्टर की आवाजाही को रोकने का कोई औचित्य नहीं है.

    उन्होंने कहा कि सरकार को बहाना बनाना बंद करना चाहिए और परेड ग्राउंड में हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति मिलनी चाहिए.

    26 नवंबर को इमरान ख़ान पाकिस्तान के रावलपिंडी में एक रैली को संबोधित करने जा रहे हैं. इसके लिए वे हेलीकॉप्टर से पहले इस्लामाबाद आएंगे.

    पाकिस्तान की केंद्र सरकार ने इमरान ख़ान की पार्टी को रैली करने की अनुमति तो दी है लेकिन 36 शर्तों का पालन करना होगा. उन्हें इन शर्तों पर हस्ताक्षर करने के लिए भी कहा गया है. .

    वहीं दूसरी तरफ इस्लामाबाद प्रशासन ने एक बार फिर राजधानी में धारा 144 लागू कर दी है. अब इस्लामाबाद में सार्वजनिक सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

  7. आज का कार्टून: चुनाव वालों का चुनाव

    चुनाव आयुक्त

    चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर आज का कार्टून.

  8. पाकिस्तान: जनरल क़मर जावेद बाजवा क्या विरासत छोड़कर जा रहे हैं

    पाकिस्तान के सेना अध्यक्ष क़मर जावेद बाजवा

    इमेज स्रोत, Sebastian Widmann/Getty Images

    पाकिस्तान के सेना अध्यक्ष क़मर जावेद बाजवा 29 नवंबर को सेवानिवृत होने जा रहे हैं. वे पाकिस्तान की सेना के छह साल तक सर्वेसर्वा रहे.

    पहले तो उनका कार्यकाल नवंबर, 2019 तक ही था, लेकिन बाद सुरक्षा संबंधी ज़रूरतों के आधार पर उन्हें तीन साल का सेवा विस्तार मिला था.

    ऐसे में उनकी विदाई के समय सबसे बड़ा सवाल यही है कि वे किस तरह की सामरिक और रणनीतिक विरासत पाकिस्तान के लिए छोड़कर जा रहे हैं.

  9. श्रद्धा मर्डर केस पर बोले ओवैसी, कहा- ये लव जिहाद का मामला नहीं है, बीजेपी सियासत कर रही है

    ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी

    इमेज स्रोत, @asadowaisi

    इमेज कैप्शन, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी

    गुजरात के अहमदाबाद में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने श्रद्धा मर्डर केस को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा, "भाजपा की सियासत बिलकुल गलत है. ये लव जिहाद का मामला नहीं है. ये महिला की हत्या, उस पर ज़ुल्म, अत्याचार का वाक्या है. हमने इसकी निंदा की है. देश के मर्दों के दिमाग में महिलाओं पर जुल्म करने की बीमारी है, उनके दिमाग का इलाज कराना चाहिए."

    गुजरात में ओवैसी लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उनकी पार्टी 13 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  10. फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप 2022: स्विट्जरलैंड ने कैमरून को हराया

    स्विट्जरलैंड ने कैमरून को हराया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कतर में चल रहे फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप 2022 में गुरुवार को स्विट्जरलैंड और कैमरून का आमना सामना हुआ.

    इस रोमांचक मैच में स्विट्जरलैंड ने कैमरून 1-0 से हरा दिया.

    बेहद रोमांच से भरे इस मैच में कैमरून की टीम ने दमखम दिखाया लेकिन स्विट्जरलैंड के आगे उसकी एक ना चली.

    मैच में एकमात्र गोल ब्रील एम्बोलो ने दागा. इस गोल की बदौलत स्विट्जरलैंड ने बढ़त हासिल कर ली जिसे आखिर तक वो बरकरार रखने में कामयाब रहा.

  11. छत्तीसगढ़ में 32% आदिवासी आरक्षण से जुड़े विधेयक पर कैबिनेट की मुहर,

    भूपेश बघेल

    इमेज स्रोत, BBC/ALOK_PUTUL

    छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार के मंत्रिमंडल ने सरकारी नौकरी और शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश के लिए, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए आरक्षण संशोधन विधेयक 2022 के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है.

    उम्मीद की जा रही है कि 1-2 दिसंबर को आयोजित विधानसभा के विशेष सत्र में इसे पेश किया जाएगा. विधानसभा से मंज़ूरी के बाद राज्य में आरक्षण की नई व्यवस्था बहाल हो जाएगी.

    इस विधेयक में आदिवासी समाज को 32 प्रतिशत, अनुसूचित जाति को 13 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 और आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग को 4 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है.

    हालांकि संवैधानिक मामलों के जानकार मान कर चल रहे हैं कि विधानसभा से मंज़ूरी के बाद भी, आरक्षण का ये मामला अदालत में पहुंचेगा. ऐसे में संभव है कि राज्य में फिर से आरक्षण का मामला लटक जाए.

    गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ देश का अकेला ऐसा राज्य है, जहां पिछले दो महीने से लोक सेवाओं और शैक्षणिक संस्थाओं में आरक्षण का नियम और रोस्टर ही लागू नहीं है.

    राज्य सरकार ने तीन साल पहले पूरे देश में सर्वाधिक 82 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था लागू करने की घोषणा की थी. लेकिन इसके लागू होने से पहले ही छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने इस व्यवस्था पर रोक लगा दी.

    इसके बाद इस साल 19 सितंबर को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट द्वारा पुरानी आरक्षण व्यवस्था को भी ‘असंवैधानिक’ बता कर रद्द कर दिया गया था.

    इस आरक्षण व्यवस्था में अनुसूचित जनजाति को 32 प्रतिशत, अनुसूचित जाति 12 प्रतिशत और अन्य पिछड़ा वर्ग को 14 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान था.

    लेकिन राज्य में इस आरक्षण व्यवस्था के रद्द होने के कारण हज़ारों की संख्या में भर्ती और प्रवेश परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं.

    इसे लेकर राज्य भर में पिछले सितंबर से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

  12. 'चूहे खा गए 200 किलो गांजा', पुलिस ने किया था ज़ब्त

    चूहे खा गए 200 किलो गांजा

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    पुलिस का कहना है कि डीलरों से ज़ब्त और पुलिस थानों में रखा हुआ 200 किलोग्राम गांजा चूहे खा गए हैं.

    उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा, "चूहे छोटे जानवर हैं और उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं है. चूहे से गांजे को बचाकर मुश्किल है."

    कोर्ट ने पुलिस से ड्रग्स के मामलों में सबूत के तौर पर उसे पेश करने के लिए कहा था.

    उत्तर प्रदेश में शेरगढ़ और हाईवे थाना पुलिस ने साल 2018 में 386 और 195 किलो गांजा पकड़ा था.

    जज संजय चौधरी ने एक आदेश में कहा कि जब अदालत ने पुलिस से ज़ब्त किए गए गांजे को सबूत के तौर पर पेश करने को कहा तो पुलिस ने बताया कि 195 किलोग्राम गांजे को चूहों ने 'नष्ट' कर दिया है.

    एक दूसरे केस में पुलिस ने 386 किलो नशीला पदार्थ पकड़ा था जिसमें पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कहा था कि कुछ गांजे को चूहों ने खा लिया.

    जज चौधरी ने कहा कि पुलिस ने जो 700 किलो गांजे को ज़ब्त किया है वो मथुरा के थानों में पड़ा है और इस गांजे को चूहों से ख़तरा है.

    उन्होंने कहा कि पुलिस के पास इस तरह के मामलों से निपटने में महारथ नहीं थी क्योंकि चूहे बहुत छोटे थे.

    उन्होंने कहा कि जब्त किए गए नशीले पदार्थ को चूहों से बचाने का एकमात्र तरीका यही था कि उसे दवा बनाने वाली कंपनियों और रिसर्च के लिए नीलाम कर दिया जाता.

    कोर्ट ने पुलिस टीम को 26 नवंबर तक इस मामले में सबूत के साथ रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं.

    मथुरा जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एमपी सिंह ने पत्रकारों को बताया कि उनके आसपास के पुलिस थानों में कुछ गांजा भारी बारिश के कारण खराब हो गया था और चूहों ने उसे नष्ट नहीं किया था.

  13. छह साल जेल की सज़ा काटने वाले अनवार इब्राहिम बने मलेशिया के नए प्रधानमंत्री

    मलेशिया के नए प्रधानमंत्री अनवार इब्राहिम

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    इमेज कैप्शन, मलेशिया के नए प्रधानमंत्री अनवार इब्राहिम

    मलेशिया में चुनाव के बाद कई दिनों तक चले गतिरोध के बाद दिग्गज विपक्षी नेता अनवार इब्राहिम ने देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है.

    अनवार इब्राहिम को राजा सुल्तान अब्दुल्ला ने नियुक्त किया है. चुनाव में अनवार इब्राहिम और पूर्व प्रधानमंत्री मुहीदीन यासिन, दोनों ही बहुमत हासिल नहीं कर पाए थे.

    यह अभी साफ़ नहीं है कि अनवार किसके साथ गठबंधन करेंगे.

    पैलेस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, "मलय शासकों की बातों को ध्यान में रखते हुए महामहिम ने अनवार इब्राहिम को मलेशिया के 10वें प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त करने की सहमति दी है."

    उन्हें दोपहर बाद राजा ने शपथ दिलाई. अनवार की पकातन हरपन पार्टी ने चुनावों में सबसे ज़्यादा सीटें जीती थीं. लेकिन सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें नहीं जीत पाए थे.

    नेताओं के निजी और वैचारिक मतभेदों के चलते अनवर इब्राहिम बहुमत हासिल नहीं कर पाए और आख़िर में ये काम करने की ज़िम्मेदारी मलेशिया के संवैधानिक सम्राट राजा अब्दुल्ला को दे दी गई.

    यह अभी साफ़ नहीं है कि नई सरकार का क्या रूप होगा. वह किसके साथ गठबंधन करेगी या कौन सी पार्टियां उन्हें अपना समर्थन देंगी.

    अनवार इब्राहिम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कौन हैं अनवार इब्राहिम

    एक करिश्माई व्यक्तित्व के रूप में अनवार इब्राहीम का राजनीतिक सफ़र एक छात्र के रूप मे शुरू हुआ था.

    मलेशिया के सुधारवादी प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद के उत्तराधिकारी माने जाने वाले अनवार इब्राहीम सन 1998 में उस समय सत्ता से हटा दिए गए जब महाथिर मोहम्मद सत्ता से बाहर हुए.

    1998 में ही अनवार इब्राहीम पर भ्रष्टाचार और समलैंगिकता के आरोप मे मुक़दमा चलाया गया औऱ उन्हें छह साल की सज़ा हुई.

    अपनी लोकप्रिय छवि के कारण अनवार इब्राहीम अपने राजनीतिक सफ़र में शुरू से ही सफल नेता के तौर पर जाने गए.

    उन्होंने देश के बिखरे हुए अल्पसंख्यकों के दलों को एक छत के नीचे इकट्ठा कर उनके गठबंधन की कमान संभाली.

  14. चीन में कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे, अप्रैल की पीक को किया पार

    चीन

    इमेज स्रोत, EPA

    चीन में 'ज़ीरो कोविड पॉलिसी' के बावजूद कोरोना के मामले एक बार फिर तेज़ी से बढ़ने लगे हैं.

    राजधानी बीजिंग और दक्षिणी ट्रेड हब ग्वांगझू समेत कई प्रमुख शहरों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है.

    बुधवार को चीन में 31 हजार 527 मामले दर्ज किए गए हैं. अप्रैल महीने में सबसे ज़्यादा 28 हज़ार मामले दर्ज हुए थे, उस समय शंघाई को बंद कर दिया गया था.

    चीन की 'ज़ीरो कोविड पॉलिसी' ने बड़े पैमाने पर लोगों की जान तो बचाई है लेकिन अर्थव्यवस्था और लोगों की ज़िंदगी को मुश्किलों में ला दिया है.

    हालांकि ये केस, चीन में 'ज़ीरो कोविड पॉलिसी' में कुछ ढील देने के बाद दर्ज किए गए हैं. इस पॉलिसी के तहत सरकार ने सरकारी जगहों पर सात दिनों के क्वारंटाइन को घटाकर पांच दिन और घरों में पांच दिन से घटाकर तीन दिन किया है.

    अधिकारी अब पूरे के पूरे शहर को बंद करने के पक्ष में नहीं हैं. अधिकारियों ने घोषणा की है कि शुक्रवार से 60 लाख आबादी वाले शहर झेंगझोऊ में लॉकडाउन लगाने जा रहे हैं.

    इससे पहले चीन में आईफ़ोन बनाने वाली सबसे बड़ी फैक्ट्री को कोरोना के केस बढ़ने पर बंद कर दिया था. उसके बाद उसे चलाने वाले फॉक्सकॉन कंपनी ने नए कर्मचारियों की भर्ती की.

    हाल ही में कर्मचारियों ने फॉक्सकॉन की फैक्ट्री में हिंसक झड़पों को अंजाम दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में कर्मचारी तोड़फोड़ करते हुए नजर आए थे.

    कर्मचारियों ने आरोप लगाया था कि उन्हें बोनस नहीं दिया जा रहा है. इस पर कंपनी ने टेक्निकल गलती का हवाला देते हुए माफ़ी मांगी है.

  15. मोरबी के मृतकों को उचित मुआवज़ा दें, सभी पुलों का सर्वे करें- गुजरात हाई कोर्ट

    मोरबी के घायल

    इमेज स्रोत, ANI

    मोरबी पुल हादसे को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने गुजरात सरकार को राज्य के सभी पुलों का सर्वे कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.

    न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक कोर्ट ने कहा है कि राज्य के सभी पुलों का सर्वे करने के साथ-साथ सरकार को यह भी पता लगाना होगा कि पुल सही स्थिति में हैं या नहीं.

    सरकार को राज्य में पुलों की संख्या और स्थिति पर एक रिपोर्ट तैयार करनी है और इसे हाई कोर्ट में जमा करना है.

    इसके अलावा कोर्ट ने मोरबी पुल हादसे में मृतकों और घायलों को दिए जाने वाले मुआवज़े को लेकर भी सरकार को फटकार लगाई है.

    अदालत ने कहा कि यह मुआवज़ा बहुत कम है और सरकार को मृतकों और घायलों को उचित मुआवज़ा देना चाहिए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  16. जामा मस्जिद में अकेली लड़कियों का प्रवेश वर्जित

    जामा मस्जिद

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली की जामा मस्जिद ने अकेली लड़कियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है.

    मस्जिद प्रशासन ने तीनों प्रवेश द्वारों पर एक नोटिस लगा दिया है जिसमें लिखा है, 'जामा मस्जिद में लड़की या लड़कियों का अकेले दाखिला मना है.'

    इसके मायने ये हैं कि लड़की या लड़कियों के साथ अगर अगर कोई पुरुष नहीं है तो वो मस्जिद में नहीं जा पाएंगी.

    जामा मस्जिद के इस नोटिस के बाद मस्जिद में महिलाओं के प्रवेश को लेकर विवाद गरमा गया है.

    दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने इसकी आलोचना करते हुए इमाम को नोटिस जारी करने की बात कही है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    जामा मस्जिद के पीआरओ सैबुल्लाह खान ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “महिलाओं पर रोक नहीं लगाई गई है. जो अकेली लड़कियां यहां आती हैं, लड़कों को समय देती हैं. यहां आकर गलत हरकतें होती हैं.वीडियो बनाई जाती है. उस चीज को रोकने के लिए पाबंदी लगाई गई है.”

    उन्होंने कहा, “आप परिवार के साथ आएं कोई पाबंदी नहीं है, मैरिड कपल आए तो कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन टाइम देकर यहां आना और इसे मीटिंग प्वाइंट बनाना, पार्क समझ लेना, टिक टॉक वीडियो बनाना, डांस करना. ये किसी भी धर्मस्थल के लिए ठीक नहीं है चाहे फिर वो मस्जिद हो, मंदिर हो, गुरुद्वारा हो. किसी भी धर्मस्थल का प्रोटोकॉल करना बहुत जरूरी है. मस्जिद इबादत के लिए और उसका इस्तेमाल इबादत के लिए ही हो.”

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  17. श्रद्धा हत्याकांड: आफ़ताब को पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए ले जाया गया

    आफ़ताब पूनावाला को पकड़कर ले जाती पुलिस

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, आफ़ताब पूनावाला को पकड़कर ले जाती पुलिस (फाइल फोटो)

    श्रद्धा हत्याकांड मामले में अभियुक्त आफ़ताब पूनावाला को पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए ले जाया गया है.

    आफ़ताब को आज दिल्ली के रोहिणी में पॉलिग्राफ टेस्ट के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी लाया गया.

    पहले ये पॉलीग्राफ टेस्ट बुधवार को होना था लेकिन आफ़ताब को बुख़ार और ठंड लगने के कारण नहीं हो पाया था.

    पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद आफ़ताब का नार्को टेस्ट किया जाएगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    आफ़ताब पूनावाला पर अपनी प्रेमिका श्रद्धा वालकर की हत्या कर उनके शरीर के टुकड़े अलग-अलग जगहों पर फेंकने का आरोप है.

    आफ़ताब और श्रद्धा दिल्ली के छतरपुर पहाड़ी इलाक़े में किराए के एक फ्लैट में रहते थे. पुलिस के मुताबिक इसी फ्लैट में आफ़ताब ने श्रद्धा की हत्या की थी.

    इससे पहले बुधवार को श्रद्धा वालकर मामले में एक नई जानकारी सामने आई थी.

    ऐसा बताया जा रहा था कि श्रद्धा वालकर को कथित रूप से आशंका थी कि आफ़ताब उसकी हत्या कर सकता है.

    कॉल सेंटर में काम करने वालीं श्रद्धा वालकर ने साल 2020 में 23 नवंबर को महाराष्ट्र के पालघर ज़िले की पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा था कि ‘आफ़ताब मुझे मार कर, काट कर फेंक देगा.’ श्रद्धा वालकर पालघर की ही रहने वाली थीं.

    फिलहाल पुलिस के बाद आफ़ताब का बयान है और श्रद्धा के शव के कुछ टुकड़े भी मिले हैं. इसके अलावा भी पुलिस ऑनलाइन बिल और सीसीटीवी फुटेज जैसे सबूत जुटा रही है.

  18. अभिनेता विक्रम गोखले की हालत नाज़ुक

    अभिनेता विक्रम गोखले

    इमेज स्रोत, Yogen Shah/The India Today Group via Getty Images

    इमेज कैप्शन, अभिनेता विक्रम गोखले

    प्रसिद्ध अभिनेता विक्रम गोखले अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है.

    उनकी बेटी और अस्पताल ने इस बात की जानकारी दी गई है. विक्रम गोखले को दिनानाथ मंगेश्कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    इस बीच, विक्रम गोखले के निधन की ख़बरें भी मीडिया में चलने लगी जिसे उनके परिवार और अस्पताल ने गलत बताया है.

    विक्रम गोखले की बेटी ने बीबीसी हिंदी को बताया, ''उनकी हालत अब भी नाज़ुक है लेकिन वो हमारे बीच हैं. उनके लिए प्रार्थना करें.''

    अस्पताल के पीआरओ शिरिष यादगिकार ने कहा, ''विक्रम गोखले के परिवार और उनके डॉक्टर्स के बीच सुबह 10 बजे बैठक हुई थी. अभिनेता ज़िंदा हैं लेकिन स्थिति नाज़ुक है और वो वेंटिलेटर पर हैं. उनके निधन की ख़बर गलत है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    विक्रम गोखले पर अस्पताल का बयान
  19. रिचा
  20. पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल बाजवा का सफ़र

    वीडियो कैप्शन, पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा के कार्यकाल में कैसे रहे भारत-पाक रिश्ते

    कहा जाता है कि पाकिस्तान में सेना प्रमुख का पद इतना ताक़तवर होता है कि कई बार देश के बड़े राजनीतिक फ़ैसलों में भी उनका दख़ल रहता है.

    वहां के मौजूदा आर्मी चीफ़ जनरल क़मर जावेद बाजवा अगले महीने रिटायर होने वाले हैं.

    उनके कार्यकाल के दौरान भारत-पाकिस्तान के रिश्ते कैसे रहे और पाकिस्तान सैन्य तौर पर मज़बूत हुआ या कमज़ोर.

    कैसा रहा क़मर जावेद बाजवा का कार्यकाल देखिए.